कैमूर जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी बने मनीष चौबे

रोहतास : युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन बीवी के निर्देश पर बिहार युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजेश सन्नी एवं प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास की सहमति पर बिहार के सभी जिलों में युवा कांग्रेस के नेताओं को प्रभार दिया गया। 

जिसमें युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार चौबे को कैमूर जिले का प्रभारी बनाया गया है। 

मनीष चौबे को कैमूर जिला युवा कांग्रेस के प्रभारी बनाए जाने पर कांग्रेस के जिला कार्यकर्ताओं ने खुशी व्यक्त किया। 

वहीं कैमूर जिला के प्रभारी बनने पर मनीष कुमार चौबे ने कहा कि राहुल गांधी की सोच एवं कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को युवाओं तक ले जाना हीं हमारा प्रथम लक्ष्य है। 

प्रदेश स्तर के कार्यक्रम हाथ से हाथ जोड़ो, यूथ जोड़ो बूथ जोड़ो आदि जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से जिले के हर बूथ तक पार्टी को मजबूती प्रदान करते हुए युवाओं को संगठन से जोड़ा जाएगा। जिससे जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूत बनाया जा सके।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

11 मार्च को आयोजित होगा गुप्ता धाम महोत्सव, तैयारी को लेकर हुई जिलास्तरीय बैठक

रोहतास : आगामी 11 मार्च को आयोजित होने वाले गुप्ता धाम महोत्सव के सफल संचालन को लेकर जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में संबंधित पदाधिकारियों के साथ एक तैयारी बैठक की। 

कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते हुए डीएम ने कहा कि गुप्ता धाम विश्व के प्राचीनतम पूजा स्थलों में से एक है। 

यह धाम पूरे मानव संस्कृति के लिए एक धरोहर है। जो रोहतास जिले को एक अद्भुत एवं विशिष्ट पहचान प्रदान करता है। इसलिए गुप्ता धाम के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए चेनारी प्रखंड के समीप स्थित राम दुलारी गंगा उच्च विद्यालय के प्रांगण में आगामी 11 मार्च को राज्य सरकार की ओर से एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। 

विद्यालय परिसर में संध्या 6 बजे से 9 बजे तक सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के दौरान गुप्ता धाम के महात्य को भी दर्शाया जाएगा। जहां राष्ट्रीय स्तर के कलाकारों के साथ स्थानीय कलाकारों को भी शिरकत करने का मौका मिलेगा। 

इस दौरान महोत्सव के एक दिन पूर्व गुप्ताधाम एवं उसके आस-पास के क्षेत्रों में जिला स्तरीय स्वच्छता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। 

डीएम ने कहा कि महोत्सव से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों के लिए एक जिलास्तरीय कमेटी गठित की जा रही है। ताकि गुप्ता धाम महोत्सव का भव्य एवं गरिमामय आयोजन सम्पन्न किया जा सके। 

मौके पर डीडीसी शेखर आनंद, एडीएम चंद्र शेखर सिंह, सिविल सर्जन डा केएन तिवारी, सदर एसडीओ मनोज कुमार, सासाराम एसडीपीओ संतोष कुमार राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं गुप्ता धाम महोत्सव से जुड़े चेनारी के प्रबुद्ध व्यक्ति उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: जीएनएम 2019-2022 सत्र की छात्राओं को दी गई विदाई

रोहतास: जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान सासाराम में बुधवार को 2019-2022 सत्र की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। 

सिविल सर्जन रोहतास डा केएन तिवारी, एसीएमओ अशोक कुमार, डीएस भगवान सिंह, डीपीएम अजय सिंह, डैम सुजीत कुमार, संस्थान के प्राचार्य सरवन लाल शर्मा एवं सभी स्टाफ की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। 

सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी के द्वारा सभी बच्चो को संस्थान से निकलने के बाद अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्ण निर्वहन करते हुए संस्थान व अपने माता पिता का नाम रोशन करने की बात कही गई। 

वहीं उपस्थित सभी अतिथियों ने भी छात्राओं के उज्वल भविष्य की कामना की। जीएन एम प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य सरवन लाल शर्मा ने बताया कि संस्थान से अब तक तीन सत्र निकल चुके हैं। 

पूर्व में निकली छात्राएं अच्छे अस्पताल परिसर में कार्यरत है। इसलिए आप लोग भी अपने कर्तव्यों का निष्ठा पूर्वक निर्वहन करते हुए संस्थान का नाम रोशन करिए।

 कार्यक्रम के दौरान दीपा, रजिया, ऋतु, स्नेहा, रजनी, सिंपी, शीतल, शिवानी शियम, श्रुति, सुप्रिया इत्यादि छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रस्तुति भी दी गई।

