पीर रतन नाथ मंदिर में कार्रवाई के विरोध में हरिद्वार में प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
ब्यूरो चीफ
हरिद्वार, उत्तराखंड। दिल्ली के करोलबाग स्थित बाबा पीर रतन नाथ मंदिर परिसर में 29 नवंबर को हुई तोड़फोड़ की कार्रवाई के विरोध में हरिद्वार में श्रद्धालुओं और सेवकों का आक्रोश सड़कों पर दिखाई दिया। सैकड़ों की संख्या में सेवकों ने भीमगोड़ा स्थित पीर रतन मंदिर शाखा से सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला।
प्रदर्शनकारियों ने सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान को प्रधानमंत्री एवं केंद्रीय गृह मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि जिस भूमि को डीडीए द्वारा अवैध बताकर तोड़ा गया है, वह पूरी तरह वैध और कानूनी है। यह कार्रवाई करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था पर सीधा प्रहार है।
श्रद्धालुओं ने सरकार से मंदिर परिसर की भूमि पुनः मंदिर को लौटाने और भविष्य में इस प्रकार की कार्रवाई न करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
प्रदर्शन में वीर रतन नाथ मंदिर भीमगोड़ा हरिद्वार के पुजारी विपिन शर्मा सहित युवराज, धीरज, हरि गौतम, नंदकिशोर पाठक, बलराम अरोड़ा, गंगेश कुमार, अमित भसीन, जितेंद्र आहूजा, गगनदीप चावला, विष्णु अरोड़ा, सुनीता अरोड़ा, निशा अरोड़ा, रेखा, आशा साहनी, शालू चावला, संजू अरोड़ा, चंद्रा जोशी, संगीता, शोभा, रूपाली, भावना, ज्योति, ममता सहित सैकड़ों श्रद्धालु शामिल रहे।
8 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k