जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया ,निर्माणाधीन ईवीएम वेयरहाउस भवन का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
![]()
सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला खरसावां श्री अरवा राजकमल के द्वारा आज समुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वेयर हाउस में लगाए गए CCTV कैमरे, भवन की स्थिति, तैनात सुरक्षा बल, अग्निशमन सिलेंडर, इत्यादि का जाँच करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
निर्माणाधीन ईवीएम वेयरहाउस का उपायुक्त ने किया निरीक्षण
सामुदायिक भवन परिसर में निर्माणाधीन ने ईवीएम वेयरहाउस भवन का उपायुक्त ने निरिक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रथम द्वितीय एवं तृतीय तला पर जा विभिन्न कमरों हॉल, शौचालय की तैयारी का जायजा लिया। निरीक्षण क्रम में उन्होंने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को कहा कि काम गुणवता पूर्ण साथ हो निर्धारित समय अवधि में पूर्ण हो यह सुनिश्चित करे।
मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री धनवीर लकड़ा, भवन निर्माण विभाग के जूनियर इंजीनियर, SMPO नंदन उपाध्याय तथा निर्वाचन कार्यालय के कर्मी एवं अन्य उपस्थित रहे।











Feb 15 2023, 17:00
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.5k