रोहतास: पूर्व विधायक ने पंडुका पुल निर्माण कार्य का लिया जायजा

 

रोहतास: जिले के रोहतास प्रखंड क्षेत्र में पंडुका के समीप सोन नदी पर बन रहे पुल के निर्माण कार्य का चेनारी के पूर्व विधायक व जदयू नेता ललन पासवान ने जायजा लिया। क्षेत्र भ्रमण के बाद पूर्व विधायक ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर क्षेत्र की समस्याएं व बांदू दसशीसा नाथ के पास पीपा पुल निर्माण को लेकर चर्चा किया। पूर्व विधायक ललन पासवान ने कहा कि पंडुका पुल निर्माण कराने के लिए मैंने काफी संघर्ष किया। 

यहां तक कि मुख्यमंत्री से भी लडना पड़ा। पुल निर्माण से मुंबई की दूरी चार सौ किमी कम हो जाएगी। पुल की सात पायलिंग जमीन स्तर तक पहुंच चुका है। विधायक को प्रोजेक्ट मैनेजर जैना ने बताया कि बारह सौ सीएम व्यास का पायलिंग किया जा रहा है।

 पचहतर फीट की गहराई की जा रही है जिसमे आठ दस फीट पत्थर मे पायलिंग जा रहा है। उन्होंने बताया कि रोहितेश्वर धाम के लिए रोपवे तथा रोहतास अधौरा पथ का कागजी प्रक्रिया भी करवा चुका हूं। संभव है कि बहुत जल्द लोगो को लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।

 पासवान ने कार्यकर्ताओं को बताया कि चालीस चेकडैम का निर्माण कराने के लिए प्रयास किया जा रहा है जिससे किसानों को काफी लाभ मिलेगा तथा जलस्तर भी बनेगा। जिससे पेयजल की समस्या दूर होगी। 

मौके पर जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक चौबे, राजेश्वर प्रसाद, विजय प्रताप सिंह भानु मिश्रा मुकेश कुमार सिंह, बलराम सिंह, मनोज सिंह, मनोज कुमार वर्मा,प्रवेश चंद्रवंशी सहित कई लोग मौजूद थे।

रोहतास: एबीवीपी की नगर कार्यकारिणी गठित


रोहतास: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सासाराम नगर इकाई ने शनिवार को नए कार्यकारिणी के गठन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की।

 कार्यक्रम के शुरुआत में विभाग संयोजक अभिषेक सिंह, जिला संयोजक सुरज सिंह और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अंकित पांडेय ने स्वामी विवेकानंद और माता सरस्वती के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया। 

जिसके पश्चात बैठक को संबोधित करते हुए विभाग संयोजक अभिषेक सिंह ने कहा कि एबीवीपी राष्ट्र व समाज का सम्मान हो या फिर छात्र हित की बात हो हमेशा आगे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती रही है।

 छात्रों को इस संस्था से जुड़कर स्टूडेंट आर्मी की तरह कार्य करना चाहिए। इस दौरान प्रदेश कार्यकारिणी अंकित पांडेय ने पूर्व नगर इकाई को भंग कर नई कार्यकारिणी की घोषणा की।

 जिसमें सर्वसम्मति से नगर अध्यक्ष डॉ अमरजीत कुमार, नगर उपाध्यक्ष आकाश कुमार, सत्यजीत सारण, नगर मंत्री रौशन पांडेय, सह मंत्री सूरजभान चौबे, अनीश कुमार, सन्नी कुमार, नगर एसएफएस प्रमुख अमित अंचल, नगर एसएफडी प्रमुख आकाश तिवारी, नगर मीडिया प्रमुख उज्जवल तिवारी, नगर कार्यालय प्रमुख पूनु चंद्रवंसी, जिला एसएफडी प्रमुख आदित्य अनुराग जिला एसएफएस प्रमुख आदित्य पांडेय, राष्ट्रीय कलामंच प्रमुख दिवाकर कुमार, जिला मीडिया प्रमुख पुनीत पांडेय, नगर छात्रा प्रमुख अपराजिता सिन्हा, सह प्रमुख आलोकित सिन्हा, नगर कला मंच प्रमुख सौरभ राज, नगर कार्यकारणी सदस्य गौरव कुमार, अभिषेक कुमार, अंकित कुमार एवं अंकित तिवारी को बनाया गया।

चलते ट्रक पर चढ़कर चालक की पिटाई कर रहे शख्स की ट्रक के नीचे दबने से मौत

रोहतास। जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर एक अनियंत्रित ट्रक के नीचे दब जाने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि चलते हुए ट्रक पर चढ़कर कुछ लोग चालक की पिटाई कर रहे थे।

