समाधान यात्रा के तहत सीएम पहुंचें सासाराम, मोकर में गंगा छात्रावास सहित अन्य नवनिर्मित भवन का किया उद्घाटन

रोहतास : समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार आज सासाराम में पहुंचें। जहां उन्होंने सासाराम प्रखंड अंतर्गत मोकर में संचालित पिछड़ा वर्ग आवासीय बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में गंगा छात्रावास सहित अन्य नवनिर्मित भवन तथा परिसर में स्थित एक तालाब का भी उद्घाटन किया। 

सीएम के आगमन को लेकर रोहतास प्रशासन पुलिस पूरी तरह से अलर्ट दिखी।

सीएम ने समाधान यात्रा के तहत आमजनों की समस्या सुनते हुए समाधान का भरोसा भी दिलाया।

पार्टी कार्यकर्ताओं से रूबरू होकर जिला के विकास कार्यों तथा अन्य समस्याओं को भी सुने। 

इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने कलेक्ट्रेट परिसर सासाराम में पदाधिकारियों के साथ विभागीय समीक्षा बैठक भी की। 

वहीं समाधान यात्रा के दौरान लोगों में काफी उत्साह भी देखा गया। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में विकास की गति तेज है और आगे भी जारी रहेगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

समाधान यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का रोहतास जिले में 13 फरवरी को आगमन, प्रशासनिक तैयारियां पूरी

सासाराम: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा के तहत 13 फरवरी को होने वाले आगमन को देखते हुए रोहतास जिला प्रशासन ने लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली है। शहर के सभी मुख्य चौक चौराहों से अतिक्रमण को हटाया जा रहा है तथा डिवाइडरों की मरम्मती एवं रंग रोगन का कार्य तेजी से हो रहा है।

 इसी क्रम में रविवार को कार्यपालक दंडाधिकारी चंद्रमा राम के नेतृत्व में जिला समाहरणालय के समक्ष पुरानी जीटी रोड, पोस्ट ऑफिस चौराहा, कचहरी मोड़ एवं रौजा रोड को भी अतिक्रमण मुक्त कराया गया तथा सभी फुटपाथी दुकानदारों एवं टेंपो चालकों को सख्त हिदायत दी गई। 

वहीं जिलाधिकारी धर्मेंद्र कुमार एवं पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने मुख्यमंत्री के हैलीपेड एवं सभा स्थल का भी मुआयना किया तथा सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी तैयारियों में तेजी लाने के निर्देश जारी किए। जिला समाहरणालय परिसर, डीआरडीए संवाद कक्ष, सर्किट हाउस सहित मुख्य सड़कों को भी सजाया संवारा जा रहा है तथा सभा स्थल पर बांस बल्ले से बैरिकेडिंग आदि की जा रही है। साथ हीं मुख्यमंत्री की समीक्षा बैठक की बात करें तो समाहरणालय स्थित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी योजनाओं से संबंधित फाइलों को चुस्त-दुरुस्त करने में जुटे हुए हैं।

 सभी अधिकारी इस बात से आशंकित हैं कि समीक्षा बैठक के दौरान योजनाओं से संबंधित फाइलों के संधारण में किसी तरह की त्रुटि पाई जाती है तो सीएम की फटकार लग सकती है। इसलिए लंबित मामलों के निपटारे एवं विभागीय कार्य में तेजी दिखाई दे रही है। 

मालूम हो कि मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान रोहतास जिले के मोकर पंचायत में निर्मित एक आवासीय विद्यालय के भवन का शुभारंभ करेंगे। जिसके पश्चात सेमरा गांव के समीप एक सभा को संबोधित करते हुए लोगों की समस्याओं को भी सुनेंगे। 

सीएम की यात्रा को लेकर जहां लोगों में उत्साह देखा जा रहा है वहीं महागठबंधन कार्यकर्ताओं के बीच भी खुशी है तथा मुख्यमंत्री के स्वागत में सड़कों पर जगह-जगह तोरण द्वार भी बनाए गए हैं। 

निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, सदर एसडीओ मनोज कुमार, वरीय उप समाहर्ता रश्मि कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित अन्य अधिकारी व पुलिस बल मौजूद रहे।

*रोहतास: जमीनी विवाद में महिला की चाकू गोदकर हत्या*


रोहतास: जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरी गांव में रविवार को एक महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई है। मामला जमीनी विवाद से जुड़ा बताया जाता है जिसमें 55 वर्षीय महिला लक्ष्मी कुंवर की एक पक्ष द्वारा निर्मम हत्या की गई है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि पिछले कई वर्षों से भू माफियाओं का महिला के साथ भूमि विवाद चल रहा था। इसी क्रम में रविवार की सुबह माफियाओं ने महिला की चाकू गोदकर हत्या कर दी।

 जिससे पूरे इलाके में सनसनी मची हुई है। जानकारी के मुताबिक जिस समय महिला की हत्या की गई उस समय वहां कोई मौजूद नहीं था तथा मृतक महिला की दो पुत्रियां जिनकी पहले हीं शादी हो चुकी है, वे भी अपने ससुराल में थीं। 

हालांकि चेनारी थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेते हुए परिजनों के आने का इंतजार कर रही है। जिससे उनकी उपस्थिति में सासाराम के सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया जा सके। 

वहीं घटना की पुष्टि करते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी प्राप्त हुई है लेकिन पीड़ित पक्ष द्वारा अब तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। फिर भी पुलिस ने अपने स्तर से हर बिंदुओं पर गहनता से जांच शुरू कर दी है।

चलती ट्रेन में दंपति के ट्रॉली बैग से उच्चकों ने उड़ाए लाखों के जेवर

रोहतास। सासाराम से गया जा रहे एक दम्पति के ट्रॉली बैग से उच्चकों ने चलती ट्रेन में हीं लाखों के जेवर उड़ा लिया है।

मामला गया मुगलसराय रेलखंड के डेहरी स्टेशन के समीप का है जहां सासाराम निवासी दीपक कुमार तिवारी अपने पिता सच्चिदानंद तिवारी व पत्नी रोली के साथ ट्रेन संख्या 12818 झारखंड स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस से गया जा रहे थे। इसी दौरान जैसे ही ट्रेन अनुग्रह नारायण स्टेशन पहुंची तो उन्होंने देखा कि उनका ट्रॉली बैग फटा हुआ है।

जब उन्होंने अंदर हाथ डाल कर देखा जिसमें उनके पत्नी के जेवर एक छोटे से ज्वेलरी बॉक्स में रखे हुए थे ट्रॉली बैग को एक साइड से काटकर उच्चकों ने उड़ा लिया है।

पीड़ित ने बताया कि उनके साथ हुई लूट की घटना को सासाराम और डेहरी के बीच में चलती ट्रेन में बदमाशों के द्वारा अंजाम दिया गया है। इस संबंध में उन्होंने डेहरी जीआरपी थाने में मामले की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। चोरी गए स्वर्ण आभूषणों की कीमत करीब सात लाख के आसपास है।

वहीं पूरे मामले पर जीआरपी थाना अध्यक्ष ने बताया कि दीपक तिवारी व उनकी पत्नी तथा उनके पिता ट्रेन में सफर कर रहे थे। इसी दौरान सासाराम डेहरी स्टेशन के बीच उच्चकों द्वारा गहने उड़ाने का मामला सामने आया है। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।

रोहतास: पूर्व विधायक ने पंडुका पुल निर्माण कार्य का लिया जायजा

 

रोहतास: जिले के रोहतास प्रखंड क्षेत्र में पंडुका के समीप सोन नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य का चेनारी के पूर्व विधायक व जदयू नेता ललन पासवान ने जायजा लिया। क्षेत्र भ्रमण के बाद पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर क्षेत्र की समस्याएं व बांदू दसशीसा नाथ के पास पीपा पुल निर्माण को लेकर चर्चा किया। पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि पंडुका पुल निर्माण कराने के लिए मैंने काफी संघर्ष किया। 

