पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा का उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना, कहा-अमित शाह के इशारे पर चल रहे हैं उपेंद्र कुशवाहा

रोहतास : जिले के डेहरी-ऑन-सोन में पूर्व मंत्री सह जदयू के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष भगवान सिंह कुशवाहा ने मंगलवार को एक प्रेसवार्ता आयोजित कर उपेंद्र कुशवाहा पर जमकर हमला बोला। उपेंद्र कुशवाहा द्वारा नई पार्टी के गठन पर टिप्पणी करते हुए पूर्व मंत्री ने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा अपने कार्यकर्ताओं की चिंता नहीं करते। केवल अपने व्यक्तिगत लाभ के लिए पार्टी का गठन या गठबंधन करते रहते हैं।

उन्हें जदयू में संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद प्राप्त करने के बाद अपने नज़दीकियों और कार्यकर्ताओं को सम्मानित स्थान दिलाने की जरूरत थी। लेकिन उन्होंने भाजपा एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इशारे पर व्यक्तिगत लाभ के लिए जदयू से नाता तोड़ लिया।

राजद और जदयू का गठबंधन आरसीसी सीमेंट का गठजोड़ है कोई कितना भी प्रयास कर ले गठबंधन टूटेगा नही। हाँ यह अलग बात है कि कुछ नेता अपने लाभ के लिए इधर से उधर जा सकते हैं लेकिन गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक है।

वही एक सवाल के जवाब पर भगवान सिंह कुशवाहा ने कहा कि नीतीश कुमार जदयू के एकमात्र चेहरा है और कोई दूसरा चेहरा नहीं है। आरसीपी सिंह भी कभी जदयू का दूसरा चेहरा नहीं थे। वे पार्टी में रहकर सिर्फ टिकट बेचने का काम करते थे। जिन्हें अब पार्टी से निकाल बाहर कर दिया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन एक मुन्ना भाई गिरफ्तार

रोहतास : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन संस्कृत विषय की परीक्षा दोनों पालियों में जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई।

इसी दौरान सासाराम स्थित रामा जैन बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से दुसरे की जगह परीक्षा देते एक मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सासाराम स्थित एक परीक्षा केंद्र पर बिक्रमगंज निवासी सरफराज हजम के पुत्र मोहम्मद नुरेज को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

बता दें कि सीसीटीवी कैमरे से लैस सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की वीडियो रिकॉर्डिंग एवं डिजिटल फोटोग्राफी कराई जा रही है तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल एवं दंडाधिकारीयों की उपस्थिति में परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के साथ जूते मोजे उतरवाकर हीं परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।

बावजूद इसके परीक्षार्थी नकल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं मैट्रिक परीक्षा के दौरान जिले के कई आला अधिकारी भी एक परीक्षा केंद्र से दूसरी परीक्षा केंद्र का जायजा ले रहे हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

गैस सिलेंडर मे हुए रिसाव से कई घरो मे लगी भयंकर आग, सामान जलकर हुआ राख

रोहतास : सासाराम प्रखंड अंतर्गत बेलहर गांव में सोमवार की रात आग लगने से काफी संख्या में घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

बताया जाता है कि बेलहर गांव निवासी प्रीत राम के घर में विवाह कार्यक्रम को लेकर भारी संख्या में सामानों की खरीदारी की गई थी।

इसी दौरान घरेलू गैस के रिसाव के कारण घर में आग लग गई। जिससे घर में रखे विवाह सामग्री, अनाज, नगदी सहित घरेलू कपड़े जलकर राख हो गए।

हालांकि घटना की सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ता ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन इससे पूर्व हीं आग की लपटों ने प्रीत राम के घर सहित आसपास के कई घरों को भारी नुकसान पहुंचाया।

गैस रिसाव से लगी आग देखते ही देखते इतनी भयानक हो गई की आसपास के घरों में रखे समान भी जलकर राख हो गए।

आग लगी की घटना से बेलहर निवासी दिनेश कुमार, लालबाबू, उमेश कुमार, जगन्नाथ कुमार सहित अन्य लोगों के घरों को काफी नुकसान पहुंचा है।

वहीं रात में घटी इस घटना से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा तथा अग्निशमन टीम सहित स्थानीय लोगों को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

