धरमपुर प्रीमियम लीग में चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
बलरामपुर। अनन्य गौरव मिश्र के तत्वावधान में आयोजित धरमपुर प्रीमियम लीग (क्रिकेट टूर्नामेंट) का आयोजन खेल प्रेमियों के लिए उत्साह और रोमांच से भरपूर रहा। टूर्नामेंट में आदर्श नगर पालिका परिषद के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने मैदान पर पहुंचकर प्रतिभागी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा रोमांचक मुकाबले का आनंद लिया। चेयरमैन डॉ.धीरू ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनके खेल कौशल की सराहना की और कहा कि ऐसे खेल आयोजन युवाओं में अनुशासन,टीम भावना और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने आयोजक मंडल को सफल आयोजन के लिए बधाई देते हुए भविष्य में भी इस तरह के खेल आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की अपील की। मैच के दौरान खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर दर्शकों को रोमांचित किया। मैदान में खेल भावना और जोश देखते ही बनता था। उपस्थित जनमानस ने भी तालियों और उत्साहवर्धन से खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। इस अवसर पर मनोज चौरसिया (सभासद),मनोज यादव (सभासद प्रतिनिधि),अमन मिश्रा,अजय मिश्र,पंकज जायसवाल,संजय शुक्ला,शिवम मिश्रा,शुभेंद्र मिश्र सहित अनेक खिलाड़ी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। सभी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए इसे क्षेत्र में खेल संस्कृति को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सराहनीय पहल बताया।
18 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1