आवारा पशुओं की समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) । आवारा पशुओं की गंभीर समस्या को लेकर नगर के बिसवां तिराहा गेट के निकट किसानों ने किया धरना प्रदर्शन। उप जिलाधकारी को दिया गया ज्ञापन।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सोमवार को नगर के बिसवां तिराहा गेट के निकट किसान नेता स्वर्गीय हरगोविंद वर्मा की प्रतिमा स्थल पर, राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के तत्वावधान में संगठन के युवा मंडल अध्यक्ष अजीत कुमार वर्मा के नेतृत्व में किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन प्रारंभ किया, इस मौके पर किसान नेता अजीत वर्मा ने आवारा पशुओं से निजात, आवारा पशुओं के कारण हो रही सड़क दुर्घटना पर प्रभावी अंकुश लगाने , आवारा पशुओं के द्वारा किसानों पर हमला करने, आवारा पशुओं की आतंक के चलते किसानों की फसलें बच नहीं पा रही है उसे प्रशासन द्वारा रोके जाने की मांग की गई।

धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही अपराध निरीक्षक रविन्द्र पाण्डेय, नगर चौकी इंचार्ज करुणेश सिंह ने पुलिस बल के साथ मौके पर आकर किसानों को समझाया, लेकिन किसान नही माने, उसके बाद उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्रा धरना स्थल पर पहुंचे, जहां उपस्थित किसानों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया और एक ज्ञापन दिया। उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने किसानों को आश्वासन दिया कि, उच्चाधिकारियों से बात करके आगामी 10 मार्च तक क्षेत्र के पशुओं को गौशालाओं में भेज कर समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

इस मौके पर किसान मजदूर संगठन के युवा मंडल महासचिव चांद पहलवान, जिला अध्यक्ष छैल बिहारी मिश्रा, सीतापुर जिला महासचिव राम धार वर्मा,युवा सीतापुर जिला कार्यवाहक अध्यक्ष रवि वर्मा, लहरपुर तहसील अध्यक्ष राजेंद्र कुमार, तौहिद खान, असद बेग उर्फ बादशाह, रिजवान गाजी, शादाब अली, पवन वर्मा, एजाज खान,राम लखन जायसवाल, गया प्रसाद मौर्य, रंजन , प्रदीप,नफीस गाजी, शान मोहम्मद, संदीप कुमार, प्रियांशु वर्मा अंकित मौर्य, पंकज वर्मा, राधे श्याम वर्मा, चिरंजीव लाल

सहित क्षेत्र के भारी संख्या में किसान व कार्यकर्ता मौजूद थे।

अध्यक्ष और महामंत्री पद के चयन के लिए मतदान प्रारंभ


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) । लहरपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और महामंत्री पद के चयन के लिए आज सोमवार को मतदान प्रारंभ।

सहायक चुनाव अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता केपी त्रिपाठी ने बताया कि 101 अधिवक्ता अपने मतदान का प्रयोग कर अध्यक्ष व महामंत्री का चुनाव करेंगे उन्होंने बताया कि, चुनाव 3:00 बजे शाम तक होगा, 3 बजे के उपरांत मतों की गणना कर विजई प्रत्याशी घोषित किए जाएंगे।

ज्ञातव्य है कि लहरपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष पद हेतु चार प्रत्याशी एडवोकेट देवेंद्र पांडे, एडवोकेट राम सुचित, एडवोकेट यूनुस खान और एडवोकेट कमलेश वर्मा चुनाव मैदान में हैं। इसी क्रम में महामंत्री पद हेतु श्रवण कुमार जयसवाल एवं कृपा शंकर पांडे के मध्य सीधा मुकाबला है समाचार लिखे जाने तक 65 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था।

नहर में पानी न आने से किसान परेशान


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के किसानों को नहरों में पानी ना होने के कारण अपनी फसलों की सिंचाई के लिए व्यापक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, डीजल महंगा होने के कारण व्यक्तिगत साधनों से किसानों द्वारा अपनी फसल को बचाने के लिए सिंचाई की जा रही है, जिसकी लागत अधिक आने से किसान परेशान हैं।

