महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को यूपी राज्य अभिलेखागार में प्रशिक्षण

लखनऊ। महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र) के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य अभिलेखागार, लखनऊ में 26 दिसंबर से 09 जनवरी 2026 तक शोध गतिविधियों से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को अभिलेखीय शोध की विभिन्न विधाओं से परिचित कराया जा रहा है। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस, 29 दिसंबर को विद्यार्थियों को राज्य अभिलेखागार स्थित शोध कक्ष में अभिलेखों की खोज एवं संदर्भ (सर्च केस) से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऐतिहासिक अभिलेखों के संरक्षण, अध्ययन एवं शोध प्रक्रिया की व्यावहारिक समझ प्रदान करना है, जिससे वे अपने अकादमिक और शोध कार्यों में अभिलेखीय स्रोतों का प्रभावी उपयोग कर सकें।
वीर बाल दिवस कार्यक्रम का माननीय प्राधनमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर भारत मंडपम नयी दिल्ली से सीधा प्रसारण*
सुल्तानपुर,शासन के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी कुमार हर्ष के कुशल निर्देशन में ‘‘वीर बाल दिवस‘‘ कार्यक्रम गजेन्द्र कुमार तिवारी जिला विकास अधिकारी व अशोक कुमार सिंह परियोजना निदेशक की सह अध्यक्षता में प्रेरणा सभागार विकास भवन, सुलतानपुर में आयोजित किया गया। वीर बाल दिवस कार्यक्रम का माननीय प्राधनमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर भारत मंडपम नयी दिल्ली से सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें प्रेरणा सभागार में उपस्थित बच्चों ने भी कार्यक्रम के माध्यम से वीर बाल दिवस की महत्ता को समझा। जिला विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में वीर बाल दिवस के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 26 दिसम्बर को मनाया जाता है। वीर बाल दिवस केवल एक तारीख नहीं बल्कि यह उन नन्हें कंधों की साहस की गाथा हैं। परियोजना निदेशक द्वारा प्रसारण के पश्चात आज के कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए कहा गया कि यह दिन सिखों के दसवें गुरू, गुरू गोविन्द सिंह जी के दो छोटे साहिबजादो-साहिबजादा जोरवर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी के महान बलिदान को समर्पित है। वीर बाल दिवस साहस, आत्मसम्मान एवं संकल्प की भावना के प्रति हमें जागरूक करता है। भारत सरकार द्वारा इस दिन को मनाने का निर्णय इसलिए लिया गया कि देश का हर बच्चा जान सकें कि भारत की आजादी और संस्कृति की रक्षा के लिए नन्हें बच्चों ने भी अपना खून बहाया हैं। तद्पश्चात् परियोजना निदेशक द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत विशेष अभियान के अन्तर्गत उपस्थित लोगांे को शपथ दिलायी गयी। वी0पी0 वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुलतानपुर द्वारा वीर बाल दिवस आयोजन के बारे में बताया गया कि प्रत्येक वर्ष वीर बाल दिवस 26 दिसम्बर को राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाया जाता है। जो भारत के भविष्य की नींव रखने वाले बच्चों अनुकरणी साहस, दृणता और क्षमता को सम्मानित करने के लिए समर्पित हैं। इसलिए इस दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में पूरा देश मनाता हैं। आज हम उन महान साहिबजादो और उनकी दादी माता गुजरी देवी जी को कोटि-कोटि नमन करते हैं। हम सब मिलकर यह संकल्प ले कि हम भी उनके पदचिन्हों पर चलेगें और देश की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। वीर बाल दिवस हमंे यह सिखाता है कि कठिनाईयां चाहे कितनी भी बडी क्यों न हो, हमें अपने सिद्वातों से पीछे नहीं हटना चाहिए, अपनी संस्कृति और पहचान पर गर्व करना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों, इण्टर काॅलेजों व महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने वीर बाल कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसमें 60 छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व उपहार दिया गया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला प्रशिक्षक आयुक्त (स्काउट) बेसिक शिक्षा परिषद, राजेन्द्र कुमार ब्लाॅक स्काउट मास्टर, कांती सिंह प्रधानाध्यापक, मनीषी त्रिपाठी कार्यालय-जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ आॅगनबाडी कार्यकत्री एवं विद्यालय की छात्र/छात्राओं के साथ उनके अभिभावक सम्बन्धित विद्यालय के अध्यापक साहित अन्य जनमानस उपस्थित रहें।
युवती से छेड़छाड़ के आरोपियों की तलाश तेज

*चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए करनैलगंज कोतवाली पुलिस जांच में जुटी

