*पटना के गांधी मैदान मे राज्यस्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला का हुआ आयोजन, जिले के किसानों को कराया जा रहा परिभ्रमण*
रोहतास : राज्यस्तरीय कृषि यंत्रीकरण मेला का आयोजन गांधी मैदान पटना में 9 से 12 फरवरी तक किया जा रहा हैं। कृषि यंत्रीकरण मेला में कृषि प्रद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा रोहतास की तरफ से जिले के सभी प्रखंडों से किसानों का परिभ्रमण कराया जा रहा है।
इसी क्रम में काराकाट प्रखंड से टीम लीडर सहायक तकनीकी प्रबंधक रविकांत कुमार के अगुआई में किसानों को कृषि मेला का परिभ्रमण कराया गया। जिसमें काराकाट प्रखंड से 30 किसानों ने हिस्सा लिया।
काराकाट प्रखंड से सभी 30 किसान निजी वाहन से कृषि मेला में भाग लेने पहुंचे। मेला में विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्रों की प्रदर्शनी लगाई गई थी। जहां किसान अपनी मनपसंद कृषि यंत्रों की खरीदारी भी करते दिखे।
मेला में किसानों के जानकारी के लिए किसान पाठशाला का भी आयोजन किया जा रहा है।
इस किसान मेला में कृषक संजू कुमार, अयोध्या सिंह, ललन सिंह सहित 30 किसान भाग लिए।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Feb 11 2023, 12:59