जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की जिलाधिकारी ने किया समीक्षा
अमेठी। जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने आज जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को कार्य प्रगति में सुधार तेजी लाने के निर्देश दिए। समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत जिन ग्राम पंचायतों में अभी तक जमीन नहीं मिली है। वहां संबंधित एसडीएम से संपर्क कर तत्काल जमीन की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं एवं जिन ग्राम पंचायतों में जमीन की उपलब्धता हो चुकी है। उनकी डीपीआर बनाकर तत्काल प्रस्तुत करें ।
जिससे डीपीआर स्वीकृति हेतु शासन को भेजा जा सके एवं जिन ग्राम जिन ग्राम पंचायतों में डीपीआर स्वीकृत हो गई है वहां शीघ्र अति शीघ्र कार्य प्रारंभ करें इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि जनपद में 682 ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रस्तावित ग्रामीण पेयजल योजना के क्रियान्वयन हेतु तीन कार्यदायी संस्थाओं को नामित किया गया है। जिसमें मेसर्स वेलस्पन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई को 240 नग राजस्व ग्रामों के सापेक्ष 240 ग्रामों हेतु फर्म को भूमि उपलब्ध कराई जा चुकी है, मेसर्स गायत्री-रैम्की प्रोजेक्ट हैदराबाद को आवंटित 37 नग पुनर्गठन योजनाओं में 214 ग्राम पंचायत एवं 302 नग राजस्व ग्राम सम्मिलित है।
जिसके सापेक्ष 302 नग राजस्व ग्रामों की भूमि उपलब्ध करा दी गई है, इसी प्रकार जल जीवन मिशन कार्यक्रम फेज-3 के लिए नामित फर्म मेसर्स विंध्या टेली-लिंक्स लि0-गाजा इंजी0 प्रा0लि0 नोएडा (जे0वी0) को आवंटित 402 नग ग्रामों के सापेक्ष 402 नग ग्राम हेतु भूमि उपलब्ध हो चुकी है। मैसर्स वेलस्पन प्राइवेट लिमिटेड मुंबई द्वारा उपलब्ध कराई गई 125 नग डीपीआर को परीक्षण उपरांत 113 नग डीपीआर शासन स्तर से स्वीकृत हो चुकी है जिनमें से 96 नग परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, मेसर्स गायत्री प्रोजेक्ट द्वारा उपलब्ध कराई गई 137 नग डीपीआर के सापेक्ष 111 नग डीपीआर शासन स्तर से स्वीकृत की गई हैं ।
जिनमें 51 परियोजनाओं में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है, इसी प्रकार मेसर्स विंध्या टेली-लिंक्स लि0 गाजा इंजी0 प्रा0लि0 नोएडा द्वारा 160 नग डीपीआर उपलब्ध कराए गए हैं जिसमें से 125 नग डीपीआर शासन स्तर से स्वीकृत हुए हैं, जिनमें से 40 परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। बैठक में जिलाधिकारी ने शेष ग्राम पंचायतों की डीपीआर शीघ्रातिशीघ्र तैयार करने के निर्देश संबंधित कार्यदायी संस्थाओं को दिए, उन्होंने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों की डीपीआर स्वीकृत हो गई है वहां शीघ्र अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाए।
Feb 16 2023, 14:21