संदिग्ध हालात में किशोर लापता


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम शेखनापुर से संदिग्ध परिस्थितियों में एक किशोर लापता, पुलिस को दी गई सूचना। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत ग्राम शेखना पुर निवासी पप्पू पुत्र छंगा ने भदपर चौकी पुलिस को सूचना देकर आरोप लगाया है कि, उनका 16 वर्षीय पुत्र मोहन विगत 19 फरवरी को सुबह अपने घर से अपने पुराने घर साफ सफाई करने के लिए गया था।

जहां से वह वापस अपने घर नहीं आया और संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। पप्पू पुत्र छंगा ने आज कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर अपने पुत्र की तलाश के लिए गुहार लगाई है। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि सूचना मिली है, गुमशुदगी दर्ज कर किशोर का पता लगाने कि प्रयास किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर कुष्ठ रोगों के प्रति लोगों को किया जागरूक


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) । ब्लाक परसेंडी के अंतर्गत ग्राम टप्पा खजुरिया में आज मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की तलाश कर कुष्ठ रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया। कुष्ठ रोग विभाग के संजय वर्मा (पीएमडब्ल्यू) पैरामेडिकल वर्कर द्वारा लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक किया।

उन्होंने बताया कि यदि किसी के शरीर में किसी भाग में सुन्नता लिए हुए दाग धब्बे हैं तो उसकी जांच करवा कर इलाज करवाएं इलाज बिल्कुल निशुल्क है इलाज में देरी होने पर शरीर में विकलांगता उत्पन्न हो सकती है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों की सघन खोज हेतु 92 टीमों को लगाया गया है जो घर-घर जाकर संदिग्ध कुष्ठ रोगियों की जांच कर रहे हैं एवं कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए यह अभियान विगत 30 जनवरी से आगामी 10 मार्च तक चलाया जा रहा है।

तेज रफ्तार कार ने बाइक में मारी टक्कर, तीन की मौत


सीतापुर । महोली -हरगांव मार्ग पर इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में रन्नूपुर गांव के पास तेज रफ्तार कार एक बाइक में टक्कर मारने के बाद खंती में पलट गई। घटना में बाइक सवार बुआ-भतीजी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सभी बाइक सवार करीबी रिश्तेदार के यहां से एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे।हादसे के बाद कार सवार मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

महोली कोतवाली क्षेत्र के ढकिया गांव निवासी सोनेश्री (65) का मायका पीतमपुर गांव में है। उसके भाई के पोते का अन्न्नप्राशन सोमवार को हुआ था। इस मौके पर आयोजित दावत में शामिल होने के लिए वह अपनी भतीजी राजेश्वरी (30) और बहन के पुत्र धर्मेंद्र (25) निवासी पिपरावां के साथ बाइक से पीतमपुर जा रही थी। सोमवार शाम को महोली हरगांव मार्ग पर सीतापुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी और सड़क किनारे खंती में पलट गई। जिसमें सोनेश्री, राजेश्वरी और धर्मेंद्र भी उछलकर सड़क और खंती में जा गिरे। धर्मेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।राजेश्वरी को जिला अस्पताल और सोनेश्री को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महोली ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया।

हेलमेट लगाया होता तो धमेंद्र की बच जाती जान

जानकारी के लिए बता दें कि बाइक सवार धर्मेंद्र हेलमेट नहीं लगाया था। चूंकी हादसे में उसके सिर में गंभीर चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई। जबकि अगर हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जान बच जाती। यातायात विभाग द्वारा समय-समय पर लोगों को जागरूक करने का करता है कि बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल जरूर करें। इसके बाद भी लोगों को ध्यान नहीं दिया जाता है।

हाजीपुर उपचुनाव में पूनम देवी बनी निर्विरोध प्रधान


प्रवीन शुक्ला

महोली(सीतापुर)। महोली ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम हाजीपुर में संपन्न हुए उपचुनाव की प्रक्रिया के दौरान तीन नामांकन पत्र बिके जिनमें से शाम 4:00 बजे से सिर्फ पूनम देवी ने ही नामांकन दाखिल किया है। जबकि शेष 2 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल नहीं किया ।जिसके चलते पूनम देवी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है बताया जाता है कि इसकी औपचारिक घोषणा बाद में की जाएगी।