सरकार द्वारा किसानों को मुफ्त सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है परंतु क्षेत्र में किसी भी नहर में पानी ना होने से किसान अपनी फसलों की सिंचाई नहीं कर पा रहे हैं, राजकीय नलकूप अधिकांश खराब पड़े हैं जिससे क्षेत्र के किसानो की गेहूं, मेंथा, गन्ना एवं पशुओं के चारे के लिए हरे चारे के लिए लगाई गई फसलें सूख रही हैं। किसान अनूप कुमार, विद्याराम, राजेंद्र विक्रम, कमलेश कुमार,घूरु आदि ने बताया कि इस क्षेत्र से निकली हुई माइनर नहरें किसानों को कोई भी सिंचाई सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाती हैं ।

जब किसानों को पानी की आवश्यकता होती है तब यह नहरें सूखी पड़ी रहती हैं और किसानों को जब पानी की आवश्यकता नहीं होती है तो यह नहरें पूरी क्षमता से चलाई जाती हैं, नहरों की ठीक ढंग से टेल तक सफाई ना होने से कारण अक्सर पानी के दबाव के चलते इन नहरों की कमजोर पटरियां फट जाती हैं और किसानों की खड़ी फसल पानी से जलमग्न हो जाती है। इस संबंध में जब सहायक अभियंता अंशुल कुमार वर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुख्य खीरी ब्रांच नहर में पानी कम प्राप्त हुआ है, जिसके चलते लहरपुर माइनर एवं तेंदुआ माइनर नहरों में पानी नहीं जा पा रहा है।

पानी बढाने के लिए उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है, जैसे ही खीरी ब्रांच में पानी बढ़ जाएगा छोटी नहरों में पानी किसानों को सिंचाई के लिए छोड़ दिया जाएगा।

सीतापुर पहुंचे स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत


सीतापुर । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत शहर के रोटी गोदाम स्थित कृष्ण कुमार के आवास पर पहुंच गए हैं। उनके आगमन के मद्देनजर पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान न सिर्फ आम जनमानस बल्कि मीडिया को भी वहां से दूर रखा जा रहा है। यहां भोजन और विश्राम के बाद मोहन भागवत लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर सूर्य कुंड मंदिर में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्रसिद्ध सूर्य कुंड मंदिर प्रांगण में आज सोमवार को सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पवित्र सरोवर में स्नान कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने हेतु भगवान कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की।

आज सोमवार को सोमवती अमावस्या के पावन अवसर पर सुबह से ही भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने सूर्य कुंड मंदिर स्थित पवित्र सरोवर में स्नान कर मंदिर प्रांगण में स्थित कामेश्वर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। इस पावन अवसर पर श्रद्धालुओं ने जगह-जगह हवन पूजन किया और आयोजित भंडारों में प्रसाद ग्रहण किया।

सोमवारी अमावस्या के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में एक विशाल मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें आए हुए श्रद्धालुओं ने अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी की और बच्चों ने मेले का आनंद उठाया। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में भारी पुलिस बल तैनात रहा।

फिर देखे गए तेंदुआ के पद चिन्ह

गोंदलामऊ (सीतापुर)। इलाके में इन दिनों ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है क्योंकि तेंदुए द्वारा दोबारा से क्षेत्र में शिकार करना चालू हो गया है डर के मारे किसान शाम होते ही घर से नहीं निकलते हैं तेंदुए ने जानवरों को भी अपना निवाला बनाना चालू कर दिया है ग्रामीणों द्वारा लगातार वन विभाग से इसकी शिकायत भी की जा रही है लेकिन वन विभाग के कानों में अभी तक जूं तक नहीं रेंगी है ऐसा ना हो कि कोई इंसान मुर्तजा की तरह तेंदुए का निवाला बन जाए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत रामगढ़ के मजरा मुहकम गंज में 2 दिन पहले भी सोनू अर्कवंशी के जानवर पर तेंदुए द्वारा हमला कर दिया गया था गर्दन को छोड़कर पूरा बछड़ा तेंदुआ खा गया था ।एक गाय के बछड़े पर भी तेंदुए द्वारा हमला किया गया। वही आज तड़के सुबह 4:00 मोहम्मद हनीफ पुत्र अब्दुल गनी जोकि गांव के पूरब पहला चौराहे जाने वाली रोड पर रहता है के बाड़े में बकरियों पर हमला करने की फिराक में था बकरियां चिल्लाने लगी। जिससे वह नींद से जग गया तेंदुआ देखकर वह हक्का-बक्का रह गया जोर-जोर से चिल्लाने लगा ।जिससे ग्रामीण इकट्ठा हो गए तेंदुआ भाग गया उसके बाद 112 नंबर पर कॉल कर कर ग्रामीणों ने पुलिस को बुलाया पुलिस ने पद चिन्हों को ग्रामीणों द्वारा ढकवा दिया गया इसकी जानकारी वन विभाग को दी खबर लिखे जाने तक वन विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा था तेंदुआ दिखने से क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है।

