जनपद स्तरीय‘संस्कृति उत्सव 2025-26‘ कार्यक्रम का पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में हुआ सफल आयोजन*
सुलतानपुर,शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति- हमारी पहचान के अन्तर्गत ‘संस्कृति उत्सव 2025-26‘ प्रतियोगिता कार्यक्रम में जनपद के इच्छुक सभी ग्रामीण/शहरी कलाकारों, जो तहसील स्तरीय कार्यक्रम में गायन, वादन, नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में विजेता घोषित हुए थे,उनका जनपद स्तर पर चयन हेतु पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में संस्कृति उत्सव 2025-26 प्रतियोगिता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गजेन्द्र कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) अशोक सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर,जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी.वर्मा,जिला सूचना अधिकारी/जिला पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर शासन द्वारा नामित कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी/संस्कार भारती के जिला महामंत्री चिन्तामणि शर्मा द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का सूक्ष्म/गहन अवलोकन करते हुए कार्यक्रम की सराहना की गयी। निर्णायक मण्डल में रामराजी बालिका इण्टर कॉलेज सुलतानपुर की संगीत अध्यापिका श्रीमती रोली श्रीवास्तव व संस्कार भारती संगीत विधा के जिला संयोजक राम प्रकाश शर्मा रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राहुल पाण्डेय द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी सम्मानित मीडिया बंधुओं की उपस्थिति सराहनीय रही। उक्त प्रतियोगिता कार्यक्रम में ब्लाक व तहसीलों से विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले तहसील कादीपुर के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम-अभिमन्यु मौर्या, द्वितीय-नीरज शर्मा व तृतीय अंजू यादव हैं। तहसील बल्दीराय के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान-सूर्य प्रताप(फरवाही नृत्य), द्वितीय स्थान- श्यामलाल यादव व तृतीय स्थान-सुनील कुमार तिवारी हैं। तहसील लम्भुआ के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान-उमेश यादव, द्वितीय स्थान-धीरज कुमार सिंह व तृतीय स्थान-धनंन्जय रहे। तहसील सुलतानपुर के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान-पल्लवी गुप्ता (शास्त्रीय एकल नृत्य), द्वितीय स्थान-कशिश मौर्या(शास्त्रीय गायन एकल) व तृतीय स्थान- पल्लवी गुप्ता(सामूहिक नृत्य) रहीं। सभी तहसीलों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता करायी गयी। निर्णायक मण्डल में रामराजी बालिका इण्टर कॉलेज सुलतानपुर की संगीत अध्यापिका श्रीमती रोली श्रीवास्तव व संस्कार भारती संगीत विधा के जिला संयोजक राम प्रकाश शर्मा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को अंक प्रदान करते हुए प्रथम, द्वतीय व तृतीय स्थान का चयन किया गया, जो मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जिला स्तर पर प्रथम स्थान-सूर्य प्रताप (फरवाही लोकनृत्य), द्वितीय स्थान-पल्लवी गुप्ता(एकल शास्त्रीय नृत्य) व तृतीय स्थान-कशिश मौर्या(एकल शास्त्रीय गायन) रहीं। कार्यक्रम का समापन जिला सूचना अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी उपस्थित कलाकारों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु आभार व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी कलाकारों से अपील की कि पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें, ताकि सरकार द्वारा देश व प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को संरक्षित किया जा सके तथा छिपी प्रतिभा को उभारा जा सके।
मकर संक्रांति पर स्वानंद बाबा आश्रम में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सेवाभावी कार्यक्रम

ठाणे। परम पूज्य स्वानंद बाबा सेवा न्यास की ओर से ठाणे के येऊर हिल्स स्थित प. पू. स्वानंद बाबा आश्रम में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर भव्य धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सेवाभावी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आश्रम परिसर श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक सेवा के भाव से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके पश्चात भजन-कीर्तन की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई, जिसमें भक्तों ने श्रद्धा के साथ सहभागिता की। भजनों की मधुर स्वर-लहरियों से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया।इस अवसर पर सामाजिक सेवा के अंतर्गत महिलाओं को साड़ी का वितरण किया गया, वहीं जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु कंबलों का वितरण भी किया गया। सेवा न्यास की इस पहल की उपस्थित श्रद्धालुओं एवं अतिथियों ने सराहना करते हुए इसे मानवीय संवेदनाओं और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में पं. दुर्गाप्रसाद पाठक, प्रेम शुक्ल, शांति शुक्ल, मुद्रा शुक्ला, अनिल गलगली, उदय प्रताप सिंह, पंकज मिश्रा, शैलेंद्र श्रीवास्तव, राकेश पांडेय, संजय मिश्रा, राज पाण्डेय, विजय पाण्डेय, राम सजीवन तिवारी, अमित गुप्ता, आर. पी. सिंह, शिवसागर मिश्र सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मुंबई के अलावा ठाणे, नालासोपारा, मीरा-भाईंदर और कल्याण से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आश्रम पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम का लाभ लिया।
उत्तर भारत में महिलाओं का काम रसोई...'डीएमके सांसद की टिप्पणी के बाद गरमाई सियासत

