आवारा पशुओं की समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर) । आवारा पशुओं की गंभीर समस्या को लेकर नगर के बिसवां तिराहा गेट के निकट किसानों ने किया धरना प्रदर्शन। उप जिलाधकारी को दिया गया ज्ञापन।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को नगर के बिसवां तिराहा गेट के निकट किसान नेता स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा की प्रतिमा स्थल पर, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के तत्वावधान में संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया, इस मौके पर किसान नेता अजीत वर्मा ने आवारा पशुओं से निजात, आवारा पशुओं के कारण हो रही सड़क दुर्घटना पर प्रभावी अंकुश लगाने , आवारा पशुओं के द्वारा किसानों पर हमला करने, आवारा पशुओं की आतंक के चलते किसानों की फसलें बच नहीं पा रही है उसे प्रशासन द्वारा रोके जाने की मांग की गई।
धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अपराध निरीक्षक रविन्द्र पाण्डेय, नगर चौकी इंचार्ज करुणेश सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर आकर किसानों को समझाया, लेकिन किसान नही माने, उसके बाद उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा धरना स्थल पर पहुंचे, जहां उपस्थित किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया और एक ज्ञापन दिया। उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने किसानों को आश्वासन दिया कि, उच्चाधिकारियों से बात करके आगामी 10 मार्च तक क्षेत्र के पशुओं को गौशालाओं में भेज कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।
इस मौके पर किसान मजदूर संगठन के युवा मंडल महासचिव चांद पहलवान, जिला अध्यक्ष छैल बिहारी मिश्रा, सीतापुर जिला महासचिव राम धार वर्मा,युवा सीतापुर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रवि वर्मा, लहरपुर तहसील अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, तौहिद खान, असद बेग उर्फ बादशाह, रिजवान गाजी, शादाब अली, पवन वर्मा, एजाज खान,राम लखन जायसवाल, गया प्रसाद मौर्य, रंजन , प्रदीप,नफीस गाजी, शान मोहम्मद, संदीप कुमार, प्रियांशु वर्मा अंकित मौर्य, पंकज वर्मा, राधे श्याम वर्मा, चिरंजीव लाल
सहित क्षेत्र के भारी संख्या में किसान व कार्यकर्ता मौजूद थे।
Feb 21 2023, 10:48