Social Media Marketing Services Patna | Grow Your Brand Online
Want more traffic, leads, and visibility?
Our SEO strategies help your business rank higher, attract the right audience, and grow organically.
Boost Your Google Rankings with Digital Care’s SEO Services
Want more traffic, leads, and visibility?
Our SEO strategies help your business rank higher, attract the right audience, and grow organically.
देवघर-17 वीं देवघर जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2025–26 का भव्य आयोजन।
देवघर:
17 जनवरी 2026 17 वीं देवघर जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2025–26 का आयोजन देवघर में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से 17वीं देवघर जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2025–26 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी 10 प्रखंडों से कुल 14 टीमों ने भाग लिया, जिनमें लड़कों की 8 तथा लड़कियों की 6 टीमें शामिल थीं।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह, जोश और खेल भावना देखने को मिली। देवघर जिला खो-खो संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ संरक्षक सह आयोजक आदर्श लक्ष्य, मुख्य संरक्षक विजय प्रताप सनातन, सचिव कौशल कुमार सिंह, निर्देशक संजीव कुमार झा एवं मुख्य अतिथि डॉ. गौरी शंकर की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी शानदार फुर्ती, बेहतरीन टीम वर्क एवं अनुशासित खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोमांचक मुकाबलों ने पूरे माहौल को खेलमय बना दिया।
इस अवसर पर संरक्षक आदर्श लक्ष्य ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य एवं अन्य उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा, जिससे जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकें। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों और युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है तथा नई प्रतिभाओं को पहचान मिलती है। खेलों के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की यह पहल निश्चित रूप से सराहनीय है। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
आजमगढ़: “सपा जहाँ जाती है, वहाँ भाजपा की जीत तय” — ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश यादव पर तीखा प्रहर
![]()
आज़मगढ़। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके नेतृत्व पर तीखा हमला बोलते हुए बड़ा राजनीतिक दावा किया है। अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन वर्ष 2047 तक सत्ता में बना रहेगा, क्योंकि विपक्ष जनता का भरोसा खो चुका है। सपा के प्रचार पर कसा तंज राजभर ने महाराष्ट्र के हालिया चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि वहाँ समाजवादी पार्टी के सांसदों और विधायकों ने जमकर प्रचार किया, लेकिन पार्टी को एक भी सीट नसीब नहीं हुई। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा— “समाजवादी पार्टी जहाँ-जहाँ जाती है, वहाँ भाजपा की जीत तय हो जाती है। चाहे राजस्थान हो, हरियाणा हो या महाराष्ट्र—सपा की मौजूदगी भाजपा के लिए फायदेमंद साबित होती है।” मुस्लिम वोट बैंक और ओवैसी पर टिप्पणी महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में AIMIM की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने कहा कि अब मुस्लिम समाज केवल वोट देने की मशीन बनकर नहीं रहना चाहता। उन्होंने कहा कि मुस्लिम मतदाता अब शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर सोच-समझकर निर्णय ले रहा है, इसी कारण ओवैसी को समर्थन मिला। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों ने बार-बार सपा को सत्ता सौंपी, लेकिन बदले में उन्हें अपेक्षित लाभ नहीं मिला। 2027 नहीं, 2047 तक एनडीए की सरकार का दावा विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर पूछे गए सवाल पर राजभर ने स्पष्ट शब्दों में कहा— “सिर्फ 2027 ही नहीं, बल्कि 2047 तक उत्तर प्रदेश में एनडीए की सरकार रहेगी। अब जनता जाति या भावनाओं के आधार पर नहीं, बल्कि विकास और काम के आधार पर मतदान कर रही है।” आरक्षण और परिवारवाद पर सफाई दी पार्टी में परिवारवाद के आरोपों पर राजभर ने कहा कि जो भी पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करता है, वही उनका परिवार है। उन्होंने बताया कि दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के आरक्षण को लेकर वे गंभीर हैं और इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इन वर्गों के लिए सीटें सुरक्षित करने की मांग कर चुके हैं। विवादित बयान से मचा राजनीतिक बवाल प्रेस वार्ता के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। एक सवाल के जवाब में राजभर द्वारा यह कहे जाने का दावा किया गया कि 18 जनवरी (रविवार) को खजूरी स्थित विश्ववाणी जूनियर हाई स्कूल के मैदान में बिना लाइसेंस के हथियार बांटे जाएंगे—जिसे जरूरत हो, वह आकर ले जाए। इस कथन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर संज्ञान लिए जाने की संभावना जताई जा रही है, वहीं विपक्ष ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