रोहतास: सवारी गाड़ी से 38 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद

रोहतास: जीआरपी थाना सासाराम की पुलिस ने बुधवार को भभुआ रेलवे स्टेशन पर खड़ी एक सवारी गाड़ी से 38 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है।

 इस संदर्भ में जानकारी देते हुए सासाराम रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। 

इसी क्रम में भभुआ रेलवे स्टेशन पर गाड़ी संख्या 03384 डीडीयू गया मेमो पैसेंजर में चेकिंग के दौरान लावारिस हालत में पड़े दो संदिग्ध बैग को बरामद किया गया।

 जिसमें से 500 एमएल की 23 पीस किंगफिशर बियर, 180 एमएल की 35 पीस मैकडोवेल नंबर वन, 180 एमएल की 45 पीस एट पीएम, 180 एमएल की 45 पीस ऑफिसर चॉइस एवं 180 एमएल की 27 पीस लेमन ब्लू बरामद हुआ तथा कुल शराब की मात्रा 38.807 लीटर आंकी गई। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि जब्त सभी शराब की बोतलों को थाने लाकर कांड दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

एलजेपी (रामविलास) के कद्दावर नेता शेखर पासवान ने गुलाम रसूल बलियावी के फौज में भर्ती वाले बयान पर दी कड़ी प्रतिक्रिया


रोहतास: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के कद्दावर नेता शेखर पासवान ने गुलाम रसूल बलियावी के फौज में भर्ती वाले बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। शेखर पासवान ने कहा कि गुलाम साहब को अभी बहुत कुछ पढ़ने की आवश्यकता है। 

उनको शायद मालूम नहीं सैनिकों की भर्ती शैक्षणिक एवं शारीरिक दक्षता के आधार पर की जाती है वहां जातिगत व धार्मिक भेदभाव का कोई स्थान नहीं है। देश की रक्षा के लिए कितने मुसलमानों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी और आगे भी अपने देश की रक्षा करते रहेंगे। लेकिन गुलाम साहब जैसे नेताओं की मानसिकता ठीक नहीं है इसलिए आए दिन ये लोग उटपटांग बयान देते रहते हैं। 

कभी रामचरितमानस तो कभी कुछ। जबकि गरीब एवं किसानों की बात करने वाले लोगों को पार्टी से दरकिनार कर दिया जाता है। इस दौरान लोजपा नेता ने शराबबंदी के सवाल पर भी नीतीश सरकार को आड़े हाथों लिया। 

उन्होंने कहा कि बिहार में आजकल शराब को लेकर एक स्लोगन चल रहा है 'दिखता कहीं नहीं है पर मिलता सब जगह है' इसलिए मुख्यमंत्री को इस पर विचार करना चाहिए। बिहार की जनता शराब पी कर मर रही है जबकि बेचने वाले मालामाल हो रहे हैं।

 अगर सरकार वाकई में शराबबंदी चाहती है तो अपनी जांच व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए लोगों में जागरूकता फैलाएं न कि गरीब जनता को पकड़कर जुर्माना वसूल करें। अगर ऐसे हीं न्याय के साथ विकास होता रहा तो बिहार की जनता आने वाले चुनाव में इसका जवाब जरूर देगी।

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत, एक घायल

रोहतास। राष्ट्रीय राजमार्ग 2 स्थित बेलाढी पुल के समीप मंगलवार को एक अनियंत्रित बाइक के डिवाइडर से टकरा जाने के कारण बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई है। जबकि इस घटना में घायल एक युवक का सदर अस्पताल सासाराम स्थित ट्रामा सेंटर में इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीछी बांध निवासी बैजनाथ सिंह का पुत्र शत्रुघ्न सिंह बताया जाता है।

वहीं घायल युवक की पहचान अंबिका सिंह के पुत्र गोरखनाथ सिंह के रूप में हुई है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बाइक सवार दोनों युवक काफी तेज गति से राष्ट्रीय राजमार्ग पर जा रहे थे। इसी दौरान उनका बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। जिससे एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।

इस दौरान स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया। जबकि इस घटना की सूचना स्थानीय थाने व परिजनों को भी लोगों द्वारा दी गई।

मैट्रिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू, परीक्षा केंद्र के बाहर धारा 144 लागू, जगह जगह दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की हुई तैनाती

रोहतास। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा जिले के 55 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार से शुरू हो गई। सभी परीक्षा केंद्रों पर निर्धारित समय से एक घंटे पूर्व ही लगभग सभी परीक्षार्थी अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच गए। जहां परीक्षार्थियों को सघन जांच के बाद प्रवेश-पत्र, पहचान पत्र एवं बाॅल पेन के साथ परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की इजाजत दी गई। वहीं परीक्षा केन्द्र के बाहर नियमानुसार परीक्षार्थियों द्वारा लाए गए मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, बैग आदि को जमा करा लिया गया तथा परीक्षार्थियों को बिना जूते मोजे के हीं अंदर प्रवेश दिया गया।

