गीता पाठशाला में शिव जयंती का कार्यक्रम आयोजित

आरएन सिंह

बिसवां (सीतापुर)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्विद्यालय जहांगीराबाद बस स्टाप के गीता पाठशाला में शिव जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद राजेश वर्मा विशिष्ट अतिथि विधायक निर्मल वर्मा ,सीमा जैन एवं उप जिलाधिकारी पी एल मौर्य, तहसीलदार अविचल प्रताप सिंह उपस्थित रहे

कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः कालीन बेला में नगर में शिव की झांकी निकाली गई। कार्यक्रम में नगर एवं निकटवर्ती ग्रामीण अंचल से पधारे हुए तमाम ब्रह्माकुमारी एवं ब्रह्माकुमारों ने सहभागिता की । केंद्र पर शिव महिमा एवं परमपिता परमेश्वर के स्वरूप एवं राजयोग के विषय में विस्तृत जानकारी केंद्र प्रमुख ब्रह्माकुमारी नंदिनी जी एवं शिप्रा द्वारा दी गई तथा लखनऊ से पधारी ब्रह्मकुमारी सुमन ने अपने प्रवचन से उपस्थित जन समूह का मार्गदर्शन किया।

मुख्य अतिथि राजेश वर्मा ने कहा कि शिव की उपासना से समस्त दोषों को दूर किया जा सकता है।विधायक निर्मल वर्मा ने कहा कि ये संस्था निरंतर निःस्वार्थ भाव से समाज को ईश्वर से जोड़ने का कार्य कर रही है जो अत्यंत सराहनीय है।सीतापुर व्यापार मंडल के अध्यक्ष भगवती प्रसाद गुप्ता व नगर पालिका परिषद की निवर्तमान अध्यक्ष सीमा जैन ने भी अपने विचार व्यक्त किये। ब्रह्म कुमार शत्रुघ्न सिंह ,नन्द जी कुशवाहा ,बालेश्वर सिंह ,अजय,रामनारायण ,नारायण अग्रवाल ,राम सेवक,आशीष,उमेश, ब्रह्म कुमारी पूनम सिंह, आनन्द खत्री,अनीता,माया, मीना आदि सहित अन्य ब्रह्म कुमार एवं ब्रह्म कुमारी उपस्थित रहे।

"श्री श्याम सतरंगी फागुन अमृत महोत्सव का शुभारंभ*


आरएन सिंह

बिसवां(सीतापुर)श्री श्याम सतरंगी फागुन अमृत महोत्सव का शुभारंभ बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ ग्राम पुरैनीगंज के श्री श्याम सत्संग भवन में शुक्रवार को किया गया । जिसमें में श्याम प्रभु खाटू वाले का भव्य जागरण का भी आयोजन किया गया। 

जिसमें स्थानीय कलाकारों के अलावा अंतराष्ट्रीय मशहूर भजन गायिका अंजली द्विवेदी ने अपने सुंदर सुंदर बाबा के भजनों से बाबा भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया इसके अलावा सीतापुर से आये भजन गायक  

अनुराग रोशन बिसवां के सूरज भल्ला मयूर वर्मा राहुल सिंधी और अम्बर श्रीवास्तव ने अपने भजनों से वातावरण को भक्तिमय कर भक्ति रस में सराबोर कर दिया।कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई तदुपरांत गायिका ने अपनी मनोरम भेटे प्रस्तुत की । 

जिनमे ऐसा मिला लखदातार जो लीले पर सवार.... तुमको पाकर इस जीवन में अब तो कोई चाह नहीं..... राम लला फिर आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे...... मंगल भवन अमंगल हारी....मन मे है विश्वाश अगर तो श्याम सहारा मिलता है । गायक मयूर वर्मा ने अपने साथी हमारा कौन बनेगा...... कारोबार मेरा बालाजी चलावे...... किसने किया श्रृंगार सांवरे......एवं अन्य कलाकारों ने 

