बुलडोजर आहुति यज्ञ का आयोजन
आज़मगढ़। आम आदमी पार्टी के द्वारा रिक्शा स्टैंड पर कृपा शंकर पाठक के नेतृत्व में बुलडोजर आहुति यज्ञ का आयोजन किया गया।
इस दौरान कृपा शंकर पाठक ने कहा की अगर आपको लगता है कि कानपुर में हुए वीभत्स अपराध के जिम्मेदार सिर्फ अधिकारी हैं तो या आप बहुत मासूम हैं या आपकी दृष्टि बहुत सीमित है। बुलडोजर सबसे पहले उस गरीब ब्राह्मण के घर पर नहीं चला है,पहले संविधान पर चला था जहां दिए गए मूल अधिकार को रौंदा था बुलडोजर ने और आप खुश थे।उसके बाद बुलडोजर चला कानून की प्रक्रिया पर जहां न अपील न वकील न दलील और फैसला होने लगा।
आप खुश।फिर बुलडोजर ने रौंदा अदालत के कार्य क्षेत्र को और अधिकारी अदालत बन गए, फैसला करने लगे।आपको मजा आया। आप कहते हैं अपराधियों के घर पर बुलडोजर का समर्थन था पर अपराधी का फैसला कौन करेगा? अपराधी का फैसला अदालत में होगा या आप करेंगे, टीवी चैनल करेंगे या ट्रोल करेंगे और अगर अपराधी हो भी तो उसके घर वालों का क्या कसूर? उसे पकड़िए घर क्यों गिराएंगे। घर अवैध बना है तो अकेला उसी का बना है। बुलडोजर न्याय फासीवाद का चलता फिरता रूप है। फासीवादी सोच ने मारा है मां बेटी को।
विधानसभा अध्यक्ष सदर अनिल यादव ने कहा की प्रशासन के आतंक से लाचार और बेबस माँ और उसकी बेटी ने खुद को आग लगाकर मौत को गले लगा लिया ये बात मैं तालिबान की नहीं कर रहा हूं ये बात उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की है जिस बुलडोजर के नाम पर लोग ताली बजाते थे आज वो बुलडोजर उनकी जान का दुश्मन बन चूका है अगर योगी सरकार बुलडोजर की कार्यवाही पर रोक नहीं लगाती है तो आम आदमी पार्टी जनता के बीच जाकर जनजागरण करेंगी और बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
आज के कार्यक्रम में कृपा शंकर पाठक, अनिल यादव, अभिषेक सिंह, राजेश सिंह, उमेश यादव, डॉ हरिराम, तनवीर रिज़वी, रामरुप यादव, सतीश यादव, महेंद्र यादव, अभिषेक राजभर, दीनबंधु, सुभाष यादव आदि साथी उपस्थित थे।
Feb 21 2023, 17:40
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.3k