बीपीएससी परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर डीएम ने की बैठक, सख्त दिशानिर्देश जारी
रोहतास। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में गुरुवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार द्वारा आगामी 12 फरवरी को आयोजित होने वाली बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के सफल आयोजन के निमित्त महत्वपूर्ण बैठक की गई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी उपस्थित दंडाधिकारियों व केंद्राधीक्षक को जॉइंट आर्डर में उल्लिखित सभी निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि 68वीं बीपीएससी संयुक्त (प्रारम्भिक ) प्रतियोगिता के लिए प्रतिनियुक्त सभी वीक्षक, केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी सहित पुलिस पदाधिकारी व परीक्षा कार्य में संलग्न कर्मी आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों का अनुपालन कड़ाई से करना सुनिश्चित करेंगे।
उम्मीदवारों को परीक्षा प्रारम्भ होने के ढाई घंटा पूर्व सघन जांच के पश्चात ही परीक्षा केंद्र में अनुमति दी जाएगी। वहीं सभी केन्द्राधीक्षक उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था के साथ साथ प्रशपत्रों के खोलवाने, वितरण करवाने तथा उत्तर पुस्तिकाओं के सीलबंद करने आदि कार्यों को आयोग से प्राप्त निर्देशों के तहत सुनिश्चित करेंगें।
वहीं वरीय कोषागार पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि कोषागार से प्रश्नपत्रों का वितरण करते समय यह विशेष रूप से ध्यान दिया जाए कि पहले दूर वाले परीक्षाकेन्द्रों में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को उपलब्ध हो। ताकि ससमय सभी परीक्षा केन्द्रों पर प्रश्नपत्रों को पहुँचाया जा सके।
मौके पर उप विकास आयुक्त शेखर आनंद, अपर समाहर्ता सह अपर जिला दंडाधिकारी चंद्र शेखर प्रसाद सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
Feb 09 2023, 18:46