*विदेशी जमीन से राहुल गांधी ने की चीन जमकर की तारीफ, गिना दी भारत की कमियां*
#rahulgandhiinusapraised_china
राहुल गांधी विदेश दौरे पर हैं। कांग्रेस नेता ने एक बार फिर विदेशी जमीन पर अपने देश की कमियां गिनाईं हैं। भारतीयों से बात करते हुए राहुल गांधी ने फिर कुछ ऐसी बातें बोल दी हैं जिसने बीजेपी को कांग्रेस के खिलाफ हल्ला बोलने का मौका दे दिया है। दरअसल राहुल गांधी ने यहां चीन की भरभरकर तारीफ की है और अमेरिका के सामने दुनिया की उभरती नई शक्ति भारत की कमियों को गिनाया।
राहुल गांधी इन दिनों अपनी तीन दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर हैं। यहां टेक्सास के डैलस में एक कार्यक्रम में रोजगार के मुद्दे पर बात की। यहां राहुल गांधी ने रोजगार के मसले पर चीन की तारीफ की है। उन्होंने कहा कि भारत और पश्चिमी देशों में रोजगार की समस्या है लेकिन चीन में ऐसा नहीं है।
चीन लोगों को रोजगार देने वो अव्वल-राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि अब यूरोप और अमेरिका में भी बेरोजगारी एक समस्या बन रही है। भारत में भी बेरोजगारी सबसे बड़ी और सबसे अहम समस्या है। लेकिन चीन के पास ऐसी कोई समस्या नहीं है। चीन लगातार अपना रोजगार बढ़ा रहा है। नौकरियों के नए अवसर पैदा कर रहा है। लोगों को रोजगार देने वो अव्वल रहा है। भारत ने मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर पर ध्यान ही नहीं दिया जिसकी वजह से आज बेरोजगारी के मुख्य समस्या बनकर उभर आई है।
भारत को मैन्युफैक्चरिंग के बारे में सोचना होगा- राहुल गांधी
यही नहीं राहुल गांधी ने ये भी कहा कि 90 के दशक में अमेरिका वैश्विक उत्पादन का केंद्र था लेकिन बाद ये पूरा प्रोडक्शन कोरिया और जापान में शिफ्ट हो गया। जिसके बाद कोरिया और जापान जैसे देशों ने अर्थव्यवस्था की बुलंदियों को छुआ। अगर भारत को भी अपनी अर्थव्यवस्था मजबूत करनी है और बेरोजगारी से लड़ना है तो उसे मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर पर ध्यान देना होगा।
बताए बेरोजगारी से निपटने के उपाय
नेता प्रतिपक्ष ने आगे ये भी कहा कि जिसे आप विनिर्माण या मैन्युफैक्चरिंग कहते हैं, वह चीन के लिए आरक्षित होने जा रहा है। यह वियतनाम के लिए आरक्षित होने जा रहा है। यह बांग्लादेश के लिए आरक्षित होने जा रहा है। हमें लोकतांत्रिक वातावरण में मैन्युफैक्चरिंग करने के तरीके पर पुनर्विचार करना होगा। जब तक हम ऐसा नहीं करते, हमें उच्च स्तर की बेरोजगारी का सामना करना पड़ेगा।
Sep 14 2024, 14:10