ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान को आया हार्ट अटैक, इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में हुई मौत

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम स्थित तकिया बाजार समिति में ड्यूटी पर तैनात एक होमगार्ड के जवान की अचानक हृदय गति रुकने से मौत हो गई है। मृतक जवान रामवचन राम अगरेर के निवासी थे।

बताया जाता है कि मंगलवार को अचानक ड्यूटी के दौरान राम वचन राम की तबीयत बिगड़ गई। जिसे आनन-फानन में सासाराम स्थित सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया।

जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के पश्चात उसे बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। लेकिन वाराणसी ले जाने के दौरान रास्ते में हीं होमगार्ड जवान रामबचन राम की मौत हो गई।

जिसके बाद मृतक के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल लाया। वहीं पुलिस की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपते हुए अगली कारवाई जारी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

आधी रात भेष बदलकर थाने का औचक निरीक्षण करने निकले एसपी, ओडी अधिकारी ने हड़काया

रोहतास : जिले में पुलिस की तत्परता एवं बेहतर रात्रि पेट्रोलिंग बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने भेष बदलकर आधी रात में जिले के कई थानों का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान फरियादी बन आधी रात को आवेदन लेकर नगर थाना सासाराम पहुंचे एसपी ने जब एफआईआर दर्ज करने के लिए ओडी पदाधिकारी से गुहार लगाई तो ओडी पदाधिकारी ने एसपी को हीं हड़का दिया तथा सुबह में आकर आवेदन देने की बात कही।

जिसके बाद एसपी नगर थाना सासाराम से निकलकर सीधे डेहरी नगर थाना के लिए निकल गए।

वहीं आधी रात को जब एसपी ने डेहरी नगर थाने में मारपीट व छिनतई की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज कराने का आग्रह किया तो ड्यूटी पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों ने तुरंत घटनास्थल पर पेट्रोलिंग टीम को भेजकर अपनी सक्रियता दिखाई।

हालांकि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान हैरानी की बात यह रही कि कोई भी पुलिस पदाधिकारी व कर्मी एसपी को पहचान नहीं सका। जबकि नए एसपी को जिले में योगदान दिए करीब 2 महीने से ज्यादा बीत चुके हैं और लगातार एसपी विभिन्न थानों का निरीक्षण करते हुए पुलिस पदाधिकारियों के साथ क्राइम मीटिंग भी करते आ रहे हैं।

इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि जिले में पुलिस की रात्रि कालीन तत्परता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से यह एक रूटीन औचक निरिक्षण था। जो आगे भी जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि डायल 112 और डेहरी नगर थाना को सजग एवं बेहतर सक्रियता दिखाते हुए पाया गया। जबकि सासाराम टाउन थाना पर रात्रि ड्यूटी में कार्यरत होमगार्ड सन्तरी और ओडी अधिकारी द्वारा सजगता में दिखाई गई त्रुटि के लिए स्पष्टीकरण किया गया है तथा संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर अग्रतर कारवाई की जाएगी।

गौरतलब हो कि हाल के दिनों में बढ़ रहे आपराधिक घटनाओं को लेकर रोहतास पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल खड़े हो रहे थे। जिसको लेकर रोहतास एसपी ने यह अनोखा कदम उठाया तथा रोहतास पुलिस की कई कमियां भी उजागर हुई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नगर निगम का चुनाव संपन्न होने के बाद भी नहीं बदली शहर की सूरत, जलजमाव से लोग त्रस्त

रोहतास : नगर निगम सासाराम के चवंर तकिया वार्ड 25 में नाली का सफाई नहीं होने से गली में जलजमाव तथा गंदगी का अंबार लगा हुआ है। वार्ड के निवासी गंदे नाली के पानी से होकर गुजर रहे हैं तथा बच्चों को स्कूल आने जाने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 

बता दें कि हाल ही में अभी नगर निगम का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें काजल कुमारी ने अपना परचम लहराया। 

चुनाव से पूर्व उन्होंने नारा दिया था 'बदलिए सासाराम बदलेगा सासाराम'। जिसके पश्चात नगर निगम का चुनाव जीतने के बाद मेयर काजल कुमारी ने एक बार फिर नारा दिया 'आपने बदल दिया अब हम बदलेंगे सासाराम' जो अब लोगों को मुंह चिढ़ाने का कार्य कर रहा हैं। 

बिना बरसात के हीं वार्ड नंबर 25 में नाली के गंदे पानी के जमाव से लोगों को महामारी फैलने का भय सता रहा है। लोगों ने सफाई व्यवस्था पर सवाल भी खड़ा किया है। 

चवर तकिया वार्ड नंबर 25 के अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नगर निगम सासाराम के पदाधिकारियों को सूचना देने के बावजूद भी नाली का सफाई नहीं कराया जा रहा है। जिससे आने जाने में परेशानी हो रही है। वहीं नाली के गंदे पानी की बदबू से महामारी फैलने की आशंका है। लोगों के अंदर डेंगू जैसे बीमारी का भय सता रहा है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

कैंसर से बचने को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को इस रोग से बचने की दी गई जानकारी

