*शिक्षा को ही कहा जाता है पारसमणि : डॉ अरुण
जहानाबाद : मानस इंटरनेशनल स्कूल जहानाबाद के सभागार में सी.बी.एस.ई पैटर्न पर आधारित PA4 परीक्षा फल का प्रकाशन एवं पी.टी.एम कार्य कर्म का आयोजन किया गया | जिसका विधिवत उद्घाटन संस्था के चेयरमैन डॉ अरुण कुमार सिन्हा ने किया।
अपने उद्घाटन भाषण में डॉ अरुण कुमार ने कहा कि गीता में कहा गया है नहि ज्ञानेन सदृशं पवित्र मिह विधते अर्थात इस संसार में ज्ञान से बढ़कर और कोई श्रेष्ठ पदार्थ नहीं है | यदि हम इस संसार में सर्वश्रेष्ठ वस्तु तलाश करना चाहे तो अंततः ज्ञान को ही वाह श्रेष्ठता प्रदान करनी पड़ेगी |
कहा कि ज्ञान को ही पारस मणि कहा गया है | लोहा पारस को छूकर सोना बन जाता है या नहीं ? पारसपारस है या नहीं? यह बात संदिग्ध है पर ज्ञान रुपी पारस को तुष्य श्रेणी के व्यक्ति उच्च से ऊंचे स्थान पर पहुंच हैं यह निर्विवाद सत्य है।
इस स्कूल के विद्यार्थियों को ज्ञान प्राप्त करने के लिए स्वाध्याय को स्वीकार करना होगा क्योंकि शास्त्र कहता है। स्वाध्याय में प्रमाद नहीं करें यानी दिन-रात स्वाध्याय में लगे रहो।
इस अवसर पर स्कूल के निदेशक निशांत रंजन ने कहा कि अभी भी अंग्रेज के जमाने की शिक्षा प्रणाली लागू है। इससे उबरने के लिए देश में छात्र/छात्राओं को विधा एवं पराविधा के मौलिक अंतर को समझते हुए गुरुकुल शिक्षा प्रणाली को स्वीकार करना होगा |
वर्तमान में देश की सभ्यता, संस्कृति,शिष्टाचार मानव मूल्य, वैश्वीकरण खतरे में इसकी रक्षा के लिए विवेकानंद, रविंद्र नाथ टैगोर, महर्षि अरविंद, महात्मा गांधी गौतम, बुध, महावीर गुरु, गोविंद सिंह,अब्दुल कलाम के विचारों एवं आदर्शों का अनुकरण करना होगा।
उन्होंने दबाव देकर कहा कि अभिभावकगण घर पर बच्चों की हरेक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के लिए अनुरोध किया और कहा कि घर पर स्कूल के छात्रों का उम्र के हिसाब से समय तालिका होना चाहिए। घर पूर्णत: मोबाइल एवं टी.वी मुक्त होना चाहिए |अन्यथा आपके प्रतिपाल का भविष्य अंधकार में है।
इस अवसर पर मानस इंटरनेशनल एजुकेशनल फाउंडेशन के द्वारा संचालित मानस इंटरनेशनल समूह के सभी शाखाओं जैसे दक्षिणी, हुलासगंज, मखदुमपुर, मानस इंटरनेशनल कोर्ट पर, मानस इंटरनेशनल निकट बतीसभंवरिया आदि के प्रधानाचार्य एवं मैनेजर उपस्थित थे। इस अवसर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाला छात्र / छात्राओं को स्कूल के प्राचार्य के द्वारा सम्मानित भी किया गया |
इस अवसर पर स्कूल के सैकड़ों अभिभावकगण अपने-अपने प्रतिपाल का परिणाम प्राप्त के लिए उत्सुक थे।
इस अवसर पर स्कूल के शिक्षक मृत्युंजय कुमार राजीव कुमार, राकेश कुमार, विनय कुमार,संजय कुमार, सुजीत कुमार, रणधीर कुमार मनीष कुमार, अनुराग सर, योगेंद्र शर्मा, एस.के.पांडे, राम प्रवेश शर्मा,राजेश कुमार, अमित कुमार आदि भी अपने अपने विचार व्यक्त किये|
कार्यक्रम का संचालन संजीव कुमार ने किया समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया|
जहानाबाद से बरुण कुमार
Feb 16 2023, 18:14