कैंसर से बचने को लेकर चलाया गया जागरूकता अभियान, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को इस रोग से बचने की दी गई जानकारी
रोहतास : जिला स्थित गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय जमुहार अंतर्गत संचालित नारायण नर्सिंग कॉलेज परिसर में सोमवार को कैंसर जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने लोगों के बीच अपना विचार रखा।
क्लोज द केयर गैप थीम को केंद्र में रखते हुए छात्र छात्राओं ने धूम्रपान, तंबाकू एवं नशा पान के कारण लोगों में कैंसर जैसी भयानक बीमारी से बचने के लिए लोगों को समझाया एवं बताया गया कि व्यसनों से दूर रहना चाहिए। व्यसनों की आदत होने के बाद कैंसर की बीमारी लग सकती है।
नर्सिंग के छात्र छात्राओं ने यह भी बताया कि शुरुआती दौर में कैंसर का इलाज कराने से ठीक किया जा सकता है।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर महेंद्र कुमार सिंह, नारायण मेडिकल कॉलेज के महाप्रबंधक अस्पताल संचालन उपेंद्र कुमार सिंह, डिप्टी नर्सिंग सुपरीटेंडेंट शैलेंद्र शेरावत, नर्सिंग कॉलेज की डीन सह प्रचार्या डॉक्टर के लता, उप प्राचार्या डॉक्टर श्वेता शर्मा, प्रोग्राम संयोजक एवं विभागाध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान, नर्सिंग कॉलेज के शिक्षक निकी मींज, एलिजाबेथ, पुष्पा रानी, मिस मंगलम कुमारी, मिस्टर अनुपम सिंह, मिस विभा कुमारी एवं मिस्टर दीपू कुमार आदि उपस्थित थे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Feb 06 2023, 17:25