ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को जोड़ा गया ऐतिहासिक विरासत से
बहसूमा/मेरठ। डी मोनफोर अकादमी में विद्यार्थियों को देश की ऐतिहासिक धरोहरों से जोड़ने के उद्देश्य से एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालय की शिक्षिका मिस प्रिया चुग के निर्देशन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का विषय “ऐतिहासिक स्थलों पर जाकर बच्चों ने छुट्टियां कैसे बिताई” रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देश की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रति रुचि जागृत करना तथा पर्यटन के महत्व को रेखांकित करना रहा। विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को रचनात्मक शैली में प्रस्तुत करते हुए बताया कि ऐतिहासिक स्थलों की यात्राएं न केवल ज्ञानवर्धक होती हैं, बल्कि इससे मनोरंजन के साथ-साथ सांस्कृतिक समझ भी विकसित होती है। सभी प्रतिभागियों की प्रविष्टियां ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त की गईं। प्रतियोगिता में आराध्या, नवदीप और अमोल को विजेता घोषित किया गया। उनकी रचनाओं को विषय की स्पष्टता, मौलिक विचारों और प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए विशेष रूप से सराहा गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने कहा कि इस प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की सोच को रचनात्मक दिशा देती हैं और उन्हें हमारी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनती हैं। वहीं विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा वर्मा ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे ज्ञानवर्धक और रचनात्मक अवसर उपलब्ध कराना भी है। कार्यक्रम के सफल आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि इस तरह की ऑनलाइन गतिविधियां बच्चों में रचनात्मकता बढ़ाने के साथ-साथ देश की अमूल्य विरासत के प्रति जागरूकता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कोहरे ने दी दस्तक, जनजीवन हुआ प्रभावित

बहसूमा/मेरठ। क्षेत्र में घना कोहरा दस्तक दे चुका है। स्थिति यह रही कि दिन के 11:00 बजे तक भी सामने कुछ साफ दिखाई नहीं दिया। अचानक बढ़े कोहरे के कारण आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आया। सड़कों पर चल रहे वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग गई, वहीं लोगों को दैनिक कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे का असर पशु-पक्षियों पर भी साफ दिखाई दे रहा है। ठंड और दृश्यता कम होने के कारण पक्षी दाना खोजने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को भी अपने पशुओं की देखभाल में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है। घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। दृश्यता कम होने से वाहन चालक धीमी गति से वाहन चलाने को मजबूर हैं। कई स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें भी देखने को मिलीं। स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह ने वाहन चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि कोहरे के दौरान कम स्पीड में वाहन चलाएं, हेडलाइट व फॉग लाइट का प्रयोग करें तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है, इसलिए सभी लोग सावधानी बरतें। प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें। घने कोहरे के चलते क्षेत्र में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
ठंड से बचाव के उपाय शून्य,यात्री कड़ाके की ठंड में ठिठुरने को मजबूर *ट्रेनें लेट,फर्श पर सोते दिखे लोग
गोंडा।जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है इसके बावजूद गोंडा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है।ट्रेनों के इंतजार में घंटों तक बैठे यात्री कड़ाके की सर्दी में ठिठुरने को मजबूर हैं।देर रात एक बजे से सुबह तक लोग टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफार्म तक यात्री फर्श पर ठिठुरते नजर आ रहे हैं।कुछ लोग सीटों पर बैठे थे तो कई फर्श पर बच्चों के साथ लेटे और बैठे थे।रेलवे स्टेशन पर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है,जिससे यात्रियों को हाथ सेंकने का मौका भी नहीं मिल रहा है।

सरकार के सख्त निर्देश हैं कि ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरे व अलाव की व्यवस्था की जाए परंतु गोंडा रेलवे स्टेशन पर इन निर्देशों का पालन होता नहीं दिख रहा है।यात्री प्लेटफार्म के अंदर और बाहर दोनों जगह ठंड से बचने का प्रयास करते दिखे।कई यात्री ट्रेन के लेट होने के कारण अपने परिवार और बच्चों के साथ प्लेटफार्म पर ही फर्श पर बैठकर खाना खाते भी देखे गये।इस संबंध में गोंडा रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेनें लेट होने के कारण यात्री स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं।

वहीं जिले के आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि ठंड से बचाव को लेकर सभी जगह पर रैन बसेरे बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।रेलवे के अधिकारियों से आज इस पूरे मामले को लेकर मेरे द्वारा वार्ता की जाएगी।रेलवे स्टेशन के बाहर जहाँ हमारा क्षेत्र है वहां हम लोगों द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है।इसके साथ ही साथ जिला प्रशासन द्वारा जिले के चारों तहसीलों में 9 से अधिक स्थानों पर रैन बसेरा बनाया गया है परन्तु रेलवे स्टेशन पर क्यों नहीं बना है इसकी हमें जानकारी नहीं है।

ड्यूटी के दौरान सीने में उठा दर्द बना मौत की वजह, थाना तरबगंज में तैनात उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

