पिता की बीमारी और परीक्षा में असफल होने पर विधायक इंद्रजीत के पुत्र ने आत्महत्या कर ली


धनबाद : सिंदरी से भाजपा के विधायक इंद्रजीत महतो के बड़े बेटे की जहर खाने से मौत हो गई है। रविवार की सुबह जहर खाने के बाद उसका इलाज बरियातू के मेडिका अस्पताल में चल रहा था। जहां इलाज के दौरान आज सुबह उसकी मौत हो गई है। पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए धनबाद के बलियापुर स्थित उनके आवास पर ले जाया जाएगा। घटना की जानकारी पर विधायक समरी लाल, मथुरा प्रसाद महतो, विधायक बाबूलाल मरांडी सहित परिवार के परिचित और परिजन पहुंचे है।

बताया जा रहा है कि विधायक इंद्रजीत महतो का बड़ा बेटा विवेक कुमार महतो सिल्ली अपने किसी करीबी मित्र के यहां आया हुआ था। उसने वहीं रविवार की सुबह लगभग 10 बजे जहर खा लिया। जहर खाने की जानकारी मिलते ही उसे आनन-फानन में सिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां स्थिति नहीं सम्भलने पर उसे देर शाम बरियातू स्थित मेडिका अस्पताल में शिफ्ट किया गया था। यहीं उसकी मौत इलाज के दौरान हो गई।

जानकारी के अनुसार विधायक इंद्रजीत महतो का बड़ा बेटा विवेक महतो गेट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। उसने बीटेक की पढ़ाई की थी और एमटेक की पढ़ाई के लिए एडमिशन की तैयारी कर रहा था। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली से परीक्षा देकर लौटा था और उस परीक्षा में वह पास नही हो सका था। बता दें कि विधायक इंद्रजीत महतो के तीन बच्चे हैं। इनमें दो बेटा और एक बेटी है। बड़े बेटे विवेक कुमार महतो की मौत जहर खाने से हुई है।

कहा जा रहा है कि विधायक इंद्रजीत महतो का बड़ा बेटा विवेक अपने पिता की बीमारी और परीक्षा में फेल होने की वजह से स्ट्रेस में था। विधायक इंद्रजीत महतो का हैदराबाद में इलाज चल रहा है। वे लंबे समय से वहां भर्ती हैं। बताया जा रहा है कि तनाव की वजह से विवेक ने यह कदम उठाया है।

बता दें कि सिंदरी विधायक इंद्रजीत महतो पिछले दो साल से हैदराबाद में इलाजरत हैं। मधुपुर उपचुनाव में प्रचार के दौरान वे कोरोना संक्रमित हुए थे। जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर होती चली गयी। 12 अप्रैल 2021 को विधायक इंद्रजीत महतो को धनबाद के एशियन जालान अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां इलाज के दौरान चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने की सलाह दी थी।

 उनका आक्सीजन लेबल भी नीचे आ गया था। इसके बाद 17 अप्रैल 2021 को एयरलिफ्ट कर उन्हें हैदराबाद भेजा गया। तब से वे वहीं इलाजरत हैं।

धनबाद : हिलटॉप आउटसोर्सिंग के लाइजनर राजेश यादव के ऊपर बाइक सवार अपराधियों ने किया अंधाधुंध फायरिंग,क्षेत्र में सनसनी


आज केंदुआडीह थाना क्षेत्र का केंदुआ पुल के पास हिलटॉप आउटसोर्सिंग के लाइजनर राजेश यादव के ऊपर बाइक सवार अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग की। गोलीबारी की घटना से इलाके में सनसनी है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

जानकारी के अनुसार आज सोमबार को आउटसोर्सिंग कंपनी के लाइजनर पर सुबह बाइक सवार अपराधियों द्वारा 6-7 राउंड फायरिंग की गई। इस घटना में राजेश यादव बालबाल बच गए, वो अपराधियों की गोली का शिकार नहीं हुए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