आजमगढ़: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार, जाने कहां का है मामला
![]()
आजमगढ़। जिले के तहबरपुुुुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त को किशुनदास पुर अंडर पास के पास से गिरफ़्तार चालान कर दिया। तहबरपुुुुर पुलिस ने 16 जनवरी को पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर एक अभियुक्त द्वारा शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध स्थापित करने तथा बाद में शादी से इनकार करने व शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक लोकेश मणि त्रिपाठी कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुकदमे में नामित अभियुक्त को किशुनदासपुर अंडरपास के पास से तौफीक पुत्र असरफ को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
देवघर- संदीपनी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकुद उत्सव मनाया गया।
देवघर:
झौंसागड़ी, दुःखी साह रोड स्थित,संदीपनी पब्लिक स्कूल में 17 जनवरी को प्राइमरी विंग के बच्चों का वार्षिक खेलकूद उत्सव – अत्यंत उत्साह, उमंग एवं अनुशासन के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के तीनों हाउस के कप्तानों ने प्रज्वलित मशाल लेकर कर विद्यालय मैदान की परिक्रमा करते हुए प्राचार्य को हस्तगत किया।
विद्यालय के सचिव विजय कुमार गुप्ता तथा प्राचार्य के. मूर्ति ने संयुक्त रूप से खेल ज्योति प्रज्वलित कर वार्षिक खेल कूद का आगाज किया। प्राचार्य के साथ शिक्षिकाओं के समूह ने आकाश में गुब्बारे गुच्छ उड़ाए ,जो ऊंची उड़ान भरता हुआ गगन को चूमता प्रतीत हुआ. बच्चों ने करतल ध्वनि से विद्यालय प्रांगण को गुंजित कर दिया। इसके पश्चात खेलकूद उत्सव के शुरुआत की औपचारिक घोषणा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राइमरी विंग (कक्षा 3 एवं 4) के बच्चों द्वारा प्रस्तुत हाउस-वाइज़ सामूहिक ड्रिल डांस से हुई, जिसने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। इसके उपरांत सभी बच्चों को खेल प्रतिज्ञा दिलाई गई, जिससे खेल भावना, ईमानदारी एवं अनुशासन का संदेश दिया गया। प्रथम खेल में जूनियर विंग की शिक्षिकाओं का बैलून रेस करवाया गया, जिसे देखकर बच्चों में गुदगुदी के साथ-साथ अपार उत्साह देखने को मिला। इसके पश्चात प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेल प्रतियोगिताओं में लंबी दौड़, तेज दौड़, धीमी दौड़, तीन टांग दौड़, सैक रेस, स्पून एंड मार्बल रेस, हर्डल रेस, बैक रेस, बैलून बैलेंसिंग, जिराफ रेस, कलेक्ट द बॉल, हर्डल रेस, डूयेट रेस सहित अनेको रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
बच्चों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लेते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। इन सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रेड हाउस ने सर्वाधिक मेडल प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। प्रथम उपविजेता (Runner-Up) : येलो हाउस द्वितीय उपविजेता (Second Runner-Up) : ग्रीनहाउस रही। मध्यांतर (ब्रेक) के पश्चात सभी महिला शिक्षिकाओं की फास्ट वॉकिंग रेस तथा पुरुष शिक्षकों की फास्ट वॉकिंग रेस बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखकर बच्चों ने खूब तालियाँ बजाकर उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में सीनियर विंग की छात्राओं एवं जूनियर विंग की शिक्षिकाओं द्वारा रंग-बिरंगे कपड़ों का सुंदर पैटर्न बनाकर पुष्प-पंखुड़ियों की कलात्मक प्रस्तुति दी जो अत्यंत मनमोहक एवं रचनात्मक थी। यह नवप्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनी रही। अंत में सभी शिक्षकों का म्यूजिकल चेयर गेम कराया गया जिसमें बच्चों ने शिक्षकों के लिए चीयर अप किया अपने संक्षिप्त एवं प्रेरक उद्बोधन में विद्यालय की प्राचार्या के. मूर्ति ने कहा कि “वार्षिक खेलकूद उत्सव बच्चों में नई ऊर्जा और नवसंचार भरता है।