परीक्षा अवधि के दौरान सभी परीक्षा केंद्र के आसपास धारा 144 लागू रही तथा आसपास सभी साइबर कैफे एवं फोटोस्टेट की दुकानों को बंद रखा गया। परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9:30 से शुरू हुई। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 से शुरू हुई तथा निर्धारित समय से 30 मिनट पूर्व तक बच्चों को अंदर प्रवेश दिया गया। साथ हीं परीक्षा अवधि की समाप्ति के पश्चात हीं सभी परीक्षार्थियों को केंद्र से बाहर जाने की अनुमति दी गई।

गौरतलब हो कि परीक्षा अवधि के दौरान जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार, सदर एसडीओ मनोज कुमार, डीएसपी संतोष कुमार राय, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी एक परीक्षा केंद्र से दूसरे परीक्षा केंद्र का चक्कर लगाते रहे। परीक्षा के संदर्भ में डीपीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि 14 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा आगामी 22 फरवरी 2023 तक चलेगी। जिसमें जिले के कुल 55 परीक्षा केंद्रों पर 57620 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

परीक्षा केंद्रों में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के नए गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित समय से आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति दी जा रही है तथा परीक्षार्थियों को जूता पहन कर परीक्षा केंद्र में जाने की अनुमति नहीं है। उन्होंने बताया कि मैट्रिक परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर सासाराम में 30, डेहरी में 14 एवं बिक्रमगंज में 11 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। जहां जगह-जगह दंडाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

बता दें कि मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन रोहतास जिले में परीक्षार्थियों को विलंब होने पर परीक्षा केंद्र के प्रवेश द्वार पर परीक्षार्थियों से नोकझोंक की भी खबर सामने आई है।

*इम्लाईज यूनियन की जिला इकाई ने मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन

रोहतास : समाधान यात्रा के तहत आज सोमवार को जिला मुख्यालय सासाराम पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एंप्लाइज यूनियन की जिला इकाई ने अपनी मांग पत्रों का एक ज्ञापन सौंपा है। 

यूनियन का कहना है कि कस्तुरबा गाँधी आवासीय बालिका विद्यालय में विभिन्न पदों पर नियोजित कर्मचारी कई वर्षों से अति कम वेतन पर कार्य करते आ रहे है। 

मंहगाई और वेतन आयोग के नियमानुसार कर्मचारियों का भुगतान नहीं होता है। जिसके कारण सभी कर्मचारी गरीबी एवं भूखमरी की समस्याओं से जूझ रहे है। जबकि दूसरे विभाग में इन्हीं पदो पर काम करनेवाले कर्मचारियों को नियमानुसार वेतन का भुगतान किया जा रहा है। 

कस्तुरबा गाँधी बालिका विद्यालय के कर्मचारीयों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को ज्ञापन सौंप।

जिसमे कहा गया है कि बिहार राज्य के सभी कोटि के नियोजित केजीवीमी कर्मी की सेवा स्थायी करने, कर्मीयों का सेवा अभिलेख संधारण करने, वार्डन, शिक्षिका, लेखापाल एवं अन्य कर्मियों को भारत सरकार प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड द्वारा स्वीकृत वेतन को निर्धारित करने, वार्डेन के रिक्त पद पर शिक्षिका को पदोन्नति करने, दैनिक भोगी कार्यरत कर्मी को रिक्त पदों पर समायोजित करने, दैनिक भोगी कर्मी, अनुदेशिका, रसोईयाँ, आदेशपाल, प्रहरी आदि की सेवा स्थायी एवं वेतन वृद्धि करने की मांग की है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री का रोहतास जिले में हुआ स्वागत, शराबबंदी पर वायरल गर्ल सलोनी का गाना सुन दंग रह गए सीएम

 सासाराम : समाधान यात्रा के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोहतास पहुंचे। जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्यकर्ताओं ने फूलमाला से उनका भव्य स्वागत किया। 

एक घण्टे देरी से सासाराम के मोकर पंचायत में हेलीकॉप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री के समर्थन में वहां मौजूद लोगों ने जमकर नारे लगाए। प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो, नीतीश कुमार जिंदाबाद आदि नारों से पूरा परिसर गूंज उठा। 

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार सर्वप्रथम सासाराम प्रखंड अंतर्गत मोकर में संचालित पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका उच्च विद्यालय परिसर का निरीक्षण करने निकले। जहां उन्होंने नवनिर्मित गंगा छात्रावास सहित अन्य भवन व परिसर में स्थित एक तालाब का उद्घाटन किया। 