यहां तक कि मुख्यमंत्री से भी लडना पड़ा। पुल निर्माण से मुंबई की दूरी चार सौ किमी कम हो जाएगी। पुल की सात पायलिंग जमीन स्तर तक पहुंच चुका है। विधायक को प्रोजेक्ट मैनेजर जैना ने बताया कि बारह सौ सीएम व्यास का पायलिंग किया जा रहा है।

 पचहतर फीट की गहराई की जा रही है जिसमे आठ दस फीट पत्थर मे पायलिंग जा रहा है। उन्होंने बताया कि रोहितेश्वर धाम के लिए रोपवे तथा रोहतास अधौरा पथ का कागजी प्रक्रिया भी करवा चुका हूं। संभव है कि बहुत जल्द लोगो को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

 पासवान ने कार्यकर्ताओं को बताया कि चालीस चेकडैम का निर्माण कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा तथा जलस्तर भी बनेगा। जिससे पेयजल की समस्या दूर होगी। 

मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक चौबे, राजेश्वर प्रसाद, विजय प्रताप सिंह भानु मिश्रा मुकेश कुमार सिंह, बलराम सिंह, मनोज सिंह, मनोज कुमार वर्मा,प्रवेश चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थे।

रोहतास: एबीवीपी की नगर कार्यकारिणी गठित


रोहतास: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सासाराम नगर इकाई ने शनिवार को नए कार्यकारिणी के गठन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की।

 कार्यक्रम के शुरुआत में विभाग संयोजक अभिषेक सिंह, जिला संयोजक सुरज सिंह और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित पांडेय ने स्वामी विवेकानंद और माता सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया। 

जिसके पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए विभाग संयोजक अभिषेक सिंह ने कहा कि एबीवीपी राष्ट्र व समाज का सम्मान हो या फिर छात्र हित की बात हो हमेशा आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही है।

 छात्रों को इस संस्था से जुड़कर स्टूडेंट आर्मी की तरह कार्य करना चाहिए। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी अंकित पांडेय ने पूर्व नगर इकाई को भंग कर नई कार्यकारिणी की घोषणा की।

 जिसमें सर्वसम्मति से नगर अध्यक्ष डॉ अमरजीत कुमार, नगर उपाध्यक्ष आकाश कुमार, सत्यजीत सारण, नगर मंत्री रौशन पांडेय, सह मंत्री सूरजभान चौबे, अनीश कुमार, सन्नी कुमार, नगर एसएफएस प्रमुख अमित अंचल, नगर एसएफडी प्रमुख आकाश तिवारी, नगर मीडिया प्रमुख उज्जवल तिवारी, नगर कार्यालय प्रमुख पूनु चंद्रवंसी, जिला एसएफडी प्रमुख आदित्य अनुराग जिला एसएफएस प्रमुख आदित्य पांडेय, राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख दिवाकर कुमार, जिला मीडिया प्रमुख पुनीत पांडेय, नगर छात्रा प्रमुख अपराजिता सिन्हा, सह प्रमुख आलोकित सिन्हा, नगर कला मंच प्रमुख सौरभ राज, नगर कार्यकारणी सदस्य गौरव कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार एवं अंकित तिवारी को बनाया गया।

चलते ट्रक पर चढ़कर चालक की पिटाई कर रहे शख्स की ट्रक के नीचे दबने से मौत

रोहतास। जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर एक अनियंत्रित ट्रक के नीचे दब जाने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चलते हुए ट्रक पर चढ़कर कुछ लोग चालक की पिटाई कर रहे थे।

इसी दौरान चालक ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क किनारे पलट गई। जिसमें चालक को पीटने वाले व्यक्ति की ट्रक के नीचे दब कर मौत हो गई। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठडिहरी निवासी कुमार चंद्रशेखर उर्फ विनय बताए जाते हैं।

जो मध्य विद्यालय गोटपा में बतौर शिक्षक कार्यरत थे। वहीं इस हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई तथा ट्रक के नीचे दबे शव को क्रेन एवं स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची शिवसागर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है।

