पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि मनाई


सीतापुर। एकात्म मानववाद, अंतोदय के प्रणेता, प्रखर राष्ट्रवादी, महान विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर शनिवार को लहरपुर नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित पूर्व नगर अध्यक्ष राजन खरे के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष राजेश्वर रस्तोगी ने उनके व्यक्तित्व कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को उनके आदर्शों का पालन करते हुए उनके पद चिन्हों का अनुसरण करना चाहिए। इस मौके पर प्रमुख रूप से रामेश्वर दयाल तिवारी राजेंद्र खरे राजेंद्र श्रीवास्तव मनीष पाठक पाठक रामू राजवंशी राजकुमार मिश्र सुरेंद्र सूर्य प्रसाद दीक्षित प्रांजुल मिश्रा सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे।

रंजिश के चलते युवक को मारी गोली, जिला अस्पताल रेफर


सीतापुर। पुरानी रंजिश के चलते शनिवार को खेत देखने जाते समय एक युवक को गोली मार दी गयी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार लहरपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चक जोशी निवासी अजमेरी पुत्र जाबिर खान ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि, आज शनिवार को उनका चेहरा भाई समसुद्दीन 21 वर्ष पुत्र सफीक खान निवासी ग्राम चक जोशी मजरा नबीनगर अपना खेत देखने जा रहा था तभी गांव के इरफान, आसिब खान, सीबू, इजरा, इसराइल ने उसे रोक लिया और पुरानी रंजिश को लेकर गालियां देने लगे, शमसुद्दीन के द्वारा विरोध किए जाने पर इरफान पुत्र समील्ला ने जान से मारने की नियत से समसुद्दीन पर फायर कर दिया ।

जिससे समसुद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि दोनों पक्षों के मध्य जमीन को लेकर काफी समय से रंजिश चली आ रही है और दोनों पक्ष एक दूसरे के विरुद्ध मुकदमे दर्ज कराते रहे हैं, आज शनिवार को शमसुद्दीन को विरोधी पक्ष द्वारा गोली मारकर घायल कर दिया गया है, घायल के चचेरे भाई अजमेरी ने प्रार्थना पत्र दिया है। जिसके आधार पर धारा 307, 147 के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम नहीं लिया वापस


सीतापुर। लहरपुर बार एशोसियेशन के पदाधिकारियों के लिए हो रहे चुनाव में शुक्रवार को नाम वापसी के प्रथम दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नाम वापस नहीं लिया गया। सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि गुरुवार को कनिष्ठ सदस्य पद हेतु चार अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया था। ज्ञातव्य है कि अध्यक्ष ,महामंत्री,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष , महामंत्री,कोषाध्यक्ष ,संयुक्त मंत्री एवं कनिष्ठ सदस्य पद के लिए कुल 19 अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी के अनुसार अध्यक्ष पद हेतु चार नामांकन देवेंद्र कुमार पांडेय,राम सूचित,कमलेश कुमार वर्मा, मो युनुस खां ने किया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु जितेंद्र जायसवाल,उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक पद के लिए सरोज कुमार ,जेड आर रहमानी,उपाध्यक्ष 10वर्ष से कम पद के लिए प्रशांत मिश्रा,योगेश कुमार, महामंत्री पद के लिए श्रवण कुमार व कृपा शंकर पांडेय, संयुक्त मंत्री पद के लिए महेंद्र कुमार द्विवेदी,दुर्गेश गिरी व अतुल कुमार वर्मा, एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु मात्र अपूर्व कुमार त्रिवेदी एडवोकेट एवं कनिष्ठ सदस्य पद हेतु मोहम्मद सगीर, रोहित त्रिपाठी, नंद कुमार व सुनील कुमार ने नामांकन दाखिल किया था जिनके नामांकन जांच के दौरान वैध पाए गए हैं।

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आज शुक्रवार को पर्चा वापसी के प्रथम दिन किसी भी प्रत्याशी द्वारा अपना नामांकन वापस नहीं लिया गया है अब13 फरवरी को ही नामांकन वापस लिया जा सकेगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर त्रिपाठी के अनुसार 13 फरवरी को नामांकन वापसी के बाद स्थित साफ हो जाएगी कि किन पदों पर चुनाव कराया जाएगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो 20 फरवरी को मतदान कराया जाएगा।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सजीव प्रसारण सीतापुर में हुआ, पीएम मोदी और सीएम योगी के उद्बोधन को सुना


सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन आज लखनऊ में किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये निवेशक एवं पत्रकार बन्धुओं द्वारा देखा गया व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन को भी सुना गया।

जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन आज लखनऊ में किया गया है जिसमें दो मुख्य प्रस्तुतीकरण को देखा गया। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र एवं निवेश सारथी पोर्टल बनाया गया, जिसमें कहीं पर कुछ भी निवेश करना चाहते है की पूरी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। इसके बाद एक एमओयू संबंधित विभाग के साथ साईन हो जाता है, जिससे सरकार आपके साथ सहयोग में आ जाती है। उन्होंने कहा कि आगामी उद्योग बन्धु की बैठक में आपके महत्वपूर्ण बिन्दुओं, सुझाव एवं आपत्तियों का निस्तारण करेंगे।

दूसरा निवेश मित्र का पोर्टल सरकार द्वारा बनाया गया है, जिसमें विभिन्न विभाग द्वारा दी जाने वाली सार्टिफिकेट इसी पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध हो जायेगा, जिससे सारी समस्याएं दूर जायेंगी, पहले व्यापारियों का ज्यादा समय नष्ट होता था, लेकिन अब पोर्टल के माध्यम से आपके समय की बचत होगी। पोर्टल पर आपको आवेदन कर देना है समय से आपके आवेदन का निस्तारण न होने पर जवाबदेही संबंधित विभाग की होगी।

जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी के सहयोग से सीतापुर में लगभग 30000 करोड़ निवेश की ओर पहुंचाने जा रहा है। इसमें बहुत सारे प्रोजेक्ट मिश्रिख-नैमिषारण्य टूरिज्म के भी हैं। सीतापुर में प्लाईबुड का भी अच्छा स्कोप है, लहरपुर व महमूदाबाद में भी प्लाईबुड के काफी उद्योग हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कई लोग निवेश करने के लिये सामने आ रहे हैं, कई सेक्टर ऐसे है जिनका सीतापुर में बहुत ही स्कोप है। आये हुये निवेशकों से कहा कि जो अपनी इंडस्ट्रीज डालने के लिये इच्छुक हैं उनकी शासन व प्रशासन द्वारा पूरी सहायता की जायेगी, जो भी कमी होगी उसकी सहायता करके कमियों को दूर किया जायेगा। अगली बार जब हम लोग आगामी इन्वेस्टर्स समिट में बैठेंगे तो पूरे 30000 करोड़ की हम लोग बात कर रहे है वो पूरा का पूरा धरातल पर उतर जायेगा और तभी जो सीतापुर के हमारे युवा है उसको रोजगार मिलेगा और सीतापुर भी काफी आगे की ओर निकल जायेगा।

उन्होंने सभी निवेशकों से आग्रह किया कि जो हर माह उद्योग बन्धु की बैठक होती है उसमे भी आप सभी प्रतिभाग करें। सभी लोग आये अपनी समस्या को बताये, किसी भी विभाग से संबंधित हो, गैर सरकारी से संबंधित हो सभी समस्याओं का निस्तारण बैठक में किया जायेगा। जनपद में विभागवार प्रस्ताव प्राप्त हुये है जैसे कृषि विभाग, पशुपलान विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, डेयरी विकास विभाग, ऊर्जा के अतिरिक्त श्रोत, आबकारी विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, एमएसएमई और निर्यात संवर्धन विभाग, अधोसंरचना एवं औद्योगिक विकास विभाग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, वन विभाग, हथकरघा और कपड़ा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, आवास विभाग, आईटी और इलेक्ट्रानिक विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, नगर विकास विभाग तथा उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा आशय प्राप्त हुआ है।

विभिन्न सेक्टरों में प्राप्त प्रस्ताव इसमें खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की सिटी गैस वितरण का विकास और विस्तार (सीजीडी) प्रोजेक्ट में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि0 द्वारा 16654 करोड़, आबकारी विभाग की 500 केएलडी ईंधन गन्ना से इथेनाॅल में सिटी गोल्ड इंडस्ट्रियल प्राइवेट लि0 द्वारा 5850 करोड़, वन विभाग की सेंचुरी प्लायबोडर््स इंडिया लि0 में सेंचुरी प्लायबोडर््स इंडिया लि0 द्वारा 1500 करोड़, वन विभाग की प्रथम अन्वेषक में ग्रीनलैम साउथ लि0 द्वारा 1500 करोड़, पर्यटन विभाग की नदी महल में आरएवी ग्लोबल साॅल्यूशन प्रा0लि0 द्वारा 200 करोड़, शहरी विकास विभाग की एवीएस इंटरनेशनल एल प्रा0लि0 में एवीएस इंटरनेशनल एल0 प्रा0लि0 द्वारा 185 करोड़, आबकारी विभाग की अनाज आधारित आसवनी विस्तार में डालमिया भारत शुगर एण्ड इंडस्ट्रीज लि0 द्वारा 170 करोड़, आबकारी विभाग की बिसवां आसवनी में सेकसरिया बिसवां सुगर फैक्ट्री लि0 द्वारा 132 करोड़, एमएसएमई और निर्यात संवर्धन विभाग की नीलश्री शुगर प्रा0लि0 में नीलश्री शुगर प्रा0लि0 द्वारा 118.1 करोड़, उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 20 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना में जैक्सन ग्रीन प्रा0लि0 द्वारा 100 करोड़ तथा हथकरघा और कपड़ा विभाग की चेल्सी में चेल्सी मिल्स एलएलपी द्वारा 100 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।

परिवार कल्याण अपनाने के लिए 36 महिलाओं ने कराया अपना पंजीकरण


सीतापुर। स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में शुक्रवार को महिला परिवार कल्याण शिविर का आयोजन किया गया इस महिला नसबंदी शिविर में परिवार कल्याण अपनाने के लिए 36 महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आनंद मित्रा ने बताया कि स्वास्थ्य कारणों के चलते एक पंजीकरण रद्द कर दिया गया और 35 महिलाओं का सफल ऑपरेशन डॉक्टर सुकृति शुक्ला एवं स्टाफ नर्स बबली रावत, ओटी टेक्निशियन अमित कुमार के सहयोग से किया गया। अधीक्षक डॉक्टर आनंद मित्रा के अनुसार परिवार कल्याण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर पुरुषों को भी पुरुष नसबंदी हेतु जागरूक किया जा रहा है।

आशा द्वारा गांव गांव में परिवार कल्याण योग्य दंपतियों को परिवार कल्याण अपनाने के विभिन्न उपायों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए परिवार कल्याण अपनाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाव के लिए एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई


सीतापुर। राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान के तहत बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाने के उद्देश्य से लहरपुर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर आज शुक्रवार को बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाव हेतु एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई गई।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के चिकित्सक डॉ सैयद राशिद अली एवं उनकी टीम के द्वारा क्षेत्र के सेंट बिलाल इंटर कॉलेज एवं प्रभात मुन्नू लाल विमला देवी इंटर कॉलेज में 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों एवं किशोर किशोरियों को एल्बेण्डाजोल की दवा सिलाई गई।

इस मौके पर डॉ सैयद राशिद अली ने सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं को पेट के कीड़ों से होने वाले स्वास्थ्य पर दुष्प्रभाव एवं बचाव के तरीकों के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि पेट में कीड़े होने से खून की कमी, कुपोषण, थकावट, बीमारी एवं कमजोरी आती है, हम सभी को कीड़ों से बचाव के लिए विशेष रूप से साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए, साबुन से बार-बार हाथ धोना चाहिए फल और सब्जियों को धोकर खाना चाहिए, स्वच्छ जल का प्रयोग एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए।

राष्ट्रीय कृमि मुक्त अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ आनंद मित्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत क्षेत्र के समस्त विद्यालय एवं आंगनवाड़ी केंद्रों पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा दी जा रही है।

राजा टोडरमल की 520 वीं जयंती विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई


सीतापुर। भू पैमाईश के जन्म दाता राजस्व जनक राजा टोडरमल की 520 वीं जयंती शुक्रवार को लहरपुर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्र के ग्राम अनिया कलां में राजा टोडरमल अमृत सरोवर पर राजा टोडरमल स्मारक समिति के अध्यक्ष संजय पुरी के नेतृत्व में संपन्न हुआ जहां संजय पुरी ने राजा टोडरमल को भावभीनी पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि, राजा टोडरमल क्षेत्र के गौरव हैं जिनके द्वारा बनाया गया भू पैमाईश का पैमाना आज भी प्रासंगिक है।

एक अन्य कार्यक्रम राजा टोडरमल द्वारा बसाए गए क्षेत्र के ग्राम राजापुर में संपन्न हुआ जहां भारी संख्या में ग्रामीणों ने उनके द्वारा बनाए गए मंदिर एवं तीर्थ पर पूजन कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। स्थानीय पालिका परिषद कार्यालय, नगर के मोहल्ला चौपडी टोला मंदिर, खतराना चौराहे पर आयोजित कार्यक्रमों में भी भारी संख्या में लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

मुख्य कार्यक्रम तहसील प्रांगण में स्थित राजा टोडरमल की प्रतिमा पर आयोजित किया गया जहां भारी संख्या में अधिवक्ताओं एवं लोगों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला।

