औद्योगिक दृष्टि से भविष्य में नोयडा एवं ग्रेटर नोयडा की तर्ज पर सीतापुर के विकास की सम्भावनाएं : प्रभारी मंत्री


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। प्रभारी मंत्री, राज्य मंत्री, संसदीय कार्य, चिकित्सा शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा मातृ एवं शिशु कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश मयंकेश्वर शरण सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में हस्ताक्षरित एमओयू के परिपेक्ष्य में जनपद में उद्यमियों के साथ संवाद किया।

प्रभारी मंत्री ने उद्यमियों द्वारा लगाये जा रहे उद्योगों के बारे में व उनके द्वारा स्थापित किये जा रहे उद्योगों के कार्यों की प्रगति की स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार हर तरह से आपके साथ सहयोग करेगी, किसी प्रकार की समस्या आने पर उसका पूरा समाधान ससमय किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जिस भी जमीन पर आप उद्योग लगाये, उस जमीन का 143 अवश्य करा लें।

प्रभारी मंत्री द्वारा अवगत कराया गया कि उ0प्र0 द्वारा मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश को भारत में विकास के इंजन के रूप में विकसित करने के लिये ग्लोबल इन्वेस्टर समिट लखनऊ में आयोजित किया जा चुका है, जिसमें जनपद सीतापुर में भी अनेक निवेश प्रस्ताव विविध क्षेत्रों में प्राप्त हुये है, जिनमें 174 निवेशकों के साथ एमओयू हस्ताक्षरित हुआ है। जिसमें कुल रू0 28645.2 करोड़ का निवेश एवं 26979 का सम्भावित रोजगार सृजित किया जायेगा।

सीतापुर के नैमिषारण्य में भी तीर्थ क्षेत्र विकास परिषद का गठन होने से नैमिष क्षेत्र में भी पर्यटन उद्योग के अन्तर्गत निवेश प्रस्तावित हुये हैं, जिससे यहां अध्यात्म के साथ-साथ आधुनिक सुख सुविधाओं की उपलब्धता एवं रोजगार सृजन को और अधिक बढ़ावा मिलेगा। इसी तरह नवीनीकरण ऊर्जा, प्लाईवुड, खाद्य प्रसंस्करण, आसवानी आदि क्षेत्रों में एमओयू हस्ताक्षरित हुये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने सभी संबंधित विभागों के माध्यम से इन एमओयू हस्ताक्षरकर्ताओं को यथासम्भव अधिक से अधिक सहयोग प्रदान करते हुये उनके निवेश प्रस्ताव को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जायेगा, जिनसे जनपद में औद्योगिक विकास के साथ-साथ यहां रोजगार सृजन एवं क्षेत्र के समग्र विकास को भी बढ़ावा मिलेगा व मुख्यमत्री द्वारा प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 01 ट्रिलियन डालर अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य साकारित किया जा सकेगा।

इससे सीतापुर जनपद का औद्योगिक दृष्टि से भविष्य में वही स्थान होगा जो एनसीआर में नोयडा एवं ग्रेटर नोयडा का स्थान है।

विधायक महोली शशांक त्रिवेदी ने सभी उद्यमियों से अपील की है कि जो भी उद्योग स्थापित करें, उसमें जनपदवासियों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार दिया जाये ताकि जनपद में रोजगार को और अधिक बढ़ावा मिल सके।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने प्रभारी मंत्री को आश्वासन दिया कि जो भी उद्यमियों की समस्याएं होगी उनकी समस्याओं को सुनते हुये, उसका समाधान ससमय किया जायेगा। उन्होंने कहा कि जो भी उद्योग लगाने हेतु प्रस्ताव आयेंगे, उसका भी समाधान किया जायेगा और कार्यों में प्रगति लायी जायेगी।

जनपद को आगे बढ़ाने में उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुये आगे की ओर अग्रसर करने हेतु प्रयास किया जायेगा।

इस अवसर पर एमएलसी पवन सिंह चौहान, विधायक सेवता ज्ञान तिवारी, विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, विधायक महोली शशांक त्रिवेदी, विधायक सिधौली मनीष रावत, भाजपा जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान, मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, बड़ी संख्या में उद्यमी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