इससे उनमें अनुशासन, धैर्य, खेल भावना, आत्मविश्वास, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं व्यक्तित्व विकास होता है। खेल के माध्यम से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाएँ सामने आती हैं। कई बार यह भी देखा जाता है कि जो बच्चे अकादमिक क्षेत्र में पीछे रहते हैं, वे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आत्मविश्वास से भर उठते हैं और ऐसा आज हुआ भी हमने अपनी आंखों से देखा। खेल बच्चों को एक मजबूत, सक्षम और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करता है।” कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ।
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर बैठक संपन्न, अधिक वोट बनवाने पर दिया जोर
![]()
जानसठ मुजफ्फरनगर। शक्ति केंद्र ग्राम तालड़ा में प्रवीण पाल के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी गणना प्रपत्र और नई वोट बनाने की प्रक्रिया पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे घर-घर जाकर सर्वे करें और अधिक से अधिक पात्र लोगों की नई वोट बनवाने में सहयोग करें। इस दौरान गणना प्रपत्र को त्रुटिहीन भरने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य रूप से शक्ति केंद्र प्रवासी रामनिवास प्रजापति, सह-प्रवासी नीतू गुप्ता, सभासद (नगर पंचायत जानसठ) विकास गुप्ता, शक्ति केंद्र संयोजक प्रवीण पाल, बलिस्टर, दिनेश, अमित, मुकेश, सुधीर, बूथ अध्यक्ष रामनिवास सैनी और अरविंद प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में भी हुई चर्चा ।।
इसी क्रम में दूसरी ओर, डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में भी एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाता पुनरीक्षण अभियान और संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई।इस दौरान मुख्य रूप नेत्रपाल कृशयप, सुभाष चन्द्र उपाध्याय, विकास गुप्ता, आदि के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।![]()
मतदाता बूथ पर जाकर अपनी मतदाता सूची में नाम सही करा सकते
![]()
फर्रुखाबाद।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियी प्राप्त करने की अवधि 6 फरवरी 2020 तक है। आयोग द्वारा दावे और आपत्तियों प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गयी है जो यभावत है- 18 से 31 जनवरी 2026 और एक फरवरी 2026 आयोग के निर्देशानुसार उक्त विशेष अभियान तिथियों पर जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्रात 10.30 बजे से साय 0430 बजे तक अपने संबधित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली तथा गणना।अवधि के दौरान अपर्याप्त Uncollectable श्रेणी में मार्क किये गये निर्वाचकों की सूची तथा अनुपस्थित / शिफ्टेड / मृतक / डुप्लीकेट की सूची को पढ़कर सुनाया जायेगा तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी चूक या गलती का पता बते तो उसके सबभ ने सुधारात्मक कार्यवाही की जायेगी।
आयोग द्वारा 04 अर्हक तिथिया निर्धारित की गयी है। एतत्दारा दावे और आपत्तिया प्रापा करने की उपरोक्त अवधि के दौरान यदि कोई मतदाता 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 2020. 01 जुलाई, 2026 व 01 अक्टूबर, 2025 को अहं हो रहे हैं. तो ऐसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 (अनुलग्नक-IV), नाम अपमार्जित कराने हेतु प्रारूप-7 तथा निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन करने / मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रतिस्थापन / दिव्याग मतदाताओं के चिन्हांकन करने/ निवास परिवर्तन हो जाने के सबंध मे फार्म-8 एवं घोषणा पत्र भरकर सम्बन्धित यूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा कर सकता है।
आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर जनपद के समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के अध्यक्ष / सचिव के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठके आयोजित की जाती रही है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त राजनैतिक दलों से भी अनुरोध किया गया कि उनके द्वारा नामित बूथ लेविल ऐजेण्ट के माध्यम से विशेष अभियान की तिथियों में अधिक से अधिक सख्या में प्रारूप 6 भरवाने में सहयोग प्रदान करे।
मतदाता सूची में पंजीकरण कराने या किसी भी प्रकार की प्रविष्टि में राशोधन इत्यादि के लिए ऑनलाइन माध्यम से आयोग के ऐप Voter Helpline App एप वेपसाइट https://voters.eci.gov.in के माध्यम से भी फार्म-6, फार्म-7 व कार्म-8 घोषणा-पत्र सहित सम्पिट किया जा सकता है।
घोरावल विकास खंड में स्वयं सहायता समूहों की जागरूकता संगोष्ठी
![]()
नए रोजगार सृजन एवं मार्केट लिंकेज पर रहा विशेष फोकस
घोरावल (सोनभद्र)।घोरावल विकास खंड में स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण को लेकर एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को नए रोजगार सृजन, स्वरोजगार, बैंक लिंकेज एवं मार्केट कनेक्टिविटी के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम में ई. प्रकाश पाण्डेय, संस्थापक – तेजस्वी किसान मार्ट ने मुख्य वक्ता के रूप में सहभागिता करते हुए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से स्वावलंबी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी किसान मार्ट के माध्यम से समूहों को प्रशिक्षण, प्रबंधन, उत्पाद विकास, पैकेजिंग, ब्रांडिंग एवं मार्केट लिंकेज सहित हर प्रकार का सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे समूह अपने उत्पादों को सीधे बाजार तक पहुँचा सकें।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मानकर्णिका देवी, जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी रहीं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम हैं और सरकार की योजनाओं से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष कुमार सिंह, कॉपरेटिव बैंक मीरजापुर के निदेशक व जिलामंत्री, भाजपा किसान मोर्चा उपस्थित रहे। उन्होंने कृषि एवं ग्रामीण उद्यमिता के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर समूहों को बैंकिंग सुविधाओं, ऋण प्रबंधन एवं वित्तीय अनुशासन की जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र सिंह, एडीओ (आई.एस.बी.) घोरावल द्वारा की गई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि तेजस्वी किसान मार्ट के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक क्लस्टर स्तर पर स्टोर प्रारंभ किए जाएंगे, जिससे स्वयं सहायता समूहों को स्थानीय एवं प्रादेशिक स्तर पर स्थायी मार्केट लिंकेज मिल सके। उन्होंने इसे ग्रामीण क्षेत्र में नए रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।
कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार, बी.एम.एम. (ब्लॉक मिशन मैनेजर) द्वारा किया गया।
संगोष्ठी में शहंशाह आलम, दुर्गा, देवी, चंद्रप्रभा देवी, किरण देवी, मीना पाल, सबीना सहित अनेक स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने सक्रिय सहभागिता की और अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे नए उद्यमों की शुरुआत कर स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने में योगदान देंगी।![]()
![]()
*विपक्ष के कारनामे गलत,इसीलिए जनता सिखा रही सबक - विजय रघुवंशी*
जनता ने विकसित भारत के पक्ष में किया मतदान - सुशील त्रिपाठी*
एशिया की सबसे अमीर नगर निगम में बैठेगा भाजपा का मेयर - सुशील त्रिपाठी*
महाराष्ट्र नगर निगम में मिली शानदार जीत पर कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न*सुलतानपुर,महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा गठबंधन के सुशासन एवं विकसित भारत के एजेंडे के पक्ष में मतदान किया है।महाराष्ट्र में मुंबई नगर महापालिका के साथ महाराष्ट्र की अन्य महानगरपालिकाओं के चुनाव में 29 में से 25 निगमों में हुई जीत पर शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया।भाजपा जिंदाबाद और जीत गए, हम जीत गए, मुम्बई महापालिका जीत गए के नारे लगाए।इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील त्रिपाठी ने महाराष्ट्र की शानदार जीत पर जनता का आभार जताया।कहा बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के ऐतिहासिक चुनाव नतीजों ने महाराष्ट्र की राजनीति में एक नए युग की शुरुआत कर दी है।अब एशिया के सबसे अमीर नगर निगम में तीन दशकों के इंतजार के बाद भाजपा का मेयर बैठेगा।अब महाराष्ट्र के 29 में से 25 नगर निगमों में भाजपा का मेयर होगा। उन्होंने कहा जनता ने विकसित भारत के पक्ष में मतदान किया है।नकरात्मक राजनीती करने वालों की हार हुई है।महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत पर पार्टी मीडिया प्रमुख विजय रघुवंशी ने कहा देश सही दिशा में जा रहा है।विपक्ष के कारनामे गलत है इसीलिए जनता उनको हर चुनाव में सबक सिखा रही हैं।इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष डॉ प्रीति प्रकाश,आशीष सिंह रानू, काली सहाय पाठक,वीरेंद्र भार्गव, सोहनलाल निषाद, मनोज श्रीवास्तव,राम अभिलाष सिंह, सुनील विश्वकर्मा,अतुल सिंह, सतीश सिंह,विनय कुमार सिंह, पूर्व प्रधान दया राम यादव,शिव पूजन निषाद, शिवप्रताप कोरी, पवन मिश्रा,अशोक वर्मा, विनोद मिश्रा आदि मौजूद रहे।
Social Media Marketing Services Patna | Grow Your Brand Online
Want more traffic, leads, and visibility?
Our SEO strategies help your business rank higher, attract the right audience, and grow organically.
Boost Your Google Rankings with Digital Care’s SEO Services
Want more traffic, leads, and visibility?
Our SEO strategies help your business rank higher, attract the right audience, and grow organically.
