बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों का मन मोहा


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के ग्राम ओदहरा स्थित अजय मुल्लू राम राम सागर मॉडर्न पब्लिक स्कूल में प्रथम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोहा। कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के संस्थापक रामसागर राजवंशी व स्कूल एडवाइजर दिवाकर मिश्रा के द्वारा मंगलवार को किया गया।

वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही थे। कारागार मंत्री सुरेश राही के आगमन पर स्कूल के संस्थापक रामसागर राजवंशी ने माल्यार्पण कर उनका भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने गीत, कविताएं डांस व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रेरणादायक झलकियां प्रस्तुत की ।

इस अवसर पर कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने कहा कि नन्हे मुन्ने बच्चे हमारे देश का भविष्य है इनमें हमें अपना बचपन नजर आता है, इन बच्चों से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम गणमान्य नागरिक, ग्रामीण, स्कूल प्रबंधन व अभिभावक गण तथा नन्हे मुन्ने बच्चे मौजूद रहे।

युवती को छेड़ख़ानी करने वाले को दबोचा, पुलिस को सौंपा


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के एक ग्राम के निकट कॉलेज से वापस घर वापस जा रही दलित छात्राओं के साथ एक विशेष समुदाय के युवक ने छींटाकशी कर की छेड़छाड़। ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के किया गया हवाले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के निवासी एक युवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि आज मंगलवार नगर क्षेत्र के एक कॉलेज से उसकी सगी बहन व चाचा की लड़की घर आ रही थी तभी गांव के निकट विशेष समुदाय के एक युवक के द्वारा अश्लील शब्दों का प्रयोग करते हुए और अपनी मोटरसाइकिल पर बैठने को कहा,जिसके बाद मौके पर ग्रामीण जमा हो गए और ग्रामीणों ने उपरोक्त युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया, कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि मामले में प्राप्त तहरीर के आधार पर धारा 354 एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है।

*एक शातिर अपराधी को 45 ग्राम स्मैक के साथ*


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) । मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाने के उद्देश्य से, कोतवाली पुलिस ने एक शातिर अपराधी को 45 ग्राम स्मैक के साथ बंदी बनाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर बिसवां मार्ग पर वाहन चेकिंग के दौरान आज मंगलवार को सूचना के आधार पर धर्म कांटा के निकट से 45 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक शातिर अभियुक्त बंदी बनाया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी, नगर चौकी प्रभारी करुणेश सिंह व पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना के आधार पर नसीम खां पुत्र शरीफ खां निवासी मोहल्ला ठठेरीटोला को बिसवां रोड धर्मकांटा के पास से बंदी बनाया गया, जिसके कब्जे से 45 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई । ज्ञातव्य है कि बंदी बनाया गये अभियुक्त नसीम खान के विरुद्ध पूर्व में भी अवैध मादक द्रव्य के संबंध में कई अभियोग पंजीकृत है।पुलिस ने धारा 8/21 NDPS ACT के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया।

चोरो ने विद्यालय में रसोई घर को बनाया निशाना


*कमलेश मेहरोत्रा*


लहरपुर (सीतापुर)। अज्ञात चोरों ने कोतवाली क्षेत्र के एक विद्यालय को बनाया निशाना रसोई घर व कक्ष का ताला तोड़कर सामान किया चोरी। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम बसंतीपुर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय बसंतीपुर के एक कमरे व रसोई का ताला काटकर अज्ञात चोरों ,ने 2 सिलेंडर, एक गैस भट्टी व कुछ बर्तन चोरी कर लिए।

आज मंगलवार को जब सुबह प्रधानाध्यापक राकेश वर्मा विद्यालय पहुंचे तो उन्हें कक्ष एवं रसोईघर का ताला टूटा हुआ मिला, जांच के दौरान अज्ञात चोर दो गैस सिलेंडर, एक भट्टी एवं कुछ बर्तन चोरी कर ले गए। प्रधानाध्यापक राकेश वर्मा  ने चोरी की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी एवं  कोतवाली प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई हेतु दे दी है। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

मासिक रोग होने पर घबराने की जरूरत नहीं : डॉ. सुधीर



*सीके सिंह(रूपम)*


सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया में मंगलवार को मानसिक  स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अस्पताल से डॉ प्रांशु और उनकी टीम के द्वारा अड़तीस रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको दवाइयां वितरित की गई।

इस अवसर पर डॉ सुधीर पांडेय अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया ने बताया कि मासिक रोग होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। मानसिक रोग का पूरा इलाज है। उन्होंने कहा कि सभी को पूरी नींद लेनी चाहिए और अपने आप को बीमार नही समझना चाहिए। इस अवस पर डॉ अमित श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट हर्ष विश्वकर्मा, एचईओ विजय कुमार, बीसीपीएम मनोज कुमार वर्मा, आशा बहुएं व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

घर में सीढ़ी के सहारे चढ़े चोर, जेवर व नकदी समेटा


*कमलेश मेहरोत्रा*

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मातनपुरवा में छत पर चढ़कर बीती रात अज्ञात चोरों ने जेवर व नगदी किया चोरी। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मातनपुरवा निवासी सोनू पुत्र सालार खां के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने घर पर धावा बोलकर घर के बाहर खड़ी पिकअप से चढ़कर छत पर पहुँच कर एक कमरे का ताला तोड़कर  कमरे के अंदर रखी अलमारी से 36 हजार की नगदी सहित एक लाख रुपए मूल्य के जेवर चोरी कर फरार हो गए ।