इसी दौरान चालक ने ट्रक पर से अपना नियंत्रण खो दिया और ट्रक सड़क किनारे पलट गई। जिसमें चालक को पीटने वाले व्यक्ति की ट्रक के नीचे दब कर मौत हो गई। मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कठडिहरी निवासी कुमार चंद्रशेखर उर्फ विनय बताए जाते हैं।

जो मध्य विद्यालय गोटपा में बतौर शिक्षक कार्यरत थे। वहीं इस हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ भी इकट्ठा हो गई तथा ट्रक के नीचे दबे शव को क्रेन एवं स्थानीय लोगों की मदद से काफी मशक्कत के बाद निकाला गया। घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची शिवसागर थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सासाराम स्थित सदर अस्पताल भेज दिया है।

साथ हीं पुलिस की मौजूदगी में क्रेन की मदद से संतरा लदे ट्रक को सड़क से हटाते हुए सीधा किया जा रहा है। हालांकि इस घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। जबकि संतरा लदे ट्रक को पुलिस ने जप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

*पटना के गांधी मैदान मे राज्यस्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला का हुआ आयोजन, जिले के किसानों को कराया जा रहा परिभ्रमण*

रोहतास : राज्यस्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन गांधी मैदान पटना में 9 से 12 फरवरी तक किया जा रहा हैं। कृषि यंत्रीकरण मेला में कृषि प्रद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा रोहतास की तरफ से जिले के सभी प्रखंडों से किसानों का परिभ्रमण कराया जा रहा है। 

इसी क्रम में काराकाट प्रखंड से टीम लीडर सहायक तकनीकी प्रबंधक रविकांत कुमार के अगुआई में किसानों को कृषि मेला का परिभ्रमण कराया गया। जिसमें काराकाट प्रखंड से 30 किसानों ने हिस्सा लिया। 

काराकाट प्रखंड से सभी 30 किसान निजी वाहन से कृषि मेला में भाग लेने पहुंचे। मेला में विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जहां किसान अपनी मनपसंद कृषि यंत्रों की खरीदारी भी करते दिखे। 

मेला में किसानों के जानकारी के लिए किसान पाठशाला का भी आयोजन किया जा रहा है। 

इस किसान मेला में कृषक संजू कुमार, अयोध्या सिंह, ललन सिंह सहित 30 किसान भाग लिए।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, 3 लोग घायल

रोहतास : जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज ईसरी टोला में आज शुक्रवार को हुई दो पक्षों के बीच मारपीट में 3 लोग घायल हो गए हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक कामाख्या चौधरी एवं सिपाही चौधरी के बीच पूर्व से हीं जमीन विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षों द्वारा नोखा अंचलाधिकारी एवं थाने पर आवेदन दिया गया है। लेकिन जमीन विवाद का निपटारा नही होने से मामला बढ़ता गया। 

लालगंज ईशरी टोला पर सिपाही चौधरी और कामाख्या चौधरी के बीच मारपीट में कामाख्या चौधरी, रामा शंकर चौधरी एवं विक्रमा चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। 

जिनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सासाराम रेफर कर दिया गया। 

थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें दूसरे पक्ष के लोग घायल हुए थे। दोनों पक्षों द्वारा आवेदन मिला है और इसकी प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

मुखिया के आवास पर इनकम टैक्स की छापेमारी, समर्थको समेत आसपास के लोगों में मचा हड़कंप

रोहतास :- जिले के डेहरी प्रखंड अंतर्गत चकन्हाँ पंचायत की मुखिया पूनम देवी के सिकारिया जेम्स स्कूल स्थित आवास पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की है। गुरुवार की दोपहर अचानक इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी से मुखिया और उनके समर्थकों सहित आस-पास के लोगों में खलबली मच गई। 

वर्तमान मुखिया पूनम देवी के पति स्वर्गीय मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव पूर्व से ही बालू के कारोबार से जुड़े हुए थे तथा बालू कारोबार को लेकर हीं मनोज कुमार सिंह उर्फ पप्पू यादव की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। इसके साथ हीं पप्पू यादव राष्ट्रीय जनता दल के नेता भी थे और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास हुसैन सहित राज्य के कई दिग्गज नेताओं से इनकी काफी नजदीकियाँ रहीं। 

