हज़ारीबाग: महाकाली मंदिर, मुक्तिधाम, खिरगांव का नवनिर्माण कार्य हुआ प्रारंभ
हज़ारीबाग: सदर विधायक और डीटीओ सहित कई गणमान्य लोगों ने पूजा करके और ईंट जोड़ाई कराकर किया निर्माण की शुरुआत ।
मंगलवार को महाकाली मंदिर, मुक्तिधाम, खिरगांव, हजारीबाग के मंदिर नवनिर्माण कार्य का विधिवत रूप से शुरूआत किया गया। मां काली मंदिर निर्माण समिति और माता के भक्तों के साथ पहला कड़ाही मसाला और ईंट रखकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने अपना योगदान दिया।
इससे पूर्व यहां विधायक मनीष जायसवाल ने माता के समक्ष माथा टेककर हाजरी लगाई और क्षेत्र एवं क्षेत्र वासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की ।
इस काली मंदिर मंदिर का निर्माण महाराष्ट्र के शिल्पकार करेगें। आने वाले करीब तीन- चार वर्ष में यह मंदिर का नवनिर्माण कार्य पूर्ण होगा। जिसके बाद मंदिर का भव्य स्वरूप दर्शनार्थियों के लिए बेहद ही आकर्षक लगेगा। यहां सभी ने माता का प्रसाद भी सामूहिक रूप से ग्रहण किया ।
मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि यहां काली मंदिर हजारीबाग के लोगों की आस्था के केंद्र के साथ सनातन धर्मावलंबियों के लिए विशेष महत्व रखता है। यहां दिव्य शांति की अनुभूति होती है। इस मंदिर के नव निर्माण होने से और मंदिर परिसर का कायाकल्प होने से यह आने वाले समय में धाम के रूप में भी विख्यात होगा ।
मौके पर विशेष रूप से डीटीओ विजय कुमार, मंदिर निर्माण समिति से जुड़े मनोज गुप्ता, समाजसेवी नारायण गुप्ता, मनोज नारायण भगत, रमेश सिंह, आनंद देव, कुलदीप कृष्णा, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, नारद पांडेय, प्रदीप मालाकार, दीपक पसरिचा, रामप्रसाद, महादेव प्रजापति, विजय कुमार दास, भुलन राम, अनिल प्रसाद, सुमित प्रकाश उर्फ़ बिट्टू बाबा, राजु गोप, अनिल सिन्हा उर्फ अन्नी, सुशील सिंह, सुनील केशरी, सुरेश गोप, कृष्ण किशोर प्रसाद, विवेक सिंह, कन्हैया गोप, राजेश यादव, ललिता देवी, पूजा कुमारी, लक्ष्मी देवी, गौतम पांडेय, दीपू यादव, सोनू कुमार गुप्ता, राजू यादव, मनीष गुप्ता, शशि गुप्ता, महादेव प्रजापति, सुरेश यादव, रोशन जोशी, दासो तुरी, रूपन देवी, शनि कुमार चौधरी, कुलदीप मोदी, रंजित जायसवाल, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।
Feb 18 2023, 15:54