रोता है कोई श्याम का प्रेमी तो श्याम सिंघासन हिलता है..... तेरे भरोसे पे छोड़ा परिवार हमारा..... कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में.......दिल दिया मैने उस सांवारे को इत्यादि भजनों का भक्तों को रसावादन कराया। रात्रि भर चले इस कार्यक्रम में दर्शको ने जमकर लुत्फ़ उठाते झूमते नाचते रहे । 

इस मौके पर अमित सिंघल नवीन सिंघल मनीष बंसल राजकुमार विजय पंकज खेतान रवि बंसल विकास प्रभात अग्रवाल निधि सिंघल रिशु अग्रवाल विशाल अग्रवाल पम्मू अग्रवाल विजय अग्रवाल विशाल गुप्ता राजू अग्रवाल के अलावा भारी संख्या में लोग मौजूद रहे । 

 

भव्य जागरण में का मुख्य आकर्षण बाबा का अलौकिक श्रृंगार, फूलो की होली, छप्पन भोग श्याम खजाना, अखण्ड ज्योति तथा गजरा उत्सव रहा।

साहित्य व्यक्ति को बदलने का कार्य करता है- डॉ आर बी कमल

मिर्ज़ापुर। साहित्यकार आनंद अमित के ग़ज़ल संग्रह "गुलाब दूँ किसे-किसे" का विमोचन शुक्लहा मार्ग स्थित पंचवटी रेस्टोरेंट के हाल में रविवार को सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वय माँ विंध्यवासिनी राजकीय मेडिकल कालेज मिर्ज़ापुर के प्रिंसिपल डॉ आर बी कमल और एडिशनल एस पी सिटी श्रीकांत प्रजापति थे। इसकी अध्यक्षता पद्मश्री अजिता श्रीवास्तव ने की।

मंचासीन विशिष्ट अतिथि साहित्य चेतना समाज, गाज़ीपुर के संस्थापक अमरनाथ तिवारी और जिला कृषि अधिकारी पवन प्रजापति, वरिष्ठ साहित्यकार भोलानाथ कुशवाहा, प्रोफ. डॉ गीता सिंह व प्रोफ. अखिलेश चंद थे। संचालन शुभम श्रीवास्तव ओम ने किया। यह पुस्तक विमोचन कार्यक्रम साहित्य चेतना समाज, गाज़ीपुर के तत्वावधान में हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ आर बी कमल ने कहा कि साहित्य चिकित्सा जगत की तरह ही अपना दायित्व निभाता है। यहाँ भी भाई-भाई, दुश्मन-मित्र व अमीर गरीब में अंतर नहीं होता। साहित्य में सबके लिए सबकी बात उठाई जाती है। दूसरे मुख्य अतिथि श्रीकांत प्रजापति ने कहा साहित्य समाज का दर्पण होता है और समाज को नई दिशा देता है। उसका कार्य पुलिस से थोड़ा सा भिन्न होता है। पुलिस के पास दंड का प्राविधान है जबकि साहित्य मनुष्य को बदलने का कार्य करता है।

कार्यक्रम की अध्यक्ष पद्मश्री अजिता श्रीवास्तव ने आनंद अमित के ग़ज़लों की प्रसंशा करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि उनका क्षेत्र बहुत व्यापक है और उनके विभिन्न कार्यों से यहां के साहित्य लेखन को पनपने का एक बेहतरीन अवसर मिला है। उन्होंने आनंद अमित की ग़ज़ल को गाकर सुनाया।

मुख्य वक्ता भोलानाथ कुशवाहा ने लोकार्पित कृति "गुलाब दूँ किसे किसे" से ग़ज़ल के शेरों का उदाहरण देते हुए आनंद अमित के काव्य लेखन पर विस्तार से चर्चा की और कहा कि उनका लेखन बहुत समृद्ध है और जीवन के विभिन्न क्षेत्रों की बात इनकी रचनाओं में कही गयी है। डॉ गीता सिंह ने कहा कि मिर्ज़ापुर का साहित्य लेखन बहुत समृद्ध रहा है। मेरे पिता मुरलीधर अंश के समय से मैने देखा है कि यहां के रचनाकार राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धमक बनाये हुए हैं।