उनकी हत्या के बाद पुनः दोबारा उनकी पत्नी पूनम देवी ने चकंहाँ पंचायत से मुखिया पद पर जीत हासिल की है। 

मिली जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग के द्वारा मुखिया पूनम देवी के भाई गुड्डू यादव के पैतृक घर औरंगाबाद जिले के बारुण थाना अंतर्गत इंग्लिश गठौली में भी छापेमारी कर रही है। 

इनकम टैक्स विभाग के अधिकारियों ने वर्तमान मुखिया पूनम देवी और उनके भाई गुड्डू यादव को डिटेन कर लिया गया है और दोनों से आयकर विभाग के अधिकारियों द्वारा पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही पुरे आवास को सील कर दिया गया है। 

वहीं इस मामले में आयकर विभाग के अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बीपीएससी परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर डीएम ने की बैठक, सख्त दिशानिर्देश जारी

रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में गुरुवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा आगामी 12 फरवरी को आयोजित होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के सफल आयोजन के निमित्त महत्वपूर्ण बैठक की गई।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित दंडाधिकारियों व केंद्राधीक्षक को जॉइंट आर्डर में उल्लिखित सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 68वीं बीपीएससी संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता के लिए प्रतिनियुक्त सभी वीक्षक, केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी व परीक्षा कार्य में संलग्न कर्मी आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से करना सुनिश्चित करेंगे।

उम्मीदवारों को परीक्षा प्रारम्भ होने के ढाई घंटा पूर्व सघन जांच के पश्चात ही परीक्षा केंद्र में अनुमति दी जाएगी। वहीं सभी केन्द्राधीक्षक उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था के साथ साथ प्रशपत्रों के खोलवाने, वितरण करवाने तथा उत्तर पुस्तिकाओं के सीलबंद करने आदि कार्यों को आयोग से प्राप्त निर्देशों के तहत सुनिश्चित करेंगें।

वहीं वरीय कोषागार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कोषागार से प्रश्नपत्रों का वितरण करते समय यह विशेष रूप से ध्यान दिया जाए कि पहले दूर वाले परीक्षाकेन्द्रों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को उपलब्ध हो। ताकि ससमय सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों को पहुँचाया जा सके।

मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्र शेखर प्रसाद सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर एनसीपी की हुई बैठक

रोहतास : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह के नेतृत्व में शिवसागर प्रखंड कमेटी के गठन को लेकर गुरुवार को बैठक की गई। 

बैठक को संबोधित करते हुए एनसीपी जिला अध्यक्ष आशुतोष सिंह ने कहा कि जब से जिला अध्यक्ष का कमान मुझे मिला है तब से मेरी कोशिश है कि अधिक से अधिक कमजोर एवं गरीब वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़ा जाए। 

गरीबों को उनके हक अधिकार दिलाने को लेकर जागरूक करते हुए हर गांव में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का विस्तार करना हीं हमारा मुख्य उद्देश्य है। 

इस दौरान पार्टी पदाधिकारियों ने सभी कार्यकर्ताओं की राय से शिवसागर प्रखंड अध्यक्ष के लिए कुम्हऊं पंचायत के पूर्व वार्ड सदस्य विनोद चौधरी को सर्वसम्मति से चुना तथा शिवसागर प्रखंड उपाध्यक्ष सतीश पासवान को चुना गया। 

जबकि प्रखंड महासचिव शिवसागर विश्वेश्वर प्रसाद गुप्ता को चुना गया। 

मौके पर शिवसागर प्रखंड अध्यक्ष विनोद चौधरी, उपाध्यक्ष सतीश पासवान, महासचिव विशेश्वर प्रसाद गुप्ता, सुनैना देवी, लक्ष्मीना देवी, राजनाथ चौधरी, आकाश पासवान, रामानंद पासवान, अनीता देवी, लीलावती देवी, पेताली देवी सहित काफी संख्या में एनसीपी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला, पीड़िता ने एसपी से लगाई न्याय की गुहार

रोहतास : जिले के सूर्यपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत अगरेर कला गांव से एक विवाहिता के साथ परिवार वालों द्वारा मारपीट कर घर से बाहर निकाल देने का मामला प्रकाश में आया है। 

विवाहिता ने अब अपनी सुरक्षा को लेकर रोहतास एसपी से भी गुहार लगाई है। 

घटना को लेकर विवाहिता ने बताया कि बीते 5 फरवरी को वह अपने कमरे में बैठी थी। तभी परिवार वालों ने उसके कमरे का दरवाजा तोड़कर उसे घर से बाहर निकाल दिया तथा उसके सामान भी बाहर फेंक दिए। 

