बलिया में उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में कई हजारों की संख्या में शिक्षकों का दबदबा, जिला अधिकारी कार्यालय पर दिया विशाल धरना

संजीव सिंह बलिया। उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर हजारों शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर दोपहर दो बजे से दो घंटे तक विशाल धरना दिया। इसके बाद शिक्षक जत्था जुलूस के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, लेकिन जिलाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने ज्ञापन देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज शिक्षकों ने पुनः जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया।
जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की सूचना दे दी गई थी, मगर वे उपस्थित नहीं हुए। इसलिए शिक्षक तब तक धरना जारी रखेंगे जब तक जिलाधिकारी ज्ञापन ग्रहण करने नहीं आते। यह धरना सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश के खिलाफ है, जो शिक्षकों की समझ से परे और असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि decades पुराने नियमों को तत्काल लागू करना शिक्षक कतई स्वीकार नहीं करेंगे।
माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्म नाथ सिंह, वर्तमान अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिन्हा, महामंत्री अवनिश चन्द्र पाण्डेय और सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय महामंत्री सुशील पाण्डेय कान्ह ने धरने में अपने समर्थन से शिक्षक आन्दोलन को मजबूती प्रदान की।
प्राथमिक शिक्षकों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) अनिवार्य किए जाने के कारण टीचर्स का आक्रोश बढ़ा है। 2011 के बाद नियुक्त शिक्षक तो TET पास हैं, परंतु इससे पहले नियुक्त शिक्षकों पर भी यह अनिवार्यता लागू कर दी गई है, जिसे शिक्षक अस्वीकार कर रहे हैं और तत्काल आदेश वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
धरना सभा में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय के संचालन में ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्त, अनिल पाण्डेय, राधेश्याम सिंह, वीरेन्द्र प्रताप यादव सहित सभी ब्लाक अध्यक्ष, मंत्री और हजारों शिक्षक शामिल हुए, जो देर शाम तक जिलाधिकारी कार्यालय पर डटे रहे।
यह धरना शिक्षक समुदाय की एकजुटता एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता का परिचायक बना
मुख्य सचिव ने रोजगार मिशन की कार्ययोजना की समीक्षा की
युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार दिलाने के निर्देश


लखनऊ। उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अंतर्गत गठित राज्य संचालन समिति की बैठक आज मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, दीपक कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन तथा सचिव राज्य संचालन समिति एम.के. शन्मुगा सुन्दरम् ने अवगत कराया कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मिशन का गठन किया है। पिछले वर्ष मिशन के माध्यम से 5978 निर्माण श्रमिकों को इज़राइल भेजा गया, जिससे प्रदेश को लगभग 1400 करोड़ रुपये का रेमिटेंस प्राप्त हुआ। इस वर्ष 25,000 युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने, देश के निजी क्षेत्र में 3,00,000 अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा 4,00,000 अभ्यर्थियों की कैरियर काउंसलिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
निदेशक सेवायोजन नेहा प्रकाश ने रोजगार मिशन के मुख्य उद्देश्यों और वार्षिक कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण किया। बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता डॉ. हरिओम और प्रमुख सचिव कृषि रविन्द्र ने कार्ययोजना के क्रियान्वयन हेतु सुझाव दिये।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसरों की पहचान करने हेतु फिक्की, एसोचैम और सीआईआई जैसे उद्योग संघों के साथ बैठक की जाये और उद्योगों में आगामी वर्षों में उत्पन्न होने वाले रोजगार की जानकारी के लिए दीर्घकालिक रणनीति तैयार की जाये। विदेशों में रोजगार मांग के सर्वेक्षण के लिए एम्बेसी के सहयोग से रोड शो, इंडस्ट्रीज के साथ कोलेबोरेशन तथा डेलीगेशन विजिट पर सहमति दी गयी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अभ्यर्थियों को विदेश भेजने से पूर्व भाषा प्रशिक्षण, प्री-डिपार्चर ओरिएंटेशन प्रोग्राम, स्किल गैप की पूर्ति, विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से जॉबीनार एवं वेबीनार का आयोजन, प्लेसमेंट इवेंट एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम कराये जायेंगे। इसके साथ ही पोस्ट प्लेसमेंट सपोर्ट के अंतर्गत एम्बेसी की मदद से स्थानीय संरक्षक (लोकल गार्जियन) की व्यवस्था तथा 24×7 इंटीग्रेटेड कॉल सेंटर संचालित किया जायेगा।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही गांव में पांच लोग झूलसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का चल रहा उपचार

हलिया, मीरजापुर। केबुधवार को दोपहर गरज चमक के साथ बिजली गिरने से पांच लोग झुलस गए सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार चल रहा है हालात सामान्य बताई जा रही है। हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कलां गांव निवासी राजू का बेटा अन्नू( 10) सोनगढ़ा गांव निवासी नारायण का बेटा ओमप्रकाश (16)अहुगी कलां में बुआ के घर आया था। अहुगी कलां गांव निवासी अंजलि(18) जयशंकर की बेटी राधा(16) बन्नी (45) सभी लोग दो घरों में कच्चे मकान के दरवाजे पर बैठे थे उसी समय बगल में बिजली गिरने से अचेत तो हो गए।

सूचना पर पहुंची एंबुलेंस सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां पर उपचार चल रहा है हालात सामान्य बताई जा रही है।

लकड़ी बिनने गई महिला की बज्रपात के कहर से मौत, अन्य साथी सुरक्षित।

हलिया, मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर जंगल से लकड़ी लेकर वापस घर लौट रही महिला के ऊपर बुधवार दोपहर तेज गरज चमक के शुरू हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है।हलिया थाना क्षेत्र के बेलगवा सुखरा गांव निवासी उर्मिला (45) मुरलिया जंगल से जलौनी लकड़ी लेकर घर वापस लौट रही थी। जैसे ही सुखरा बाध पर पहुंची कि तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरने से झुलस गई। साथ गए गांव निवासी अन्य लोग बाल सुरक्षित बच गए।

साथियों की सूचनापर पहुंची एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले पहुंची जहां देखते ही महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर उर्मिला का पति रंजन कुमार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। उर्मिला के पास दो बेटा 12 वर्षीय प्रदीप तथा नौ वर्षीय संदीप है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्वच्छता ही सेवा 2025 का भव्य शुभारम्भ-जगह जगह पद श्रमदान और स्वच्छता शपथ के साथ स्वच्छ भारत स्वच्छ प्रयागराज का संकल्प।

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का शुभारम्भ आज नगर निगम प्रयागराज द्वारा भारद्वाज आश्रम में किया गया।कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक महापौर एवं नगर निगम के अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बालासन चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और वृक्षारोपण से की। इसके पश्चात उन्होंने सामूहिक श्रमदान में भाग लिया।सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा प्रयागराज स्वच्छता के नए आयाम निरंतर स्थापित कर रहा है।

अधिकारियो सफाई मित्रों और आम जनमानस की सक्रिय भागीदारी से यह अभियान जन आन्दोलन का स्वरूप ले रहा है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज शहरभर में नागरिकों ने जगह-जगह श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।

अभियान की मुख्य विशेषताएं।

यह विशेष स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

पूरे शहर में वृहद सफाई अभियान धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई वाटर बॉडीज की सफाई।

सफाई मित्र सुरक्षा शिविर डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण और पृथक्करण पर कार्यशालाएं।

स्वच्छता शपथ,प्लॉग रन और वृक्षारोपण जैसे कई कार्यक्रम।

इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों में विधायक दीपक पटेल (फूलपुर)विधायक हर्षवर्धन वाजपेई(शहर उत्तरी)विधायक गुरू प्रसाद मौर्य भाजपा जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता कर निर्धारक संजय ममगाई नवनीत कुमार शंखवार सहित नगर निगम प्रयागराज की पूरी टीम मौजूद रही।विशेष पहल शहर के कई जोन में CTU (City Transport Unit)के एक खाली प्लॉट को पूरी तरह साफ कर वहां की स्वच्छता बनाए रखने की जिम्मेदारी रहवासियों एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति को सौंपी गई।साथ ही जगह जगह स्वच्छता को शपथ दिलाई गई।

महापौर गणेश केसवानी ने कीडगंज स्थित दाधीकांदो मेला प्रांगण में स्वयं श्रमदान कर नागरिकों को प्रेरित किया।नगर निगम की टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाकर कई चौराहों व कचरा जमाव बिंदुओं को परिवर्तित कर स्वच्छ बनाया।नगर आयुक्त सीलम साई तेजा आई ए एस ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2025 केवल अभियान नहीं, बल्कि जनभागीदारी का उत्सव है।उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में सहयोग दें और प्रयागराज को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