अमरनाथ तिवारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मिर्ज़ापुर में हमें आकर खुशी हुई। यहां का साहित्य लेखन उच्च कोटि का है, आनंद अमित उसी परम्परा के कवि हैं। इनकी ग़ज़लें हमारे मन को प्रभावित करती हैं। विशिष्ट अतिथि कृषि अधिकारी पवन प्रजापति ने कहा कि मेरा जब से आनंद अमित अमित से परिचय हुआ है तब से देख रहा हूँ कि वह निरंतर साहित्य लेखन व उसकी समृद्धि के लिए जूट हुए हैं, यह यहां के लिए सौभग्य की बात है कि अनेक लोगों को विभिन्न माध्यम से सामने लाने का प्रयास किया है।

संचालन करते हुए शुभम श्रीवास्तव ओम ने ग़ज़ल संग्रह से अनेक उद्धरण देकर आनंद अमित के काव्य लेखन की उच्चता को प्रदर्शित किया। इस अवसर पर विमोचित कृति के लेखक आनंद अमित ने इस पुस्तक से सभी का आभार व्यक्त करते हुए इस पुस्तक से ग़ज़लें सुनाई- बड़े ही कशमोकश में हूँ, सभी पसंद हैं मुझे। ये आप ही बताइए गुलाब दूँ किसे किसे।

इस दौरान काव्य पाठ करने वाले कवि थे- रमाशंकर सिंह यादव, संदीप कुमार बाला जी, मधु गुप्ता, पूजा यादव, केदारनाथ सविता, इरफान कुरैशी आदि।

कार्यक्रम का संयोजन मिलन कुमार प्रजापति, एडवोकेट पंकज दुबे, अनिल कुमार, कमल व रामानंद ने संयुक्त रूप से किया। सभी मंचासीन व विशिष्ट जनों को साहित्य चेतना समाज, गाज़ीपुर की ओर से अंगवस्त्र भेंट कर स्मृति चिह्न प्रदान किया गया।

इस दौरान शहर के विशिष्ट व्यक्ति अभिनव श्रीवास्तव, संतोषी निषाद, विध्यवासिनी देवी, विवेक सिंह, मनोज गुप्ता, रिंकू प्रजापति, चेखुर प्रजापति, डॉ प्रमोद पाठक, श्याम बाबू, चंद्रमा प्रसाद ओझा, रामाश्रय चौधरी आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रारंभ में अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। अंत में संयोजक एडवोकेट पंकज दूबे ने सभी का आभार व्यक्त किया।

*लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु पुलिस अधीक्षक भदोही हुए सख्त*

 भदोही। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार भदोही द्वारा नियमित अर्दली रूम कर सभी विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण हेतु टास्क निर्धारित किया जा रहा है। अर्दली रूम के दौरान बार-बार निर्देश के बाद भी निर्धारित टास्क के अनुरूप कुछ विवेचकों द्वारा विवेचना निस्तारण में शिथिलता पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा सम्बंधित विवेचकों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए हैं।

लम्बित विवेचनाओं के निस्तारण में रुचि न लेने के सम्बंध में 05 विवेचकों को भविष्य में सचेत रहने हेतु व्यक्तिगत पत्रावली पर कठोर चेतावनी प्रदान की गई और 06 विवेचकों को स्पष्टीकरण देने हेतु निर्देशित किया गया है। सभी विवेचकों को विवेचना निस्तारण में शिथिलता न बरतने हेतु सख्त निर्देश दिए गए हैं।

लापरवाही पाए जाने पर सम्बंधित विवेचकों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया कि अपने अधीनस्थ नियुक्त समस्त विवेचकों के विवेचनाओं का प्रत्येक सप्ताह समीक्षा कर विवेचनाओं का समयवद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाना सुनिश्चित करें।

