समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री का रोहतास जिले में हुआ स्वागत, शराबबंदी पर वायरल गर्ल सलोनी का गाना सुन दंग रह गए सीएम
सासाराम : समाधान यात्रा के तहत सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोहतास पहुंचे। जहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कार्यकर्ताओं ने फूलमाला से उनका भव्य स्वागत किया।
एक घण्टे देरी से सासाराम के मोकर पंचायत में हेलीकॉप्टर से पहुंचे मुख्यमंत्री के समर्थन में वहां मौजूद लोगों ने जमकर नारे लगाए। प्रधानमंत्री कैसा हो नीतीश कुमार जैसा हो, नीतीश कुमार जिंदाबाद आदि नारों से पूरा परिसर गूंज उठा।
इस दौरान सीएम नीतीश कुमार सर्वप्रथम सासाराम प्रखंड अंतर्गत मोकर में संचालित पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका उच्च विद्यालय परिसर का निरीक्षण करने निकले। जहां उन्होंने नवनिर्मित गंगा छात्रावास सहित अन्य भवन व परिसर में स्थित एक तालाब का उद्घाटन किया।
इसके बाद वहां उपस्थित छात्राओं से रूबरू होते हुए मुख्यमंत्री ने वायरल गर्ल सलोनी का गाना भी सुना तथा उसे शाबाशी देते हुए सम्मानित किया।
उद्घाटन सत्र के बाद मुख्यमंत्री सीधे सेमरा हाई स्कूल के प्रांगण में पहुंचे। जहां जिले के विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टाल का उन्होंने निरीक्षण किया तथा वहां उपस्थित एक भारी जनसमूह का अभिवादन स्वीकार करते हुए सीएम ने उनकी समस्याओं को भी सुना।
इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री को अपनी मांगों के समर्थन में कई आवेदन पत्र सौंपे। जिसे सीएम ने संबंधित अधिकारियों को थमाते हुए लोगों को आश्वस्त किया।
वहीं निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री के समर्थन में लगातार नारेबाजी होती रही तथा सीएम ने हाथ उठाकर लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया।
इसके बाद मुख्यमंत्री जिला समाहरणालय रोहतास स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष के लिए निकल गए। जहां उन्होंने विभिन्न विभागों के प्रधान सचिव, बिहार सरकार के मंत्रियों एवं जिले के आला अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा की तथा तकरीबन 1 घंटे की बैठक के बाद बाहर आकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सीधे मीडिया से मुखातिब हुए।
हालांकि समाधान यात्रा के संदर्भ में पत्रकारों के समक्ष अपनी बात रखते हुए सीएम शराबबंदी एवं अवैध बालू खनन के सवाल पर कन्नी काटते नजर आए तथा जवाब दिए बगैर हीं औरंगाबाद के लिए निकल गए।
गौरतलब हो कि रोहतास जिले में मुख्यमंत्री का समाधान यात्रा पहले चार जगहों पर निर्धारित किया गया था। लेकिन किन्ही कारणों से जिला प्रशासन द्वारा बिक्रमगंज अनुमंडल के नोनहर पँचायत भवन प्रांगण एवं संझौली प्रखंड में आगमन को रद्द कर दिया गया।
सूत्रों की माने तो दोनों जगहों पर बड़ी संख्या में जीविका दीदियों द्वारा शराब बंदी को लेकर आक्रोश की आशंका जतायी जा रही थी। जिसके कारण संभवतः नोनहर पँचायत व संक्षौली का दौरा रद्द कर दिया गया।
समाधान यात्रा के दौरान जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चौधरी, उदय नारायण चौधरी, पंचायती राज मंत्री मुरारी प्रसाद गौतम, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, मंत्री अनिता देवी, विधायक संतोष मिश्रा, विधायक राजेश कुमार गुप्ता सहित अन्य नेतागण व जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे।
चप्पे-चप्पे पर तैनात रही पुलिस
मुख्यमंत्री के समाधान यात्रा के दौरान जिला मुख्यालय सासाराम सहित सभी कार्यक्रम स्थलों एवं सड़कों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।
मुख्यमंत्री के आगमन से चंद मिनट पहले हीं सासाराम आरा पथ को बंद कर दिया गया। जिससे लगभग 2 घंटे तक आवागमन पूरी तरह बाधित रहा।
मुख्यमंत्री के काफिले के लिए सड़कों पर बांस बल्ले से बैरिकेडिंग की गई थी। वहीं जगह जगह दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती भी देखी गई।
सीएम के कार्यक्रम को लेकर मुख्य सड़क के बाधित होने से सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ा।
जिले में लोगों का मिला भरपूर साथ
रोहतास जिले में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के दौरान लोगों में गजब का उत्साह देखा गया। हेलीपैड से लेकर कार्यक्रम स्थल तक लोगों की भारी भीड़ मुख्यमंत्री की एक झलक पाने के लिए उत्साहित दिखी। हेलीपैड पर उतरते ही नीतीश कुमार को पार्टी कार्यकर्ताओं ने चारों ओर से घेर लिया तथा फूल माला से उनका स्वागत कर जमकर नारेबाजी की। साथ हीं सेमरा हाई स्कूल के प्रांगण स्थित कार्यक्रम स्थल पर भी जनसमूह में गजब का उत्साह देखा गया तथा लोगों ने अपने मुख्यमंत्री का अभिवादन करते हुए नीतीश कुमार जिंदाबाद के खूब नारे लगाए।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Feb 16 2023, 17:04