गोण्डा। थाना तरबगंज में तैनात उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव की हृदय गति रुक जाने से हुई असामयिक मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। दिनांक 16 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 10 बजे ड्यूटी के दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए सीएचसी तरबगंज ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल गोण्डा रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी हृदय गति रुक जाने से दुःखद मृत्यु हो गई। उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव (पीएनओ- 942530320) की असामयिक मृत्यु की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन्स गोण्डा में शोक परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान दिवंगत उपनिरीक्षक के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई तथा पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक ने दिवंगत उपनिरीक्षक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा शासन की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। इसके पश्चात पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेजा गया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन अजय प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। सभी ने पुष्पचक्र अर्पित कर दिवंगत आत्मा को नमन किया।
‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ में बड़ी सफलता: दहेज हत्या के दोषी को 12 साल की सजा, ₹25 हजार का जुर्माना
गोण्डा। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत प्रभावी पैरवी एक बार फिर रंग लाई है। दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में न्यायालय ने दोषी अभियुक्त को 12 वर्ष का कठोर कारावास तथा 25,000 रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है। मामला दिनांक 26 अगस्त 2021 का है। वादी लवकुश तिवारी, निवासी ग्राम पथार तिवारी बाजार, थाना तरबगंज, जनपद गोण्डा द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना कर्नलगंज में मु0अ0सं0 310/21 अंतर्गत धारा 498ए, 304बी भादवि एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत तीन नामजद अभियुक्तों— हरीश शुक्ला उर्फ शुभम, गोविन्द नारायन शुक्ला, अखिलेश उर्फ कमलेश के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन उपरांत दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में संचालित ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ की मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्राथमिकता के आधार पर की जा रही थी। दिनांक 16 दिसंबर 2025 को अभियोजक श्री बसंत शुक्ला, थाना कर्नलगंज के पैरोकार का0 अनूप शुक्ला एवं कोर्ट मोहर्रिर का0 उत्तम कुमार द्वारा की गई सशक्त एवं प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोण्डा दुर्ग नारायण सिंह ने अभियुक्त हरीश शुक्ला उर्फ शुभम को दहेज हत्या का दोषी करार देते हुए 12 वर्ष का कारावास एवं 25,000 रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। वहीं, अभियुक्त गोविन्द नारायन शुक्ला एवं अखिलेश शुक्ला उर्फ कमलेश के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य न पाए जाने पर न्यायालय द्वारा उन्हें दोषमुक्त कर दिया गया।
मीरा भायंदर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष बनाए गए सुरेश सिंह

भायंदर। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप जैन ने उत्तर भारतीय मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा लोकप्रिय उत्तर भारतीय नेता सुरेश सिंह को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।विधायक नरेंद्र मेहता व जिला अध्यक्ष दिलीप जैन के हाथों उन्हें नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रत्नाकर मिश्रा, रमेश चंद्र मिश्रा, पूर्व नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, उत्तर भारतीय मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष दिक्षित, भाजपा नेता राजेश मिश्रा, मोर्चा के महामंत्री कमलेश दुबे, प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे, ओम प्रकाश सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। सुरेश सिंह भाजपा के कर्मठ, ऊर्जावान,सर्वप्रिय तथा विनम्र चेहरा के रूप में जाने जाते हैं। उत्तर भारतीय संघ, मीरारोड शाखा के अध्यक्ष रहे सुरेश सिंह को 2016 में तत्कालीन विधायक नरेंद्र मेहता ने भाजपा की सदस्यता दिलाई थी। तभी से वे पार्टी के लिए लगातार सक्रियता से काम कर रहे हैं। सुरेश सिंह इस शहर के नामचीन भवन निर्माता के साथ साथ लोकप्रिय समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। कोविड संकट काल के समय उनके द्वारा की गई मानवीय सहायता को लोग आज भी याद करते हैं। पार्टी द्वारा 2022 में सुरेश सिंह को उत्तर भारतीय मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया गया। उनके नेतृत्व में शहर के अनेक उत्तर भारतीय भाजपा से जुड़े।उन्हें दूसरा कार्यकाल भी मिला । 2024 विधानसभा चुनाव में पार्टी के निर्णायक विजय को सुनिश्चित करने में वे सबसे आगे रहे। महानगरपालिका चुनाव को देखते हुए अब सुरेश सिंह को जिला उपाध्यक्ष नियुक्ति के साथ साथ प्रभाग 18 का प्रभारी बनाकर पार्टी के सभी उम्मीदवारों जिताने की विशेष जवाबदारी दी गई है। सुरेश सिंह को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उत्तर भारतीय समाज में खुशी की लहर फैल गई। बधाइयों का ताता लगा हुआ है। वरिष्ठ अधिवक्ता एड डी के पांडेय, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, विजय राय, पूर्व नगरसेविका स्नेहा पांडे, महिला जिला अध्यक्ष वैशाली भोईर, रेनू मल्लाह, काजल सक्सेना ,अनीता राय, पूजा विश्वकर्मा, पूर्व जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्रावती त्रिपाठी, महेंद्र पांडेय, युवा मोर्चा महामंत्री विवेक उपाध्याय, अजीत उपाध्याय, सुरेन्द्र तिवारी, एड पीआर शुक्ला, एड मनीष तिवारी समेत अनेक लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
निर्भया की याद में आइसा का कैंडल मार्च, महिला उत्पीड़न पर सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन पर तीखा हमला
प्रयागराज।निर्भया हत्याकांड की 13वीं बरसी पर ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने मंगलवार, 16 दिसंबर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कैंडल मार्च निकालकर देश में बढ़ते महिला उत्पीड़न और छात्रावासों में महिलाओं पर लगाए गए प्रतिबंधों का विरोध किया। मार्च विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास से शुरू होकर बालसन चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा तक निकाला गया। आइसा नेताओं और छात्र-छात्राओं ने कहा कि 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप ने पूरे देश को झकझोर दिया था, लेकिन इसके बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले वर्ष पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप केस से लेकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में हुई रेप की घटनाओं तक, महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। संगठन ने मांग की कि ऐसे अपराधों पर सख्ती से रोक लगाई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। मार्च की शुरुआत महिला छात्रावास परिसर में एक संक्षिप्त सभा से हुई, जहां छात्र-छात्राओं ने कविता और गीतों के माध्यम से अपने विचार रखे। इसी दौरान आरोप लगाया गया कि कार्यक्रम के समय महिला छात्रावास की दो-तीन वार्डन मेन गेट पर पहुंचीं और छात्राओं को बाहर निकलने व कार्यक्रम में शामिल होने से रोकने का प्रयास किया। आइसा ने इसे महिलाओं की स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए कड़ी निंदा की। सभा को संबोधित करते हुए आइसा प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड मनीष कुमार ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार मर्दवाद और पितृसत्ता को बढ़ावा दे रही है, जिसके कारण महिलाओं के खिलाफ हिंसा में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन आइसा इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष कॉमरेड सोनाली ने किया। उन्होंने कहा कि देश में फासीवादी सत्ता कायम है और इसका सबसे बड़ा हमला महिलाओं पर हो रहा है। कार्यक्रम में कॉमरेड महुआ और कॉमरेड साक्षी ने गीत प्रस्तुत किए, जबकि पूजा, जैनब, आकांक्षा, अनन्या, आशीष, अविराम, श्वेतांक सहित कई छात्र-छात्राओं ने कविताएं पढ़ीं। इस मौके पर भानु, विवेक, शशि भूषण, सुधीर, अमित, मानवेन्द्र, सुजीत, गोविंद, प्रदीप्त, रितेश, अभिनव, कुलदीप, रूपम, प्रतिमा, शिवानी, बंदना, शिल्पी, शुभम, पूजा साहनी, शिवांगी, विकास, अनुज, केतन, आर्यन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शोधार्थी मौजूद रहे।
विजय दिवस पर अर्षनंदन को श्रद्धांजलि: रक्तदान शिविर और भोजन वितरण

प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन (PSF) द्वारा मानव कल्याणकारी कार्यों के माध्यम से नमन

जमशेदपुर: विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को शहर के दिवंगत अर्षनंदन को मानव कल्याणकारी कार्यों के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जमशेदपुर ब्लड सेंटर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रक्तदान और एसडीपी दान

  • रक्तदान यूनिट: शिविर में कुल 15 यूनिट रक्तदान किया गया।
  • एसडीपी दान: रवि शंकर पात्रो और कुमारेस हाजरा ने एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) के माध्यम से रक्तदान किया।
  • आगे का संकल्प: प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन (PSF) की ओर से अर्षनंदन की स्मृति में आगामी एक माह तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

भोजन वितरण और श्रद्धांजलि

  • भोजन वितरण: कार्यक्रम के तहत कैंसर मरीजों और उनके परिजनों के साथ-साथ पार्वती घाट के पीछे स्थित अंत्योदय भवन स्लम एरिया में करीब 200 लोगों को भोजन कराया गया।
  • श्रद्धांजलि: कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखा गया और अर्षनंदन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अर्षनंदन की माँ, परिवार के सदस्य, और शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

  • एमटीएमएच के वरीय प्रशासक अमिताभ चटर्जी
  • जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी
  • प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार
  • दीपक कुमार मित्रा, उत्तम कुमार गोराई, कुमारेस हाजरा, देवनाथ सिंह, रवि शंकर
  • एक्सल टेक्निकल इंस्टीट्यूट के छात्र


