राजाभैया की पत्नी ने देवर पर करवाई एफआईआर
लखनऊ। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने एमएलसी देवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी पर केस दर्ज कराया है। अक्षय प्रताप राजा के रिश्ते में भाई हैं और उनके करीबे माने जाते हैं। वहीं, इस मामले में राजा भैया ने अक्षय प्रताप सिंह का बचाव किया है, उन्होंने कहा है कि वे अपने छोटे भाई के साथ हैं।मीडिया के सवाल कि पत्नी ने उनके ही भाई पर क्यों एफआईआर करवा दी? राजा भैया ने अपने ही स्टाइल में कहा-अब छोड़िए, ये घर-घर की कहानी है।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी कुमारी सिंह इस समय चर्चा में आ गई हैं। विधानसभा सत्र से बाहर निकलने पर इस मामले में राजा भैया बोले कि मैं अपने छोटे भाई के साथ हूं। एफआईआर हुई है, जो सच्चाई होगी, वो बाहर आएगी। कोई चिंता की बात नहीं है। जहां तक हमारी जानकारी है, इसमें कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है। बाकी विवेचना का विषय है। इसमें कोई जल्दबाजी नहीं है, यह घर-घर की कहानी है।
Feb 21 2023, 11:21