जागरूकता रैली निकालकर स्काउट गाइड के बारे में लोगों को जागरूक किया

आज़मगढ़। शिव एबीएम कान्वेंट स्कूल अंबारी में 5 दिवसीय स्काउट गाइड का समापन दीक्षा संस्कार और राष्ट्र गान के साथ किया गया। इस दौरान इस दौरान अम्बारी में जागरूकता रैली निकालकर स्काउट गाइड के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। 5 दिवसीय स्काउट गाइड के बारे में कई जानकारियां छात्र छात्राओं को दी गयी।

 समापन के पांचवे दिन स्कूल से अम्बारी में जागरूकता रैली निकाली गई। रैली उफरी गांव होते हुए फूलपुर रोड स्थित राधा कृष्ण मंदिर अंबारी पहुँची। जहाँ पर साफ सफाई की गई। इसके बाद भजन पूजन किया गया। 

 इसके बाद स्कूल में दीक्षा संस्कार का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य जीत बहादुर यादव ने कहा कि स्काउट गाइड से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। उन्हें संयमित जीवन जीने का एक नैतिक संस्कार मिलता है। जिससे परिवार और समाज मर्यादित जीवन जीने कला का ज्ञान कराया जा सके । 

प्रबंधक श्याम बहादुर यादव ने स्काउट गाइड पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों को इस बारे में जानकारी जरूरी है। इससे देश सेवा की भावना जगती है। स्काउट गाइड के प्रशिक्षक वेद प्रकाश पाठक के द्वारा गाठ बंधन, प्राथमिक चिकित्सा, दिशा ज्ञान, झंडे का सम्मान के बारे में विशेष प्रशिक्षण दिया। स्काउट गाइड से होने वाले विकास के बारे में विशेष जानकारी दिया।

बेसिक स्काउट मास्टर गोविंदा चौहान एवं एडवांस गाइड कैप्टन सरिता चौहान ने 10 टोलियां बनाई गई थी। जिसमें पांच - पांच टोलियों को स्काउट गाइड की जिम्मेदारियां सौंपी गई। इस दौरान मंजू प्रजापति, शैलेश, मुकेश, क्रांति, बंदना, नजिस, गीता आदि रहे।

डीआरएम इलेवन एवं मीडिया इलेवन के मध्य खेला गया फ्रेंडली मैच

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे, लखनऊ मंडल क्रीड़ा संघ के तत्वावधान में रविवार ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में डीआरएम इलेवन एवं मीडिया इलेवन के मध्य फ्रेंडली मैच खेला गया। डीआरएम इलेवन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

मीडिया इलेवन ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 08 विकेट के नुकसान पर 105 रन बनाए। जिसमें विकास बाजपेई ने सर्वाधिक 24 रन, राजेश श्रीवास्तव ने 21 रन तथा रवि गुप्ता ने 10 रनों का योगदान दिया। डीआरएम इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए बलराम ने 04 विकेट, बालेंद्र पाल ने 03 विकेट तथा आदित्य कुमार ने 01 विकेट प्राप्त किया।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीआरएम इलेवन की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 106 रन बना लिए। डीआरएम इलेवन की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए बलराम ने नाबाद 21 रन, राहुल यादव ने 18 रन, शिशिर सोमवंशी ने 14 रन व अनूप सिंह ने नाबाद 12 रनों का योगदान दिया। मीडिया इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए तिलक ने 04 विकेट व रवि गुप्ता ने 02 विकेट प्राप्त किये।

