मण्डलायुक्त ने वाहनों व उपकरणों की खरीदारी में तेजी लाने के दिये निर्देश


लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब की अध्यक्षता में आज स्वच्छ भारत मिशन व स्मार्ट सिटी कार्यों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव, अपर आयुक्त न्यायिक शीलधर, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि बिना किसी विलम्ब किये शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर व नये प्रोफेसनल संस्थाओं को लाने के लिये टेण्डरिंग व्यवस्था करा लिया जाये, जिससे सफाई व्यवस्था शहर की अच्छे तरीके से होती रहे। उन्होंने कहा कि जो सड़के पैसे के आभाव के कारण अर्द्धनिर्मित रह गई थी उन कार्यों को एयर क्वालिटी मद 77 करोड़ से सड़कों के कार्य प्राथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये।

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि कूड़ा प्रबन्धन, ड्रेनेज, साफ-सफाई की टेंडरिंग आदि कार्य प्राथमिकता पर कराया जाये। उन्होंने एसबीएम के एसडब्लूएम मद से क्रय किये जाने वाले वाहनों/उपकरणों की वर्तमान स्थिति की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से ली। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि रिक्शा ट्राली, गार्बेज ट्राई साइकिल, रबर गम बूट, हत्थू ठेला, बिन्स, हॉपर टीपर वाहन आदि उपकरणों के खरीद के लिये वर्क ऑडर इसू कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने स्मार्ट सिटी योजनाओं से क्रय किये जाने वाले वाहनों की समीक्षा गहनता पूर्वक की। जिसमें आर0सी0 वाहन 30, सुपर सकर मशीन 01, लोडर वाहन 08, हॉपर टिपर डम्पर 50 आदि वाहनों की खरीददारी ससमय कराने के निर्देश दिये।

उक्त के पश्चात मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट में बन रहे मल्टीलेविल पार्किंग की प्रगति रिपोर्ट, जलकल विभाग द्वारा चैम्बर शिफ्टिंग की स्थिति की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से लिया। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि चैम्बर शिफ्टिंग का कार्य करा लिया गया है। उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा कराये जा रहे कार्यों को युद्ध स्तर पर कराये जाने के निर्देश दिये।

योजनाओं का भौतिक तथा वित्तीय सत्यापन करें अधिकारी : कृषि मंत्री


लखनऊ। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही जी द्वारा कृषि भवन के सभागार में समस्त योजनाधिकारियों के साथ वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति को देखते हुए समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें वित्तीय समीक्षा करते हुए समस्त योजनाधिकारियों से परियोजनावार प्रत्येक बिन्दु पर वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा कर केन्द्र पोषित एवं राज्य पोषित योजनाओं में आंवटित धनराशि को ससमय व्यय करने के सख्त निर्देश दिये गए। किसानों को बीज/कृषि रक्षा रसायन खरीदने के पश्चात डीबीटी द्वारा तत्काल अनुदान की धनराशि कृषकों के खाते में ट्रान्सफर करने के भी निर्देश दिये गए।

श्री शाही ने विभाग द्वारा चलाये जा रहे कृषि यन्त्रीकरण योजना के तहत कृषकों को अनुदान तत्काल उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये। परियोजनाधिकारी (पीएमकुसुम) द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमन्त्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान (पीएमकुसुम) के तहत 30 हजार सोलर पम्प के लक्ष्य के विपरीत 25,579 सोलर पम्प का आवंटन कर दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव कृषि द्वारा माह अक्टूबर में होने वाले किसान महाकुम्भ के आयोजन के सम्बन्ध में संयुक्त कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि किसान महाकुम्भ की तैयारी अभी से प्रारम्भ कर दी जाये। जिससे आयोजित होने वाले किसान महाकुम्भ से किसानों को नवीन तकनीक की जानकारी के साथ विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से जागरूक किया जा सके तथा आयोजित किसान महाकुम्भ राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा सके।

26 जनवरी, 2023 को विधान भवन के सामने से निकाले जाने वाली झांकी में कृषि विभाग की झांकी को मिली ट्रॉफी को कृषि निदेशक ने कृषि मंत्री को सोंपी गई। बैठक में कृषि राज्य मन्त्री बलदेव सिंह औलख, अपर मुख्य सचिव कृषि डा देवेश चतुर्वेदी, कृषि निदेशक विवेक कुमार सिंह के साथ कृषि निदेशालय के समस्त योजनाधिकारी तथा सभी वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

तुर्की भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी सहित कई सामाजिक संगठन हुए एकजुट


लखनऊ। टीम लखनऊ और उसकी सहयोगी संस्था इंसानियत वेलफेयर सोसायटी ने आज होटल रॉयल कैफे में टर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनो के अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।बैठक का उद्देश्य था तुर्की भूकंप पीड़ितों की ज्यादा से ज्यादा मदद कैसे की जाए। आज की बैठक में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, एहसास फाउंडेशन,एम एम ग्रुप रॉयल कैफे, गोल्डन फ्रेंड्स, सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल, हिंदुस्तान सेवा संस्थान,अल खैर फाउंडेशन ,शराबबंदी संघर्ष समिति, पीस एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार, हिंदू सेवा संस्थान,नगरामी टूर एंड ट्रैवल, हम भारत है ट्रस्ट, जश्न ए आजादी ट्रस्ट, मदद फाउंडेशन, केएसपी वेलफेयर सोसाइटी, गुड हेल्थ केयर सोसाइटी, न्यूज़पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया अमन शांति समिति, लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंध समिति, ट्रस्ट फाउंडेशन आदि सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए टीम लखनऊ के संरक्षक मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि जब भी कहीं कोई आपदा आती है तो टीम लखनऊ उसके सहयोगी संगठन आगे आकर पीड़ितों की मदद करती है।उसी कड़ी में तुर्की और सीरिया के भूकंप पीड़ितों की मदद का संकल्प टीम लखनऊ और इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी ने लिया है।यह बहुत बड़ा मिशन है।इस इंसानियत के काम में हम सभी को बढ़ चढ़ कर योगदान करना चाहिए।मौलाना खालिद रशीद ने तुर्की आपदा में पीड़ितों की मदद के लिए इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जारी बैंक खाते Bank Name: Axis Bank

Account Name: Insaniyat Welfare Society

Account No. : 920010029739101

IFSC Code: UTIB0002800

Swift Code: AXISINBB053

मोबाइल नम्बर 7080828786

पर सहयोग किए जाने की सभी लोगो से अपील की।समाजसेवी और टीम लखनऊ के संरक्षक मुरलीधर आहूजा ने टर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए लोगो से दिल खोलकर दान करने की अपील की।

टीम लखनऊ की अध्यक्ष निगहत खान ने कहा कि वहां पर बड़ी आपदा आई है।इसलिए सब को बढ़-चढ़कर मदद करनी चाहिए।इस मौके पर इंसानियत वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कुदरत उल्ला खान ने कहा कि हम सब लोग दिन रात युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं और लगातार तुर्की भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए आवाम से अपील कर रहे हैं।टीम लखनऊ के महासचिव मुर्तजा अली ने बताया कि सभी संगठनों का एक ही मकसद है तुर्की के लिए ज्यादा से ज्यादा मदद इकट्ठा करके नई दिल्ली स्थित तुर्की दूतावास को सौंप दी जाए या तुर्की जाकर मदद की जाए।बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।इस अवसर पर पत्रकार एसोसियेशन के महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबैर अहमद ने कहा कि जहां भी मानवता की बात होगी वहां हम सब सबसे पहले पहुचेंगे और लोगो की मदद करेंगे।सभी लखनऊ वासियों से हम लोगो की अपील है कि हर एक घर से 100 रूपये की मदद मानवता के नाम पर इंसानियत वेलफेयर सोसायटी के खाते में भेजे।

आज की इस बैठक में डॉक्टर गुरमीत सिंह,हरपाल सिंह जग्गी,बलबीर सिंह,आराधना सिकरवार, सुशील दुबे,शाहिद सिद्दीकी,नूर आलम,असीम मार्शल,

आदि ने तुर्की आपदा में पीड़ितों की मदद का आवाहन किया।इस बैठक में वामिक खान,संजय सिंह,

राशिद जमील,इशरत बेग, सौरभ गुप्ता,मानस मेहरोत्रा,मो जुबेर, सैय्यद मो गुफरान,दीप्ति,टीम लखनऊ के संस्थापक सदस्य जुबेर अहमद,अब्दुल वहीद,तौसीफ हुसैन, महेश दीक्षित,भानु प्रताप सिंह, फैसल मुजीब,अनिल आहूजा, के साथ साथ संदीप गुप्ता, सैय्यद मुजीब' नोमान फारुकी, एस के गुप्ता, रज्जन,आतिफ उस्मानी,शादाब सिद्दीकी,नोमान फारूकी, आरिफ़ मुकीम,मोहम्मद अफाक आदि मौजूद थे।बैठक के बाद भूकंप में हताहत हुए लोगों के लिए 1 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि भी दी गई तथा उनकी मगफिरत के लिए दुआ भी गई।

मुख्यमंत्री योगी व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश ने दिवंगत सदस्यों को दी श्रद्धांजलि, कार्यवाही स्थगित


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन वर्तमान विधानसभा के सदस्य राहुल प्रकाश कोल तथा केशरी नाथ त्रिपाठी समेत 15 पूर्व सदस्यों के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वर्तमान विधानसभा के सदस्य राहुल प्रकाश कोल का दो फरवरी 23 को 40 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे युवा राजनीतिज्ञ थे। कोल छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे। वे 2017 व 2022 में सदन के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए। अत्यंत विनम, व्यवहारकुशल व समर्पित जननेता होने के साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र, गरीबों-वंचितों और वनवासी क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहे। सेवा भाव के कारण अपने क्षेत्र में अत्यंत ही लोकप्रिय जननेता के रूप में उभर रहे थे। राहुल कोल के निधन से प्रदेश ने युवा नेता व कुशल राजनीतिज्ञ को खो दिया है। उनका निधन समाज की अपूर्णनीय क्षति है।

योगी सरकार कल पेश करेगी बजट,साल 2024 के लोकसभा चुनाव पर रहेगा फोकस


लखनऊ। योगी सरकार 2.0 का बजट 22 फरवरी को पेश होगा। माना जा रहा है कि इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट करीब 7 लाख करोड़ से ज्यादा का पेश होने वाला है। इस बार बजट में गन्ना किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किए जाने की संभावना है। इसके अलावा एमएसएमई सेक्टर और पर्यटन के विकास पर फोकस रहेगा। एक्सप्रेस-वे और मेट्रो सेवा निर्माण को लेकर अलग से बजट जारी किया जा सकता है।

2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के उद्यमियों के लिए बजट में खास व्यवस्था की गई है।पश्चिमी यूपी के किसान लगातार धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि योगी सरकार ने गन्ना किसानों के लिए समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया है। इसलिए माना जा रहा है कि बजट में किसानों के लेकर सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है। इसके अलावा किसानों के उपकरण पर सब्सिडी भी बढ़ाई जा सकती है।

राजाभैया की पत्नी ने देवर पर करवाई एफआईआर


लखनऊ। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने एमएलसी देवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी पर केस दर्ज कराया है। अक्षय प्रताप राजा के रिश्ते में भाई हैं और उनके करीबे माने जाते हैं। वहीं, इस मामले में राजा भैया ने अक्षय प्रताप सिंह का बचाव किया है, उन्होंने कहा है कि वे अपने छोटे भाई के साथ हैं।मीडिया के सवाल कि पत्नी ने उनके ही भाई पर क्यों एफआईआर करवा दी? राजा भैया ने अपने ही स्टाइल में कहा-अब छोड़िए, ये घर-घर की कहानी है।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी कुमारी सिंह इस समय चर्चा में आ गई हैं। विधानसभा सत्र से बाहर निकलने पर इस मामले में राजा भैया बोले कि मैं अपने छोटे भाई के साथ हूं। एफआईआर हुई है, जो सच्चाई होगी, वो बाहर आएगी। कोई चिंता की बात नहीं है। जहां तक हमारी जानकारी है, इसमें कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है। बाकी विवेचना का विषय है। इसमें कोई जल्दबाजी नहीं है, यह घर-घर की कहानी है।

नौनिहालों के बेहतर उपचार के लिए सात मेडिकल कालेजों में खुलेगा न्यू बॉर्न केयर यूनिट


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में नवजात और नौनिहालों के बेहतर इलाज के लिए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने एसएनसीयू यानी सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि नवजातों को अस्पताल आने के बाद उन्हें बेहतर उपचार मिल सके। इसके लिए 7 मेडिकल कॉलेजों का चयन किया गया हैं।इसके अलावा 9 जिलों में एसएनसीयू को आधुनिक उपकरणों से लैस करने की तैयारी हैं। दावा हैं कि यूनिट खुलने से शिशुओं को उनके जिले में ही उपचार मिल सकेगा। एनएचएमयानी नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से इसके लिए बजट का आवंटन भी किया जा चुका हैं। डिप्टी सीएम ने सोमवार को जल्द से जल्द यूनिट के संचालन के निर्देश दिए हैं।

इन जिलो के मेडिकल काॅलेज में खुलेगी एसएनसीयू यूनिट

अयोध्या, हापुड़, लखनऊ के लोहिया संस्थान, बस्ती, बांदा, आजमगढ़ और बदांयू मेडिकल कॉलेज में एसएनसीयू यूनिट खोलें जाएंगे। इसके लिए भवन की मरम्मत चार लाख का बजट आवंटित किया गया। स्टेब्लेसमेंट के लिए एकमुश्त 12 लाख प्रदान किया गया हैं। लखनऊ और हापुड के लिए उपकरणों की खरीद के लिए 25 लाख का बजट आवंटित किया गया है।

नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ने महाशिवरात्रि पर किया रुद्राभिषेक


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने महाशिवरात्रि पर्व पर प्रयागराज के दरियाबाग स्थित तक्षक तीर्थ बड़ा शिवाला एवं ललिता देवी में दर्शन पूजन किया। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कुंभ के कार्यों के बारे में जानकारी भी ली।

मंत्री एके शर्मा शुक्रवार की रात में ही प्रयागराज आ गए थे। सुबह वह तक्षक तीर्थ बड़ा शिवाला पहुंचे और तक्षकेश्वर महादेव का दर्शन-पूजन किया। उन्होंने रुद्राभिषेक भी किया। तक्षक तीर्थ पीठाधिश्वर रवि शंकर महाराज ने पूजन कराया। इस दौरान मंदिर के विस्तार एवं रास्ते के चौड़ीकरण को लेकर भी चर्चा हुई। नगर विकास मंत्री ने मेलाधिकारी अरविंद चौहान को मंदिर के विस्तार एवं रास्ते का चौड़ीकरण कराने का निर्देश भी दिया।

ऊर्जा मंत्री ने मां ललिता देवी एवं पारदेश्वर महादेव का भी दर्शन-पूजन किया। मंत्री ने मंदिर के विस्तार कार्यों की बाबत भी जानकारी ली। इस दौरान मंदिर समिति के हरिमोहन वर्मा, यूसी मिश्रा, दिलीप केसरी, राकेश गुप्ता, सत्यम सिंह आदि मौजूद रहे।नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री का यह निजी दौरा था। इस दौरान मंत्री शर्मा ने अफसरों से शिवरात्रि स्नान के अलावा महाकुंभ के कार्यों एवं प्रस्तावों पर भी चर्चा की।

सुझाव हेल्पलाइन निश्चय ही लाएगी महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तनः डॉ रूपल अग्रवाल


लखनऊ | अंतरराष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस 2023 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिलाओं के समर्थन और उनके खिलाफ अपराध को रोकने के लिए "महिला उत्पीड़न: निशुल्क समाधान एवं सुझावहेल्पलाइन : 9454407388, 9115000999" का शुभारंभ ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में किया गया I महिला उत्पीड़न: निशुल्क समाधान एवंसुझाव हेल्पलाइन के तहत ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति की सदस्य व पूर्व पुलिस अधिकारी डॉ सत्या सिंह द्वारा पीड़ित महिलाओं को निशुल्क समाधान एवं सुझाव दिया जाएगा।

हेल्पलाइन के बारे में बताते हुए डॉ सत्या सिंह ने कहा कि आज समाज में बढ़ते हुए अपराधों को देखते हुए बच्चों, युवा वर्ग, महिलाओं व बुजुर्गों को मानसिक दबाव व परेशानी से उबरने के लिए काउंसलिंग की जरूरत होती है और अपने गुरुजनों के आशीर्वाद से आज मैं उस मुकाम पर हूं जहां पर मुझे लगता है कि मैं लोगों की समस्याओं का हल कर सकती हूं इसलिए मैं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर इस हेल्पलाइन के जरिए समाज के हर वर्ग की मदद करूंगी और उनको उचित सुझाव एवं समाधान देने का प्रयत्न करूंगी। हेल्पलाइन में दिए हुए दो नंबरों 9454407388,9115000999 पर पीड़ित महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग कभी भी मुझसे संपर्क कर सकते हैं । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश की आधी आबादी अर्थात महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है व भारत देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रही है लेकिन सफलता की सीढ़ियों को चढ़ते हुए हम महिलाओं को हर कदम पर समाज की दोगली सोच एवं उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।

हालांकि वर्तमान में भारत सरकार के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तथा उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं के साथ हो रही हिंसा और उत्पीड़न के केसेज में कमी आई है लेकिन सरकार और कानून के अलावा समाज के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा भी यह कर्तव्य है कि समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट अपने स्थापना वर्ष 2012 से निरंतर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने उनके साथ धो रहे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहा है जिसके लिए समय-समय पर रैली, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। साथ ही महिलाओं को स्वावलंबी

बनाने के लिए सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला, पाककला कार्यशाला का भी आयोजन किया जाता रहा है।

आज उसी के क्रम में अंतरराष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिलाओं के समर्थन और महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए "महिलाउत्पीड़न: निशुल्क समाधान एवं सुझाव हेल्पलाइन" का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति की सदस्य डॉ सत्या सिंह द्वारा महिला उत्पीड़न की शिकार हो रही महिलाओं को निशुल्क समाधान एवं सुझाव देकर उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया जाएगा।

उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित गल्फ फूड एक्सपो-2023 में किया प्रतिभाग


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दिनेश प्रताप सिंह ने सोमवार को दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में आयोजित गल्फ फूड एक्सपो-2023 कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि के रूप में प्रतिभाग किया। इस दौरान उन्होंने फूड एक्सपो में लगायी गयी उत्तर प्रदेश की प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारम्भ किया।

उत्तर प्रदेश की प्रदर्शनी में प्रदेश के फल, सब्जी व पैक्ड खाद्य उत्पादों को प्रस्तुत किया गया। दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में 24 फरवरी तक चलने वाले गल्फ फूड एक्सपो -2023 से उत्तर प्रदेश के निर्यात को गति मिलेगी। वर्तमान में प्रदेश से अन्य देशों में आम व सब्जियों का निर्यात हो रहा है। फूड एक्सपो में प्रदर्शनी के अलावा क्रेता-विक्रेता सम्मेलन कर अन्य देशों में भी प्रदेश के निर्यात को बढ़ाया जाएगा।

उद्यान मंत्री ने प्रदर्शनी के पहले दिन उत्तर प्रदेश में स्ट्रॉबेरी का उत्पादन बढ़ाये जाने की हर सम्भावनाओं पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने एल्ग्रो लैटिया के सीईओ एवं संस्थापक श्री वदीम तिमोखिन से चर्चा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश में स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए अनुकूल जलवायु है। पर्याप्त मात्रा में भूमि एवं सिंचाई की व्यवस्था भी है। प्रदेश के प्रगतिशील किसान स्ट्रॉबेरी की खेती में लगे हुए हैं। वर्तमान उत्तर प्रदेश सरकार ऐसे किसानों को उद्यान विभाग द्वारा सहायता एवं सहयोग प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश की स्ट्रॉबेरी गुणवत्ता परक एवं पौष्टिकता से परिपूर्ण है।

उद्यान मंत्री ने उत्तर प्रदेश के कृषि एवं औद्यानिक उत्पादों के निर्यात पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने दुबई के एनडीके प्रालि के प्रबंध निदेशक से उत्तर प्रदेश की ताजा सब्जी के आयात करने पर विचार-विमर्श किया। मंत्री के साथ विशेष सचिव उद्यान योगेश कुमार, निदेशक उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण आरके तोमर सहित 5 निर्यातकों का प्रतिनिधि मण्डल राजीव श्रीवास्तव, नदीम सिद्दीकी, डॉ अमरबेग, नमित सिंह, शिवानी बुन्देला आदि रहे।