*रोजगार के मुद्दे पर भाजयुमो ने एक दिवसीय महाधरना का किया आयोजन*
रोहतास : भारतीय जनता युवा मोर्चा कि रोहतास जिला इकाई ने बुधवार को बिहार में युवाओं एवं छात्रों के विरुद्ध महागठबंधन की सरकार के निराशाजनक रवैए को देखते हुए एक दिवसीय महाधरने का आयोजन किया।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष पंकज सिंह की अध्यक्षता में डेहरी स्थित प्रखंड कार्यालय के प्रांगण में धरने को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील कुमार ने कहा कि इस महागठबंधन की सरकार ने युवाओं एवं छात्रों को छलने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि नौकरी के नाम पर तेजस्वी यादव ने वोट लिया और सरकार में आने के बाद अपने वायदों से मुकर गए। आने वाले चुनाव में आम जनता सबक जरूर सिखाएगी।
धरने के दौरान डेहरी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी कुमार विनोद सिंह, जिला महामंत्री भाजपा शशिभूषण प्रसाद, राकेश सिन्हा, प्यारेलाल ओझा, सोशल मीडिया प्रदेश संयोजक रोहित राज सिंह, बबल कश्यप, निर्दोष पांडेय, आनंद पांडेय, जिला प्रवक्ता प्रकाश गोस्वामी, संजय तिवारी, कन्हैया सिंह, अभिषेक तिवारी, सनी चंद्रवंशी, कुंवर कुमार, प्रभात शेखर सिंह, राजीव सिंह, रवि सिंह, भोला लाल दास, अर्जुन श्रीवास्तव, मनीष सिंह, चंदन चौबे, अरविंद दुबे, अमित तिवारी, नवीन नटराज, अभय कुमार, सुधीर सिंह, विवेक बहादुर सिंह, अरविंद सिंह, बलवंत कुमार, विक्की सिंह, प्रवीण सिंह, प्रीतम सिंह, नील बल्लव, अंशु सिंह, सतीश सिंह सहित भाजपा एवं भाजयुमो के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Feb 08 2023, 16:03