केन्द्रीय कर्मशाला में भव्वय आयोजन पूजे गये भगवान विश्वकर्मा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।नगर आयुक्त प्रयागराज साई तेजा द्वारा केन्द्रीय कर्मशाला में आयोजित विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना किया गया।इस दौरान समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।नगर आयुक्त प्रयागराज द्वारा जोनल कार्यालय अल्लापुर में बने नव निर्मित भवन का निरीक्षण किया गया।

नगर आयुक्त द्वारा नवनिर्मित जोनल कार्यालय को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु सभी कमरों में नेमप्लेट तथा कार्यालय के बाहर साईन बोर्ड लगाये जाने के निर्देश अवर अभियन्ता को दिये गये।सम्पूर्ण हैजा अस्पतला में जर्जर भवन जर्जर शौचालय, तथा पुराने कूडे अड्डे को घ्वस्त किये जाने के साथ ही निर्माण हेतु प्लान करने के निर्देश मुख्य अभियन्ता को दिये गये। नगर आयुक्त द्वारा कार्यालय में खड़ी गाडियों की निरन्तर साफ-सफाई तथा धुलाई हो आदि के निर्देश तथा खराब गाडियों को रिपेयर करने के भी निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया गया रैन बसेरा में वर्तमान समय में कोई भी आगन्तुक नही था मौके पर उपस्थित केयर टेकर को रैन बसेरों की साफ-सफाई के निर्देश दिये गये।इस दौरान अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला मुख्य अभियन्ता डी0सी0सचान तथा अवर अभियन्ता राम सक्सेना उपस्थित हुए।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने की मुलाकात

रांची - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज उनके आवासीय कार्यालय में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ और मेजर जनरल सज्जन सिंह मान ने शिष्टाचार भेंट की।

इस मुलाकात के दौरान, उन्होंने मुख्यमंत्री को आगामी 'ईस्ट टेक सिंपोजियम' (रक्षा एक्सपो) के बारे में जानकारी दी, जिसका आयोजन 19 से 21 सितंबर 2025 तक ताना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची में किया जाएगा।

श्री संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

युग-युग जियो मोदीजी’ के नारों के साथ भाजपा ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

रांची - भाजपा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया और इसके साथ ही 'सेवा पखवाड़ा' का भी आगाज किया। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना की।

सेवा और स्वच्छता के कार्यक्रम

सेवा कार्य: गरीबों के बीच मिठाई, वस्त्र और फल बांटे गए।

रक्तदान शिविर: प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक राज के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 2,000 से अधिक लोगों ने पूरे प्रदेश में रक्तदान किया। पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी एक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।

स्वच्छता अभियान: प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय ने चुटिया में और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की।

चित्र प्रदर्शनी: पीएम मोदी के जीवन और कार्यों पर आधारित एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई।

नेताओं ने किया पीएम मोदी के कार्यों की सराहना

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह "मां भारती के सच्चे सपूत" हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत का सम्मान बढ़ा है और उनके तीसरे कार्यकाल में 'विकसित भारत' का सपना पूरा होगा।

कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय ने पीएम मोदी को "महामानव" बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 'सबका साथ, सबका विकास' का संकल्प पूरा हो रहा है। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस घोषित करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में "सेवा ही संगठन" का मंत्र जमीन पर उतरा है, जिससे भारत गौरवान्वित हो रहा है।

शाम को, प्रदेश कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर और लड्डू-खीर बांटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।

रक्तदान महादान है और यह जीवन बचाने का सबसे बड़ा संकल्प है-राजेश शुक्ला।

सेवा पखवाड़ा समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को बढ़ाता है-राजमणि कोल।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता अभियान के साथ 78 युनिट रक्तदान किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को भाजपा यमुनापार के 1433 बूथों पर स्वच्छता अभियान व कोरांव मे 78 युनिट रक्तदान कर सेवा पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया।भाजपा युवा मोर्चा द्वारा कोरांव मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने पहले स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की इसके बाद युवा मोर्चा के नेतृत्व में 78 यूनिट रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाना संगठन की संस्कारशीलता को दर्शाता है।

रक्तदान महादान है और यह जीवन बचाने का सबसे बड़ा संकल्प है।कोरांव विधायक राजमणि कोल ने कहा कि युवा शक्ति के उत्साह से यह अभियान नई ऊर्जा प्रदान करता है।सेवा पखवाड़ा समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को बढ़ाता है।युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधाकर पांडे ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई मानव धर्म नही यह प्रधानमंत्री के ‘सेवा ही संगठन के संदेश का सच्चा पालन है।वही नारीबारी मंडल में काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष कमलेश कुमार भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी मंडल अध्यक्ष आशीष पाल आदि ने हास्पिटल एवं दलित वस्तियों में फल वितरित कर स्वच्छता अभियान चलाया।जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि पूरे यमुनापार के 1433 बूथों पर कार्यकर्ताओं स्वच्छता अभियान चलाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु के कामना हेतु जगह-जगह पूजा अर्चना आदि कार्यक्रम आयोजित हुए।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी तिवारी अजीत प्रताप सिंह अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष राजमणि पासवान जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल डाँ.देवी सिंह पटेल जयव्रत सिंह राजकुमार मिश्रा सुमित पांडे शिवा पांडे मनोज त्रिपाठी रवि निषाद धर्मराज पाल ऋषि मोदनवाल रवीश मिश्र सहित भारी संख्या में जगह जगह कार्यकर्ता मौजूद रहे।रक्तदान शिविर में शिवम मिश्रा करुणा श्रीवास्तव अखंड पांडे विनायक पंडित आदिल कुरेशी साहिल सहित अनेक कार्यकर्ताओं और आमजन ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। कुल 78 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मुक्त विश्वविद्यालय ने क्षयरोगियों को बांटा पुष्टाहार।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए क्षय रोगियों को पोषण आहार सामग्री का वितरण किया गया।राज्यपाल सचिवालय के निर्देश पर कुलपति प्रो.सत्यकाम के निर्देशन में पुष्टाहार वितरण का कार्यक्रम यमुना परिसर के त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र में आयोजित किया गया।इस अवसर पर कुलपति प्रो. सत्यकाम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं क्षय रोगियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में हिम्मत से काम लेना चाहिए और मुश्किल से मुश्किल बीमारी का भी डटकर मुकाबला करना चाहिए।दवाइयों के साथ पोषक आहार भी भरपूर मात्रा में लेते रहना चाहिए जिससे बीमारी जल्द से जल्द ठीक हो सके।उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ नागरिक ही एक स्वस्थ परिवार एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।

पौष्टिक आहार के वितरण में विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया और निक्षय मित्र के रूप में कार्य करने का संकल्प लिया।इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विनय कुमार कार्यक्रम की समन्वयक प्रो.मीरा पाल संयोजक डॉ.ज्ञान प्रकाश यादव जिला क्षय रोग कार्यालय से अभय सिंह धीरेन्द्र प्रताप सिंह सी.एच.सी.सोरांव से विशेष गुप्ता एवं सी.एच.सी. कौड़िहार से कौशल तथा अशोक कुमार मौर्या तथा विश्वविद्यालय के निदेशगण शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

बलिया में उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ के नेतृत्व में कई हजारों की संख्या में शिक्षकों का दबदबा, जिला अधिकारी कार्यालय पर दिया विशाल धरना

संजीव सिंह बलिया। उत्तर प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर हजारों शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय पर दोपहर दो बजे से दो घंटे तक विशाल धरना दिया। इसके बाद शिक्षक जत्था जुलूस के रूप में जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, लेकिन जिलाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर उन्होंने ज्ञापन देने से इनकार कर दिया। इससे नाराज शिक्षकों ने पुनः जिलाधिकारी कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया।
जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह ने बताया कि पूर्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की सूचना दे दी गई थी, मगर वे उपस्थित नहीं हुए। इसलिए शिक्षक तब तक धरना जारी रखेंगे जब तक जिलाधिकारी ज्ञापन ग्रहण करने नहीं आते। यह धरना सर्वोच्च न्यायालय के एक आदेश के खिलाफ है, जो शिक्षकों की समझ से परे और असंवैधानिक है। उन्होंने कहा कि decades पुराने नियमों को तत्काल लागू करना शिक्षक कतई स्वीकार नहीं करेंगे।
माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्म नाथ सिंह, वर्तमान अध्यक्ष राघवेन्द्र प्रताप सिंह, जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष अखिलेश सिन्हा, महामंत्री अवनिश चन्द्र पाण्डेय और सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रान्तीय महामंत्री सुशील पाण्डेय कान्ह ने धरने में अपने समर्थन से शिक्षक आन्दोलन को मजबूती प्रदान की।
प्राथमिक शिक्षकों पर शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) अनिवार्य किए जाने के कारण टीचर्स का आक्रोश बढ़ा है। 2011 के बाद नियुक्त शिक्षक तो TET पास हैं, परंतु इससे पहले नियुक्त शिक्षकों पर भी यह अनिवार्यता लागू कर दी गई है, जिसे शिक्षक अस्वीकार कर रहे हैं और तत्काल आदेश वापस लेने की मांग कर रहे हैं।
धरना सभा में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह की अध्यक्षता एवं जिलामंत्री डॉ. राजेश पाण्डेय के संचालन में ज्ञानेन्द्र प्रसाद गुप्त, अनिल पाण्डेय, राधेश्याम सिंह, वीरेन्द्र प्रताप यादव सहित सभी ब्लाक अध्यक्ष, मंत्री और हजारों शिक्षक शामिल हुए, जो देर शाम तक जिलाधिकारी कार्यालय पर डटे रहे।
यह धरना शिक्षक समुदाय की एकजुटता एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता का परिचायक बना
मुख्य सचिव ने रोजगार मिशन की कार्ययोजना की समीक्षा की
युवाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार दिलाने के निर्देश


