ashokbeko2

1 hour and 24 min ago

शहीद रूपलाल महतो की मनाई गई 27वीं शहादत दिवस पुर्व विधायक ने दी श्रद्धांजलि
बगोदर प्रखण्ड के गोपालडीह में रूपलाल महतों की 27वीं श्रद्धांजलि मनाई गई । वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बगोदर के पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो उपस्थित हुए । सर्व प्रथम उनके आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया । शहीद रूपलाल महतों के बने प्रतिमा पर सर्व प्रथम उनकी पत्नी वीणा देवी ने पुष्प अर्पित के याद किए । जिसके बाद बगोदर के पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो पुष्प अर्पित कर  श्रद्धांजली दिए इसके बाद उपस्थित लोगों ने बारी बारी से श्रद्धांजली दिए इस मौके पर पुर्व मुखिया टेकलाल चौधरी दौलत महतो रमेश महतो मनोज साव फलजीत साव लोकी दुरी जागेश्वर तुरी सुरेन्द्र ठाकुर   फुलमती देवी देवन्ति देवी कालेश्वर ठाकुर भागिरथ शर्मा सहित बड़ी संख्या लोग मौजुद थे

dinanath

8 hours ago

पूर्वी टुंडी के पालोबेड़ा के एक घर में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
धनबाद जिला के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के उकमा पंचायत अंतर्गत पालोबेड़ा गांव के निवासी मदन भंडारी नामक एक व्यक्ति के घर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी भीषण आग, आग लगने से टाटा मैजिक वाहन, मोटरसाइकिल वाहन सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हुए गई। इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए मदन भंडारी के पुत्र उत्तम भंडारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को आनन फानन में घटना की जानकारी दे गई वावजुद अग्निशमन विभाग के टीम नहीं पहुंची, आग बुझाने के लिए। उन्होंने कहा की पड़ोसी एंव ग्रामीणों के सहयोग से भारी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं इस आगजनी में पीड़ित परिवार ने लाखों की संपत्ति जलकर खाक होने की बात कही है। आगे पीड़ित परिवार ने बताया की आग बुझाने के क्रम में घर के एक सदस्य आग के चपेट में आ गया, जिससे गंभीर रूप उनका शरीर जल गया उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए आनन फानन में शहीद निर्मल महतो चिकित्सालय महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया गया इलाज के लिए। ग्रामीणों ने मीडिया को बताया की पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में कहीं भी आग लगती है तो आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम नहीं पहुंचती है।

Ranchi

9 hours ago

अंबा प्रसाद ने भाजपा और आजसू के कार्यकर्ताओं के ऊपर बदसलूकी करने का लगाया आरोप

बरकाकाना नया नगर में रामनवमी जुलूस में शामिल होने गई विधायक अंबा प्रसाद के साथ की गई बदसलूकी व सुरक्षाकर्मियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने हथियार लूटने की कोशिश करने पर विधायक अंबा प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है। घटना के दूसरे दिन विधायक अंबा प्रसाद ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आजसू कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी फिर से जग जाहिर हुई है, चुनाव नजदीक है इसीलिए आजसू पार्टी के कार्यकर्ता खुलकर गुंडागर्दी कर रहे हैं।

विधायक अंबा प्रसाद ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या भगवान् राम किसी दल विशेष के हो सकते हैं ? क्या उनके स्वागत में स्थानीय विधायक का उपस्थित होना अपराध है ? राम तो मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, जीवन के हर संबंधों में उन्हें हम आदर्श के रूप में देखते हैं। अम्मा प्रसाद ने कहा कि मुझे यह कहते हुए तनिक भी संकोच नहीं है कि बरकाकाना में मंच पर उपस्थित एक पार्टी विशेष के कुछ मनचलों का व्यवहार कहीं से भी राम भक्तों का नहीं लग रहा था।

विधायक ने कहा कि पूजा समिति के कार्यकर्ता के द्वारा जब मुझे आशीर्वचन देने हेतु माइक प्रदान किया गया तो विरोधी लोगों ने उस कार्यकर्ता के साथ भी मारपीट किया मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मेरे हाथों से माइक छीना गया। आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पर्व त्यौहार के दौरान 100% उपस्थिति रही है, ऐसे में रामनवमी की शुभकामनाएं देने पहुंचने पर विरोधियों के द्वारा बदसलुकी किया गया, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई, सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों से ठेल धकेल गाली गलौज एवं उनके हथियार तक लूटने का प्रयास किया गया। धार्मिक मंच का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया गया जहां एक महिला विधायक होने के बाद भी बुरा व्यवहार किया गया जबकि इनके बड़े-बड़े नेता महिला आरक्षण, महिला स्वतंत्रता, महिला स्वाधीनता की बात करते हैं, महिलाओं के रक्षा की बात करते हैं। मुझे एक महिला के रूप में एक जनप्रतिनिधि के तौर पर अपनी शक्ति का व अधिकारों का पूरा ज्ञान है।

विधायक ने पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई करने को कहा है। विधायक अंबा प्रसाद ने यह भी कहा कि जब स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ आजसू के कार्यकर्ता इस प्रकार की हरकत कर सकते हैं तो पूरे क्षेत्र वासियों के साथ क्या किया जाएगा यह चिंता व चिंतन का विषय है।

Ranchi

9 hours ago

इंडी एलायंस का 21 अप्रैल की रैली में ''द ग्रेट फैमिली गेट टूगेदर शो' होगा - प्रतुल शाह देव

भाजपा ने 21 अप्रैल को इंडिया एलाइंस की होने वाली रैली पर बड़ा हमला बोलते हुए उसे द ग्रेट फैमिली गेट टुगेदर शो कर दिया। आज भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इस मंच पर अखिलेश यादव का परिवार, लालू प्रसाद का परिवार, स्टालिन का परिवार ,ममता बनर्जी का परिवार, हेमंत सोरेन का परिवार के साथ गांधी परिवार नजर आएगा।

प्रतुल ने कहा यह सिर्फ और सिर्फ परिवार को बढ़ाने वाले दलों का समूह है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाए जाने के डर से एक मंच पर आया है।