#dayanidhimaranremarksonnorthindianwomen

डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने उत्तर भारत और दक्षिण भारत की महिलाओं की तुलना करते हुए बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। दयानिधि मारन ने क्वैद-ए-मिल्लत गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमन में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि तमिलनाडु में लड़कियों को पढ़ाई और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है, जबकि उत्तर भारत में महिलाओं से घर में रहने, रसोई संभालने और बच्चे पैदा करने की उम्मीद की जाती है।

मंगलवार को चेन्नई में कायद-ए-मिल्लत गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन में स्टूडेंट्स से बात करते हुए, मारन ने राज्य में महिलाओं की शिक्षा में हुई तरक्की का श्रेय द्रविड़ आंदोलन और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सरकार की नीतियों को दिया। उन्होंने कहा, "हमारी छात्राओं को गर्व महसूस करना चाहिए। हम चाहते हैं कि वे पढ़ाई करें।"

तमिलनाडु की महिलाएं शिक्षित और आत्मनिर्भर-मारन

दयानिधि मारन ने तमिलनाडु की भारत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्य के तौर पर तारीफ की। उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु एक द्रविड़ राज्य है, जहां महिलाओं की प्रगति को राज्य की प्रगति माना जाता है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि, सीएन अन्नादुरई और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का जिक्र करते हुए कहा कि यही वजह है कि वैश्विक कंपनियां चेन्नई आती हैं, क्योंकि यहां की महिलाएं शिक्षित और आत्मनिर्भर हैं।

उत्तर भारत में महिलाओं से अपेक्षा-मारन

मारन यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा, उत्तर भारत में महिलाओं से अपेक्षा की जाती है कि वे केवल किचन में काम करें और बच्चे पैदा करें। उन्होंने कहा, उत्तर में वे क्या कहते हैं? लड़कियां काम पर मत जाओ, घर पर रहो, किचन में रहो, बच्चा पैदा करो, यही तुम्हारा काम है।

बीजेपी का पलटवार

मारन के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। तमिलनाडु बीजेपी प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने कहा कि यह बयान उत्तर भारत के लोगों का अपमान है। नारायणन तिरुपति ने कहा, "एक बार फिर दयानिधि मारन ने उत्तर भारतीय लोगों को गाली दी है। मुझे बहुत बुरा लगता है कि इन लोगों को ऐसा करने की इजाज़त कैसे दी जाती है, हालांकि डीएमके की तरफ से यह होता रहता है। मुझे नहीं लगता कि दयानिधि मारन में कॉमन सेंस है।

23 जनवरी को अयोध्या जाएंगे राहुल गांधी, क्या रामलला के दर्शन का भी है प्लान?

#rahulgandhiayodhya_visit

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी 23 जनवरी को अयोध्या दौरे पर जा रहे हैं। राहुल गांधी 32 सदस्यीय संसदीय समिति के साथ अयोध्या पहुंचेंगे। राहुल गांधी के अयोध्या आगमन की खबर मिलते ही सियासी गलियारों में यह अटकलें तेज हो गई थीं कि क्या वे प्रभु रामलला के दर्शन करेंगे?

रामलला के दर्शन का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं

23 जनवरी को संसदीय समिति का अयोध्या दौरा प्रस्तावित है। समिति के पदाधिकारियों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी अयोध्या एक संसदीय समिति के सदस्य के तौर पर आ रहे हैं। पार्टी का रुख स्पष्ट है कि समिति की बैठक में शामिल होना एक संवैधानिक दायित्व है, जबकि मंदिर जाना एक 'निजी धार्मिक फैसला' होता है। फिलहाल कांग्रेस की ओर से उनके राम मंदिर जाने का कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

सांसद तनुज पुनिया के बयान से बढ़ी सियासी हलचल

वहीं, उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जल्द ही अयोध्या भगवान राम के दर्शन करने आ सकते हैं। राम मंदिर अब बनकर तैयार हो गया है। मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज भी फहराने लगा है। अधूरे मंदिर में कोई पूजा करने नहीं जाता है। कांग्रेस सांसद के इस बयान से सियासी हलचल तेज हो गई हैं।

2016 में पहली बार गए थे अयोध्या

बता दें कि 2016 में भी राहुल गांधी अयोध्या आए थे। उस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन कर संतों से आशीर्वाद लिया था, लेकिन रामलला के दर्शन नहीं किए थे। वहीं राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से राहुल गांधी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी आमंत्रित किया गया था। उस समय भी उन्होंने रामलला के दर्शन से परहेज किया था।

खाताधारक ने कोआपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक व अन्य कर्मचारियों पर दर्ज कराया मुकदमा
31लाख रुपए के फर्जी लोन का मामला

गोंडा।जिले के बड़गांव स्थित उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक में धोखाधड़ी और घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं।इसी क्रम में बड़गांव शाखा के खाताधारक शिवेन्द्र दूबे ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह और बैंक के अन्य अज्ञात कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।शिवेन्द्र दूबे जो कि बहलोलपुर गांव के निवासी हैं ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने घर के लिए 9 लाख रुपए का होम लोन लिया था और नियमित रूप से किश्तें जमा कर रहे थे।कुछ समय बाद जब वो किश्त जमा करने गये तो उन्हें पता चला कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह और अन्य बैंक कर्मचारियों ने कथित तौर पर उनके लोन खाते में कूटरचना कर 31 लाख रुपये का लोन चढ़ा दिया है।जिसकी शिकायत करने पर शाखा प्रबंधक ने इसे गलती बताया।हालांकि शिवेन्द्र दूबे का आरोप है कि उन्हें बाद में पता चला कि इन लोगों ने कई अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी किया है और जब उन्होंने न्याय की मांग की तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया कि वे लोग पैसे के बल पर उन्हें जेल भिजवा देंगे अथवा उनकी हत्या करवा देंगे।शिवेन्द्र दूबे का आरोप है कि 9 लाख रुपए के होम लोन को 31 लाख रुपए दिखाकर बाकी की धनराशि का गबन कर लिया गया है।इस मामले में धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम सभाजीत सिंह को मामले की जांच सौंपा गया है जिन्होंने जांच शुरू कर दिया है।गौरतलब हो कि अभी कल ही 20 करोड़ रुपए के फर्जी लोन देने और घोटाले करने को लेकर 16 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था तो वहीं आज एक और मुकदमा तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह और बैंक के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज किया गया है।
बलरामपुर में 18 जनवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन
                                                                                                                  
बलरामपुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में शताब्दी वर्ष के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 18 जनवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
यह सम्मेलन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,बलरामपुर (सिटी पैलेस के निकट) के प्रांगण में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।
सम्मेलन में श्रीमद् जगत गुरु स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य मानस किंकर जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजा बलरामपुर श्री जयेंद्र प्रताप सिंह करेंगे।उक्त कार्यक्रम का आयोजन समस्त हिन्दू समाज के द्वारा किया जाएगा।
   उक्त जानकारी प्रोफेसर जे पी पांडेय,नीलमणि शुक्ल एवं मनीष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिया गया।
विकास ही संकल्प,सेवा ही धर्म दुल्हापुर में आयुष्मान कार्ड वितरण एवं निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
                
                                              
बलरामपुर।विकास ही संकल्प,सेवा ही धर्म” के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए आदर्श नगर पालिका परिषद् बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से श्री राम जानकी मंदिर,दुल्हापुर में जन-जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत एक सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर वृद्धजनों एवं पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए,जिससे उन्हें बेहतर और निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि यह पहल “लाइन के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने”की भावना को साकार करती है। ग्रामवासियों ने एक स्वर में लोकाध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से आमजन को वास्तविक राहत मिल रही है।
आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम में प्रमोद कुमार चौरसिया,मुन्नी देवी (आशा),ललिता (आशा संगिनी) सहित राघवराम,जोखू राम,माता प्रसाद,लल्लन,जगत राम,सहजराम,दामोदर,राम उजागर,जगदीश एवं अन्य ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
निःशुल्क नेत्र शिविर (नेत्र ज्योति अभियान)
इसी क्रम में नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत निःशुल्क नेत्र शिविर का भी आयोजन किया गया,जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
शिविर का विवरण:
स्थान: श्री राम जानकी मंदिर,दुल्हापुर
जनपद: बलरामपुर
दिनांक: 21 जनवरी 2026 (बुधवार)
समय: प्रातः 10:00 बजे से
आयोजन:
आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह के सहयोग से
पन्ना लाल सरावगी नेत्र अस्पताल,तुलसी पार्क,बलरामपुर द्वारा
शिविर में उपलब्ध सुविधाएँ:
निःशुल्क आँखों की जाँच
मोतियाबिंद सर्जरी हेतु विशेषज्ञ परामर्श
आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण
निःशुल्क चश्मा वितरण
अस्पताल की अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सक टीम की उपस्थिति
स्थानीय सहयोग / संपर्क:
फिरोज आलम 07860073594
पंडित उत्तरीन महाराज 09793382522
प्रमोद चौरसिया 07355497295
(स्थानीय स्तर पर समस्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँगी)
आवश्यक सूचना:
शिविर में आने वाले लाभार्थी आयुष्मान कार्ड / राशन कार्ड एवं आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाएँ।
विशेष अनुरोध:
सभी ग्रामीण भाई-बहनों एवं बुजुर्गों से सादर निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाएँ।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों ने संकल्प लिया कि नेत्र ज्योति अभियान को सफल बनाकर अधिक से अधिक लोगों की आँखों की रोशनी लौटाई जाएगी और समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाई।
जौनपुर के विकास पुरुष कमला प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
जौनपुर। जौनपुर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर के प्रांगण में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके सुपुत्र तथा कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि ऐसा लगता है कि बाबूजी की आत्मा हम सब के आसपास कहीं मौजूद है और वह निरंतर हम सबको आशीर्वाद दे रही है। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर जौनपुर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और अनेक अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शशि भूषण मिश्रा, प्रवक्ता मयाशंकर तिवारी, राजेश कुमार मिश्रा, संजय कुमार तिवारी,अनिल कुमार उपाध्याय, रामसागर सिंह, अजीत प्रताप सिंह, शीतला मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह ,अतुल वर्मा, अनिल मौर्य, शेर बहादुर मौर्य, अशोक कुमार तिवारी, हृदय प्रकाश मिश्र, प्रज्ञा मिश्रा ,संजय चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार सिंह, रमाशंकर शुक्ल, संतोष तिवारी बड़े बाबू , संतोष चतुर्वेदी, देवपाल सिंह, विजय प्रताप तिवारी, विजय प्रकाश, स्वतंत्र कुमार शुक्ला दीपिका, चंद्रमा समेत विद्यालय परिवार के सभी कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
पतंगबाजी से किया ऋतु परिवर्तन का आगाज, साई कॉलेज में मनाया गया मकर संक्रांति

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को कल्चरल कमेटी के तत्वावधान में मकर संक्रांति मनायी गयी। इस अवसर पर प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने तिल के लड्डू, गजक के साथ खिचड़ी का आनन्द लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह पर्व ऋतु परिवर्तन के साथ बसंत के आगमन का है। बसंत के आने के साथ ही नई ऊर्जा और फागुनी बहार शुरू हो जाती है। उन्होंने सभी को मंकर संक्रांति की बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने मकर संक्रांति के गीत प्रस्तुत किये। मादर की थाप पर छत्तीसगढ़ी की तान सुनने को मिली। भांगड़ा की प्रस्तुति ने लोहड़ी को जीवंत कर दिया।

मंकर संक्राति पर आयोजित पतंग प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। डोर पर सवार पतंग आसमान की ऊंचाई को छू रही थीं तो विविध रंगों और कार्टून से आकाश रंगीन हो गया।

कल्चरल प्रभारी डॉ. जसप्रीत, डॉ. जगमीत कौर, डॉ. अलका पांडेय के साथ प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने सहयोग किया।

कार्यक्रम के दौरान एनईपी प्रभारी डॉ. आर.एन शर्मा, लाइफ साईंस के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, कम्प्यूटर एंड आईटी के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य, फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेष देवांगन, वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के अध्यक्ष राकेश कुमार सेन तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

भगवान श्रीराम विराजमान मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होगी शोभा यात्रा
मीरजापुर। अयोध्या में भगवान श्री राम जी की प्रतिमा एवं प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ के अवसर पर पहाड़ी ब्लाक के मल्लेपुर गांव से श्री रामचंद्र जी की धार्मिक शोभायात्रा एवं भव्य रैली का आयोजन 22 जनवरी 2026 दिन गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से किया गया है । कार्यक्रम के आयोजक पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष शिवम सिंह द्वारा बताया गया कि यह रैली मल्ले का पूरा से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्र से होता हुआ वापस मल्ले के पूरा में ही समाप्त होगा।  करणी सेना के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार द्वारा सभी हिंदू भाइयों का आवाहन इस रैली में किया गया है । उन्होंने करणी सेना के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि इस रैली में शामिल होकर श्री रामचंद्र जी की शोभायात्रा को सफल बनाएं और भगवान श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करें । उन्होंने अन्य समाज से भी यह अपील किया है कि हिंदू राष्ट्र के सभी हिंदू जिस भी क्षेत्र में जहां हैं वह भगवान आदि शिरोमणि श्री राम जी के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के इस पावन वर्षगांठ पर अपने-अपने क्षेत्र में भी इस खुशी के दिन को अवश्य मनाये और इस शोभायात्रा में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और पुण्य के भागी बने।
जनपद स्तरीय‘संस्कृति उत्सव 2025-26‘ कार्यक्रम का पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में हुआ सफल आयोजन*
सुलतानपुर,शासन द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में उत्तर प्रदेश पर्व हमारी संस्कृति- हमारी पहचान के अन्तर्गत ‘संस्कृति उत्सव 2025-26‘ प्रतियोगिता कार्यक्रम में जनपद के इच्छुक सभी ग्रामीण/शहरी कलाकारों, जो तहसील स्तरीय कार्यक्रम में गायन, वादन, नृत्य जैसी विभिन्न विधाओं में विजेता घोषित हुए थे,उनका जनपद स्तर पर चयन हेतु पं0 राम नरेश त्रिपाठी सभागार में संस्कृति उत्सव 2025-26 प्रतियोगिता कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी विनय कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी कलाकारों का उत्साहवर्धन करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गयी। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी गजेन्द्र कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक (डीआरडीए) अशोक सिंह, सह जिला विद्यालय निरीक्षक जटाशंकर,जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी.वर्मा,जिला सूचना अधिकारी/जिला पर्यटन सूचना अधिकारी डॉ0 धीरेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर शासन द्वारा नामित कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी/संस्कार भारती के जिला महामंत्री चिन्तामणि शर्मा द्वारा सम्पूर्ण कार्यक्रम का सूक्ष्म/गहन अवलोकन करते हुए कार्यक्रम की सराहना की गयी। निर्णायक मण्डल में रामराजी बालिका इण्टर कॉलेज सुलतानपुर की संगीत अध्यापिका श्रीमती रोली श्रीवास्तव व संस्कार भारती संगीत विधा के जिला संयोजक राम प्रकाश शर्मा रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राहुल पाण्डेय द्वारा किया गया। उन्होंने कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए कलाकारों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सभी सम्मानित मीडिया बंधुओं की उपस्थिति सराहनीय रही। उक्त प्रतियोगिता कार्यक्रम में ब्लाक व तहसीलों से विभिन्न विधाओं में प्रतिभाग करने वाले तहसील कादीपुर के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम-अभिमन्यु मौर्या, द्वितीय-नीरज शर्मा व तृतीय अंजू यादव हैं। तहसील बल्दीराय के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान-सूर्य प्रताप(फरवाही नृत्य), द्वितीय स्थान- श्यामलाल यादव व तृतीय स्थान-सुनील कुमार तिवारी हैं। तहसील लम्भुआ के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान-उमेश यादव, द्वितीय स्थान-धीरज कुमार सिंह व तृतीय स्थान-धनंन्जय रहे। तहसील सुलतानपुर के विजेता प्रतिभागियों में प्रथम स्थान-पल्लवी गुप्ता (शास्त्रीय एकल नृत्य), द्वितीय स्थान-कशिश मौर्या(शास्त्रीय गायन एकल) व तृतीय स्थान- पल्लवी गुप्ता(सामूहिक नृत्य) रहीं। सभी तहसीलों के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता प्रतिभागियों की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता करायी गयी। निर्णायक मण्डल में रामराजी बालिका इण्टर कॉलेज सुलतानपुर की संगीत अध्यापिका श्रीमती रोली श्रीवास्तव व संस्कार भारती संगीत विधा के जिला संयोजक राम प्रकाश शर्मा द्वारा विजेता प्रतिभागियों को अंक प्रदान करते हुए प्रथम, द्वतीय व तृतीय स्थान का चयन किया गया, जो मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। जिला स्तर पर प्रथम स्थान-सूर्य प्रताप (फरवाही लोकनृत्य), द्वितीय स्थान-पल्लवी गुप्ता(एकल शास्त्रीय नृत्य) व तृतीय स्थान-कशिश मौर्या(एकल शास्त्रीय गायन) रहीं। कार्यक्रम का समापन जिला सूचना अधिकारी द्वारा किया गया। उन्होंने अपने सम्बोधन में सभी उपस्थित कलाकारों को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु आभार व्यक्त करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी। उन्होंने सभी कलाकारों से अपील की कि पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें, ताकि सरकार द्वारा देश व प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को संरक्षित किया जा सके तथा छिपी प्रतिभा को उभारा जा सके।
मकर संक्रांति पर स्वानंद बाबा आश्रम में धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सेवाभावी कार्यक्रम

ठाणे। परम पूज्य स्वानंद बाबा सेवा न्यास की ओर से ठाणे के येऊर हिल्स स्थित प. पू. स्वानंद बाबा आश्रम में मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर भव्य धार्मिक, सांस्कृतिक एवं सेवाभावी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मकर संक्रांति के पावन अवसर पर आश्रम परिसर श्रद्धा, भक्ति और सामाजिक सेवा के भाव से सराबोर नजर आया। कार्यक्रम की शुरुआत विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। इसके पश्चात भजन-कीर्तन की भावपूर्ण प्रस्तुति दी गई, जिसमें भक्तों ने श्रद्धा के साथ सहभागिता की। भजनों की मधुर स्वर-लहरियों से पूरा वातावरण भक्तिमय बन गया।इस अवसर पर सामाजिक सेवा के अंतर्गत महिलाओं को साड़ी का वितरण किया गया, वहीं जरूरतमंदों को ठंड से बचाव हेतु कंबलों का वितरण भी किया गया। सेवा न्यास की इस पहल की उपस्थित श्रद्धालुओं एवं अतिथियों ने सराहना करते हुए इसे मानवीय संवेदनाओं और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में पं. दुर्गाप्रसाद पाठक, प्रेम शुक्ल, शांति शुक्ल, मुद्रा शुक्ला, अनिल गलगली, उदय प्रताप सिंह, पंकज मिश्रा, शैलेंद्र श्रीवास्तव, राकेश पांडेय, संजय मिश्रा, राज पाण्डेय, विजय पाण्डेय, राम सजीवन तिवारी, अमित गुप्ता, आर. पी. सिंह, शिवसागर मिश्र सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। मुंबई के अलावा ठाणे, नालासोपारा, मीरा-भाईंदर और कल्याण से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आश्रम पहुंचे और उन्होंने कार्यक्रम का लाभ लिया।
उत्तर भारत में महिलाओं का काम रसोई...'डीएमके सांसद की टिप्पणी के बाद गरमाई सियासत

#dayanidhimaranremarksonnorthindianwomen

डीएमके सांसद दयानिधि मारन ने उत्तर भारत और दक्षिण भारत की महिलाओं की तुलना करते हुए बड़ा राजनीतिक विवाद खड़ा कर दिया है। दयानिधि मारन ने क्वैद-ए-मिल्लत गवर्नमेंट कॉलेज फॉर वूमन में छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि तमिलनाडु में लड़कियों को पढ़ाई और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है, जबकि उत्तर भारत में महिलाओं से घर में रहने, रसोई संभालने और बच्चे पैदा करने की उम्मीद की जाती है।

मंगलवार को चेन्नई में कायद-ए-मिल्लत गवर्नमेंट कॉलेज फॉर विमेन में स्टूडेंट्स से बात करते हुए, मारन ने राज्य में महिलाओं की शिक्षा में हुई तरक्की का श्रेय द्रविड़ आंदोलन और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सरकार की नीतियों को दिया। उन्होंने कहा, "हमारी छात्राओं को गर्व महसूस करना चाहिए। हम चाहते हैं कि वे पढ़ाई करें।"