इस संदर्भ में एआरओ एवं एडीओ कोआपरेटिव मयंक कुमार ने इस संपूर्ण मामले की जानकारी दी है। ज्ञात हो कि करीब 1 साल पूर्व पूनम देवी की सास हाजीपुर की प्रधान थी लंबी बीमारी के चलते उनका निधन हो गया था।

हाजीपुर के रिक्त सीट पर तीन नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। जिसमें एक नामांकन दाखिल हुआ ब्लॉक परिसर में पुलिस दलबल के साथ मौजूद रहे। ब्लॉक प्रमुख जगदीश पासी, खंड विकास अधिकारी प्रतीक सिंह, संजय वर्मा ,जितेंद्र वर्मा, जसकरण वर्मा लोग मौजूद रहे।

दो बाइकों की आपस में टक्कर, एक गंभीर रूप से घायल


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। सीतापुर जाने वाले मार्ग पर ग्राम राजापुर के निकट एचएमएच पीजी कॉलेज के सामने 2 बाईकों में जोरदार टक्कर,एक की हालत गम्भीर। प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर सीतापुर मार्ग पर एच एम एच पीजी कॉलेज के निकट दो मोटरसाइकिलों में टक्कर हो गई एक मोटरसाइकिल पर सवार पिंकू पुत्र प्रधान 28 वर्ष जो अपने नाना रामऔतार निवासी बेहटी के यहां रहता है।

बताया जा रहा है काफी नशे में था और बिना हेलमेट, कानों में इयरफोन लगाए हुए था, गम्भीर रूप से घायल हो गया, सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायल को ई रिक्शा पर लादकर नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में भर्ती कराया,जहाँ डॉक्टरों ने घायल का ईलाज कर उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। दूसरा बाइक सवार मौके से भाग गया। दोनो मोटरसाइकिलो को पुलिस ने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र पांडे एवं महामंत्री पद के लिए श्रवण कुमार जायसवाल विजयी घोषित


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री पद के चयन के लिए आज सोमवार को हुए मतदान में अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र पांडे एवं महामंत्री पद के लिए श्रवण कुमार जयसवाल विजयी घोषित किए गए। सहायक चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता केपी त्रिपाठी ने बताया कि 101 पंजीकृत अधिवक्ताओं में से 99 अधिवक्ताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया।

अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी एडवोकेट देवेंद्र पांडे, एडवोकेट राम सुचित, एडवोकेट यूनुस खान और एडवोकेट कमलेश वर्मा चुनाव मैदान में थे जिसमें देवेंद्र पांडे 62 मत, कमलेश वर्मा 33, रामसुचित दो और मोहम्मद यूनुस को मात्र एक मत ही प्राप्त हुआ। अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट देवेंद्र पांडे 29 मतों से विजई रहे, एक मत अवैध घोषित किया गया। इसी क्रम में महामंत्री पद हेतु श्रवण कुमार जयसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कृपा शंकर पांडे को 52 मतों से हराकर विजय श्री हासिल की।

श्रवण कुमार जयसवाल को 75 एवं कृपाशंकर पांडे को मात्र 23 मत ही प्राप्त हुए, एक मत अवैध घोषित किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु जितेंद्र जायसवाल।उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक पद के लिए सरोज कुमार ,जेड आर रहमानी,उपाध्यक्ष 10वर्ष से कम पद के लिए प्रशांत मिश्रा,योगेश कुमार, संयुक्त मंत्री पद के लिए महेंद्र कुमार द्विवेदी,दुर्गेश गिरी व अतुल कुमार वर्मा, एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु अपूर्व कुमार त्रिवेदी एडवोकेट एवं कनिष्ठ सदस्य पद हेतु मोहम्मद सगीर, रोहित त्रिपाठी, नंद कुमार व सुनील कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।

समाधान दिवस में तीन शिकायतों का मौके पर निस्तारण


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस संपन्न। तृतीय शनिवार को अवकाश होने के कारण आज सोमवार को स्थानीय तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

समाधान दिवस में 32 शिकायत कर्ताओं ने अपनी समस्याओं के समाधान के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। तीन शिकायतों के निस्तारण के उपरांत शेष बची 29 शिकायतों को संबंधित विभागों को पारदर्शिता पूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया। इस मौके पर तहसील स्तरीय सभी अधिकारी उपस्थित थे।

