सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, 3 अन्य घायल
धीरेन्द्र प्रताप सिंह
गोंदलामऊ (सीतापुर)संदना थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत में पिता, पुत्री की मौत हो गई।वहीं पत्नी समेत दो अन्य बच्चे घायल हो गए। मृतक का पंचनामा भरके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संदना थाना क्षेत्र के गांगूपुर नेतलवा मार्ग पर मोटरसाइकिल पर पत्नी और बच्चों समेत 5 लोग सवार थे। सामने से रामगढ़ चीनी मिल से ट्रैक्टर गन्ना खाली करके तेज रफ्तार से आ रहा था। तभी ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गई।
मोटरसाइकिल सवार विष्णु पुत्र गोबरे उम्र 35 वर्ष निवासी अनिरुद्धखेडा जोकि मोटरसाइकिल पर सवार होकर जमुनिया अपनी ससुराल जा रहे थे। मौके पर मौत हो गई वही दीपांशु उम्र 10 वर्ष, सोभा उम्र 7 वर्ष, पुत्र/पुत्री) विष्णु, रेशमा पत्नी विष्णु उम्र 33 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए जिन को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।सोनम की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
Feb 22 2023, 14:42