सेविका सहायिका और बच्चों ने किया आक्रोश प्रदर्शन

 

मझौलिया प्रखंड के हरपुर गढ़वा पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 123 के चापाकल के पानी गुणवत्ता युक्त नहीं निकलने से सेविका सहायिका एवं बच्चों ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। सेविका शबनम परवीन ने बताया कि 15 वे वित्त आयोग योजना के तहत वर्ष 2022 -23 में एक लाख दो सौ की प्राकलित राशि में शौचालय का निर्माण व चापाकल गडा गया।

उसके बाद से ही चापाकल के गंदा एवं बदबूदार पानी के निकलने से बच्चों के द्वारा इस पानी का उपयोग नहीं किया जा रहा है। बच्चों को शुद्ध पेयजल के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि छोटे-छोटे बच्चों को पानी पीने के लिए केंद्र से लगभग 500 मीटर की दूरी स्थित विश्वनाथ पडित के घर के पीछे से से लाना पड़ रहा है। जिससे बच्चे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि चापाकल को 40 फिट गहरा गडा गया है। यहां तक की चापाकल के चलाने वाला हैडिल भी टूट गई है। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना प्रखंड विकास पदाधिकारी व बाल विकास अधिकारी को पूर्व में दे दिया गया है।

प्रदेश प्रवक्ता ने लोगों से लौरिया आने की अपील

मझौलिया।25 फरवरी को लौरिया में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर भाजपा ने पूरी ताक़त झोंक दिया है।प्रतिदिन कोई न कोई सांसद, मंत्री तथा विद्यायक भीड़ जुटाने के लिये ग्रामीण क्षेत्रो में नुक्कड़ नाटक तथा जनसंपर्क कर रहे है।इसी की कड़ी में

मझौलिया के चैलाभार तथा व्यापार मंडल में लालगंज के युवा विद्यायक संजय सिंह और बिहार प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश सिंह ने भाजपा नेता रूपेश कुमार सिंह के आवास पर बूथ अध्यक्षों के साथ रायसुमारी की।उन्होंने 25 फरवरी को भारी संख्या में लोगों को

शिरकत करने की बात कही।उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों को समझाया ।पीएम नरेंद्र मोदी का गुणगान करते हुए कहा कि देश ही नही विदेशो में भी मोदी के नाम का डंका बज रहा है

।उन्होंने 3त फरवरी को लौरिया आने का न्योता दिया।मौके पर नरेंद्र कुमार सिंह, मनोज राम, संजय सिंह, भूलन सिंह, जगत नारायण श्रीवास्तव,मोतीलाल ठाकुर ,मझौलिया प्रखंड अध्यक्ष कमल मुखिया, जय प्रकाश कुमार, हरिशंकर शर्मा भिखारी सिंह आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।चैलाभार और मझौलिया के बाद विद्यायक का काफिला रामनगर बनकट के लिए कूच किया।

कोहड़ा व बूढ़ी गंडक नदियों के बीच मझौलिया में बने 62 पुल का होगा जीर्णोद्धार:गरिमा

बेतिया नगर एवं निगम में नव अधिग्रहित पूर्ववर्ती आठों ग्राम पंचायतों की जल निकासी व्यवस्था होगी उत्तम,

नगर निगम के अभियंता व अन्य के साथ मौके पर पहुंचीं महापौर ने दिया डीपीआर बनाने का निर्देश

बेतिया: नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि ऐतिहासिक कोहड़ा नदी को सिकरहना अर्थात बूढ़ी गंडक के रास्ते में बने ब्रिटिश कालीन '62 पुल' जल्दी ही जीर्णोद्धार कराया जायेगा।

बेतिया नगर निगम में नव अधिग्रहित पूर्ववर्ती सभी आठों ग्राम पंचायतों और काफी हद तक सघन शहरी क्षेत्र की उत्तम जल निकासी व्यवस्था की दिशा में आवश्यक बताए जा रहे उक्त कार्य को अंजाम तक पहुंचाने के लिए उन्होंने मौके पर मौजूद नगर निगम के अभियंता मनीष कुमार इस जीर्णोद्धार कार्य डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने का निर्देश दिया।

इसके साथ ही श्रीमती सिकारिया ने कहा कि इसके लिए नगर निगम प्रशासन गंडक नहर योजना के सक्षम तकनीकी पदाधिकारी से एनओसी प्राप्त करने की कार्रवाई के निर्देश दिए।

उन्होंने बताया कि बेतिया शहर एवं पूर्ववर्ती दर्जनों गांवों के हजारों की आबादी इस सकरी पुल के सकरी होने और पहली बरसात में ही सिल्ट से भर जाने के कारण जल जमाव की समस्या को लेकर दशकों से परेशान रही है। जिस के निदान के लिए मैं कृतसंकल्पित हूँ।

अगामी पुलिस दिवस के अवसर पर निकली जनसहभागिता मोटरसाइकिल रैली

मझौलिया।अगामी बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर बुधवार को जनसहभागिता मोटरसाइकिल रैली इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अभय कुमार के नेतृत्व में अलग अलग पंचायतों में निकाली गई।

पुलिस जन जन की ओर बढते कदम अभियान के तहत बाइक रैली कई गांवों का भ्रमण किया।पुलिस अधिकारियों ने गांवों में बैठक आयोजित कर पुलिस व पब्लिक के बीच समन्वय स्थापित खरने का संदेश दिया।

लोगो की समस्या सुनी गई।उनसे सुझाव भी लिए गए। इसी कड़ी में एस आई संजय कुमार ए एस आई संजय कुमार  भीम यादव दरोगा अनुज कुमार बसंत कुमार राजीव रंजन कुमार ने नौतन खुर्द मझौलिया अहवर कुड़ियां आदि पंचायतों का भ्रमण कर लोगों से संवाद का आदान प्रदान किया गया।तथा दो पहिया वाहनों का जांच कर मोटरयान नियमों का पालन करने की अपील की वहीं थानाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि आप अपनी समस्याओं को खुलकर हमे बतायें।उसका समाधान होगा।

प्रत्येक कार्य दिवस को 11 बजे से एक बजे तक थाना से लेकर पुलिस मुख्यालय तक पदाधिकारी जन शिकायत सुनने के लिए उपलब्ध है। 24 घंटे डायल 112 पर आपराधिक,घटना,दुर्घटना,आगजनी,मेडिकल इमरजेंसी सम्बंधित शिकायत दर्ज कराकर राज्य भर में सहायता प्राप्त कर सकते है।

महिलाएं निःसंकोच थाना में महिला हैल्प डेस्क का सहयोग ले सकती है। प्रत्येक शनिवार को थाना थानाध्यक्ष व अंचलाधिकारी जनता दरबार में भूमि सम्बंधित विवादों का निपटारा करते है। आप इसका लाभ ले सकते है।

फुटबॉल फाइनल मैच मे मदरहनी ने परसौनी को किया परास्त

चम्पारण केसरी 

रामनगर प्रखंड के बगही पंचायत के डुमरी गांव के खेल मैदान में फुटबॉल का फाइनल मैच खेला गया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में रामनगर प्रखंड प्रमुख निहारिका नूतन ने फीता काटकर मैच का उद्घाटन किया।

मदरहनी एवं परसौनी के मध्य खेले गए फाइनल में मदरहनी की टीम ने पेनाल्टी में दो गोल दागकर परसौनी को हराकर शिल्ड पर कब्जा जमाया।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि आशुतोष हाजरा ने बताया कि यह क्षेत्र फुटबॉल के मामले में काफी उर्वर है। इस क्षेत्र में फुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र की अति आवश्यकता है।

अतिथियों में जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि आशुतोष पासवान, उपप्रमुख प्रतिनिधि जावेद खान, धीरज कुमार देवनाथ, मनोज महतो, राहुल पटेल, रोशन राम, रवि गुप्ता, दीपु साह आदि उपस्थित थे।

कस्तूरबा गांधी की 79 वी पुण्यतिथि पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का किया गया आयोजन।

नई पीढ़ी को महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी के जीवन दर्शन को अपने जीवन में शामिल करने की आवश्यकता है। भारत की महान स्वतंत्रता सेनानी कस्तूरबा गांधी की 79 वी पुण्यतिथि पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन।

   

आज दिनांक 22 फरवरी 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के प्रधान कार्यालय सत्याग्रह भवन में महान स्वतंत्रता सेनानी कस्तूरबा गांधी की 79 वीं एवं भारत के पहले शिक्षा मंत्री स्वर्गीय अबुल कलाम आजाद की 65 वी पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों, गांधीवादी चिंतको एवं विचारको ने भाग लिया ।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ0एजाज अहमद ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ने संयुक्त रूप से कहा कि आज ही के दिन 22 फरवरी 1944 इo को कस्तूरबा गांधी एवं महान स्वतंत्रता सेनानी सह स्वतंत्र भारत के प्रथम शिक्षा मंत्री डॉ0अबुल कलाम आजाद का 22 फरवरी 1958 इ0 को निधन हुआ था ।मौलाना आजाद का स्वतंत्रता आंदोलन एवं स्वतंत्र भारत में शिक्षा मंत्री के रूप में अतुल्य योगदान रहा है। शिक्षा की गुणवत्ता के लिए उन्होंने अनेक सुधारात्मक कार्य किए।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड , डॉ शाहनवाज अली ,  