पहले खुद समझा और अब दूसरों को समझा रहे फाइलेरिया मरीज


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। “बीते 20 सालों से मेरा बायां पैर फाइलेरिया से ग्रसित है। मुझे कोई उम्मीद नहीं थी कि कभी इससे राहत मिलेगी। बहुत इलाज कराया लेकिन कोई आराम नहीं मिला। कुछ महीने पहले फाइलेरिया पेशेंट सपोर्ट ग्रुप (पीएसजी) के संपर्क में आई और सरकारी स्वास्थ्य सुविधा से जुड़कर प्रभावित अंगों की सही तरीके से साफ-सफाई और व्यायाम के बारे में जाना। इसे अपनाने से जीवन कुछ सरल हो गया। अब दूसरों को भी फाइलेरिया से बचाव के बारे में जागरूक कर रही हूं।” यह कहना है हरगांव ब्लॉक के मुद्रासन गांव की 40 वर्षीया माशूका का। वह मुद्राबाबा पेशेंट सपोर्ट ग्रुप की सदस्य हैं।

हरगांव ब्लॉक के मुद्रासन, नवीनगर, मंगरूआ, बरियाडीह और कोरैया गांवों में पीएसजी हैं। स्वास्थ्य विभाग और ग्रुप के सदस्य गांव के शिक्षकों, प्रबुद्ध लोगों, बच्चों, राशन डीलर, मरीजों और ग्रामीणों तक इस बीमारी के बारे में जरूरी संदेश पहुंचा रहे हैं। पीएसजी के सदस्यों की बैठकों के बाद लोग बीमारी की गंभीरता को समझने लगे हैं और जागरूकता का वातावरण तैयार होने लगा है। मुद्रासन गांव के 64 वर्षीय फाइलेरिया मरीज इकबाल हुसैन बताते हैं कि उन्हें 12 साल से दोनों पैरों में हाथीपांव की समस्या है। कई निजी डॉक्टरों को दिखाया, लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ। पीएसजी से जुड़ने के बाद पता चला कि सरकारी अस्पतालों में दवा पाना उनका अधिकार है। इसके बाद अब हरगांव सीएचसी से दवाएं लेना शुरू किया है।

इसी गांव के 65 वर्षीय मुनेश कुमार बीते 25 सालों से फाइलेरिया से पीड़ित हैं। उनका दाहिना पैर फाइलेरिया ग्रसित हाथी पांव हो गया है। वह मुद्राबाबा पेशेंट सपोर्ट ग्रुप के सदस्य हैं। वह बताते हैं जब से मुझे यह जानकारी हुई है कि फाइलेरिया बीमारी मच्छर के काटने से हाेती है, तब से पूरा परिवार मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानी में सोता है। बुद्धबाबा पेशेंट सपोर्ट ग्रुप की सदस्य 40 वर्षीया माया देवी बीते 20 सालों से फाइलेरिया से पीड़ित हैं। उनका दाहिना पैर हाथी पांव से प्रभावित है। उन्होंने रुग्णता प्रबन्धन व दिव्यांगता निवारण (एमएमडीपी) की ट्रेनिंग भी ले रखी है। वह बताती हैं है कि हाथीपांव की देखभाल, साफ-सफाई और पैर धोने व पोछने की जानकारी उन्हें ग्रुप से जुड़ने के बाद ही मिली है। इससे काफी लाभ भी हुआ है।

दूसरे गांवों में भी बनेंगे नेटवर्क

हरगांव सीएचसी के अधीक्षक डॉ. नीलेश वर्मा का कहना है कि अभी तक क्षेत्र के पांच गांवों में ही पीएसजी का गठन किया गया है, जल्द ही अन्य गांवों में भी समूहों का गठन कर मरीजों और ग्रामीणों को फाइलेरिया बीमारी के प्रति जागरूक करने का काम किया जाएगा। इसका असर न सिर्फ इन गांवों में बल्कि आसपास के गांवों में भी देखने को मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस अभियान में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) संस्था का सहयोग मिल रहा है।

फाइलेरिया को लेकर बढ़ी समझ

जिला मलेरिया अधिकारी एके सारस्वत का कहना है कि गांवों में पेशेंट सपोर्ट ग्रुप बन जाने से मरीजों और ग्रामीणों में फाइलेरिया को लेकर समझ बढ़ी है। सर्वजन दवा सेवन अभियान (आईडीए/एमडीए) के दौरान इसका लाभ भी मिलेगा। पीएसजी के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है कि फाइलेरिया (हाथीपांव) की बीमारी लाइलाज है और इसे उचित देखभाल, दवा व व्यायाम से केवल नियंत्रित किया जा सकता है। साथ ही हाइड्रोसील बीमारी की पहचान कर सर्जरी भी कराई जा रही है।

अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र पांडे एवं महामंत्री पद के लिए श्रवण कुमार जायसवाल विजयी घोषित


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। लहरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री पद के चयन के लिए आज सोमवार को हुए मतदान में अध्यक्ष पद के लिए वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र पांडे एवं महामंत्री पद के लिए श्रवण कुमार जयसवाल विजयी घोषित किए गए। सहायक चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता केपी त्रिपाठी ने बताया कि 101 पंजीकृत अधिवक्ताओं में से 99 अधिवक्ताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया।

अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी एडवोकेट देवेंद्र पांडे, एडवोकेट राम सुचित, एडवोकेट यूनुस खान और एडवोकेट कमलेश वर्मा चुनाव मैदान में थे जिसमें देवेंद्र पांडे 62 मत, कमलेश वर्मा 33, रामसुचित दो और मोहम्मद यूनुस को मात्र एक मत ही प्राप्त हुआ। अध्यक्ष पद के लिए एडवोकेट देवेंद्र पांडे 29 मतों से विजई रहे, एक मत अवैध घोषित किया गया। इसी क्रम में महामंत्री पद हेतु श्रवण कुमार जयसवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कृपा शंकर पांडे को 52 मतों से हराकर विजय श्री हासिल की।

श्रवण कुमार जयसवाल को 75 एवं कृपाशंकर पांडे को मात्र 23 मत ही प्राप्त हुए, एक मत अवैध घोषित किया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु जितेंद्र जायसवाल।उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक पद के लिए सरोज कुमार ,जेड आर रहमानी,उपाध्यक्ष 10वर्ष से कम पद के लिए प्रशांत मिश्रा,योगेश कुमार, संयुक्त मंत्री पद के लिए महेंद्र कुमार द्विवेदी,दुर्गेश गिरी व अतुल कुमार वर्मा, एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु अपूर्व कुमार त्रिवेदी एडवोकेट एवं कनिष्ठ सदस्य पद हेतु मोहम्मद सगीर, रोहित त्रिपाठी, नंद कुमार व सुनील कुमार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया है।

आवारा पशुओं की समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) । आवारा पशुओं की गंभीर समस्या को लेकर नगर के बिसवां तिराहा गेट के निकट किसानों ने किया धरना प्रदर्शन। उप जिलाधकारी को दिया गया ज्ञापन।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को नगर के बिसवां तिराहा गेट के निकट किसान नेता स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा की प्रतिमा स्थल पर, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के तत्वावधान में संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया, इस मौके पर किसान नेता अजीत वर्मा ने आवारा पशुओं से निजात, आवारा पशुओं के कारण हो रही सड़क दुर्घटना पर प्रभावी अंकुश लगाने , आवारा पशुओं के द्वारा किसानों पर हमला करने, आवारा पशुओं की आतंक के चलते किसानों की फसलें बच नहीं पा रही है उसे प्रशासन द्वारा रोके जाने की मांग की गई।

धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अपराध निरीक्षक रविन्द्र पाण्डेय, नगर चौकी इंचार्ज करुणेश सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर आकर किसानों को समझाया, लेकिन किसान नही माने, उसके बाद उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा धरना स्थल पर पहुंचे, जहां उपस्थित किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया और एक ज्ञापन दिया। उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने किसानों को आश्वासन दिया कि, उच्चाधिकारियों से बात करके आगामी 10 मार्च तक क्षेत्र के पशुओं को गौशालाओं में भेज कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

इस मौके पर किसान मजदूर संगठन के युवा मंडल महासचिव चांद पहलवान, जिला अध्यक्ष छैल बिहारी मिश्रा, सीतापुर जिला महासचिव राम धार वर्मा,युवा सीतापुर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रवि वर्मा, लहरपुर तहसील अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, तौहिद खान, असद बेग उर्फ बादशाह, रिजवान गाजी, शादाब अली, पवन वर्मा, एजाज खान,राम लखन जायसवाल, गया प्रसाद मौर्य, रंजन , प्रदीप,नफीस गाजी, शान मोहम्मद, संदीप कुमार, प्रियांशु वर्मा अंकित मौर्य, पंकज वर्मा, राधे श्याम वर्मा, चिरंजीव लाल

सहित क्षेत्र के भारी संख्या में किसान व कार्यकर्ता मौजूद थे।