वही इलेक्टरल बॉन्ड के मुद्दे पर प्रतुल ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए बताया कि विपक्ष चीजों को छुपा कर बोलता है। कुल 3000 कंपनियों ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड खरीदा था। जिसमें सिर्फ 26 कंपनियों पर ईडी, सीबीआई या आईटी की इंक्वारी चल रही है। इनमें से 16 कंपनी ने दबिश के बाद इलेक्ट्रोल बॉन्ड खरीदा था। इन 16 कंपनियों के खरीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड का सिर्फ 37% हिस्सा भाजपा को मिला जबकि 63% हिस्सा विरोधियों को मिला। प्रतुल ने कहा कि अगर सीक्वेंस को जोड़ तो ऐसा लगता है कि जिनके यहां इन एजेंसियों के छापे पड़ते हैं, उनके यहां विपक्षी जाकर सत्ता में आने के बाद मामले को समाप्त करने के नाम पर वसूली कर रहे हैं। तभी ऐसी दबिश वाली कंपनियों ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड का 2/3 हिस्सा कांग्रेस और इंडि एलायंस के दलों को दे दिया।

Ranchi

9 hours ago

चौथे चरण के चुनाव के लिए राज्य के चार लोकसभा क्षेत्रों में पहले दिन एक भी नामांकन नहीं, चुनाव आयोग की डमी कैंडिडेट पर रहेगी सख्त नजर

रांची : लोकसभा चुनाव के दौरान डमी कैंडिडेट पर चुनाव आयोग की पैनी नजर रहेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि ऐसे कैंडिडेट की पहचान कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग के संज्ञान में आया है कि डमी कैंडिडेट के नाम पर दूसरे कैंडिडेट चुनावी खर्च मैनेज करते हैं।

उम्मीदवारों के लिए गाड़ियों का परमिट होगा फूलप्रूफ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि इस बार चुनाव में उम्मीदवारों के लिए गाड़ियों का परमिट फूलप्रूफ होगा। इसके लिए आयोग ने स्टैंडर्ड फार्मेट बनाया है। यह सात तरह का होगा। इसका नकल करना मुश्किल होगा। इसे गाड़ी के स्क्रीन पर लगाना अनिवार्य होगा। वहीं गाड़ी बदलने पर परमिट सरेंडर कर नई गाड़ी का परमिट लेना होगा।

झारखंड में चौथे चरण से लोकसभा चुनाव होना है ऐसे में लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव के लिए झारखंड में चार लोस क्षेत्रों के लिए नामांकन के पहले दिन गुरुवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ। पहले फेज में सिंहभूम, लोहरदगा, खूंटी और पलामू लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे।

के रवि कुमार ने बताया कि क्षेत्रफल के हिसाब से खूंटी दूसरा सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र है। चतरा सबसे बड़े क्षेत्रफल वाला लोकसभा है। वहीं पहले फेज के चुनाव में जिन चार लोस क्षेत्रों में मतदान होगा, उसमें लोहरदगा, खूंटी और सिंहभूम में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। प्रेस वार्ता में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ॰ नेहा अरोड़ा और ओएसडी गीता चौबे भी मौजूद थे।

saraikela

9 hours ago

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छवि ड्रामेटिक आर्ट सोसाइटी की ओर से चांडिल प्रखंड के कमारगोड़ा में, लोक कला मंच के द्वारा कुचाई प्रखंड अंतर्गत गोमियाडीह एवं छोटा सेगई में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया।

मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया।

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

Aurangabad

10 hours ago

औरंगाबाद पेड़ के नीचे बैठा युवक के ऊपर गिरा पेड़ की डाली,मौके पर हुई मौत

गौरतलब है की आज एक युवक को उसक वक्त पेड़ के नीचे बैठना महंगा पड़ गया जब तेज हवा के कारण पेड़ की डाली टूट कर गिर गया जिसके चपेट में वह आ गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई घटना नगर थाना क्षेत्र के बस पड़ाव के है मृतक के पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के

अमर बिगहा गांव के 34वर्षीय पिंटू यादव के रूप में किया गया है परिजनों ने बताया की अधिक लू होने के कारण युवक एक पेड़ के नीचे चला गया और तेज हवा के कारण पेड़ की डाली टूट गई जिसके चपेट में युवक

आज्ञा था जिसे ग्रामीणों की सहयोग से उसे औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल लाया गया जहा डॉक्टरों ने जांचो उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनते ही परिजनों में पिपकर मच गया और प्रिजन दहाड़ मार कर रो पड़े, हालाकी की युवक की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस आकस्मिक घटना को लेकर मुआवजे का मांग किया है ,

Jharkhand

10 hours ago

धनबाद लोकसभा: धुआंधार जनसम्पर्क अभियान के बीच भाजपा- गठबंधन दोनों कर रहे जीत दाबा,मतदाता अभी मौन,

बस अब इंतज़ार कीजिये,होगा धनबाद का सांसद कौन..?


धनबाद लोकसभा में जनता के बीच भाजपा और गठबंधन के उम्मीदवार ने अपना दौरा शुरू कर दिया है.जब तक गठबंधन की ओर उम्मीदवार तय नही हुआ था तो ढुल्लू महतो अपने जीत से आश्वस्त थे।जनता से मिल रहे थे.

अपने से बड़ों का आशीर्वाद ले रहे थे। लेकिन पार्टी के अंदर भी विरोध था.यह विरोध खुल कर तब सामने आया जब कृषणा अग्रवाल वनाम ढुलू महतो का विवाद सामने आया.

    इसी बीच इंडिया गठबंधन ने अनुपमा सिंह को टिकट दे दिया. अनुपमा सिंह भी अब मैदान में निकल गयी.लोगों से मिल रही है .और सवाल उठा रही है कि पिछले तीन टर्म में बीजेपी ने धनबाद के लिए क्या किया ?

 यही सवाल लेकर वह जानता के बीच जा रही है।अनुपमा कहती है धनबाद में एम्स के लिए संसाधन और उपयोगिता था सांसद की उदासीनता से एम्स देवघर चला गया.यहां जो सरकारी अस्पताल है उसमें पर्याप्त सुविधाएं नही है. धनबाद में कोलियरी,आईआईटी आइएसएम सिम्फ़र, डीजीएमएस जैसे कई ख्याति प्राप्त संस्थान है अगर केंद्र सरकार और यहां के सांसद एक्टिव होते तो बोकारो और धनबाद में हवाई अड्डा होता. यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं नही मिल रही है.

वहीं ढुलू महतो का तर्क है हम एक किसान के बेटा है, यहां के लोगों के दुखदर्द को जानते हैं.हम आप के हर समस्या का समाधान करेंगे.

 इन सवालों के बीच इस बार धनबाद लोकसभा क्षेत्र में दिलचस्प मुकाबला होता दिख रहा है.

यूं तो इस सीट से 7 बार भारतीय जनता पार्टी ने और 6 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.2009 के बाद से लगातार बीजेपी के पशुपतिनाथ सिंह यहां से जीतते आए हैं.

हालांकि 2024 चुनाव के लिए भाजपा ने उनकी जगह ढुलू महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने अनुपमा सिंह पर भरोसा जताया है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीट पर मुकाबला कांटे का होने जा रहा है.

कौन हैं बीजेपी के ढुलू महतो ?


जीत की हैट्रिक लगाने के बाद भी जब पशुपतिनाथ सिंह का टिकट काटकर बीजेपी ने ढुलू महतो पर भरोसा जताया तो लोगों में सबसे ज्यादा इस बात की चर्चा थी कि आखिर ढुलू महतो कौन हैं. तो चलिए हम आपको विस्तार से बता देते हैं. ढुलू तीन बार से (2009,2014, 2019) बाघमारा विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीतते आ रहे हैं. 2009 में वे झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के टिकट पर रेल इंजन पर सवार होकर चुनाव लड़े और जीते. लेकिन 2014 और 2019 में वे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और दोनों ही चुनाव में उन्हें सफलता मिली. बाघमारा के चिटाही गांव के रहने वाले ढुलू ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. उन्हें बाहुबली नेता कहा जाता है. उन पर हाफ सेंचुरी मुकदमे भी दर्ज है और अलग-अलग मामलों में जेल भी जा चुके हैं।

ढुलू का दावा हम रिकार्ड वोट से जीतेंगे


धनबाद में टाईगर ढुल्लू के नाम से चर्चित बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो धनबाद लोकसभा सीट पर ताल ठोंक कर चुनावी मैदान मैदान में कूद गए हैं। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्र का चुनावी दौरा शुरू कर दिया है। वह अपने जीत के प्रति काफी आश्वस्त दिख रहे हैं। उन्होंने ने तो सार्वजनिक तौर पर ऐलान भी दिया है कि वह रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे और गिनीज बुक में धनबाद का नाम दर्ज करायेंगे। उन्होंने क्षेत्र के सभी मंदिरों में मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त कर लिया है।वह स्पष्ट तौर पर कहते हैं कि भाजपा ने पहली बार गरीब किसान के बेटे को लोकसभा का टिकट दिया है। वह उसपर सौ प्रतिशत खरा उतर कर दिखाएंगे।

कौन हैं कांग्रेस की अनुपमा सिंह ?


बाहुबली नेता ढुलू महतो के सामने कांग्रेस ने अनुपमा सिंह को मैदान में उतारा है. अनुपमा सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्रवधू और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह की पत्नी हैं. राजेंद्र सिंह को बेरमो विधानसभा से तीन बार 2000, 2009 और 2019 में सफलता मिली थी. मई 2020 में उनके निधन के बाद बेरमो सीट पर उपचुनाव हुआ जिसमें उनके बेटे जयमंगल सिंह को जीत मिली. उन्होंने बीजेपी के योगेश्वर महतो को हराया था।

धनबाद में आएगा बदलाव :अनुपमा


धनबाद में कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने अपने पहले धनबाद दौरे के क्रम में कहा कि यहां की कोयला नगरी पूरे देश को रौशन करती है और यहीं अंधेरा छाया है। और यहां के सभी लोगों के हाथ खाली हैं पर अब यह स्थिति बदलेगी और यहां के हालात भी सुदृढ़ होंगे।वह जीतेंगी और यहां की जन आकांक्षाएं भी पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि वह यह सीट जीत कर सब को चौंकाएंगी।

कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने भाजपा प्रत्याशी और भाजपा पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस ने एक महिला को मैदान में उतारा है और धनबाद की जनता ने आशीर्वाद दिया तो यहां की जनता की उम्मीद पर खरा उतरूंगी। मेरा मैदान में उतरना भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनौती है। कहा कि टिकट बंटवारे में कोई भेदभाव नहीं हुआ है। कांग्रेस में कोई मतभेद नही है। सबसे ज्यादा भाजपा में है और आज भी भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा के ही अधिकतर लोग हैं। कहा कि मजदूरों की सेवा करना मैंने अपने ससुर स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह से सीखा है। मेरे पति विधायक भी मजदूरों के लिए काम करते रहे हैं। मजदूरों की जो भी समस्याएं हैं, चाहे संगठित हो असंगठित हो, उनकी समस्याओं को लेकर संघर्ष करूंगी। उनको न्याय दिलाऊंगी। यहां पर कोयलांचल में जो भी समस्याएं हैं उसको दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

2009, 2014, 2019 का जनादेश


2009 से ही भाजपा धनबाद लोकसभा की इस सीट पर काबिज है. तीनों बार पशुपतिनाथ सिंह को सफलता मिली है. चुनाव दर चुनाव उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही गई. ये बात उनको मिले वोटों से समझा जा सकता है. 2009 में उन्हें 2,60,521 (31.99 %) वोट मिले थे. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के चंद्रशेखर दुबे को हराया था. 2014 के चुनाव में पशुपतिनाथ सिंह को 5,43,491 (47.51%) वोट मिले. जो कि पिछले चुनाव से 15.51% ज्यादा था. 2019 के चुनाव का परिणाम देखें तो उन्होंने कांग्रेस के कीर्ति आजाद को हराया था. इस चुनाव में उन्हें 827,234 (66.03%) वोट प्राप्त हुए जो कि 2019 के चुनाव से (18.51%) ज्यादा था. वहीं कीर्ति आजाद को केवल 3,41,040 ( 27.22%) वोट ही मिले थे.

विधानसभा सीट और जातीय समीकरण


2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 26 लाख 84 हजार 487 है. इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. निरसा, धनबाद, चन्दनकियारी (अनुसूचित जाति ), बोकारो, झरिया और सिन्दरी. यहां 62% शहरी तो 38% ग्रामीण मतदाता हैं. ऐसे में शहरी मतदाता का झुकाव जिस भी पार्टी की तरफ होगा उस पार्टी को यहां से जीत मिलेगी.

सीट का इतिहास, कब किसको मिली जीत (1952-2019)


साल पार्टी जीतन वाले प्रत्याशी

1952 कांग्रेस पीसी बोस

1957 कांग्रेस पीसी बोस

1962 कांग्रेस पीसी बोस

1967 निर्दलीय रानी ललिता राज्य लक्ष्मी

1971 कांग्रेस राम नारायण शर्मा

1977 मार्क्सवादी समन्वय समिति एके रॉय

1980 मार्क्सवादी समन्वय समिति एके रॉय

1984 कांग्रेस शंकर दयाल सिंह

1989 कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सवादी एके रॉय

1991 भाजपा रीता वर्मा

1996 भाजपा रीता वर्मा

1998 भाजपा रीता वर्मा

1999 भाजपा रीता वर्मा

2004 कांग्रेस चंद्र शेखर दुबे

2009 भाजपा पशुपतिनाथ सिंह

2014 भाजपा पशुपतिनाथ सिंह

2019 भाजपा पशुपतिनाथ सिंह

Chhattisgarh

10 hours ago

पहले चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी ने दिया इस्तीफा, भाजपा में होंगे शामिल


कांकेर- लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांकेर के पूर्व विधायक एवं भूपेश सरकार में संसदीय सचिव रहे शिशुपाल शोरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया गया कि शिशुपाल शोरी आज भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे भवन में भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के समक्ष भाजपा की सदस्यता लेंगे.

पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी 2013 के आईएएस को नौकरी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में शिशुपाल शोरी को कांकेर विधानभा से टिकट मिला और सत्ता विरोधी लहर के बीच शिशुपाल शोरी कांकेर विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए और उन्हें सरकार में संसदीय सचिव भी बनाया गया.

लेकिन पिछले साल हुए विधानभा चुनाव के दौरान शिशुपाल शोरी का टिकट काटा गया, जिससे शोरी कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे. 2023 के विधानभा चुनाव के दौरान शिशुपाल शोरी का टिकट काट कर पूर्व विधायक शंकर ध्रुवा को कांकेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया, लेकिन महज 16 वोटों से कांकेर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था.

कोयला घोटाले में दर्ज है एफआईआर

पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी पर प्रदेश के चर्चित कोयले घोटाले पर हुए एफआईआर में 1.10 करोड़ के एक्सटोर्सन को लेकर नाम दर्ज किया था, और ईडी के रडार में थे.

सरकारी आवास नहीं किया है खाली

प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के 6 महीने बाद भी पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी ने सरकारी आवास खाली नहीं किया है. पूर्व विधायक शोरी टिकट काटे जाने के बाद से ही भाजपा में शामिल होने का मन बना चुके थे. जिसके वजह से उनके सरकारी आवास को खाली नहीं करने की बात कही जा रही है.

Chhattisgarh

10 hours ago

पूर्व आईपीएस मुकेश गुप्ता को हाईकोर्ट से राहत, लोक आयोग की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए प्रकरण किया निरस्त, जानिए क्या था मामला

बिलासपुर-   पूर्व आईपीएस मुकेश गुप्ता के मामले में हाईकोर्ट ने लोक आयोग द्वारा की जा रही कार्रवाई पर रोक लगाकर दर्ज प्रकरण निरस्त करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता माणिक मेहता को नए सिरे से विधिवत याचिका दायर करने की छूट भी दी है.

रायपुर निवासी माणिक मेहता ने मुकेश गुप्ता के खिलाफ साल 2020 में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने मिक्की मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर राज्य शासन से तीन करोड़ रुपए का अनुदान लिया था. इस अनुदान राशि के जरिए गरीबों के लिए मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क कराया जाना था, लेकिन मुकेश गुप्ता ने इस रकम का इस्तेमाल अपने पर्सनल लोन पटाने में किया. साथ ही लोक आयोग, एसीबी और ईओडब्ल्यू में मुकेश गुप्ता के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी. इसकी प्रति तत्कालीन मुख्यमंत्री को भी दी गई थी.

शिकायती पत्र के आधार पर लोक आयोग ने गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और अपने पद के दुरुपयोग का मामला दर्ज कर लिया था. शिकायत में कहा गया था कि मुकेश गुप्ता ने गरीब तबके को चिकित्सीय सुविधा दिलाने के नाम पर अपने पद और प्रभाव का दुरूपयोग किया और छत्तीसगढ़ सरकार से तीन करोड़ रुपए का अनुदान हासिल किया. लेकिन अनुदान राशि से चिकित्सीय सुविधा के बजाय बैंक का कर्ज अदा करके वित्तीय अनियमितता की गई. साथ ही चेरिटेबल ट्रस्ट का संचालन निजी लाभ के लिए किया जाता रहा.

मानिक मेहता की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने भी अपने प्रारंभिक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर निलंबित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता, एमजीएम के मुख्य ट्रस्टी जयदेव गुप्ता और डायरेक्टर डॉ. दीपशिखा अग्रवाल के विरूद्ध भादवि की धारा 420, 406, 120 (बी) तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया था.

ashokbeko2

1 hour and 24 min ago

शहीद रूपलाल महतो की मनाई गई 27वीं शहादत दिवस पुर्व विधायक ने दी श्रद्धांजलि
बगोदर प्रखण्ड के गोपालडीह में रूपलाल महतों की 27वीं श्रद्धांजलि मनाई गई । वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बगोदर के पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो उपस्थित हुए । सर्व प्रथम उनके आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण किया गया । शहीद रूपलाल महतों के बने प्रतिमा पर सर्व प्रथम उनकी पत्नी वीणा देवी ने पुष्प अर्पित के याद किए । जिसके बाद बगोदर के पुर्व विधायक नागेन्द्र महतो पुष्प अर्पित कर  श्रद्धांजली दिए इसके बाद उपस्थित लोगों ने बारी बारी से श्रद्धांजली दिए इस मौके पर पुर्व मुखिया टेकलाल चौधरी दौलत महतो रमेश महतो मनोज साव फलजीत साव लोकी दुरी जागेश्वर तुरी सुरेन्द्र ठाकुर   फुलमती देवी देवन्ति देवी कालेश्वर ठाकुर भागिरथ शर्मा सहित बड़ी संख्या लोग मौजुद थे

dinanath

8 hours ago

पूर्वी टुंडी के पालोबेड़ा के एक घर में लगी भीषण आग, लाखों की संपत्ति जलकर खाक
धनबाद जिला के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के उकमा पंचायत अंतर्गत पालोबेड़ा गांव के निवासी मदन भंडारी नामक एक व्यक्ति के घर में शॉर्ट सर्किट होने की वजह से लगी भीषण आग, आग लगने से टाटा मैजिक वाहन, मोटरसाइकिल वाहन सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हुए गई। इस दौरान मीडिया को जानकारी देते हुए मदन भंडारी के पुत्र उत्तम भंडारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को आनन फानन में घटना की जानकारी दे गई वावजुद अग्निशमन विभाग के टीम नहीं पहुंची, आग बुझाने के लिए। उन्होंने कहा की पड़ोसी एंव ग्रामीणों के सहयोग से भारी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। वहीं इस आगजनी में पीड़ित परिवार ने लाखों की संपत्ति जलकर खाक होने की बात कही है। आगे पीड़ित परिवार ने बताया की आग बुझाने के क्रम में घर के एक सदस्य आग के चपेट में आ गया, जिससे गंभीर रूप उनका शरीर जल गया उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें इलाज के लिए आनन फानन में शहीद निर्मल महतो चिकित्सालय महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया गया इलाज के लिए। ग्रामीणों ने मीडिया को बताया की पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र में कहीं भी आग लगती है तो आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम नहीं पहुंचती है।

Ranchi

9 hours ago

अंबा प्रसाद ने भाजपा और आजसू के कार्यकर्ताओं के ऊपर बदसलूकी करने का लगाया आरोप

बरकाकाना नया नगर में रामनवमी जुलूस में शामिल होने गई विधायक अंबा प्रसाद के साथ की गई बदसलूकी व सुरक्षाकर्मियों तथा कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट करने हथियार लूटने की कोशिश करने पर विधायक अंबा प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है। घटना के दूसरे दिन विधायक अंबा प्रसाद ने इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आजसू कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी फिर से जग जाहिर हुई है, चुनाव नजदीक है इसीलिए आजसू पार्टी के कार्यकर्ता खुलकर गुंडागर्दी कर रहे हैं।

विधायक अंबा प्रसाद ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि क्या भगवान् राम किसी दल विशेष के हो सकते हैं ? क्या उनके स्वागत में स्थानीय विधायक का उपस्थित होना अपराध है ? राम तो मर्यादा पुरुषोत्तम हैं, जीवन के हर संबंधों में उन्हें हम आदर्श के रूप में देखते हैं। अम्मा प्रसाद ने कहा कि मुझे यह कहते हुए तनिक भी संकोच नहीं है कि बरकाकाना में मंच पर उपस्थित एक पार्टी विशेष के कुछ मनचलों का व्यवहार कहीं से भी राम भक्तों का नहीं लग रहा था।

विधायक ने कहा कि पूजा समिति के कार्यकर्ता के द्वारा जब मुझे आशीर्वचन देने हेतु माइक प्रदान किया गया तो विरोधी लोगों ने उस कार्यकर्ता के साथ भी मारपीट किया मेरे साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मेरे हाथों से माइक छीना गया। आगे उन्होंने कहा कि क्षेत्र में पर्व त्यौहार के दौरान 100% उपस्थिति रही है, ऐसे में रामनवमी की शुभकामनाएं देने पहुंचने पर विरोधियों के द्वारा बदसलुकी किया गया, कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की गई, सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों से ठेल धकेल गाली गलौज एवं उनके हथियार तक लूटने का प्रयास किया गया। धार्मिक मंच का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों को पूरा करने के लिए किया गया जहां एक महिला विधायक होने के बाद भी बुरा व्यवहार किया गया जबकि इनके बड़े-बड़े नेता महिला आरक्षण, महिला स्वतंत्रता, महिला स्वाधीनता की बात करते हैं, महिलाओं के रक्षा की बात करते हैं। मुझे एक महिला के रूप में एक जनप्रतिनिधि के तौर पर अपनी शक्ति का व अधिकारों का पूरा ज्ञान है।

विधायक ने पूरे मामले पर पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई करने को कहा है। विधायक अंबा प्रसाद ने यह भी कहा कि जब स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ आजसू के कार्यकर्ता इस प्रकार की हरकत कर सकते हैं तो पूरे क्षेत्र वासियों के साथ क्या किया जाएगा यह चिंता व चिंतन का विषय है।

Ranchi

9 hours ago

इंडी एलायंस का 21 अप्रैल की रैली में ''द ग्रेट फैमिली गेट टूगेदर शो' होगा - प्रतुल शाह देव

भाजपा ने 21 अप्रैल को इंडिया एलाइंस की होने वाली रैली पर बड़ा हमला बोलते हुए उसे द ग्रेट फैमिली गेट टुगेदर शो कर दिया। आज भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि इस मंच पर अखिलेश यादव का परिवार, लालू प्रसाद का परिवार, स्टालिन का परिवार ,ममता बनर्जी का परिवार, हेमंत सोरेन का परिवार के साथ गांधी परिवार नजर आएगा।

प्रतुल ने कहा यह सिर्फ और सिर्फ परिवार को बढ़ाने वाले दलों का समूह है जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा पूरे देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाए जाने के डर से एक मंच पर आया है।

वही इलेक्टरल बॉन्ड के मुद्दे पर प्रतुल ने विपक्ष को आड़े हाथ लेते हुए बताया कि विपक्ष चीजों को छुपा कर बोलता है। कुल 3000 कंपनियों ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड खरीदा था। जिसमें सिर्फ 26 कंपनियों पर ईडी, सीबीआई या आईटी की इंक्वारी चल रही है। इनमें से 16 कंपनी ने दबिश के बाद इलेक्ट्रोल बॉन्ड खरीदा था। इन 16 कंपनियों के खरीदे गए इलेक्टोरल बॉन्ड का सिर्फ 37% हिस्सा भाजपा को मिला जबकि 63% हिस्सा विरोधियों को मिला। प्रतुल ने कहा कि अगर सीक्वेंस को जोड़ तो ऐसा लगता है कि जिनके यहां इन एजेंसियों के छापे पड़ते हैं, उनके यहां विपक्षी जाकर सत्ता में आने के बाद मामले को समाप्त करने के नाम पर वसूली कर रहे हैं। तभी ऐसी दबिश वाली कंपनियों ने इलेक्ट्रोल बॉन्ड का 2/3 हिस्सा कांग्रेस और इंडि एलायंस के दलों को दे दिया।

Ranchi

9 hours ago

चौथे चरण के चुनाव के लिए राज्य के चार लोकसभा क्षेत्रों में पहले दिन एक भी नामांकन नहीं, चुनाव आयोग की डमी कैंडिडेट पर रहेगी सख्त नजर

रांची : लोकसभा चुनाव के दौरान डमी कैंडिडेट पर चुनाव आयोग की पैनी नजर रहेगी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि ऐसे कैंडिडेट की पहचान कर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि आयोग के संज्ञान में आया है कि डमी कैंडिडेट के नाम पर दूसरे कैंडिडेट चुनावी खर्च मैनेज करते हैं।

उम्मीदवारों के लिए गाड़ियों का परमिट होगा फूलप्रूफ

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने कहा कि इस बार चुनाव में उम्मीदवारों के लिए गाड़ियों का परमिट फूलप्रूफ होगा। इसके लिए आयोग ने स्टैंडर्ड फार्मेट बनाया है। यह सात तरह का होगा। इसका नकल करना मुश्किल होगा। इसे गाड़ी के स्क्रीन पर लगाना अनिवार्य होगा। वहीं गाड़ी बदलने पर परमिट सरेंडर कर नई गाड़ी का परमिट लेना होगा।

झारखंड में चौथे चरण से लोकसभा चुनाव होना है ऐसे में लोकसभा के चौथे चरण के चुनाव के लिए झारखंड में चार लोस क्षेत्रों के लिए नामांकन के पहले दिन गुरुवार को एक भी नामांकन नहीं हुआ। पहले फेज में सिंहभूम, लोहरदगा, खूंटी और पलामू लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे।

के रवि कुमार ने बताया कि क्षेत्रफल के हिसाब से खूंटी दूसरा सबसे बड़ा लोकसभा क्षेत्र है। चतरा सबसे बड़े क्षेत्रफल वाला लोकसभा है। वहीं पहले फेज के चुनाव में जिन चार लोस क्षेत्रों में मतदान होगा, उसमें लोहरदगा, खूंटी और सिंहभूम में पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है। प्रेस वार्ता में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ॰ नेहा अरोड़ा और ओएसडी गीता चौबे भी मौजूद थे।

saraikela

9 hours ago

कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को किया जागरूक

सरायकेला : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सरायकेला जिले के विभिन्न इलाकों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।इसी क्रम में आज नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छवि ड्रामेटिक आर्ट सोसाइटी की ओर से चांडिल प्रखंड के कमारगोड़ा में, लोक कला मंच के द्वारा कुचाई प्रखंड अंतर्गत गोमियाडीह एवं छोटा सेगई में लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने के लिए आम लोगों को प्रेरित किया गया एवं शत प्रतिशत मतदान करने का आह्वान लोगों से किया गया।

मौके पर कलाकारों ने बहकावे में तुम कभी आना, सोच समझकर बटन दबाना, छोड़कर अपने सारे काम, पहले चलो करें मतदान, वोट देना गर्व है, जनता का यह पर्व है,का संदेश नाटक के माध्यम से दिया। नाटक के माध्यम से उपस्थित आम जन मानस को मतदाता के महत्व के बारे में समझाया और मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर बैनर प्रदर्शित किया गया।

ज्ञात हो कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर ज्यादा से ज्यादा मतदान करवाने के उद्देश्य से मतदान जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं जिसके अंतर्गत विभिन्न तरह के आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है।पिछले लोकसभा चुनाव में जिन पोलिंग बूथ पर मतदान प्रतिशत कम रहा है, उनपर विशेष फोकस कर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक कार्यक्रम को सुना और ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की बात कही। कार्यक्रम के अंत में आम लोगों से अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की गई।

Aurangabad

10 hours ago

औरंगाबाद पेड़ के नीचे बैठा युवक के ऊपर गिरा पेड़ की डाली,मौके पर हुई मौत

गौरतलब है की आज एक युवक को उसक वक्त पेड़ के नीचे बैठना महंगा पड़ गया जब तेज हवा के कारण पेड़ की डाली टूट कर गिर गया जिसके चपेट में वह आ गया जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई घटना नगर थाना क्षेत्र के बस पड़ाव के है मृतक के पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के

अमर बिगहा गांव के 34वर्षीय पिंटू यादव के रूप में किया गया है परिजनों ने बताया की अधिक लू होने के कारण युवक एक पेड़ के नीचे चला गया और तेज हवा के कारण पेड़ की डाली टूट गई जिसके चपेट में युवक

आज्ञा था जिसे ग्रामीणों की सहयोग से उसे औरंगाबाद सदर हॉस्पिटल लाया गया जहा डॉक्टरों ने जांचो उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया मौत की खबर सुनते ही परिजनों में पिपकर मच गया और प्रिजन दहाड़ मार कर रो पड़े, हालाकी की युवक की मौत से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस आकस्मिक घटना को लेकर मुआवजे का मांग किया है ,

Jharkhand

10 hours ago

धनबाद लोकसभा: धुआंधार जनसम्पर्क अभियान के बीच भाजपा- गठबंधन दोनों कर रहे जीत दाबा,मतदाता अभी मौन,

बस अब इंतज़ार कीजिये,होगा धनबाद का सांसद कौन..?


धनबाद लोकसभा में जनता के बीच भाजपा और गठबंधन के उम्मीदवार ने अपना दौरा शुरू कर दिया है.जब तक गठबंधन की ओर उम्मीदवार तय नही हुआ था तो ढुल्लू महतो अपने जीत से आश्वस्त थे।जनता से मिल रहे थे.

अपने से बड़ों का आशीर्वाद ले रहे थे। लेकिन पार्टी के अंदर भी विरोध था.यह विरोध खुल कर तब सामने आया जब कृषणा अग्रवाल वनाम ढुलू महतो का विवाद सामने आया.

    इसी बीच इंडिया गठबंधन ने अनुपमा सिंह को टिकट दे दिया. अनुपमा सिंह भी अब मैदान में निकल गयी.लोगों से मिल रही है .और सवाल उठा रही है कि पिछले तीन टर्म में बीजेपी ने धनबाद के लिए क्या किया ?

 यही सवाल लेकर वह जानता के बीच जा रही है।अनुपमा कहती है धनबाद में एम्स के लिए संसाधन और उपयोगिता था सांसद की उदासीनता से एम्स देवघर चला गया.यहां जो सरकारी अस्पताल है उसमें पर्याप्त सुविधाएं नही है. धनबाद में कोलियरी,आईआईटी आइएसएम सिम्फ़र, डीजीएमएस जैसे कई ख्याति प्राप्त संस्थान है अगर केंद्र सरकार और यहां के सांसद एक्टिव होते तो बोकारो और धनबाद में हवाई अड्डा होता. यहां के लोगों को बुनियादी सुविधाएं नही मिल रही है.

वहीं ढुलू महतो का तर्क है हम एक किसान के बेटा है, यहां के लोगों के दुखदर्द को जानते हैं.हम आप के हर समस्या का समाधान करेंगे.

 इन सवालों के बीच इस बार धनबाद लोकसभा क्षेत्र में दिलचस्प मुकाबला होता दिख रहा है.

यूं तो इस सीट से 7 बार भारतीय जनता पार्टी ने और 6 बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.2009 के बाद से लगातार बीजेपी के पशुपतिनाथ सिंह यहां से जीतते आए हैं.

हालांकि 2024 चुनाव के लिए भाजपा ने उनकी जगह ढुलू महतो को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने अनुपमा सिंह पर भरोसा जताया है. ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीट पर मुकाबला कांटे का होने जा रहा है.

कौन हैं बीजेपी के ढुलू महतो ?


जीत की हैट्रिक लगाने के बाद भी जब पशुपतिनाथ सिंह का टिकट काटकर बीजेपी ने ढुलू महतो पर भरोसा जताया तो लोगों में सबसे ज्यादा इस बात की चर्चा थी कि आखिर ढुलू महतो कौन हैं. तो चलिए हम आपको विस्तार से बता देते हैं. ढुलू तीन बार से (2009,2014, 2019) बाघमारा विधानसभा सीट से विधायक का चुनाव जीतते आ रहे हैं. 2009 में वे झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के टिकट पर रेल इंजन पर सवार होकर चुनाव लड़े और जीते. लेकिन 2014 और 2019 में वे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़े और दोनों ही चुनाव में उन्हें सफलता मिली. बाघमारा के चिटाही गांव के रहने वाले ढुलू ने 12वीं तक की पढ़ाई की है. उन्हें बाहुबली नेता कहा जाता है. उन पर हाफ सेंचुरी मुकदमे भी दर्ज है और अलग-अलग मामलों में जेल भी जा चुके हैं।

ढुलू का दावा हम रिकार्ड वोट से जीतेंगे


धनबाद में टाईगर ढुल्लू के नाम से चर्चित बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो धनबाद लोकसभा सीट पर ताल ठोंक कर चुनावी मैदान मैदान में कूद गए हैं। उन्होंने सभी विधानसभा क्षेत्र का चुनावी दौरा शुरू कर दिया है। वह अपने जीत के प्रति काफी आश्वस्त दिख रहे हैं। उन्होंने ने तो सार्वजनिक तौर पर ऐलान भी दिया है कि वह रिकॉर्ड मतों से जीतेंगे और गिनीज बुक में धनबाद का नाम दर्ज करायेंगे। उन्होंने क्षेत्र के सभी मंदिरों में मत्था टेक कर आशीर्वाद प्राप्त कर लिया है।वह स्पष्ट तौर पर कहते हैं कि भाजपा ने पहली बार गरीब किसान के बेटे को लोकसभा का टिकट दिया है। वह उसपर सौ प्रतिशत खरा उतर कर दिखाएंगे।

कौन हैं कांग्रेस की अनुपमा सिंह ?


बाहुबली नेता ढुलू महतो के सामने कांग्रेस ने अनुपमा सिंह को मैदान में उतारा है. अनुपमा सिंह कांग्रेस के दिग्गज नेता स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह की पुत्रवधू और बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह की पत्नी हैं. राजेंद्र सिंह को बेरमो विधानसभा से तीन बार 2000, 2009 और 2019 में सफलता मिली थी. मई 2020 में उनके निधन के बाद बेरमो सीट पर उपचुनाव हुआ जिसमें उनके बेटे जयमंगल सिंह को जीत मिली. उन्होंने बीजेपी के योगेश्वर महतो को हराया था।

धनबाद में आएगा बदलाव :अनुपमा


धनबाद में कांग्रेस की लोकसभा प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने अपने पहले धनबाद दौरे के क्रम में कहा कि यहां की कोयला नगरी पूरे देश को रौशन करती है और यहीं अंधेरा छाया है। और यहां के सभी लोगों के हाथ खाली हैं पर अब यह स्थिति बदलेगी और यहां के हालात भी सुदृढ़ होंगे।वह जीतेंगी और यहां की जन आकांक्षाएं भी पूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि वह यह सीट जीत कर सब को चौंकाएंगी।

कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने भाजपा प्रत्याशी और भाजपा पर जमकर हमला बोला। कहा कि भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ कांग्रेस ने एक महिला को मैदान में उतारा है और धनबाद की जनता ने आशीर्वाद दिया तो यहां की जनता की उम्मीद पर खरा उतरूंगी। मेरा मैदान में उतरना भाजपा प्रत्याशी के लिए चुनौती है। कहा कि टिकट बंटवारे में कोई भेदभाव नहीं हुआ है। कांग्रेस में कोई मतभेद नही है। सबसे ज्यादा भाजपा में है और आज भी भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ भाजपा के ही अधिकतर लोग हैं। कहा कि मजदूरों की सेवा करना मैंने अपने ससुर स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद सिंह से सीखा है। मेरे पति विधायक भी मजदूरों के लिए काम करते रहे हैं। मजदूरों की जो भी समस्याएं हैं, चाहे संगठित हो असंगठित हो, उनकी समस्याओं को लेकर संघर्ष करूंगी। उनको न्याय दिलाऊंगी। यहां पर कोयलांचल में जो भी समस्याएं हैं उसको दूर करने का प्रयास किया जाएगा।

2009, 2014, 2019 का जनादेश


2009 से ही भाजपा धनबाद लोकसभा की इस सीट पर काबिज है. तीनों बार पशुपतिनाथ सिंह को सफलता मिली है. चुनाव दर चुनाव उनकी लोकप्रियता बढ़ती ही गई. ये बात उनको मिले वोटों से समझा जा सकता है. 2009 में उन्हें 2,60,521 (31.99 %) वोट मिले थे. इस चुनाव में उन्होंने कांग्रेस के चंद्रशेखर दुबे को हराया था. 2014 के चुनाव में पशुपतिनाथ सिंह को 5,43,491 (47.51%) वोट मिले. जो कि पिछले चुनाव से 15.51% ज्यादा था. 2019 के चुनाव का परिणाम देखें तो उन्होंने कांग्रेस के कीर्ति आजाद को हराया था. इस चुनाव में उन्हें 827,234 (66.03%) वोट प्राप्त हुए जो कि 2019 के चुनाव से (18.51%) ज्यादा था. वहीं कीर्ति आजाद को केवल 3,41,040 ( 27.22%) वोट ही मिले थे.

विधानसभा सीट और जातीय समीकरण


2011 की जनगणना के अनुसार यहां की जनसंख्या 26 लाख 84 हजार 487 है. इस संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत 6 विधानसभा सीटें आती हैं. निरसा, धनबाद, चन्दनकियारी (अनुसूचित जाति ), बोकारो, झरिया और सिन्दरी. यहां 62% शहरी तो 38% ग्रामीण मतदाता हैं. ऐसे में शहरी मतदाता का झुकाव जिस भी पार्टी की तरफ होगा उस पार्टी को यहां से जीत मिलेगी.

सीट का इतिहास, कब किसको मिली जीत (1952-2019)


साल पार्टी जीतन वाले प्रत्याशी

1952 कांग्रेस पीसी बोस

1957 कांग्रेस पीसी बोस

1962 कांग्रेस पीसी बोस

1967 निर्दलीय रानी ललिता राज्य लक्ष्मी

1971 कांग्रेस राम नारायण शर्मा

1977 मार्क्सवादी समन्वय समिति एके रॉय

1980 मार्क्सवादी समन्वय समिति एके रॉय

1984 कांग्रेस शंकर दयाल सिंह

1989 कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया मार्क्सवादी एके रॉय

1991 भाजपा रीता वर्मा

1996 भाजपा रीता वर्मा

1998 भाजपा रीता वर्मा

1999 भाजपा रीता वर्मा

2004 कांग्रेस चंद्र शेखर दुबे

2009 भाजपा पशुपतिनाथ सिंह

2014 भाजपा पशुपतिनाथ सिंह

2019 भाजपा पशुपतिनाथ सिंह

Chhattisgarh

10 hours ago

पहले चरण के मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी ने दिया इस्तीफा, भाजपा में होंगे शामिल


कांकेर- लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. कांकेर के पूर्व विधायक एवं भूपेश सरकार में संसदीय सचिव रहे शिशुपाल शोरी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. बताया गया कि शिशुपाल शोरी आज भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे भवन में भाजपा के प्रदेश नेतृत्व के समक्ष भाजपा की सदस्यता लेंगे.

पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी 2013 के आईएएस को नौकरी छोड़ कर कांग्रेस में शामिल हुए थे. साल 2018 के विधानसभा चुनाव में शिशुपाल शोरी को कांकेर विधानभा से टिकट मिला और सत्ता विरोधी लहर के बीच शिशुपाल शोरी कांकेर विधानसभा से विधायक निर्वाचित हुए और उन्हें सरकार में संसदीय सचिव भी बनाया गया.

लेकिन पिछले साल हुए विधानभा चुनाव के दौरान शिशुपाल शोरी का टिकट काटा गया, जिससे शोरी कांग्रेस पार्टी से नाराज चल रहे थे. 2023 के विधानभा चुनाव के दौरान शिशुपाल शोरी का टिकट काट कर पूर्व विधायक शंकर ध्रुवा को कांकेर विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी बनाया गया, लेकिन महज 16 वोटों से कांकेर विधानसभा में कांग्रेस पार्टी को हार का सामना करना पड़ा था.

कोयला घोटाले में दर्ज है एफआईआर

पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी पर प्रदेश के चर्चित कोयले घोटाले पर हुए एफआईआर में 1.10 करोड़ के एक्सटोर्सन को लेकर नाम दर्ज किया था, और ईडी के रडार में थे.

सरकारी आवास नहीं किया है खाली

प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के 6 महीने बाद भी पूर्व विधायक शिशुपाल शोरी ने सरकारी आवास खाली नहीं किया है. पूर्व विधायक शोरी टिकट काटे जाने के बाद से ही भाजपा में शामिल होने का मन बना चुके थे. जिसके वजह से उनके सरकारी आवास को खाली नहीं करने की बात कही जा रही है.

Chhattisgarh

10 hours ago

पूर्व आईपीएस मुकेश गुप्ता को हाईकोर्ट से राहत, लोक आयोग की कार्रवाई पर रोक लगाते हुए प्रकरण किया निरस्त, जानिए क्या था मामला

बिलासपुर-   पूर्व आईपीएस मुकेश गुप्ता के मामले में हाईकोर्ट ने लोक आयोग द्वारा की जा रही कार्रवाई पर रोक लगाकर दर्ज प्रकरण निरस्त करने का आदेश दिया है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता माणिक मेहता को नए सिरे से विधिवत याचिका दायर करने की छूट भी दी है.

रायपुर निवासी माणिक मेहता ने मुकेश गुप्ता के खिलाफ साल 2020 में शिकायत दर्ज कराई थी कि उन्होंने मिक्की मेहता मेमोरियल ट्रस्ट के नाम पर राज्य शासन से तीन करोड़ रुपए का अनुदान लिया था. इस अनुदान राशि के जरिए गरीबों के लिए मोतियाबिंद का ऑपरेशन निःशुल्क कराया जाना था, लेकिन मुकेश गुप्ता ने इस रकम का इस्तेमाल अपने पर्सनल लोन पटाने में किया. साथ ही लोक आयोग, एसीबी और ईओडब्ल्यू में मुकेश गुप्ता के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी. इसकी प्रति तत्कालीन मुख्यमंत्री को भी दी गई थी.

शिकायती पत्र के आधार पर लोक आयोग ने गुप्ता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति और अपने पद के दुरुपयोग का मामला दर्ज कर लिया था. शिकायत में कहा गया था कि मुकेश गुप्ता ने गरीब तबके को चिकित्सीय सुविधा दिलाने के नाम पर अपने पद और प्रभाव का दुरूपयोग किया और छत्तीसगढ़ सरकार से तीन करोड़ रुपए का अनुदान हासिल किया. लेकिन अनुदान राशि से चिकित्सीय सुविधा के बजाय बैंक का कर्ज अदा करके वित्तीय अनियमितता की गई. साथ ही चेरिटेबल ट्रस्ट का संचालन निजी लाभ के लिए किया जाता रहा.

मानिक मेहता की शिकायत के बाद ईओडब्ल्यू ने भी अपने प्रारंभिक जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर निलंबित आईपीएस अधिकारी मुकेश गुप्ता, एमजीएम के मुख्य ट्रस्टी जयदेव गुप्ता और डायरेक्टर डॉ. दीपशिखा अग्रवाल के विरूद्ध भादवि की धारा 420, 406, 120 (बी) तथा भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 1988 की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज किया था.