देवघर-17 वीं देवघर जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2025–26 का भव्य आयोजन।
देवघर:
17 जनवरी 2026 17 वीं देवघर जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2025–26 का आयोजन देवघर में खेल प्रतिभाओं को मंच देने के उद्देश्य से 17वीं देवघर जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता 2025–26 का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी 10 प्रखंडों से कुल 14 टीमों ने भाग लिया, जिनमें लड़कों की 8 तथा लड़कियों की 6 टीमें शामिल थीं।
प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह, जोश और खेल भावना देखने को मिली। देवघर जिला खो-खो संघ के तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता का शुभारंभ संरक्षक सह आयोजक आदर्श लक्ष्य, मुख्य संरक्षक विजय प्रताप सनातन, सचिव कौशल कुमार सिंह, निर्देशक संजीव कुमार झा एवं मुख्य अतिथि डॉ. गौरी शंकर की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी शानदार फुर्ती, बेहतरीन टीम वर्क एवं अनुशासित खेल भावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रोमांचक मुकाबलों ने पूरे माहौल को खेलमय बना दिया।
इस अवसर पर संरक्षक आदर्श लक्ष्य ने कहा कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी राज्य एवं अन्य उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए किया जाएगा, जिससे जिले के खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर तक अपनी पहचान बना सकें। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों और युवाओं में खेलों के प्रति रुचि बढ़ती है तथा नई प्रतिभाओं को पहचान मिलती है। खेलों के माध्यम से युवाओं को सकारात्मक दिशा देने की यह पहल निश्चित रूप से सराहनीय है। कार्यक्रम के अंत में आयोजकों ने सभी खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों, निर्णायकों एवं सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
आजमगढ़: “सपा जहाँ जाती है, वहाँ भाजपा की जीत तय” — ओमप्रकाश राजभर का अखिलेश यादव पर तीखा प्रहर
![]()
आज़मगढ़। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी (सपा) और उसके नेतृत्व पर तीखा हमला बोलते हुए बड़ा राजनीतिक दावा किया है। अतरौलिया स्थित निरीक्षण भवन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए गठबंधन वर्ष 2047 तक सत्ता में बना रहेगा, क्योंकि विपक्ष जनता का भरोसा खो चुका है। सपा के प्रचार पर कसा तंज राजभर ने महाराष्ट्र के हालिया चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि वहाँ समाजवादी पार्टी के सांसदों और विधायकों ने जमकर प्रचार किया, लेकिन पार्टी को एक भी सीट नसीब नहीं हुई। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा— “समाजवादी पार्टी जहाँ-जहाँ जाती है, वहाँ भाजपा की जीत तय हो जाती है। चाहे राजस्थान हो, हरियाणा हो या महाराष्ट्र—सपा की मौजूदगी भाजपा के लिए फायदेमंद साबित होती है।” मुस्लिम वोट बैंक और ओवैसी पर टिप्पणी महाराष्ट्र के नगर निकाय चुनावों में AIMIM की सफलता पर प्रतिक्रिया देते हुए राजभर ने कहा कि अब मुस्लिम समाज केवल वोट देने की मशीन बनकर नहीं रहना चाहता। उन्होंने कहा कि मुस्लिम मतदाता अब शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार जैसे बुनियादी मुद्दों पर सोच-समझकर निर्णय ले रहा है, इसी कारण ओवैसी को समर्थन मिला। सपा पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुसलमानों ने बार-बार सपा को सत्ता सौंपी, लेकिन बदले में उन्हें अपेक्षित लाभ नहीं मिला। 2027 नहीं, 2047 तक एनडीए की सरकार का दावा विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर पूछे गए सवाल पर राजभर ने स्पष्ट शब्दों में कहा— “सिर्फ 2027 ही नहीं, बल्कि 2047 तक उत्तर प्रदेश में एनडीए की सरकार रहेगी। अब जनता जाति या भावनाओं के आधार पर नहीं, बल्कि विकास और काम के आधार पर मतदान कर रही है।” आरक्षण और परिवारवाद पर सफाई दी पार्टी में परिवारवाद के आरोपों पर राजभर ने कहा कि जो भी पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करता है, वही उनका परिवार है। उन्होंने बताया कि दलितों, पिछड़ों और महिलाओं के आरक्षण को लेकर वे गंभीर हैं और इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर इन वर्गों के लिए सीटें सुरक्षित करने की मांग कर चुके हैं। विवादित बयान से मचा राजनीतिक बवाल प्रेस वार्ता के दौरान दिए गए एक बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है। एक सवाल के जवाब में राजभर द्वारा यह कहे जाने का दावा किया गया कि 18 जनवरी (रविवार) को खजूरी स्थित विश्ववाणी जूनियर हाई स्कूल के मैदान में बिना लाइसेंस के हथियार बांटे जाएंगे—जिसे जरूरत हो, वह आकर ले जाए। इस कथन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर संज्ञान लिए जाने की संभावना जताई जा रही है, वहीं विपक्ष ने इसे लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
आजमगढ़: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार, जाने कहां का है मामला
![]()
आजमगढ़। जिले के तहबरपुुुुर पुलिस ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला वांछित अभियुक्त को किशुनदास पुर अंडर पास के पास से गिरफ़्तार चालान कर दिया। तहबरपुुुुर पुलिस ने 16 जनवरी को पीड़िता के प्रार्थना पत्र के आधार पर एक अभियुक्त द्वारा शादी का झांसा देकर पीड़िता के साथ लंबे समय तक शारीरिक संबंध स्थापित करने तथा बाद में शादी से इनकार करने व शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा पंजीकृत किया था। मामले की विवेचना उपनिरीक्षक लोकेश मणि त्रिपाठी कर रहे थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में मुकदमे में नामित अभियुक्त को किशुनदासपुर अंडरपास के पास से तौफीक पुत्र असरफ को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
देवघर- संदीपनी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलकुद उत्सव मनाया गया।
देवघर:
झौंसागड़ी, दुःखी साह रोड स्थित,संदीपनी पब्लिक स्कूल में 17 जनवरी को प्राइमरी विंग के बच्चों का वार्षिक खेलकूद उत्सव – अत्यंत उत्साह, उमंग एवं अनुशासन के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के तीनों हाउस के कप्तानों ने प्रज्वलित मशाल लेकर कर विद्यालय मैदान की परिक्रमा करते हुए प्राचार्य को हस्तगत किया।
विद्यालय के सचिव विजय कुमार गुप्ता तथा प्राचार्य के. मूर्ति ने संयुक्त रूप से खेल ज्योति प्रज्वलित कर वार्षिक खेल कूद का आगाज किया। प्राचार्य के साथ शिक्षिकाओं के समूह ने आकाश में गुब्बारे गुच्छ उड़ाए ,जो ऊंची उड़ान भरता हुआ गगन को चूमता प्रतीत हुआ. बच्चों ने करतल ध्वनि से विद्यालय प्रांगण को गुंजित कर दिया। इसके पश्चात खेलकूद उत्सव के शुरुआत की औपचारिक घोषणा की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत प्राइमरी विंग (कक्षा 3 एवं 4) के बच्चों द्वारा प्रस्तुत हाउस-वाइज़ सामूहिक ड्रिल डांस से हुई, जिसने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। इसके उपरांत सभी बच्चों को खेल प्रतिज्ञा दिलाई गई, जिससे खेल भावना, ईमानदारी एवं अनुशासन का संदेश दिया गया। प्रथम खेल में जूनियर विंग की शिक्षिकाओं का बैलून रेस करवाया गया, जिसे देखकर बच्चों में गुदगुदी के साथ-साथ अपार उत्साह देखने को मिला। इसके पश्चात प्राइमरी कक्षा के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। खेल प्रतियोगिताओं में लंबी दौड़, तेज दौड़, धीमी दौड़, तीन टांग दौड़, सैक रेस, स्पून एंड मार्बल रेस, हर्डल रेस, बैक रेस, बैलून बैलेंसिंग, जिराफ रेस, कलेक्ट द बॉल, हर्डल रेस, डूयेट रेस सहित अनेको रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं।
बच्चों ने पूरे उत्साह और आत्मविश्वास के साथ भाग लेते हुए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। इन सभी प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए रेड हाउस ने सर्वाधिक मेडल प्राप्त कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। प्रथम उपविजेता (Runner-Up) : येलो हाउस द्वितीय उपविजेता (Second Runner-Up) : ग्रीनहाउस रही। मध्यांतर (ब्रेक) के पश्चात सभी महिला शिक्षिकाओं की फास्ट वॉकिंग रेस तथा पुरुष शिक्षकों की फास्ट वॉकिंग रेस बच्चों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रही, जिसे देखकर बच्चों ने खूब तालियाँ बजाकर उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम के अंतिम चरण में सीनियर विंग की छात्राओं एवं जूनियर विंग की शिक्षिकाओं द्वारा रंग-बिरंगे कपड़ों का सुंदर पैटर्न बनाकर पुष्प-पंखुड़ियों की कलात्मक प्रस्तुति दी जो अत्यंत मनमोहक एवं रचनात्मक थी। यह नवप्रस्तुति आकर्षण का केंद्र बनी रही। अंत में सभी शिक्षकों का म्यूजिकल चेयर गेम कराया गया जिसमें बच्चों ने शिक्षकों के लिए चीयर अप किया अपने संक्षिप्त एवं प्रेरक उद्बोधन में विद्यालय की प्राचार्या के. मूर्ति ने कहा कि “वार्षिक खेलकूद उत्सव बच्चों में नई ऊर्जा और नवसंचार भरता है।
इससे उनमें अनुशासन, धैर्य, खेल भावना, आत्मविश्वास, स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता एवं व्यक्तित्व विकास होता है। खेल के माध्यम से बच्चों की छिपी हुई प्रतिभाएँ सामने आती हैं। कई बार यह भी देखा जाता है कि जो बच्चे अकादमिक क्षेत्र में पीछे रहते हैं, वे खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर आत्मविश्वास से भर उठते हैं और ऐसा आज हुआ भी हमने अपनी आंखों से देखा। खेल बच्चों को एक मजबूत, सक्षम और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में अग्रसर करता है।” कार्यक्रम का समापन पुरस्कार वितरण एवं धन्यवाद ज्ञापन के साथ हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न हुआ।
वोटर लिस्ट पुनरीक्षण को लेकर बैठक संपन्न, अधिक वोट बनवाने पर दिया जोर
![]()
जानसठ मुजफ्फरनगर। शक्ति केंद्र ग्राम तालड़ा में प्रवीण पाल के आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य रूप से आगामी गणना प्रपत्र और नई वोट बनाने की प्रक्रिया पर गहनता से विचार-विमर्श किया गया।
बैठक को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए हर पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में होना अनिवार्य है। कार्यकर्ताओं से आह्वान किया गया कि वे घर-घर जाकर सर्वे करें और अधिक से अधिक पात्र लोगों की नई वोट बनवाने में सहयोग करें। इस दौरान गणना प्रपत्र को त्रुटिहीन भरने के संबंध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य रूप से शक्ति केंद्र प्रवासी रामनिवास प्रजापति, सह-प्रवासी नीतू गुप्ता, सभासद (नगर पंचायत जानसठ) विकास गुप्ता, शक्ति केंद्र संयोजक प्रवीण पाल, बलिस्टर, दिनेश, अमित, मुकेश, सुधीर, बूथ अध्यक्ष रामनिवास सैनी और अरविंद प्रजापति सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में भी हुई चर्चा ।।
इसी क्रम में दूसरी ओर, डी.ए.वी. इंटर कॉलेज में भी एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें मतदाता पुनरीक्षण अभियान और संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई।इस दौरान मुख्य रूप नेत्रपाल कृशयप, सुभाष चन्द्र उपाध्याय, विकास गुप्ता, आदि के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे।![]()
मतदाता बूथ पर जाकर अपनी मतदाता सूची में नाम सही करा सकते
![]()
फर्रुखाबाद।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि एक जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत दावे और आपत्तियी प्राप्त करने की अवधि 6 फरवरी 2020 तक है। आयोग द्वारा दावे और आपत्तियों प्राप्त करने हेतु विशेष अभियान तिथियां निर्धारित की गयी है जो यभावत है- 18 से 31 जनवरी 2026 और एक फरवरी 2026 आयोग के निर्देशानुसार उक्त विशेष अभियान तिथियों पर जनपद के समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा प्रात 10.30 बजे से साय 0430 बजे तक अपने संबधित मतदेय स्थल पर उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली तथा गणना।अवधि के दौरान अपर्याप्त Uncollectable श्रेणी में मार्क किये गये निर्वाचकों की सूची तथा अनुपस्थित / शिफ्टेड / मृतक / डुप्लीकेट की सूची को पढ़कर सुनाया जायेगा तथा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि किसी भी चूक या गलती का पता बते तो उसके सबभ ने सुधारात्मक कार्यवाही की जायेगी।
आयोग द्वारा 04 अर्हक तिथिया निर्धारित की गयी है। एतत्दारा दावे और आपत्तिया प्रापा करने की उपरोक्त अवधि के दौरान यदि कोई मतदाता 01 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के अतिरिक्त 01 अप्रैल, 2020. 01 जुलाई, 2026 व 01 अक्टूबर, 2025 को अहं हो रहे हैं. तो ऐसे मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराने हेतु फार्म-6 (अनुलग्नक-IV), नाम अपमार्जित कराने हेतु प्रारूप-7 तथा निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन करने / मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रतिस्थापन / दिव्याग मतदाताओं के चिन्हांकन करने/ निवास परिवर्तन हो जाने के सबंध मे फार्म-8 एवं घोषणा पत्र भरकर सम्बन्धित यूथ लेवल अधिकारी, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के पास जमा कर सकता है।
आयोग के निर्देशानुसार समय-समय पर जनपद के समस्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय दलों के अध्यक्ष / सचिव के साथ जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी की अध्यक्षता में बैठके आयोजित की जाती रही है। जिलाधिकारी द्वारा जनपद के समस्त राजनैतिक दलों से भी अनुरोध किया गया कि उनके द्वारा नामित बूथ लेविल ऐजेण्ट के माध्यम से विशेष अभियान की तिथियों में अधिक से अधिक सख्या में प्रारूप 6 भरवाने में सहयोग प्रदान करे।
मतदाता सूची में पंजीकरण कराने या किसी भी प्रकार की प्रविष्टि में राशोधन इत्यादि के लिए ऑनलाइन माध्यम से आयोग के ऐप Voter Helpline App एप वेपसाइट https://voters.eci.gov.in के माध्यम से भी फार्म-6, फार्म-7 व कार्म-8 घोषणा-पत्र सहित सम्पिट किया जा सकता है।
घोरावल विकास खंड में स्वयं सहायता समूहों की जागरूकता संगोष्ठी
![]()
नए रोजगार सृजन एवं मार्केट लिंकेज पर रहा विशेष फोकस
घोरावल (सोनभद्र)।घोरावल विकास खंड में स्वयं सहायता समूहों के सशक्तिकरण को लेकर एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को नए रोजगार सृजन, स्वरोजगार, बैंक लिंकेज एवं मार्केट कनेक्टिविटी के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम में ई. प्रकाश पाण्डेय, संस्थापक – तेजस्वी किसान मार्ट ने मुख्य वक्ता के रूप में सहभागिता करते हुए स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं से स्वावलंबी बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी किसान मार्ट के माध्यम से समूहों को प्रशिक्षण, प्रबंधन, उत्पाद विकास, पैकेजिंग, ब्रांडिंग एवं मार्केट लिंकेज सहित हर प्रकार का सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे समूह अपने उत्पादों को सीधे बाजार तक पहुँचा सकें।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मानकर्णिका देवी, जिला उपाध्यक्ष, भारतीय जनता पार्टी रहीं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूह महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण का सशक्त माध्यम हैं और सरकार की योजनाओं से जुड़कर महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकती हैं।
विशिष्ट अतिथि के रूप में संतोष कुमार सिंह, कॉपरेटिव बैंक मीरजापुर के निदेशक व जिलामंत्री, भाजपा किसान मोर्चा उपस्थित रहे। उन्होंने कृषि एवं ग्रामीण उद्यमिता के क्षेत्र में स्वयं सहायता समूहों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर समूहों को बैंकिंग सुविधाओं, ऋण प्रबंधन एवं वित्तीय अनुशासन की जानकारी दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महेंद्र सिंह, एडीओ (आई.एस.बी.) घोरावल द्वारा की गई। अपने अध्यक्षीय संबोधन में उन्होंने कहा कि तेजस्वी किसान मार्ट के साथ समन्वय स्थापित कर प्रत्येक क्लस्टर स्तर पर स्टोर प्रारंभ किए जाएंगे, जिससे स्वयं सहायता समूहों को स्थानीय एवं प्रादेशिक स्तर पर स्थायी मार्केट लिंकेज मिल सके। उन्होंने इसे ग्रामीण क्षेत्र में नए रोजगार सृजन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।
कार्यक्रम का संचालन शिवकुमार, बी.एम.एम. (ब्लॉक मिशन मैनेजर) द्वारा किया गया।
संगोष्ठी में शहंशाह आलम, दुर्गा, देवी, चंद्रप्रभा देवी, किरण देवी, मीना पाल, सबीना सहित अनेक स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने सक्रिय सहभागिता की और अपने अनुभव साझा किए।
कार्यक्रम के अंत में महिलाओं ने संकल्प लिया कि वे नए उद्यमों की शुरुआत कर स्वयं सहायता समूहों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएंगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के अवसर बढ़ाने में योगदान देंगी।![]()
![]()
4 hours ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1