धीरेन्द्र प्रताप सिंह

*सहारा निवेशकों का धरना 43वें दिन भी जारी*


सीतापुर- विकास भवन स्थित धरना स्थल पर सहारा निवेशक का धरना 43वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। शिव जी से अनुरोध किया गया कि सुब्रत राय सहारा की कंपनियों के लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करें। सरकार भी अपनी बुद्धि खोलें। उसके पश्चात सुब्रत राय सहारा का चित्र कूड़ेदान पर लगाकर उसे सभी जमाकर्ताओं द्वारा थूक दान के रूप में प्रयोग किए गया।

सिक्ख संगठन के जिलाध्यक्ष गुरपाल सिंह द्वारा कहा गया कि विडंबना है कि अपने ही पैसे के लिए अपने ही देश में लोकतांत्रिक तरीके से 43 दिन से धरना जारी है। परंतु कोई यह पूछने नहीं आया कि आप लोगों द्वारा किस लिए धरना दिया जा रहा है। शिव प्रकाश सिंह प्रदेश किसान मंच प्रभारी ने कहा कि सुब्रत राय सहारा की कंपनियां देश को गुलाम बना लेंगी। इनके आगे नौकरशाही और संवैधानिक संस्थाएं बहुत ही कमजोर हो जाएंगी। जिस तरीके से न्याय संगत धरना चल रहा है उसमें निवेशकों का पैसा वापस करने के लिए सुब्रत राय सहारा की कंपनी को एक फरवरी 2023 को दिए गए ज्ञापन का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। इस स्थित से पता चलता है कि अपने देश में निजी करण कितना हावी हो गया है।

धरना स्थल पर प्रमुख रूप से नवल किशोर मिश्रा, राजू बाजपेई, राजू अंसारी, शिल्पी विश्वकर्मा, प्रेमलता शुक्ला, मोहिनी, मधु अवस्थी, संजू, रामप्यारी, कौशल, रामखेलावन, अंजनी सिंह, राम लखन, हरिलाल, कालिंद्री, उत्तम, प्रदीप मौर्या, शिवपाल, रिंकू गुप्ता व राजकुमार श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।

*सीतापुरः श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनायी गई महाशिवरात्रि*


सीतापुर- महाशिवरात्रि का पर्व क्षेत्र में भारी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों के सभी शिवालयों व मंदिरों में भगवान शंकर की विशेष पूजा अर्चना की गई, आज शनिवार प्रातः से ही सभी मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा और भारी संख्या में लोगों ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन कर पूजा अर्चना की।

इस अवसर पर नगर के प्रसिद्ध भोलिया बाबा मंदिर में भगवान भोलेनाथ का भव्य सिंगार किया गया। जिसे देखने के लिए भारी संख्या में भक्तगण मंदिर प्रांगण में पहुंचे। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर क्षेत्र के प्रसिद्ध जंगली नाथ मंदिर, सूर्य कुंड मंदिर स्थित कामेश्वर नाथ धाम दयालु बाबा, ओमकारेश्वर मंदिर, बड़ा शिवाला, बेहटी स्थित शिवाला, श्री अनामि ज्योति आश्रम एवं अन्य मंदिरों में भारी संख्या में भक्तजन अपने आराध्य देव भगवान शंकर के दर्शन के लिए पहुंचे। अधिकांश मंदिरों में भगवान शंकर का रुद्राभिषेक किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया।