महिला परिवार कल्याण शिविर का आयोजन


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर) स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आज शुक्रवार को महिला परिवार कल्याण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 23 महिलाओं ने परिवार कल्याण अपनाने के लिए अपना पंजीकरण कराया।

जिसमें से दो पंजीकरण स्वास्थ्य कारणों के कारण रद्द कर दिए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि, 20 महिलाओं का सफल ऑपरेशन डॉ सुकृति शुक्ला सर्जन के द्वारा किया गया। जिसमें ओटी टेक्निशियन अमित कुमार एवं स्टाफ नर्स बबली रावत ने विशेष सहयोग किया।

अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा ने बताया कि, परिवार कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण अपनाने के लिए अभियान चलाकर जागरूक किया जा रहा है और आशाओं द्वारा परिवार कल्याण अपनाने के विभिन्न उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है ।

उन्होंने बताया कि आशाओं द्वारा पुरुष नसबंदी अभियान को गति देने के लिए गांव गांव अभियान चलाकर पुरुषों को भी परिवार कल्याण अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

ग्राम चौपाल में सुनीं गई ग्रामीणों की समस्याएं


धीरेंद्र प्रताप सिंह

गोंदलामऊ (सीतापुर)। शुक्रवार को कोठावां गांव में सरकार द्वारा लागू विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन व योजनाओं के लाभार्थियों आवेदकों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से शासन के निर्देश पर ग्राम पंचायत स्तरीय ग्राम चौपाल का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया और सम्बंधित को निस्तारण के निर्देश दिये गये।

ग्राम चौपाल में सहायक खंड विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिव, लेखपाल, एएनएम, आंगनबाड़ी,पंचायत सहायक, रोजगार सेवक,लेखपाल,कृषि विभाग, जल जीवन मिशन आदि मौजूद रहेंगे। ग्रामीणों ने आंवारा पशुओं से निजात पाने के लिए आवाज उठाई।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 156 छात्रों की जांच की गई


*कमलेश मेहरोत्रा*


लहरपुर (सीतापुर) । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में आज गुरुवार को स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी एवं एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ सैयद राशिद अली के नेतृत्व में  स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 156 छात्रों की जांच की गई, जिसमें 20 बच्चों को विभिन्न बीमारियों से ग्रसित पाए जाने पर उन्हें समुचित इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  रेफर करने का परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी में चिकित्सकों और शिक्षकों ने विभिन्न बीमारियों के प्रति अभिभावकों और छात्रों को जागरूक किया तथा सावधानियां और बचाव के बारे में जानकारी दी।                                                 

स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में उपस्थित अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ सैयद राशिद अली ने, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ,इस कार्यक्रम के अंतर्गत 38 जन्मजात बीमारियों का निशुल्क इलाज किया जाता है, लगातार इलाज से यह बीमारियां सदैव के लिए समाप्त हो जाती हैं । कटे हुए होंठ ,मुड़े पैर, कुपोषण ,चर्म रोग ,हृदय रोग, मोतियाबिंद और बहरेपन आदि का भी इलाज किया जाता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनवर अली ने अभिभावकों का आवाहन किया कि वह अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और साफ सफाई व खानपान का विशेष ध्यान रखें, किसी प्रकार की बीमारी और समस्या होने पर तत्काल चिकित्सकों से संपर्क करें

। एएनएम अंजली वर्मा ने संचारी रोगों के प्रति सावधानियां तथा बचाव के बारे में जानकारी दी। ग्राम प्रधान राम नरेश वर्मा ने बच्चों के टीकाकरण तथा परिवेश को साफ- सुथरा रखने और कूड़ा कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालने की अपील की । इस अवसर पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ,उमेश चंद्र वर्मा ,रामावती अभिभावक हरपाल, ज्ञानवती ,मीरा देवी, सुनीता देवी, सोनू, पार्वती देवी रामपाल ,दिलीप कुमार ,अमरेंद्र कुमार ,राम लोटन, भोली, लल्ली देवी उमाशंकर आदि मौजूद थे।