नवीदूं चतुर्वेदी ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में विशेष रूप से चंपारण सत्याग्रह में महात्मा गांधी के साथ साथ कस्तूरबा गांधी का योगदान अतुल्य रहा है। 1917 इ0 में चंपारण की धरती पर पहली बार महात्मा गांधी के नेतृत्व में कस्तूरबा गांधी ने बेतिया की महिलाओं के सहयोग से जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाया था ।छुआछूत ,कुपोषण ,नारी शिक्षा पर विशेष रूप से कस्तूरबा गांधी ने बल दिया था।

उन्होंने बालिका शिक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दिया।चंपारण की धरती पर उन्होंने तीन बालिकाओं के लिए विद्यालयों का निर्माण कराया, जो चंपारण सत्याग्रह ,महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी के जीवंत प्रमाण है।

महात्मा गांधी को कस्तूरबा गांधी के साथ दिव्य दर्शन प्राप्त हुआ था । उन्होंने चंपारण के गरीबों के बीच ईश्वर का दिव्य दर्शन किया था। महात्मा गांधी ने चंपारण बेतिया के गौनाहा प्रखंड के श्रीरामपुर में एक ऐसी महिला को देखने एवं उसकी  परिस्थिति को जानने के बाद एकल वस्त्र धारण किया था ।

कहते हैं कि महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी के बैठकों एवं सभाओं में ऐसी महिलाएं आती, उनका वस्त्र काफी गंदा होता है ! महात्मा गांधी ने कस्तूरबा गांधी को कारण पता करने को कहा ।

बापू के कहने पर कस्तूरबा गांधी गांव गई एवं महिलाओं से गंदे वस्त्र पहने, जनसभाओं में महिलाओं की उपस्थिति कम होने की बात पूछी ।इस विषय पर वह महिलाएं चुप रही ।फिर अपने घर कस्तूरबा गांधी के कहने पर

 एक घर में चार महिलाएं थी और वस्त्र एक। इस बात की सारी जानकारी कस्तूरबा गांधी ने महात्मा गांधी को दिया तो वो चकित रह गए। कहते हैं कि महात्मा गांधी ने एकल वस्त्र तब तक धारण करने का निर्णय लिया जब तक कि देश के प्रत्येक नागरिक के पास तन ढकने के लिए वस्त्र नहीं हो जाता ।एकल वस्त्र धारण करते रहेंगे ।इस घटना ने मोहनदास करमचंद गांधी को महात्मा बना दिया ।

 नई पीढ़ी को महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी के जीवन दर्शन को अपने जीवन में शामिल करने की आवश्कता है।

कस्तूरबा विद्यालय में दी गयी कस्तूरबा गांधी को श्रद्धांजलि

गौनाहा, संवादसूत्र:- प्रखंड के भितिहरवा पंचायत में स्थित कस्तूरबा कन्या ऊंच माध्यमिक विद्यालय में माता कस्तूरबा को पुष्पार्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। उक्त विद्यालय में शोक सभा का भी आयोजन किया गया था, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य सुदिष्ट कुमार ने किया।

उन्हीने माता कस्तूरबा के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि माता नारी शशक्तिकरण के लिए अपनी पूरी जीवन लगा दी। उन्होंने कस्तूरबा गांधी के द्वारा किये गए कार्यों को भी छात्राओं को बताया। सभा का संचालन सहायक शिक्षक रविरंजन कुमार ने किया। विदित हो उक्त विद्यालय माता कस्तूरबा के नाम पर ही है।

विद्यालय के चौथी वर्ग की छात्रा परियन खातून ने कहा कि माता कस्तूरबा के पदचिन्हों पर चलकर हमे भी अपनी पहचान बनानी है।

 नवम वर्ग की छात्रा रितिका शर्मा ने कहा कि वो माता कस्तूरबा से प्रेरित होकर कहा कि अपने अंदर भी वो जज्बा विकसित करें, जिससे अपने मंजिल तक पंहुच जाए। मौके पर इंद्रजीत शर्मा, शशिकांत पाठक, चन्द्रकिशोर महतो, दयाशंकर पटवारी, इन्द्रकिशोर उपाध्याय, सुंदरम कुमारी, आरती कुमारी आदि उपस्थित थे।

अनुकम्पा के आधार पर 21 अभ्यर्थियों को मिलेगी नौकरी, जिलाधिकारी द्वारा की गयी अनुशंसा

