ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सजीव प्रसारण सीतापुर में हुआ, पीएम मोदी और सीएम योगी के उद्बोधन को सुना
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। लखनऊ में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन आज लखनऊ में किया गया। जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के उद्घाटन का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुज सिंह, अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, विभिन्न क्षेत्रों से आये हुये निवेशक एवं पत्रकार बन्धुओं द्वारा देखा गया व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के उद्बोधन को भी सुना गया।
जिलाधिकारी अनुज सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन आज लखनऊ में किया गया है जिसमें दो मुख्य प्रस्तुतीकरण को देखा गया। उन्होंने कहा कि निवेश मित्र एवं निवेश सारथी पोर्टल बनाया गया, जिसमें कहीं पर कुछ भी निवेश करना चाहते है की पूरी जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध है। इसके बाद एक एमओयू संबंधित विभाग के साथ साईन हो जाता है, जिससे सरकार आपके साथ सहयोग में आ जाती है। उन्होंने कहा कि आगामी उद्योग बन्धु की बैठक में आपके महत्वपूर्ण बिन्दुओं, सुझाव एवं आपत्तियों का निस्तारण करेंगे।
दूसरा निवेश मित्र का पोर्टल सरकार द्वारा बनाया गया है, जिसमें विभिन्न विभाग द्वारा दी जाने वाली सार्टिफिकेट इसी पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध हो जायेगा, जिससे सारी समस्याएं दूर जायेंगी, पहले व्यापारियों का ज्यादा समय नष्ट होता था, लेकिन अब पोर्टल के माध्यम से आपके समय की बचत होगी। पोर्टल पर आपको आवेदन कर देना है समय से आपके आवेदन का निस्तारण न होने पर जवाबदेही संबंधित विभाग की होगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि आप सभी के सहयोग से सीतापुर में लगभग 30000 करोड़ निवेश की ओर पहुंचाने जा रहा है। इसमें बहुत सारे प्रोजेक्ट मिश्रिख-नैमिषारण्य टूरिज्म के भी हैं। सीतापुर में प्लाईबुड का भी अच्छा स्कोप है, लहरपुर व महमूदाबाद में भी प्लाईबुड के काफी उद्योग हैं। उन्होंने कहा कि जिले में कई लोग निवेश करने के लिये सामने आ रहे हैं, कई सेक्टर ऐसे है जिनका सीतापुर में बहुत ही स्कोप है। आये हुये निवेशकों से कहा कि जो अपनी इंडस्ट्रीज डालने के लिये इच्छुक हैं उनकी शासन व प्रशासन द्वारा पूरी सहायता की जायेगी, जो भी कमी होगी उसकी सहायता करके कमियों को दूर किया जायेगा। अगली बार जब हम लोग आगामी इन्वेस्टर्स समिट में बैठेंगे तो पूरे 30000 करोड़ की हम लोग बात कर रहे है वो पूरा का पूरा धरातल पर उतर जायेगा और तभी जो सीतापुर के हमारे युवा है उसको रोजगार मिलेगा और सीतापुर भी काफी आगे की ओर निकल जायेगा।
उन्होंने सभी निवेशकों से आग्रह किया कि जो हर माह उद्योग बन्धु की बैठक होती है उसमे भी आप सभी प्रतिभाग करें। सभी लोग आये अपनी समस्या को बताये, किसी भी विभाग से संबंधित हो, गैर सरकारी से संबंधित हो सभी समस्याओं का निस्तारण बैठक में किया जायेगा। जनपद में विभागवार प्रस्ताव प्राप्त हुये है जैसे कृषि विभाग, पशुपलान विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, डेयरी विकास विभाग, ऊर्जा के अतिरिक्त श्रोत, आबकारी विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग, एमएसएमई और निर्यात संवर्धन विभाग, अधोसंरचना एवं औद्योगिक विकास विभाग, खाद्य और नागरिक आपूर्ति, वन विभाग, हथकरघा और कपड़ा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, उद्यान विभाग, आवास विभाग, आईटी और इलेक्ट्रानिक विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग, पर्यटन विभाग, नगर विकास विभाग तथा उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा आशय प्राप्त हुआ है।
विभिन्न सेक्टरों में प्राप्त प्रस्ताव इसमें खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग की सिटी गैस वितरण का विकास और विस्तार (सीजीडी) प्रोजेक्ट में भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लि0 द्वारा 16654 करोड़, आबकारी विभाग की 500 केएलडी ईंधन गन्ना से इथेनाॅल में सिटी गोल्ड इंडस्ट्रियल प्राइवेट लि0 द्वारा 5850 करोड़, वन विभाग की सेंचुरी प्लायबोडर््स इंडिया लि0 में सेंचुरी प्लायबोडर््स इंडिया लि0 द्वारा 1500 करोड़, वन विभाग की प्रथम अन्वेषक में ग्रीनलैम साउथ लि0 द्वारा 1500 करोड़, पर्यटन विभाग की नदी महल में आरएवी ग्लोबल साॅल्यूशन प्रा0लि0 द्वारा 200 करोड़, शहरी विकास विभाग की एवीएस इंटरनेशनल एल प्रा0लि0 में एवीएस इंटरनेशनल एल0 प्रा0लि0 द्वारा 185 करोड़, आबकारी विभाग की अनाज आधारित आसवनी विस्तार में डालमिया भारत शुगर एण्ड इंडस्ट्रीज लि0 द्वारा 170 करोड़, आबकारी विभाग की बिसवां आसवनी में सेकसरिया बिसवां सुगर फैक्ट्री लि0 द्वारा 132 करोड़, एमएसएमई और निर्यात संवर्धन विभाग की नीलश्री शुगर प्रा0लि0 में नीलश्री शुगर प्रा0लि0 द्वारा 118.1 करोड़, उ0प्र0 राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 20 मेगावाट सौर ऊर्जा परियोजना में जैक्सन ग्रीन प्रा0लि0 द्वारा 100 करोड़ तथा हथकरघा और कपड़ा विभाग की चेल्सी में चेल्सी मिल्स एलएलपी द्वारा 100 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है।
Feb 11 2023, 16:21