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 156 छात्रों की जांच की गई


*कमलेश मेहरोत्रा*


लहरपुर (सीतापुर) । राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में आज गुरुवार को स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी एवं एक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ सैयद राशिद अली के नेतृत्व में  स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 156 छात्रों की जांच की गई, जिसमें 20 बच्चों को विभिन्न बीमारियों से ग्रसित पाए जाने पर उन्हें समुचित इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र  रेफर करने का परामर्श दिया गया। स्वास्थ्य जागरूकता संगोष्ठी में चिकित्सकों और शिक्षकों ने विभिन्न बीमारियों के प्रति अभिभावकों और छात्रों को जागरूक किया तथा सावधानियां और बचाव के बारे में जानकारी दी।                                                 

स्वास्थ्य जागरूकता शिविर में उपस्थित अभिभावकों और छात्रों को संबोधित करते हुए डॉ सैयद राशिद अली ने, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य मिशन के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि ,इस कार्यक्रम के अंतर्गत 38 जन्मजात बीमारियों का निशुल्क इलाज किया जाता है, लगातार इलाज से यह बीमारियां सदैव के लिए समाप्त हो जाती हैं । कटे हुए होंठ ,मुड़े पैर, कुपोषण ,चर्म रोग ,हृदय रोग, मोतियाबिंद और बहरेपन आदि का भी इलाज किया जाता है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक अनवर अली ने अभिभावकों का आवाहन किया कि वह अपने बच्चों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें और साफ सफाई व खानपान का विशेष ध्यान रखें, किसी प्रकार की बीमारी और समस्या होने पर तत्काल चिकित्सकों से संपर्क करें

। एएनएम अंजली वर्मा ने संचारी रोगों के प्रति सावधानियां तथा बचाव के बारे में जानकारी दी। ग्राम प्रधान राम नरेश वर्मा ने बच्चों के टीकाकरण तथा परिवेश को साफ- सुथरा रखने और कूड़ा कचरा निर्धारित स्थान पर ही डालने की अपील की । इस अवसर पर शिक्षक सरोज कुमार वर्मा ,उमेश चंद्र वर्मा ,रामावती अभिभावक हरपाल, ज्ञानवती ,मीरा देवी, सुनीता देवी, सोनू, पार्वती देवी रामपाल ,दिलीप कुमार ,अमरेंद्र कुमार ,राम लोटन, भोली, लल्ली देवी उमाशंकर आदि मौजूद थे।

ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग


*कमलेश मेहरोत्रा*


लहरपुर (सीतापुर)।  भारतीय स्वर्ण संघ के तत्वाधान में आज गुरुवार को, ब्राह्मण समाज के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई की मांग को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि, सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें महेश वर्मा नामक व्यक्ति के द्वारा ब्राह्मण समाज को निशाना बनाते हुए अभद्र गालियां और उनका वजूद समाप्त करने की धमकी दी जा रही है, जिसको लेकर ब्राह्मण समाज में भारी रोष व्याप्त है।

भारतीय स्वर्ण संघ के पदाधिकारियों ने महेश वर्मा तथाकथित मंडल अध्यक्ष भाजपा रामकोट के विरुद्ध कार्यवाही किए जाने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से भारतीय स्वर्ण संघ के जिला प्रभारी प्रमोद अवस्थी, जिला अध्यक्ष भारतीय स्वर्ण संघ प्रमोद अवस्थी, संदीप मिश्रा, राम गोपाल मिश्रा,प्रेम प्रकाश पांडेय, शिवम अवस्थी, चंदन मिश्रा, गौतम बाजपेई,नगर अध्यक्ष भारतीय स्वर्ण संघ रंजीत मिश्रा, सतीश शुक्ला, अमन मिश्रा, अंकित दीक्षित, अश्विनी मिश्रा, राजन शुक्ला, धर्मेंद्र पांडेय, सहित भारी संख्या में ब्राह्मण समाज के लोग मौजूद रहे।

स्कूटी पाकर मेधावी छात्र के चेहरे पर आयी खुशी


जियाउल हक

सिधौली(सीतापुर)। सिधौली ब्लॉक के ग्राम दुर्गापुर की रहने वाली मेधावी छात्रा प्रीति सिंह पुत्री रंजीत सिंह ने अपनी पढाई के साथ साथ ब्राइट फ्यूचर सिक्योर लाइफ कंपनी में काम करते हुवे मात्र एक महीने में कंपनी के दिए हुवे समय से पहले अपना काम पूरा करने सफलता हासिल की है जिसकी ख़ुशी में कंपनी ने प्रीति सिंह को उपहार हेतु स्कूटी दी है ।

