मासिक रोग होने पर घबराने की जरूरत नहीं : डॉ. सुधीर



*सीके सिंह(रूपम)*


सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया में मंगलवार को मानसिक  स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जिला अस्पताल से डॉ प्रांशु और उनकी टीम के द्वारा अड़तीस रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको दवाइयां वितरित की गई।

इस अवसर पर डॉ सुधीर पांडेय अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एलिया ने बताया कि मासिक रोग होने पर घबराने की जरूरत नहीं है। मानसिक रोग का पूरा इलाज है। उन्होंने कहा कि सभी को पूरी नींद लेनी चाहिए और अपने आप को बीमार नही समझना चाहिए। इस अवस पर डॉ अमित श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट हर्ष विश्वकर्मा, एचईओ विजय कुमार, बीसीपीएम मनोज कुमार वर्मा, आशा बहुएं व बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

घर में सीढ़ी के सहारे चढ़े चोर, जेवर व नकदी समेटा


*कमलेश मेहरोत्रा*

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मातनपुरवा में छत पर चढ़कर बीती रात अज्ञात चोरों ने जेवर व नगदी किया चोरी। जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मातनपुरवा निवासी सोनू पुत्र सालार खां के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने घर पर धावा बोलकर घर के बाहर खड़ी पिकअप से चढ़कर छत पर पहुँच कर एक कमरे का ताला तोड़कर  कमरे के अंदर रखी अलमारी से 36 हजार की नगदी सहित एक लाख रुपए मूल्य के जेवर चोरी कर फरार हो गए ।

आज मंगलवार सुबह जब परिवार सो कर उठा तो कमरे का ताला टूटा मिला और सामान बिखरा पड़ा हुआ था। गृह स्वामी सोनू खां ने चोरी की सूचना पुलिस को दी,  मौके पहुँची पुलिस ने जांच कर जल्द खुलासे का आश्वासन दिया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि चोरी की सूचना पर जांच हेतु पुलिस भेजी गई थी, सूचना दर्ज कर घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

बिना हेलमेट व शीटबेल्ट लगाये वाहनों चालकों के विरूद्ध की जाये कार्यवाही : डीएम


*सीके सिंह(रूपम)*


सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान उन्होंने प्रत्येक विभागों द्वारा अभी तक की गयी कार्यवाहियों की जानकारी ली। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि स्कूलों में जो वाहन चल रहे हैं उनकी फिटनेस पर विशेष ध्यान दिया जाये। सभी वाहनों की फिटनेस होने के बाद ही वाहनों को चलाने की अनुमति दी जाये, यदि कोई अनफिट वाहन पाया जाये उस पर तत्काल कार्यवाही की जाये, इसका शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।

सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में लोगों को जागरूकता अभियान चलाकर जागरूक करते रहें तथा दुर्घटनाओं से लोगों को बचाना होगा। हेलमेट व शीटबेल्ट लगाने के लिये भी लोगों को जागरूक किया जाये तथा जो लोग हेलमेट व शीटबेल्ट का प्रयोग नहीं कर रहे हैं उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाये।  जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से अभी तक चिन्हित ब्लैक स्पाटों की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी ब्लैक स्पाटों को ठीक कराते हुये बोर्ड लगवाये जायें तथा निरीक्षण करते हुये अन्य ब्लैक स्पाटों को भी चिन्हित करें। जिन मुख्य मार्गों पर सांकेतिक चिन्ह नही लगे हैं वहां के मुख्य मार्गों पर सांकेतिक चिन्ह लगवाये जाये तथा स्पीड ब्रेकर भी बनवाये जायें। उन्होंने कराये जा रहे सभी कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश संबंधित को दिये।

