किसान के घर चोरी ने लगाई सेंध, नगदी रुपए समेत कीमती गहने लेकर हुए फरार
रोहतास : जिले के बलिगांव गांव में शनिवार की रात बेखौफ चोरों ने भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घटना रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलिगांव गांव की है।
जहां एक किसान के घर में चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए आराम से घटना को अंजाम देकर चलते बने।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात चोरों ने दरवाजे को तोड़कर 15 हजार नकद रुपये समेत कीमती गहने और जेवरात ले भागे।
घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए गृहस्वामी अरविंद साह ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर सुबह साढ़े सात बजे स्थानीय थाना को सूचित कर दिया गया हैं।
लेकिन दो घण्टे बीत जाने के बाद भी अबतक पुलिस नहीं पहुँच पाई है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
Feb 06 2023, 17:22