आउटसोर्सिंग लाइजनर राजेश यादव पर इससे पहले भी जानलेवा हमला किया गया था।

मीडिया से बात करते हुए देते हुए राजेश यादव ने बताया कि केंदुआ पुल के पास उनका आवास है. रविवार सुबह वो घर के बाहर खोमचा वाले के पास अपने पिता के साथ बातचीत कर रहे थे. इस दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधियों के द्वारा अंधाधुंध फायरिंग की गई. तीनों अपराधी सड़क की दूसरी ओर से फायरिंग कर रहे थे. उन्हें फायरिंग करता देख पिता पुत्र जान बचाकर वहां से भाग गए. घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है।

पहले भी हुआ है हमलाः पीड़ित राजेश यादव ने बताया कि पूर्व में भी उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ है, जिसमें गोन्दूडीह और बसेडिया के लोग शामिल थे. उस मामले में थाना में नामजद प्राथमिकी भी कराई गई थी. बसेडिया के रहने वाले शीतल यादव, विजय यादव, विनय यादव सोनू यादव और राजा डोम समेत अन्य को आरोपी बनाया गया था लेकिन पुलिस ने उनको गिरफ्तार नहीं किया है. राजेश ने नामजद आरोपियों के ऊपर ही गोलीबारी की घटना की आशंका जता रहे हैं.लाइसेंसी बंदूक देने की मांगः अपने ऊपर हुए कई बार हुए हमले का जिक्र करते हुए राजेश ने बताया कि केंदुआ पेट्रोल पंप में पिछले दिनों उन पर जानलेवा हमला किया गया था. उस समय भी वो वहां से भागकर अपनी जान बचाने में सफल हुए थे। राजेश यादव ने सोमवार की घटना के बाद सुरक्षा की मांग जिला प्रशासन से की है। पूर्व में जिला प्रशासन से राजेश यादव ने पिस्टल के लिए लाइसेंस देने की गुहार लगाई थी पर वो अब तक उन्हें नहीं मिली है।

अब गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के लालबंगला स्थित श्रीपुरम अपार्टमेंट के आठवें तल्ले में लगी आग,वहां कार्यरत मज़दूरों ने पाया आग पर काबू

धनबाद :धनबाद में इन दिनों अग्निदेव के कोप के शिकार है।लगातार लग रही आग के कारण जहां इस शहर के कई लोगों की अब तक जान गई है वहीं लाखों की सम्पति भी जलकर खाक हो गयी है।ताज़ा सूचना के अनुसार गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के लालबंगला स्थित श्रीपुरम के आठवें तल्ले में आग लग गयी जिसके कारण पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई।

 आग की लपटें इतनी तेज थी कि दूर से ही नजर आ रही थी। लोगों को एक बार फिर बैंक मोड़ जोड़ा फाटक रोड के आशीर्वाद टावर में आगलगी मामले की याद ताजा हो गयी ।

 इस संदर्भ में स्थानीय लोगों का कहना है कि श्रीपूरम अपार्टमेंट के आठवीं मंजिल में निर्माण का कार्य चल रहा है। जहां पर बालकनी में लकड़ी का कचरा जमा कर रखा गया था। काम के दौरान संभवत किसी ने बीड़ी-सिगरेट पीकर वहां फेंक दिया है। जिसके वजह से लकड़ी के कचरे में आग लग गई और आग की लपटें निकलने लगी। 

आग की लपटों को फैलता देखकर वहां मौजूद मजदूरों ने आनन-फानन में आग को बुझाया और आग को फैलने से रोक लिया।

बताया जाता है कि लाल बंगला के समीप श्रीपूरम अपार्टमेंट के आठवें फ्लोर से आग की तेज लपटें निकलते देख स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग को भी सूचना दे दी थी। वही मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुटी हुई है।

अनपढ़ थी मां मगर हमें पढ़ना सिखा दिया..', बसंत मेले में बही काव्य धारा

'

बोकारो : कार्यक्रम का आरंभ संचालिका स्मिता ने सरस्वती वंदना से की. गीता कुमारी गुस्ताख़ ने 'जो संग हो तुम सजन मेरे मेरा हर रंग बसंती है' गीत से समा बसंती कर दिया. डॉक्टर आशा पुष्प ने अपने देश की नारियों से जुड़ी विशिष्ट रचना द्वारा वातावरण गुंजायमान किया.

 बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा आयोजित बसंत मेले में महिला समिति के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय महिला काव्य मंच के सदस्यों द्वारा 10 फरवरी की शाम अविस्मरणीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. जिसमें बोकारो के साहित्य जगत की तमाम चर्चित हस्तियों ने अपनी भागदारी निभाई. क्रांति श्रीवास्तव और स्मिता ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का संचालन किया.

कार्यक्रम का आरंभ संचालिका स्मिता ने सरस्वती वंदना से की.

 गीता कुमारी गुस्ताख़ ने ‘जो संग हो तुम सजन मेरे मेरा हर रंग बसंती है’ गीत से समा बसंती कर दिया. डॉक्टर आशा पुष्प ने अपने देश की नारियों से जुड़ी विशिष्ट रचना द्वारा वातावरण गुंजायमान किया. रीना यादव ने होली की फुहार भरी रचना ‘बुलाता है सनम तुमको मेरा प्यार होली में’ गाई. रेणुका सिन्हा ने देशज भाषा में बसंती कविता ‘बसंती बयार’ से मन मोहा.

‘चांदनी की पायलियां छनकी धरा पर आज’वहीं, करुणा कलिका ने गीत ‘चांदनी की पायलियां छनकी धरा पर आज’ से धरती के सौंदर्य का वर्णन किया. ऋचा श्रीवास्तव ने ‘यंत्रवत् आदमी’ शीर्षक से बोकारो संयंत्र व आम जन को जोड़ती कविता कही. शीला तिवारी ने मां गंगा पर भावपूर्ण कविता ‘गंगा की पुकार’ सुनाई. ज्योति वर्मा ने कुप्रथा दहेज पर एक मार्मिक कविता ‘दहेज’ सुनाई.

पुटकी के अंचल अधिकारी बलिहारी के जंगल से अवैध रूप से भरे 1200 कोयले की बोरियों को किया जब्त


धनबाद : पुटकी की अंचलाधिकारी शुभ्रा रानी ने कच्छी बलिहारी सीटीसी ग्राउंड में छापामारी कर 12 सौ बोरियों में भरकर झाड़ियों में छुपाया कोयला शनिवार 11 फरवरी को जब्त किया सीटीसी ग्राउंड में 48 घंटे के अंदर छापामारी कर कोयला जब्त होने की दूसरी घटना है.

 दो दिन पूर्व पीबी एरिया की सीआईएसएफ ने चार टन कोयला जब्त किया था. लगातार कोयला पकड़े जाने से पुटकी पुलिस के क्रिया कलापों पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो रहा है. कारण कि पुलिस के बदले दूसरी एजेंसियां कोयला पकड़ रही हैं. सीओ ने झाड़ियों में छुपा कर रखे गए 1200 बोरी कोयला जब्त कर गोपालीचक कोलियरी प्रबंधन के सुपुर्द कर दिया. 

धंधेबाज डी कम्पनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नही किया जाना भी चर्चा में रहा. उम्मीद जताई जा रही थी कि सीओ थाना में केस दर्ज कराएंगी,लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कोयला चोर झाड़ियों में जमा कोयले को 12 चक्का ट्रकों से बिहार, बंगाल व यूपी की मंडियों में भेज कर मोटी काली कमाई कर रहे हैं

कुछ ही दिनों पूर्व बलिहारी के इन कोयला चोरों के खिलाफ बरवाअड्डा व राजगज थाने में मामला भी दर्ज किया गया जा चुका है. कोयला के अवैध खनन व भंडारण रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ सीआईएसएफ की बैठक हुई थी. 

कोयला चोरी के रोकथाम व केस दर्ज करने के आदेश के बावजूद धंधा बदस्तूर जारी है. पकड़े जाने के कुछ घंटे के बाद धंधा फिर शुरू हो जाता है

सीओ शुभ्रा रानी ने कहा कि पुटकी थाना में कोयला के धंधे पर अंकुश लगाने की जिम्मेवारी सभी की है. सबसे ज्यादा बीसीसीएल व माइनिंग डिपार्टमेंट की, जिसे धंधेबाज के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराना है. उन्होंने कहा कि छापामारी में लगभग 12 सौ बोरी कोयला पकड़ा गया.

