ग्राम प्रधान मुकुल पांडे के पिता शिव कुमार पांडे समाजसेवी का लंबी बीमारी के बाद आज निधन
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। विकासखंड परसेंडी की ग्राम पंचायत उदनापुर कला के ग्राम प्रधान मुकुल पांडे के पिता शिव कुमार पांडे समाजसेवी 65 वर्ष का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया।उनके निधन की सूचना पाकर क्षेत्र के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई और उनके निवास स्थान ग्राम जमलापुर में जाकर शोक संतप्त परिवार को संवेदना व्यक्त की।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में अनिल वर्मा विधायक लहरपुर, जासमीरअंसारी सदस्य विधान परिषद, मनोज त्रिवेदी जिला संयोजक मीडिया भाजपा सीतापुर, पप्पू सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख परसेंडी, हरीश वर्मा प्रधान कला बहादुरपुर, चंदा अली प्रधान ऊंचा खेड़ा सरैया, सुरेश प्रकाश शुक्ला पूर्व प्रधान, रामनिवास पूर्व प्रधान, हिमांशु कुमार पांडे, संदीप पांडे, सुशील कुमार पांडे, काशीराम पांडे, मनीष पांडे, युवराज त्रिवेदी सहित भारी संख्या में लोगो ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
Feb 14 2023, 13:56