शासन की मंशानुरूप सभी सड़कों को गढ्डामुक्त किया जाये, जो सड़कें बची हैं उनको बनाने हेतु प्रस्ताव लेकर उनका सुदृढ़ीकरण कराया जाये। जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिये कि सुड़क सुरक्षा से संबंधित 10 सुनहरे नियमों को प्रत्येक पेट्रोल पम्पों पर लगवाया जाये। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से संचालित स्टैण्डों की जानकारी ली तथा निर्देश दिये कि स्टैण्ड बनवाने हेतु जगह चिन्हित कर ली जाये। पार्किंग स्थलों पर विशेष ध्यान दिया जाये, पार्किंग व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाये। आबकारी विभाग की समीक्षा के दौरान उन्होंने संबंधित को निर्देश दिये कि हाईवे पर कोई भी शराब की दुकान संचालित न हो, यदि कोई दुकान संचालित है तो उसको हटवाया जाये।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका सीतापुर वैभव त्रिपाठी, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

संदिग्ध हालात में किशोर लापता


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखनापुर से संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोर लापता, पुलिस को दी गई सूचना। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत ग्राम शेखना पुर निवासी पप्पू पुत्र छंगा ने भदपर चौकी पुलिस को सूचना देकर आरोप लगाया है कि, उनका 16 वर्षीय पुत्र मोहन विगत 19 फरवरी को सुबह अपने घर से अपने पुराने घर साफ सफाई करने के लिए गया था।

जहां से वह वापस अपने घर नहीं आया और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पप्पू पुत्र छंगा ने आज कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अपने पुत्र की तलाश के लिए गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिली है, गुमशुदगी दर्ज कर किशोर का पता लगाने कि प्रयास किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर कुष्ठ रोगों के प्रति लोगों को किया जागरूक


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) । ब्लाक परसेंडी के अंतर्गत ग्राम टप्पा खजुरिया में आज मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की तलाश कर कुष्ठ रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया। कुष्ठ रोग विभाग के संजय वर्मा (पीएमडब्ल्यू) पैरामेडिकल वर्कर द्वारा लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि यदि किसी के शरीर में किसी भाग में सुन्नता लिए हुए दाग धब्बे हैं तो उसकी जांच करवा कर इलाज करवाएं इलाज बिल्कुल निशुल्क है इलाज में देरी होने पर शरीर में विकलांगता उत्पन्न हो सकती है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों की सघन खोज हेतु 92 टीमों को लगाया गया है जो घर-घर जाकर संदिग्ध कुष्ठ रोगियों की जांच कर रहे हैं एवं कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए यह अभियान विगत 30 जनवरी से आगामी 10 मार्च तक चलाया जा रहा है।

तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत


सीतापुर । महोली -हरगांव मार्ग पर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में रन्नूपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार एक बाइक में टक्कर मारने के बाद खंती में पलट गई। घटना में बाइक सवार बुआ-भतीजी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सभी बाइक सवार करीबी रिश्तेदार के यहां से एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

महोली कोतवाली क्षेत्र के ढकिया गांव निवासी सोनेश्री (65) का मायका पीतमपुर गांव में है। उसके भाई के पोते का अन्न्नप्राशन सोमवार को हुआ था। इस मौके पर आयोजित दावत में शामिल होने के लिए वह अपनी भतीजी राजेश्वरी (30) और बहन के पुत्र धर्मेंद्र (25) निवासी पिपरावां के साथ बाइक से पीतमपुर जा रही थी। सोमवार शाम को महोली हरगांव मार्ग पर सीतापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी और सड़क किनारे खंती में पलट गई। जिसमें सोनेश्री, राजेश्वरी और धर्मेंद्र भी उछलकर सड़क और खंती में जा गिरे। धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।राजेश्वरी को जिला अस्पताल और सोनेश्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।

हेलमेट लगाया होता तो धमेंद्र की बच जाती जान

जानकारी के लिए बता दें कि बाइक सवार धर्मेंद्र हेलमेट नहीं लगाया था। चूंकी हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती। यातायात विभाग द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का करता है कि बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें। इसके बाद भी लोगों को ध्यान नहीं दिया जाता है।

हाजीपुर उपचुनाव में पूनम देवी बनी निर्विरोध प्रधान


प्रवीन शुक्ला

महोली(सीतापुर)। महोली ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हाजीपुर में संपन्न हुए उपचुनाव की प्रक्रिया के दौरान तीन नामांकन पत्र बिके जिनमें से शाम 4:00 बजे से सिर्फ पूनम देवी ने ही नामांकन दाखिल किया है। जबकि शेष 2 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल नहीं किया ।जिसके चलते पूनम देवी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है बताया जाता है कि इसकी औपचारिक घोषणा बाद में की जाएगी।

