किसानों के बीच मधुमक्खी पालन के लिए बक्सा वितरित
रोहतास। काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा पंचायत के ग्राम कौपा एवं नासरीगंज प्रखंड के पोखरहा गांव में नाबार्ड और पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा मधुमक्खी पालन के लिए गुरुवार को नाबार्ड डीडीएम सुनील कुमार और पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड
के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनील कुमार ने 25-25 किसान भाइयों को बक्सा प्रदान किया। डीडीएम नाबार्ड सुनील कुमार ने बताया कि कौपा के साथ-साथ नासरीगंज के पोखराहा, महुअरी में भी मधुमक्खी पालन का बक्सा किसान भाइयों को वितरण किया जा रहा है ।
जिसमें किसान भाइयों को मधुमक्खी पालन से लाभ मिलेगा और किसानों की आय एवं फसलों में भी वृद्धि होगी । इ
स कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड के डीडीएम सुनील कुमार , पीपल ट्री वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंधक सुनील कुमार, प्रशिक्षक सजमल मंडल, गोपाल मिश्रा व कौपा गांव के रवि रंजन पांडेय, धर्मा पांडेय, रजनीश पांडेय, कमलेश कुमार, अनिल राय, वेंकटेश पांडेय , दल केसरा देवी सहित अन्य किसान लोग मौजूद रहे ।
Feb 17 2023, 13:46