स्कूटी पाने वाली छात्रा प्रीति सिंह ने बताया की कोई अपने आप पर हावी न होने दिया कंपनी ने जो भी हमें काम दिया उसे हमने मन लगा कर किया और साथ में पढ़ाई भी करते रहे और आज हम मिही फाउंडेशन में पढ़ भी रहे है और साथ में अपने परिवार की आय को बढ़ाने के लिए काम भी कर रहे हैं।प्रीति सिंह का कहना हैं कि काम सिर्फ लड़के ही नहीं कर सकते लड़किया भी अगर अपने अंदर का डर ख़तम कर दें तो वो भी लड़को से कम नहीं हैं।

कंपनी के मैनेजर हरगोविंद ने बताया कि हमने सिर्फ रास्ता दिखाया काम बच्ची ने अपनी मेहनत से किया। जिसका फल आज उसे मिला और आज स्कूटी पाकर छात्रा और उनके घर वालों में ख़ुशी का माहौल हैं।यह कार्यक्रम छात्रा के गांव दुर्गापुर में हुआ और कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेमजीत जायसवाल ( जिला पंचायत ). भूपेंद्र सिंह तोमर ( भाजपा ). सुधीर सिंह ( भाजपा ). प्रदीप सिंह यादव ( सेक्रेटरी ). कुलदीप यादव. पवन कुमार यादव. रामविलास यादव. सत्यपाल शर्मा. आदि अतिथि मौजूद रहें।

पुलिस ने एक अभियुक्त को तमंचा के साथ किया गिरफ्तार


कमलेश मेहरोत्रा

लहरपुर (सीतापुर)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बुधवार को, कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को एक अदद तमंचा 315 बोर एवं एक कारतूस के साथ बंदी बनाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में आज पुलिस टीम के द्वारा विश्वा तिराहा गेट पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में सूचना के आधार पर मेहरउद्दीन पुत्र इरफान निवासी ग्राम नेवादा को एक अदद तमंचा 315 बोर एवं एक अदद कारतूस के साथ बंदी बनाया। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 25 (1.B) आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया।

मोटे अनाजों का उत्पादन कम लागत तथा विपरीत मौसमी परिस्थितियों में भी किया जा सकता है : उप कृषि निदेशक


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। किसान दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी तथा कर्मचारियों के साथ ही जनपद के विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि एवं किसान उपस्थित रहे। विगत किसान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण की समीक्षा किये जाने के उपरांत उप कृषि निदेशक सीतापुर डॉ० श्रवण कुमार सिंह द्वारा मोटे अनाजों की उपयोगिता के बारे में बताते हुए किसानों को मोटे अनाजों के उत्पादन हेतु प्रेरित किया गया।

उप कृषि निदेशक ने बताया कि मोटे अनाजों का उत्पादन कम लागत तथा विपरीत मौसमी परिस्थितियों में भी किया जा सकता है। वर्तमान में ज्वार, बाजरा, सांवा, कोदों, काकुन, रागी, मंडुवा आदि मोटे अनाजों के पोषक गुणों के कारण स्वस्थ एवं रोगमुक्त जीवन हेतु मोटे अनाजों के महत्व के बारे में लोग जागरूक हो रहे हैं जिससे मोटे अनाजों की मांग बहुत तेजी से बढ़ रही है। उत्पादन लागत कम होने तथा संभावित अधिक मांग के कारण किसान भाइयों के पास मोटे अनाजों के उत्पादन से अधिक आय अर्जित करने का एक सुनहरा अवसर है। मोटे अनाजों के महत्व को देखते हुए सरकार द्वारा भी उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोद्धार योजना प्रारम्भ करते हुए कार्ययोजना निर्गत की गयी है, जिसके तहत मोटे अनाजों के उत्पादन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आगामी खरीफ सीजन में मोटे अनाजों के मिनी किट कृषकों में वितरित किया जाना प्रस्तावित है।