क्षेत्र के प्रसिद्ध जंगली नाथ मंदिर में कल देर रात से ही भारी संख्या में श्रद्धालु दंडवत करते हुए आज प्रातः मंदिर प्रांगण में पहुंचे और भगवान के दर्शन कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने की प्रार्थना की।महाशिवरात्रि के अवसर पर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन सक्रिय रहा और सभी शिवालयों पर सुरक्षा को देखते हुए पुलिस तैनात रही।

गन्ने की धीमी तौल को लेकर किसानों ने किया हंगामा


*कमलेश मेहरोत्रा*


लहरपुर (सीतापुर)। तहसील क्षेत्र के विकासखंड परसेंडी के गन्ना क्रय केंद्र रसुलपुर पर धीमी तौल को लेकर गन्ना किसानों ने हंगामा कर गन्ने की तौल बंद कराई, गन्ना किसानों के हंगामे की सूचना पर सीडीओ प्रदीप तोमर मैनेजर अनूप सिंह ने किसानों से वार्ता कर उनकी समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया जिसके बाद ही तौल प्रारंभ हो सकी।

ज्ञातव्य है कि दि सेक्सरिया शुगर मिल बिसवा के तहत रसूलपुर गन्ना सेन्टर का संचालन किया जा रहा है। किसान संतोष वर्मा, दिवाकर वर्मा, अनूप वर्मा, रामनरेश, सदानंद, लल्लन, रामचंद्र, सहज राम ने आरोप लगाया कि गन्ना ठेकेदार की मनमानी के चलते पर्याप्त मात्रा में ट्रक व मजदूर उपलब्ध नहीं हो पा रहे है जिसके चलते किसानों को अपनी गन्ने की तौल कराने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गन्ना क्रय केंद्र पर ठेकेदार से मिल के द्वारा  8 ट्रक उपलब्ध कराए जाने व 21 मजदूर उपलब्ध करवाए जाने का अनुबंध किया गया था लेकिन ठेकेदार के द्वारा मात्र 5 ट्रक व 12 मजदूर ही उपलब्ध कराये जा रहे हैं। किसानो का आरोप है कि तीन तीन दिन तक गन्ना किसान अपनी तौल के लिए इंतजार करते हैं 3 दिनों बाद सेंटर पर उनकी गाड़ी तौली जाती है जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

ताल गांव में चोरों का तांडव जारी


*कमलेश मेहरोत्रा*

लहरपुर (सीतापुर) कोतवाली ताल गांव में अज्ञात चोरों का तांडव जारी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदारपुर एवं फत्तेपुर में चोरों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम। कोतवाली ताल गांव क्षेत्र के ग्राम फत्तेपुर  निवासी चांद बाबू पुत्र अच्छन के घर अज्ञात चोरों ने धावा बोला 25000 हजार की नकदी सहित अन्य सामान लेकर भाग रहे चोरों को देखकर गृहस्वामी के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने चोरों को घेरने का प्रयास किया जिस पर चोर हवाई फायर  करते हुए भाग निकले।

पीड़ित चांद बाबू की तरफ से दी गयी तहरीर पर पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर अपराध दर्ज किया। प्रभारी निरीक्षक तालगांव वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि, तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है जांच में एसओजी टीम भी लगाई गई है। जल्द ही घटना का घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

एक अन्य घटना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदारपुर अंगराशी निवासी प्यारेलाल मौर्य पुत्र रामदास के यहां घटित हुई जहां अज्ञात चोरों ने पीछे की दीवार से चढ़कर घर में प्रवेश कर कमरे में रखा लगभग ₹1लाख से अधिक का मूल्य का  जेवर वह बीस हजार की नगदी चोरी कर लिया, खटपट की आवाज सुनकर परिजनों के जाग जाने पर चोर मौके से भाग निकले पीड़ित प्यारेलाल मौर्य ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सूचना मिली है जांच कर शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।