*हमारे पास युवा शक्ति के रूप मे एक पूंजी है:राजीव कपूर*
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 सेक्रेट हार्ट इंटर कालेज में ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजीव कपूर सेवानिवृत्त आईएएस ने अपने सम्बोधन में कहा कि उ.प्र. ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति-2023 ओरिएन्टेशन कार्यक्रम से आज बच्चों के सामने अपने विचारों को व्यक्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इस ओरिएन्टेशन कार्यक्रम में युवा तय करेंगे कि उनको अगले चरण में किस क्षेत्र को चुनना है और आज के इस समाज में जहां दूर दराज में होने वाली प्रत्येक घटना तुरन्त ही युवाओं को पता चल जाती है और उन्हें यह पता होगा कि उ.प्र. जो देश का सबसे बड़ा प्रदेश है।
उन्होंने कहा कि सीतापुर अध्यात्मिक व पौराणिक केन्द्र रहा है लेकिन आर्थिक विकास के मामले में पिछड़ा रहा है और यह अहसास हमारें युवा वर्ग को होना जरूरी है, यही अहसास हमारे युवाओं को प्रेरित करेगा। हमारे पास युवा शक्ति के रूप मे एक पूंजी है। अब काम करने का मौका युवाओं का है, यही मौका उत्तर प्रदेश का है क्योंकि हमारे पास इतनी युवा शक्ति है कि उत्तर प्रदेश को आर्थिक रूप से काफी आगे ले जा सकती है। किसी भी प्रदेश के विकास के लिए हर युवा को किसी न किसी कार्य में कुशल होना चाहिए। हमारे युवाओं को ऐसा होना चाहिए जो रचनात्मक हो, कुछ नया कर सके और उनको काम करने के लिए आर्थिक, यांत्रिक सहायता उपलब्ध होे। जब तक यह सुविधाएं युवाओं को उपलब्ध नही होगी तब तक वह खुद का व प्रदेश का विकास करने में समर्थ नही हो सकते है।
इसलिए ही केन्द्र सरकार व राज्य सरकार ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति-2023 ओरिएन्टेशन कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। जिससे युवाओं को एक ऐसा मंच मिल सके ताकि वह अपने विचारों को सरकार के साथ साझा कर सकेें और जो भी कमियां है उसका निस्तारण हो सके। केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार ने बहुत से निवेशकों को प्रदेश में निवेश हेतु आमंत्रित किया है। प्रदेश में जितना निवेश होगा उतने ही रोजगार के अवसर बढेंगें। इस निवेश से युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिलेगा, अब नौकरी व रोजगार के लिए दूसरे प्रदेशों की ओर पलायन के लिए हमारे युवा विवश नहीं होंगे। उन्होनें केन्द्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार व राज्य सरकार युवाओं के लिए बहुत सी योजनाए चला रही है। जिससे हमारे युवा आगे बढ़ सके, जिससे देश व प्रदेश भी विकास कर सके। निवेेशक प्रदेश में तभी निवेश करेगा जब उसको उसके अनुसार काम करने वाले युवाशक्ति व वातावरण उपलब्ध होगा। इसके लिए हम और आप सभी युवाओं को मिल कर काम करना होगा।
कार्यक्रम में निदेशक नगरीय निकाय नेहा शर्मा ने कहा कि उ0प्र0 को प्रगति की ओर ले जाने के लिये ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की नीव रखी गयी। उनके द्वारा पीपीटी के माध्यम से सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी, जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवा कल्याण एवं सृजन के लिये उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में रोजगार सृजन और युवा कल्याण को बढ़ावा देने के लिये कई योजनाएं संचालित की जा रही हैं। वर्ष 2017 से 2022 तक गत पाॅच वर्षों में उत्तर प्रदेश में कुल 344158 करोड़ रूपये का निवेश आकर्षित हुआ तथा इसके परिणाम स्वरूप कुल 1552056 रोजगार सृजित हुये। इस अवधि में राज्य के विभिन्न औद्योगिक विकास प्राधिकरणों द्वारा भूमि आवंटन के माध्यम से लगभग 80000 करोड़ रूपये का निवेश आकर्षित किया गया और 590000 रोजगार सृजित किये गये हैं। प्रदेश सरकार मिशन रोजगार को मजबूती से आगे की ओर बढ़ा रही है।
विगत साढ़े पांच वर्षों में 05 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्रदान की गयी है। प्रदेश में व्यापक पैमाने पर हुये निवेश से 01 करोड़ 61 लाख से अधिक नौजवानों को निजी क्षेत्र में नौकरी व रोजगार मिला है। लगभग 60 लाख से अधिक नौजवानों को स्वरोजगार से जोड़ने में सफलता प्राप्त हुयी हैं। मिशन रोजगार क्षमता बढ़ाने के लिये कृषि, विनिर्माण, निर्माण और सेवा क्षेत्रों जैसे विभिन्न क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान करता है। विगत 06 वर्षों में इस योजना के अन्तर्गत 12 लाख 51 हजार 523 युवाओं को विभिन्न रोजगारपरक ट्रेडर्स में प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा 4 लाख 88 हजार 367 युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया गया। उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति-2020 में संशोधन करके स्टार्टअप को सीड कैपिटल/विपणन सहायता धनराशि 05 लाख रूपये से बढ़ाकर 7.50 लाख रूपये किये जाने की व्यवस्था की गयी है।