लखनऊ। उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन के अंतर्गत गठित राज्य संचालन समिति की बैठक आज मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, दीपक कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में समिति के सदस्यों एवं विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में प्रमुख सचिव श्रम एवं सेवायोजन तथा सचिव राज्य संचालन समिति एम.के. शन्मुगा सुन्दरम् ने अवगत कराया कि प्रदेश सरकार ने युवाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रोजगार मिशन का गठन किया है। पिछले वर्ष मिशन के माध्यम से 5978 निर्माण श्रमिकों को इज़राइल भेजा गया, जिससे प्रदेश को लगभग 1400 करोड़ रुपये का रेमिटेंस प्राप्त हुआ। इस वर्ष 25,000 युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाने, देश के निजी क्षेत्र में 3,00,000 अभ्यर्थियों को रोजगार उपलब्ध कराने तथा 4,00,000 अभ्यर्थियों की कैरियर काउंसलिंग करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
निदेशक सेवायोजन नेहा प्रकाश ने रोजगार मिशन के मुख्य उद्देश्यों और वार्षिक कार्ययोजना का प्रस्तुतिकरण किया। बैठक में प्रमुख सचिव नियोजन आलोक कुमार, प्रमुख सचिव व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता डॉ. हरिओम और प्रमुख सचिव कृषि रविन्द्र ने कार्ययोजना के क्रियान्वयन हेतु सुझाव दिये।
मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि राष्ट्रीय स्तर पर रोजगार के अवसरों की पहचान करने हेतु फिक्की, एसोचैम और सीआईआई जैसे उद्योग संघों के साथ बैठक की जाये और उद्योगों में आगामी वर्षों में उत्पन्न होने वाले रोजगार की जानकारी के लिए दीर्घकालिक रणनीति तैयार की जाये। विदेशों में रोजगार मांग के सर्वेक्षण के लिए एम्बेसी के सहयोग से रोड शो, इंडस्ट्रीज के साथ कोलेबोरेशन तथा डेलीगेशन विजिट पर सहमति दी गयी।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अभ्यर्थियों को विदेश भेजने से पूर्व भाषा प्रशिक्षण, प्री-डिपार्चर ओरिएंटेशन प्रोग्राम, स्किल गैप की पूर्ति, विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से जॉबीनार एवं वेबीनार का आयोजन, प्लेसमेंट इवेंट एवं नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम कराये जायेंगे। इसके साथ ही पोस्ट प्लेसमेंट सपोर्ट के अंतर्गत एम्बेसी की मदद से स्थानीय संरक्षक (लोकल गार्जियन) की व्यवस्था तथा 24×7 इंटीग्रेटेड कॉल सेंटर संचालित किया जायेगा।
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक ही गांव में पांच लोग झूलसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का चल रहा उपचार

हलिया, मीरजापुर। केबुधवार को दोपहर गरज चमक के साथ बिजली गिरने से पांच लोग झुलस गए सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर उपचार चल रहा है हालात सामान्य बताई जा रही है। हलिया थाना क्षेत्र के अहुगी कलां गांव निवासी राजू का बेटा अन्नू( 10) सोनगढ़ा गांव निवासी नारायण का बेटा ओमप्रकाश (16)अहुगी कलां में बुआ के घर आया था। अहुगी कलां गांव निवासी अंजलि(18) जयशंकर की बेटी राधा(16) बन्नी (45) सभी लोग दो घरों में कच्चे मकान के दरवाजे पर बैठे थे उसी समय बगल में बिजली गिरने से अचेत तो हो गए।

सूचना पर पहुंची एंबुलेंस सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां पर उपचार चल रहा है हालात सामान्य बताई जा रही है।

लकड़ी बिनने गई महिला की बज्रपात के कहर से मौत, अन्य साथी सुरक्षित।

हलिया, मीरजापुर।हलिया थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर जंगल से लकड़ी लेकर वापस घर लौट रही महिला के ऊपर बुधवार दोपहर तेज गरज चमक के शुरू हुई बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है।हलिया थाना क्षेत्र के बेलगवा सुखरा गांव निवासी उर्मिला (45) मुरलिया जंगल से जलौनी लकड़ी लेकर घर वापस लौट रही थी। जैसे ही सुखरा बाध पर पहुंची कि तेज गरज चमक के साथ बिजली गिरने से झुलस गई। साथ गए गांव निवासी अन्य लोग बाल सुरक्षित बच गए।

साथियों की सूचनापर पहुंची एंबुलेंस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले पहुंची जहां देखते ही महिला को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना पर उर्मिला का पति रंजन कुमार का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। उर्मिला के पास दो बेटा 12 वर्षीय प्रदीप तथा नौ वर्षीय संदीप है। इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि महिला के ऊपर आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

स्वच्छता ही सेवा 2025 का भव्य शुभारम्भ-जगह जगह पद श्रमदान और स्वच्छता शपथ के साथ स्वच्छ भारत स्वच्छ प्रयागराज का संकल्प।

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अन्तर्गत स्वच्छता ही सेवा 2025 अभियान का शुभारम्भ आज नगर निगम प्रयागराज द्वारा भारद्वाज आश्रम में किया गया।कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि सांसद, विधायक महापौर एवं नगर निगम के अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया।कार्यक्रम की शुरुआत मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बालासन चौराहा स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पं.दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण और वृक्षारोपण से की। इसके पश्चात उन्होंने सामूहिक श्रमदान में भाग लिया।सिंह ने अपने उद्बोधन में कहा प्रयागराज स्वच्छता के नए आयाम निरंतर स्थापित कर रहा है।

अधिकारियो सफाई मित्रों और आम जनमानस की सक्रिय भागीदारी से यह अभियान जन आन्दोलन का स्वरूप ले रहा है।उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर आज शहरभर में नागरिकों ने जगह-जगह श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश दिया।

अभियान की मुख्य विशेषताएं।

यह विशेष स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

पूरे शहर में वृहद सफाई अभियान धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों की सफाई वाटर बॉडीज की सफाई।

सफाई मित्र सुरक्षा शिविर डोर-टू-डोर कूड़ा संग्रहण और पृथक्करण पर कार्यशालाएं।

स्वच्छता शपथ,प्लॉग रन और वृक्षारोपण जैसे कई कार्यक्रम।

इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों में विधायक दीपक पटेल (फूलपुर)विधायक हर्षवर्धन वाजपेई(शहर उत्तरी)विधायक गुरू प्रसाद मौर्य भाजपा जिला अध्यक्ष संजय गुप्ता कर निर्धारक संजय ममगाई नवनीत कुमार शंखवार सहित नगर निगम प्रयागराज की पूरी टीम मौजूद रही।विशेष पहल शहर के कई जोन में CTU (City Transport Unit)के एक खाली प्लॉट को पूरी तरह साफ कर वहां की स्वच्छता बनाए रखने की जिम्मेदारी रहवासियों एवं स्वच्छ वातावरण प्रोत्साहन समिति को सौंपी गई।साथ ही जगह जगह स्वच्छता को शपथ दिलाई गई।

महापौर गणेश केसवानी ने कीडगंज स्थित दाधीकांदो मेला प्रांगण में स्वयं श्रमदान कर नागरिकों को प्रेरित किया।नगर निगम की टीमों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर सफाई अभियान चलाकर कई चौराहों व कचरा जमाव बिंदुओं को परिवर्तित कर स्वच्छ बनाया।नगर आयुक्त सीलम साई तेजा आई ए एस ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा 2025 केवल अभियान नहीं, बल्कि जनभागीदारी का उत्सव है।उन्होंने सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर मोहल्ले और सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखने में सहयोग दें और प्रयागराज को प्लास्टिक मुक्त बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

केन्द्रीय कर्मशाला में भव्वय आयोजन पूजे गये भगवान विश्वकर्मा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।नगर आयुक्त प्रयागराज साई तेजा द्वारा केन्द्रीय कर्मशाला में आयोजित विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना किया गया।इस दौरान समस्त अधिकारीगण एवं कर्मचारी उपस्थित हुए।नगर आयुक्त प्रयागराज द्वारा जोनल कार्यालय अल्लापुर में बने नव निर्मित भवन का निरीक्षण किया गया।

नगर आयुक्त द्वारा नवनिर्मित जोनल कार्यालय को सुचारू रूप से संचालित किये जाने हेतु सभी कमरों में नेमप्लेट तथा कार्यालय के बाहर साईन बोर्ड लगाये जाने के निर्देश अवर अभियन्ता को दिये गये।सम्पूर्ण हैजा अस्पतला में जर्जर भवन जर्जर शौचालय, तथा पुराने कूडे अड्डे को घ्वस्त किये जाने के साथ ही निर्माण हेतु प्लान करने के निर्देश मुख्य अभियन्ता को दिये गये। नगर आयुक्त द्वारा कार्यालय में खड़ी गाडियों की निरन्तर साफ-सफाई तथा धुलाई हो आदि के निर्देश तथा खराब गाडियों को रिपेयर करने के भी निर्देश सम्बन्धित को दिये गये।इसके साथ ही नगर आयुक्त द्वारा रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया गया रैन बसेरा में वर्तमान समय में कोई भी आगन्तुक नही था मौके पर उपस्थित केयर टेकर को रैन बसेरों की साफ-सफाई के निर्देश दिये गये।इस दौरान अपर नगर आयुक्त राजीव शुक्ला मुख्य अभियन्ता डी0सी0सचान तथा अवर अभियन्ता राम सक्सेना उपस्थित हुए।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने की मुलाकात

रांची - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज उनके आवासीय कार्यालय में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री श्री संजय सेठ और मेजर जनरल सज्जन सिंह मान ने शिष्टाचार भेंट की।

इस मुलाकात के दौरान, उन्होंने मुख्यमंत्री को आगामी 'ईस्ट टेक सिंपोजियम' (रक्षा एक्सपो) के बारे में जानकारी दी, जिसका आयोजन 19 से 21 सितंबर 2025 तक ताना भगत इंडोर स्टेडियम, खेलगांव, रांची में किया जाएगा।

श्री संजय सेठ ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

युग-युग जियो मोदीजी’ के नारों के साथ भाजपा ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

रांची - भाजपा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया और इसके साथ ही 'सेवा पखवाड़ा' का भी आगाज किया। इस अवसर पर पूरे प्रदेश में कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी की लंबी और स्वस्थ जीवन की कामना की।

सेवा और स्वच्छता के कार्यक्रम

सेवा कार्य: गरीबों के बीच मिठाई, वस्त्र और फल बांटे गए।

रक्तदान शिविर: प्रदेश युवा मोर्चा के अध्यक्ष शशांक राज के नेतृत्व में प्रदेश कार्यालय में रक्तदान शिविर लगाया गया, जिसमें 2,000 से अधिक लोगों ने पूरे प्रदेश में रक्तदान किया। पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने भी एक रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया।

स्वच्छता अभियान: प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भगवान बिरसा मुंडा की समाधि स्थल पर, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय ने चुटिया में और संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पार्क में महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई की।

चित्र प्रदर्शनी: पीएम मोदी के जीवन और कार्यों पर आधारित एक चित्र प्रदर्शनी भी लगाई गई।

नेताओं ने किया पीएम मोदी के कार्यों की सराहना

प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने पीएम मोदी को जन्मदिन की बधाई देते हुए कहा कि वह "मां भारती के सच्चे सपूत" हैं। उन्होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में भारत का सम्मान बढ़ा है और उनके तीसरे कार्यकाल में 'विकसित भारत' का सपना पूरा होगा।

कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय ने पीएम मोदी को "महामानव" बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 'सबका साथ, सबका विकास' का संकल्प पूरा हो रहा है। उन्होंने भगवान बिरसा मुंडा की जयंती को राष्ट्रीय जनजाति गौरव दिवस घोषित करने के लिए पीएम मोदी का आभार जताया।

प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में "सेवा ही संगठन" का मंत्र जमीन पर उतरा है, जिससे भारत गौरवान्वित हो रहा है।

शाम को, प्रदेश कार्यालय में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर और लड्डू-खीर बांटकर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया।

रक्तदान महादान है और यह जीवन बचाने का सबसे बड़ा संकल्प है-राजेश शुक्ला।

सेवा पखवाड़ा समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को बढ़ाता है-राजमणि कोल।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर स्वच्छता अभियान के साथ 78 युनिट रक्तदान किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के अवसर पर बुधवार को भाजपा यमुनापार के 1433 बूथों पर स्वच्छता अभियान व कोरांव मे 78 युनिट रक्तदान कर सेवा पखवाड़ा का शुभारम्भ किया गया।भाजपा युवा मोर्चा द्वारा कोरांव मे रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने पहले स्वच्छता अभियान चलाकर सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की इसके बाद युवा मोर्चा के नेतृत्व में 78 यूनिट रक्तदान कर समाजसेवा का संदेश दिया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को सेवा दिवस के रूप में मनाना संगठन की संस्कारशीलता को दर्शाता है।

रक्तदान महादान है और यह जीवन बचाने का सबसे बड़ा संकल्प है।कोरांव विधायक राजमणि कोल ने कहा कि युवा शक्ति के उत्साह से यह अभियान नई ऊर्जा प्रदान करता है।सेवा पखवाड़ा समाज में सहयोग और समर्पण की भावना को बढ़ाता है।युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुधाकर पांडे ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई मानव धर्म नही यह प्रधानमंत्री के ‘सेवा ही संगठन के संदेश का सच्चा पालन है।वही नारीबारी मंडल में काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष कमलेश कुमार भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी मंडल अध्यक्ष आशीष पाल आदि ने हास्पिटल एवं दलित वस्तियों में फल वितरित कर स्वच्छता अभियान चलाया।जिला मीडिया प्रभारी ने बताया कि पूरे यमुनापार के 1433 बूथों पर कार्यकर्ताओं स्वच्छता अभियान चलाया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु के कामना हेतु जगह-जगह पूजा अर्चना आदि कार्यक्रम आयोजित हुए।

कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष राजेश्वरी तिवारी अजीत प्रताप सिंह अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष राजमणि पासवान जिला महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल डाँ.देवी सिंह पटेल जयव्रत सिंह राजकुमार मिश्रा सुमित पांडे शिवा पांडे मनोज त्रिपाठी रवि निषाद धर्मराज पाल ऋषि मोदनवाल रवीश मिश्र सहित भारी संख्या में जगह जगह कार्यकर्ता मौजूद रहे।रक्तदान शिविर में शिवम मिश्रा करुणा श्रीवास्तव अखंड पांडे विनायक पंडित आदिल कुरेशी साहिल सहित अनेक कार्यकर्ताओं और आमजन ने भी स्वेच्छा से रक्तदान किया। कुल 78 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ।

प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर मुक्त विश्वविद्यालय ने क्षयरोगियों को बांटा पुष्टाहार।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए गए क्षय रोगियों को पोषण आहार सामग्री का वितरण किया गया।राज्यपाल सचिवालय के निर्देश पर कुलपति प्रो.सत्यकाम के निर्देशन में पुष्टाहार वितरण का कार्यक्रम यमुना परिसर के त्रिवेणी सामुदायिक केंद्र में आयोजित किया गया।इस अवसर पर कुलपति प्रो. सत्यकाम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की एवं क्षय रोगियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में हिम्मत से काम लेना चाहिए और मुश्किल से मुश्किल बीमारी का भी डटकर मुकाबला करना चाहिए।दवाइयों के साथ पोषक आहार भी भरपूर मात्रा में लेते रहना चाहिए जिससे बीमारी जल्द से जल्द ठीक हो सके।उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ नागरिक ही एक स्वस्थ परिवार एवं स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है।

पौष्टिक आहार के वितरण में विश्वविद्यालय के शिक्षकों ने बढ-चढ़कर हिस्सा लिया और निक्षय मित्र के रूप में कार्य करने का संकल्प लिया।इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव कर्नल विनय कुमार कार्यक्रम की समन्वयक प्रो.मीरा पाल संयोजक डॉ.ज्ञान प्रकाश यादव जिला क्षय रोग कार्यालय से अभय सिंह धीरेन्द्र प्रताप सिंह सी.एच.सी.सोरांव से विशेष गुप्ता एवं सी.एच.सी. कौड़िहार से कौशल तथा अशोक कुमार मौर्या तथा विश्वविद्यालय के निदेशगण शिक्षक एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।