डीआरएम इलेवन ने रोमांचक मुकाबले में मीडिया इलेवन को 02 विकेट से हरा दिया।

*जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन संभव नहीं :मुख्य सचिव*


अमेठी।आरआरपीजी कॉलेज अमेठी में जल बिरादरी अमेठी द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय जल विषयक सेमिनार का शुभारंभ आज मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने दीप प्रज्वलित कर किया। सर्वप्रथम उन्होंने इस आयोजन के लिए जल बिरादरी अमेठी एवं विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया एवं उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने तीन-चार साल पहले जल संकट की समस्या को देखते हुए एक घोषणा की थी कि हमें जल की एक-एक बूंद को संजोना है कहीं भी कभी भी।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जल संकट को देखते हुए सरकार ने अनेक योजनाएं/कार्यक्रम संचालित किए हैं जिनमें अमृत सरोवर, नदियों की साफ-सफाई, चेकडैम का निर्माण एवं नदियों, तालाबों का जीर्णोद्धार सहित अनेक कार्य जल संरक्षण के लिए कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा जल उपयोग दक्षता को बढ़ाने एवं भूमिगत जल के दोहन को कम करने के लिए "पर ड्रॉप मोर क्रॉप" योजना संचालित की गई है जिसके अंतर्गत ड्रिप एवं स्प्रिंकलर सिंचाई संसाधनों का वितरण किया जा रहा है इससे 30 से 70% पानी की बचत के साथ-साथ लागत में कमी एवं लाभ में वृद्धि हो रही है। उन्होंने जल की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जल ही जीवन है जल के बिना जीवन संभव नहीं है।

उन्होंने कहा कि जल संरक्षण के लिए आवश्यक है कि हम ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं, प्लास्टिक/पॉलीथिन का प्रयोग बिल्कुल ना करें, अधिक से अधिक वर्षा जल को तालाबों में संरक्षित करें जिससे भूजल स्तर में सुधार हो सके। कार्यक्रम से पूर्व उन्होंने विद्यालय परिसर में रुद्राक्ष का पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आयोजित कैच दा रेन के तृतीय चरण को लॉन्च करने के साथ ही जल दर्पण एवं पर्यावरण सुधा नामक पुस्तक का विमोचन किया।

कार्यक्रम में अयोध्या मंडल अयोध्या श्री गौरव दयाल ने जल संरक्षण एवं जल के महत्व के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हमें किस प्रकार से नदियों एवं तालाबों में पानी की उपलब्धता को सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा जल संरक्षण को लेकर अनेक योजनाएं संचालित की गई हैं। उन्होंने कहा कि अयोध्या मंडल में जल संरक्षण को लेकर कार्य कराए जा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस आयोजन के लिए आयोजन कर्ताओं को बधाई दी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने कहां की जल बिरादरी अमेठी द्वारा यह आयोजन जिले में कराया रहा है यह हमारे जनपद के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि अमेठी में विशेष रूप से जल संरक्षण को लेकर कार्य कराए जा रहे हैं।

जिलाधिकारी ने बताया कि शासन द्वारा 1.50 करोड़ की धनराशि प्राप्त हुई है जिससे चेकडैम बनाने का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शासन के निर्देश पर जल संरक्षण को लेकर प्रत्येक ग्राम में मनरेगा योजनान्तर्गत अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक वर्षा जल संचयन किया जा सके। इसके अतिरिक्त कार्यक्रम को पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार डॉक्टर संजय सिंह, अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व बाढ़-सुखाड़ जन आयोग डॉ राजेंद्र सिंह, पद्मा श्री उमा शंकर पांडे, कुलपति स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर राजस्थान के प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, पूर्व प्राचार्य एमडीपीजी कॉलेज प्रतापगढ़ के प्रोफेसर जे पी मिश्र, आरआरपीजी कॉलेज अमेठी के प्राचार्य प्रोफेसर पीके श्रीवास्तव एवं अर्जुन पांडेय जल बिरादरी अमेठी ने संबोधित किया।

कार्यक्रम में प्रतिभाग करने से पूर्व मुख्य सचिव ने नगरपालिका जायस स्थित मलिक मोहम्मद जायसी शोध संस्थान तथा जायसी तपोस्थली का स्थलीय निरीक्षण किया तथा तालाब एवं परिसर की साफ-सफाई तथा रखरखाव का उचित प्रबंध करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी छाबड़ा, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी अमेठी प्रीति तिवारी, तिलोई, फाल्गुनी सिंह, गौरीगंज राकेश कुमार, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज, उपायुक्त उद्योग राजीव कुमार पाठक, डीसी एनआरएलएम सुनील तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी व भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर मौजूद रहे।