वहीं इस पूरे घटना का विवाहिता ने वीडियो भी बना लिया। लेकिन ससुराल पक्ष द्वारा विवाहिता से मोबाइल छीन कर तोड़ दिया गया। 

हालांकि मोबाइल बनने के बाद बनाए गए वीडियो सुरक्षित मिले हैं। जो प्रमाण के लिए काफी है। 

घटना की शिकायत लेकर सुर्यपूरा थाना पहुंची विवाहिता ने जब अपनी आपबीती सुनाई तो सूर्यपुरा थाना की पुलिस स्वयं अपने वाहन से विवाहिता को ससुराल लेकर गई। जहां ससुराल पक्ष ने पुलिस के सामने भी विवाहिता को घर में रखने से मना कर दिया। 

जिसके पश्चात पुलिस ने खतरे को भांपते हुए विवाहिता को अपने मायके जाने के लिए कहा तथा पूरी सुरक्षा के साथ उसके गंतव्य तक भेज दिया। 

विवाहिता ने बताया कि उसके ससुराल पक्ष के लोग ऊंची रसूख वाले हैं जिसके कारण सुर्यपुरा थाना की पुलिस कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रही है। 

विवाहिता का आरोप है कि ससुराल पक्ष के चचेरे ससुर जो ऊंची रसूख वाले हैं उसके पति और परिजनों में फूट डालने की कोशिश कर रहे हैं। जिसके कारण उसका ससुराल में रह पाना मुश्किल हो गया है। 

इधर विवाहिता ने अब रोहतास एसपी से गुहार लगाते हुए कारवाई की मांग की है। 

अब देखना दिलचस्प होगा कि रोहतास पुलिस सफेदपोश और ऊंचे रसूख वाले तक कब पहुंचती है। ताकि विवाहिता संग अभद्र व्यवहार, मारपीट और उसके मोबाइल तोड़ने के मामले में उसे उचित न्याय मिल सके।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सरकारी कार्यालयों में लगेंगे प्रीपेड बिजली मीटर

सासाराम। जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में प्रीपेड मीटर लगाने को लेकर बेदा सर्किल ऑफिस में विद्युत अधीक्षण अभियंता ई.विवेकानंद की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित हुई।

जिसमें सभी सरकारी कार्यालयों एवं आवासों में प्रीपेड मीटर लगाने का निर्णय लिया गया। विद्युत अधीक्षण अभियंता ने कहा की तीनों प्रशाखा के जेईई सहयोग करके मीटर को हर हाल में लगाएं।

मीटर सभी उपभोक्ताओं के लिए जरूरी है। साथ ही साथ सर्वप्रथम बिजली विभाग के कैंपस के सभी दफ्तरों में प्रीपेड मीटर लगाने का कार्य आरंभ किया गया। उसके बाद डीएफओ कार्यालय एवं कलेक्ट्रेट के तमाम दफ्तरों एवं आवासों में प्रीपेड मीटर लगाया गया है। उन्होंने कहा कि सरकारी दफ्तरों और आवासों में बिजली प्रयोग का लाखों रुपए बकाया है।

बड़ा बकाया होने के मद्देनजर सभी सरकारी दफ्तरों एवं आवासों में भी प्रीपेड मीटर लगाने का फरमान अधीक्षण अभियंता द्वारा जारी कर दिया गया है। ऐसे उपभोक्ता जो यह कहते थे कि पहले सरकारी कार्यालय में लगाएं उसके बाद मेरा मीटर बदले वैसे उपभोक्ताओं कि अब शिकायत दूर होगी।

कार्यपालक विद्युत अभियंता प्रवीण कुमार प्रवीण ने बताया कि कुछ सरकारी दफ्तरों एवं सरकारी बिजली परिसर में एक पुराना मीटर के समानांतर प्रीपेड मीटर लगाया गया है जिससे यह पता लगाया जा सकेगा कि दोनों मीटर में कोई समानता नहीं है।

और उपभोक्ताओं को प्रीपेड मीटर लगाने में जो भ्रम पैदा हो रही है उसको दूर किया जा सके। प्रीपेड मीटर में खपत के अनुसार पुराने एवं नए प्रीपेड मीटर में कोई अंतर नहीं है। वहीं सहायक विद्युत अभियंता संदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि अब यदि कोई उपभोक्ता मीटर लगाने से परहेज करेगा तो उसका विद्युत संबंध उसी समय विच्छेद कर दिया जाएगा।