गोंडा।जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ और चाकू से हमला करने के मामले में 24 घंटे बाद भी चार आरोपी फरार हैं,जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाश तेज कर दिया है।पुलिस के अनुसार युवती अपने मुहल्ले से कुछ दूरी पर शौच के लिए गयी थी।वहां उसे अकेला पाकर रफीक अहमद,शहीद अहमद,नसीम,हसीन और र‌हीस ने जबरन पकड़ लिया और घसीटते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की।जब पीड़िता ने विरोध किया और गाली गलौज की तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट किया और उसे अपने घर ले गये थे वहां उन्होंने पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंसकर अश्लील हरकतें किया था,उसके बाद पीड़िता द्वारा दुबारा विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया था जिससे युवती के बाएं हाथ पर कट लग गया था।घायलावस्था में पीड़िता को परिजन किसी तरह कोतवाली ले गये थे जिसका एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुआ था।चिकित्सकीय परीक्षण में भी धारदार हथियार से हमला किये जाने की पुष्टि हुई है।इस मामले में शहीद अहमद,नसीम, हसीन और रहीस सहित चार आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट,अश्लील हरकत और चाकू से हमला करने सहित 11 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस मामले में कुछ अज्ञात आरोपियों की भूमिका के बारे में भी जांच कर रही है।करनैलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है और उसका बयान भी कोर्ट में दर्ज कराया जा रहा है।उन्होंने आश्वस्त किया कि घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

संगठित हिंदू ही समर्थ एवं विकसित भारत का आधार : प्रदीप जोशी

जौनपुर। बदलापुर खंड के सरोखनपुर मंडल में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस हिंदू सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्री प्रदीप जोशी जी ने कहा कि भारत को शक्तिशाली और समर्थवान बनाने के लिए हिंदू समाज का संगठन एवं जागरण वर्तमान समय की आवश्यकता है। हिंदू समाज के जागरण के इस कार्य को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 1925 में प्रारंभ किया। इस वर्ष 2025 में संघ के स्थापना के सौ वर्ष पूरे हुए है और इसी क्रम में संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हिंदू सम्मेलन का आयोजन पूरे देश भर में आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने कहा कि भारत की गौरवशाली एवं वैभवशाली ज्ञान एवं संस्कृति परंपरा रही है। भारत वर्ष के अंदर महापुरुषों की एक लंबी परम्परा रही है, जिन्होंने समय समय पर हिंदू समाज का जागरण एवं संगठन का कार्य किया है ।

मुख्य वक्ता ने कहा कि संघ समाज के अंदर परिवर्तन के लिए पांच आयाम पर कार्य करने का आग्रह कर रहा हैं। संघ पांच बातें सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी भाव का जागरण और नागरिक कर्तव्यों के बोध के लिए समाज का जागरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनों से हिंदू समाज की जय होगी और विश्व का कल्याण होगा, जिसमें सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

इस अवसर पर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे संत दयाशंकर महराज ने कहा कि सर्व हिंदू समाज का संगठन अति आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि सीमा सिंह ने कहा कि भारतीय समाज में मातृशक्ति का विशेष स्थान रहा है। महारानी अबक्का, अहिल्याबाई होलकर, रानी लक्ष्मीबाई जैसी अनेक वीरांगनाएं हुई जिन्होंने समाज का नेतृत्व रहा। इस अवसर पर विशिष्ट लल्लन राम सरोज जी ने कहा कि हिंदू समाज एक विविधताओं से भरा एकात्म समाज है। इस अवसर जौनपुर विभाग के विभाग प्रचारक आदित्य जी, सह विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश जी, विभाग कार्यवाह डॉ नितेश जी, जिला प्रचारक राजेंद्र जी उपस्थित रहे।

नवकुंभ का वार्षिकोत्सव एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न

श्रावस्ती। जनपद के गांव खड़इला मौजा कमलाभारी श्रावस्ती उत्तर प्रदेश की धरती पर विगत 25 दिसंबर 2025 को साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान जनपद बहराइच श्रावस्ती इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।उक्त समारोह नवकुंभ के 5वें वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया गया जिसका आयोजन साहित्य प्रेमी गजलकार भाई अकरम खान ने किया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अशोक त्रिपाठी ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में श्रवण कुमार दुबे उपस्थित थे। नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के जनपद बहराइच श्रावस्ती इकाई द्वारा आयोजित कौमी एकता मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का खूबसूरत संचालन प्रमोद साधक एवं संयोजन इकाई अध्यक्ष कला गुरु, सचिव रामकरण मौर्य तथा सहयोग संस्था उपाध्यक्ष प्रीतम श्रावस्तवी ने किया। उपस्थित साहित्यकारों में जे पी मधुकर, राजकिशोर पांडे राही, बलरामपुर से रामकरण मौर्य, श्रावस्ती से शिवकुमार विश्वकर्मा कला गुरु, माहिर अली, अजित शुक्ला नूतन, मनोज तन्हा, तमन्ना दिलकश,आदर्श त्रिपाठी, प्रदीप रस्तोगी भीनगा,मौलवी शब्बीर,लखीमपुर से संस्था के राष्ट्रीय सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर,सिसवारा से महेश मिश्रा मानव एवं सशस्त्र सीमा बल 62 वीं वाहिनी भिनगा के कमांडेंट सहायक अपने सैनिकों के साथ उपस्थित रहे।सफल आयोजन हेतु राष्ट्रीय कमेटी के पदाधिकारियों ने मुंबई से सभी आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। अंत में आयोजक अकरम खान ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

उत्तराखंड : ऋषिकेश में वन भूमि सर्वे का उग्र विरोध

* नेशनल हाईवे-जाम, रेलवे ट्रैक बाधित, पथराव, 16 नामजद और 200 से अधिक पर मुकदमा

ब्यूरो

देहरादून: ऋषिकेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चल रहे वन भूमि सर्वे के खिलाफ शनिवार और रविवार को विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे और मनसा देवी रेलवे लाइन को जाम किया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया।

पुलिस ने अब तक तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें 16 लोगों को नामजद और 200 से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। रायवाला थाने में तैनात एसएसआई मनवर सिंह नेगी के अनुसार, शनिवार को सेक्टर-2 प्रभारी के रूप में मालवीय नगर पहुंचे थे, जहां अमितग्राम और श्यामपुर बायपास मार्ग जाम रहा।

एक मामले में गुमानीवाला क्षेत्र में वन विभाग की महिला रेंजर के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार का आरोप भी सामने आया। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

कोतवाली ऋषिकेश के निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट की शिकायत पर मनसा देवी रेलवे फाटक क्षेत्र में सड़क और रेल मार्ग बाधित करने, पुलिस पर पथराव करने समेत अन्य गंभीर आरोपों में आठ से दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार की जा रही थी। रेलवे लाइन बाधित होने से करीब छह ट्रेनें प्रभावित हुईं और हजारों यात्रियों को परेशानी हुई।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ लाठीचार्ज नहीं किया गया और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील की गई है कि यदि किसी ने सरकारी वन भूमि को निजी बताकर धोखाधड़ी की है, तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराए।

त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा हत्याकांड पर CM धामी ने जताया गहरा शोक

* मुख्यमंत्री ने परिवार को दिलाया कड़ी कार्रवाई का भरोसा

देहरादून, उत्तराखंड। त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले ने न्याय की मांग को तेज कर दिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मृतक के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बात कर गहरा शोक व्यक्त किया और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री के अनुसार, इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक आरोपी के नेपाल भागने की आशंका है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और उस पर इनाम भी घोषित किया गया है।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड एक शांतिप्रिय राज्य है, जहां देश-विदेश से छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं। इस तरह की घटना न केवल राज्य बल्कि पूरे समाज के लिए पीड़ादायक है। उन्होंने साफ कहा कि राज्य सरकार किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

धामी ने यह भी बताया कि उन्होंने त्रिपुरा के CM डॉ. माणिक साहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस घटना पर चर्चा की है। उन्होंने आश्वस्त किया कि उत्तराखंड सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और त्रिपुरा सरकार के साथ मिलकर हर संभव मदद की जाएगी।

एंजेल चकमा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को त्रिपुरा में किया गया। घटना के बाद छात्र संगठनों और आम लोगों में भारी आक्रोश है, और सभी आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग जोर पकड़ रही है।

मजदूरों व ग्रामीण नागरिकों का विरोध: VB-G RAM G कानून मनरेगा को पुनःलागू करने के संदर्भ में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा*
सुल्तानपुर,देश भर के मजदूर, श्रमिक एवं नागरिक VB-G RAM G बिल, 2025 का कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि मनरेगा, 2005 एक कानूनूनी, मांग-आधारित और विकेंद्रीकृत अधिकार है, जिसने करोड़ों ग्रामीण परिवारों-विशेषकर महिलाओं,दलितों,आदिवासियों और भूमिहीन मजदूरों को आजीविका की सुरक्षा दी है। प्रस्तावित VB-G RAM G कानून इस अधिकार को समाप्त कर मनरेगा को बजट-नियंत्रित "योजना" में बदल देता है। इससे काम,बजट और प्राथमिकताएं केंद्र से तय होंगी,जिससे गरीब राज्यों में काम ठप होगा, बेरोजगारी और अप्लायन बढ़ेगा। मजदूरों और ग्रामीण नागरिकों की प्रमुख मांगें हैं: 1.-VB-G RAM G बिल, 2025* को तुरंत वापस लिया जाए।
2.-मनरेगा को उसके मूल अधिकार-आधारित स्वरूप में पूरी तरह पुनः लागू किया जाए।
3.-मनरेगा में काम के दिन बढ़ाए जाएं और न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई जाए।...............…. यह विरोध प्रदर्शन संदीप पांडेय के नेतृत्व में पंकज पांडेय,चंदन सिंह,हैप्पी दुबे,सतीश ओसामा,अजय तिवारी,अंगद एवं अन्य लोगों सहित डीएम कार्यालय में संबंधित अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा। संदीप पांडेय ने कहा लोगों मजदूरों,एवं ग्राम सभाओं और श्रमिक संगठनों के परामर्श के बिना लाए गए विधेयक के खिलाफ है। वे मांग करते हैं कि कानून का नाम बदला जाए और अधिकारों को संरक्षित किया जाए।
विनय त्यागी मर्डर केस की जांच करेगी एसआईटी

750 करोड़ रुपए के लेन-देन के एंगल की भी होगी पड़ताल

हरिद्वार। लक्सर में गैंगस्टर विनय त्यागी पर हुए दिनदहाड़े गोलीकांड और उसकी मौत के मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए हरिद्वार पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित एसआईटी हत्याकांड से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच करेगी।

एसआईटी का नेतृत्व सिटी सर्किल ऑफिसर (हरिद्वार) शिशुपाल सिंह नेगी को सौंपा गया है। टीम में बहादराबाद थानाध्यक्ष एसआई अंकुश शर्मा, लक्सर कोतवाली एसआई विपिन कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुंडलिया और रुड़की सीआईयू यूनिट के कॉन्स्टेबल महिपाल को शामिल किया गया है। एसआईटी को तय समय सीमा में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि एसआईटी का गठन जनविश्वास बनाए रखने और मामले की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच के उद्देश्य से किया गया है। जांच के दौरान यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या दोष सामने आता है, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

24 दिसंबर को हुआ था हमला

जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर को हरिद्वार पुलिस मोस्ट वांटेड अपराधी विनय त्यागी को रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट पेशी के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान लक्सर फ्लाईओवर पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस सुरक्षा के बीच पुलिस वाहन पर फायरिंग कर दी, जिसमें विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर मौके से फरार हो गए थे।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 दिसंबर को खानपुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के जंगल में बिजनौर हाईवे के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय सन्नी यादव उर्फ शेरा और 24 वर्षीय अजय पुत्र कुंवर सैन, निवासी काशीपुर, उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी हार्डकोर अपराधी हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

इलाज के दौरान हुई मौत

घायल विनय त्यागी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां 27 दिसंबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार विनय त्यागी के सीने, हाथ और गले में गोलियां लगी थीं।

₹750 करोड़ की ब्लैक मनी का एंगल

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रुपये के लेन-देन को लेकर सन्नी यादव की विनय त्यागी से रंजिश थी और इसी कारण वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि मृतक के परिजन पुलिस की इस थ्योरी से संतुष्ट नहीं हैं। परिजनों ने हत्या के पीछे ईडी जांच और करीब ₹750 करोड़ की कथित ब्लैक मनी से जुड़े मामले का एंगल होने की आशंका जताई है। इसके बाद त्यागी समाज से जुड़े संगठनों ने भी पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। अब एसआईटी की जांच से यह स्पष्ट होगा कि विनय त्यागी की हत्या केवल आपसी रंजिश का परिणाम थी या इसके पीछे कोई बड़ा आर्थिक और आपराधिक नेटवर्क सक्रिय था।

उत्तराखंड : उधम सिंह नगर में शीतलहर और घने कोहरे के चलते स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जनपद में बढ़ती ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी निजी, अर्ध सरकारी और सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बीते कुछ दिनों से तराई क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़कों पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई है और जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि अवकाश के आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों और संस्थानों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मौसम विभाग ने भी उधम सिंह नगर सहित हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, देहरादून और पौड़ी जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई है। विशेष रूप से हरिद्वार और उधम सिंह नगर में शीत दिवस की स्थिति बनने का पूर्वानुमान है, जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राजधानी देहरादून में आज आंशिक बादल छाए रहने और कोहरे की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।

महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को यूपी राज्य अभिलेखागार में प्रशिक्षण

लखनऊ। महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा (महाराष्ट्र) के विद्यार्थियों को प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश राज्य अभिलेखागार, लखनऊ में 26 दिसंबर से 09 जनवरी 2026 तक शोध गतिविधियों से संबंधित विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को अभिलेखीय शोध की विभिन्न विधाओं से परिचित कराया जा रहा है। कार्यक्रम के द्वितीय दिवस, 29 दिसंबर को विद्यार्थियों को राज्य अभिलेखागार स्थित शोध कक्ष में अभिलेखों की खोज एवं संदर्भ (सर्च केस) से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों को ऐतिहासिक अभिलेखों के संरक्षण, अध्ययन एवं शोध प्रक्रिया की व्यावहारिक समझ प्रदान करना है, जिससे वे अपने अकादमिक और शोध कार्यों में अभिलेखीय स्रोतों का प्रभावी उपयोग कर सकें।
वीर बाल दिवस कार्यक्रम का माननीय प्राधनमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर भारत मंडपम नयी दिल्ली से सीधा प्रसारण*
सुल्तानपुर,शासन के निर्देश के अनुपालन में जिलाधिकारी कुमार हर्ष के कुशल निर्देशन में ‘‘वीर बाल दिवस‘‘ कार्यक्रम गजेन्द्र कुमार तिवारी जिला विकास अधिकारी व अशोक कुमार सिंह परियोजना निदेशक की सह अध्यक्षता में प्रेरणा सभागार विकास भवन, सुलतानपुर में आयोजित किया गया। वीर बाल दिवस कार्यक्रम का माननीय प्राधनमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय स्तर पर भारत मंडपम नयी दिल्ली से सीधा प्रसारण किया गया। जिसमें प्रेरणा सभागार में उपस्थित बच्चों ने भी कार्यक्रम के माध्यम से वीर बाल दिवस की महत्ता को समझा। जिला विकास अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में वीर बाल दिवस के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया कि प्रत्येक वर्ष 26 दिसम्बर को मनाया जाता है। वीर बाल दिवस केवल एक तारीख नहीं बल्कि यह उन नन्हें कंधों की साहस की गाथा हैं। परियोजना निदेशक द्वारा प्रसारण के पश्चात आज के कार्यक्रम के बारे में चर्चा करते हुए कहा गया कि यह दिन सिखों के दसवें गुरू, गुरू गोविन्द सिंह जी के दो छोटे साहिबजादो-साहिबजादा जोरवर सिंह जी और साहिबजादा फतेह सिंह जी के महान बलिदान को समर्पित है। वीर बाल दिवस साहस, आत्मसम्मान एवं संकल्प की भावना के प्रति हमें जागरूक करता है। भारत सरकार द्वारा इस दिन को मनाने का निर्णय इसलिए लिया गया कि देश का हर बच्चा जान सकें कि भारत की आजादी और संस्कृति की रक्षा के लिए नन्हें बच्चों ने भी अपना खून बहाया हैं। तद्पश्चात् परियोजना निदेशक द्वारा बाल विवाह मुक्त भारत विशेष अभियान के अन्तर्गत उपस्थित लोगांे को शपथ दिलायी गयी। वी0पी0 वर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सुलतानपुर द्वारा वीर बाल दिवस आयोजन के बारे में बताया गया कि प्रत्येक वर्ष वीर बाल दिवस 26 दिसम्बर को राष्ट्रव्यापी उत्सव के रूप में मनाया जाता है। जो भारत के भविष्य की नींव रखने वाले बच्चों अनुकरणी साहस, दृणता और क्षमता को सम्मानित करने के लिए समर्पित हैं। इसलिए इस दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में पूरा देश मनाता हैं। आज हम उन महान साहिबजादो और उनकी दादी माता गुजरी देवी जी को कोटि-कोटि नमन करते हैं। हम सब मिलकर यह संकल्प ले कि हम भी उनके पदचिन्हों पर चलेगें और देश की सेवा के लिए तत्पर रहेंगे। वीर बाल दिवस हमंे यह सिखाता है कि कठिनाईयां चाहे कितनी भी बडी क्यों न हो, हमें अपने सिद्वातों से पीछे नहीं हटना चाहिए, अपनी संस्कृति और पहचान पर गर्व करना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों, इण्टर काॅलेजों व महाविद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने वीर बाल कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। जिसमें 60 छात्र/छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र व उपहार दिया गया। इस अवसर पर धर्मेन्द्र प्रसाद सिंह, जिला प्रशिक्षक आयुक्त (स्काउट) बेसिक शिक्षा परिषद, राजेन्द्र कुमार ब्लाॅक स्काउट मास्टर, कांती सिंह प्रधानाध्यापक, मनीषी त्रिपाठी कार्यालय-जिला प्रोबेशन अधिकारी के साथ आॅगनबाडी कार्यकत्री एवं विद्यालय की छात्र/छात्राओं के साथ उनके अभिभावक सम्बन्धित विद्यालय के अध्यापक साहित अन्य जनमानस उपस्थित रहें।
युवती से छेड़छाड़ के आरोपियों की तलाश तेज

*चार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए करनैलगंज कोतवाली पुलिस जांच में जुटी

गोंडा।जिले के करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ और चाकू से हमला करने के मामले में 24 घंटे बाद भी चार आरोपी फरार हैं,जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाश तेज कर दिया है।पुलिस के अनुसार युवती अपने मुहल्ले से कुछ दूरी पर शौच के लिए गयी थी।वहां उसे अकेला पाकर रफीक अहमद,शहीद अहमद,नसीम,हसीन और र‌हीस ने जबरन पकड़ लिया और घसीटते हुए उसके साथ छेड़छाड़ की।जब पीड़िता ने विरोध किया और गाली गलौज की तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट किया और उसे अपने घर ले गये थे वहां उन्होंने पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठूंसकर अश्लील हरकतें किया था,उसके बाद पीड़िता द्वारा दुबारा विरोध करने पर आरोपियों ने चाकू से हमला कर दिया था जिससे युवती के बाएं हाथ पर कट लग गया था।घायलावस्था में पीड़िता को परिजन किसी तरह कोतवाली ले गये थे जिसका एक वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हुआ था।चिकित्सकीय परीक्षण में भी धारदार हथियार से हमला किये जाने की पुष्टि हुई है।इस मामले में शहीद अहमद,नसीम, हसीन और रहीस सहित चार आरोपियों के विरुद्ध छेड़छाड़, मारपीट,अश्लील हरकत और चाकू से हमला करने सहित 11 गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस मामले में कुछ अज्ञात आरोपियों की भूमिका के बारे में भी जांच कर रही है।करनैलगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र प्रताप राय ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है।पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया जा चुका है और उसका बयान भी कोर्ट में दर्ज कराया जा रहा है।उन्होंने आश्वस्त किया कि घटना में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।

संगठित हिंदू ही समर्थ एवं विकसित भारत का आधार : प्रदीप जोशी

जौनपुर। बदलापुर खंड के सरोखनपुर मंडल में हिंदू सम्मेलन का आयोजन हर्ष और उल्लास के साथ किया गया। इस हिंदू सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह प्रचार प्रमुख श्री प्रदीप जोशी जी ने कहा कि भारत को शक्तिशाली और समर्थवान बनाने के लिए हिंदू समाज का संगठन एवं जागरण वर्तमान समय की आवश्यकता है। हिंदू समाज के जागरण के इस कार्य को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने 1925 में प्रारंभ किया। इस वर्ष 2025 में संघ के स्थापना के सौ वर्ष पूरे हुए है और इसी क्रम में संघ शताब्दी वर्ष के अंतर्गत हिंदू सम्मेलन का आयोजन पूरे देश भर में आयोजित किया जा रहा है।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने कहा कि भारत की गौरवशाली एवं वैभवशाली ज्ञान एवं संस्कृति परंपरा रही है। भारत वर्ष के अंदर महापुरुषों की एक लंबी परम्परा रही है, जिन्होंने समय समय पर हिंदू समाज का जागरण एवं संगठन का कार्य किया है ।

मुख्य वक्ता ने कहा कि संघ समाज के अंदर परिवर्तन के लिए पांच आयाम पर कार्य करने का आग्रह कर रहा हैं। संघ पांच बातें सामाजिक समरसता, पर्यावरण संरक्षण, कुटुंब प्रबोधन, स्वदेशी भाव का जागरण और नागरिक कर्तव्यों के बोध के लिए समाज का जागरण कर रहा है। उन्होंने कहा कि इन परिवर्तनों से हिंदू समाज की जय होगी और विश्व का कल्याण होगा, जिसमें सभी को अपनी भूमिका निभानी चाहिए।

इस अवसर पर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहे संत दयाशंकर महराज ने कहा कि सर्व हिंदू समाज का संगठन अति आवश्यक है। विशिष्ट अतिथि सीमा सिंह ने कहा कि भारतीय समाज में मातृशक्ति का विशेष स्थान रहा है। महारानी अबक्का, अहिल्याबाई होलकर, रानी लक्ष्मीबाई जैसी अनेक वीरांगनाएं हुई जिन्होंने समाज का नेतृत्व रहा। इस अवसर पर विशिष्ट लल्लन राम सरोज जी ने कहा कि हिंदू समाज एक विविधताओं से भरा एकात्म समाज है। इस अवसर जौनपुर विभाग के विभाग प्रचारक आदित्य जी, सह विभाग प्रचारक प्रेम प्रकाश जी, विभाग कार्यवाह डॉ नितेश जी, जिला प्रचारक राजेंद्र जी उपस्थित रहे।

नवकुंभ का वार्षिकोत्सव एवं राष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न

श्रावस्ती। जनपद के गांव खड़इला मौजा कमलाभारी श्रावस्ती उत्तर प्रदेश की धरती पर विगत 25 दिसंबर 2025 को साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक राष्ट्रीय संस्था नव कुंभ साहित्य सेवा संस्थान जनपद बहराइच श्रावस्ती इकाई के तत्वावधान में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।उक्त समारोह नवकुंभ के 5वें वार्षिकोत्सव के रूप में मनाया गया जिसका आयोजन साहित्य प्रेमी गजलकार भाई अकरम खान ने किया। समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अशोक त्रिपाठी ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में श्रवण कुमार दुबे उपस्थित थे। नवकुंभ साहित्य सेवा संस्थान के जनपद बहराइच श्रावस्ती इकाई द्वारा आयोजित कौमी एकता मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का खूबसूरत संचालन प्रमोद साधक एवं संयोजन इकाई अध्यक्ष कला गुरु, सचिव रामकरण मौर्य तथा सहयोग संस्था उपाध्यक्ष प्रीतम श्रावस्तवी ने किया। उपस्थित साहित्यकारों में जे पी मधुकर, राजकिशोर पांडे राही, बलरामपुर से रामकरण मौर्य, श्रावस्ती से शिवकुमार विश्वकर्मा कला गुरु, माहिर अली, अजित शुक्ला नूतन, मनोज तन्हा, तमन्ना दिलकश,आदर्श त्रिपाठी, प्रदीप रस्तोगी भीनगा,मौलवी शब्बीर,लखीमपुर से संस्था के राष्ट्रीय सचिव धीरेन्द्र वर्मा धीर,सिसवारा से महेश मिश्रा मानव एवं सशस्त्र सीमा बल 62 वीं वाहिनी भिनगा के कमांडेंट सहायक अपने सैनिकों के साथ उपस्थित रहे।सफल आयोजन हेतु राष्ट्रीय कमेटी के पदाधिकारियों ने मुंबई से सभी आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाइयां दी। अंत में आयोजक अकरम खान ने उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

उत्तराखंड : ऋषिकेश में वन भूमि सर्वे का उग्र विरोध

* नेशनल हाईवे-जाम, रेलवे ट्रैक बाधित, पथराव, 16 नामजद और 200 से अधिक पर मुकदमा

ब्यूरो

देहरादून: ऋषिकेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चल रहे वन भूमि सर्वे के खिलाफ शनिवार और रविवार को विरोध प्रदर्शन उग्र हो गया। प्रदर्शनकारियों ने नेशनल हाईवे और मनसा देवी रेलवे लाइन को जाम किया, जिससे ट्रेनों की आवाजाही बाधित हुई। इस दौरान पुलिस पर पथराव भी किया गया।

पुलिस ने अब तक तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए हैं, जिनमें 16 लोगों को नामजद और 200 से अधिक अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। रायवाला थाने में तैनात एसएसआई मनवर सिंह नेगी के अनुसार, शनिवार को सेक्टर-2 प्रभारी के रूप में मालवीय नगर पहुंचे थे, जहां अमितग्राम और श्यामपुर बायपास मार्ग जाम रहा।

एक मामले में गुमानीवाला क्षेत्र में वन विभाग की महिला रेंजर के साथ धक्का-मुक्की और अभद्र व्यवहार का आरोप भी सामने आया। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई है।

कोतवाली ऋषिकेश के निरीक्षक कैलाश चंद्र भट्ट की शिकायत पर मनसा देवी रेलवे फाटक क्षेत्र में सड़क और रेल मार्ग बाधित करने, पुलिस पर पथराव करने समेत अन्य गंभीर आरोपों में आठ से दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसपी देहात जया बलूनी ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि वन भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार की जा रही थी। रेलवे लाइन बाधित होने से करीब छह ट्रेनें प्रभावित हुईं और हजारों यात्रियों को परेशानी हुई।

पुलिस ने स्पष्ट किया कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ लाठीचार्ज नहीं किया गया और सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनता से अपील की गई है कि यदि किसी ने सरकारी वन भूमि को निजी बताकर धोखाधड़ी की है, तो वह पुलिस में शिकायत दर्ज कराए।

त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा हत्याकांड पर CM धामी ने जताया गहरा शोक

* मुख्यमंत्री ने परिवार को दिलाया कड़ी कार्रवाई का भरोसा

देहरादून, उत्तराखंड। त्रिपुरा के छात्र एंजेल चकमा की हत्या के मामले ने न्याय की मांग को तेज कर दिया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मृतक के पिता तरुण प्रसाद चकमा से फोन पर बात कर गहरा शोक व्यक्त किया और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री के अनुसार, इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि एक आरोपी के नेपाल भागने की आशंका है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं और उस पर इनाम भी घोषित किया गया है।

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड एक शांतिप्रिय राज्य है, जहां देश-विदेश से छात्र पढ़ाई के लिए आते हैं। इस तरह की घटना न केवल राज्य बल्कि पूरे समाज के लिए पीड़ादायक है। उन्होंने साफ कहा कि राज्य सरकार किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

धामी ने यह भी बताया कि उन्होंने त्रिपुरा के CM डॉ. माणिक साहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से इस घटना पर चर्चा की है। उन्होंने आश्वस्त किया कि उत्तराखंड सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और त्रिपुरा सरकार के साथ मिलकर हर संभव मदद की जाएगी।

एंजेल चकमा का अंतिम संस्कार 27 दिसंबर को त्रिपुरा में किया गया। घटना के बाद छात्र संगठनों और आम लोगों में भारी आक्रोश है, और सभी आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग जोर पकड़ रही है।

मजदूरों व ग्रामीण नागरिकों का विरोध: VB-G RAM G कानून मनरेगा को पुनःलागू करने के संदर्भ में राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौंपा*
सुल्तानपुर,देश भर के मजदूर, श्रमिक एवं नागरिक VB-G RAM G बिल, 2025 का कड़ा विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि मनरेगा, 2005 एक कानूनूनी, मांग-आधारित और विकेंद्रीकृत अधिकार है, जिसने करोड़ों ग्रामीण परिवारों-विशेषकर महिलाओं,दलितों,आदिवासियों और भूमिहीन मजदूरों को आजीविका की सुरक्षा दी है। प्रस्तावित VB-G RAM G कानून इस अधिकार को समाप्त कर मनरेगा को बजट-नियंत्रित "योजना" में बदल देता है। इससे काम,बजट और प्राथमिकताएं केंद्र से तय होंगी,जिससे गरीब राज्यों में काम ठप होगा, बेरोजगारी और अप्लायन बढ़ेगा। मजदूरों और ग्रामीण नागरिकों की प्रमुख मांगें हैं: 1.-VB-G RAM G बिल, 2025* को तुरंत वापस लिया जाए।
2.-मनरेगा को उसके मूल अधिकार-आधारित स्वरूप में पूरी तरह पुनः लागू किया जाए।
3.-मनरेगा में काम के दिन बढ़ाए जाएं और न्यूनतम मजदूरी बढ़ाई जाए।...............…. यह विरोध प्रदर्शन संदीप पांडेय के नेतृत्व में पंकज पांडेय,चंदन सिंह,हैप्पी दुबे,सतीश ओसामा,अजय तिवारी,अंगद एवं अन्य लोगों सहित डीएम कार्यालय में संबंधित अधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सोपा। संदीप पांडेय ने कहा लोगों मजदूरों,एवं ग्राम सभाओं और श्रमिक संगठनों के परामर्श के बिना लाए गए विधेयक के खिलाफ है। वे मांग करते हैं कि कानून का नाम बदला जाए और अधिकारों को संरक्षित किया जाए।
विनय त्यागी मर्डर केस की जांच करेगी एसआईटी

750 करोड़ रुपए के लेन-देन के एंगल की भी होगी पड़ताल

हरिद्वार। लक्सर में गैंगस्टर विनय त्यागी पर हुए दिनदहाड़े गोलीकांड और उसकी मौत के मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए हरिद्वार पुलिस ने स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल के निर्देश पर गठित एसआईटी हत्याकांड से जुड़े हर पहलू की गहनता से जांच करेगी।

एसआईटी का नेतृत्व सिटी सर्किल ऑफिसर (हरिद्वार) शिशुपाल सिंह नेगी को सौंपा गया है। टीम में बहादराबाद थानाध्यक्ष एसआई अंकुश शर्मा, लक्सर कोतवाली एसआई विपिन कुमार, हेड कॉन्स्टेबल विनोद कुंडलिया और रुड़की सीआईयू यूनिट के कॉन्स्टेबल महिपाल को शामिल किया गया है। एसआईटी को तय समय सीमा में जांच पूरी कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं।

एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि एसआईटी का गठन जनविश्वास बनाए रखने और मामले की निष्पक्ष व पारदर्शी जांच के उद्देश्य से किया गया है। जांच के दौरान यदि किसी भी स्तर पर लापरवाही या दोष सामने आता है, तो संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

24 दिसंबर को हुआ था हमला

जानकारी के अनुसार, 24 दिसंबर को हरिद्वार पुलिस मोस्ट वांटेड अपराधी विनय त्यागी को रुड़की जेल से लक्सर कोर्ट पेशी के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान लक्सर फ्लाईओवर पर बाइक सवार दो बदमाशों ने पुलिस सुरक्षा के बीच पुलिस वाहन पर फायरिंग कर दी, जिसमें विनय त्यागी गंभीर रूप से घायल हो गया। हमलावर मौके से फरार हो गए थे।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 25 दिसंबर को खानपुर थाना क्षेत्र के गांव सिकंदरपुर के जंगल में बिजनौर हाईवे के पास से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान 28 वर्षीय सन्नी यादव उर्फ शेरा और 24 वर्षीय अजय पुत्र कुंवर सैन, निवासी काशीपुर, उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी हार्डकोर अपराधी हैं और उनके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

इलाज के दौरान हुई मौत

घायल विनय त्यागी को एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था, जहां 27 दिसंबर को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार विनय त्यागी के सीने, हाथ और गले में गोलियां लगी थीं।

₹750 करोड़ की ब्लैक मनी का एंगल

पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि रुपये के लेन-देन को लेकर सन्नी यादव की विनय त्यागी से रंजिश थी और इसी कारण वारदात को अंजाम दिया गया। हालांकि मृतक के परिजन पुलिस की इस थ्योरी से संतुष्ट नहीं हैं। परिजनों ने हत्या के पीछे ईडी जांच और करीब ₹750 करोड़ की कथित ब्लैक मनी से जुड़े मामले का एंगल होने की आशंका जताई है। इसके बाद त्यागी समाज से जुड़े संगठनों ने भी पूरे मामले की निष्पक्ष और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। अब एसआईटी की जांच से यह स्पष्ट होगा कि विनय त्यागी की हत्या केवल आपसी रंजिश का परिणाम थी या इसके पीछे कोई बड़ा आर्थिक और आपराधिक नेटवर्क सक्रिय था।

उत्तराखंड : उधम सिंह नगर में शीतलहर और घने कोहरे के चलते स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जनपद में बढ़ती ठंड, शीतलहर और घने कोहरे की संभावना को देखते हुए जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने सोमवार को बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी निजी, अर्ध सरकारी और सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि यह निर्णय छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। बीते कुछ दिनों से तराई क्षेत्र में कड़ाके की ठंड और घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे सड़कों पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई है और जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

जिलाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि अवकाश के आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए। आदेश की अवहेलना करने वाले विद्यालयों और संस्थानों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।

मौसम विभाग ने भी उधम सिंह नगर सहित हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत, देहरादून और पौड़ी जिलों में घने कोहरे की संभावना जताई है। विशेष रूप से हरिद्वार और उधम सिंह नगर में शीत दिवस की स्थिति बनने का पूर्वानुमान है, जिसके चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।

प्रदेश के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। राजधानी देहरादून में आज आंशिक बादल छाए रहने और कोहरे की संभावना है। अधिकतम तापमान लगभग 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।