*भदोही प्रशासन ने रोमांचक मुकाबले में निदेशक रेलवे वाराणसी कैंट एकादश को एक विकेट से हराया*

नितेश श्रीवास्तव

भदोही। स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम भदोही में स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत भदोही प्रशासन एकादश और निदेशक रेलवे कैंट वाराणसी एकादश के मध्य क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। भदोही प्रशासन के कप्तान गौरांग राठी जिलाधिकारी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया ।

बल्लेबाजी करने उतरी निदेशक वाराणसी कैंट रेलवे एकादश में निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट पर 148 रन का लक्ष्य दिया है जिसमें देवेंद्र 22 आशीष सिंह 24 अनिल कुमार 18 रन बनाए। भदोही प्रशासन एकादश की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मनोज कुमार 3 विकेट, गौरांग राठी जिलाधिकारी 2 विकेट, अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक व सिराजुद्दीन ने क्रमशः 1-1 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भदोही प्रशासन के सलामी बल्लेबाज इमामुद्दीन अपना खाता खोले बिना पवेलियन वापस आ गए। निर्देशक रेलवे वाराणसी कैंट की सधी गेदबाजी के आगे भदोही प्रशासन के बल्लेबाज असहज नजर आने लगे ।

लेकिन अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक के बेहतरीन 44 रनो की बदौलत रोमांचक भरे मैच मे अभिषेक ने अंतिम बॉल पर लगाए गए चौके की मदद से एक विकेट से मैच जीत लिया। भदोही प्रशासन की तरफ से नोमान सिद्दीकी ने 42, गौरांग राठी जिलाधिकारी 16 रन, सिराजुद्दीन ने 12 रनो का योगदान किया। निदेशक रेलवे वाराणसी कैंट एकादश की तरफ से गौरव दीक्षित निदेशक वाराणसी कैंट ने 3 विकेट, असलम ने 2 विकेट ,आशीष ने 1 विकेट लिए। आज के मैच में भदोही प्रशासन की तरफ से यशवन्त सिंह मुख्य विकास अधिकारी, राकेश कुमार जिला पंचायत राज अधिकारी, आलोक कुमार खण्ड विकास अधिकारी, सत्यपाल प्रजापति तहसीलदार भदोही, नितिन सिंह नायब तहसीलदार ने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण का प्रदर्शन किया। आज के मैच में अंपायर की भूमिका सादिक व विनीत तथा कमेंट्रेटर की भूमिका सलमान के द्वारा निभाया गया।

आज के मैच में खालिद अंसारी, आशीष कुमार, लियाकत, पुलिस बिल्लू, समीर और प्रशासन के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।

फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन सोसाइटी ने लगाया निशुल्क स्वास्थ्य शिविर

लखनऊ। रविवार को फर्स्ट स्टेप हैबिलिटेशन सोसाइटी और तुलसा देवी सेवा संस्थान की ओर से कॉल्विन कॉलेज निशातगंज वार्ड के तहत आर्य कन्या चौराहा पर होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। जिसमें निशुल्क दवा का वितरण भी किया गया ।

शिविर में क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने अपनी बीमारी बताकर दवा ली चिकित्सा शिविर में आई हुई डॉक्टर अमिता तिवारी मिश्रा जीने चिकनगुनिया जोड़ों के दर्द आदि के बारे में लोगों को जानकारी दी और बताया कि दवा खाएं आराम करें । फर्स्ट स्टेप रिहैबिलिटेशन सोसाइटी की सचिव पंडित शर्मिला महाराज जीने बताया कि संस्था विगत कई सालों से सामाजिक कार्य कर रही है ।

कोरोना महामारी को देखते हुए संस्था जनता के स्वास्थ्य के प्रति बड़ी सचेत है और उनके स्वास्थ्य लाभ के लिए समय-समय पर चिकित्सा शिविर लगाती रहती है । जिसमें निशुल्क दवाएं और सही जानकारी दी जाती है ।

कार्यक्रम में सहयोगी के रुप में तुलसा देवी सेवा संस्थान ने दवा वितरण में सहयोग किया करिकर्म को सफल बनाने के लिए विकास श्रीवास्तव प्रमोद शुक्ला संजय बंसल पंकज मिश्रा अंकित गोयल परवेज अहमद धर्मेंद्र रावत कुमुद रावत खुर्शीद अहमद मोनिस वसीम खान विक्की महाजन आदि लोग मौजूद रहे।

बीबीएयू के प्रोफेसर को मिला माइक्रोबायोलोजिकल मीडियम का आविष्कार करने के लिए पेटेंट

लखनऊ। बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ के प्रोफेसर नवीन कुमार अरोड़ा, डीन, स्कूल ऑफ अर्थ एंड एनवायरनमेंटल को एक नए प्रकार के माइक्रोबायोलोजिकल मीडियम का आविष्कार करने के लिए पेटेंट प्राप्त हुआ है। इस माध्यम का उपयोग प्रयोगशाला में बैक्टीरिया, कवक और पौधों को उगाने के लिए किया जाएगा।

 इस माध्यम का एक बहुत ही महत्वपूर्ण पहलू यह है कि यह सौ प्रतिशत वनस्पति आधारित सामग्री से बना है और इसके निर्माण में कोई भी पशु निर्मित सामग्री शामिल नहीं है। इससे पहले बैक्टीरिया को उगाने के लिए इस्तेमाल होने वाले माध्यमों में ज्यादातर पशु आधारित घटक शामिल थे।  

प्रो अरोड़ा ने बताया कि यह मीडिया पूरी तरह से शाकाहारी और अनोखा है। यह सूक्ष्म जीव विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में शोधकर्ताओं के लिए बहुत उपयोगी होगा। यह कई गतिविधियों को दिखाता है जिनका उपयोग बैक्टीरिया और कवक की पहचान के लिए किया जा सकता है। हम इस मीडिया को काफ़ी समय से विकसित करने की कोशिश कर रहे थे क्योंकि सूक्ष्मजीवों को प्रयोगशाला में उगाने के लिए काफ़ी दिक्कतें आती हैं।

वे बताते हैं कि, "अब तक केवल 5 फ़ीसदी से भी कम जीवाणुओं की खोज हो पाई है और उनमें से अधिकांश अभी भी अनदेखे एवं अनजाने हैं।सूक्ष्मजीव पर्यावरण, पारिस्थितिक तंत्र और उद्योग में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।अधिक सूक्ष्म जीवों की खोज मानव जाति के लिए बहुत उपयोगी होगी। इस खोज से अज्ञात रोगाणुओं का पता लगाने और उनको प्रयोगशाला में उगाने में मदद मिल सकती है, जो उद्योग और पर्यावरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा।

 यह सूक्ष्म जीव विज्ञान और जैव प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में अनुसंधान के लिए भी उपयोगी होगा।" उन्होंने कहा कि, "मीडिया सूक्ष्मजीवों और पेड़ पौधों के बीच की बातचीत के अध्ययन में मदद करेगा। इससे फसलों की उपज में वृद्धि और उत्पादकता में सुधार और कीटनाशकों और उर्वरकों जैसे कृषि-रसायनों पर निर्भरता कम करने में भी मदद मिलेगी। प्रोफेसर अरोड़ा ने बताया कि जल्द ही इस नये मीडियम को किसी उद्योग से गठजोड़ कर बाजार में उतारा जाएगा। 

चूंकि इस माध्यम को तैयार करने में कोई पशु आधारित सामग्री शामिल नहीं है, यह अधिक सुरक्षित है और स्थिरता मानकों के अनुरूप है। प्रोफेसर अरोड़ा की प्रयोगशाला से डॉ. जितेंद्र मिश्रा और प्रिया मिश्रा ने नये मीडिया बनाने के इस शोध में मदद की है।