गोविंदपुर में टायर रिपेरिंग दुकान संचालक पर गोली चलाने के मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, चार गिरफ्तार

धनबाद। बीते गुरुवार को गोविंदपुर थानांतर्गत पथरकुनी में डीजल चोरी करने के दौरान टायर रिपेयरिंग संचालक को गोली मारने के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश कर डीजल चोर गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार लर लिया। इस मामले में रविवार की दोपहर एसएसपी कार्यालय में ग्रामीण एसपी रेशमा रमेशन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि बीते दिनों रात के लगभग 2 : 30 गोविंदपुर के पथरकुनी स्थित रत्न होटल के समीप आरिफ रजा के टायर रिपेयरिंग दुकान के सामने लगे दो हाइवा से डीजल चोर गिरोह के सदस्य अपने लाल रंग की टाटा अल्ट्रो कार संख्या JH01DY/9262 से डीजल चोरी कर रहे थे इसी दौरान टायर रिपेरिंग दुकान संचालक दुकान से शौच के लिए बाहर निकला और डीजल चोरी करते देख शोर मचाने लगा जिसके बाद हाइवा में सोये चालक व आसपास के लोग जमा होने लगे।

 चोरों के दल में खुद को घिरता देख टायर रिपेयरिंग दुकान के संचालक पर दो गोली चला दी जिसमें एक गोली उक्त व्यक्ति के पेट मे जा लगी जिसके बाद वह गंभीर अवस्था मे घायल हो गया और अपराधी अपनी कार और चोरी की गई डीजल के साथ गोविंदपुर की ओर भाग गए। 

घटना के बाद एक टीम का गठन कर मामले की छानबीन शुरू की गई जिसमें बैंक मोड़ थानांतर्गत मटकुरिया के रहने वाले सुरेश विश्वकर्मा के पुत्र 29 वर्षीय राकेश विश्वकर्मा, धनसार थाना क्षेत्र के हीरा सोनी के पुत्र 23 वर्षीय भोला सोनी, गोधर काली बस्ती के केदार रवानी के पुत्र 22 वर्षीय मनजीत कुमार रवानी, बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के सुंदर लाल महतो के 25 वर्षीय पुत्र कालू राम महतो को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से पुलिस ने एक लाल रंग की कार, एक गैलन में रखा चोरी का 30 लीटर डीजल, और 5 मोबाइल बरामद किया है। 

आगे ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधीयों ने संगठित अपराधियों के सहयोग से जीटी रोड और बीसीसीएल के विभिन्न कोलियरी में चलने वाहनों से डीजल चोरी करने की बात स्वीकार की है। 

उन्होंने कहा कि गिरफ्तार राकेश कुमार विश्वकर्मा की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त कार और लुटा गया डीजल बरामद किया गया है। गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छपमारी की जा रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ग्रामीण एसपी के अलावे हेडक्वार्टर डीएसपी 1 अमर कुमार पांडेय, गोविंदपुर थाना प्रभारी उमेश प्रसाद सिंह सहित कई पुलिसकर्मी मौजूद थे।

ताजिकिस्तान में फंसे झारखंड के 36 मजदूर, राज्य व केंद्र सरकार से वतन वापसी की लगाई गुहार


धनबाद:- धनबाद, गिरिडीह,बोकारो और हजारीबाग जिले के विभिन्न प्रखंडो में रहनेवाले 36 प्रवासी मजदूरों ने ताजिकिस्तान से सोशल मीडिया के माध्यम से वतन वापसी की गुहार लगाई है।मजदूरों की मदद के लिए भारत सरकार एवं झारखंड सरकार के नाम त्राहिमाम संदेश भेजा गया है।

सरकारों से कहा गया है कि जिस कंपनी में ये मजदूर काम कर रहे थे,उसने चार महीने से वेतन नहीं दिया है।पैसे के अभाव में मजदूर दाने-दाने को मोहताज हैं।बता दें कि यह कोई पहला मौका नही है जब दलालों के चक्कर में पड़कर गरीब तबक़े के लोग विदेशों में फसे जाते हैं।

इससे पूर्व ताजिकिस्तान 44 मजदूर फंसने के मामले सामने आए थे।ये सभी मजदूर पिछले चार महीने पूर्व बिष्णुगढ प्रखंड के खरना के पंचम महतो के माध्यम से ट्रांसमिशन लाइन के लिए काम करने ताजिकिस्तान गए थे।जहां पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है।इस कारण वे दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं।

श्रमिकों की मदद के लिए की अपील

प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले सिकन्दर अली ने केंद्र व राज्य सरकार से श्रमिकों को मदद की अपील की है।उन्होंने कहा कि रोजगार के अभाव में झारखंड में आए दिन कहीं न कहीं से इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। लोग रोजी रोटी की तलाश में विदेश जाते हैं, जहां उनको यातनाएं झेलनी पड़ती हैं।ऐसे हालात में मजदूर बड़ी मुश्किल से अपने वतन लौट पाते हैं।ऐसे में सरकार को मजदूरो का पलायन रोकने को लेकर रोजगार की व्यव्स्था करने की जरूरत हैं।

ताजिकिस्तान में फंसे मजदूर

गिरिडीह जिले के बगोदर प्रखंड अंतर्गत तुकतुको के खिरोधर महतो,नागेश्वर चौधरी,रामदेव महतो,औरा के सुखदेव महतो,संतोष कुमार महुरी के गोवर्धन महतो,ढिबरा के जगरनाथ महतो,परतापुर के गणेश महतो घाघरा के कैलाश महतो,सरिया प्रखंड के अंतर्गत पिपराडीह के डुमरचंद महतो,डुमरी प्रखंड के अंतर्गत कुलगो के शंकर कुमार,सेवाटांड झरिलाल महतो.हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ प्रखंड अंतर्गत गोविंदपुर के बालेश्वर महतो,नागी के महेन्द्र महतो,करगालो के शिवशंकर साव,सारूकुदर के टुकामन महतो,नागेश्वर महतो,केन्दुवाडीह के डेगलाल गंझू,बलकमक्का के दर्शन महतो,उच्चाघाना के प्रकाश महतो, खरना के सुरेश महतो,डेगलाल महतो,महेश महतो,अशोक कुमार, सिरैय के राजेश महतो,बसरिया के सुकर महतो.टाटीझरिया प्रखंड अंतर्गत जोलमी के दौलत महतो, लालमण महतो,योधा महतो बोकारो जिले के गोमियां प्रखंड अंतर्गत हुरलुंग के नारायण महतो,बालेश्वर महतो,कडमा के दशरथ महतो, अशोक कुमार,करतवारी के प्रकाश महतो.धनबाद जिले के तोपचांची प्रखंड अंतर्गत मानटांड के दिनेश कुमार महतो शामिल हैं।

धनबाद: भूली के पंचवटी में ग्रामीणों और सीआइएसएफ जवानों के बीच हिंसक झड़प,दोनों पक्ष के लोग चोटिल


धनबाद: भूली के पंचवटी नगर में ग्रामीणों और सीआइएसएफ जवानों के बीच हिंसक झड़प हो गई। बीसीसीएल की ओर से जमीन समतलीकरण कार्य के दौरान महिलाओं ने पत्थरबाजी कर दी। इसमें एक महिला सीआइएसएफ जवान समेत कई ग्रामीण घायल हो गए।

बीसीसीएल के गोंदुडीह कोलियरी क्षेत्र के धोबिकुल्ही के प्रभावित लोगों को बसाने के लिए बीसीसीएल पंचवटी नगर क्षेत्र में जमीन समतलीकरण का कार्य करवा रही थी। जैसे ही इसकी सूचना ग्रामीणों को मिली, वे मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे।

सीआइएसएफ के अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण नहीं माने। इसी बीच ग्रामीणों और सीआइएसएफ के बीच झड़प हो गई। इसके बाद ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी। इसमें सीआइएसएफ महिलाकर्मी मधुमला को पत्थर से सिर में चोट लगी। उसका इलाज क्षेत्रीय6 अस्पताल में कराया गया।

वहीं ग्रामीणों में शकुंतला देवी, सुनीता देवी, उमा देवी, दिलीप महतो चोटिल हो गए। इसके बाद जमीन समतलीकरण का काम बंद कर दिया गया।

बगैर पंजीयन काम कर रहे निजी क्लीनिकों पर होगी कार्रवाई : डीडीसी


धनबाद : निजी स्वास्थ्य क्लीनिक एवं नर्सिंग होम के कागजात की जांच को लेकर जिला प्रशासन ने 10 फरवरी को नगर निगम एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिया है.

डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने कहा कि वैसे अस्पतालों की जांच की जाए, जो बिना पंजीयन के काम कर रहे हैं और खामी पाए जाने पर क्लीनिकों के खिलाफ क्लीनिकल इस्टेब्लिशमेंट एक्ट (सीईए) के तहत कार्रवाई की जाए.

उप विकास आयुक्त (डीडीसी) शशि प्रकाश सिंह ने पहली जिला स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा को क्लिनिकल स्थापना अधिनियम के दिशा-निर्देशों के कार्यान्वयन के लिए टीम गठित करने और स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं की उपलब्धता का निरीक्षण करने का निर्देश दिया. नर्सिंग होम और स्वास्थ्य क्लीनिकों में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के निर्देशों के मद्देनजर, उन्होंने जैव-चिकित्सा अपशिष्ट निपटान क्षेत्र, कोविड-19 अपशिष्ट डंपिंग साइट और इसके अलगाव की स्थिति का निरीक्षण करने का भी आदेश दिया और यह आकलन करने के लिए कहा कि एनजीटी के दिशानिर्देशों का पालन किया जाता है या नहीं.

जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक संपन्न


धनबाद के विकास को गति प्रदान करना दिशा की बैठक का उद्देश्य : सांसद

धनबाद : सांसद धनबाद सह अध्यक्ष, जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा), श्री पशुपतिनाथ सिंह की अध्यक्षता में दिशा की बैठक समाहरणालय के सभागार में आयोजित की गई।

इस अवसर पर सांसद ने कहा कि धनबाद के विकास को गति प्रदान करना इस बैठक का उद्देश्य है। यह बैठक उपयोगी रहे यह सब का प्रयास होना चाहिए। बैठक के दौरान सांसद ने उपायुक्त श्री संदीप सिंह की पहल पर होने जा रहे गया पुल चौड़ीकरण कार्य के लिए उनको विशेष रूप से धन्यवाद दिया।

सांसद ने प्रस्ताव रखा कि अगर धनबाद रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर से जोड़ा फाटक तक सड़क बनती है तो बैंक मोड़ में 75% ट्राफिक का समाधान हो जाएगा। सांसद ने कहा कि रेलवे स्टेशन के दक्षिणी छोर से जोड़ फाटक तक अप्रोच रोड बनाना रेलवे की जिम्मेदारी है। यदि यह कार्य रेलवे नहीं करती है तो जिला प्रशासन को पहल कर इस दिशा में आगे आना चाहिए। 

उन्होंने बैंक मोड़ फ्लाईओवर होते हुए जोड़ाफाटक, धनसार, झरिया, सिंदरी, चंदनकियारी की ओर जाने वाले वाहनों के लिए इस प्रस्तावित नए मार्ग पर वनवे करने का भी सुझाव दिया। साथ ही कहा कि धनबाद एक महत्वपूर्ण शहर है। प्रतिवर्ष सड़कों पर वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। इसलिए यातायात को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक सिग्नल की व्यवस्था होनी चाहिए।

धनबाद में विगत दिनों हुए अग्निकांड की चर्चा करते हुए सांसद ने अग्निशमन विभाग से फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट व एनओसी की प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। 

वहीं बैंक मोड़ फ्लाईओवर की मरम्मत, हर घर नल से जल योजना की प्रगति, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, आयुष्मान भारत, छात्रवृत्ति योजना, विभिन्न योजना के तहत दी जाने वाली बैंक लोन, एनएचएआई, जेएसएलपीएस, मनरेगा, राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा, राष्ट्रीय ग्रामीण जलापूर्ति, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सहित नागरिक सुविधा की विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं पर चर्चा की और अपने सुझाव दिए।