इस संदर्भ में एआरओ एवं एडीओ कोआपरेटिव मयंक कुमार ने इस संपूर्ण मामले की जानकारी दी है। ज्ञात हो कि करीब 1 साल पूर्व पूनम देवी की सास हाजीपुर की प्रधान थी लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था।

हाजीपुर के रिक्त सीट पर तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जिसमें एक नामांकन दाखिल हुआ ब्लॉक परिसर में पुलिस दलबल के साथ मौजूद रहे। ब्लॉक प्रमुख जगदीश पासी, खंड विकास अधिकारी प्रतीक सिंह, संजय वर्मा ,जितेंद्र वर्मा, जसकरण वर्मा लोग मौजूद रहे।

दो बाइकों की आपस में टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। सीतापुर जाने वाले मार्ग पर ग्राम राजापुर के निकट एचएमएच पीजी कॉलेज के सामने 2 बाईकों में जोरदार टक्कर,एक की हालत गम्भीर। प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर सीतापुर मार्ग पर एच एम एच पीजी कॉलेज के निकट दो मोटरसाइकिलों में टक्कर हो गई एक मोटरसाइकिल पर सवार पिंकू पुत्र प्रधान 28 वर्ष जो अपने नाना रामऔतार निवासी बेहटी के यहां रहता है।

बताया जा रहा है काफी नशे में था और बिना हेलमेट, कानों में इयरफोन लगाए हुए था, गम्भीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को ई रिक्शा पर लादकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया,जहाँ डॉक्टरों ने घायल का ईलाज कर उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरा बाइक सवार मौके से भाग गया। दोनो मोटरसाइकिलो को पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र पांडे एवं महामंत्री पद के लिए श्रवण कुमार जायसवाल विजयी घोषित


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री पद के चयन के लिए आज सोमवार को हुए मतदान में अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र पांडे एवं महामंत्री पद के लिए श्रवण कुमार जयसवाल विजयी घोषित किए गए। सहायक चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता केपी त्रिपाठी ने बताया कि 101 पंजीकृत अधिवक्ताओं में से 99 अधिवक्ताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया।

अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी एडवोकेट देवेंद्र पांडे, एडवोकेट राम सुचित, एडवोकेट यूनुस खान और एडवोकेट कमलेश वर्मा चुनाव मैदान में थे जिसमें देवेंद्र पांडे 62 मत, कमलेश वर्मा 33, रामसुचित दो और मोहम्मद यूनुस को मात्र एक मत ही प्राप्त हुआ। अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट देवेंद्र पांडे 29 मतों से विजई रहे, एक मत अवैध घोषित किया गया। इसी क्रम में महामंत्री पद हेतु श्रवण कुमार जयसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कृपा शंकर पांडे को 52 मतों से हराकर विजय श्री हासिल की।

श्रवण कुमार जयसवाल को 75 एवं कृपाशंकर पांडे को मात्र 23 मत ही प्राप्त हुए, एक मत अवैध घोषित किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु जितेंद्र जायसवाल।उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक पद के लिए सरोज कुमार ,जेड आर रहमानी,उपाध्यक्ष 10वर्ष से कम पद के लिए प्रशांत मिश्रा,योगेश कुमार, संयुक्त मंत्री पद के लिए महेंद्र कुमार द्विवेदी,दुर्गेश गिरी व अतुल कुमार वर्मा, एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु अपूर्व कुमार त्रिवेदी एडवोकेट एवं कनिष्ठ सदस्य पद हेतु मोहम्मद सगीर, रोहित त्रिपाठी, नंद कुमार व सुनील कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।

समाधान दिवस में तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न। तृतीय शनिवार को अवकाश होने के कारण आज सोमवार को स्थानीय तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

समाधान दिवस में 32 शिकायत कर्ताओं ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तीन शिकायतों के निस्तारण के उपरांत शेष बची 29 शिकायतों को संबंधित विभागों को पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर तहसील स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।