तमिलनाडु की महिलाएं शिक्षित और आत्मनिर्भर-मारन

दयानिधि मारन ने तमिलनाडु की भारत में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले राज्य के तौर पर तारीफ की। उन्होंने आगे कहा कि तमिलनाडु एक द्रविड़ राज्य है, जहां महिलाओं की प्रगति को राज्य की प्रगति माना जाता है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री करुणानिधि, सीएन अन्नादुरई और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का जिक्र करते हुए कहा कि यही वजह है कि वैश्विक कंपनियां चेन्नई आती हैं, क्योंकि यहां की महिलाएं शिक्षित और आत्मनिर्भर हैं।

उत्तर भारत में महिलाओं से अपेक्षा-मारन

मारन यहीं नहीं रूके। उन्होंने आगे कहा, उत्तर भारत में महिलाओं से अपेक्षा की जाती है कि वे केवल किचन में काम करें और बच्चे पैदा करें। उन्होंने कहा, उत्तर में वे क्या कहते हैं? लड़कियां काम पर मत जाओ, घर पर रहो, किचन में रहो, बच्चा पैदा करो, यही तुम्हारा काम है।

बीजेपी का पलटवार

मारन के बयान पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। तमिलनाडु बीजेपी प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने कहा कि यह बयान उत्तर भारत के लोगों का अपमान है। नारायणन तिरुपति ने कहा, "एक बार फिर दयानिधि मारन ने उत्तर भारतीय लोगों को गाली दी है। मुझे बहुत बुरा लगता है कि इन लोगों को ऐसा करने की इजाज़त कैसे दी जाती है, हालांकि डीएमके की तरफ से यह होता रहता है। मुझे नहीं लगता कि दयानिधि मारन में कॉमन सेंस है।

23 जनवरी को अयोध्या जाएंगे राहुल गांधी, क्या रामलला के दर्शन का भी है प्लान?

#rahulgandhiayodhya_visit

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी 23 जनवरी को अयोध्या दौरे पर जा रहे हैं। राहुल गांधी 32 सदस्यीय संसदीय समिति के साथ अयोध्या पहुंचेंगे। राहुल गांधी के अयोध्या आगमन की खबर मिलते ही सियासी गलियारों में यह अटकलें तेज हो गई थीं कि क्या वे प्रभु रामलला के दर्शन करेंगे?

रामलला के दर्शन का आधिकारिक कार्यक्रम नहीं

23 जनवरी को संसदीय समिति का अयोध्या दौरा प्रस्तावित है। समिति के पदाधिकारियों में कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नाम भी शामिल है। कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक, राहुल गांधी अयोध्या एक संसदीय समिति के सदस्य के तौर पर आ रहे हैं। पार्टी का रुख स्पष्ट है कि समिति की बैठक में शामिल होना एक संवैधानिक दायित्व है, जबकि मंदिर जाना एक 'निजी धार्मिक फैसला' होता है। फिलहाल कांग्रेस की ओर से उनके राम मंदिर जाने का कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।

सांसद तनुज पुनिया के बयान से बढ़ी सियासी हलचल

वहीं, उत्तर प्रदेश की बाराबंकी सीट से कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने बड़ा बयान दिया हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी जल्द ही अयोध्या भगवान राम के दर्शन करने आ सकते हैं। राम मंदिर अब बनकर तैयार हो गया है। मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज भी फहराने लगा है। अधूरे मंदिर में कोई पूजा करने नहीं जाता है। कांग्रेस सांसद के इस बयान से सियासी हलचल तेज हो गई हैं।

2016 में पहली बार गए थे अयोध्या

बता दें कि 2016 में भी राहुल गांधी अयोध्या आए थे। उस दौरान उन्होंने हनुमानगढ़ी में दर्शन कर संतों से आशीर्वाद लिया था, लेकिन रामलला के दर्शन नहीं किए थे। वहीं राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से राहुल गांधी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भी आमंत्रित किया गया था। उस समय भी उन्होंने रामलला के दर्शन से परहेज किया था।

खाताधारक ने कोआपरेटिव बैंक के शाखा प्रबंधक व अन्य कर्मचारियों पर दर्ज कराया मुकदमा
31लाख रुपए के फर्जी लोन का मामला