इसके अलावा सांसद ने सभी पानी टंकी एवं बिजली सबस्टेशन में कंप्लेंट बुक रखने, गर्मी से पहले पानी की समस्या के समाधान के लिए सभी जनप्रतिनिधियों के साथ विभाग की बैठक करने, झमाडा में कार्य की समीक्षा करने, भूदा से बेलगड़िया तक सड़क पर स्ट्रीट लाइट लगाने, चांदमारी से बेलगड़िया तक बेरा होकर सड़क निर्माण करने, डीएवी स्कूल पुराना बाजार में सेवानिवृत्त कर्मियों के पेंशन निर्धारण की जांच करने, सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित चिकित्सकों का मोबाइल नंबर सहित नाम प्रदर्शित करने, फायर सेफ्टी सर्टिफिकेट व एनओसी प्राप्त करने के लिए डीजी अग्निशमन विभाग से बात करने का भी प्रस्ताव रखा।

बैठक में माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा ने विकासनगर, जगजीवन नगर, गर्भुडीह, मुनिडीह इत्यादि क्षेत्रों में पेयजल समस्या का समाधान करने, पंपिंग स्टेशन में डेडीकेटेड बिजली लाइन देने, एसएनएमएमसीएच पर भार कम करने के लिए सदर अस्पताल का व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने का सुझाव दिया।

उन्होंने वासेपुर आरामोड़ की निविदा बारंबार कैंसिल होने, बरमसिया में एफसीआई गोदाम के पास भारी वाहनों द्वारा किए जा रहे सड़क अतिक्रमण तथा पांडरपाला में सदियों पुराने श्मशान घाट की भूमि के अतिक्रमण पर चिंता व्यक्त की और प्रशासन से इस दिशा में कारगर कदम उठाने की मांग की।

 

बैठक में उपायुक्त ने कहा कि माननीय सांसद एवं माननीय विधायक तथा अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा प्राप्त सभी सुझाव पर कारगर कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पूजा टॉकीज से पुरानी बंद पड़ी धनबाद झरिया रेलवे लाइन तक ओवर ब्रिज बनाने की योजना पर विचार किया जा रहा है। पहले रेलवे ने जमीन देने से मना किया था। अब रेलवे तैयार हो गया है।

साथ ही उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि कोई भी योजना के शिलान्यास के समय शीला पट्ट पर माननीय जनप्रतिनिधियों का नाम, योजना का विवरण, प्राक्कलित राशि सहित पूरा विवरण प्रदर्शित करे। उन्होंने पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता को हर घर नल योजना का प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने, बिजली विभाग के सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को आम लोगों के फोन रिसीव कर उनकी समस्या का समाधान करने, सिविल सर्जन से सदर अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों का रोस्टर बनाने का निर्देश दिया। ‌‌

बैठक में माननीय सांसद धनबाद श्री पशुपतिनाथ सिंह, माननीय विधायक धनबाद श्री राज सिन्हा, जिला परिषद की माननीय अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, चिरकुंडा नगर परिषद के माननीय अध्यक्ष श्री डबलु बाउरी, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, वन प्रमंडल पदाधिकारी श्री विकास पालीवाल, अपर समाहर्ता श्री नंदकिशोर गुप्ता, निदेशक डीआरडीए श्री मुमताज अली अहमद, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा, जिला खनन पदाधिकारी श्री मिहिर सालकर, डीसीएलआर श्री सतीश चंद्रा, डीटीओ श्री राजेश कुमार सिंह, माननीय विधायक झरिया के प्रतिनिधि श्री केडी पांडेय, माननीय विधायक सिंदरी के प्रतिनिधि श्री कुमार महतो, माननीय सांसद के प्रतिनिधि श्री नितिन भट्ट, माननीय सांसद के शिक्षा प्रतिनिधि श्री रणविजय सिंह, माननीय सांसद गिरिडीह के प्रतिनिधि, माननीय विधायक बाघमारा के प्रतिनिधि श्री मनीष सिंह, अग्निशमन पदाधिकारी श्री लक्ष्मण प्रसाद, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती स्नेह कश्यप, डीपीएम जेएसएलपीएस श्रीमती रीता सिंह, नगर निगम के मोहम्मद अनीस, पीएचइडी वन एवं टू के कार्यपालक अभियंता सहित सभी विभागों के पदाधिकारी, विभिन्न प्रखंडों के प्रखंड प्रमुख सहित अन्य लोग मौजूद थे।