मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन एक मुन्ना भाई गिरफ्तार
रोहतास : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के छठे दिन संस्कृत विषय की परीक्षा दोनों पालियों में जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई।
इसी दौरान सासाराम स्थित रामा जैन बालिका उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र से दुसरे की जगह परीक्षा देते एक मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
इस संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि सासाराम स्थित एक परीक्षा केंद्र पर बिक्रमगंज निवासी सरफराज हजम के पुत्र मोहम्मद नुरेज को दूसरे की जगह परीक्षा देते पकड़ा गया जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
बता दें कि सीसीटीवी कैमरे से लैस सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की वीडियो रिकॉर्डिंग एवं डिजिटल फोटोग्राफी कराई जा रही है तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल एवं दंडाधिकारीयों की उपस्थिति में परीक्षार्थियों की सघन तलाशी के साथ जूते मोजे उतरवाकर हीं परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।
बावजूद इसके परीक्षार्थी नकल करने से बाज नहीं आ रहे हैं। वहीं मैट्रिक परीक्षा के दौरान जिले के कई आला अधिकारी भी एक परीक्षा केंद्र से दूसरी परीक्षा केंद्र का जायजा ले रहे हैं।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Feb 21 2023, 16:23