युवती को छेड़ख़ानी करने वाले को दबोचा, पुलिस को सौंपा
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम के निकट कॉलेज से वापस घर वापस जा रही दलित छात्राओं के साथ एक विशेष समुदाय के युवक ने छींटाकशी कर की छेड़छाड़। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के किया गया हवाले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी एक युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि आज मंगलवार नगर क्षेत्र के एक कॉलेज से उसकी सगी बहन व चाचा की लड़की घर आ रही थी तभी गांव के निकट विशेष समुदाय के एक युवक के द्वारा अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए और अपनी मोटरसाइकिल पर बैठने को कहा,जिसके बाद मौके पर ग्रामीण जमा हो गए और ग्रामीणों ने उपरोक्त युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर धारा 354 एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है।
Feb 21 2023, 18:57