जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट, 3 लोग घायल
रोहतास : जिले के नोखा थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज ईसरी टोला में आज शुक्रवार को हुई दो पक्षों के बीच मारपीट में 3 लोग घायल हो गए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक कामाख्या चौधरी एवं सिपाही चौधरी के बीच पूर्व से हीं जमीन विवाद चल रहा था। जिसको लेकर दोनों पक्षों द्वारा नोखा अंचलाधिकारी एवं थाने पर आवेदन दिया गया है। लेकिन जमीन विवाद का निपटारा नही होने से मामला बढ़ता गया।
लालगंज ईशरी टोला पर सिपाही चौधरी और कामाख्या चौधरी के बीच मारपीट में कामाख्या चौधरी, रामा शंकर चौधरी एवं विक्रमा चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
जिनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए सासाराम रेफर कर दिया गया।
थानाध्यक्ष उमेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले भी दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी। जिसमें दूसरे पक्ष के लोग घायल हुए थे। दोनों पक्षों द्वारा आवेदन मिला है और इसकी प्राथमिकी दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Feb 10 2023, 17:15