देवघर-एनडीआरएफ की टीम ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आर.मित्रा प्लस टू विद्यालय के बच्चों को सिखाये आपदा प्रबंधन के गुर।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार देवघर जिला अन्तर्गत एनडीआरएफ टीम द्वारा मॉक अभ्यास किया जा रहा है। इस कड़ी में 16 दिसंबर 2025 को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आर मित्रा प्लस टू विद्यालय परिसर में बच्चों को आपात परिस्थिति में अगल-बगल मौजूद संसाधनों के मदद से लोगों का जान बचाने का दक्षता सिखाया। इसके अलावा बच्चों को माॅकड्रील के माध्यम से विभिन्न आपदा के अलावा बाढ़ व भूकम्प सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन की संभावित जोखिमों, पूर्व तैयारी, त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों, भवन निर्माण मानकों तथा जन-जागरूकता पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही विशेषज्ञों ने भूकंप के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी देते हुए कहा कि समय रहते सतर्कता और प्रशिक्षण से जा-माल की क्षति को काफी हद तक कम किया जा सकता है। साथ ही अपदा के समय अपने परिवार और अन्य लोगों का बचाव कैसे करें, इसके बारे में बताया गया। वहीं, भूकंप आने पर बचने के लिए क्या करना है, इस पर प्रकाश डाला गया। आगे टीम ने बताया कि जब भूकंप आए तो किसी तल्ले पर आप मौजूद हैं, कूदने की कभी कोशिश नहीं करनी चाहिए। बाहर निकलने का उपाय सोचना चाहिए। घर से बाहर निकलकर ऊंचे स्थान पर चले जाना चाहिए। इस दौरान आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट विवेक कुमार सिंह, एसएमओ विकास कुमार झा, इंस्पेक्टर कृष्णा मुरारी शर्मा, सबइंस्पेक्टर अंकुश बाबू व एनडीआरएफ की टीम, स्कूल के शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।
14.20 करोड़ में बिका अमेठी के शिक्षामित्र का बेटा: यूपी का ऑलराउंडर प्रशांत वीर CSK में बनेगा जडेजा का विकल्प
संजीव सिंह बलिया!16 दिसंबर 2025: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के हरफनमौला खिलाड़ी प्रशांत वीर ने इतिहास रच दिया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपये में खरीदकर IPL के सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बना दिया।नीलामी में छिड़ी जोरदार बोली जंगबुधाबी में आयोजित नीलामी में प्रशांत वीर का नाम आते ही फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त होड़ मच गई।लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने शुरुआत की।राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और CSK भी कूद पड़ीं। लंबी लड़ाई के बाद CSK ने 14.20 करोड़ में उन्हें अपने साथ जोड़ा। यह सौदा रविंद्र जडेजा के RR में ट्रेड के बाद CSK की ऑलराउंडर खोज को पूरा करता है।शिक्षामित्र पिता की मेहनत का फलअमेठी के संग्रामपुर ब्लॉक निवासी प्रशांत वीर (जन्म: 24 नवंबर 2005) के पिता शिक्षामित्र हैं। 20 साल के इस बाएं हाथ के स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर ने घरेलू क्रिकेट में अपनी काबिलियत साबित की। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में:7 पारियों में 9 विकेट (इकॉनमी 6.76)।6 पारियों में 112 रन (170 का स्ट्राइक रेट), 3 बार नाबाद। पहले मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 10 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाकर सुर्खियां बटोरीं। यूपी टी20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स के लिए चमके और CSK ट्रायल में भी प्रभावित किया।7 दिनों में 6 मैचों का कमालप्रशांत ने सिर्फ 7 दिनों में मुंबई-कोलकाता ट्रैवल करते हुए सीनियर T20 और अंडर-23 मैच खेले। यह उनका संघर्ष और प्रतिभा दर्शाता है। CSK में वे जडेजा की जगह भरने के दावेदार बन चुके हैं।प्रशांत वीर की यह सफलता गरीबी से उभरने वाली प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है। IPL 2026 में उनका प्रदर्शन देखने लायक होगा!
ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को जोड़ा गया ऐतिहासिक विरासत से
बहसूमा/मेरठ। डी मोनफोर अकादमी में विद्यार्थियों को देश की ऐतिहासिक धरोहरों से जोड़ने के उद्देश्य से एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालय की शिक्षिका मिस प्रिया चुग के निर्देशन में संपन्न हुई। प्रतियोगिता का विषय “ऐतिहासिक स्थलों पर जाकर बच्चों ने छुट्टियां कैसे बिताई” रखा गया, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य बच्चों में देश की ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक विरासत के प्रति रुचि जागृत करना तथा पर्यटन के महत्व को रेखांकित करना रहा। विद्यार्थियों ने अपने अनुभवों को रचनात्मक शैली में प्रस्तुत करते हुए बताया कि ऐतिहासिक स्थलों की यात्राएं न केवल ज्ञानवर्धक होती हैं, बल्कि इससे मनोरंजन के साथ-साथ सांस्कृतिक समझ भी विकसित होती है। सभी प्रतिभागियों की प्रविष्टियां ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त की गईं। प्रतियोगिता में आराध्या, नवदीप और अमोल को विजेता घोषित किया गया। उनकी रचनाओं को विषय की स्पष्टता, मौलिक विचारों और प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए विशेष रूप से सराहा गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने कहा कि इस प्रकार की ऑनलाइन प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों की सोच को रचनात्मक दिशा देती हैं और उन्हें हमारी ऐतिहासिक व सांस्कृतिक विरासत से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनती हैं। वहीं विद्यालय की निर्देशिका डॉ. गरिमा वर्मा ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य केवल किताबी ज्ञान देना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु ऐसे ज्ञानवर्धक और रचनात्मक अवसर उपलब्ध कराना भी है। कार्यक्रम के सफल आयोजन से यह स्पष्ट हुआ कि इस तरह की ऑनलाइन गतिविधियां बच्चों में रचनात्मकता बढ़ाने के साथ-साथ देश की अमूल्य विरासत के प्रति जागरूकता विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।
कोहरे ने दी दस्तक, जनजीवन हुआ प्रभावित