साथ हीं पुलिस की मौजूदगी में क्रेन की मदद से संतरा लदे ट्रक को सड़क से हटाते हुए सीधा किया जा रहा है। हालांकि इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। जबकि संतरा लदे ट्रक को पुलिस ने जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

*पटना के गांधी मैदान मे राज्यस्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला का हुआ आयोजन, जिले के किसानों को कराया जा रहा परिभ्रमण*

रोहतास : राज्यस्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन गांधी मैदान पटना में 9 से 12 फरवरी तक किया जा रहा हैं। कृषि यंत्रीकरण मेला में कृषि प्रद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा रोहतास की तरफ से जिले के सभी प्रखंडों से किसानों का परिभ्रमण कराया जा रहा है। 

इसी क्रम में काराकाट प्रखंड से टीम लीडर सहायक तकनीकी प्रबंधक रविकांत कुमार के अगुआई में किसानों को कृषि मेला का परिभ्रमण कराया गया। जिसमें काराकाट प्रखंड से 30 किसानों ने हिस्सा लिया। 

काराकाट प्रखंड से सभी 30 किसान निजी वाहन से कृषि मेला में भाग लेने पहुंचे। मेला में विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जहां किसान अपनी मनपसंद कृषि यंत्रों की खरीदारी भी करते दिखे। 

मेला में किसानों के जानकारी के लिए किसान पाठशाला का भी आयोजन किया जा रहा है। 

इस किसान मेला में कृषक संजू कुमार, अयोध्या सिंह, ललन सिंह सहित 30 किसान भाग लिए।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, 3 लोग घायल

रोहतास : जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज ईसरी टोला में आज शुक्रवार को हुई दो पक्षों के बीच मारपीट में 3 लोग घायल हो गए हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक कामाख्या चौधरी एवं सिपाही चौधरी के बीच पूर्व से हीं जमीन विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षों द्वारा नोखा अंचलाधिकारी एवं थाने पर आवेदन दिया गया है। लेकिन जमीन विवाद का निपटारा नही होने से मामला बढ़ता गया। 

लालगंज ईशरी टोला पर सिपाही चौधरी और कामाख्या चौधरी के बीच मारपीट में कामाख्या चौधरी, रामा शंकर चौधरी एवं विक्रमा चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

जिनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सासाराम रेफर कर दिया गया। 

थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें दूसरे पक्ष के लोग घायल हुए थे। दोनों पक्षों द्वारा आवेदन मिला है और इसकी प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मुखिया के आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी, समर्थको समेत आसपास के लोगों में मचा हड़कंप

रोहतास :- जिले के डेहरी प्रखंड अंतर्गत चकन्हाँ पंचायत की मुखिया पूनम देवी के सिकारिया जेम्स स्कूल स्थित आवास पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की है। गुरुवार की दोपहर अचानक इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी से मुखिया और उनके समर्थकों सहित आस-पास के लोगों में खलबली मच गई। 

वर्तमान मुखिया पूनम देवी के पति स्वर्गीय मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव पूर्व से ही बालू के कारोबार से जुड़े हुए थे तथा बालू कारोबार को लेकर हीं मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके साथ हीं पप्पू यादव राष्ट्रीय जनता दल के नेता भी थे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास हुसैन सहित राज्य के कई दिग्गज नेताओं से इनकी काफी नजदीकियाँ रहीं। 

उनकी हत्या के बाद पुनः दोबारा उनकी पत्नी पूनम देवी ने चकंहाँ पंचायत से मुखिया पद पर जीत हासिल की है। 

मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के द्वारा मुखिया पूनम देवी के भाई गुड्डू यादव के पैतृक घर औरंगाबाद जिले के बारुण थाना अंतर्गत इंग्लिश गठौली में भी छापेमारी कर रही है। 

इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने वर्तमान मुखिया पूनम देवी और उनके भाई गुड्डू यादव को डिटेन कर लिया गया है और दोनों से आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुरे आवास को सील कर दिया गया है। 

वहीं इस मामले में आयकर विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी