*भव्य स्वरूप में लौटा पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार* *3 दिसंबर को होगा भव्य उद्घाटन* सुल्तानपुर। दशकों पुराना पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार
भव्य स्वरूप में लौटा पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार 3 दिसंबर को होगा भव्य उद्घाटन

सुल्तानपुर। दशकों पुराना पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार अब पूरी तरह नए और आधुनिक रूप में नजर आएगा। करीब एक साल से चल रहे जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो चुके हैं, और अब सभागार एसी प्रणाली, साउंडप्रूफ हॉल, आकर्षक बाउंड्री वॉल और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर शहर को एक नई पहचान देने के लिए तैयार है।

गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने अधिशासी अधिकारी तथा पालिका कर्मचारियों के साथ सभागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तैयारियों की विस्तृत समीक्षा हुई और भव्य उद्घाटन समारोह को लेकर बैठक भी आयोजित की गई।

उद्घाटन समारोह 3 दिसंबर को सुनिश्चित किया गया है, जिसमें *मुख्य अतिथि के रूप में
गोविन्द नारायन शुक्ला सदस्य विधान परिषद एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा
सभागार के लोकार्पण का शुभारंभ करेंगे।

नगर पालिका की ओर से बताया गया कि इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा। आधुनिक स्वरूप से लैस यह सभागार आने वाले सांस्कृतिक, सामाजिक और सरकारी आयोजनों के लिए जिले का एक नया केंद्र बनने जा रहा है
गया–औरंगाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली दारा यादव गिरफ्तार

गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र से गुरुवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। डुमरिया थाना पुलिस ने औरंगाबाद पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए लगभग 10 वर्षों से फरार और कुख्यात नक्सली दारा यादव उर्फ ददन यादव उर्फ ददन जी उर्फ विदेशी यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में राहत और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, वहीं नक्सली नेटवर्क को भी एक बड़ी चोट पहुंची है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार दारा यादव लंबे समय से नक्सल संगठन से जुड़ा हुआ था और उस पर कई संगीन मामलों में संलिप्त रहने के आरोप हैं। सबसे चर्चित मामला डुमरिया थाना कांड संख्या 111/2024 से संबंधित है, जिसमें दारा यादव पर अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर एक व्यक्ति का अपहरण, गोली मारकर हत्या करने तथा शव को जंगल में फेंक देने का आरोप है। इस घटना ने उस समय पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी थी।

इस कांड में पुलिस पहले ही आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। दारा यादव की गिरफ्तारी से इस मामले का एक बड़ा सिरा पुलिस के हाथ लग गया है, जिससे आगे की जांच और नेटवर्क को ध्वस्त करने में सहयोग मिलने की उम्मीद है।

गया और औरंगाबाद पुलिस की टीम पिछले कई दिनों से दारा यादव की लोकेशन को ट्रेस कर रही थी। तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त टीम ने एक विशेष अभियान चलाया और उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सावधानी बरती, क्योंकि धारा यादव को खतरनाक और हथियारबंद माना जाता था। गया पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दारा यादव इलाके में नक्सली वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाता था और फरार रहने के दौरान भी लगातार संगठन को समर्थन देता रहा। उसकी गिरफ्तारी से आने वाले समय में कई अन्य मामलों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ जारी है। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत व्यक्त की है, क्योंकि धारा यादव की गतिविधियों के कारण क्षेत्र में भय का वातावरण बना रहता था। दारा यादव की गिरफ्तारी को गया–औरंगाबाद पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

दो दिसंबर से महाबोधि मंदिर में आयोजित इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग की तैयारी जोर-शोर से जारी

-त्रिपिटक चैटिंग में दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से लगभग 20 हजार भिक्षु, भिक्षुणी और श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना..

गया: विश्व शांति की कामना के साथ तथागत बुद्ध द्वारा दिए गए उपदेशों का पाठ करने के लिए दो दिसंबर से महाबोधि मंदिर में आयोजित इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग की तैयारी जोर-शोर से जारी है। इसके लिए महाबोधि मंदिर के साथ ही कालचक्र मैदान में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। त्रिपिटक चैटिंग में दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से लगभग 20 हजार भिक्षु, भिक्षुणी और श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इन सभी को देखते हुए ज़िलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बीटीएमसी कार्यालय में बैठक कर आयोजन के दौरान क्राउड मैनेजमेंट, मेडिकल फैसिलिटी, फायर सेफ्टी, यातायात प्रबंधन, आवासन और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से समीक्षा की गई।

बताया गया कि पिछले 20 वर्षों से लगातार अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक चैटिंग का आयोजन हो रहा है। किस वर्ष 20वा अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक चैटिंग का आयोजक भारत देश बना है। बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक चैटिंग हर वर्ष अलग अलग देश द्वारा आयोजित की जाती है। इस बार पहली बार इस अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक चैटिंग का ऑर्गेनाइजर भारत देश बना है। इस अवसर पर भारत के विभिन्न राज्यों एवं दूसरे देशों के बड़े-बड़े डिग्निट्री (अतिथि) को आने की संभावना है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि लगभग 20 हजार से ऊपर की संख्या में श्रद्धालु गण आएंगे। उनके रहने के लिए विभिन्न आवासन स्थल को चिन्हित करते हुए वहां रहने हेतु बेड की उपलब्धता, ठंड को देखते हुए कंबल चादर इत्यादि की मुकम्मल व्यवस्था इन सबों के अलावा सभी आवासन स्थल पर पर्याप्त टॉयलेट, स्नानागार, पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। बताया गया कि आवासन स्थल में मुख्य रूप से निगमा मोनास्ट्री, मगध विश्वविद्यालय, बरमी बिहार, बंगला देश मोनास्ट्री सहित अन्य स्थानों पर आवासन बनाया गया है। इसके अलावा बोधगया के विभिन्न सरकारी भवनों में भी आवासन की व्यवस्था करवाई जा रही है।

सभी आवासन स्थल पर रैशनी, बिजली, पेयजल, टॉयलेट सहित सभी व्यवस्था मुकम्मल करवाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया को दिया गया। ज़िलाधिकारी ने कहा कि कालचक्र मैदान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु का जमावड़ा रहेगा इस दृष्टिकोण से एम्बुलेंस सहित मेडीकल कैम्प मैदान में बनाते हुए डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति रखवाने का निर्देश दिए। इसके अलावा महाबोधि मंदिर के समीप मेडिकल कैम्प बनवाने तथा निगमा मोनास्ट्री में एम्बुलेंस सहित मेडिकल कैम्प लगवाने के निर्देश दिए हैं। ज़िलाधिकारी ने अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि कालचक्र मैदान में बड़े आकार का टेंट पंडाल का निर्माण हो रहा है। कालचक्र मैदान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित रहेंगे। इसी दृष्टिकोण से फायर सेफ्टी के संबंध में फायर ऑडिट एवं फायर कि वाहन कालचक्र मैदान में उपलब्ध रखेंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाबोधि मंदिर में सुबह से शाम तक लगातार पूजा करेंगे। मंदिर परिसर में छोटे-छोटे तंबू एवं टेंट बनाए जा रहा है। मंदिर परिसर में भी फायर ऑडिट एवं मंदिर के बाहर फायर सेफ्टी की वाहन उपलब्ध रखना सुनिश्चित करेंगे।

ज़िलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया है कि 30 नवंबर तक बोधगया का ट्रैफिक प्लान तैयार करते हुए आम जनता के बीच प्रसारित करवाये। इसके अलावा मंदिर एवं कालचक्र मैदान में संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए नोड 01 से मंदिर की ओर एवं चिल्ड्रेन पार्क से मंदिर की ओर बड़े वाहनो एवं जिस दिन ज्यादा भीड़ मंदिर और कालचक्र में रहेगा उस दिन पासधारी वाहनो को भी रुट डाइवर्ट किये जायेंगे। इसके अलावा जिन स्थानों पर से वाहनो को रोका जाएगा/ नो एंट्री रहेगा, उन स्थानों से मंदिर/ कालचक्र मैदान तक आने के लिये पर्याप्त ई रिक्शा परिचालन करवाने का निर्देश ज़िला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया।

गया में पुलिस की दो बड़ी कार्रवाइयाँ: अवैध शराब बरामद, पांच गिरफ्तार, अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर भी जप्त, SSP ने की खुलासा

गया। जिले में चलाए जा रहे विशेष पुलिस अभियान के तहत गुरुवार को गया पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली। अवैध शराब कारोबार तथा अवैध खनन पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गई इन कार्रवाइयों का नेतृत्व स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने किया। उनके निर्देश पर जिले के कई थाना क्षेत्रों में एक साथ दबिश दी गई, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की, वहीं अवैध खनन में शामिल वाहन भी पकड़े गए।

पहली कार्रवाई में पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान 344 लीटर देसी महुआ शराब तथा 25.125 लीटर विदेशी शराब जब्त की। मौके पर शराब की ढुलाई में उपयोग किए जा रहे एक टेंपो को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इस गिरोह से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान मनीष प्रसाद, रॉकी कुमार, अमित कुमार और तेतर भुइया के रूप में हुई है। सभी आरोपी गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार ये लोग अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री में काफी समय से सक्रिय थे।

उधर दूसरी ओर, अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने बालू से भरे दो ट्रैक्टर को जप्त किया। बताया गया कि ये ट्रैक्टर बिना अनुमति के, देर रात नदी घाटों से अवैध रूप से बालू निकालकर विभिन्न निर्माण स्थलों पर पहुँचाने की तैयारी में थे। पुलिस ने वाहन चालकों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में अवैध शराब कारोबार, खनन और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए अभियान तेज किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार होती रहेगी और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कोतवाली थाना पुलिस ने एक युवक को देसी पिस्तौल, मोबाइल फोन और कार के साथ किया गिरफ्तार

गया: गया में कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम 5 बजे रेलवे स्टेशन रोड स्थित डाकघर के पास एक युवक को देसी पिस्तौल, मोबाइल फोन और कार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के कैनी गाँव निवासी अंकित भारती के रूप में हुई है.