बहसूमा/मेरठ। क्षेत्र में घना कोहरा दस्तक दे चुका है। स्थिति यह रही कि दिन के 11:00 बजे तक भी सामने कुछ साफ दिखाई नहीं दिया। अचानक बढ़े कोहरे के कारण आम जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आया। सड़कों पर चल रहे वाहनों की रफ्तार पर लगाम लग गई, वहीं लोगों को दैनिक कार्यों में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे का असर पशु-पक्षियों पर भी साफ दिखाई दे रहा है। ठंड और दृश्यता कम होने के कारण पक्षी दाना खोजने के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालकों को भी अपने पशुओं की देखभाल में अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ रही है। घने कोहरे के चलते सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। दृश्यता कम होने से वाहन चालक धीमी गति से वाहन चलाने को मजबूर हैं। कई स्थानों पर वाहनों की लंबी कतारें भी देखने को मिलीं। स्थिति को देखते हुए थाना प्रभारी प्रतिभा सिंह ने वाहन चालकों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी से अपील की है कि कोहरे के दौरान कम स्पीड में वाहन चलाएं, हेडलाइट व फॉग लाइट का प्रयोग करें तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है, इसलिए सभी लोग सावधानी बरतें। प्रशासन ने लोगों से भी अपील की है कि अत्यंत आवश्यक होने पर ही यात्रा करें और बुजुर्गों व बच्चों का विशेष ध्यान रखें। घने कोहरे के चलते क्षेत्र में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है, जिससे जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है।
ठंड से बचाव के उपाय शून्य,यात्री कड़ाके की ठंड में ठिठुरने को मजबूर *ट्रेनें लेट,फर्श पर सोते दिखे लोग
गोंडा।जिले में कड़ाके की ठंड और शीतलहर का प्रकोप जारी है इसके बावजूद गोंडा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंड से बचाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गयी है।ट्रेनों के इंतजार में घंटों तक बैठे यात्री कड़ाके की सर्दी में ठिठुरने को मजबूर हैं।देर रात एक बजे से सुबह तक लोग टिकट काउंटर से लेकर प्लेटफार्म तक यात्री फर्श पर ठिठुरते नजर आ रहे हैं।कुछ लोग सीटों पर बैठे थे तो कई फर्श पर बच्चों के साथ लेटे और बैठे थे।रेलवे स्टेशन पर कहीं भी अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है,जिससे यात्रियों को हाथ सेंकने का मौका भी नहीं मिल रहा है।

सरकार के सख्त निर्देश हैं कि ठंड से बचाव के लिए रैन बसेरे व अलाव की व्यवस्था की जाए परंतु गोंडा रेलवे स्टेशन पर इन निर्देशों का पालन होता नहीं दिख रहा है।यात्री प्लेटफार्म के अंदर और बाहर दोनों जगह ठंड से बचने का प्रयास करते दिखे।कई यात्री ट्रेन के लेट होने के कारण अपने परिवार और बच्चों के साथ प्लेटफार्म पर ही फर्श पर बैठकर खाना खाते भी देखे गये।इस संबंध में गोंडा रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक ने कहा कि मामले की जांच कराई जाएगी।उन्होंने यह भी बताया कि ट्रेनें लेट होने के कारण यात्री स्टेशन पर इंतजार कर रहे हैं।

वहीं जिले के आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि ठंड से बचाव को लेकर सभी जगह पर रैन बसेरे बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।रेलवे के अधिकारियों से आज इस पूरे मामले को लेकर मेरे द्वारा वार्ता की जाएगी।रेलवे स्टेशन के बाहर जहाँ हमारा क्षेत्र है वहां हम लोगों द्वारा अलाव की व्यवस्था की गई है।इसके साथ ही साथ जिला प्रशासन द्वारा जिले के चारों तहसीलों में 9 से अधिक स्थानों पर रैन बसेरा बनाया गया है परन्तु रेलवे स्टेशन पर क्यों नहीं बना है इसकी हमें जानकारी नहीं है।

ड्यूटी के दौरान सीने में उठा दर्द बना मौत की वजह, थाना तरबगंज में तैनात उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव को राजकीय सम्मान के साथ दी गई अंतिम विदाई

गोण्डा। थाना तरबगंज में तैनात उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव की हृदय गति रुक जाने से हुई असामयिक मृत्यु से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। दिनांक 16 दिसंबर 2025 को सुबह लगभग 10 बजे ड्यूटी के दौरान अचानक उनके सीने में तेज दर्द उठा, जिसके बाद उन्हें तत्काल इलाज के लिए सीएचसी तरबगंज ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल गोण्डा रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान उनकी हृदय गति रुक जाने से दुःखद मृत्यु हो गई। उपनिरीक्षक इंद्रेश यादव (पीएनओ- 942530320) की असामयिक मृत्यु की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन्स गोण्डा में शोक परेड का आयोजन किया गया। इस दौरान दिवंगत उपनिरीक्षक के पार्थिव शरीर को राजकीय सम्मान के साथ सलामी दी गई तथा पुष्पचक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। पुलिस अधीक्षक ने दिवंगत उपनिरीक्षक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी तथा शासन की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। इसके पश्चात पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव भेजा गया। श्रद्धांजलि सभा के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन अजय प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। सभी ने पुष्पचक्र अर्पित कर दिवंगत आत्मा को नमन किया।
‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ में बड़ी सफलता: दहेज हत्या के दोषी को 12 साल की सजा, ₹25 हजार का जुर्माना
गोण्डा। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत प्रभावी पैरवी एक बार फिर रंग लाई है। दहेज हत्या के एक गंभीर मामले में न्यायालय ने दोषी अभियुक्त को 12 वर्ष का कठोर कारावास तथा 25,000 रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है। मामला दिनांक 26 अगस्त 2021 का है। वादी लवकुश तिवारी, निवासी ग्राम पथार तिवारी बाजार, थाना तरबगंज, जनपद गोण्डा द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर थाना कर्नलगंज में मु0अ0सं0 310/21 अंतर्गत धारा 498ए, 304बी भादवि एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत तीन नामजद अभियुक्तों— हरीश शुक्ला उर्फ शुभम, गोविन्द नारायन शुक्ला, अखिलेश उर्फ कमलेश के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन उपरांत दिनांक 28 अक्टूबर 2021 को आरोप पत्र माननीय न्यायालय में प्रेषित किया गया। अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन के निर्देशन एवं पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र के नेतृत्व में संचालित ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ की मॉनीटरिंग स्वयं पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा प्राथमिकता के आधार पर की जा रही थी। दिनांक 16 दिसंबर 2025 को अभियोजक श्री बसंत शुक्ला, थाना कर्नलगंज के पैरोकार का0 अनूप शुक्ला एवं कोर्ट मोहर्रिर का0 उत्तम कुमार द्वारा की गई सशक्त एवं प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश गोण्डा दुर्ग नारायण सिंह ने अभियुक्त हरीश शुक्ला उर्फ शुभम को दहेज हत्या का दोषी करार देते हुए 12 वर्ष का कारावास एवं 25,000 रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया। वहीं, अभियुक्त गोविन्द नारायन शुक्ला एवं अखिलेश शुक्ला उर्फ कमलेश के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य न पाए जाने पर न्यायालय द्वारा उन्हें दोषमुक्त कर दिया गया।
मीरा भायंदर बीजेपी जिला उपाध्यक्ष बनाए गए सुरेश सिंह

