*राहुल गांधी के आरोपों से बौखलाई बीजेपी का पलटवार, रविशंकर प्रसाद ने याद दिलाई मां और बहनोई के बेल की बात*

#bjpretaliatedonrahulgandhis_allegations

Image 2Image 3

मंगलवार को लोकसभा में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखे हमले किए। राहुल गांधी ने अडानी को लेकर बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मोदी सरकार पर हमले को लेकर बीजेपी ने भी कड़ा पलटवार किया है। बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के हर सवाल का जवाब दिया है। 

कांग्रेस सभी बड़े घोटालों में शामिल-रविशंकर प्रसाद

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए हैं।रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश की आदिवासी, योग्य राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण था।लेकिन आज उन्होंने जिस बेशर्मी से बेबुनियाद आरोप लगाया, यह सब गलत है। बीजेपी नेता ने कहा कि मुझे उन्हें याद दिलाने की आवश्यकता है कि वह, उनकी मां और उनके बहनोई जमानत पर हैं। एक बैंकर ने आपकी बहन से गिफ्ट खरीदा। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि राजीव गांधी ट्रस्ट, नेशनल हेराल्ड और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले क्या हैं? प्रसाद ने कहा, 'कांग्रेस और उसके नेता उन सभी बड़े घोटालों में शामिल थे, जिन्होंने भारत की छवि को धूमिल किया।

गांधी परिवार की सच्चाई बताना जरूरी-रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला तेज करते हुए कहा कि,आज राहुल गांधी के परिवार की सच्चाई बताना भी जरूरी है। ये वाड्रा डीएलएफ घोटाले में क्या हुआ। आपको डीएलएफ से कैसे 65 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण मिल गया। और जमीन भी मिल गई। आपने सस्ती जमीन ली और महंगे दामों में बेच दी। 

आपकी सरकार डील और कमीशन पर चलती थी-रविशंकर

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि,आपके पिता के नाम से चलने वाले ट्रस्ट को चीन से जाकिर नायक और मेहुल चौकसी से पैसा मिला। आप और आपके परिवार पर बीकानेर, डीएलएफ आदर्श घोटाला, कोयला जैसे एक दर्जन से ज्यादा घोटाला के आऱोप रहे हैं।उन्होंने आगे कहा, आपको भारत में समान बनने से परेशानी होती है। उसका कारण स्वाभविक है। आपकी सरकार डील और कमीशन पर चलती थी। अब बंद हो गया इसलिए आपको परेशानी है। नीरव मोदी के इवेंट में आप जाते थे। आज भागे हुए लोगो से वसूली हो रही है। हमने कानून को भी सख्त किया। हम आपसे उम्मीद कर रहे थे कि आप गम्भीर बात करेगे। पर आपने लफ़ाज़ी की।

*राहुल गांधी के आरोपों से बौखलाई बीजेपी का पलटवार, रविशंकर प्रसाद ने याद दिलाई मां और बहनोई के बेल की बात*

#bjpretaliatedonrahulgandhis_allegations

Image 2Image 3

मंगलवार को लोकसभा में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर तीखे हमले किए। राहुल गांधी ने अडानी को लेकर बीजेपी को कटघरे में खड़ा किया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मोदी सरकार पर हमले को लेकर बीजेपी ने भी कड़ा पलटवार किया है। बीजेपी सांसद रवि शंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के हर सवाल का जवाब दिया है। 

कांग्रेस सभी बड़े घोटालों में शामिल-रविशंकर प्रसाद

भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बेबुनियाद आरोप लगाए हैं।रविशंकर प्रसाद ने कहा कि देश की आदिवासी, योग्य राष्ट्रपति का पहला अभिभाषण था।लेकिन आज उन्होंने जिस बेशर्मी से बेबुनियाद आरोप लगाया, यह सब गलत है। बीजेपी नेता ने कहा कि मुझे उन्हें याद दिलाने की आवश्यकता है कि वह, उनकी मां और उनके बहनोई जमानत पर हैं। एक बैंकर ने आपकी बहन से गिफ्ट खरीदा। मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि राजीव गांधी ट्रस्ट, नेशनल हेराल्ड और अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले क्या हैं? प्रसाद ने कहा, 'कांग्रेस और उसके नेता उन सभी बड़े घोटालों में शामिल थे, जिन्होंने भारत की छवि को धूमिल किया।

गांधी परिवार की सच्चाई बताना जरूरी-रविशंकर प्रसाद

रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी पर हमला तेज करते हुए कहा कि,आज राहुल गांधी के परिवार की सच्चाई बताना भी जरूरी है। ये वाड्रा डीएलएफ घोटाले में क्या हुआ। आपको डीएलएफ से कैसे 65 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण मिल गया। और जमीन भी मिल गई। आपने सस्ती जमीन ली और महंगे दामों में बेच दी। 

आपकी सरकार डील और कमीशन पर चलती थी-रविशंकर

बीजेपी नेता ने आगे कहा कि,आपके पिता के नाम से चलने वाले ट्रस्ट को चीन से जाकिर नायक और मेहुल चौकसी से पैसा मिला। आप और आपके परिवार पर बीकानेर, डीएलएफ आदर्श घोटाला, कोयला जैसे एक दर्जन से ज्यादा घोटाला के आऱोप रहे हैं।उन्होंने आगे कहा, आपको भारत में समान बनने से परेशानी होती है। उसका कारण स्वाभविक है। आपकी सरकार डील और कमीशन पर चलती थी। अब बंद हो गया इसलिए आपको परेशानी है। नीरव मोदी के इवेंट में आप जाते थे। आज भागे हुए लोगो से वसूली हो रही है। हमने कानून को भी सख्त किया। हम आपसे उम्मीद कर रहे थे कि आप गम्भीर बात करेगे। पर आपने लफ़ाज़ी की।