जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रोहतास : जिला विधिक सेवा प्राधिकार रोहतास के तत्वावधान में रविवार को सदर अस्पताल स्थित जीएनएम छात्रावास में एक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। 

इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव छेदी राम मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहे। 

जहां जागरूकता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नालसा द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं के संदर्भ में लोगों के बीच जागरूकता फैलाना हीं विधिक सेवा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है। 

जिससे मानसिक रूप से बीमार एवं दिव्यांग व्यक्तियों को विशेष रूप से विधिक सेवाएं प्रदान कर उनका सशक्तिकरण किया जा सके। 

उन्होंने कहा कि विधिक सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत न केवल कमजोर व्यक्तियों को विधिक सेवा उपलब्ध कराया जाना शामिल है, बल्कि नशा पीडितों, यौन शोषण पीड़ितों एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को भी विभिन्न विधिक प्रावधानों से अवगत कराते हुए उन्हें विधिक रूप से साक्षर बनाना भी विधिक सेवा कार्यक्रम का एक अभिन्न अंग है। 

अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजातिय महिलाएं, मानसिक रोगी, दिव्यांग एवं जातीय हिंसा, अत्याचार, बाढ़, भूकंप अथवा औद्योगिक विनाश की दशाओं के अधीन पीड़ित व्यक्ति, श्रमिक, बंदी आदि सभी व्यक्ति विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ भी उन्हें मिल सकता है। 

मौके पर अधिवक्ता सदस्य विनोद मिश्र, संजय तिवारी सहित काफी संख्या में महिला स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

ट्रक से कुचलकर युवक की मौत, आगजनी कर लोगों ने काटा बवाल

रोहतास : जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर न्यू डिलियां के समीप शनिवार की रात एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। 

इस घटना मे बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर हीं दर्दनाक मौत हो गई। 

वहीं मौत से आक्रोशित लोगों ने आगजनी कर मुख्य सड़क को जाम कर दिया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ हीं कई सरकारी संपत्तियों को भी नुकसान पहुंचाया गया। 

हालांकि इस घटना की सूचना पाकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची डेहरी नगर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आक्रोशित लोगों को किसी तरह समक्षा बुक्षाकर शांत कराया। 

जिससे जीटी रोड पर यातायात को सुचारू रूप से बहाल किया जा सका।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: बाबा के जयघोष से गूंजा शिवालय, महाशिवरात्रि पर जगह-जगह निकाली गई शोभायात्रा

रोहतास: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर शनिवार को जिले के सभी शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस दौरान शिवालय हर हर महादेव व बम बम भोले के नारों से गूंज उठा।

सुबह से हीं शिवालयों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की कतार लगनी शुरू हो गई तथा शाम तक श्रद्धालु अपने आराध्य की पूजा-अर्चना में जुटे रहे। महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु बेलपत्र, भांग-धतूरा और कनेर के फूलों से भगवान शिव की उपासना करते हैं। 

इसमें यज्ञोपवीत दही, दूध, शहद व नारियल भगवान शिव को अर्पण करने का विधान है। भगवान शिव को जलाभिषेक करने से भगवान की कृपा पूर्ण रूप से प्राप्त होती है। 

भगवान शिव की पूजा में पुष्प, पंच फल पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, दही, शुद्ध देशी घी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, पंच रस, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, पंच मिष्ठान, बिल्वपत्र, धतूरा, भांग, आम्र मंजरी, तुलसी दल, मंदार पुष्प, गाय का कच्चा दूध, कपूर, धूप, दीप, रूई, मलयागिरी, चंदन एवं शिव व मां पार्वती की श्रृंगार सामग्री की आवश्यकता होती है। जिसके साथ भक्त पूजा अर्चना करते हुए मनवांछित फल की प्राप्ति का कामना करते हैं।

 गौरतलब हो कि शनिवार की सुबह से हीं जिले के सभी शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा जगह जगह पुलिस बल की तैनाती की गई। 

साथ हीं महाशिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी भी नियुक्त किए गए थे तथा एंबुलेंस, डायल 112, अग्निशमन वाहन, मेडिकल टीम आदि को अलर्ट पर रखा गया था।

रोहतास: विद्युत करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत

रोहतास: जिले कछवां थाना क्षेत्र अंतर्गत दनवार गांव में शनिवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई है। वहीं किसान की मौत होने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया तथा परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है। 

मृतक किसान दनवार गांव के सोभनाथ शर्मा के पुत्र गुड्डू शर्मा बताए जाते हैं। घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि किसान गुड्डू शर्मा खलिहान में पुआल हटाने का कार्य कर रहे थे। 

इसी दौरान वे एक धारा प्रवाहित टूटे हुए तार की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर हीं उनकी मौत हो गई। 

हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची कच्छआं थाना की पुलिस ने किसान के शव को अपने कब्जे में लेते हुए सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस की अगली करवाई भी जारी है।

*अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो परीक्षार्थियों को रौंदा, एक की मौत*

रोहतास : जिले के धौडाढ़ ओपी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर शुक्रवार को मैट्रिक परीक्षा देने जा रहे बाइक सवार दो परीक्षार्थियों को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। 

इस घटना मे एक परीक्षार्थी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरे परीक्षार्थी की गंभीर स्थिति में सासाराम के सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनकाढा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार दो परीक्षार्थियों में टक्कर मार दी। जिसमें मैट्रिक की परीक्षा देने पहुंचे डिहरी के परीक्षार्थी सुजल कुमार सिंह की मौत हो गई। 

जबकि दूसरे राधा सिंह को गंभीर हालत में इमरजेंसी रिस्पांस वाहन की टीम ने इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों की देखरेख में घायल का इलाज किया जा रहा है। 

वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची धौडाढ़ ओपी की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया तथा आगे की कार्यवाही की जा रही है। 

इधर घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है तथा महिलाओं का रो रोकर बुरा हाल है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन दुर्गावती जलाशय में गिरी, तीन लोगों की मौत, कई लोग लापता

रोहतास : जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती जलाशय के समीप शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां महाशिवरात्रि के अवसर पर गुप्ता धाम में जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वैन 70 फीट नीचे दुर्गावती जलाशय में जा गिरी। 

इस घटना के बाद पिकअप सवार दो महिला समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई है। जबकि इस भीषण हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं। 

बताया जाता है कि कुछ लोग अभी भी लापता हैं। जिनकी खोजबीन के लिए स्थानीय लोगों के साथ पुलिस प्रशासन की टीम जुटी हुई है। 

सभी घायल चेनारी पीएचसी में इलाजरत हैं। वही कुछ लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सासाराम के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि काराकाट प्रखंड अंतर्गत गेरा-चांदी गांव से एक पिकअप वैन पर सवार होकर 23 श्रद्धालु शिवरात्रि के अवसर पर गुप्ता धाम में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पहाड़ी रास्ते पर पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पहाड़ से नीचे जलाशय में जा गिरी तथा लोगों की चीख-पुकार मच गई। 

घटना की सूचना मिलते हीं स्थानीय थाने की टीम के साथ ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई तथा आनन फानन में रस्सी के सहारे लोगों को बाहर निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया। 

हालांकि जलाशय की गहराई ज्यादा होने के कारण मृतकों एवं घायलों को बाहर निकालने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अब भी आशंका जताई जा रही है कि कुछ और लोग पानी में डूबे हुए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। 

इस दौरान चेनारी थाने की पुलिस ने मृतकों में मटरा देवी, कांति देवी तथा पिकअप वैन के चालक मिट्ठू कुमार के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है तथा घटनास्थल पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। 

घटना की पुष्टि करते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर सदर एसडीओ मनोज कुमार एवं एसडीपीओ संतोष कुमार राय घटनास्थल के लिए निकल गए हैं तथा स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

किसानों के बीच मधुमक्खी पालन के लिए बक्सा वितरित

रोहतास। काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा पंचायत के ग्राम कौपा एवं नासरीगंज प्रखंड के पोखरहा गांव में नाबार्ड और पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मधुमक्खी पालन के लिए गुरुवार को नाबार्ड डीडीएम सुनील कुमार और पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड

के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार ने 25-25 किसान भाइयों को बक्सा प्रदान किया। डीडीएम नाबार्ड सुनील कुमार ने बताया कि कौपा के साथ-साथ नासरीगंज के पोखराहा, महुअरी में भी मधुमक्खी पालन का बक्सा किसान भाइयों को वितरण किया जा रहा है ।

जिसमें किसान भाइयों को मधुमक्खी पालन से लाभ मिलेगा और किसानों की आय एवं फसलों में भी वृद्धि होगी । इ

स कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड के डीडीएम सुनील कुमार , पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक सुनील कुमार, प्रशिक्षक सजमल मंडल, गोपाल मिश्रा व कौपा गांव के रवि रंजन पांडेय, धर्मा पांडेय, रजनीश पांडेय, कमलेश कुमार, अनिल राय, वेंकटेश पांडेय , दल केसरा देवी सहित अन्य किसान लोग मौजूद रहे ।

कैमूर जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी बने मनीष चौबे

रोहतास : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी के निर्देश पर बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजेश सन्नी एवं प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास की सहमति पर बिहार के सभी जिलों में युवा कांग्रेस के नेताओं को प्रभार दिया गया। 

जिसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार चौबे को कैमूर जिले का प्रभारी बनाया गया है। 

मनीष चौबे को कैमूर जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी बनाए जाने पर कांग्रेस के जिला कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त किया। 

वहीं कैमूर जिला के प्रभारी बनने पर मनीष कुमार चौबे ने कहा कि राहुल गांधी की सोच एवं कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को युवाओं तक ले जाना हीं हमारा प्रथम लक्ष्य है। 

प्रदेश स्तर के कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो, यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो आदि जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से जिले के हर बूथ तक पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा। जिससे जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाया जा सके।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

11 मार्च को आयोजित होगा गुप्ता धाम महोत्सव, तैयारी को लेकर हुई जिलास्तरीय बैठक

रोहतास : आगामी 11 मार्च को आयोजित होने वाले गुप्ता धाम महोत्सव के सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक तैयारी बैठक की। 

कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि गुप्ता धाम विश्व के प्राचीनतम पूजा स्थलों में से एक है। 

यह धाम पूरे मानव संस्कृति के लिए एक धरोहर है। जो रोहतास जिले को एक अद्भुत एवं विशिष्ट पहचान प्रदान करता है। इसलिए गुप्ता धाम के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए चेनारी प्रखंड के समीप स्थित राम दुलारी गंगा उच्च विद्यालय के प्रांगण में आगामी 11 मार्च को राज्य सरकार की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

विद्यालय परिसर में संध्या 6 बजे से 9 बजे तक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के दौरान गुप्ता धाम के महात्य को भी दर्शाया जाएगा। जहां राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों को भी शिरकत करने का मौका मिलेगा। 

इस दौरान महोत्सव के एक दिन पूर्व गुप्ताधाम एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। 

डीएम ने कहा कि महोत्सव से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों के लिए एक जिलास्तरीय कमेटी गठित की जा रही है। ताकि गुप्ता धाम महोत्सव का भव्य एवं गरिमामय आयोजन सम्पन्न किया जा सके। 

मौके पर डीडीसी शेखर आनंद, एडीएम चंद्र शेखर सिंह, सिविल सर्जन डा केएन तिवारी, सदर एसडीओ मनोज कुमार, सासाराम एसडीपीओ संतोष कुमार राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं गुप्ता धाम महोत्सव से जुड़े चेनारी के प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: जीएनएम 2019-2022 सत्र की छात्राओं को दी गई विदाई

रोहतास: जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान सासाराम में बुधवार को 2019-2022 सत्र की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 

सिविल सर्जन रोहतास डा केएन तिवारी, एसीएमओ अशोक कुमार, डीएस भगवान सिंह, डीपीएम अजय सिंह, डैम सुजीत कुमार, संस्थान के प्राचार्य सरवन लाल शर्मा एवं सभी स्टाफ की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी के द्वारा सभी बच्चो को संस्थान से निकलने के बाद अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्ण निर्वहन करते हुए संस्थान व अपने माता पिता का नाम रोशन करने की बात कही गई। 

वहीं उपस्थित सभी अतिथियों ने भी छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की। जीएन एम प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य सरवन लाल शर्मा ने बताया कि संस्थान से अब तक तीन सत्र निकल चुके हैं। 

पूर्व में निकली छात्राएं अच्छे अस्पताल परिसर में कार्यरत है। इसलिए आप लोग भी अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए संस्थान का नाम रोशन करिए।

 कार्यक्रम के दौरान दीपा, रजिया, ऋतु, स्नेहा, रजनी, सिंपी, शीतल, शिवानी शियम, श्रुति, सुप्रिया इत्यादि छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुति भी दी गई।