धनबाद: लायंस क्लब ऑफ़ गोविंदपुर द्वारा चलाया गया ई वेस्ट कलेक्शन ड्राइव
धनबाद । गोबिंदपुर लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा चलाये जा रहे विश्व के सबसे बड़े ई वेस्ट कलेक्शन ड्राइव में लायंस क्लब ऑफ़ गोविंदपुर ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया क्लब द्वारा सोमवार को गोविंदपुर बाजार में ई वेस्ट कलेक्शन का अभियान चलाया, घर घर जाकर सदस्यों द्वारा बेकार पड़े इलेक्ट्रॉनिक सामान का संग्रह किया अध्यक्ष लायन रोशन अग्रवाल ने बताया की क्लब द्वारा ये अभियान दिनांक 13 जनवरी से चलाया जा रहा है क्लब द्वारा आर एस मोर कॉलेज एवं क्रिएसेंट इंटरनेशनल स्कूल में ई वेस्ट से होने वाले दुसप्रभावों पर कार्यशाला भी करवाया गया साथ ही लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से लोंगो को ई वेस्ट के प्रति जागरूक किया गया।
सचिव लायन डॉ आर के शर्मा ने ई वेस्ट से होने वाले प्रदूषण एवं घातक बीमारियों के बारे में बताया पीडीजी आरपी सरिया ने बताया की लायंस क्लब इंटरनेशनल द्वारा मानक एजेंसी द्वारा ई वेस्ट का रिसाइकिल एवं दी कंपोज़ किया जायेगा ।
जोन चेयरपर्सन लायन राजेश जायसवाल ने बताया की लायंस क्लब ने माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी के ई वेस्ट के प्रति चिंता को देखते हुए ये महा अभियान चलाया जा रहा है क्लब के पर्यावरण चेयरपर्सन लायन डॉ समीम अहमद ने घोषणा किया की हर ई वेस्ट डोनेट करने वाले के नाम पर क्लब द्वारा एक पौधा लगाया जायेगा!
मौक़े पर लायन डॉ यू एल विश्वकर्मा, के डी एन आज़ाद, ललित अग्रवाल, संदीप विश्वकर्मा, राकेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, सतीश सरिया, मनीष सरिया, सपना अग्रवाल मौज़ूद थे क्लब द्वारा लगभग 10 क्विंटल इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट जैसे बेकार पड़े टीवी, वाशिंग मशीन, स्कैनर, प्रिंटर, मोबाइल, कंप्यूटर, केबल, टैप रिकॉर्डर इत्यादि का कलेक्शन किया गया!
Feb 14 2023, 22:44