गोंडा।जिले के बड़गांव स्थित उत्तर प्रदेश कोआपरेटिव बैंक में धोखाधड़ी और घोटाले के मामले सामने आ रहे हैं।इसी क्रम में बड़गांव शाखा के खाताधारक शिवेन्द्र दूबे ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह और बैंक के अन्य अज्ञात कर्मचारियों व अधिकारियों के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।शिवेन्द्र दूबे जो कि बहलोलपुर गांव के निवासी हैं ने आरोप लगाया है कि उन्होंने अपने घर के लिए 9 लाख रुपए का होम लोन लिया था और नियमित रूप से किश्तें जमा कर रहे थे।कुछ समय बाद जब वो किश्त जमा करने गये तो उन्हें पता चला कि तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह और अन्य बैंक कर्मचारियों ने कथित तौर पर उनके लोन खाते में कूटरचना कर 31 लाख रुपये का लोन चढ़ा दिया है।जिसकी शिकायत करने पर शाखा प्रबंधक ने इसे गलती बताया।हालांकि शिवेन्द्र दूबे का आरोप है कि उन्हें बाद में पता चला कि इन लोगों ने कई अन्य लोगों के साथ भी धोखाधड़ी किया है और जब उन्होंने न्याय की मांग की तो उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई और कहा गया कि वे लोग पैसे के बल पर उन्हें जेल भिजवा देंगे अथवा उनकी हत्या करवा देंगे।शिवेन्द्र दूबे का आरोप है कि 9 लाख रुपए के होम लोन को 31 लाख रुपए दिखाकर बाकी की धनराशि का गबन कर लिया गया है।इस मामले में धोखाधड़ी, फर्जीवाड़ा सहित कई गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।नगर कोतवाली के इंस्पेक्टर क्राइम सभाजीत सिंह को मामले की जांच सौंपा गया है जिन्होंने जांच शुरू कर दिया है।गौरतलब हो कि अभी कल ही 20 करोड़ रुपए के फर्जी लोन देने और घोटाले करने को लेकर 16 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था तो वहीं आज एक और मुकदमा तत्कालीन शाखा प्रबंधक पवन पाल सिंह और बैंक के अज्ञात कर्मचारियों के खिलाफ दर्ज किया गया है।
बलरामपुर में 18 जनवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन
                                                                                                                  
बलरामपुर।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभर में शताब्दी वर्ष के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में आगामी 18 जनवरी को विशाल हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।
यह सम्मेलन सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज,बलरामपुर (सिटी पैलेस के निकट) के प्रांगण में दोपहर 12 बजे से प्रारंभ होगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय विचारक पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे।
सम्मेलन में श्रीमद् जगत गुरु स्वामी ओम प्रपन्नाचार्य मानस किंकर जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे,जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराजा बलरामपुर श्री जयेंद्र प्रताप सिंह करेंगे।उक्त कार्यक्रम का आयोजन समस्त हिन्दू समाज के द्वारा किया जाएगा।
   उक्त जानकारी प्रोफेसर जे पी पांडेय,नीलमणि शुक्ल एवं मनीष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से दिया गया।
विकास ही संकल्प,सेवा ही धर्म दुल्हापुर में आयुष्मान कार्ड वितरण एवं निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
                
                                              
बलरामपुर।विकास ही संकल्प,सेवा ही धर्म” के मूल मंत्र को आत्मसात करते हुए आदर्श नगर पालिका परिषद् बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के मार्गदर्शन एवं आशीर्वाद से श्री राम जानकी मंदिर,दुल्हापुर में जन-जन कल्याणकारी योजनाओं के अंतर्गत एक सराहनीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजक संतोष कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर वृद्धजनों एवं पात्र लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड वितरित किए गए,जिससे उन्हें बेहतर और निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि यह पहल “लाइन के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुँचाने”की भावना को साकार करती है। ग्रामवासियों ने एक स्वर में लोकाध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से आमजन को वास्तविक राहत मिल रही है।
आयुष्मान कार्ड वितरण कार्यक्रम में प्रमोद कुमार चौरसिया,मुन्नी देवी (आशा),ललिता (आशा संगिनी) सहित राघवराम,जोखू राम,माता प्रसाद,लल्लन,जगत राम,सहजराम,दामोदर,राम उजागर,जगदीश एवं अन्य ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
निःशुल्क नेत्र शिविर (नेत्र ज्योति अभियान)
इसी क्रम में नेत्र ज्योति अभियान के अंतर्गत निःशुल्क नेत्र शिविर का भी आयोजन किया गया,जिसमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
शिविर का विवरण:
स्थान: श्री राम जानकी मंदिर,दुल्हापुर
जनपद: बलरामपुर
दिनांक: 21 जनवरी 2026 (बुधवार)
समय: प्रातः 10:00 बजे से
आयोजन:
आदर्श नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेंद्र प्रताप सिंह के सहयोग से
पन्ना लाल सरावगी नेत्र अस्पताल,तुलसी पार्क,बलरामपुर द्वारा
शिविर में उपलब्ध सुविधाएँ:
निःशुल्क आँखों की जाँच
मोतियाबिंद सर्जरी हेतु विशेषज्ञ परामर्श
आवश्यक दवाओं का निःशुल्क वितरण
निःशुल्क चश्मा वितरण
अस्पताल की अनुभवी विशेषज्ञ चिकित्सक टीम की उपस्थिति
स्थानीय सहयोग / संपर्क:
फिरोज आलम 07860073594
पंडित उत्तरीन महाराज 09793382522
प्रमोद चौरसिया 07355497295
(स्थानीय स्तर पर समस्त व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जाएँगी)
आवश्यक सूचना:
शिविर में आने वाले लाभार्थी आयुष्मान कार्ड / राशन कार्ड एवं आधार कार्ड अनिवार्य रूप से साथ लाएँ।
विशेष अनुरोध:
सभी ग्रामीण भाई-बहनों एवं बुजुर्गों से सादर निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर इस निःशुल्क स्वास्थ्य सेवा का लाभ उठाएँ।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों ने संकल्प लिया कि नेत्र ज्योति अभियान को सफल बनाकर अधिक से अधिक लोगों की आँखों की रोशनी लौटाई जाएगी और समाज के हर वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएँ पहुँचाई।
जौनपुर के विकास पुरुष कमला प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर दी गई श्रद्धांजलि
जौनपुर। जौनपुर के विकास में महत्वपूर्ण योगदान करने वाले पूर्व सांसद कमला प्रसाद सिंह की आठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्री बजरंग इंटर कॉलेज, घनश्यामपुर के प्रांगण में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उनके सुपुत्र तथा कॉलेज के प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद कहा कि ऐसा लगता है कि बाबूजी की आत्मा हम सब के आसपास कहीं मौजूद है और वह निरंतर हम सबको आशीर्वाद दे रही है। उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर जौनपुर में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और अनेक अस्पतालों में मरीजों को फल वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रधानाचार्य शशि भूषण मिश्रा, प्रवक्ता मयाशंकर तिवारी, राजेश कुमार मिश्रा, संजय कुमार तिवारी,अनिल कुमार उपाध्याय, रामसागर सिंह, अजीत प्रताप सिंह, शीतला मिश्रा, राघवेंद्र प्रताप सिंह, शैलेंद्र सिंह ,अतुल वर्मा, अनिल मौर्य, शेर बहादुर मौर्य, अशोक कुमार तिवारी, हृदय प्रकाश मिश्र, प्रज्ञा मिश्रा ,संजय चतुर्वेदी, प्रदीप कुमार सिंह, रमाशंकर शुक्ल, संतोष तिवारी बड़े बाबू , संतोष चतुर्वेदी, देवपाल सिंह, विजय प्रताप तिवारी, विजय प्रकाश, स्वतंत्र कुमार शुक्ला दीपिका, चंद्रमा समेत विद्यालय परिवार के सभी कर्मचारी तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
पतंगबाजी से किया ऋतु परिवर्तन का आगाज, साई कॉलेज में मनाया गया मकर संक्रांति

अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को कल्चरल कमेटी के तत्वावधान में मकर संक्रांति मनायी गयी। इस अवसर पर प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने तिल के लड्डू, गजक के साथ खिचड़ी का आनन्द लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि यह पर्व ऋतु परिवर्तन के साथ बसंत के आगमन का है। बसंत के आने के साथ ही नई ऊर्जा और फागुनी बहार शुरू हो जाती है। उन्होंने सभी को मंकर संक्रांति की बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने मकर संक्रांति के गीत प्रस्तुत किये। मादर की थाप पर छत्तीसगढ़ी की तान सुनने को मिली। भांगड़ा की प्रस्तुति ने लोहड़ी को जीवंत कर दिया।

मंकर संक्राति पर आयोजित पतंग प्रतियोगिता में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। डोर पर सवार पतंग आसमान की ऊंचाई को छू रही थीं तो विविध रंगों और कार्टून से आकाश रंगीन हो गया।

कल्चरल प्रभारी डॉ. जसप्रीत, डॉ. जगमीत कौर, डॉ. अलका पांडेय के साथ प्राध्यापक और विद्यार्थियों ने सहयोग किया।

कार्यक्रम के दौरान एनईपी प्रभारी डॉ. आर.एन शर्मा, लाइफ साईंस के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, कम्प्यूटर एंड आईटी के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य, फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेष देवांगन, वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के अध्यक्ष राकेश कुमार सेन तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

भगवान श्रीराम विराजमान मंदिर अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित होगी शोभा यात्रा
मीरजापुर। अयोध्या में भगवान श्री राम जी की प्रतिमा एवं प्राण प्रतिष्ठा के वर्षगांठ के अवसर पर पहाड़ी ब्लाक के मल्लेपुर गांव से श्री रामचंद्र जी की धार्मिक शोभायात्रा एवं भव्य रैली का आयोजन 22 जनवरी 2026 दिन गुरुवार को सुबह 9:00 बजे से किया गया है । कार्यक्रम के आयोजक पहाड़ी ब्लाक अध्यक्ष शिवम सिंह द्वारा बताया गया कि यह रैली मल्ले का पूरा से प्रारंभ होकर विभिन्न क्षेत्र से होता हुआ वापस मल्ले के पूरा में ही समाप्त होगा।  करणी सेना के जिला अध्यक्ष दिलीप सिंह गहरवार द्वारा सभी हिंदू भाइयों का आवाहन इस रैली में किया गया है । उन्होंने करणी सेना के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया है कि इस रैली में शामिल होकर श्री रामचंद्र जी की शोभायात्रा को सफल बनाएं और भगवान श्री राम के प्रति अपनी श्रद्धा सुमन अर्पित करें । उन्होंने अन्य समाज से भी यह अपील किया है कि हिंदू राष्ट्र के सभी हिंदू जिस भी क्षेत्र में जहां हैं वह भगवान आदि शिरोमणि श्री राम जी के प्रतिमा के प्राण प्रतिष्ठा के इस पावन वर्षगांठ पर अपने-अपने क्षेत्र में भी इस खुशी के दिन को अवश्य मनाये और इस शोभायात्रा में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और पुण्य के भागी बने।