आज मंगलवार सुबह जब परिवार सो कर उठा तो कमरे का ताला टूटा मिला और सामान बिखरा पड़ा हुआ था। गृह स्वामी सोनू खां ने चोरी की सूचना पुलिस को दी,  मौके पहुँची पुलिस ने जांच कर जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की सूचना पर जांच हेतु पुलिस भेजी गई थी, सूचना दर्ज कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

बिना हेलमेट व शीटबेल्ट लगाये वाहनों चालकों के विरूद्ध की जाये कार्यवाही : डीएम


*सीके सिंह(रूपम)*


सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान उन्होंने प्रत्येक विभागों द्वारा अभी तक की गयी कार्यवाहियों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूलों में जो वाहन चल रहे हैं उनकी फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाये। सभी वाहनों की फिटनेस होने के बाद ही वाहनों को चलाने की अनुमति दी जाये, यदि कोई अनफिट वाहन पाया जाये उस पर तत्काल कार्यवाही की जाये, इसका शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।

सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में लोगों को जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करते रहें तथा दुर्घटनाओं से लोगों को बचाना होगा। हेलमेट व शीटबेल्ट लगाने के लिये भी लोगों को जागरूक किया जाये तथा जो लोग हेलमेट व शीटबेल्ट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये।  जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से अभी तक चिन्हित ब्लैक स्पाटों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी ब्लैक स्पाटों को ठीक कराते हुये बोर्ड लगवाये जायें तथा निरीक्षण करते हुये अन्य ब्लैक स्पाटों को भी चिन्हित करें। जिन मुख्य मार्गों पर सांकेतिक चिन्ह नही लगे हैं वहां के मुख्य मार्गों पर सांकेतिक चिन्ह लगवाये जाये तथा स्पीड ब्रेकर भी बनवाये जायें। उन्होंने कराये जा रहे सभी कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित को दिये।

शासन की मंशानुरूप सभी सड़कों को गढ्डामुक्त किया जाये, जो सड़कें बची हैं उनको बनाने हेतु प्रस्ताव लेकर उनका सुदृढ़ीकरण कराया जाये। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि सुड़क सुरक्षा से संबंधित 10 सुनहरे नियमों को प्रत्येक पेट्रोल पम्पों पर लगवाया जाये। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से संचालित स्टैण्डों की जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि स्टैण्ड बनवाने हेतु जगह चिन्हित कर ली जाये। पार्किंग स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाये, पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि हाईवे पर कोई भी शराब की दुकान संचालित न हो, यदि कोई दुकान संचालित है तो उसको हटवाया जाये।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

संदिग्ध हालात में किशोर लापता


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखनापुर से संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोर लापता, पुलिस को दी गई सूचना। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत ग्राम शेखना पुर निवासी पप्पू पुत्र छंगा ने भदपर चौकी पुलिस को सूचना देकर आरोप लगाया है कि, उनका 16 वर्षीय पुत्र मोहन विगत 19 फरवरी को सुबह अपने घर से अपने पुराने घर साफ सफाई करने के लिए गया था।

जहां से वह वापस अपने घर नहीं आया और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पप्पू पुत्र छंगा ने आज कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अपने पुत्र की तलाश के लिए गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिली है, गुमशुदगी दर्ज कर किशोर का पता लगाने कि प्रयास किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर कुष्ठ रोगों के प्रति लोगों को किया जागरूक


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) । ब्लाक परसेंडी के अंतर्गत ग्राम टप्पा खजुरिया में आज मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की तलाश कर कुष्ठ रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया। कुष्ठ रोग विभाग के संजय वर्मा (पीएमडब्ल्यू) पैरामेडिकल वर्कर द्वारा लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि यदि किसी के शरीर में किसी भाग में सुन्नता लिए हुए दाग धब्बे हैं तो उसकी जांच करवा कर इलाज करवाएं इलाज बिल्कुल निशुल्क है इलाज में देरी होने पर शरीर में विकलांगता उत्पन्न हो सकती है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों की सघन खोज हेतु 92 टीमों को लगाया गया है जो घर-घर जाकर संदिग्ध कुष्ठ रोगियों की जांच कर रहे हैं एवं कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए यह अभियान विगत 30 जनवरी से आगामी 10 मार्च तक चलाया जा रहा है।

तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत


सीतापुर । महोली -हरगांव मार्ग पर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में रन्नूपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार एक बाइक में टक्कर मारने के बाद खंती में पलट गई। घटना में बाइक सवार बुआ-भतीजी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सभी बाइक सवार करीबी रिश्तेदार के यहां से एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

महोली कोतवाली क्षेत्र के ढकिया गांव निवासी सोनेश्री (65) का मायका पीतमपुर गांव में है। उसके भाई के पोते का अन्न्नप्राशन सोमवार को हुआ था। इस मौके पर आयोजित दावत में शामिल होने के लिए वह अपनी भतीजी राजेश्वरी (30) और बहन के पुत्र धर्मेंद्र (25) निवासी पिपरावां के साथ बाइक से पीतमपुर जा रही थी। सोमवार शाम को महोली हरगांव मार्ग पर सीतापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी और सड़क किनारे खंती में पलट गई। जिसमें सोनेश्री, राजेश्वरी और धर्मेंद्र भी उछलकर सड़क और खंती में जा गिरे। धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।राजेश्वरी को जिला अस्पताल और सोनेश्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।

हेलमेट लगाया होता तो धमेंद्र की बच जाती जान

जानकारी के लिए बता दें कि बाइक सवार धर्मेंद्र हेलमेट नहीं लगाया था। चूंकी हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती। यातायात विभाग द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का करता है कि बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें। इसके बाद भी लोगों को ध्यान नहीं दिया जाता है।