कार्यक्रम में अन्य विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित योजनाओं से कृषकों को अवगत कराने के उपरांत कृषकों द्वारा सदन को अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया। कृषक उमेश पाण्डेय द्वारा बताया गया कि विद्युत विभाग के कर्मचारी घरेलू विद्युत लाइनों का निरीक्षण करते समय ग्रामीणों के घर में प्रवेश न करें निरीक्षण केवल पोल से मीटर तक ही किया जाये। संदना, नेरी आदि अति भारित पावर हाउस का संचालन मार्च के उपरांत किस प्रकार किया जाएगा इसकी जानकारी देने का अनुरोध भी पाण्डेय द्वारा किया गया। किसान दिवस में विद्युत तथा नहर विभाग से सम्बन्धित अधिकांश शिकायतें प्राप्त हुई।

उप कृषि निदेशक द्वारा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों से प्राप्त समस्याओं का निराकरण एक सप्ताह में कराते हुए आख्या उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गयी, जिससे आगामी किसान दिवस से पूर्व अनुपालन आख्या तैयार कर जिलाधिकारी के समक्ष समीक्षा हेतु प्रस्तुत किया जा सके।अंत में सभी उपस्थित पदाधिकारियों तथा किसान भाइयों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उप कृषि निदेशक द्वारा बैठक समाप्ति की घोषणा की गई।

परिवार नियोजन और सुरक्षित गर्भ समापन के लाभ बताएं


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। सीएचसी खैराबाद पर मंगलवार को आशा कार्यकर्ताओं की क्लस्टर मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें उन्हें परिवार नियोजन कार्यक्रम,चिकित्सीय गर्भसमापन (एमटीपी) संशोधन, अधिनियम,2021और सुरक्षित गर्भ समापन के बारे में जानकारी दी गई। बैठक का आयोजन स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में साझा प्रयास नेटवर्क के तत्वावधान में किया गया।

इस मौके पर ब्लॉक कार्यक्रम मैनेजर (बीपीएम) अनुज तिवारी ने परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों के लिए दंपति को बाॅस्केट ऑफ च्वॉइस की जानकारी देते हुए उन्हें कंडोम व गर्भनिरोधक गोलियों के खाने की जानकारी देते हुए उन्हें मनपसंद साधनों का वितरण भी किया। उन्होंने यह भी बताया कि हर माह की 21 तारीख को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया जाता है। इस मौके पर लाभार्थियों को परिवार नियोजन के साधनों में से उनके मन माफिक किसी एक को चुनने का विकल्प दिया जाता है।

ब्लॉक समुदाय प्रक्रिया प्रबंधक (बीसीपीएम) संतोष कुमार ने बताया कि नसबंदी कराने वाली महिलाओं को 2,000 रुपये की क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है। यदि महिला ने प्रसव के एक सप्ताह के भीतर नसबंदी कराई है तो उसे 3,000 हजार रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा नसबंदी कराने वाले पुरुष को 3,000 रुपये की क्षतिपूर्ति राशि दी जाती है। यह धनराशि संबंधित लाभार्थी को बैंक खाता के माध्यम से उपलब्ध कराई जाती है। साथ ही अंतरा इंजेक्शन के लाभार्थियों को 100 रुपये दिया जाता है । आशा कार्यकर्ता को पुरुष नसबंदी पर 400 रुपये व महिला नसबंदी पर 300 रुपये और अंतरा इंजेक्शन पर 100 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती हैं।

आईपास की ट्रेनिंग ऑफीसर अर्चना मिश्रा ने बताया कि एमटीपी संशोधन एक्ट, 2021 के प्रावधानों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है कि वह गर्भ समापन सरकारी अस्पतालों अथवा पंजीकृत स्वास्थ्य केंद्रों पर किसी प्रशिक्षित चिकित्सक से ही करवाएं। चिकित्सीय गर्भसमापन अधिनियम 2021 संशोधन के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गर्भ का चिकित्सकीय समापन (संशोधन) नियम, 2021 के अनुसार यौन उत्पीड़न या बलात्कार की शिकार, नाबालिग अथवा गर्भावस्था के दौरान वैवाहिक स्थिति में बदलाव हो गया हो (विधवा हो गई हो या तलाक हो गया हो) या फिर गर्भस्थ शिशु असमान्य हो ऐसी स्थिति में महिला 24 सप्ताह की अवधि के अंदर गर्भपात करा सकती है। उन्होंने यह भी बताया कि 20 सप्ताह तक के गर्भ समापन के लिए एक पंजीकृत चिकित्सक और 20 से 24 सप्ताह के गर्भ समापन के लिए दो पंजीकृत चिकित्सकों की राय आवश्यक होगी।