रोहतास : जिला स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज परिसर में सोमवार को कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने लोगों के बीच अपना विचार रखा। 

क्लोज द केयर गैप थीम को केंद्र में रखते हुए छात्र छात्राओं ने धूम्रपान, तंबाकू एवं नशा पान के कारण लोगों में कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिए लोगों को समझाया एवं बताया गया कि व्यसनों से दूर रहना चाहिए। व्यसनों की आदत होने के बाद कैंसर की बीमारी लग सकती है। 

नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने यह भी बताया कि शुरुआती दौर में कैंसर का इलाज कराने से ठीक किया जा सकता है। 

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर महेंद्र कुमार सिंह, नारायण मेडिकल कॉलेज के महाप्रबंधक अस्पताल संचालन उपेंद्र कुमार सिंह, डिप्टी नर्सिंग सुपरीटेंडेंट शैलेंद्र शेरावत, नर्सिंग कॉलेज की डीन सह प्रचार्या डॉक्टर के लता, उप प्राचार्या डॉक्टर श्वेता शर्मा, प्रोग्राम संयोजक एवं विभागाध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान, नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक निकी मींज, एलिजाबेथ, पुष्पा रानी, मिस मंगलम कुमारी, मिस्टर अनुपम सिंह, मिस विभा कुमारी एवं मिस्टर दीपू कुमार आदि उपस्थित थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

दबंगों ने घर मे घुसकर की गोलीबारी, 10 वर्षीय किशोरी हुई जख्मी, नामजद प्राथमिकी दर्ज

रोहतास : बिक्रमगंज नगर परिषद के वार्ड नंबर 12 में रविवार की देर रात गोली लगने से एक 10 वर्षीय बच्ची जख्मी हो गई है। 

जानकारी के मुताबिक घायल बच्ची वार्ड नंबर 12 निवासी सोनू ठाकुर की 10 वर्षीय पुत्री प्रीतम कुमारी उर्फ प्रीति कुमारी बताई जाती है। जिसे आनन-फानन में परिजनों ने प्राथमिक इलाज के लिए शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। 

घटना की सूचना मिलते हीं स्थानीय पुलिस ने निजी अस्पताल पहुंच कर घटना का जायजा लिया तथा घायल बच्ची के फर्द बयान पर कांड दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। 

वहीं घटना के संदर्भ में जख्मी बच्ची की 30 वर्षीय मां शांति देवी व पिता सोनू ठाकुर ने बताया कि मामले को लेकर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। 

उन्होंने कहा कि बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गौतम नगर निवासी राजकुमार ठाकुर के पुत्र मनोज ठाकुर और मुकेश ठाकुर द्वारा घर में घुसकर मुझ पर गोली चलाई गई। लेकिन गोली मुझे नहीं लगकर मेरी बेटी प्रीति कुमारी को लग गई। जिसके बाद मेरे चिल्लाने पर दोनों भाग गए। 

इस बाबत में पूछे जाने पर बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि जख्मी किशोरी की मां के फर्द बयान के आधार पर कांड दर्ज किया गया है। 

साथ हीं प्राथमिकी अभियुक्त मनोज ठाकुर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है तथा दूसरे अभियुक्त मुकेश ठाकुर को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी करते हुए मामले की जांच में जुटी हुई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

किसान के घर चोरी ने लगाई सेंध, नगदी रुपए समेत कीमती गहने लेकर हुए फरार

रोहतास : जिले के बलिगांव गांव में शनिवार की रात बेखौफ चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिगांव गांव की है। 

जहां एक किसान के घर में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आराम से घटना को अंजाम देकर चलते बने। 

मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने दरवाजे को तोड़कर 15 हजार नकद रुपये समेत कीमती गहने और जेवरात ले भागे। 

घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए गृहस्वामी अरविंद साह ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर सुबह साढ़े सात बजे स्थानीय थाना को सूचित कर दिया गया हैं। 

लेकिन दो घण्टे बीत जाने के बाद भी अबतक पुलिस नहीं पहुँच पाई है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

संत शिरोमणि रविदास जी की मंदिर का समाज कल्याण मंत्री अनीता देवी ने किया उद्घाटन

रोहतास : जिले के नोखा नगर परिषद के वार्ड नंबर 22 में रविवार को संत शिरोमणि रविदास जी की मंदिर का उद्घाटन किया गया। जिसका उद्घाटन बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री अनीता देवी ने फीता काटकर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भरत राम और संचालन मंटू यादव ने किया। 

इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री ने कहा कि संत रविदास जी ने समाज को एकजुट करने के लिए अपना जीवन त्याग दिया। उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर मां गंगा कठौती में प्रगट हुई थी। संत रविदास एक महान आत्मा थे। 

मौके पर श्याम लाल यादव, जवाहर चौरसिया, रविशंकर सिंह, श्री भगवान, वीरेंद राम, संतोष राम, डब्ल्यू राम, सुरेंद्र शर्मा, गुलाम गौस, मुन्ना बैठा, संजीव गुप्ता, विजय सेठ, विजय कुमार, भोला गुप्ता सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी