cgstreetbuzz

Sep 14 2024, 14:10

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वाशिंगटन में सड़क और भवन निर्माण कार्यों को देखा

रायपुर-   अध्ययन प्रवास पर अमेरिका गए उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने शुक्रवार को वाशिंगटन में सड़क एवं भवन निर्माण स्थलों का दौरा कर कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण स्थलों पर आर्किटेक्ट्स और इंजीनियरों से चर्चा कर निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री, धातु (Metal) एवं मशीनरी की जानकारी ली। उन्होंने वहां विशेषज्ञों के साथ बैठक कर सड़क एवं भवन निर्माण की नई तकनीकों तथा निर्माण परियोजनाओं के विभिन्न चरणों का अध्ययन किया। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह भी इस दौरान उनके साथ थे।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने वाशिंगटन में निर्माण कार्यों के विशेषज्ञों के साथ बैठक कर नई निर्माण तकनीकों तथा यू.एस.ए. (USA) में सड़क एवं भवन निर्माण परियोजनाओं की प्लानिंग से लेकर निर्माण तक चरणबद्ध रूप से उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी ली। वहां बिम (BIM) कम्प्यूटर सिस्टम से भवन एवं अधोसंरचना का कम्प्यूटर में संपूर्ण डिज़ाइन तैयार किया जाता है जिससे न केवल उनके निर्माण में लगने वाली सामग्री (Material) एवं लागत का सटीक आंकलन होता है, बल्कि बाद में होने वाले मेन्टेनेन्स (Maintenance) के काम में भी मदद मिलती है।

श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अच्छी गुणवत्ता की टिकाऊ सड़कों और भवनों के निर्माण के लिए अमेरिका में प्रचलित नई तकनीकों एवं उपायों का विस्तृत अध्ययन कर लोक निर्माण विभाग में लागू करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने वाशिंगटन में विशेषज्ञों से कार्यस्थलों पर निर्माण श्रमिकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। उन्होंने सड़कों के पास स्थित रिहायशी इलाकों को ध्वनि प्रदूषण से बचाने के लिए किए जाने उपायों का भी अध्ययन किया। यू.एस.ए. में सड़क निर्माण एवं भवन निर्माण परियोजनाओं में प्रारंभिक डीपीआर स्तर पर काफी विस्तृत अध्ययन किया जाता है, ताकि बाद में आने वाली समस्याओं एवं होने वाले विलंब व लागत में वृद्धि से बचा जा सके।

India

Sep 09 2024, 11:01

*विदेशी जमीन से राहुल गांधी ने की चीन जमकर की तारीफ, गिना दी भारत की कमियां*

#rahulgandhiinusapraised_china

राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं। कांग्रेस नेता ने एक बार फिर विदेशी जमीन पर अपने देश की कमियां गिनाईं हैं। भारतीयों से बात करते हुए राहुल गांधी ने फिर कुछ ऐसी बातें बोल दी हैं जिसने बीजेपी को कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोलने का मौका दे दिया है। दरअसल राहुल गांधी ने यहां चीन की भरभरकर तारीफ की है और अमेरिका के सामने दुनिया की उभरती नई शक्ति भारत की कमियों को गिनाया।

राहुल गांधी इन दिनों अपनी तीन दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर हैं। यहां टेक्सास के डैलस में एक कार्यक्रम में रोजगार के मुद्दे पर बात की। यहां राहुल गांधी ने रोजगार के मसले पर चीन की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत और पश्चिमी देशों में रोजगार की समस्या है लेकिन चीन में ऐसा नहीं है। 

चीन लोगों को रोजगार देने वो अव्वल-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि अब यूरोप और अमेरिका में भी बेरोजगारी एक समस्या बन रही है। भारत में भी बेरोजगारी सबसे बड़ी और सबसे अहम समस्या है। लेकिन चीन के पास ऐसी कोई समस्या नहीं है। चीन लगातार अपना रोजगार बढ़ा रहा है। नौकरियों के नए अवसर पैदा कर रहा है। लोगों को रोजगार देने वो अव्वल रहा है। भारत ने मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर पर ध्यान ही नहीं दिया जिसकी वजह से आज बेरोजगारी के मुख्य समस्या बनकर उभर आई है। 

भारत को मैन्युफैक्चरिंग के बारे में सोचना होगा- राहुल गांधी

यही नहीं राहुल गांधी ने ये भी कहा कि 90 के दशक में अमेरिका वैश्विक उत्पादन का केंद्र था लेकिन बाद ये पूरा प्रोडक्शन कोरिया और जापान में शिफ्ट हो गया। जिसके बाद कोरिया और जापान जैसे देशों ने अर्थव्यवस्था की बुलंदियों को छुआ। अगर भारत को भी अपनी अर्थव्यवस्था मजबूत करनी है और बेरोजगारी से लड़ना है तो उसे मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर पर ध्यान देना होगा।  

 

बताए बेरोजगारी से निपटने के उपाय

नेता प्रतिपक्ष ने आगे ये भी कहा कि जिसे आप विनिर्माण या मैन्युफैक्चरिंग कहते हैं, वह चीन के लिए आरक्षित होने जा रहा है। यह वियतनाम के लिए आरक्षित होने जा रहा है। यह बांग्लादेश के लिए आरक्षित होने जा रहा है। हमें लोकतांत्रिक वातावरण में मैन्युफैक्चरिंग करने के तरीके पर पुनर्विचार करना होगा। जब तक हम ऐसा नहीं करते, हमें उच्च स्तर की बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा।

sports news

Sep 02 2024, 09:34

निषाद कुमार की जीत: पेरिस पैरालंपिक में भारत की झोली में 7वां मेडल

हिंदुस्तान में रात हो चुकी थी जब उधर निषाद कुमार नया इतिहास लिख रहे थे. पता नहीं कितनों ने उन्हें उस इतिहास को रचते देखा, लेकिन जिन लोगों ने भी देखा होगा उन्हें नींद बड़ी अच्छी आई होगी. जी हां. भारत के हाई जंपर निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में जो किया है, उसका मजा कुछ ऐसा ही है. 25 साल के निषाद कुमार ने टोक्यो के बाद पेरिस में भी पैरालंपिक खेलों का सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ बैक टू बैक पैरालंपिक खेलों में भारत की चांदी कराने वाले वो सबसे युवा पारा-एथलीट बन गए हैं.

2.04 मीटर की छलांग से भारत की कराई ‘चांदी’

अब सवाल है कि निषाद कुमार ने ये सब किया कैसे? तो उन्होंने भारत की ‘चांदी’ पुरुषों की T47 हाई जंप इवेंट में कराई. इस स्पर्धा में अपनी 2.04 मीटर की छलांग ने निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक खेलों का सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस तरह उन्होंने देश की झोली में 7वां मेडल डालने का काम किया.

जिसमें भारत के निषाद को सिल्वर, उसी में USA को गोल्ड

भारत के निषाद कुमार ने जिस इवेंट में सिल्वर मेडल जीता, उसी इवेंट का गोल्ड मेडल USA के रॉडरिक टाउनसेंड-रॉबर्ट्स के नाम रहा. अमेरिकी हाई जंपर ने 2.08 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. पैरालंपिक खेलों में USA के एथलीट का ये लगातार तीसरा गोल्ड है. निषाद ने हालांकि USA के हाई जंपर को पीछे छोड़ने की पूरी कोशिश की, पर उन्हें कामयाबी नहीं मिली और दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा.

निषाद की तरह राम पाल नहीं कर सके कमाल

मेंस T47 हाई जंप इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल NPA के जी.मर्गीव के नाम रहा, जिन्होंने पूरे 2 मीटर की छलांग लगाई. इसी स्पर्धा में निषाद कुमार के अलावा एक और भारतीय जंपर राम पाल ने भी हिस्सा लिया, मगर वो 1,95 मीटर से ज्यादा ऊंचा नहीं कूद सके. राम पाल 7वें स्थान पर रहे.

भारत ने अब तक जीते 7 मेडल

निषाद कुमार ने भारत के लिए 7वां मेडल जीता. निषाद की दिलाई सफलता के बाद भारत की झोली में अब 1 गोल्ड मेडल के अलावा 2 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल हो चुके हैं.

Streetbuzznews

Aug 28 2024, 16:24

CPL Diagnostics Pvt. Ltd. Celebrates 7th Foundation Day with Fusion of Science and Culture.

 

The 7th Foundation Day of CPL Diagnostics Pvt. Ltd., a forerunner in laboratory diagnostics, was celebrated with much fanfare on Sunday, August 18th, 2024, at the Utsav Mancha Auditorium in Kankurgachi, Kolkata. It is indeed a turning point in the company's journey, reflecting its doctrine of excellence in healthcare with an eclectic mix of scientific sessions and vibrant cultural performances.

The "Marking Milestones of Excellence" program was inaugurated at 2:30 PM with a scintillating cultural dance performance by Ms. Deeksha Gupta, which set the very tone of celebrations for the day. Dr Tarun Roy, MD, DNB, Consultant Pathologist, CPL Diagnostics Pvt. Ltd. welcomed the audience, including doctors and business associates, as he went down memory lane on the company's seven-year journey and its achievements.

After the welcome address, Dr M.M. Ghatak, MD, Founder and Director of the Medical Rehabilitation Centre, Kolkata, delivered the keynote speech. He praised CPL Diagnostics for its contribution to the health sector, mainly diagnostic services, and called for maintaining high standards in the industry.

Dr. Koushik Ray, PhD (Marketing), Founder & Director of CPL Diagnostics Pvt. Ltd., updated the audience about the company's achievements and its future goals by reiterating the mission of CPL Diagnostics: 'one million precise, real-time diagnostic reports in 2024', while projecting a vision to lead this industry by integration with advanced technologies such as Artificial Intelligence, Machine Learning, Robotics etc.

The following scientific sessions were quite informative and interesting. Dr Anupam Basu, Professor of Molecular Biology and Human Genetics Laboratory, Burdwan University, and Former Visiting Fellow of the Department of Bioinformatics, Indian Institute of Science (IISc), Bangalore, and Postdoctoral fellow of the Department of Cell Biology and Physiology, School of Medicine, University of New Mexico, USA, a leading scientist, delivered his lecture on the hemoglobinopathy and Next-Generation Sequencing. 

Besides the scientific deliberations, a cultural function, "Rituranga," was conceptualised as an amalgamation of music and dance items that celebrated the mosaic of richness and diversity in Indian culture. Indeed, this provided a perfect counterbalance to the scientific rigour of the day and once more reiterated CPL Diagnostics' commitment to scientific excellence and community engagement in equal measure.

The program concluded with refreshments, which provided a platform for networking and assimilation of the day's deliberations and performances. CPL Diagnostics Pvt. Ltd. is deeply grateful to all delegates who spared their valuable time to participate in the Foundation Day celebrations.

In its steps ahead, CPL Diagnostics remains committed to healthcare diagnostics and setting new benchmarks. The company's core objectives revolve around innovation, quality, and patient care, driving this success story through which CPL Diagnostics became a trusted name in Diagnostics across eastern India.

Facebook link - https://www.facebook.com/share/HGH1fWQnw6ZDUg7x/?mibextid=qi2Omg

India

Aug 03 2024, 11:28

मिडिल ईस्ट में जंग की आहट! इजरायल की मदद के लिए फिर आगे आया यूएस, पश्चिम एशिया में भेजे युद्धपोत और लड़ाकू विमान

#usa_sending_more_warships_fighter_jets_to_west_asia

ईरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की मौत के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ रहा है। ईरान ने हानिया की मौत के लिए इजरायल को जिम्मेदार ठहराया है। इस कारण अब यह आशंका जताई जा रही है कि इजरायल और ईरान के बीच संघर्ष हो सकता है। इन सबके बीच अमेरिका हाई अलर्ट मोड पर है।पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच अमेरिका ने भी क्षेत्र में अपनी सैन्य तैनाती बढ़ाने का फैसला किया है। अमेरिका ने पश्चिम एशिया में और युद्धक जहाज और लड़ाकू विमान तैनात करने का फैसला किया है।

पेंटागन ने शुक्रवार शाम एक बयान में कहा कि रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने यूरोपीय और मिडिल ईस्ट क्षेत्रों में अतिरिक्त बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस क्रूजर और विध्वंसक विमानों की तैनाती का भी आदेश दिया है। पेंटागन ने कहा है कि ईरान और उसके सहयोगियों के हमले से इजराइल की रक्षा के लिए अमेरिका मध्य पूर्व में अतिरिक्त जंगी बेड़े और लड़ाकू विमानों को तैनात करेगा। पेंटागन ने कहा है कि मिसाइल डिफ़ेंस फोर्सेस को तैयार रखा गया है। पेंटागन ने कहा है कि इजराइल की रक्षा करने की उसकी प्रतिबद्धता दृढ़ है। पेंटागन ने बयान जारी कर कहा है कि यह नई तैनाती अमेरिकी फ़ोर्स की सुरक्षा को बढ़ाएगी, इजराइल की रक्षा में सहयोग को बढ़ाएगी और यह सुनिश्चित करेगी कि अमेरिका जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार है। 

पेंटागन ने पश्चिम एशिया में मौजूद अपने युद्धपोत यूएसएस थियोडोर रूजवेल्ट की जगह लेने के लिए अपने युद्धपोत यूएसएस अब्राहम लिंकन को भेजा है। यह युद्धपोत के साथ ही लड़ाकू विमानों से युक्त स्ट्राइक ग्रुप भी पश्चिम एशिया भेजा गया है। साथ ही अमेरिका के रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने बैलिस्टिक मिसाइल से लैस क्रूजर और विध्वंसक जहाज भी यूरोपीय कमांड के अंतर्गत पश्चिम एशिया भेजने का आदेश दिया है। साथ ही लड़ाकू विमानों की एक स्कवॉड्रन भी भेजी जा रही है। 

हमास और हिजबुल्लाह के नेताओं पर हुए हमलों को देखते हुए अमेरिका को मिडिल ईस्ट में हिंसा बढ़ने की चिंता है। इजरायल को जवाबी कार्रवाई की धमकियां मिल रही हैं। बुधवार को इस्माइल हानिया की मौत के बाद ईरान ने भी जवाब देने की धमकी दी है। वहीं इससे एक दिन पहले बेरूत में वरिष्ठ हिजबुल्लाह कमांडर फउद शुकर की हत्या कर दी गई थी। इजरायल ने शुकर की हत्या की जिम्मेदारी ली है। लेकिन हानिया को लेकर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है। हालांकि हमास और ईरान इसके लिए इजराइल को ही जिम्मेदार ठहरा रहे हैं और बदला लेने की कसम खाई है। वहीं हिजबुल्ला भी बदला लेने की फिराक में है। यही वजह है कि पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ा हुआ है और इस्राइल हमास युद्ध के अब पूरे क्षेत्र में फैलने का खतरा पैदा हो गया है। 

बता दें कि अप्रैल में ईरान के इजराइल पर ड्रोन से हमला किए जाने के बाद भी अमेरिका ने तैनाती को बढ़ाया था। अप्रैल में ईरान की ओर से दर्जनों मिसाइल और ड्रोन इजरायल पर दागे गए थे, उनमें से लगभग सभी को मार गिराने में अमेरिका ने मदद की थी।

bharathnews

Aug 02 2024, 15:52

Paris Olympics में जितना कुछ हो रहा है अगर यही हमारे देश के किसी वर्ल्ड इवेंट में हो गया होता तो ये यूरोप वाले ज़मीन सर पर उठा लेते।

USA की खिलाड़ी ने बताया कि 5 प्लेयर्स से 1 बाथरूम शेयर कराई जा रही है।

कैनेडियन स्विमर ने Live TV पर Vomit कर दिया क्योंकि सीन नदी के गंदे पानी में उसे तैराया गया।

इटली की महिला बॉक्सर से Imane khelif जैसा मर्द लड़ा दिया।

Paris Olympics में इतना सब हो रहा है मगर कोई कुछ भी नहीं कहेगा मगर यही India या किसी एशियन देश में हो जाता तो सभी अंग्रेज़ों के पेट दर्द होने लगता।Translate post

cgstreetbuzz

Jul 29 2024, 08:57

रायपुर के अरनव अरोरा ने IIT रुड़की से हासिल किया गोल्ड मेडल, बेस्ट थीसिस का मिला अवार्ड, अब पीएचडी के लिए जाएंगे कैलिफोर्निया …
रायपुर- रायपुर निवासी अरनव अरोरा ने आईआईटी रुड़की से इंजीनियरिंग फिजिक्स में गोल्ड मेडल प्राप्त कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। 27 जुलाई को आयोजित दीक्षांत समारोह में अरनव को न केवल गोल्ड मेडल मिला बल्कि उनकी थीसिस को बेस्ट थीसिस का अवार्ड भी दिया गया। बता दें कि अरनव ने 2023-24 सत्र में आईआईटी रुड़की से अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री पूरी की। उनकी मेहनत और उत्कृष्टता के कारण उन्हें गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। इसके अलावा, उनकी थीसिस को भी बेस्ट थीसिस का विशेष अवॉर्ड मिला है। अर्नव का कहना है कि यह उनकी कड़ी मेहनत और परिवार के समर्थन का परिणाम है।

पीएचडी के लिए USA जाएंगे अरनव

अरनव ने बताया कि उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई के लिए कैलिफोर्निया इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (कैलटेक) में एप्लाइड फिजिक्स में पीएचडी के लिए स्कालरशिप प्रोग्राम से एडमिशन प्राप्त किया है। यह अमेरिका के प्रतिष्ठित संस्थानों में से एक है और अरनव वहां अगले पांच साल तक अपनी पढ़ाई जारी रखेंगे।

प्रतिष्ठित बिजनेसमैन हैं अरनव के पिता

अरनव का परिवार रायपुर के सिविल लाइंस में रहता है। उनके पिता मनिष अरोरा एक प्रतिष्ठित बिजनेसमैन हैं और मां स्वाति, गृहिणी हैं। अरनव की इस उपलब्धि पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। उनके माता-पिता का कहना है कि अरनव बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थे और उन्होंने हमेशा अपने लक्ष्यों को पाने के लिए कड़ी मेहनत की है।

sports news

Jul 23 2024, 10:30

USA क्रिकेट टीम पर लगेगी बैन,ICC ने भेजा नोटिस

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया की खिताबी जीत के अलावा अगर किसी एक मैच ने सबसे ज्यादा तहलका मचाया तो वो था अमेरिका और पाकिस्तान का मुकाबला. पहली बार वर्ल्ड कप खेल रही अमेरिका की टीम ने पूर्व चैंपियन पाकिस्तान को रोमांचक अंदाज में सुपर ओवर में हराकर सनसनी फैला दी थी. अमेरिकी टीम ने सिर्फ पाकिस्तान को ही नहीं हराया बल्कि सुपर-8 राउंड में भी जगह बनाकर अगले वर्ल्ड कप के लिए भी क्वालिफाई किया. लेकिन अब इसी अमेरिकी टीम पर बैन होने का खतरा मंडरा रहा है क्योंकि आईसीसी ने क्रिकेट बोर्ड नियमों का पालन न करने पर नोटिस दिया है

अमेरिका में क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने के लिए पहली बार इस देश में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन किया गया था. मेजबान होने के नाते अमेरिका को इसमें सीधे एंट्री मिली थी और प्रवासियों से भरी इस टीम ने दमदार प्रदर्शन से सबका दिल भी जीता था. सुपर-8 में पहुंचने का इनाम उसे 2026 में भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफिकेशन के रूप में मिला लेकिन ये सब धरा का धरा रह जाएगा अगर यूएसए क्रिकेट (बोर्ड) ने आईसीसी की बात नहीं मानी.

ICC ने भेजा नोटिस

कोलंबो में दो दिन तक चली आईसीसी कॉन्फ्रेंस में ये फैसला लिया गया. आईसीसी की ओर से जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि यूएसए क्रिकेट और चिली क्रिकेट को निलंबन का नोटिस जारी किया गया है. ये नोटिस अगले 12 महीनों के लिए है, जिसके अंदर इन दोनों क्रिकेट बोर्ड को अपने संगठन की खामियों को दूर करना पड़ेगा. इसमें सबसे ज्यादा नजरें यूएसए क्रिकेट (USAC) पर हैं, जो कई तरह की मुसीबतों में फंसा है. आईसीसी ने दो नियमों का पालन न करने के कारण उसे नोटिस जारी किया है

ये है वजह, लग सकता है बैन

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, USAC को दो मामलों में आईसीसी के एसोसिएट मेंबर्स प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रही है. पहला- बोर्ड में फुल टाइम सीईओ नहीं है. दूसरा- USA ओलंपिक और पैरालंपिक एसोसिएशन से मान्यता नहीं ली है. आईसीसी के नोटिस के मुताबिक, अगर अगले 12 महीनों में USAC इसे दूर नहीं करता है तो उसे पहले निलंबित किया जाएगा और फिर पूरी तरह से निकाला भी जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो USA की टीम का 2026 में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना मुश्किल हो सकता है.

India

Jul 19 2024, 14:52

चीन-अमेरिका को पछाड़कर आगे निकला भारत, रफ़्तार देख दुनिया हैरान, पढ़िए, IMF और ADB की यह ताजा रिपोर्ट

भारतीय अर्थव्यवस्था लगातार उल्लेखनीय विकास प्रदर्शित कर रही है, जो संयुक्त राज्य अमेरिका और चीन जैसी अन्य प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं से आगे निकल गई है। जुलाई 2024 के लिए अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के नवीनतम पूर्वानुमान के अनुसार, भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था के रूप में अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए तैयार है। बता दें कि, इन्ही अंतर्राष्ट्रीय एजेंसियों ने 2013 में भारत की अर्थव्यवस्था को दुनिया की Fragile-5 यानी विश्व की 5 सबसे नाजुक अर्थव्यवस्थाओं में रखा था, जो कभी भी चरमराकर ध्वस्त हो सकती थी, आज भारत टॉप-5 में गर्व के साथ खड़ा है।

IMF ने 2024 के लिए भारत की विकास दर को प्रभावशाली 7 प्रतिशत पर अनुमानित किया है, जो उनके अप्रैल के अनुमान से 0.2 प्रतिशत अधिक है। पिछले अनुमानों के अनुरूप, 2025 के लिए विकास दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इसकी तुलना में, 2024 के लिए चीन की विकास दर 5 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो पिछले पूर्वानुमान से 0.4 प्रतिशत अधिक है, जबकि 2025 के लिए विकास अनुमान 4.5 प्रतिशत है। संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के 2024 में 2.6 प्रतिशत और 2025 में 1.9 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद है। जर्मनी, फ्रांस, यूके, कनाडा और जापान जैसी अन्य उन्नत अर्थव्यवस्थाओं के बहुत धीमी दर से बढ़ने का अनुमान है।

IMF के अलावा एशियाई विकास बैंक (ADB) ने भी चालू वित्त वर्ष के लिए भारत के लिए अपने विकास पूर्वानुमान को 7 प्रतिशत पर बरकरार रखा है, जो देश की मजबूत राजकोषीय स्थिति को एक महत्वपूर्ण विकास चालक के रूप में उजागर करता है। ADB ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की जीडीपी वृद्धि 7.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है। भारत के मजबूत आर्थिक प्रदर्शन का श्रेय वर्तमान सरकार की कई प्रमुख नीतियों और पहलों को दिया जा सकता है। सार्वजनिक निवेश, औद्योगिक विकास और अनुकूल राजकोषीय नीतियों पर सरकार के जोर ने अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। औद्योगिक क्षेत्र, विशेष रूप से विनिर्माण और निर्माण में मजबूत वृद्धि देखने को मिलने की उम्मीद है। इसके अतिरिक्त, सामान्य से अधिक मानसून के पूर्वानुमानों की बदौलत कृषि क्षेत्र में भी उछाल आने की उम्मीद है, जिससे किसानों को अच्छा खासा मुनाफा होगा।

मार्च 2024 को समाप्त होने वाले वित्तीय वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था ने 8.2 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की, जो सरकारी नीतियों के प्रभावी कार्यान्वयन को दर्शाता है। बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, निवेश को बढ़ावा देने और स्थिर आर्थिक माहौल सुनिश्चित करने पर सरकार के फोकस ने इस विकास प्रक्षेपवक्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। ADB के मुख्य अर्थशास्त्री अल्बर्ट पार्क ने कहा कि एशिया और प्रशांत क्षेत्र के अधिकांश भाग में पिछले वर्ष की दूसरी छमाही की तुलना में तेज़ आर्थिक वृद्धि देखी जा रही है। उन्होंने नीति निर्माताओं को भू-राजनीतिक तनाव और आर्थिक अनिश्चितताओं सहित संभावित जोखिमों के बारे में सतर्क रहने की आवश्यकता पर बल दिया।

क्षेत्र की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था चीन से इस वर्ष 4.8 प्रतिशत की वृद्धि दर बनाए रखने की उम्मीद है, जो सेवाओं की खपत में सुधार और मजबूत निर्यात से प्रेरित है। हालांकि, चीनी संपत्ति क्षेत्र चिंता का विषय बना हुआ है। विकासशील एशिया और प्रशांत क्षेत्र में मुद्रास्फीति इस वर्ष धीमी होकर 2.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जिसे वैश्विक खाद्य कीमतों में कमी और उच्च ब्याज दरों से सहायता मिलेगी। हालांकि, प्रतिकूल मौसम और निर्यात प्रतिबंधों के कारण दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया जैसे क्षेत्रों में खाद्य मुद्रास्फीति उच्च बनी हुई है।

भारत की निरंतर आर्थिक सफलता सरकार की आर्थिक नीतियों और रणनीतिक पहलों की प्रभावशीलता को रेखांकित करती है। चूंकि देश वैश्विक विकास दरों में अग्रणी बना हुआ है, इसलिए सतत विकास और रणनीतिक निवेश पर ध्यान केंद्रित करने से इसकी आर्थिक स्थिति और मजबूत होने की उम्मीद है।

India

Jun 21 2024, 15:23

Muslims protesting in Chicago USA, not to buy groceries from Hindu stores which is run by Patels. Because they are funding to RSS.
Muslims protesting in Chicago USA, not to buy groceries from Hindu stores which is run by Patels. Because they are funding to RSS.

cgstreetbuzz

Sep 14 2024, 14:10

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वाशिंगटन में सड़क और भवन निर्माण कार्यों को देखा

रायपुर-   अध्ययन प्रवास पर अमेरिका गए उप मुख्यमंत्री तथा लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने शुक्रवार को वाशिंगटन में सड़क एवं भवन निर्माण स्थलों का दौरा कर कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्माण स्थलों पर आर्किटेक्ट्स और इंजीनियरों से चर्चा कर निर्माण में प्रयुक्त होने वाली सामग्री, धातु (Metal) एवं मशीनरी की जानकारी ली। उन्होंने वहां विशेषज्ञों के साथ बैठक कर सड़क एवं भवन निर्माण की नई तकनीकों तथा निर्माण परियोजनाओं के विभिन्न चरणों का अध्ययन किया। लोक निर्माण विभाग के सचिव डॉ. कमलप्रीत सिंह भी इस दौरान उनके साथ थे।

उप मुख्यमंत्री श्री साव ने वाशिंगटन में निर्माण कार्यों के विशेषज्ञों के साथ बैठक कर नई निर्माण तकनीकों तथा यू.एस.ए. (USA) में सड़क एवं भवन निर्माण परियोजनाओं की प्लानिंग से लेकर निर्माण तक चरणबद्ध रूप से उठाए जाने वाले कदमों की जानकारी ली। वहां बिम (BIM) कम्प्यूटर सिस्टम से भवन एवं अधोसंरचना का कम्प्यूटर में संपूर्ण डिज़ाइन तैयार किया जाता है जिससे न केवल उनके निर्माण में लगने वाली सामग्री (Material) एवं लागत का सटीक आंकलन होता है, बल्कि बाद में होने वाले मेन्टेनेन्स (Maintenance) के काम में भी मदद मिलती है।

श्री साव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में अच्छी गुणवत्ता की टिकाऊ सड़कों और भवनों के निर्माण के लिए अमेरिका में प्रचलित नई तकनीकों एवं उपायों का विस्तृत अध्ययन कर लोक निर्माण विभाग में लागू करने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने वाशिंगटन में विशेषज्ञों से कार्यस्थलों पर निर्माण श्रमिकों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा उपायों की जानकारी ली। उन्होंने सड़कों के पास स्थित रिहायशी इलाकों को ध्वनि प्रदूषण से बचाने के लिए किए जाने उपायों का भी अध्ययन किया। यू.एस.ए. में सड़क निर्माण एवं भवन निर्माण परियोजनाओं में प्रारंभिक डीपीआर स्तर पर काफी विस्तृत अध्ययन किया जाता है, ताकि बाद में आने वाली समस्याओं एवं होने वाले विलंब व लागत में वृद्धि से बचा जा सके।

India

Sep 09 2024, 11:01

*विदेशी जमीन से राहुल गांधी ने की चीन जमकर की तारीफ, गिना दी भारत की कमियां*

#rahulgandhiinusapraised_china

राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं। कांग्रेस नेता ने एक बार फिर विदेशी जमीन पर अपने देश की कमियां गिनाईं हैं। भारतीयों से बात करते हुए राहुल गांधी ने फिर कुछ ऐसी बातें बोल दी हैं जिसने बीजेपी को कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोलने का मौका दे दिया है। दरअसल राहुल गांधी ने यहां चीन की भरभरकर तारीफ की है और अमेरिका के सामने दुनिया की उभरती नई शक्ति भारत की कमियों को गिनाया।

राहुल गांधी इन दिनों अपनी तीन दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर हैं। यहां टेक्सास के डैलस में एक कार्यक्रम में रोजगार के मुद्दे पर बात की। यहां राहुल गांधी ने रोजगार के मसले पर चीन की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत और पश्चिमी देशों में रोजगार की समस्या है लेकिन चीन में ऐसा नहीं है। 

चीन लोगों को रोजगार देने वो अव्वल-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने कहा कि अब यूरोप और अमेरिका में भी बेरोजगारी एक समस्या बन रही है। भारत में भी बेरोजगारी सबसे बड़ी और सबसे अहम समस्या है। लेकिन चीन के पास ऐसी कोई समस्या नहीं है। चीन लगातार अपना रोजगार बढ़ा रहा है। नौकरियों के नए अवसर पैदा कर रहा है। लोगों को रोजगार देने वो अव्वल रहा है। भारत ने मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर पर ध्यान ही नहीं दिया जिसकी वजह से आज बेरोजगारी के मुख्य समस्या बनकर उभर आई है। 

भारत को मैन्युफैक्चरिंग के बारे में सोचना होगा- राहुल गांधी

यही नहीं राहुल गांधी ने ये भी कहा कि 90 के दशक में अमेरिका वैश्विक उत्पादन का केंद्र था लेकिन बाद ये पूरा प्रोडक्शन कोरिया और जापान में शिफ्ट हो गया। जिसके बाद कोरिया और जापान जैसे देशों ने अर्थव्यवस्था की बुलंदियों को छुआ। अगर भारत को भी अपनी अर्थव्यवस्था मजबूत करनी है और बेरोजगारी से लड़ना है तो उसे मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर पर ध्यान देना होगा।  

 

बताए बेरोजगारी से निपटने के उपाय

नेता प्रतिपक्ष ने आगे ये भी कहा कि जिसे आप विनिर्माण या मैन्युफैक्चरिंग कहते हैं, वह चीन के लिए आरक्षित होने जा रहा है। यह वियतनाम के लिए आरक्षित होने जा रहा है। यह बांग्लादेश के लिए आरक्षित होने जा रहा है। हमें लोकतांत्रिक वातावरण में मैन्युफैक्चरिंग करने के तरीके पर पुनर्विचार करना होगा। जब तक हम ऐसा नहीं करते, हमें उच्च स्तर की बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा।

sports news

Sep 02 2024, 09:34

निषाद कुमार की जीत: पेरिस पैरालंपिक में भारत की झोली में 7वां मेडल

हिंदुस्तान में रात हो चुकी थी जब उधर निषाद कुमार नया इतिहास लिख रहे थे. पता नहीं कितनों ने उन्हें उस इतिहास को रचते देखा, लेकिन जिन लोगों ने भी देखा होगा उन्हें नींद बड़ी अच्छी आई होगी. जी हां. भारत के हाई जंपर निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक में जो किया है, उसका मजा कुछ ऐसा ही है. 25 साल के निषाद कुमार ने टोक्यो के बाद पेरिस में भी पैरालंपिक खेलों का सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया है. इसी के साथ बैक टू बैक पैरालंपिक खेलों में भारत की चांदी कराने वाले वो सबसे युवा पारा-एथलीट बन गए हैं.

2.04 मीटर की छलांग से भारत की कराई ‘चांदी’

अब सवाल है कि निषाद कुमार ने ये सब किया कैसे? तो उन्होंने भारत की ‘चांदी’ पुरुषों की T47 हाई जंप इवेंट में कराई. इस स्पर्धा में अपनी 2.04 मीटर की छलांग ने निषाद कुमार ने पेरिस पैरालंपिक खेलों का सिल्वर मेडल अपने नाम किया. इस तरह उन्होंने देश की झोली में 7वां मेडल डालने का काम किया.

जिसमें भारत के निषाद को सिल्वर, उसी में USA को गोल्ड

भारत के निषाद कुमार ने जिस इवेंट में सिल्वर मेडल जीता, उसी इवेंट का गोल्ड मेडल USA के रॉडरिक टाउनसेंड-रॉबर्ट्स के नाम रहा. अमेरिकी हाई जंपर ने 2.08 मीटर की छलांग लगाकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. पैरालंपिक खेलों में USA के एथलीट का ये लगातार तीसरा गोल्ड है. निषाद ने हालांकि USA के हाई जंपर को पीछे छोड़ने की पूरी कोशिश की, पर उन्हें कामयाबी नहीं मिली और दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा.

निषाद की तरह राम पाल नहीं कर सके कमाल

मेंस T47 हाई जंप इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल NPA के जी.मर्गीव के नाम रहा, जिन्होंने पूरे 2 मीटर की छलांग लगाई. इसी स्पर्धा में निषाद कुमार के अलावा एक और भारतीय जंपर राम पाल ने भी हिस्सा लिया, मगर वो 1,95 मीटर से ज्यादा ऊंचा नहीं कूद सके. राम पाल 7वें स्थान पर रहे.

भारत ने अब तक जीते 7 मेडल

निषाद कुमार ने भारत के लिए 7वां मेडल जीता. निषाद की दिलाई सफलता के बाद भारत की झोली में अब 1 गोल्ड मेडल के अलावा 2 सिल्वर मेडल और 4 ब्रॉन्ज मेडल हो चुके हैं.