कोतवाली थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम नियमित गश्ती के दौरान स्टेशन रोड क्षेत्र में थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार पुलिस की नज़र में आई। पुलिस ने जब चालक को रुकने का इशारा किया, तो वह घबरा गया और कार घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को कुछ ही दूरी पर रोक लिया और चालक को पकड़ की जेब से एक देसी लिया। तलाशी के दौरान युवक की जेब से पिस्तौल और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है।

*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य विवाह उत्सव का आयोजन किया गया, विधायक बोले-कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं*
सुल्तानपुर में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य विवाह उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यकम में करीब 638 जोड़े विवाह के बंधन में बंध गए। इस दौरान भाजपा विधायको समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित दंपत्तियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही जिला प्रशासन द्वारा नवविवाहित दंपत्तियों ने शासन द्वारा निर्धारित दानदहेज देकर विदा किया गया। दरअसल फ़रीदीपुर के कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी परिसर में समाज कल्याण द्वारा भव्य रूप में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन करवाया गया था। इस आयोजन में विभिन्न गांव से करीब 638 जोड़े विवाह के बंधन में बंधने आए हुए थे। बाकायदा रीति रिवाज से इन सभी का विवाह संपन्न करवाया गया, साथ ही शासन द्वारा निर्धारित दान दहेज भी दिया गया। इसके साथ ही बारातियों और घरातियों के खाने पीने के भी बेहतर इंतजामात किया गया था। वहीं बीजेपी विधायक विनोद सिंह, राज प्रसाद उपाध्याय सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और उज्ज्वला भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही इस कल्याणकारी योजना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिन गरीबों को पहले बहन बेटियों के विवाह के लिए सोचना पड़ता था, अब सरकार की इस योजना से ऐसे हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। विनोद सिंह विधायक सुल्तानपुर बाइट मंच से बोलते हुए वहीं विवाह बंधन में बंधने के बाद नवदम्पत्ति भी बेहद खुश नजर आए,और उन्होंने सरकार का धन्यवाद दिया।
जौनपुर: भाजपा के जिलाध्यक्ष बने अजीत प्रजापति, जौनपुर जनपद में बढ़ी हलचल

सिद्धेश्वर पाण्डेय
जौनपुर। जनपद की राजनीति में बुधवार देर रात बड़ा फेरबदल हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने लंबे समय से लंबित पड़े संगठनात्मक बदलाव पर मुहर लगाते हुए अजीत प्रजापति को जौनपुर का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त कर दिया। प्रदेश नेतृत्व द्वारा रात में जारी की गई सूची में उनके नाम की घोषणा होते ही पूरे जिले में कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का स्वागत किया। कई महीनों से जिलाध्यक्ष के चयन पर मंथन जारी था। संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों की राय और कई विंग्स के सुझावों के बाद अंततः अजीत प्रजापति के नाम पर सहमति बनी।माना जा रहा है कि संगठन में उनकी सक्रियता, बूथ स्तर तक पकड़ और समाज के विभिन्न वर्गों में उनकी स्वीकार्यता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। अजीत प्रजापति ने नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को आम जनता तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वे संगठन को और मजबूत करने, बूथ सशक्तिकरण तथा आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर विशेष ध्यान देंगे।भाजपा के इस निर्णय को जिले की राजनीति में बड़ी हलचल के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यह नियुक्ति पार्टी की आगामी चुनावी रणनीति में अहम भूमिका निभा सकती है,
एसआईआर में अब कुछ ही दिन शेष कमर कस ले कार्यकर्ता:महानगर अध्यक्ष।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। महानगर भाजपा अध्यक्ष संजय गुप्ता ने विभिन्न मण्डलो के बूथो पर एसआईआर को लेकर लोगो को जागरूकता किया। इस दौरान कार्यकर्ताओ को अभियान को लेकर सजग रहने की बात कहते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) को लेकर अब कुछ ही दिन शेष बचे है।ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता पूरे परिश्रम से इस अभियान में लगे रहे।

एसआईआर फार्म जमा करने व करवाने में कार्यकर्ता ढिलाई न बरते।बूथ स्तर पर पूरी लगन से सक्रियता बनाए रखे।लोगो को जागरूक करने के साथ साथ उन्हे एसआईआर की महत्ता भी बताएं।महानगर के सभी 15 मंडलो के 1216 बूथो पर प्रतिदिन जाकर कार्यकर्ता एसआईआर को लेकर सक्रिय रहें। पार्टी कार्यालय में इसके निम्मित मॉनिटरिंग टीम भी बनाई गई है।यदि कोई परेशानी आती है तो अपने मंडल अध्यक्षो एसआईआर के विधानसभा संयोजको व कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

बूथो पर निरीक्षण के दौरान महानगर अध्यक्ष ने अभियान को लेकर कार्यकर्ताओ से सक्रिय रहने का आह्वाहन करते हुए कहा कि अपने अपने बूथों पर विशेष निगाह रखने की आवश्यकता है।डॉ शैलेष पाण्डेय मुरारीलाल अग्रवाल प्रभा शंकर पाण्डेय राजू राय ओमप्रकाश शिखा रस्तोगी रमेश पासी प्रमोद मोदी नवाब खान राजेश गोंड अनिल गोस्वामी विजय श्रीवास्तव, शोभिता श्रीवास्तव प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा अरुण पटेल हरीश पासवान आदि उपस्थित रहे।

सोनभद्र के बाद मीरजापुर में हुआ खदान हादसा, मुंशी की खदान में दबने से हुई मौत

खदान मालिक के इशारे पर शव लेकर भागने की फिराक में रहे खदान मालिक के लोग, ग्रामीणों ने पकड़ा

आक्रोशित लोगों ने खदान मैनेजर को बनाया बंधक

मीरजापुर। सोनभद्र जिले के खदान हादसे के बाद के मीरजापुर में भी खदान हादसा हो गया जहां एक खदान के मुंशी की खदान में दबने से दर्दनाक मौत हुई है। हादसा रात में खनन के दौरान होना बताया गया है। जहां हादसे के बाद मामले को दबाने की गरज से खदान मालिक के इशारे पर शव लेकर भागने की फिराक में लगे खदान मालिक के लोगों को ग्रामीणों ने मुंशी के शव लेकर भागते हुए पकड़ लिया। बाद में खदान मैनेजर को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। सूचना होने पर

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। जहां हादसा हुआ है वहां का खनन पट्टा चंदौली के बीजेपी नेता छत्रबली सिंह के भाई श्याम जी सिंह के नाम से होना बताया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि नियमो को ताक पर रखकर रात में अंधाधुंध खनन हो रहा था। मामला जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र कंचनपुर खनन क्षेत्र का बताया गया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के मुताबिक 27 नवंबर की रात थाना अहरौरा क्षेत्र में माइनिंग साइट की घटना में एक लेबर की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचा गया। जहां परिवार जन व आसपास के लोगों द्वारा पोकलैंड से एक्सीडेंट में जयहिन्द यादव पुत्र राजनाथ यादव 32 वर्ष निवासी मुबारकपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली की मृत्यु होना बताया गया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

--सोनभद्र हादसे के बाद भी नहीं दिखी सख्ती---

सोनभद्र जिले के बिल्ली मारकुंडी खदान हादसे में सात लोगों की मौत की घटना के बाद भी जिले में खनन विभाग ने रात में खनन को लेकर जरा भी सख्ती नहीं दिखाई है। आस-पास के ग्रामीणों की मानें तो खनन विभाग की सांठ-गांठ से मीरजापुर के अहरौरा में धड़ल्ले से कायदे कानून को ताक पर रख कर अवैध खनन जहां जारी है वहीं अहरौरा क्षेत्र के खदानों से लगाए क्रेशर एवं कट्टर प्लांटो में मजदूरों की जीवन सुरक्षा को दांव पर लगाकर काम कराया जा रहा है। सोनभद्र जिले की घटना से कुछ दिनों पूर्व ही एक और खनन क्षेत्र में हादसे में एक श्रमिक की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि उक्त खनन हादसा बीजेपी नेता के करीबी का बताया जा रहा है जिस पर ठोस कार्रवाई के बजाए मामले को रफा-दफा कर दिया गया था। इन हादसों को लोग भूल भी नहीं पाएं थे कि अहरौरा क्षेत्र में एक और हादसे में श्रमिक की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख देने के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है।

माकू यूनियन ने मजदूरों की मौत पर खड़े किए सवाल--

अहरौरा, मीरजापुर। गहरी हो चली पत्थर खदानों में कायदे कानून को ताक पर रख तथा मजदूरों की सुरक्षा को दरकिनार कर हो रहे मनमाने खनन पर मिर्ज़ापुर असंगठित कामगार यूनियन (माकू) ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री मंगल तिवारी ने कहा है कि मजदूरों के कंधों पर सवार होकर पूंजीपति अपने लिए ऐसो आराम से लेकर कई पुस्तों के लिए बना लेते हैं लेकिन मजदूर और उसका परिवार जस का तस ही रह जाता है। उसके खून पसीने के बदले उसे जीवन सुरक्षा उपकरण तक नसीब नहीं कराया जाता है। उन्होंने खदानों से लेकर क्रेशर एवं पत्थर कटर प्लाटों में नियम विरुद्ध तथा बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कराएं जाने का गंभीर मसला उठाते हुए खनन विभाग व अन्य को आड़े हाथों लिया है।

न्यायाधीश ने 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा 13.12.2025 शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायालय परिसर प्रयागराज से प्रचार वाहन को हरी झडी दिखाकर रवाना किया गया।प्रचार वाहन के साथ समस्त बैको के प्रबन्धकगण व जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक ऑफ़ बड़ौदा उपस्थित रहे।प्रचार वाहन के साथ पराविधिक स्वयंसेवक ने पूरे शहर में लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया।

इस मौके पर रविकांत नोडल ऑफिसर लोक अदालत एडीजे व दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीजे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 13.12.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार पूरे जनपद में किया गया।समस्त जनमानस से अनुरोध है दिनांक 13.12.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मुकदमे को चिन्हित कर स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के साथ उपस्थित हो कर उसका निस्तारण कराए।यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।

*भव्य स्वरूप में लौटा पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार* *3 दिसंबर को होगा भव्य उद्घाटन* सुल्तानपुर। दशकों पुराना पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार
भव्य स्वरूप में लौटा पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार 3 दिसंबर को होगा भव्य उद्घाटन

सुल्तानपुर। दशकों पुराना पंडित राम नरेश त्रिपाठी सभागार अब पूरी तरह नए और आधुनिक रूप में नजर आएगा। करीब एक साल से चल रहे जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण हो चुके हैं, और अब सभागार एसी प्रणाली, साउंडप्रूफ हॉल, आकर्षक बाउंड्री वॉल और आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होकर शहर को एक नई पहचान देने के लिए तैयार है।

गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण कुमार अग्रवाल ने अधिशासी अधिकारी तथा पालिका कर्मचारियों के साथ सभागार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान तैयारियों की विस्तृत समीक्षा हुई और भव्य उद्घाटन समारोह को लेकर बैठक भी आयोजित की गई।

उद्घाटन समारोह 3 दिसंबर को सुनिश्चित किया गया है, जिसमें *मुख्य अतिथि के रूप में
गोविन्द नारायन शुक्ला सदस्य विधान परिषद एवं प्रदेश महामंत्री भाजपा
सभागार के लोकार्पण का शुभारंभ करेंगे।

नगर पालिका की ओर से बताया गया कि इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया जाएगा। आधुनिक स्वरूप से लैस यह सभागार आने वाले सांस्कृतिक, सामाजिक और सरकारी आयोजनों के लिए जिले का एक नया केंद्र बनने जा रहा है
गया–औरंगाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 10 वर्षों से फरार कुख्यात नक्सली दारा यादव गिरफ्तार

गया जिले के डुमरिया थाना क्षेत्र से गुरुवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। डुमरिया थाना पुलिस ने औरंगाबाद पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाते हुए लगभग 10 वर्षों से फरार और कुख्यात नक्सली दारा यादव उर्फ ददन यादव उर्फ ददन जी उर्फ विदेशी यादव को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में राहत और सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है, वहीं नक्सली नेटवर्क को भी एक बड़ी चोट पहुंची है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार दारा यादव लंबे समय से नक्सल संगठन से जुड़ा हुआ था और उस पर कई संगीन मामलों में संलिप्त रहने के आरोप हैं। सबसे चर्चित मामला डुमरिया थाना कांड संख्या 111/2024 से संबंधित है, जिसमें दारा यादव पर अपने साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर एक व्यक्ति का अपहरण, गोली मारकर हत्या करने तथा शव को जंगल में फेंक देने का आरोप है। इस घटना ने उस समय पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी थी।

इस कांड में पुलिस पहले ही आठ नक्सलियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है। दारा यादव की गिरफ्तारी से इस मामले का एक बड़ा सिरा पुलिस के हाथ लग गया है, जिससे आगे की जांच और नेटवर्क को ध्वस्त करने में सहयोग मिलने की उम्मीद है।

गया और औरंगाबाद पुलिस की टीम पिछले कई दिनों से दारा यादव की लोकेशन को ट्रेस कर रही थी। तकनीकी निगरानी और खुफिया जानकारी के आधार पर संयुक्त टीम ने एक विशेष अभियान चलाया और उसे धर दबोचा। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने सावधानी बरती, क्योंकि धारा यादव को खतरनाक और हथियारबंद माना जाता था। गया पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दारा यादव इलाके में नक्सली वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय भूमिका निभाता था और फरार रहने के दौरान भी लगातार संगठन को समर्थन देता रहा। उसकी गिरफ्तारी से आने वाले समय में कई अन्य मामलों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ जारी है। वहीं, स्थानीय ग्रामीणों ने भी राहत व्यक्त की है, क्योंकि धारा यादव की गतिविधियों के कारण क्षेत्र में भय का वातावरण बना रहता था। दारा यादव की गिरफ्तारी को गया–औरंगाबाद पुलिस की एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

दो दिसंबर से महाबोधि मंदिर में आयोजित इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग की तैयारी जोर-शोर से जारी

-त्रिपिटक चैटिंग में दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से लगभग 20 हजार भिक्षु, भिक्षुणी और श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना..

गया: विश्व शांति की कामना के साथ तथागत बुद्ध द्वारा दिए गए उपदेशों का पाठ करने के लिए दो दिसंबर से महाबोधि मंदिर में आयोजित इंटरनेशनल त्रिपिटक चैटिंग की तैयारी जोर-शोर से जारी है। इसके लिए महाबोधि मंदिर के साथ ही कालचक्र मैदान में भव्य पंडाल बनाया जा रहा है। त्रिपिटक चैटिंग में दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों से लगभग 20 हजार भिक्षु, भिक्षुणी और श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। इन सभी को देखते हुए ज़िलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बीटीएमसी कार्यालय में बैठक कर आयोजन के दौरान क्राउड मैनेजमेंट, मेडिकल फैसिलिटी, फायर सेफ्टी, यातायात प्रबंधन, आवासन और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से समीक्षा की गई।

बताया गया कि पिछले 20 वर्षों से लगातार अंतर्राष्ट्रीय त्रिपिटक चैटिंग का आयोजन हो रहा है। किस वर्ष 20वा अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक चैटिंग का आयोजक भारत देश बना है। बताया गया कि अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक चैटिंग हर वर्ष अलग अलग देश द्वारा आयोजित की जाती है। इस बार पहली बार इस अंतरराष्ट्रीय त्रिपिटक चैटिंग का ऑर्गेनाइजर भारत देश बना है। इस अवसर पर भारत के विभिन्न राज्यों एवं दूसरे देशों के बड़े-बड़े डिग्निट्री (अतिथि) को आने की संभावना है। ज़िलाधिकारी ने कहा कि लगभग 20 हजार से ऊपर की संख्या में श्रद्धालु गण आएंगे। उनके रहने के लिए विभिन्न आवासन स्थल को चिन्हित करते हुए वहां रहने हेतु बेड की उपलब्धता, ठंड को देखते हुए कंबल चादर इत्यादि की मुकम्मल व्यवस्था इन सबों के अलावा सभी आवासन स्थल पर पर्याप्त टॉयलेट, स्नानागार, पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। बताया गया कि आवासन स्थल में मुख्य रूप से निगमा मोनास्ट्री, मगध विश्वविद्यालय, बरमी बिहार, बंगला देश मोनास्ट्री सहित अन्य स्थानों पर आवासन बनाया गया है। इसके अलावा बोधगया के विभिन्न सरकारी भवनों में भी आवासन की व्यवस्था करवाई जा रही है।

सभी आवासन स्थल पर रैशनी, बिजली, पेयजल, टॉयलेट सहित सभी व्यवस्था मुकम्मल करवाने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी बोधगया को दिया गया। ज़िलाधिकारी ने कहा कि कालचक्र मैदान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु का जमावड़ा रहेगा इस दृष्टिकोण से एम्बुलेंस सहित मेडीकल कैम्प मैदान में बनाते हुए डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की उपस्थिति रखवाने का निर्देश दिए। इसके अलावा महाबोधि मंदिर के समीप मेडिकल कैम्प बनवाने तथा निगमा मोनास्ट्री में एम्बुलेंस सहित मेडिकल कैम्प लगवाने के निर्देश दिए हैं। ज़िलाधिकारी ने अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि कालचक्र मैदान में बड़े आकार का टेंट पंडाल का निर्माण हो रहा है। कालचक्र मैदान में बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित रहेंगे। इसी दृष्टिकोण से फायर सेफ्टी के संबंध में फायर ऑडिट एवं फायर कि वाहन कालचक्र मैदान में उपलब्ध रखेंगे। इसके अलावा बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाबोधि मंदिर में सुबह से शाम तक लगातार पूजा करेंगे। मंदिर परिसर में छोटे-छोटे तंबू एवं टेंट बनाए जा रहा है। मंदिर परिसर में भी फायर ऑडिट एवं मंदिर के बाहर फायर सेफ्टी की वाहन उपलब्ध रखना सुनिश्चित करेंगे।

ज़िलाधिकारी ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात को निर्देश दिया है कि 30 नवंबर तक बोधगया का ट्रैफिक प्लान तैयार करते हुए आम जनता के बीच प्रसारित करवाये। इसके अलावा मंदिर एवं कालचक्र मैदान में संभावित भीड़ को ध्यान में रखते हुए नोड 01 से मंदिर की ओर एवं चिल्ड्रेन पार्क से मंदिर की ओर बड़े वाहनो एवं जिस दिन ज्यादा भीड़ मंदिर और कालचक्र में रहेगा उस दिन पासधारी वाहनो को भी रुट डाइवर्ट किये जायेंगे। इसके अलावा जिन स्थानों पर से वाहनो को रोका जाएगा/ नो एंट्री रहेगा, उन स्थानों से मंदिर/ कालचक्र मैदान तक आने के लिये पर्याप्त ई रिक्शा परिचालन करवाने का निर्देश ज़िला परिवहन पदाधिकारी को दिया गया।

गया में पुलिस की दो बड़ी कार्रवाइयाँ: अवैध शराब बरामद, पांच गिरफ्तार, अवैध बालू से लदे दो ट्रैक्टर भी जप्त, SSP ने की खुलासा

गया। जिले में चलाए जा रहे विशेष पुलिस अभियान के तहत गुरुवार को गया पुलिस को दो अलग-अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली। अवैध शराब कारोबार तथा अवैध खनन पर नकेल कसने के उद्देश्य से की गई इन कार्रवाइयों का नेतृत्व स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने किया। उनके निर्देश पर जिले के कई थाना क्षेत्रों में एक साथ दबिश दी गई, जिसके परिणामस्वरूप पुलिस ने भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब बरामद की, वहीं अवैध खनन में शामिल वाहन भी पकड़े गए।

पहली कार्रवाई में पुलिस टीम ने छापेमारी के दौरान 344 लीटर देसी महुआ शराब तथा 25.125 लीटर विदेशी शराब जब्त की। मौके पर शराब की ढुलाई में उपयोग किए जा रहे एक टेंपो को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया। इस गिरोह से जुड़े पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनकी पहचान मनीष प्रसाद, रॉकी कुमार, अमित कुमार और तेतर भुइया के रूप में हुई है। सभी आरोपी गया जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के निवासी बताए गए हैं। पुलिस के अनुसार ये लोग अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री में काफी समय से सक्रिय थे।

उधर दूसरी ओर, अवैध खनन के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत पुलिस ने बालू से भरे दो ट्रैक्टर को जप्त किया। बताया गया कि ये ट्रैक्टर बिना अनुमति के, देर रात नदी घाटों से अवैध रूप से बालू निकालकर विभिन्न निर्माण स्थलों पर पहुँचाने की तैयारी में थे। पुलिस ने वाहन चालकों से पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक इस गिरोह में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी आनंद कुमार ने प्रेस को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में अवैध शराब कारोबार, खनन और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए अभियान तेज किया गया है। उन्होंने बताया कि आगे भी इसी तरह की कार्रवाई लगातार होती रहेगी और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कोतवाली थाना पुलिस ने एक युवक को देसी पिस्तौल, मोबाइल फोन और कार के साथ किया गिरफ्तार

गया: गया में कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार देर शाम 5 बजे रेलवे स्टेशन रोड स्थित डाकघर के पास एक युवक को देसी पिस्तौल, मोबाइल फोन और कार के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के कैनी गाँव निवासी अंकित भारती के रूप में हुई है.

कोतवाली थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस टीम नियमित गश्ती के दौरान स्टेशन रोड क्षेत्र में थी। इसी दौरान एक संदिग्ध कार पुलिस की नज़र में आई। पुलिस ने जब चालक को रुकने का इशारा किया, तो वह घबरा गया और कार घुमाकर भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए वाहन को कुछ ही दूरी पर रोक लिया और चालक को पकड़ की जेब से एक देसी लिया। तलाशी के दौरान युवक की जेब से पिस्तौल और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। पुलिस ने उसकी कार भी जब्त कर ली है।

*मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य विवाह उत्सव का आयोजन किया गया, विधायक बोले-कन्यादान से बड़ा कोई दान नहीं*
सुल्तानपुर में आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत भव्य विवाह उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यकम में करीब 638 जोड़े विवाह के बंधन में बंध गए। इस दौरान भाजपा विधायको समेत तमाम जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित दंपत्तियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया साथ ही जिला प्रशासन द्वारा नवविवाहित दंपत्तियों ने शासन द्वारा निर्धारित दानदहेज देकर विदा किया गया। दरअसल फ़रीदीपुर के कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी परिसर में समाज कल्याण द्वारा भव्य रूप में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह का आयोजन करवाया गया था। इस आयोजन में विभिन्न गांव से करीब 638 जोड़े विवाह के बंधन में बंधने आए हुए थे। बाकायदा रीति रिवाज से इन सभी का विवाह संपन्न करवाया गया, साथ ही शासन द्वारा निर्धारित दान दहेज भी दिया गया। इसके साथ ही बारातियों और घरातियों के खाने पीने के भी बेहतर इंतजामात किया गया था। वहीं बीजेपी विधायक विनोद सिंह, राज प्रसाद उपाध्याय सहित तमाम जनप्रतिनिधियों ने सभी नवविवाहित जोड़ों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया और उज्ज्वला भविष्य की कामना की। इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही इस कल्याणकारी योजना की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि जिन गरीबों को पहले बहन बेटियों के विवाह के लिए सोचना पड़ता था, अब सरकार की इस योजना से ऐसे हजारों लोग लाभान्वित हो रहे हैं। विनोद सिंह विधायक सुल्तानपुर बाइट मंच से बोलते हुए वहीं विवाह बंधन में बंधने के बाद नवदम्पत्ति भी बेहद खुश नजर आए,और उन्होंने सरकार का धन्यवाद दिया।
जौनपुर: भाजपा के जिलाध्यक्ष बने अजीत प्रजापति, जौनपुर जनपद में बढ़ी हलचल

सिद्धेश्वर पाण्डेय
जौनपुर। जनपद की राजनीति में बुधवार देर रात बड़ा फेरबदल हुआ। भारतीय जनता पार्टी ने लंबे समय से लंबित पड़े संगठनात्मक बदलाव पर मुहर लगाते हुए अजीत प्रजापति को जौनपुर का नया जिलाध्यक्ष नियुक्त कर दिया। प्रदेश नेतृत्व द्वारा रात में जारी की गई सूची में उनके नाम की घोषणा होते ही पूरे जिले में कार्यकर्ताओं में उत्साह की लहर दौड़ पड़ी और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का स्वागत किया। कई महीनों से जिलाध्यक्ष के चयन पर मंथन जारी था। संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों की राय और कई विंग्स के सुझावों के बाद अंततः अजीत प्रजापति के नाम पर सहमति बनी।माना जा रहा है कि संगठन में उनकी सक्रियता, बूथ स्तर तक पकड़ और समाज के विभिन्न वर्गों में उनकी स्वीकार्यता को देखते हुए उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। अजीत प्रजापति ने नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विजन को आम जनता तक पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि वे संगठन को और मजबूत करने, बूथ सशक्तिकरण तथा आगामी लोकसभा और विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर विशेष ध्यान देंगे।भाजपा के इस निर्णय को जिले की राजनीति में बड़ी हलचल के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि यह नियुक्ति पार्टी की आगामी चुनावी रणनीति में अहम भूमिका निभा सकती है,
एसआईआर में अब कुछ ही दिन शेष कमर कस ले कार्यकर्ता:महानगर अध्यक्ष।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। महानगर भाजपा अध्यक्ष संजय गुप्ता ने विभिन्न मण्डलो के बूथो पर एसआईआर को लेकर लोगो को जागरूकता किया। इस दौरान कार्यकर्ताओ को अभियान को लेकर सजग रहने की बात कहते हुए महानगर अध्यक्ष ने कहा कि मतदाता गहन पुनरीक्षण(एसआईआर) को लेकर अब कुछ ही दिन शेष बचे है।ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता पूरे परिश्रम से इस अभियान में लगे रहे।

एसआईआर फार्म जमा करने व करवाने में कार्यकर्ता ढिलाई न बरते।बूथ स्तर पर पूरी लगन से सक्रियता बनाए रखे।लोगो को जागरूक करने के साथ साथ उन्हे एसआईआर की महत्ता भी बताएं।महानगर के सभी 15 मंडलो के 1216 बूथो पर प्रतिदिन जाकर कार्यकर्ता एसआईआर को लेकर सक्रिय रहें। पार्टी कार्यालय में इसके निम्मित मॉनिटरिंग टीम भी बनाई गई है।यदि कोई परेशानी आती है तो अपने मंडल अध्यक्षो एसआईआर के विधानसभा संयोजको व कार्यालय में सम्पर्क कर सकते है।

बूथो पर निरीक्षण के दौरान महानगर अध्यक्ष ने अभियान को लेकर कार्यकर्ताओ से सक्रिय रहने का आह्वाहन करते हुए कहा कि अपने अपने बूथों पर विशेष निगाह रखने की आवश्यकता है।डॉ शैलेष पाण्डेय मुरारीलाल अग्रवाल प्रभा शंकर पाण्डेय राजू राय ओमप्रकाश शिखा रस्तोगी रमेश पासी प्रमोद मोदी नवाब खान राजेश गोंड अनिल गोस्वामी विजय श्रीवास्तव, शोभिता श्रीवास्तव प्रवक्ता पवन श्रीवास्तव सह मीडिया प्रभारी विवेक मिश्रा अरुण पटेल हरीश पासवान आदि उपस्थित रहे।