जबकि घटना की सूचना पर पहुंचे सासाराम अंचलाधिकारी, दरिगांव थानाध्यक्ष एवं पूर्व मुखिया सत्येंद्र यादव ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका ढांढस बढ़ाते हुए आग लगी में हुए नुकसान का आंकलन भी किया।

घटना के संदर्भ में ग्रामीणों ने बताया कि रात में गैस लिंकेज से आग लगी की घटना घटी है। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक कई घरों तक आग की लपेटे पहुंच गई। जिससे कई घरों को भारी नुकसान पहुंचा है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बंद घर देखकर चोरों ने किया हाथ साफ, घर का ताला तोड़ लाखों रुपये के उड़ाए आभूषण

रोहतास : जिले के काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत मोथा पंचायत के संसार डिहरी गांव में रविवार की रात अज्ञात चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण की चोरी कर नौ -दो ग्यारह हो गए। 

जानकारी के मुताबिक संसार-डिहरी गांव के पूर्व सैनिक श्याम कुमार पांडेय के घर में रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा बंद दरवाजे का ताला तोड़कर कर श्री पांडेय के घर से लाखों रुपये के आभूषण लेकर भाग गए। 

बताया जाता है कि श्री पांडेय अपने पूरे परिवार के साथ फिलहाल एक सप्ताह से बिक्रमगंज आवास पर रह रहे थे। 

इसी का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने घर में रखे करीबन ढ़ाई लाख रुपए के आभूषण जिसमें दो सिकड़ी, एक मंगटिका, एक मंगलसूत्र , चार गोल्ड मेडल के साथ कुछ पीतल के वर्तन चुराकर चंपत हो गए । 

सुबह होने के बाद ग्रामीणों ने जब गांव के बधार में टुटा हुआ बक्सा देखा तो उसमें पड़े आधार कार्ड व फोटो से पहचान कर गृह स्वामी को खबर दिया। 

सुचना पाते हीं पीड़ित परिवार ने अपने घर पहुंच सभी कमरों की तलाशी ली। जिसके पश्चात गृह स्वामी के पुत्र आशीष कुमार पाण्डेय ने एफआईआर दर्ज करने हेतू थाने में लिखित आवेदन दिया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास मे बेखौफ अपराधियों का तांडव ,चलती ट्रेन में एक यात्री की कर दी गोली मारकर हत्या

रोहतास : जिले मे एकबार फिर अपराधियों ने जमकर तांडव मचाया है। पटना से चलकर भाया आरा होते हुए सासाराम आ रही एक पैसेंजर ट्रेन में रविवार की रात अपराधियों ने एक यात्री को गोली मारकर हत्या कर दी।

रेल पुलिस को खुली चुनौती देते हुए अपराधी घटना को अंजाम देकर आराम से चलते बने। घटना आरा सासाराम रेल लाइन के नोखा स्टेशन के समीप की बताई जाती है।

मृतक युवक की पहचान भोजपुर जिले के घाटनडिहरा गांव निवासी मदन प्रसाद के रूप में हुई है।‌

वहीं घटना की सूचना पर पहुंचे आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट हरिनारायण राम ने बताया कि ट्रेन में घटी घटना के बाद फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा रेल पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच करते हुए अगली कार्रवाई में जुट गई है।

उन्होंने कहा कि हत्या के पीछे के कारणों को फिलहाल स्पष्ट करना जल्दबाजी होगी। इसलिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हीं रेल पुलिस द्वारा इस मामले में कुछ भी खुलासा किया जाएगा।

वहीं इस हत्या से विचलित मृतक के परिजन भी कैमरे के सामने कुछ भी स्पष्ट नहीं बोल पा रहे हैं। जिससे हत्या के पीछे साजिश का अंदेशा लगाना मुश्किल हो रहा है। जबकि 35 वर्षीय युवक की चलती ट्रेन में हत्या के बाद जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही है।

बता दें कि घटना उस वक्त घटी जब उक्त युवक अपने पत्नी सहित अन्य परिजनों के साथ एक रिश्तेदार की शादी में शरीक होने के लिए जा रहे थे। तभी कुछ अज्ञात अपराधी युवक को गोली मारकर आराम से निकल गए।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रोहतास : जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास के तत्वावधान में रविवार को सदर अस्पताल स्थित जीएनएम छात्रावास में एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। 

इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव छेदी राम मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। 

जहां जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नालसा द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के संदर्भ में लोगों के बीच जागरूकता फैलाना हीं विधिक सेवा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। 

जिससे मानसिक रूप से बीमार एवं दिव्यांग व्यक्तियों को विशेष रूप से विधिक सेवाएं प्रदान कर उनका सशक्तिकरण किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि विधिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत न केवल कमजोर व्यक्तियों को विधिक सेवा उपलब्ध कराया जाना शामिल है, बल्कि नशा पीडितों, यौन शोषण पीड़ितों एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भी विभिन्न विधिक प्रावधानों से अवगत कराते हुए उन्हें विधिक रूप से साक्षर बनाना भी विधिक सेवा कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग है। 

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातिय महिलाएं, मानसिक रोगी, दिव्यांग एवं जातीय हिंसा, अत्याचार, बाढ़, भूकंप अथवा औद्योगिक विनाश की दशाओं के अधीन पीड़ित व्यक्ति, श्रमिक, बंदी आदि सभी व्यक्ति विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिल सकता है। 

मौके पर अधिवक्ता सदस्य विनोद मिश्र, संजय तिवारी सहित काफी संख्या में महिला स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, आगजनी कर लोगों ने काटा बवाल

रोहतास : जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर न्यू डिलियां के समीप शनिवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। 

इस घटना मे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गई। 

वहीं मौत से आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ हीं कई सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। 

हालांकि इस घटना की सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची डेहरी नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आक्रोशित लोगों को किसी तरह समक्षा बुक्षाकर शांत कराया। 

जिससे जीटी रोड पर यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया जा सका।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: बाबा के जयघोष से गूंजा शिवालय, महाशिवरात्रि पर जगह-जगह निकाली गई शोभायात्रा

रोहतास: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार को जिले के सभी शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस दौरान शिवालय हर हर महादेव व बम बम भोले के नारों से गूंज उठा।

सुबह से हीं शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई तथा शाम तक श्रद्धालु अपने आराध्य की पूजा-अर्चना में जुटे रहे। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु बेलपत्र, भांग-धतूरा और कनेर के फूलों से भगवान शिव की उपासना करते हैं। 

इसमें यज्ञोपवीत दही, दूध, शहद व नारियल भगवान शिव को अर्पण करने का विधान है। भगवान शिव को जलाभिषेक करने से भगवान की कृपा पूर्ण रूप से प्राप्त होती है। 

भगवान शिव की पूजा में पुष्प, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, आम्र मंजरी, तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन एवं शिव व मां पार्वती की श्रृंगार सामग्री की आवश्यकता होती है। जिसके साथ भक्त पूजा अर्चना करते हुए मनवांछित फल की प्राप्ति का कामना करते हैं।

 गौरतलब हो कि शनिवार की सुबह से हीं जिले के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई। 

साथ हीं महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी भी नियुक्त किए गए थे तथा एंबुलेंस, डायल 112, अग्निशमन वाहन, मेडिकल टीम आदि को अलर्ट पर रखा गया था।

रोहतास: विद्युत करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत

रोहतास: जिले कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत दनवार गांव में शनिवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है। वहीं किसान की मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया तथा परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। 

मृतक किसान दनवार गांव के सोभनाथ शर्मा के पुत्र गुड्डू शर्मा बताए जाते हैं। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि किसान गुड्डू शर्मा खलिहान में पुआल हटाने का कार्य कर रहे थे। 

इसी दौरान वे एक धारा प्रवाहित टूटे हुए तार की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर हीं उनकी मौत हो गई। 

हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कच्छआं थाना की पुलिस ने किसान के शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस की अगली करवाई भी जारी है।

*अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो परीक्षार्थियों को रौंदा, एक की मौत*

रोहतास : जिले के धौडाढ़ ओपी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार दो परीक्षार्थियों को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। 

इस घटना मे एक परीक्षार्थी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे परीक्षार्थी की गंभीर स्थिति में सासाराम के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनकाढा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो परीक्षार्थियों में टक्कर मार दी। जिसमें मैट्रिक की परीक्षा देने पहुंचे डिहरी के परीक्षार्थी सुजल कुमार सिंह की मौत हो गई। 

जबकि दूसरे राधा सिंह को गंभीर हालत में इमरजेंसी रिस्पांस वाहन की टीम ने इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में घायल का इलाज किया जा रहा है। 

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची धौडाढ़ ओपी की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है। 

इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी