खादी एवं ग्रामोद्योग महोत्सव-2025-26 का जनपद के प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन
*उद्योग विभाग के विभिन्न प्रकार के लाभार्थियों को चेक, सिलाई मशीन तथा किट का वितरण कर किया लाभान्वित*

*खादी एवं ग्रामोद्योग महोत्सव-2025-26 में प्रतिदिन आयोजित होंगे विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम*


*गोण्डा । शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कॉलेज, (टामसन) में मण्डल स्तरीय “खादी एवं ग्रामोद्योग महोत्सव-2025-26” का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी 29 दिसंबर,2025 से 07 जनवरी,2026 तक रहेगी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ  मंत्री कारागार विभाग, उत्तर प्रदेश एवं जनपद के प्रभारी मंत्री  दारा सिंह चौहान  के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक तरबगंज  प्रेम नारायण पाण्डेय,  विधायक गौरा  प्रभात वर्मा, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन,  सांसद गोण्डा/केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उद्घाटन उपरान्त अतिथियों द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में लगी विभिन्न दुकानों का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में स्थानीय कारीगरों एवं उद्यमियों द्वारा निर्मित खादी वस्त्र, हथकरघा उत्पाद, हस्तशिल्प, मधुमक्खी पालन, अगरबत्ती, साबुन, मसाले, आचार, पापड़, जैविक उत्पाद एवं अन्य ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह द्वारा अत्यधिक सराहना मिली।

प्रभारी मंत्री श्री दारा सिंह चौहान जी ने अपने संबोधन में कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित होते हैं और स्थानीय कारीगरों को सम्मानजनक आजीविका मिलती है। उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं से खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़कर स्वरोजगार अपनाने का आह्वान किया तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान उद्योग विभाग द्वारा चयनित लाभार्थियों को चेक, सिलाई मशीन एवं आवश्यक किटों का वितरण किया गया। लाभार्थियों ने सरकार की इस पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस सहयोग से उन्हें अपना व्यवसाय सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी।

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि जनपद में खादी एवं ग्रामोद्योग को प्रोत्साहित करने हेतु प्रशासन द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने स्वरोजगार योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलती है।
महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जिला उद्योग केन्द्र एवं संबंधित विभागों की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित, स्वदेशी एवं आत्मनिर्भरता के संदेश के साथ हुआ।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोंडा अशोक कुमार गुप्ता, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र मिश्र, जिला उद्योग अधिकारी बाबूराम सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सभागार में उद्योग बंधु, श्रम बंधु तथा व्यापार बंधुओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन*

*बैठक में प्रस्तुत किए गए सभी संदर्भों एवं प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के भीतर करने के निर्देश-सीडीओ*

*गोण्डा ।जिला पंचायत सभागार, गोण्डा में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु तथा व्यापार बंधुओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का उद्देश्य जनपद में औद्योगिक विकास, श्रमिक कल्याण एवं व्यापार से संबंधित समस्याओं की समीक्षा कर उनके समयबद्ध निस्तारण को सुनिश्चित करना रहा।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभागवार बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बैठक में प्रस्तुत किए गए सभी संदर्भों एवं प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाए तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि उद्योग, श्रम और व्यापार से जुड़े मामलों का शीघ्र समाधान होने से न केवल निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि जनपद की आर्थिक प्रगति को भी गति मिलेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए उद्योगपतियों, श्रमिक संगठनों एवं व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुंचाया जाए, जिससे स्वरोजगार, उद्यमिता एवं श्रमिक हितों को मजबूती मिले।
बैठक में उद्योग बंधु के अंतर्गत लंबित प्रकरणों, विद्युत आपूर्ति, भूमि आवंटन, लाइसेंस, ऋण स्वीकृति, श्रम विभाग से संबंधित पंजीकरण, श्रमिक सुविधाओं तथा व्यापार बंधु से जुड़े कर, लाइसेंस एवं अन्य प्रशासनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि भविष्य की बैठकों में प्रकरणों की अद्यतन स्थिति के साथ ठोस कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि समीक्षा प्रक्रिया और अधिक प्रभावी हो सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ करते हुए जनपद के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।

बैठक में जिला उद्योग अधिकारी श्री बाबू राम, उपश्रमायुक्त श्री मोहम्मद अब्बास, एलडीएम श्री विनोद कुमार तिवारी, अधिशासी अभियंता विद्युत श्री राधेश्याम भास्कर सहित उद्योग, श्रम, विद्युत, बैंकिंग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा पर कड़े निर्देश

*कोहरे के मौसम में सतर्कता, ब्लैक स्पॉट्स और स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच पर बल*

*गोण्डा, 30 दिसम्बर 2025* – देवीपाटन मण्डल के अपर आयुक्त प्रशासन कमलेश चन्द्र की अध्यक्षता में सोमवार को मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाना, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना रहा। अपर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और प्रत्येक विभाग को अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करना होगा।

बैठक में आगामी ठंड और कोहरे के मौसम को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए। अपर आयुक्त ने कहा कि कोहरे में दृश्यता कम हो जाने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए बड़े वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाना अनिवार्य किया जाए। साथ ही सड़क किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक अथवा अन्य भारी वाहन खड़ा करने पर रोक लगाने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

ब्लैक स्पॉट्स पर चर्चा करते हुए अपर आयुक्त ने कहा कि जिन स्थानों पर तीन या उससे अधिक मौतों वाली दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, उनका गहन अध्ययन कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। सड़क संकेतक, पर्याप्त रोशनी, गति सीमा निर्धारण तथा सड़क संरचना से जुड़ी कमियों की समीक्षा कर आवश्यक सुधार कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं।

स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए अपर आयुक्त ने सभी स्कूल वाहनों की फिटनेस जांच अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवहन सुरक्षा समितियों की नियमित बैठकें आयोजित हों, ताकि बच्चों के आवागमन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न रहे।

बैठक में अपर आयुक्त ने एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया कि सभी बस चालकों का नियमित नेत्र परीक्षण कराया जाए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से रात्रि में बस संचालन के दौरान चालकों की दृष्टि सही होना अत्यंत आवश्यक है। नियमित नेत्र परीक्षण से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना में कमी लाई जा सकती है।

अपर आयुक्त ने परिवहन एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग तथा नशे की हालत में वाहन चलाने जैसे मामलों में कठोर प्रवर्तन कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ‘राह वीर योजना’ के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराना सामाजिक दायित्व है और आमजन को इसके लिए जागरूक किया जाए।

इसके अतिरिक्त सड़क किनारे उगी झाड़ियों को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि झाड़ियों के कारण दृश्यता बाधित होती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। लोक निर्माण विभाग और नगर निकायों को इस संबंध में नियमित अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष नवंबर माह तक सड़क दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत, मृतकों की संख्या में 6 प्रतिशत तथा घायलों की संख्या में 18 प्रतिशत की वृद्धि पर अपर आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताई और सभी विभागों को समन्वित प्रयासों के साथ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
माघ मेले में लगा मुक्त विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर।

कुलपति प्रो.सत्यकाम ने सपत्नीक किया भूमि पूजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में लाल सड़क मार्ग सेक्टर 3 में मंगलवार को दूरस्थ शिक्षा जागरुकता शिविर का भूमि पूजन कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने किया। प्रो.सत्यकाम ने सपत्नीक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विश्वविद्यालय के विकास एवं शिविर की सफलता के लिए गंगा तट पर भूमि पूजन का आयोजन किया।इस अवसर पर प्रो.सत्यकाम ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा सभी के लिए है।

विश्वविद्यालय के शिविर का उद्देश्य ही यही है कि माघ मेले में देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओ को दूरस्थ शिक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की जाए।अपने इस उद्देश्य में मुक्त विश्वविद्यालय कुंभ 2025 में सफल रहा और मानवता की सेवा करते हुए अपने शिविर में न केवल कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए वरन कई शिक्षण संस्थानो से शोध के लिए आने वाले दल के लिए आवासीय व्यवस्था भी नि निःशुल्क सुलभ कराई।प्रो. सत्यकाम ने कहा कि इस बार भी माघ मेला में शिविर के संचालन की बागडोर डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया को सौंपी गई है जिनके निर्देशन में यहां उपस्थित टीम विश्वविद्यालय के लोकप्रिय कार्यक्रमो के बारे में लोगो को जागरूक करेगी।

प्रारम्भ में कुलपति प्रो.सत्यकाम एवं सीमा सत्यकाम का स्वागत शिविर के नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया ने किया।इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल विनय कुमार प्रो.सत्यपाल तिवारी प्रो.पी के स्टालिन प्रो.एस कुमार प्रो.ए के मलिक, प्रो.आनन्दानंद त्रिपाठी प्रोफेसर देवेश रंजन त्रिपाठी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने किया।

राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी का निर्माण कार्य एक साल में पूरा न होने पर सांसद ने जताई नाराजगी

संसद-सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

नेशनल हाइवे को शीघ्रातिशीघ्र दुरूस्त करायें

ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए

फर्रुखाबाद l  संसद-सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। बैठक में एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा अवगत कराया कि
जनपद में कुल 11 ब्लैक स्पॉट में से 08 राष्ट्रीय राजमार्ग 730सी पर हैं। रोहिला चौराहा, बृहमहत्त स्मारक, तथा मसेनी चौराहा का जंक्शन डेवलपमेन्ट का कार्य अभी तक नहीं कराया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 730सी का निर्माण कार्य 23-11-2024 तक पूर्ण होना था परन्तु वर्ष 2025 की समािप्त तक अपूर्ण है। राष्ट्रीय राजमार्ग 730सी पर सड़क सुरक्षा के मानकों की अनदेखी की गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधिक दुर्घटनाओं के दृष्टिगत सांसद द्वारा बैठक में उपस्थित एनएचएआई के अधिकारियो को निर्देशित किया कि वह नेशनल हाइवे को शीघ्रातिशीघ्र दुरूस्त करायें। इसके साथ ही सांसद  द्वारा शुकरूल्लापुर रेल ओवरब्रिज पर लगी लाइट को शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में 19 दिसंबर 2025 से 17 जनवरी 2026 तक ‘‘ नो हेल्मेट नो पेट्रोल ’’ की रणनीति लागू की गयी है। क्षेत्राधिकारी-यातायात एवं जिला पूर्ति अधिकारी के साथ एआरटीओ जनपद के पेट्रोल-पम्पों पर बिना हेल्मेट लगाये पेट्रोल लेने वाले दोपहिया वाहनों के विरूद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करें।
बैठक में एआरटीओ द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 42481 चालान किये गये हैं तथा 187 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें रू0 18.92 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया। परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 4155 चालान किये गये हैं तथा 1018 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें रू0 219.33 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में वर्ष 2025 में 265 ड्राइविंग लाइसेन्स निलम्बित किये गये हैं।
एआरटीओं ने बताया कि शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह का आयोजन एक जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक किया जायेगा। इस सम्बन्ध में परिवहन आयुक्त द्वारा पंचायती राज विभाग को ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों की बैठक आहूत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों को ग्राम सड़क सुरक्षा समिति के अन्तर्गत उस ग्राम का सड़क सुरक्षा अग्रदूत घोषित किया जाये।सांसद द्वारा ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने के निर्देश भी दिये गये।
इस दौरान बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक, अमृतपुर सुशील कुमार शाक्य, विधायक, भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर , विधायक कायमगंज डा0 सुरभि गंगवार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, सीडीओ विनोद कुमार गौड़, अधिशासी अभियन्ता (प्रा0ख0), लो0नि0वि0 श्री मुरलीधर, अधिशासी अभियन्ता (नि0ख0), लो0नि0वि0 अशोक कुमार, सीएमओ डा0 अवनीन्द्र कुमार,  बीएसए विश्वनाथ प्रताप सिंह, डीआईओएस नरेन्द्र पाल सिंह, डीएसओ सुरेन्द्र यादव, डीपीआरओ राजेश चौरसिया तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर बन रहे सिक्स लेन ब्रिज के कार्यो की प्रगति का किया निरीक्षण।

उपमुख्यमंत्री ने ब्रिज निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाए जाने के दिए निर्देश।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियो को कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की निरन्तर निगरानी करते रहने के दिए निर्देश।

उपमुख्यमंत्री ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद को किया सम्मानित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मलाक हरहर से बेली चौराहे तक गंगा नदी पर बन रहे सिक्स लेन ब्रिज का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था एस0पी0एस0 कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रा0लि0 एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियो से ब्रिज के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली।उपमुख्यमंत्री ने ब्रिज निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए काम में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।

कार्यदायी संस्था एस0पी0एस0 कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रा0लि0 के अधिकारियो के द्वारा बताया गया कि ब्रिज के निर्माण के कार्य को मई 2026 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।उपमुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण कराये जाने एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारियो को कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की निरन्तर निगरानी करते रहने के निर्देश दिए है।उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रयागराज में इनर रिंग रोड भी बन रहा है।इसके बनने से प्रयागराज में और तेजी से विकास होगा तथा आवागामन और सुचारूढंग से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि गंगा एवं यमुना पर कई ब्रिज भी बन रहे है।इसके साथ ही कई आरओबी और फ्लाई ओवर भी बने है।कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण का भी काम हुआ है।

इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान व अन्य जनप्रतिनिधिगणो के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद के साथ जिला पंचायत सभागार में एशियन मिस मार्शल आर्ट की स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद के सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।उपमुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद को पुष्पगुच्छ एवं शाल प्रदान कर सम्मानित किया।

माघ मेला 2026: पुलिस आयुक्त के निर्देशन में माघ मेला क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु मॉक ड्रिल अभ्यास।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के सुरक्षित एवं सफल आयोजन को सुनिश्चित करने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से प्रभावी रूप से निपटने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशो पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर से मॉक ड्रिल की कमांड देकर आज दिनांक 30.12.20 25 को प्रातः11:00 बजे सेक्टर संख्या–05 गंगोली शिवाला मेला क्षेत्र में मॉक ड्रिल अभ्यास आयोजित किया गया।मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियो से निपटने हेतु अलार्म प्रणाली को सक्रिय करना सुरक्षित निकासी प्रक्रियाओं का अभ्यास करना, सुरक्षा एवं अग्नि-शमन उपकरणो की कार्यक्षमता का परीक्षण किया गया।

मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति के दौरान त्वरित एवं सही प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना तथा संबंधित कार्मिको को अग्नि सुरक्षा उपकरणो के सही उपयोग एवं फायर सर्विस कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय के माध्यम से सुरक्षा एवं बचाव कार्यों के लिए प्रशिक्षित करना रहा।मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान मण्डलायुक्त प्रयागराज एवं पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा सेक्टर संख्या–05 गंगोली शिवाला एवं पांटून पुल संख्या–04 स्थित मॉक ड्रिल स्थल पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा सर्व सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज जिलाधिकारी प्रयागराज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नोडल अधिकारी माघ मेला सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

माघ मेला–2026: आपातकालीन योजनाओ के प्रभावी क्रियान्वयन एवं भीड़ प्रबन्धन को लेकर पुलिस- प्रशासन की ब्रीफिंग।

पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा ब्रीफिंग के दौरान दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश।

माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण/ धरातलीय निरीक्षण व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियो के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम तथा माघ मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण व भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया-पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि माघ मेला-2026 के दौरान भीड़ प्रबंधन एवं आपातकालीन योजनाओ का त्वरित समन्वित एवं प्रभावी क्रियान्वयन अत्यन्त आवश्यक होती है इसलिये आपात स्थिति उत्पन्न होने पर कम से कम समय में निकासी क्षमता को कई गुना बढ़ाने की तैयारी हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए।प्रत्येक चौराहे/तिराहे एवं सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहे तथा कंट्रोल रूम से निर्देश प्राप्त होते ही बिना किसी विलम्ब के योजनाओ/ निर्देशो को तत्काल लागू किया जाए।मेला क्षेत्र के प्रवेश मार्गो एवं सभी घाटों पर निरंतर गश्त एवं चेकिंग करते रहे।घाटो पर अतिक्रमण एवं अव्यवस्था न होने पाये तथा श्रद्धालुओ को घाटो पर रुकने अथवा सोने से रोका जाये तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हे निर्धारित विश्राम स्थलो/शिविरो की ओर प्रतिस्थापित किया जाये।पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा ब्रीफिंग के उपरान्त माघ मेला क्षेत्र के प्रमुख रास्तो/घाटो व महत्वपूर्ण स्थलो का पैदल भ्रमण करते हुये धरातलीय रूप से सूक्षण निरीक्षण किया गया तथा सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।उक्त ब्रीफिंग व भ्रमण कार्यक्रम में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ0अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप गुनावत अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल)सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मवाना तहसील पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
मवाना।मेरठ।भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने चौधरी इन्तजार देशवाल नेतृत्व में आज मंगलवार को मवाना तहसील पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन  किया। इस दौरान भाकियू किसान यूनियन तोमर के जिला अध्यक्ष चौधरी इन्तजार देशवाल जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारीयों द्वारा सही व्यवहार नहीं करना, गन्ना का भाव 500/ रूपए प्रति करना, स्मार्ट मीटर पर पूर्ण रूप से रोग करना, किसानों के 60 वर्ष के बाद₹10000 पेंशन करना, डाई या यूरिया किसानों को जमीन के आधार पर करना, और जनपद मेरठ में दिल्ली वह ऋषिकेश की तरह एम्स हॉस्पिटल करना, मौहम्मदपुर खेड़ी में बुढ़ी गंगा की सफाई करना, आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम संतोष कुमार को ज्ञापन सौंपा हुए निस्तारण और कार्रवाई की मांग उठाई। इसी दौरान एसडीएम संतोष कुमार ने ज्ञापन लेकर जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
अपनी भारी-भरकम कद-काठी के लिए मशहूर हुए भारतीय राजनेता - डॉ. अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)
लखनऊ । भारतीय राजनीति एक ऐसा जीवंत और विशाल रंगमंच है जहां नेता का व्यक्तित्व हर कोण से परखा जाता है। यहां कद-काठी का अर्थ केवल शारीरिक वजन या भारी-भरकम बनावट तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यह विश्वसनीयता और जनता के साथ गहरे जुड़ाव का प्रतीक बन जाता है। भारतीय लोकतंत्र की गौरवशाली परंपरा में ऐसे कई कद्द्वार नेता हुए जिनकी मजबूत शारीरिक संरचना उनके वैचारिक दृढ़ता, राजनीतिक दूरदर्शिता और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण का जीवंत उदाहरण बन गई है। ये नेता केवल अपनी भारी कद-काठी के लिए नहीं, बल्कि जनकल्याणकारी नीतियों, विकास की नई राहें प्रशस्त करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए मजबूत नींव रखने के लिए भी जाने जाते हैं। इस सूची में नितिन गडकरी, शरद पवार, प्रकाश सिंह बादल, एच.डी. देवे गौड़ा, ओम प्रकाश चौटाला, भूपिंदर सिंह हुड्डा, अटल बिहारी वाजपेयी, अमित शाह और एम. वेंकैया नायडू जैसे बड़े व प्रभावी नाम शामिल हैं।
इस कड़ी में महाराष्ट्र की राजनीति के निर्विवाद शिखर पुरुष शरद पवार अपनी भारी-भरकम कद-काठी और अप्रतिम राजनीतिक सूझबूझ के लिए सदैव चर्चित रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक पवार साहब ने सहकारिता आंदोलन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाकर लाखों किसानों और ग्रामीणों की जिंदगी बदली। उनकी जोशीली शैली, मजबूत उपस्थिति और जनता से सीधा संवाद उन्हें राष्ट्रीय राजनीति का अटल स्तंभ बनाता है। वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भारतीय राजनीति के उन दुर्लभ दिग्गजों में शुमार हैं जिनकी भारी-भरकम कद-काठी उनके अटूट संकल्प और दूरदर्शी नेतृत्व को प्रदर्शित करती है। गडकरी ने इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में ऐसी अभूतपूर्व क्रांति ला दी है कि आज भारत विश्व के सबसे विस्तृत और आधुनिक हाईवे नेटवर्क वाले देशों की श्रेणी में आता है। उनकी गंभीर आवाज और मंच पर दमदार उपस्थिति एक अनुभवी, विश्वसनीय और कर्मठ नेता की छवि प्रस्तुत करती है। बायोफ्यूल, इलेक्ट्रिक व्हीकल और वैकल्पिक ऊर्जा पर उनका जोर भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर है।
पंजाब की राजनीति के पितामह प्रकाश सिंह बादल की भारी-भरकम कद-काठी और स्थिर व्यक्तित्व ने उन्हें राज्य का सबसे प्रिय नेता बनाया। शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे बादल साहब ने राज्य को आतंकवाद के अंधेरे दौर से निकालकर विकास की रोशनी दी। किसान अधिकार, पंजाबियत की रक्षा, ग्रामीण विकास और धार्मिक स्थलों का संरक्षण उनके कार्यकाल की अमिट निशानियां हैं। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवे गौड़ा की भारी कद-काठी और शांत स्वभाव उन्हें भारतीय राजनीति का एक अनुपम राजनेता की छवि प्रदान करता है। उनकी मजबूत उपस्थिति ग्रामीण भारत की आवाज को राष्ट्रीय मंच पर बल प्रदान करती थी। सादगी और जनता से जुड़ाव उनकी राजनीति की पहचान है। 
हरियाणा की राजनीति में ओम प्रकाश चौटाला की भारी-भरकम कद-काठी और स्पष्टवादी अंदाज ने उन्हें एक मजबूत जननेता बनाया। इंडियन नेशनल लोक दल के नेता चौटाला ने कई बार मुख्यमंत्री रहते शिक्षा, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास पर विशेष जोर दिया। उनका जनता से सीधा संवाद और दृढ़ निर्णय क्षमता उनकी सबसे बड़ी पूंजी रही। परिवार की लंबी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने राज्य को नई दिशा दी। जबकि भूपिंदर सिंह हुड्डा हरियाणा के उन कद्दावर नेताओं में हैं जिनकी मजबूत बनावट और दूरदर्शी नेतृत्व ने राज्य को औद्योगिक एवं कृषि दोनों क्षेत्रों में आगे बढ़ाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने गुड़गांव को साइबर हब बनाने और किसान कल्याण योजनाओं से हरियाणा को नई पहचान दी। 
भारतीय राजनीति के काव्यकार और युगद्रष्टा अटल बिहारी वाजपेयी की भारी कद-काठी और करिश्माई व्यक्तित्व आज भी करोड़ों दिलों में जीवित है। तीन बार प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी जी ने पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज, दूरसंचार क्रांति और विदेश नीति में ऐतिहासिक कदम उठाए। उनकी ओजस्वी वाणी और सहज उपस्थिति विपक्ष को भी सम्मोहित करती थी। वाजपेयी जी ने साबित किया कि मजबूत व्यक्तित्व विचारों की गहराई से और अमर होता है। वहीं वर्तमान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की मजबूत बनावट और संगठनात्मक प्रतिभा उन्हें आधुनिक राजनीति का सबसे शक्तिशाली चेहरा बनाती है। भाजपा को राष्ट्रीय अजेय शक्ति बनाने वाले शाह ने अनुच्छेद 370, तीन तलाक उन्मूलन और सीएए जैसे साहसिक निर्णय लिए। उनकी दमदार उपस्थिति स्थिरता और दृढ़ता का प्रतीक है। इनके अतिरिक्त पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू दक्षिण भारत की राजनीति के मजबूत आधार हैं। संसदीय कार्य, शहरी एवं ग्रामीण विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है।
खादी एवं ग्रामोद्योग महोत्सव-2025-26 का जनपद के प्रभारी मंत्री ने फीता काटकर किया उद्घाटन
*उद्योग विभाग के विभिन्न प्रकार के लाभार्थियों को चेक, सिलाई मशीन तथा किट का वितरण कर किया लाभान्वित*

*खादी एवं ग्रामोद्योग महोत्सव-2025-26 में प्रतिदिन आयोजित होंगे विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम*


*गोण्डा । शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इण्टर कॉलेज, (टामसन) में मण्डल स्तरीय “खादी एवं ग्रामोद्योग महोत्सव-2025-26” का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रदर्शनी 29 दिसंबर,2025 से 07 जनवरी,2026 तक रहेगी।
कार्यक्रम का शुभारम्भ  मंत्री कारागार विभाग, उत्तर प्रदेश एवं जनपद के प्रभारी मंत्री  दारा सिंह चौहान  के कर-कमलों द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक तरबगंज  प्रेम नारायण पाण्डेय,  विधायक गौरा  प्रभात वर्मा, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन,  सांसद गोण्डा/केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री के प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

उद्घाटन उपरान्त अतिथियों द्वारा खादी एवं ग्रामोद्योग प्रदर्शनी में लगी विभिन्न दुकानों का अवलोकन किया गया। प्रदर्शनी में स्थानीय कारीगरों एवं उद्यमियों द्वारा निर्मित खादी वस्त्र, हथकरघा उत्पाद, हस्तशिल्प, मधुमक्खी पालन, अगरबत्ती, साबुन, मसाले, आचार, पापड़, जैविक उत्पाद एवं अन्य ग्रामोद्योग से जुड़े उत्पादों का प्रदर्शन किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह द्वारा अत्यधिक सराहना मिली।

प्रभारी मंत्री श्री दारा सिंह चौहान जी ने अपने संबोधन में कहा कि खादी एवं ग्रामोद्योग आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर सृजित होते हैं और स्थानीय कारीगरों को सम्मानजनक आजीविका मिलती है। उन्होंने युवाओं एवं महिलाओं से खादी एवं ग्रामोद्योग से जुड़कर स्वरोजगार अपनाने का आह्वान किया तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ उठाने की अपील की।

कार्यक्रम के दौरान उद्योग विभाग द्वारा चयनित लाभार्थियों को चेक, सिलाई मशीन एवं आवश्यक किटों का वितरण किया गया। लाभार्थियों ने सरकार की इस पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए बताया कि इस सहयोग से उन्हें अपना व्यवसाय सुदृढ़ करने में सहायता मिलेगी।

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि जनपद में खादी एवं ग्रामोद्योग को प्रोत्साहित करने हेतु प्रशासन द्वारा हरसंभव सहयोग प्रदान किया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन ने स्वरोजगार योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को गति मिलती है।
महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जिला उद्योग केन्द्र एवं संबंधित विभागों की भूमिका सराहनीय रही। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रहित, स्वदेशी एवं आत्मनिर्भरता के संदेश के साथ हुआ।

कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोंडा अशोक कुमार गुप्ता, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी महेंद्र मिश्र, जिला उद्योग अधिकारी बाबूराम सहित अन्य सभी संबंधित विभाग के अधिकारीगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
जिला पंचायत सभागार में उद्योग बंधु, श्रम बंधु तथा व्यापार बंधुओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन*

*बैठक में प्रस्तुत किए गए सभी संदर्भों एवं प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के भीतर करने के निर्देश-सीडीओ*

*गोण्डा ।जिला पंचायत सभागार, गोण्डा में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अंकिता जैन की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु तथा व्यापार बंधुओं के साथ मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का उद्देश्य जनपद में औद्योगिक विकास, श्रमिक कल्याण एवं व्यापार से संबंधित समस्याओं की समीक्षा कर उनके समयबद्ध निस्तारण को सुनिश्चित करना रहा।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभागवार बिंदुओं की गहन समीक्षा की गई। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बैठक में प्रस्तुत किए गए सभी संदर्भों एवं प्रकरणों का निस्तारण निर्धारित समय-सीमा के भीतर किया जाए तथा इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि उद्योग, श्रम और व्यापार से जुड़े मामलों का शीघ्र समाधान होने से न केवल निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि जनपद की आर्थिक प्रगति को भी गति मिलेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए उद्योगपतियों, श्रमिक संगठनों एवं व्यापारियों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय से पहुंचाया जाए, जिससे स्वरोजगार, उद्यमिता एवं श्रमिक हितों को मजबूती मिले।
बैठक में उद्योग बंधु के अंतर्गत लंबित प्रकरणों, विद्युत आपूर्ति, भूमि आवंटन, लाइसेंस, ऋण स्वीकृति, श्रम विभाग से संबंधित पंजीकरण, श्रमिक सुविधाओं तथा व्यापार बंधु से जुड़े कर, लाइसेंस एवं अन्य प्रशासनिक विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। संबंधित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक सुझाव दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि भविष्य की बैठकों में प्रकरणों की अद्यतन स्थिति के साथ ठोस कार्यवाही रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए, ताकि समीक्षा प्रक्रिया और अधिक प्रभावी हो सके।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी अधिकारियों से अपेक्षा व्यक्त की कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा एवं जिम्मेदारी के साथ करते हुए जनपद के औद्योगिक एवं आर्थिक विकास में सक्रिय भूमिका निभाएं।

बैठक में जिला उद्योग अधिकारी श्री बाबू राम, उपश्रमायुक्त श्री मोहम्मद अब्बास, एलडीएम श्री विनोद कुमार तिवारी, अधिशासी अभियंता विद्युत श्री राधेश्याम भास्कर सहित उद्योग, श्रम, विद्युत, बैंकिंग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सड़क सुरक्षा पर कड़े निर्देश

*कोहरे के मौसम में सतर्कता, ब्लैक स्पॉट्स और स्कूली वाहनों की फिटनेस जांच पर बल*

*गोण्डा, 30 दिसम्बर 2025* – देवीपाटन मण्डल के अपर आयुक्त प्रशासन कमलेश चन्द्र की अध्यक्षता में सोमवार को मण्डलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य सड़क सुरक्षा को और अधिक प्रभावी बनाना, सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना तथा यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करना रहा। अपर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि सड़क सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है और प्रत्येक विभाग को अपने दायित्वों का गंभीरता से निर्वहन करना होगा।

बैठक में आगामी ठंड और कोहरे के मौसम को ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए। अपर आयुक्त ने कहा कि कोहरे में दृश्यता कम हो जाने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए बड़े वाहनों में रिफ्लेक्टर टेप लगवाना अनिवार्य किया जाए। साथ ही सड़क किनारे ट्रैक्टर-ट्रॉली, ट्रक अथवा अन्य भारी वाहन खड़ा करने पर रोक लगाने तथा उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।

ब्लैक स्पॉट्स पर चर्चा करते हुए अपर आयुक्त ने कहा कि जिन स्थानों पर तीन या उससे अधिक मौतों वाली दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, उनका गहन अध्ययन कर सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। सड़क संकेतक, पर्याप्त रोशनी, गति सीमा निर्धारण तथा सड़क संरचना से जुड़ी कमियों की समीक्षा कर आवश्यक सुधार कार्य समयबद्ध ढंग से पूरे किए जाएं।

स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए अपर आयुक्त ने सभी स्कूल वाहनों की फिटनेस जांच अनिवार्य रूप से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवहन सुरक्षा समितियों की नियमित बैठकें आयोजित हों, ताकि बच्चों के आवागमन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न रहे।

बैठक में अपर आयुक्त ने एआरएम रोडवेज को निर्देशित किया कि सभी बस चालकों का नियमित नेत्र परीक्षण कराया जाए। उन्होंने कहा कि विशेष रूप से रात्रि में बस संचालन के दौरान चालकों की दृष्टि सही होना अत्यंत आवश्यक है। नियमित नेत्र परीक्षण से सड़क दुर्घटनाओं की संभावना में कमी लाई जा सकती है।

अपर आयुक्त ने परिवहन एवं पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि ओवरस्पीडिंग, ओवरलोडिंग तथा नशे की हालत में वाहन चलाने जैसे मामलों में कठोर प्रवर्तन कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने ‘राह वीर योजना’ के प्रचार-प्रसार पर बल देते हुए कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को त्वरित सहायता उपलब्ध कराना सामाजिक दायित्व है और आमजन को इसके लिए जागरूक किया जाए।

इसके अतिरिक्त सड़क किनारे उगी झाड़ियों को तत्काल हटाने के निर्देश भी दिए गए। उन्होंने कहा कि झाड़ियों के कारण दृश्यता बाधित होती है, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। लोक निर्माण विभाग और नगर निकायों को इस संबंध में नियमित अभियान चलाने के निर्देश दिए गए।

बैठक में गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष नवंबर माह तक सड़क दुर्घटनाओं में 10 प्रतिशत, मृतकों की संख्या में 6 प्रतिशत तथा घायलों की संख्या में 18 प्रतिशत की वृद्धि पर अपर आयुक्त ने गहरी नाराजगी जताई और सभी विभागों को समन्वित प्रयासों के साथ प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
माघ मेले में लगा मुक्त विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर।

कुलपति प्रो.सत्यकाम ने सपत्नीक किया भूमि पूजन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के माघ मेला क्षेत्र में लाल सड़क मार्ग सेक्टर 3 में मंगलवार को दूरस्थ शिक्षा जागरुकता शिविर का भूमि पूजन कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने किया। प्रो.सत्यकाम ने सपत्नीक वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विश्वविद्यालय के विकास एवं शिविर की सफलता के लिए गंगा तट पर भूमि पूजन का आयोजन किया।इस अवसर पर प्रो.सत्यकाम ने कहा कि दूरस्थ शिक्षा सभी के लिए है।

विश्वविद्यालय के शिविर का उद्देश्य ही यही है कि माघ मेले में देश के कोने कोने से आने वाले श्रद्धालुओ को दूरस्थ शिक्षा के बारे में जानकारी प्रदान की जाए।अपने इस उद्देश्य में मुक्त विश्वविद्यालय कुंभ 2025 में सफल रहा और मानवता की सेवा करते हुए अपने शिविर में न केवल कई जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए वरन कई शिक्षण संस्थानो से शोध के लिए आने वाले दल के लिए आवासीय व्यवस्था भी नि निःशुल्क सुलभ कराई।प्रो. सत्यकाम ने कहा कि इस बार भी माघ मेला में शिविर के संचालन की बागडोर डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया को सौंपी गई है जिनके निर्देशन में यहां उपस्थित टीम विश्वविद्यालय के लोकप्रिय कार्यक्रमो के बारे में लोगो को जागरूक करेगी।

प्रारम्भ में कुलपति प्रो.सत्यकाम एवं सीमा सत्यकाम का स्वागत शिविर के नोडल अधिकारी डॉ अनिल कुमार सिंह भदौरिया ने किया।इस अवसर पर कुलसचिव कर्नल विनय कुमार प्रो.सत्यपाल तिवारी प्रो.पी के स्टालिन प्रो.एस कुमार प्रो.ए के मलिक, प्रो.आनन्दानंद त्रिपाठी प्रोफेसर देवेश रंजन त्रिपाठी आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।धन्यवाद ज्ञापन डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र ने किया।

राष्ट्रीय राजमार्ग 730 सी का निर्माण कार्य एक साल में पूरा न होने पर सांसद ने जताई नाराजगी

संसद-सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

नेशनल हाइवे को शीघ्रातिशीघ्र दुरूस्त करायें

ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए

फर्रुखाबाद l  संसद-सदस्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद मुकेश राजपूत की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। बैठक में एआरटीओ-प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा अवगत कराया कि
जनपद में कुल 11 ब्लैक स्पॉट में से 08 राष्ट्रीय राजमार्ग 730सी पर हैं। रोहिला चौराहा, बृहमहत्त स्मारक, तथा मसेनी चौराहा का जंक्शन डेवलपमेन्ट का कार्य अभी तक नहीं कराया गया है। राष्ट्रीय राजमार्ग 730सी का निर्माण कार्य 23-11-2024 तक पूर्ण होना था परन्तु वर्ष 2025 की समािप्त तक अपूर्ण है। राष्ट्रीय राजमार्ग 730सी पर सड़क सुरक्षा के मानकों की अनदेखी की गई है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर अधिक दुर्घटनाओं के दृष्टिगत सांसद द्वारा बैठक में उपस्थित एनएचएआई के अधिकारियो को निर्देशित किया कि वह नेशनल हाइवे को शीघ्रातिशीघ्र दुरूस्त करायें। इसके साथ ही सांसद  द्वारा शुकरूल्लापुर रेल ओवरब्रिज पर लगी लाइट को शीघ्र चालू कराने के निर्देश दिये गये।
जिलाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि जनपद में 19 दिसंबर 2025 से 17 जनवरी 2026 तक ‘‘ नो हेल्मेट नो पेट्रोल ’’ की रणनीति लागू की गयी है। क्षेत्राधिकारी-यातायात एवं जिला पूर्ति अधिकारी के साथ एआरटीओ जनपद के पेट्रोल-पम्पों पर बिना हेल्मेट लगाये पेट्रोल लेने वाले दोपहिया वाहनों के विरूद्ध कठोर प्रवर्तन कार्यवाही करें।
बैठक में एआरटीओ द्वारा बताया गया कि पुलिस विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 42481 चालान किये गये हैं तथा 187 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें रू0 18.92 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया। परिवहन विभाग द्वारा वर्ष 2025 में 4155 चालान किये गये हैं तथा 1018 वाहन बन्द किये गये हैं, जिनसें रू0 219.33 लाख प्रशमन शुल्क वसूला गया। इसके अतिरिक्त सुप्रीम कोर्ट कमेटी ऑन रोड सेफ्टी के निर्देशों के अनुपालन में जनपद में वर्ष 2025 में 265 ड्राइविंग लाइसेन्स निलम्बित किये गये हैं।
एआरटीओं ने बताया कि शासन के निर्देश पर सड़क सुरक्षा माह का आयोजन एक जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक किया जायेगा। इस सम्बन्ध में परिवहन आयुक्त द्वारा पंचायती राज विभाग को ब्लॉक स्तर पर ग्राम प्रधानों की बैठक आहूत किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधानों को ग्राम सड़क सुरक्षा समिति के अन्तर्गत उस ग्राम का सड़क सुरक्षा अग्रदूत घोषित किया जाये।सांसद द्वारा ट्रैक्टर-ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवाने के निर्देश भी दिये गये।
इस दौरान बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, विधायक, अमृतपुर सुशील कुमार शाक्य, विधायक, भोजपुर नागेन्द्र सिंह राठौर , विधायक कायमगंज डा0 सुरभि गंगवार, पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह, सीडीओ विनोद कुमार गौड़, अधिशासी अभियन्ता (प्रा0ख0), लो0नि0वि0 श्री मुरलीधर, अधिशासी अभियन्ता (नि0ख0), लो0नि0वि0 अशोक कुमार, सीएमओ डा0 अवनीन्द्र कुमार,  बीएसए विश्वनाथ प्रताप सिंह, डीआईओएस नरेन्द्र पाल सिंह, डीएसओ सुरेन्द्र यादव, डीपीआरओ राजेश चौरसिया तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति तथा समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री ने गंगा नदी पर बन रहे सिक्स लेन ब्रिज के कार्यो की प्रगति का किया निरीक्षण।

उपमुख्यमंत्री ने ब्रिज निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाए जाने के दिए निर्देश।

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियो को कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की निरन्तर निगरानी करते रहने के दिए निर्देश।

उपमुख्यमंत्री ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद को किया सम्मानित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने मंगलवार को मलाक हरहर से बेली चौराहे तक गंगा नदी पर बन रहे सिक्स लेन ब्रिज का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था एस0पी0एस0 कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रा0लि0 एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अधिकारियो से ब्रिज के निर्माण की प्रगति की जानकारी ली।उपमुख्यमंत्री ने ब्रिज निर्माण की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए काम में तेजी लाए जाने के निर्देश दिए।

कार्यदायी संस्था एस0पी0एस0 कंस्ट्रक्शन इंडिया प्रा0लि0 के अधिकारियो के द्वारा बताया गया कि ब्रिज के निर्माण के कार्य को मई 2026 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।उपमुख्यमंत्री ने कार्यदायी संस्था को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य को पूर्ण कराये जाने एवं सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार के अधिकारियो को कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति की निरन्तर निगरानी करते रहने के निर्देश दिए है।उपमुख्यमंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि प्रयागराज में इनर रिंग रोड भी बन रहा है।इसके बनने से प्रयागराज में और तेजी से विकास होगा तथा आवागामन और सुचारूढंग से हो सकेगा। उन्होंने कहा कि गंगा एवं यमुना पर कई ब्रिज भी बन रहे है।इसके साथ ही कई आरओबी और फ्लाई ओवर भी बने है।कहा कि सड़कों के चौड़ीकरण का भी काम हुआ है।

इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान व अन्य जनप्रतिनिधिगणो के अलावा सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री ने कैबिनेट मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद के साथ जिला पंचायत सभागार में एशियन मिस मार्शल आर्ट की स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद के सम्मान समारोह कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।उपमुख्यमंत्री ने स्वर्ण पदक विजेता खुशबू निषाद को पुष्पगुच्छ एवं शाल प्रदान कर सम्मानित किया।

माघ मेला 2026: पुलिस आयुक्त के निर्देशन में माघ मेला क्षेत्र में आपातकालीन स्थिति से निपटने हेतु मॉक ड्रिल अभ्यास।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के सुरक्षित एवं सफल आयोजन को सुनिश्चित करने तथा किसी भी आपातकालीन स्थिति से प्रभावी रूप से निपटने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार के दिशा-निर्देशो पर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कन्ट्रोल सेंटर से मॉक ड्रिल की कमांड देकर आज दिनांक 30.12.20 25 को प्रातः11:00 बजे सेक्टर संख्या–05 गंगोली शिवाला मेला क्षेत्र में मॉक ड्रिल अभ्यास आयोजित किया गया।मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न आपातकालीन परिस्थितियो से निपटने हेतु अलार्म प्रणाली को सक्रिय करना सुरक्षित निकासी प्रक्रियाओं का अभ्यास करना, सुरक्षा एवं अग्नि-शमन उपकरणो की कार्यक्षमता का परीक्षण किया गया।

मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य आपात स्थिति के दौरान त्वरित एवं सही प्रतिक्रिया सुनिश्चित करना तथा संबंधित कार्मिको को अग्नि सुरक्षा उपकरणो के सही उपयोग एवं फायर सर्विस कर्मियों के साथ बेहतर समन्वय के माध्यम से सुरक्षा एवं बचाव कार्यों के लिए प्रशिक्षित करना रहा।मॉक ड्रिल अभ्यास के दौरान मण्डलायुक्त प्रयागराज एवं पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज द्वारा सेक्टर संख्या–05 गंगोली शिवाला एवं पांटून पुल संख्या–04 स्थित मॉक ड्रिल स्थल पर पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया गया तथा सर्व सम्बंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियो को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

इस अवसर पर अपर पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज जिलाधिकारी प्रयागराज पुलिस अधीक्षक माघ मेला नोडल अधिकारी माघ मेला सहित अन्य राजपत्रित अधिकारी एवं सम्बंधित विभागों के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

माघ मेला–2026: आपातकालीन योजनाओ के प्रभावी क्रियान्वयन एवं भीड़ प्रबन्धन को लेकर पुलिस- प्रशासन की ब्रीफिंग।

पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा ब्रीफिंग के दौरान दिये गये महत्वपूर्ण निर्देश।

माघ मेला क्षेत्र का भ्रमण/ धरातलीय निरीक्षण व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रिज़र्व पुलिस लाइन्स माघ मेला स्थित तीर्थराज सभागार में माघ मेला–2026 की तैयारियो के दृष्टिगत पुलिस अधिकारियो एवं कर्मचारियो का ब्रीफिंग कार्यक्रम तथा माघ मेला क्षेत्र का पैदल भ्रमण व भौतिक रूप से निरीक्षण किया गया-पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार द्वारा पुलिस बल को सम्बोधित करते हुए कहा गया कि माघ मेला-2026 के दौरान भीड़ प्रबंधन एवं आपातकालीन योजनाओ का त्वरित समन्वित एवं प्रभावी क्रियान्वयन अत्यन्त आवश्यक होती है इसलिये आपात स्थिति उत्पन्न होने पर कम से कम समय में निकासी क्षमता को कई गुना बढ़ाने की तैयारी हर स्तर पर सुनिश्चित की जाए।प्रत्येक चौराहे/तिराहे एवं सभी ड्यूटी पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती रहे तथा कंट्रोल रूम से निर्देश प्राप्त होते ही बिना किसी विलम्ब के योजनाओ/ निर्देशो को तत्काल लागू किया जाए।मेला क्षेत्र के प्रवेश मार्गो एवं सभी घाटों पर निरंतर गश्त एवं चेकिंग करते रहे।घाटो पर अतिक्रमण एवं अव्यवस्था न होने पाये तथा श्रद्धालुओ को घाटो पर रुकने अथवा सोने से रोका जाये तथा आवश्यकता पड़ने पर उन्हे निर्धारित विश्राम स्थलो/शिविरो की ओर प्रतिस्थापित किया जाये।पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा ब्रीफिंग के उपरान्त माघ मेला क्षेत्र के प्रमुख रास्तो/घाटो व महत्वपूर्ण स्थलो का पैदल भ्रमण करते हुये धरातलीय रूप से सूक्षण निरीक्षण किया गया तथा सर्व सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।उक्त ब्रीफिंग व भ्रमण कार्यक्रम में मंडलायुक्त प्रयागराज सौम्या अग्रवाल अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था डॉ0अजय पाल शर्मा जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा पुलिस अधीक्षक माघ मेला नीरज कुमार पाण्डेय पुलिस उपायुक्त नगर मनीष कुमार पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप गुनावत अपर जिलाधिकारी (प्रोटोकॉल)सहायक पुलिस आयुक्त राजकुमार मीणा सहायक नोडल पुलिस अधिकारी माघ मेला विजय आनन्द व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

मवाना तहसील पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन
मवाना।मेरठ।भारतीय किसान यूनियन तोमर के कार्यकर्ताओं ने चौधरी इन्तजार देशवाल नेतृत्व में आज मंगलवार को मवाना तहसील पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन  किया। इस दौरान भाकियू किसान यूनियन तोमर के जिला अध्यक्ष चौधरी इन्तजार देशवाल जानकारी देते हुए बताया कि अधिकारीयों द्वारा सही व्यवहार नहीं करना, गन्ना का भाव 500/ रूपए प्रति करना, स्मार्ट मीटर पर पूर्ण रूप से रोग करना, किसानों के 60 वर्ष के बाद₹10000 पेंशन करना, डाई या यूरिया किसानों को जमीन के आधार पर करना, और जनपद मेरठ में दिल्ली वह ऋषिकेश की तरह एम्स हॉस्पिटल करना, मौहम्मदपुर खेड़ी में बुढ़ी गंगा की सफाई करना, आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर एसडीएम संतोष कुमार को ज्ञापन सौंपा हुए निस्तारण और कार्रवाई की मांग उठाई। इसी दौरान एसडीएम संतोष कुमार ने ज्ञापन लेकर जल्द से जल्द निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
अपनी भारी-भरकम कद-काठी के लिए मशहूर हुए भारतीय राजनेता - डॉ. अतुल मलिकराम (राजनीतिक रणनीतिकार)
लखनऊ । भारतीय राजनीति एक ऐसा जीवंत और विशाल रंगमंच है जहां नेता का व्यक्तित्व हर कोण से परखा जाता है। यहां कद-काठी का अर्थ केवल शारीरिक वजन या भारी-भरकम बनावट तक सीमित नहीं रहता, बल्कि यह विश्वसनीयता और जनता के साथ गहरे जुड़ाव का प्रतीक बन जाता है। भारतीय लोकतंत्र की गौरवशाली परंपरा में ऐसे कई कद्द्वार नेता हुए जिनकी मजबूत शारीरिक संरचना उनके वैचारिक दृढ़ता, राजनीतिक दूरदर्शिता और राष्ट्रसेवा के प्रति समर्पण का जीवंत उदाहरण बन गई है। ये नेता केवल अपनी भारी कद-काठी के लिए नहीं, बल्कि जनकल्याणकारी नीतियों, विकास की नई राहें प्रशस्त करने और आने वाली पीढ़ियों के लिए मजबूत नींव रखने के लिए भी जाने जाते हैं। इस सूची में नितिन गडकरी, शरद पवार, प्रकाश सिंह बादल, एच.डी. देवे गौड़ा, ओम प्रकाश चौटाला, भूपिंदर सिंह हुड्डा, अटल बिहारी वाजपेयी, अमित शाह और एम. वेंकैया नायडू जैसे बड़े व प्रभावी नाम शामिल हैं।
इस कड़ी में महाराष्ट्र की राजनीति के निर्विवाद शिखर पुरुष शरद पवार अपनी भारी-भरकम कद-काठी और अप्रतिम राजनीतिक सूझबूझ के लिए सदैव चर्चित रहे हैं। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के संस्थापक पवार साहब ने सहकारिता आंदोलन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाकर लाखों किसानों और ग्रामीणों की जिंदगी बदली। उनकी जोशीली शैली, मजबूत उपस्थिति और जनता से सीधा संवाद उन्हें राष्ट्रीय राजनीति का अटल स्तंभ बनाता है। वहीं केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भारतीय राजनीति के उन दुर्लभ दिग्गजों में शुमार हैं जिनकी भारी-भरकम कद-काठी उनके अटूट संकल्प और दूरदर्शी नेतृत्व को प्रदर्शित करती है। गडकरी ने इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में ऐसी अभूतपूर्व क्रांति ला दी है कि आज भारत विश्व के सबसे विस्तृत और आधुनिक हाईवे नेटवर्क वाले देशों की श्रेणी में आता है। उनकी गंभीर आवाज और मंच पर दमदार उपस्थिति एक अनुभवी, विश्वसनीय और कर्मठ नेता की छवि प्रस्तुत करती है। बायोफ्यूल, इलेक्ट्रिक व्हीकल और वैकल्पिक ऊर्जा पर उनका जोर भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में मील का पत्थर है।
पंजाब की राजनीति के पितामह प्रकाश सिंह बादल की भारी-भरकम कद-काठी और स्थिर व्यक्तित्व ने उन्हें राज्य का सबसे प्रिय नेता बनाया। शिरोमणि अकाली दल के संरक्षक और पंजाब के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे बादल साहब ने राज्य को आतंकवाद के अंधेरे दौर से निकालकर विकास की रोशनी दी। किसान अधिकार, पंजाबियत की रक्षा, ग्रामीण विकास और धार्मिक स्थलों का संरक्षण उनके कार्यकाल की अमिट निशानियां हैं। वहीं पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवे गौड़ा की भारी कद-काठी और शांत स्वभाव उन्हें भारतीय राजनीति का एक अनुपम राजनेता की छवि प्रदान करता है। उनकी मजबूत उपस्थिति ग्रामीण भारत की आवाज को राष्ट्रीय मंच पर बल प्रदान करती थी। सादगी और जनता से जुड़ाव उनकी राजनीति की पहचान है। 
हरियाणा की राजनीति में ओम प्रकाश चौटाला की भारी-भरकम कद-काठी और स्पष्टवादी अंदाज ने उन्हें एक मजबूत जननेता बनाया। इंडियन नेशनल लोक दल के नेता चौटाला ने कई बार मुख्यमंत्री रहते शिक्षा, किसान कल्याण और ग्रामीण विकास पर विशेष जोर दिया। उनका जनता से सीधा संवाद और दृढ़ निर्णय क्षमता उनकी सबसे बड़ी पूंजी रही। परिवार की लंबी राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने राज्य को नई दिशा दी। जबकि भूपिंदर सिंह हुड्डा हरियाणा के उन कद्दावर नेताओं में हैं जिनकी मजबूत बनावट और दूरदर्शी नेतृत्व ने राज्य को औद्योगिक एवं कृषि दोनों क्षेत्रों में आगे बढ़ाया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने गुड़गांव को साइबर हब बनाने और किसान कल्याण योजनाओं से हरियाणा को नई पहचान दी। 
भारतीय राजनीति के काव्यकार और युगद्रष्टा अटल बिहारी वाजपेयी की भारी कद-काठी और करिश्माई व्यक्तित्व आज भी करोड़ों दिलों में जीवित है। तीन बार प्रधानमंत्री रहे वाजपेयी जी ने पोखरण परमाणु परीक्षण, स्वर्णिम चतुर्भुज, दूरसंचार क्रांति और विदेश नीति में ऐतिहासिक कदम उठाए। उनकी ओजस्वी वाणी और सहज उपस्थिति विपक्ष को भी सम्मोहित करती थी। वाजपेयी जी ने साबित किया कि मजबूत व्यक्तित्व विचारों की गहराई से और अमर होता है। वहीं वर्तमान केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की मजबूत बनावट और संगठनात्मक प्रतिभा उन्हें आधुनिक राजनीति का सबसे शक्तिशाली चेहरा बनाती है। भाजपा को राष्ट्रीय अजेय शक्ति बनाने वाले शाह ने अनुच्छेद 370, तीन तलाक उन्मूलन और सीएए जैसे साहसिक निर्णय लिए। उनकी दमदार उपस्थिति स्थिरता और दृढ़ता का प्रतीक है। इनके अतिरिक्त पूर्व उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू दक्षिण भारत की राजनीति के मजबूत आधार हैं। संसदीय कार्य, शहरी एवं ग्रामीण विकास में उनका योगदान अविस्मरणीय है।