सोनभद्र के बाद मीरजापुर में हुआ खदान हादसा, मुंशी की खदान में दबने से हुई मौत

खदान मालिक के इशारे पर शव लेकर भागने की फिराक में रहे खदान मालिक के लोग, ग्रामीणों ने पकड़ा

आक्रोशित लोगों ने खदान मैनेजर को बनाया बंधक

मीरजापुर। सोनभद्र जिले के खदान हादसे के बाद के मीरजापुर में भी खदान हादसा हो गया जहां एक खदान के मुंशी की खदान में दबने से दर्दनाक मौत हुई है। हादसा रात में खनन के दौरान होना बताया गया है। जहां हादसे के बाद मामले को दबाने की गरज से खदान मालिक के इशारे पर शव लेकर भागने की फिराक में लगे खदान मालिक के लोगों को ग्रामीणों ने मुंशी के शव लेकर भागते हुए पकड़ लिया। बाद में खदान मैनेजर को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। सूचना होने पर

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। जहां हादसा हुआ है वहां का खनन पट्टा चंदौली के बीजेपी नेता छत्रबली सिंह के भाई श्याम जी सिंह के नाम से होना बताया जा रहा है। लोगों का आरोप है कि नियमो को ताक पर रखकर रात में अंधाधुंध खनन हो रहा था। मामला जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र कंचनपुर खनन क्षेत्र का बताया गया है। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के मुताबिक 27 नवंबर की रात थाना अहरौरा क्षेत्र में माइनिंग साइट की घटना में एक लेबर की मौत हो जाने की सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचा गया। जहां परिवार जन व आसपास के लोगों द्वारा पोकलैंड से एक्सीडेंट में जयहिन्द यादव पुत्र राजनाथ यादव 32 वर्ष निवासी मुबारकपुर थाना चकिया जनपद चन्दौली की मृत्यु होना बताया गया। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

--सोनभद्र हादसे के बाद भी नहीं दिखी सख्ती---

सोनभद्र जिले के बिल्ली मारकुंडी खदान हादसे में सात लोगों की मौत की घटना के बाद भी जिले में खनन विभाग ने रात में खनन को लेकर जरा भी सख्ती नहीं दिखाई है। आस-पास के ग्रामीणों की मानें तो खनन विभाग की सांठ-गांठ से मीरजापुर के अहरौरा में धड़ल्ले से कायदे कानून को ताक पर रख कर अवैध खनन जहां जारी है वहीं अहरौरा क्षेत्र के खदानों से लगाए क्रेशर एवं कट्टर प्लांटो में मजदूरों की जीवन सुरक्षा को दांव पर लगाकर काम कराया जा रहा है। सोनभद्र जिले की घटना से कुछ दिनों पूर्व ही एक और खनन क्षेत्र में हादसे में एक श्रमिक की मौत हो चुकी है। बताया जा रहा है कि उक्त खनन हादसा बीजेपी नेता के करीबी का बताया जा रहा है जिस पर ठोस कार्रवाई के बजाए मामले को रफा-दफा कर दिया गया था। इन हादसों को लोग भूल भी नहीं पाएं थे कि अहरौरा क्षेत्र में एक और हादसे में श्रमिक की मौत ने लोगों को झकझोर कर रख देने के साथ सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलकर रख दी है।

माकू यूनियन ने मजदूरों की मौत पर खड़े किए सवाल--

अहरौरा, मीरजापुर। गहरी हो चली पत्थर खदानों में कायदे कानून को ताक पर रख तथा मजदूरों की सुरक्षा को दरकिनार कर हो रहे मनमाने खनन पर मिर्ज़ापुर असंगठित कामगार यूनियन (माकू) ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं। यूनियन के राष्ट्रीय महामंत्री मंगल तिवारी ने कहा है कि मजदूरों के कंधों पर सवार होकर पूंजीपति अपने लिए ऐसो आराम से लेकर कई पुस्तों के लिए बना लेते हैं लेकिन मजदूर और उसका परिवार जस का तस ही रह जाता है। उसके खून पसीने के बदले उसे जीवन सुरक्षा उपकरण तक नसीब नहीं कराया जाता है। उन्होंने खदानों से लेकर क्रेशर एवं पत्थर कटर प्लाटों में नियम विरुद्ध तथा बिना सुरक्षा उपकरणों के काम कराएं जाने का गंभीर मसला उठाते हुए खनन विभाग व अन्य को आड़े हाथों लिया है।

न्यायाधीश ने 13 दिसम्बर को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज सत्य प्रकाश त्रिपाठी द्वारा 13.12.2025 शनिवार को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु जनपद न्यायालय परिसर प्रयागराज से प्रचार वाहन को हरी झडी दिखाकर रवाना किया गया।प्रचार वाहन के साथ समस्त बैको के प्रबन्धकगण व जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक ऑफ़ बड़ौदा उपस्थित रहे।प्रचार वाहन के साथ पराविधिक स्वयंसेवक ने पूरे शहर में लोक अदालत का प्रचार प्रसार किया।

इस मौके पर रविकांत नोडल ऑफिसर लोक अदालत एडीजे व दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एडीजे सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। 13.12.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत का प्रचार प्रसार पूरे जनपद में किया गया।समस्त जनमानस से अनुरोध है दिनांक 13.12.2025 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने मुकदमे को चिन्हित कर स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के साथ उपस्थित हो कर उसका निस्तारण कराए।यह जानकारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण दिनेश कुमार गौतम द्वारा प्रदान की गई।