*सहारा निवेशकों का धरना 43वें दिन भी जारी*
सीतापुर- विकास भवन स्थित धरना स्थल पर सहारा निवेशक का धरना 43वें दिन भी जारी रहा। धरना स्थल पर शिवरात्रि के अवसर पर भगवान शिव की पूजा अर्चना की गई। शिव जी से अनुरोध किया गया कि सुब्रत राय सहारा की कंपनियों के लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करें। सरकार भी अपनी बुद्धि खोलें। उसके पश्चात सुब्रत राय सहारा का चित्र कूड़ेदान पर लगाकर उसे सभी जमाकर्ताओं द्वारा थूक दान के रूप में प्रयोग किए गया।
सिक्ख संगठन के जिलाध्यक्ष गुरपाल सिंह द्वारा कहा गया कि विडंबना है कि अपने ही पैसे के लिए अपने ही देश में लोकतांत्रिक तरीके से 43 दिन से धरना जारी है। परंतु कोई यह पूछने नहीं आया कि आप लोगों द्वारा किस लिए धरना दिया जा रहा है। शिव प्रकाश सिंह प्रदेश किसान मंच प्रभारी ने कहा कि सुब्रत राय सहारा की कंपनियां देश को गुलाम बना लेंगी। इनके आगे नौकरशाही और संवैधानिक संस्थाएं बहुत ही कमजोर हो जाएंगी। जिस तरीके से न्याय संगत धरना चल रहा है उसमें निवेशकों का पैसा वापस करने के लिए सुब्रत राय सहारा की कंपनी को एक फरवरी 2023 को दिए गए ज्ञापन का अभी तक कोई जवाब नहीं दिया गया है। इस स्थित से पता चलता है कि अपने देश में निजी करण कितना हावी हो गया है।
धरना स्थल पर प्रमुख रूप से नवल किशोर मिश्रा, राजू बाजपेई, राजू अंसारी, शिल्पी विश्वकर्मा, प्रेमलता शुक्ला, मोहिनी, मधु अवस्थी, संजू, रामप्यारी, कौशल, रामखेलावन, अंजनी सिंह, राम लखन, हरिलाल, कालिंद्री, उत्तम, प्रदीप मौर्या, शिवपाल, रिंकू गुप्ता व राजकुमार श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।
Feb 20 2023, 16:26