स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घर-घर जाकर कुष्ठ रोगों के प्रति लोगों को किया जागरूक
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर) । ब्लाक परसेंडी के अंतर्गत ग्राम टप्पा खजुरिया में आज मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा घर-घर जाकर कुष्ठ रोगियों की तलाश कर कुष्ठ रोगों के प्रति लोगों को जागरूक किया। कुष्ठ रोग विभाग के संजय वर्मा (पीएमडब्ल्यू) पैरामेडिकल वर्कर द्वारा लोगों को कुष्ठ रोग के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने बताया कि यदि किसी के शरीर में किसी भाग में सुन्नता लिए हुए दाग धब्बे हैं तो उसकी जांच करवा कर इलाज करवाएं इलाज बिल्कुल निशुल्क है इलाज में देरी होने पर शरीर में विकलांगता उत्पन्न हो सकती है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परसेंडी के अधीक्षक डॉ सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों की सघन खोज हेतु 92 टीमों को लगाया गया है जो घर-घर जाकर संदिग्ध कुष्ठ रोगियों की जांच कर रहे हैं एवं कुष्ठ रोग के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि कुष्ठ रोग को जड़ से समाप्त करने के लिए यह अभियान विगत 30 जनवरी से आगामी 10 मार्च तक चलाया जा रहा है।
Feb 21 2023, 16:06