पुलिस ने एक अभियुक्त को तमंचा के साथ किया गिरफ्तार
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आज बुधवार को, कोतवाली पुलिस ने एक अभियुक्त को एक अदद तमंचा 315 बोर एवं एक कारतूस के साथ बंदी बनाया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में आज पुलिस टीम के द्वारा विश्वा तिराहा गेट पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान में सूचना के आधार पर मेहरउद्दीन पुत्र इरफान निवासी ग्राम नेवादा को एक अदद तमंचा 315 बोर एवं एक अदद कारतूस के साथ बंदी बनाया। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि बंदी बनाए गए अभियुक्त के विरुद्ध धारा 25 (1.B) आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया गया।
Feb 15 2023, 19:21