बाल सृजनात्मक एवं नवप्रवर्तन दिवस कार्यशाला का हुआ आयोजन
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित जिला विज्ञान क्लब द्वारा बाल सृजनात्मक एवं नवप्रवर्तन दिवस कार्यशाला का आयोजन सेक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज में डॉ योगेश चंद्र दीक्षित के समन्वयन में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ अनूप तिवारी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज तथा युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय के डॉ इष्टविभु, विभागाध्यक्ष भौतिक विज्ञान विभाग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।
डॉक्टर योगेश चंद्र दीक्षित ने उच्च प्राथमिक विद्यालय, जमैयतपुर के इंस्पायर अवार्ड हेतु चयनित बाल विज्ञानी दिव्यांशी तथा कुणाल से भी दीप प्रज्वलित करा एक नई परंपरा का आरंभ किया।
अनूप तिवारी ने अपने उद्घाटन संबोधन में सभी बाल विज्ञानियों का उत्साहवर्धन करते हुए आवाहन किया कि वे अपने आसपास चारों ओर की गतिविधियों को सुक्ष्मता से देखें तथा उनका अवलोकन करें। समस्याओं के समाधान करने की प्रवृत्ति विकसित करें, नवाचार व नवप्रवर्तन की यही आधारभूत अवधारणा है।
व्याख्यान सत्र में भौतिक विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ इष्ट विभु ने अविष्कार एवं नवाचार का भेद बताते हुए विभिन्न विश्व स्तरीय वैज्ञानिकों के द्वारा की गई खोजों तथा नवप्रवर्तनो को बहुत रोचक रूप से बाल विज्ञानियों के समक्ष रखा। कुछ वैज्ञानिकों का उदाहरण देते हुए उनके अनुभवों को साझा किया जिससे नवप्रवर्तन की आधारशिला पड़ी।
द्वितीय सत्र में डॉ राजेश श्रीवास्तव एसोसिएट प्रोफेसर ने विज्ञान के प्रयोग तथा अनुप्रयोगों का उदाहरण देते हुए व्यवहारिक जीवन में प्रक्रियाओं को नवीन प्रकार से करने का मार्ग सुझाया।
सुष्मिता श्रीवास्तव, सहायक प्रवक्ता जंतु विज्ञान ने कचरे से किन-किन उपयोगी तथा लाभकारी वस्तुओं को बनाया जा सकता है इस विषय पर व्याख्यान दिया। दैनिक जीवन में पूजा अथवा शादी विवाह समारोह में प्रयोग में लाए जाने पुष्पों के निस्तारण के नवाचारी प्रयोग को समझाते हुए उससे विभिन्न उपयोगी उत्पाद बनाने की विधि बताई।
घरेलू कचरे के भी समुचित निस्तारण तथा पुनः उपयोग के विषय में जानकारी दी। इस अवसर पर आयोजित नवप्रवर्तन चित्रकला प्रदर्शनी के वरिष्ठ वर्ग में जीवन ज्योति कॉलेज के सौम्या सेठ प्रथम, हिंदू कन्या पाठशाला की रिचा मिश्रा द्वितीय तथा दिल्ली पब्लिक स्कूल के शिवान्शू श्रीवास्तव तृतीय स्थान पर रहे। कनिष्ठ वर्ग में दिल्ली पब्लिक स्कूल के चिराग प्रथम लखनऊ पब्लिक स्कूल के वैभव द्वितीय जीवन ज्योति की सौम्या मिश्रा तथा लखनऊ पब्लिक स्कूल के मौलिक मिश्रा संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे।
नवाचार मॉडल प्रदर्शनी के वरिष्ठ वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज के अंकित को प्रथम स्थान आर पी एस बी सिंह इंटर कॉलेज के उत्कर्ष के द्वितीय तथा धर्मवीर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कनिष्ठ वर्ग में राजकीय इंटर कॉलेज के वंश और दीपांशु प्रथम स्थान पर यूपीएस जमीयत पुर की दिव्यांशी और कुणाल द्वितीय स्थान पर दिल्ली पब्लिक स्कूल के अब्राहम और अग्रिम सिंह तीसरे स्थान पर रहे। सैक्रेड हार्ट डिग्री कॉलेज के वनस्पति विज्ञान विभाग की डॉक्टर सायमा समरीन, विश्वदीप शुक्ला, जंतु विज्ञान की सुष्मिता श्रीवास्तव, लखनऊ पब्लिक स्कूल के यासिर, भौतिक विज्ञान के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ राजेश श्रीवास्तव तथा युवराज दत्त युवराज दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय लखीमपुर के भौतिक विज्ञान विभागाध्यक्ष इष्ट विभु ने प्रतिभागियों के मॉडल तथा पोस्टर का मूल्यांकन किया। संचालन अमनदीप तथा अंजलि ने किया।
कार्यक्रम में विवेक कश्यप, आकर्ष, सलोनी, शंभवी, विकास, ईशा, कौशल, अंकुल मुस्कान, दीक्षा आदि ने अपना पूर्ण योगदान दिया। बाल विज्ञानियों के नवाचार मॉडल के निदेशक के रूप में रजत तिवारी, बिंदु, नेहा बक्शी, जितेंद्र, विनय कुमारी, यासिर आजम, मनीष चंद्र, शिवपूजन, वीरेश कुमार उपस्थित रहे। जिला विज्ञान क्लब के समन्वयक डॉ योगेश चंद्र दीक्षित ने बताया कि 14 मार्च को सीतापुर जनपद के नवप्रवर्तकांे की प्रदर्शनी का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज सीतापुर के सभागार में किया जाएगा, जिसमें नवप्रवर्तकों को सम्मानित कर उन्हें पेटेंट कराने के लिए आवश्यक जानकारी दी जाएगी।
Feb 14 2023, 16:37