विभिन्न पदों पर दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की हुई जांच


सीतापुर। लहरपुर बार एशोसिएशनर के पदाधिकारियों के लिए हो रहे चुनाव में आज गुरुवार को विभिन्न पदों पर दाखिल किए गए नामांकन पत्रों की जांच की गई ,सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि जांच के दौरान सभी नामांकन पत्र वैध पाए गए हैं। इस मौके पर निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट दिनेश श्रीवास्तव एल्डर्स कमेटी के कन्हैयालाल तिवारी उपस्थित थे। ज्ञातव्य है कि अध्यक्ष ,महामंत्री,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष , महामंत्री,कोषाध्यक्ष ,संयुक्त मंत्री पद के लिए कुल 15 अधिवक्ताओं ने अपना नामांकन दाखिल किया है।

सहायक निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी के अनुसार अध्यक्ष पद हेतु चार नामांकन देवेंद्र कुमार पांडेय,राम सूचित,कमलेश कुमार वर्मा, मो युनुस खां ने किया,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु जितेंद्र जायसवाल,उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक पद के लिए सरोज कुमार ,जेड आर रहमानी,उपाध्यक्ष 10वर्ष से कम पद के लिए प्रशांत मिश्रा,योगेश कुमार, महामंत्री पद के लिए श्रवण कुमार व कृपा शंकर पांडेय, संयुक्त मंत्री पद के लिए महेंद्र कुमार द्विवेदी,दुर्गेश गिरी व अतुल कुमार वर्मा, एवं कोषाध्यक्ष पद हेतु मात्र अपूर्व कुमार त्रिवेदी एडवोकेट ने नामांकन दाखिल किया था जांच के दौरान सभी नामांकन वैध पाए गए हैं।

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पर्चा वापसी 10 एवं 13 फरवरी तक होगी उनके अनुसार 13 फरवरी को नामांकन वापसी के बाद स्थित साफ हो जाएगी कि किन पदों पर चुनाव कराया जाएगा। सहायक निर्वाचन अधिकारी कमलेश्वर त्रिपाठी ने बताया कि यदि आवश्यक हुआ तो 20 फरवरी को मतदान कराया जाएगा।

*एमएमडीपी शिविर का आयोजन*


सीतापुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में बुधवार को एक एमएमडीपी शिविर का आयोजन किया गया ।

जिसमें रोगियों , आशा बहुओं एवं उपस्थित नागरिकों को फाइलेरिया रोग से बचाव, फाइलेरिया रोग से प्रभावित अंगों की देखभाल की जानकारी का प्रशिक्षण प्रदान किया गया व फाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी किट का भी वितरण किया गया ।

इस अवसर पर कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी सीतापुर से श्रीमती अर्चना मिश्रा एएमओ, विवेक शुक्ल एसएमआई, सौरभ पाण्डेय एमआई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा. आनंद मित्रा , गौरव सक्सेना बीपीएम, रतीभान एलटी, प्रदीप निषाद एवम स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी उपस्थित रहे ।

*15 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया*


सीतापुर। लहरपुर बार एशोसियेशन के अध्यक्ष , महामंत्री,वरिष्ठ उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष , महामंत्री, कोषाध्यक्ष ,संयुक्त मंत्री पद के लिए आज बुधवार तक 15 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों के लिए नामांकन दाखिल किया।

सहायक निर्वाचन अधिकारी वरिष्ठ अधिवक्ता कमलेश्वर प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि कल मंगलवार को अध्यक्ष पद हेतु चार नामांकन देवेंद्र कुमार पांडेय,राम सूचित,कमलेश कुमार वर्मा, मो युनुस खां ने किया था।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु जितेंद्र जायसवाल,उपाध्यक्ष 10 वर्ष से अधिक पद के लिए सरोज कुमार ,जेड आर रहमानी,उपाध्यक्ष 10वर्ष से कम पद के लिए प्रशांत मिश्रा,योगेश कुमार, महामंत्री पद के लिए श्रवण कुमार व कृपा शंकर पांडेय, संयुक्त मंत्री पद के लिए महेंद्र कुमार द्विवेदी,दुर्गेश गिरी व अतुल कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष पद हेतु अपूर्व कुमार त्रिवेदी ने नामांकन दाखिल किया।

सहायक निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पर्चो की जांच 9फरवरी को व पर्चा वापसी 13 फरवरी को होगा। चुनाव अधिकारी ने बताया कि, नामांकन वापसी के बाद स्थित साफ हो जाएगी और यदि आवश्यक हुआ तो 20 फरवरी को मतदान कराया जाएगा।