श्रद्धालुओं से भरी पिकअप वैन दुर्गावती जलाशय में गिरी, तीन लोगों की मौत, कई लोग लापता
रोहतास : जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गावती जलाशय के समीप शुक्रवार की सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। जहां महाशिवरात्रि के अवसर पर गुप्ता धाम में जलाभिषेक करने जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप वैन 70 फीट नीचे दुर्गावती जलाशय में जा गिरी।
इस घटना के बाद पिकअप सवार दो महिला समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई है। जबकि इस भीषण हादसे में 19 लोग घायल हुए हैं।
बताया जाता है कि कुछ लोग अभी भी लापता हैं। जिनकी खोजबीन के लिए स्थानीय लोगों के साथ पुलिस प्रशासन की टीम जुटी हुई है।
सभी घायल चेनारी पीएचसी में इलाजरत हैं। वही कुछ लोगों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सासाराम के सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि काराकाट प्रखंड अंतर्गत गेरा-चांदी गांव से एक पिकअप वैन पर सवार होकर 23 श्रद्धालु शिवरात्रि के अवसर पर गुप्ता धाम में जलाभिषेक के लिए जा रहे थे। इसी दौरान पहाड़ी रास्ते पर पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पहाड़ से नीचे जलाशय में जा गिरी तथा लोगों की चीख-पुकार मच गई।
घटना की सूचना मिलते हीं स्थानीय थाने की टीम के साथ ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई तथा आनन फानन में रस्सी के सहारे लोगों को बाहर निकालने का कार्य शुरू कर दिया गया।
हालांकि जलाशय की गहराई ज्यादा होने के कारण मृतकों एवं घायलों को बाहर निकालने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। अब भी आशंका जताई जा रही है कि कुछ और लोग पानी में डूबे हुए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।
इस दौरान चेनारी थाने की पुलिस ने मृतकों में मटरा देवी, कांति देवी तथा पिकअप वैन के चालक मिट्ठू कुमार के शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया है तथा घटनास्थल पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
घटना की पुष्टि करते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर सदर एसडीओ मनोज कुमार एवं एसडीपीओ संतोष कुमार राय घटनास्थल के लिए निकल गए हैं तथा स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस द्वारा रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Feb 17 2023, 15:25