बेतिया। अनुकम्पा के आधार पर जिले के 21 अभ्यर्थियों को नौकरी मिलेगी। अंतिम रूप से आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा अनुशंसा कर दी गयी है। अनुकम्पा के आधार पर चयनित अभ्यर्थियों को समूह ग एवं घ पदों पर नियुक्ति की जायेगी।

ज्ञातव्य हो कि जिलाधिकारी अध्यक्षता में विगत दिनों जिला अनुकम्पा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में समाहरणालय, सामान्य प्रशाखा, शिक्षा विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ईंख विभाग, सिंचाई विभाग, वन विभाग, जिला पशुपालन, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, पथ प्रमंडल, बेतिया, आइसीडीएस, कृषि विभाग से अंतर्गत विभिन्न मामलों पर विचार-विमर्श किया गया। विचार-विमर्श के उपरांत 21 मामलों को निष्पादित करने की सहमति बनी थी।

जिला अनुकम्पा समिति की बैठक में विचार-विमर्श के उपरांत अंतिम रूप से सहमति व्यक्त करते हुए सभी 21 अभ्यर्थियों को समूह ग एवं घ पदों पर नियुक्ति हेतु सहमति प्रदान की गयी।

ऊंचा नाला बनाने को ले इंजीनियर पर बिफरी महापौर, आनन फानन में बने नाले को तोड़ कर उपयुक्त नाला बनाने का दिया निर्देश

बेतिया : बानूछापर स्थित चूड़ियांमाई स्थान के पास रेलवे ब्रिज के लिंक रोड के किनारे नाला बनाने में जल निकासी में सुगमता की अनदेखी कर दी गई है। जिसके कारण चूड़ियांमाई स्थित महादलित टोले सहित अनेक रैयती भूखंडो में जल जमाव से तालाब बन जाने और वहां मच्छरों का प्रकोप और बढ़ गया है।

स्थानीय नगर पार्षद इंद्रजीत यादव और कतिपय पीड़ित लोगों से शिकायत पाकर महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने मंगलवार रेलवे के कनीय अभियंता अभिषेक कुमार और संवेदक के मैनेजर को खुद पहुंचने के साथ तलब किया।

नाला निर्माण के गलत लेबल और जलनिकासी के सुविधा की अनदेखी को लेकर महापौर श्रीमती सिकारिया ने रेलवे के इंजीनियर और ठेकेदार के स्टॉफ की सबके बीच क्लास लगाई।

उन्होंने कहा कि पूरा नगर निगम क्षेत्र जलजमावमुक्त बनाना है। इसके लिए जल निकासी में किसी भी समस्या को ना तो छुपाना नहीं किसी की भी अनदेखी को बर्दाश्त करना है।

उन्होंने जलनिकासी की सुविधा की अनदेखी कर आनन फानन में चुड़िया माई स्थान के समीप बने नाले को तोड़ कर उपयुक्त नाला बनाने का निर्देश दिया।श्रीमती सिकारिया ने कहा कि चालू माह में ही सुधार की इस कार्रवाई को कर लेने का निर्देश दिया।

रेलवे के अभियंता और ठेकेदार के स्टॉफ ने नव निर्मित पीसीसी नाले के बेड को तोड़ कर जल निकासी को सुगम बनाने के लिए नाले के बेड को फिर से बनाने का आश्वासन दिया।

तब मौके पर मौजूद रहे नगर निगम के अभियंता मनीष कुमार को सुधार संबंधी पूरे कार्य की शतत निगरानी का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने दिया निर्देश, एक सप्ताह के अंदर अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कटैया बाजार, गोखुला एवं मथुरा को करें फंक्शनल

बेतिया : जिलेवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उदेश्य से सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। मरीजों की सुविधाओं को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निर्माण कराया जा रहा है ताकि सुगमतापूर्वक स्थानीय मरीज अपना ईलाज करा सकें।

जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत नव निर्मित भवनों की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि लौरिया प्रखंड अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, कटैया बाजार एवं नरकटियागंज प्रखंड अंतर्गत अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गोखुला तथा मथुरा का भवन निर्माण पूर्ण हो गया है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि एक सप्ताह के अंदर तीनों अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को फंक्शनल कराना सुनिश्चित किया जाय। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ओपीडी, संस्थागत प्रसव आदि व्यवस्थाएं संचालित की जाय।

इसके साथ ही डॉक्टरों एवं अन्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति सहित दवाईयों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय।

इस अवसर पर सिविल सर्जन, डॉ0 विरेन्द्र कुमार चौधरी सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।