इसके बाद वहां उपस्थित छात्राओं से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री ने वायरल गर्ल सलोनी का गाना भी सुना तथा उसे शाबाशी देते हुए सम्मानित किया। 

उद्घाटन सत्र के बाद मुख्यमंत्री सीधे सेमरा हाई स्कूल के प्रांगण में पहुंचे। जहां जिले के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का उन्होंने निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित एक भारी जनसमूह का अभिवादन स्वीकार करते हुए सीएम ने उनकी समस्याओं को भी सुना। 

इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के समर्थन में कई आवेदन पत्र सौंपे। जिसे सीएम ने संबंधित अधिकारियों को थमाते हुए लोगों को आश्वस्त किया। 

वहीं निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के समर्थन में लगातार नारेबाजी होती रही तथा सीएम ने हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया। 

इसके बाद मुख्यमंत्री जिला समाहरणालय रोहतास स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष के लिए निकल गए। जहां उन्होंने विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, बिहार सरकार के मंत्रियों एवं जिले के आला अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की तथा तकरीबन 1 घंटे की बैठक के बाद बाहर आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे मीडिया से मुखातिब हुए। 

हालांकि समाधान यात्रा के संदर्भ में पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखते हुए सीएम शराबबंदी एवं अवैध बालू खनन के सवाल पर कन्नी काटते नजर आए तथा जवाब दिए बगैर हीं औरंगाबाद के लिए निकल गए।

गौरतलब हो कि रोहतास जिले में मुख्यमंत्री का समाधान यात्रा पहले चार जगहों पर निर्धारित किया गया था। लेकिन किन्ही कारणों से जिला प्रशासन द्वारा बिक्रमगंज अनुमंडल के नोनहर पँचायत भवन प्रांगण एवं संझौली प्रखंड में आगमन को रद्द कर दिया गया। 

सूत्रों की माने तो दोनों जगहों पर बड़ी संख्या में जीविका दीदियों द्वारा शराब बंदी को लेकर आक्रोश की आशंका जतायी जा रही थी। जिसके कारण संभवतः नोनहर पँचायत व संक्षौली का दौरा रद्द कर दिया गया। 

समाधान यात्रा के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी, उदय नारायण चौधरी, पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, मंत्री अनिता देवी, विधायक संतोष मिश्रा, विधायक राजेश कुमार गुप्ता सहित अन्य नेतागण व जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।

चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस

मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान जिला मुख्यालय सासाराम सहित सभी कार्यक्रम स्थलों एवं सड़कों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। 

मुख्यमंत्री के आगमन से चंद मिनट पहले हीं सासाराम आरा पथ को बंद कर दिया गया। जिससे लगभग 2 घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा। 

मुख्यमंत्री के काफिले के लिए सड़कों पर बांस बल्ले से बैरिकेडिंग की गई थी। वहीं जगह जगह दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती भी देखी गई। 

सीएम के कार्यक्रम को लेकर मुख्य सड़क के बाधित होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।

जिले में लोगों का मिला भरपूर साथ

रोहतास जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के दौरान लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक लोगों की भारी भीड़ मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिखी। हेलीपैड पर उतरते ही नीतीश कुमार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने चारों ओर से घेर लिया तथा फूल माला से उनका स्वागत कर जमकर नारेबाजी की। साथ हीं सेमरा हाई स्कूल के प्रांगण स्थित कार्यक्रम स्थल पर भी जनसमूह में गजब का उत्साह देखा गया तथा लोगों ने अपने मुख्यमंत्री का अभिवादन करते हुए नीतीश कुमार जिंदाबाद के खूब नारे लगाए।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

समाधान यात्रा के तहत सीएम पहुंचें सासाराम, मोकर में गंगा छात्रावास सहित अन्य नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

रोहतास : समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार आज सासाराम में पहुंचें। जहां उन्होंने सासाराम प्रखंड अंतर्गत मोकर में संचालित पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में गंगा छात्रावास सहित अन्य नवनिर्मित भवन तथा परिसर में स्थित एक तालाब का भी उद्घाटन किया। 

सीएम के आगमन को लेकर रोहतास प्रशासन पुलिस पूरी तरह से अलर्ट दिखी।

सीएम ने समाधान यात्रा के तहत आमजनों की समस्या सुनते हुए समाधान का भरोसा भी दिलाया।

पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर जिला के विकास कार्यों तथा अन्य समस्याओं को भी सुने। 

इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर सासाराम में पदाधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक भी की। 

वहीं समाधान यात्रा के दौरान लोगों में काफी उत्साह भी देखा गया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में विकास की गति तेज है और आगे भी जारी रहेगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी