दो बाइकों की आपस में टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। सीतापुर जाने वाले मार्ग पर ग्राम राजापुर के निकट एचएमएच पीजी कॉलेज के सामने 2 बाईकों में जोरदार टक्कर,एक की हालत गम्भीर। प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर सीतापुर मार्ग पर एच एम एच पीजी कॉलेज के निकट दो मोटरसाइकिलों में टक्कर हो गई एक मोटरसाइकिल पर सवार पिंकू पुत्र प्रधान 28 वर्ष जो अपने नाना रामऔतार निवासी बेहटी के यहां रहता है।
बताया जा रहा है काफी नशे में था और बिना हेलमेट, कानों में इयरफोन लगाए हुए था, गम्भीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को ई रिक्शा पर लादकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया,जहाँ डॉक्टरों ने घायल का ईलाज कर उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरा बाइक सवार मौके से भाग गया। दोनो मोटरसाइकिलो को पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।
Feb 21 2023, 18:27