भायंदर। भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप जैन ने उत्तर भारतीय मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष तथा लोकप्रिय उत्तर भारतीय नेता सुरेश सिंह को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।विधायक नरेंद्र मेहता व जिला अध्यक्ष दिलीप जैन के हाथों उन्हें नियुक्ति पत्र प्राप्त हुआ। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी रत्नाकर मिश्रा, रमेश चंद्र मिश्रा, पूर्व नगरसेवक मनोज रामनारायण दुबे, उत्तर भारतीय मोर्चा के जिला अध्यक्ष संतोष दिक्षित, भाजपा नेता राजेश मिश्रा, मोर्चा के महामंत्री कमलेश दुबे, प्रदेश प्रवक्ता शैलेश पांडे, ओम प्रकाश सिंह समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। सुरेश सिंह भाजपा के कर्मठ, ऊर्जावान,सर्वप्रिय तथा विनम्र चेहरा के रूप में जाने जाते हैं। उत्तर भारतीय संघ, मीरारोड शाखा के अध्यक्ष रहे सुरेश सिंह को 2016 में तत्कालीन विधायक नरेंद्र मेहता ने भाजपा की सदस्यता दिलाई थी। तभी से वे पार्टी के लिए लगातार सक्रियता से काम कर रहे हैं। सुरेश सिंह इस शहर के नामचीन भवन निर्माता के साथ साथ लोकप्रिय समाजसेवी के रूप में जाने जाते हैं। कोविड संकट काल के समय उनके द्वारा की गई मानवीय सहायता को लोग आज भी याद करते हैं। पार्टी द्वारा 2022 में सुरेश सिंह को उत्तर भारतीय मोर्चा का जिला अध्यक्ष बनाया गया। उनके नेतृत्व में शहर के अनेक उत्तर भारतीय भाजपा से जुड़े।उन्हें दूसरा कार्यकाल भी मिला । 2024 विधानसभा चुनाव में पार्टी के निर्णायक विजय को सुनिश्चित करने में वे सबसे आगे रहे। महानगरपालिका चुनाव को देखते हुए अब सुरेश सिंह को जिला उपाध्यक्ष नियुक्ति के साथ साथ प्रभाग 18 का प्रभारी बनाकर पार्टी के सभी उम्मीदवारों जिताने की विशेष जवाबदारी दी गई है। सुरेश सिंह को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किए जाने से भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उत्तर भारतीय समाज में खुशी की लहर फैल गई। बधाइयों का ताता लगा हुआ है। वरिष्ठ अधिवक्ता एड डी के पांडेय, धर्मेंद्र चतुर्वेदी, विजय राय, पूर्व नगरसेविका स्नेहा पांडे, महिला जिला अध्यक्ष वैशाली भोईर, रेनू मल्लाह, काजल सक्सेना ,अनीता राय, पूजा विश्वकर्मा, पूर्व जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष चंद्रावती त्रिपाठी, महेंद्र पांडेय, युवा मोर्चा महामंत्री विवेक उपाध्याय, अजीत उपाध्याय, सुरेन्द्र तिवारी, एड पीआर शुक्ला, एड मनीष तिवारी समेत अनेक लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए उन्हें बधाई दी है।
निर्भया की याद में आइसा का कैंडल मार्च, महिला उत्पीड़न पर सरकार और विश्वविद्यालय प्रशासन पर तीखा हमला
प्रयागराज।निर्भया हत्याकांड की 13वीं बरसी पर ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन (आइसा) ने मंगलवार, 16 दिसंबर को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कैंडल मार्च निकालकर देश में बढ़ते महिला उत्पीड़न और छात्रावासों में महिलाओं पर लगाए गए प्रतिबंधों का विरोध किया। मार्च विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास से शुरू होकर बालसन चौराहा स्थित गांधी प्रतिमा तक निकाला गया। आइसा नेताओं और छात्र-छात्राओं ने कहा कि 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया गैंगरेप ने पूरे देश को झकझोर दिया था, लेकिन इसके बावजूद महिलाओं के खिलाफ अपराध लगातार बढ़ते जा रहे हैं। पिछले वर्ष पश्चिम बंगाल के आरजी कर मेडिकल कॉलेज रेप केस से लेकर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में हुई रेप की घटनाओं तक, महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। संगठन ने मांग की कि ऐसे अपराधों पर सख्ती से रोक लगाई जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। मार्च की शुरुआत महिला छात्रावास परिसर में एक संक्षिप्त सभा से हुई, जहां छात्र-छात्राओं ने कविता और गीतों के माध्यम से अपने विचार रखे। इसी दौरान आरोप लगाया गया कि कार्यक्रम के समय महिला छात्रावास की दो-तीन वार्डन मेन गेट पर पहुंचीं और छात्राओं को बाहर निकलने व कार्यक्रम में शामिल होने से रोकने का प्रयास किया। आइसा ने इसे महिलाओं की स्वतंत्रता पर हमला बताते हुए कड़ी निंदा की। सभा को संबोधित करते हुए आइसा प्रदेश अध्यक्ष कॉमरेड मनीष कुमार ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार मर्दवाद और पितृसत्ता को बढ़ावा दे रही है, जिसके कारण महिलाओं के खिलाफ हिंसा में लगातार वृद्धि हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों पर कार्रवाई करने के बजाय उन्हें संरक्षण दिया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन आइसा इलाहाबाद विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष कॉमरेड सोनाली ने किया। उन्होंने कहा कि देश में फासीवादी सत्ता कायम है और इसका सबसे बड़ा हमला महिलाओं पर हो रहा है। कार्यक्रम में कॉमरेड महुआ और कॉमरेड साक्षी ने गीत प्रस्तुत किए, जबकि पूजा, जैनब, आकांक्षा, अनन्या, आशीष, अविराम, श्वेतांक सहित कई छात्र-छात्राओं ने कविताएं पढ़ीं। इस मौके पर भानु, विवेक, शशि भूषण, सुधीर, अमित, मानवेन्द्र, सुजीत, गोविंद, प्रदीप्त, रितेश, अभिनव, कुलदीप, रूपम, प्रतिमा, शिवानी, बंदना, शिल्पी, शुभम, पूजा साहनी, शिवांगी, विकास, अनुज, केतन, आर्यन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं और शोधार्थी मौजूद रहे।
विजय दिवस पर अर्षनंदन को श्रद्धांजलि: रक्तदान शिविर और भोजन वितरण

प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन (PSF) द्वारा मानव कल्याणकारी कार्यों के माध्यम से नमन

जमशेदपुर: विजय दिवस के अवसर पर मंगलवार को शहर के दिवंगत अर्षनंदन को मानव कल्याणकारी कार्यों के माध्यम से भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान जमशेदपुर ब्लड सेंटर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और भोजन वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

रक्तदान और एसडीपी दान

  • रक्तदान यूनिट: शिविर में कुल 15 यूनिट रक्तदान किया गया।
  • एसडीपी दान: रवि शंकर पात्रो और कुमारेस हाजरा ने एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) के माध्यम से रक्तदान किया।
  • आगे का संकल्प: प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन (PSF) की ओर से अर्षनंदन की स्मृति में आगामी एक माह तक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया है।

भोजन वितरण और श्रद्धांजलि

  • भोजन वितरण: कार्यक्रम के तहत कैंसर मरीजों और उनके परिजनों के साथ-साथ पार्वती घाट के पीछे स्थित अंत्योदय भवन स्लम एरिया में करीब 200 लोगों को भोजन कराया गया।
  • श्रद्धांजलि: कार्यक्रम के दौरान दो मिनट का मौन रखा गया और अर्षनंदन की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।

इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में अर्षनंदन की माँ, परिवार के सदस्य, और शहर के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम में उपस्थित गणमान्य व्यक्ति

  • एमटीएमएच के वरीय प्रशासक अमिताभ चटर्जी
  • जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी
  • प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन के निदेशक अरिजीत सरकार
  • दीपक कुमार मित्रा, उत्तम कुमार गोराई, कुमारेस हाजरा, देवनाथ सिंह, रवि शंकर
  • एक्सल टेक्निकल इंस्टीट्यूट के छात्र


देवघर-एनडीआरएफ की टीम ने सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आर.मित्रा प्लस टू विद्यालय के बच्चों को सिखाये आपदा प्रबंधन के गुर।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देशानुसार देवघर जिला अन्तर्गत एनडीआरएफ टीम द्वारा मॉक अभ्यास किया जा रहा है। इस कड़ी में 16 दिसंबर 2025 को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस आर मित्रा प्लस टू विद्यालय परिसर में बच्चों को आपात परिस्थिति में अगल-बगल मौजूद संसाधनों के मदद से लोगों का जान बचाने का दक्षता सिखाया। इसके अलावा बच्चों को माॅकड्रील के माध्यम से विभिन्न आपदा के अलावा बाढ़ व भूकम्प सुरक्षा, सड़क सुरक्षा, वज्रपात सुरक्षा तथा सर्पदंश प्रबंधन की संभावित जोखिमों, पूर्व तैयारी, त्वरित राहत एवं बचाव कार्यों, भवन निर्माण मानकों तथा जन-जागरूकता पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही विशेषज्ञों ने भूकंप के दौरान अपनाए जाने वाले सुरक्षा उपायों की जानकारी देते हुए कहा कि समय रहते सतर्कता और प्रशिक्षण से जा-माल की क्षति को काफी हद तक कम किया जा सकता है। साथ ही अपदा के समय अपने परिवार और अन्य लोगों का बचाव कैसे करें, इसके बारे में बताया गया। वहीं, भूकंप आने पर बचने के लिए क्या करना है, इस पर प्रकाश डाला गया। आगे टीम ने बताया कि जब भूकंप आए तो किसी तल्ले पर आप मौजूद हैं, कूदने की कभी कोशिश नहीं करनी चाहिए। बाहर निकलने का उपाय सोचना चाहिए। घर से बाहर निकलकर ऊंचे स्थान पर चले जाना चाहिए। इस दौरान आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव कुमार, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट विवेक कुमार सिंह, एसएमओ विकास कुमार झा, इंस्पेक्टर कृष्णा मुरारी शर्मा, सबइंस्पेक्टर अंकुश बाबू व एनडीआरएफ की टीम, स्कूल के शिक्षक व बच्चे उपस्थित थे।
14.20 करोड़ में बिका अमेठी के शिक्षामित्र का बेटा: यूपी का ऑलराउंडर प्रशांत वीर CSK में बनेगा जडेजा का विकल्प
संजीव सिंह बलिया!16 दिसंबर 2025: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में उत्तर प्रदेश के हरफनमौला खिलाड़ी प्रशांत वीर ने इतिहास रच दिया। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपये में खरीदकर IPL के सबसे महंगे अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बना दिया।नीलामी में छिड़ी जोरदार बोली जंगबुधाबी में आयोजित नीलामी में प्रशांत वीर का नाम आते ही फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त होड़ मच गई।लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस ने शुरुआत की।राजस्थान रॉयल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और CSK भी कूद पड़ीं। लंबी लड़ाई के बाद CSK ने 14.20 करोड़ में उन्हें अपने साथ जोड़ा। यह सौदा रविंद्र जडेजा के RR में ट्रेड के बाद CSK की ऑलराउंडर खोज को पूरा करता है।शिक्षामित्र पिता की मेहनत का फलअमेठी के संग्रामपुर ब्लॉक निवासी प्रशांत वीर (जन्म: 24 नवंबर 2005) के पिता शिक्षामित्र हैं। 20 साल के इस बाएं हाथ के स्पिन-बॉलिंग ऑलराउंडर ने घरेलू क्रिकेट में अपनी काबिलियत साबित की। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में:7 पारियों में 9 विकेट (इकॉनमी 6.76)।6 पारियों में 112 रन (170 का स्ट्राइक रेट), 3 बार नाबाद। पहले मैच में जम्मू-कश्मीर के खिलाफ 10 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाकर सुर्खियां बटोरीं। यूपी टी20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स के लिए चमके और CSK ट्रायल में भी प्रभावित किया।7 दिनों में 6 मैचों का कमालप्रशांत ने सिर्फ 7 दिनों में मुंबई-कोलकाता ट्रैवल करते हुए सीनियर T20 और अंडर-23 मैच खेले। यह उनका संघर्ष और प्रतिभा दर्शाता है। CSK में वे जडेजा की जगह भरने के दावेदार बन चुके हैं।प्रशांत वीर की यह सफलता गरीबी से उभरने वाली प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है। IPL 2026 में उनका प्रदर्शन देखने लायक होगा!