इस नीति का प्रभाव रहा है कि वर्तमान में उ0प्र0 में लगभग 8200 स्टार्टअप पंजीकृत होकर आत्मनिर्भर रूप से विकास के मार्ग पर अग्रसर है। उ0प्र0 इनोवेशन फण्ड के गठन का निर्णय लिया गया है। इसमें 400 करोड़ रूपये का योगदान तकनीकी विश्वविद्यालयों, शिक्षण संस्थाओं तथा उच्च शिक्षण संस्थाओं द्वारा 02 से 03 वर्षों की अवधि में किया जायेगा। दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई) द्वारा प्लेसमेंट से जुड़ी कौशल विकास परियोजना हेतु प्रति व्यक्ति रू0 25696 से 01 लाख रूपये तक की अनुदान सहायता प्रदान की गयी है। जिसमें पात्रता के अनुसार 15 से 35 वर्ष (महिलाओं एवं दिव्यागों हेतु 45 वर्ष) आयु निर्धारित है। प्रशिक्षण की अवधि 03 से 12 माह होगी। जिसमें रिटेल, आतिथ्य, स्वास्थ्य, निर्माण, आटोमोटिव, चमड़ा, विद्युत, प्लम्बिंग, रत्न व आभूषण आदि जैसे 250 से अधिक व्यापारिक क्षेत्रों में कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम शामिल हैं। प्लेसमेंट हेतु न्यूनतम 75 प्रतिशत प्रशिक्षुओं का प्लेसमेंट सुनिश्चित किया जाता है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, अनुसूचित जाति उप-योजना (एससीए से एससीएसपी), राज्य कौशल विकास निधि, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (बीओसीडब्ल्यू) आदि योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध करायी गयी। उन्होंने ट्यूलिप के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि इस योजना के अन्तर्गत प्रशिक्षुओं को सरकारी आफिस कैसे कार्य करते हैं उनकी जानकारी इंटरशिप के माध्यम से प्रशिक्षु प्राप्त कर सकते हैं तथा उनके सरकारी आफिस में कार्य करके अपनी कार्यशैली को और अच्छा बना सकते हैं। इस योजना के माध्यम से सरकार युवाओं के साथ अपने विचारों एवं कार्यों को साझा करती है।
जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि अगले 25 साल में हमारे युवा निर्धारित करेगें कि हमारा देश व प्रदेश विकासित होगा, विकासशील होगा या पीछे रह जायेगा। उन्होंने कहा कि आज इस उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 ओरिएन्टेशन कार्यक्रम को समझेंगे और इसके साथ जुडेंगे। उन्होंने कहा कि जो भी बडी कम्पनियां होती है वह सिर्फ विचारों से ही स्थापित होती है। इसी प्रकार उन्होनें विभिन्न कम्पनियोें के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऐसी बहुत सी कम्पनियां है जो सिर्फ अपने विचारों से आज ऊचाईयों को छू रही है । उन्होंने युवाओं से वार्ता करते हुए कहा कि आप लोग स्टार्टअप के बारे में जानते है।
स्टार्टअप वह होता जो आप के दिमाग में आता है और वह उसके लिए प्रयास करता है कि कैसे वह अपनी कंपनी स्थापित सकता है। जब उसकी कंपनी आगे बढतें बढतें 1 बिलियन को पार कर जाये तो ऐसी कंपनियां यूनिकाॅर्न हो जाती है प्रदेश की ऐसी ही 04 कंपनी है जो यूनिकाॅर्न है। जो सिर्फ अपनी सोच से आज इस ऊचाइयों को पा सकी है। जो आप लोगों की तरह ही थे। आज इस उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 ओरिएन्टेशन कार्यक्रम के तहत हम चाहते है कि आप लोगों के बीच से ही हम लोगों को विचार मिल सके जिससे वह अपनी स्टार्टअप कंपनी डाल सके इसके लिए सरकार हमारे युवाओं के साथ खड़ी है। उन्होनें सभी युवाओं से अनुरोध किया है कि अगर किसी के पास कोई भी विचार आता है तो वह प्रशासन के साथ जरूर साझा करें।
उ0प्र0 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटि-2023 ओरिएन्टेशन कार्यक्रम में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिति-2023 की डाॅक्यूमेंट्री फिल्म को भी दिखाया गया और मुख्यमंत्री का संदेश भी सुनाया गया।कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, उपायुक्त उद्योग आशीष गुप्ता, सेक्रेट हार्ट इंटर कालेज के प्रधानाचार्य, विभिन्न कंपनी के आमंत्रित निवेशक व स्कूली छात्र व छात्राएं उपस्थित रहें।
Feb 08 2023, 16:08