जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
रोहतास : जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास के तत्वावधान में रविवार को सदर अस्पताल स्थित जीएनएम छात्रावास में एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव छेदी राम मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
जहां जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नालसा द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के संदर्भ में लोगों के बीच जागरूकता फैलाना हीं विधिक सेवा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
जिससे मानसिक रूप से बीमार एवं दिव्यांग व्यक्तियों को विशेष रूप से विधिक सेवाएं प्रदान कर उनका सशक्तिकरण किया जा सके।
उन्होंने कहा कि विधिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत न केवल कमजोर व्यक्तियों को विधिक सेवा उपलब्ध कराया जाना शामिल है, बल्कि नशा पीडितों, यौन शोषण पीड़ितों एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भी विभिन्न विधिक प्रावधानों से अवगत कराते हुए उन्हें विधिक रूप से साक्षर बनाना भी विधिक सेवा कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग है।
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातिय महिलाएं, मानसिक रोगी, दिव्यांग एवं जातीय हिंसा, अत्याचार, बाढ़, भूकंप अथवा औद्योगिक विनाश की दशाओं के अधीन पीड़ित व्यक्ति, श्रमिक, बंदी आदि सभी व्यक्ति विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिल सकता है।
मौके पर अधिवक्ता सदस्य विनोद मिश्र, संजय तिवारी सहित काफी संख्या में महिला स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Feb 20 2023, 15:37