पूर्व फौजी पर हमला करने वाले 5 आरोपी एक हफ्ते बाद भी फरार

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली थाना अंतर्गत कोयली जंगल गांव में 16 नवंबर को पूर्व फौजी आनंद यादव और उनके दो भाइयों पर पंचायत के दौरान धारदार हथियार से हमला किया गया था।इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए आनंद यादव का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में वेंटीलेटर पर इलाज चल रहा है।उनके भाई किशनलाल और दशरथ लाल यादव को एक हफ्ते के इलाज के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है।घटना के सात दिन बाद भी पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हालांकि,अतुल सिंह उर्फ विक्की सिंह, आलोक सिंह,अंकुश सिंह, विजय तिवारी और राजेश शर्मा सहित पांच आरोपी घटना के सात दिन बाद भी फरार हैं।पुलिस टीमें लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई हैं।आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पूर्व फौजी आनंद यादव के परिजनों में अत्यधिक नाराजगी है और दुबारा हमले का डर सता रहा है।परिजन बार बार पुलिस से मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं,लेकिन उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल रहा है।घर की महिलाओं को भी डर सता रहा है साथ ही साथ घर के बच्चे भी विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं कि कहीं उनके साथ भी इसी तरह की घटना न हो जाए।

घायल पूर्व फौजी आनंद यादव के भाई अशर्फी लाल यादव,जो सेना में कार्यरत हैं ने पुलिस अधीक्षक गोंडा व महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल से भी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय में आवेदन कर रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है।जिससे पुलिसकर्मियों की मिलीभगत का संदेह पैदा होता है।वहीं देहात कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं और प्रयास जारी है।

अवैध वसूली कांड: जरवा थाने के दो सिपाही सेवा से बर्खास्त, विशेष अदालत से हुई थी सजा

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश। नेपाल सीमा से सटे जरवा थाने में दो वर्ष पूर्व सामने आए बहुचर्चित अवैध वसूली प्रकरण में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सिपाहियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। विभागीय जांच में दोषी पाए गए आरक्षी ध्रुप चंद्र और राजू यादव के खिलाफ पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शनिवार देर रात यह आदेश जारी किया।

गौरतलब है कि 4 सितंबर 2023 को दर्ज इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों पर एक युवक से अवैध वसूली का आरोप सिद्ध हुआ था। प्रकरण की सुनवाई करते हुए गोरखपुर स्थित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत ने 21 जनवरी 2025 को दोनों आरक्षियों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी।

विशेष अदालत के निर्णय और विभागीय परीक्षण पूरा होने के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी (दंड एवं अपील) नियमावली के तहत दोनों को पुलिस सेवा से निष्कासित कर दिया गया।

एसपी विकास कुमार ने कहा कि पुलिस सेवा में भ्रष्टाचार अत्यंत गंभीर अपराध है। जनता का विश्वास तोड़ने वाले किसी भी कर्मचारी के लिए विभाग में कोई स्थान नहीं है।

आजमगढ़ मदरसा शिक्षक की अनियमितताओं पर यूपी सरकार ने चार अफसरों को किया निलंबित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा प्रणाली से जुड़े एक गंभीर प्रकरण पर राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कई अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आज़मगढ़ के एक मदरसे में कार्यरत रहे शिक्षक शमशुल हुदा खान के मामले में शासन ने अनियमित भुगतान, फर्जी सेवा लाभ और विदेश यात्रा से जुड़े गंभीर अनियमितताओं का संज्ञान लेते हुए उच्च स्तर पर जांच कराई थी। जांच में लापरवाही और मिलीभगत सामने आने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने कड़े अनुशासनात्मक कदम उठाए हैं। प्रकरण के अनुसार, मदरसा दारूल उलूम अहिले सुन्नत मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम (आज़मगढ़) में तैनात शमशुल हुदा खान ने वर्ष 2013 में ब्रिटेन की नागरिकता ग्रहण कर ली थी। इसके बावजूद स्थानीय प्रबंधक, प्रधानाचार्य और संबंधित विभागीय अधिकारियों की उदासीनता या संलिप्तता के चलते वह 2017 तक शिक्षक के रूप में वेतन और अन्य सुविधाएं प्राप्त करता रहा। इस अवधि में उसने न केवल नियमित वेतन लिया, बल्कि अनियमित चिकित्सा अवकाश, जीपीएफ, वीआरएस और पेंशन संबंधी लाभ भी हासिल कर लिए।जांच में यह भी सामने आया कि सेवा अवधि के दौरान शमशुल हुदा ने ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और श्रीलंका की यात्राएं कीं, साथ ही खाड़ी देशों से होते हुए 2–3 बार पाकिस्तान भी गया। इन गतिविधियों और उसकी विदेशी नागरिकता का विवरण न तो समय पर विभाग को बताया गया और न ही संबंधित अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि की गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद शासन ने संयुक्त निदेशक शेषनाथ पांडेय, तथा तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, लालमन और प्रभात कुमार को निलंबित कर दिया है। इनमें से तीनों अधिकारी वर्तमान में गाज़ियाबाद, बरेली और अमेठी जिले में डीएमओ के पद पर तैनात थे। निलंबन अवधि में शेषनाथ पांडेय को झांसी मंडल आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है, जबकि अन्य तीन अधिकारियों को अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय, लखनऊ से अटैच किया गया है।सरकार ने पहले ही शमशुल हुदा पर 16.59 लाख रुपये की रिकवरी के आदेश जारी कर दिए थे। शासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Homeo Doctor in Hyderabad for Gut Health Restoration Naturally

Gut issues like acidity, bloating, constipation, and indigestion affect daily comfort and long-term wellbeing. Choosing the right homeo doctor in Hyderabad can help heal the digestive system naturally and effectively. This content highlights symptoms, causes, homeopathic benefits, and the role of Spiritual Homeopathy in gut wellness.

Maintaining good gut health is essential for a healthy and active lifestyle. Your digestive system is responsible not only for breaking down food but also for supporting immunity, energy levels, and emotional balance. When gut function becomes disturbed, the whole body starts showing signs of stress. Many people live with digestive discomfort for years, unaware that a skilled homeo doctor in Hyderabad can help restore balance naturally.

Digestive issues often appear in small ways—occasional acidity, mild bloating, or irregular bowel movements—but when left untreated, they become chronic. These problems disrupt daily routines, cause fatigue, and reduce overall productivity.

Common Symptoms That Indicate Poor Gut Health

Weak gut health can show up through a variety of symptoms, such as:

  • Persistent acidity or burning
  • Gas and bloating after meals
  • Constipation or irregular stools
  • Heavy feeling in the stomach
  • Nausea or low appetite
  • Abdominal pain or cramps
  • Tiredness and digestive discomfort

These signs should not be ignored. Consulting an experienced homeo doctor in Hyderabad at the right time can prevent long-term digestive issues.

What Leads to Gut Imbalance

Gut problems usually develop gradually due to lifestyle habits and internal factors. The most common causes include:

  • Irregular eating schedules
  • High intake of spicy or processed foods
  • Stress, anxiety, and emotional strain
  • Lack of water and disturbed sleep
  • Infections or weak immunity
  • Heavy or prolonged medication use

A professional homeo doctor in Hyderabad identifies the specific cause for each individual before planning treatment.

How Homeopathy Promotes Natural Gut Healing

Homeopathy is known for its gentle and holistic healing approach. Instead of providing temporary relief, it works on improving digestion from within. A well-trained homeo doctor in Hyderabad studies the patient’s physical symptoms, lifestyle, emotional triggers, and overall health before recommending a treatment plan.

Homeopathic support for gut health includes:

  • Improving digestion and bowel function
  • Reducing stomach inflammation
  • Balancing gut bacteria naturally
  • Enhancing nutrient absorption
  • Restoring energy and metabolic strength

Homeopathy is safe for all age groups and free from side effects, making it ideal for chronic gut-related concerns.

Spiritual Homeopathy – A Trusted Center for Digestive Wellness

Spiritual Homeopathy provides individualized care with a focus on long-lasting healing. The clinic follows a patient-centered approach, ensuring every detail is understood before treatment begins. People looking for a dependable homeo doctor in Hyderabad often choose Spiritual Homeopathy because of the clinic’s clear guidance, compassionate support, and consistent improvement in digestive concerns.

Begin Your Gut Healing Journey Today

You don’t have to live with digestive discomfort. With proper guidance and natural homeopathic care, your gut can regain strength, comfort, and balance.

गया कॉलेज में बढ़ती अव्यवस्था पर ABVP का प्रहार, प्राचार्य का पुतला दहन, छात्र हितों की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, आंदोलन को मिलेगी और तीव्रता

गया: गया कॉलेज गया में लगातार बढ़ती अव्यवस्था, फैली प्रशासनिक लापरवाही, और छात्रों की बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आज जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। कॉलेज के सामने सैकड़ों छात्रों और कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य का पुतला दहन कर प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी कि अब उदासीनता और घमंड की नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान कॉलेज परिसर कई बार छात्र विरोधी प्रशासन होश में आओ, ABVP जिंदाबाद, और भ्रष्टाचार बंद करो के नारों से गूंज उठा। गया कॉलेज के मंत्री चंदन शर्मा ने कहा मगध विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी ही अराजकता को जन्म दे रही है. कॉलेज में व्याप्त अराजकता का मुख्य कारण प्राचार्य की उदासीनता और निष्क्रिय रवैया है। कक्षाएँ समय पर नहीं चलतीं, छात्रों की शिकायतें अनसुनी कर दी जाती हैं, और समस्याओं के समाधान के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता है। जब छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हो और प्राचार्य चुप हों, तब हमें सड़क पर उतरना ही पड़ता है। अगर छात्र अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य के पास जाते हैं तो प्राचार्य तुम ताम करते हैं जो लोकतंत्र के लिए हानिकारक है. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है और किसी भी स्तर पर सुधार की कोशिश नहीं दिख रही।

महानगर मंत्री आदित्य मिश्रा ने उठाए गंभीर सवाल यह कॉलेज है या उपेक्षा का केंद्र? गया कॉलेज आज उपेक्षा का केंद्र बन चुका है। पीने के पानी की कमी इस कदर है कि छात्रों को बाहर से पानी खरीदकर पीना पड़ता है।

शौचालयों की स्थिति बेहद खराब है, सफाई का नाम तक नहीं है। कई विषयों की कक्षाएँ नियमित नहीं चलतीं जिससे छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। लैब पूरी तरह जर्जर पड़ी हैं, उपकरण नहीं हैं, किताबें उपलब्ध नहीं हैं। बॉयज़ हॉस्टल की हालत दयनीय है न सुरक्षा है न स्वच्छता। वहीं छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन बिल्कुल चुप है, जो अत्यंत शर्मनाक है। ऐसी लचर व्यवस्था में शिक्षा का माहौल कैसे बनेगा?

आज गया कॉलेज के प्राचार्य पर लगे भ्रष्टाचार का जाँच हुआ था लेकिन रिपोट अभी तक नहीं आया ये भी गंभीर विषय हैं क्यों रिपोर्ट नहीं आया ये कौन बतायेंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि गया कॉलेज अब धैर्य की सीमा पार कर चुका है। छात्रों को मूलभूत सुविधाएँ तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं, जिससे हजारों विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित हो रहा है. अगर जल्द समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन जिले से लेकर

विश्वविद्यालय स्तर तक तेज किया जाएगा। इस दौरान गया महानगर मंत्री आदित्य मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनायक कुमार, खेल प्रमुख रितिक कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार, मोनू कुमार, सोनू कुमार, सागर कुमार, अनुराग कुमार, नीरज कुमार, राहुल कुमार, अनुज कुमार, चंदन कुमार, अलोक कुमार, सूर्य कुमार, कमाल कुमार, रिशु गुप्ता सिन्हा और अन्य लोग मौजूद रहे.

गयाजी में आकाश इंस्टीट्यूट का सम्मान समारोह: IOQM में 63% का प्रभावशाली क्वालिफिकेशन रेट, ANTHE 2025 में 21 विद्यार्थियों ने हासिल की 100% स्कॉल

गयाजी: परीक्षा-तैयारी सेवाएँ प्रदान करने वाली प्रमुख संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने गयाजी में आयोजित एक विशेष समारोह में इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथमेटिक्स (IOQM) 2025 और आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (ANTHE) 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।

यह सम्मान समारोह गयाजी सेंटर की असाधारण शैक्षणिक उपलब्धियों को दर्शाता है, जहाँ छात्रों ने देश की दो सबसे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में उत्कृष्टता हासिल की है।

IOQM में गयाजी का उत्कृष्ट प्रदर्शन

गयाजी सेंटर ने IOQM 2025 में प्रभावशाली परिणाम दर्ज किए हैं:

योग्यता दर: कुल 49 प्रतिभागियों में से 31 विद्यार्थियों ने रीजनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (RMO) के लिए पात्रता प्राप्त की, जो 63.27 प्रतिशत की प्रभावशाली क्वालिफिकेशन रेट है।

कक्षा-वार सफलता: कक्षा 10 सर्वाधिक सफल रही, जहाँ से 14 विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया। वहीं कक्षा 11 ने सर्वाधिक क्वालिफिकेशन प्रतिशत (72.73%) दर्ज किया।

सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम: जेईई मेन एवं एडवांस्ड के लिए संचालित 'टीवाई फेज-1 फर्स्ट स्टेप इंटीग्रेटेड क्लासरूम कोर्स' सबसे सफल कार्यक्रम रहा, जिससे कुल 5 विद्यार्थियों ने RMO के लिए क्वालिफाई किया।

ANTHE में 100% स्कॉलरशिप

ANTHE सेगमेंट में भी गयाजी के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्ज की हैं:

रिकॉर्ड स्कॉलरशिप: सभी 21 शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के लिए पात्रता हासिल की।

परफेक्ट स्कोर: इनमें से एक विद्यार्थी ने परीक्षा में दुर्लभ 100 प्रतिशत परफेक्ट स्कोर प्राप्त कर विशेष उपलब्धि दर्ज की।

राष्ट्रीय रैंक: विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ ऑल इंडिया रैंक (AIR) 21 रही।

आकाश के मार्गदर्शन पर छात्रों का विश्वास

इस अवसर पर एईएसएल के रीजनल डायरेक्टर अजय बहादुर सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, "उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि न केवल उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि हमारे समर्पित शिक्षकों तथा अभिभावकों के सहयोगात्मक प्रयासों का भी सच्चा प्रतिबिंब है।"

समारोह में शीर्ष स्कोर करने वाले विद्यार्थियों ने साझा किया कि आकाश के सुव्यवस्थित मार्गदर्शन, त्वरित शंका समाधान और परीक्षा-केंद्रित वातावरण ने उनकी तैयारी में आत्मविश्वास जगाया। ANTHE छात्रों को 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति और 2.5 करोड़ तक के नकद पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है।

दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव के चलते जनेश्वर मिश्र पार्क के आसपास आज कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन

लखनऊ। राजधानी में दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम के मद्देनज़र यातायात पुलिस ने जनेश्वर मिश्र पार्क और आसपास के क्षेत्रों में विशेष यातायात एवं डायवर्जन व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। कार्यक्रम सुबह से शुरू होगा, जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और प्रतिभागियों के पहुंचने की संभावना है। इस भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने हेतु कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है और वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। जनेश्वर मिश्र पार्क की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन बंद यातायात पुलिस के अनुसार, दयाल पैराडाइज़ चौराहा से जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर-2 की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दिशा से आने वाला सामान्य यातायात सीएमएस विशालखंड तिराहा, अंबेडकर उद्यान चौराहा या ग्वारी चौराहा के जरिए आगे बढ़ सकेगा।इसी प्रकार, जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर-4 से गेट नंबर-5/6 की तरफ जाने वाले वाहनों पर भी रोक रहेगी। इस मार्ग के लिए वैकल्पिक रास्ता नीरज चौक चौराहा और अंबेडकर उद्यान चौराहा को बनाया गया है। पिपराघाट गोल चक्कर तिराहा से जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर-6/5 की ओर जाने वाला यातायात भी प्रतिबंधित रहेगा। वहां से वाहन जी-20 तिराहा, शहीद पथ या दिलकुशा की ओर होकर उसी दिशा में जा सकेंगे।इसके अतिरिक्त, ताज अंडरपास से जनेश्वर मिश्र पार्क की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दिशा से आने वाले वाहन अंबेडकर उद्यान चौराहा, सामाजिक प्रतीक स्थल चौराहा, 1090 चौराहा या समतामूलक चौराहा का उपयोग कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। केवल इन वाहनों को रहेगी छूट ट्रैफिक पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि डायवर्जन के दौरान आम जनता की किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय आवश्यकता या आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए एम्बुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन और स्कूली वाहनों को प्रतिबंधित मार्गों पर भी जाने की अनुमति दी जाएगी। आवश्यक होने पर इन वाहनों को मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस अथवा स्थानीय पुलिस की सहायता से मार्ग दिया जाएगा।लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सुचारु संचालन और जनता की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और सहयोग बनाए रखें। किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
बिना मान्यता के चल रहे कॉलेज, खुलेआम उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियाँ, प्रशासन मौन

बहसुमा/मेरठ।रामराज बहसुमा क्षेत्र में कॉलेज बिना मान्यता के संचालित होने का मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग के नियमों और मानकों को दरकिनार कर यह संस्थान खुलेआम चल रहा है, लेकिन संबंधित विभागों और प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना मान्यता के चल रहे कॉलेज छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। इसके बावजूद अधिकारी स्तर पर चुप्पी बनी हुई है, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कॉलेज की जांच कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि छात्रों के भविष्य और क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था सुरक्षित रह सके। A.b.s.a. राकेश अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

IITF 2025 में झारखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र; माइनिंग टूरिज्म मॉडल और पतरातू वैली का VR अनुभव देखने उमड़ी भारी भीड़

नई दिल्ली: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) 2025 में फोकस स्टेट के रूप में शामिल झारखंड पवेलियन शनिवार को अपने अनूठे माइनिंग टूरिज्म मॉडल के साथ सुर्खियों में रहा। पवेलियन में पूरे देश से आए आगंतुकों की भारी भीड़ देखी गई, जिन्होंने झारखंड पर्यटन को एक नए नजरिए से देखा और इसकी जमकर सराहना की।

Image 2Image 3Image 4Image 5

राज्य सरकार द्वारा बुनियादी ढांचा विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और पर्यटन प्रमोशन पर जोर दिए जाने के कारण झारखंड देश के प्रमुख पर्यटन गंतव्यों में तेजी से उभर रहा है।

माइनिंग टूरिज्म: झारखंड की अनोखी पहल

पवेलियन में प्रदर्शित माइनिंग टूरिज्म की पहल राष्ट्रीय आकर्षण का केंद्र बनी। इस अनोखी पहल के तहत पर्यटक अब प्रशिक्षित गाइडों के साथ सक्रिय कोयला खदानों का भ्रमण कर सकते हैं।

यह पहल पर्यटकों को खनन प्रक्रियाओं, अत्याधुनिक मशीनों के संचालन और सुरक्षित खनन तकनीकों को समझने का मौका देगी, जिससे वे देश की अर्थव्यवस्था में झारखंड की अहम भूमिका का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

VR अनुभव ने बढ़ाई दर्शकों की रुचि

झारखंड पवेलियन में स्थापित वर्चुअल रियलिटी (VR) अनुभव विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहे। पर्यटन विभाग द्वारा विकसित इस प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आगंतुक:

पतरातू वैली की भव्यता।

नेतरहाट, सारंडा फॉरेस्ट और बेतला नेशनल पार्क।

चांडिल डैम और पारसनाथ जैसे प्रमुख स्थलों को वर्चुअल रूप से अनुभव कर पाए।

धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन की झलक

पवेलियन में झारखंड की आध्यात्मिक धरोहर को भी विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया। इसमें बैद्यनाथ धाम (देवघर), शक्तिपीठ हृदयपीठ और श्री बंशीधर मंदिर (जहाँ भगवान श्रीकृष्ण की 32 मन या 1280 किलोग्राम शुद्ध सोने से निर्मित प्रतिमा स्थापित है) की जानकारी दी गई।

विशेष रूप से, पतरातू वैली की भव्यता, जिसमें हरी वादियां, विशाल झील, बांध और बोटिंग सुविधाएं शामिल हैं, दर्शकों को उभरते हुए प्राकृतिक पर्यटन गंतव्य के रूप में आकर्षित कर रही हैं।

आबकारी के छापे में 40 लीटर अवैध शराब बरामद , लहन किया नष्ट


फर्रुखाबाद।आबकारी आयुक्त के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी जी0पी0गुप्ता के निर्देश पर विशेष छापमार अभियान के दृष्टिगत को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 सुधांशु चौधरी द्वारा मय स्टॉफ अवैध शराब की बिक्री एवं अवैध मद्य निष्कर्षण के दृष्टिगत कोतवाली कायमगंज अंतर्गत स्थित ग्राम नरसिंहपुर में दबिश कार्यवाही की गई।दबिश में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 250 किलोग्राम लहन बरामद की गईं।

 बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत 02 अभियोग पंजीकृत किए गए।इसके अतिरिक्त कायमगंज क्षेत्र में स्थित आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया| स्टाक रजिस्टर, पास से बिक्री, ऑनलाइन पेमेंट, सीसीटीवी कैमरा का परीक्षण किया गया। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु छापा मारा अभियान जारी रहेगा। ‎

पूर्व फौजी पर हमला करने वाले 5 आरोपी एक हफ्ते बाद भी फरार

गोंडा।जिले के देहात कोतवाली थाना अंतर्गत कोयली जंगल गांव में 16 नवंबर को पूर्व फौजी आनंद यादव और उनके दो भाइयों पर पंचायत के दौरान धारदार हथियार से हमला किया गया था।इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुए आनंद यादव का लखनऊ के एक निजी अस्पताल में वेंटीलेटर पर इलाज चल रहा है।उनके भाई किशनलाल और दशरथ लाल यादव को एक हफ्ते के इलाज के बाद लखनऊ के ट्रामा सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है।घटना के सात दिन बाद भी पांच आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों में से दो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

हालांकि,अतुल सिंह उर्फ विक्की सिंह, आलोक सिंह,अंकुश सिंह, विजय तिवारी और राजेश शर्मा सहित पांच आरोपी घटना के सात दिन बाद भी फरार हैं।पुलिस टीमें लगातार इनकी तलाश में जुटी हुई हैं।आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से पूर्व फौजी आनंद यादव के परिजनों में अत्यधिक नाराजगी है और दुबारा हमले का डर सता रहा है।परिजन बार बार पुलिस से मिलकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं,लेकिन उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिल रहा है।घर की महिलाओं को भी डर सता रहा है साथ ही साथ घर के बच्चे भी विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं कि कहीं उनके साथ भी इसी तरह की घटना न हो जाए।

घायल पूर्व फौजी आनंद यादव के भाई अशर्फी लाल यादव,जो सेना में कार्यरत हैं ने पुलिस अधीक्षक गोंडा व महानिरीक्षक देवीपाटन मंडल से भी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है।उन्होंने आरोप लगाया कि आरोपी अग्रिम जमानत के लिए न्यायालय में आवेदन कर रहे हैं और पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही है।जिससे पुलिसकर्मियों की मिलीभगत का संदेह पैदा होता है।वहीं देहात कोतवाल संजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में लगी हैं और प्रयास जारी है।

अवैध वसूली कांड: जरवा थाने के दो सिपाही सेवा से बर्खास्त, विशेष अदालत से हुई थी सजा

बलरामपुर, उत्तर प्रदेश। नेपाल सीमा से सटे जरवा थाने में दो वर्ष पूर्व सामने आए बहुचर्चित अवैध वसूली प्रकरण में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सिपाहियों को सेवा से बर्खास्त कर दिया है। विभागीय जांच में दोषी पाए गए आरक्षी ध्रुप चंद्र और राजू यादव के खिलाफ पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने शनिवार देर रात यह आदेश जारी किया।

गौरतलब है कि 4 सितंबर 2023 को दर्ज इस मामले में दोनों पुलिसकर्मियों पर एक युवक से अवैध वसूली का आरोप सिद्ध हुआ था। प्रकरण की सुनवाई करते हुए गोरखपुर स्थित भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत ने 21 जनवरी 2025 को दोनों आरक्षियों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी।

विशेष अदालत के निर्णय और विभागीय परीक्षण पूरा होने के बाद उत्तर प्रदेश अधीनस्थ श्रेणी (दंड एवं अपील) नियमावली के तहत दोनों को पुलिस सेवा से निष्कासित कर दिया गया।

एसपी विकास कुमार ने कहा कि पुलिस सेवा में भ्रष्टाचार अत्यंत गंभीर अपराध है। जनता का विश्वास तोड़ने वाले किसी भी कर्मचारी के लिए विभाग में कोई स्थान नहीं है।

आजमगढ़ मदरसा शिक्षक की अनियमितताओं पर यूपी सरकार ने चार अफसरों को किया निलंबित

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में मदरसा शिक्षा प्रणाली से जुड़े एक गंभीर प्रकरण पर राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कई अधिकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आज़मगढ़ के एक मदरसे में कार्यरत रहे शिक्षक शमशुल हुदा खान के मामले में शासन ने अनियमित भुगतान, फर्जी सेवा लाभ और विदेश यात्रा से जुड़े गंभीर अनियमितताओं का संज्ञान लेते हुए उच्च स्तर पर जांच कराई थी। जांच में लापरवाही और मिलीभगत सामने आने के बाद अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने कड़े अनुशासनात्मक कदम उठाए हैं। प्रकरण के अनुसार, मदरसा दारूल उलूम अहिले सुन्नत मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल उलूम (आज़मगढ़) में तैनात शमशुल हुदा खान ने वर्ष 2013 में ब्रिटेन की नागरिकता ग्रहण कर ली थी। इसके बावजूद स्थानीय प्रबंधक, प्रधानाचार्य और संबंधित विभागीय अधिकारियों की उदासीनता या संलिप्तता के चलते वह 2017 तक शिक्षक के रूप में वेतन और अन्य सुविधाएं प्राप्त करता रहा। इस अवधि में उसने न केवल नियमित वेतन लिया, बल्कि अनियमित चिकित्सा अवकाश, जीपीएफ, वीआरएस और पेंशन संबंधी लाभ भी हासिल कर लिए।जांच में यह भी सामने आया कि सेवा अवधि के दौरान शमशुल हुदा ने ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर और श्रीलंका की यात्राएं कीं, साथ ही खाड़ी देशों से होते हुए 2–3 बार पाकिस्तान भी गया। इन गतिविधियों और उसकी विदेशी नागरिकता का विवरण न तो समय पर विभाग को बताया गया और न ही संबंधित अधिकारियों द्वारा इसकी पुष्टि की गई। जांच रिपोर्ट आने के बाद शासन ने संयुक्त निदेशक शेषनाथ पांडेय, तथा तत्कालीन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह, लालमन और प्रभात कुमार को निलंबित कर दिया है। इनमें से तीनों अधिकारी वर्तमान में गाज़ियाबाद, बरेली और अमेठी जिले में डीएमओ के पद पर तैनात थे। निलंबन अवधि में शेषनाथ पांडेय को झांसी मंडल आयुक्त कार्यालय से संबद्ध किया गया है, जबकि अन्य तीन अधिकारियों को अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय, लखनऊ से अटैच किया गया है।सरकार ने पहले ही शमशुल हुदा पर 16.59 लाख रुपये की रिकवरी के आदेश जारी कर दिए थे। शासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों में कठोर कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Homeo Doctor in Hyderabad for Gut Health Restoration Naturally

Gut issues like acidity, bloating, constipation, and indigestion affect daily comfort and long-term wellbeing. Choosing the right homeo doctor in Hyderabad can help heal the digestive system naturally and effectively. This content highlights symptoms, causes, homeopathic benefits, and the role of Spiritual Homeopathy in gut wellness.

Maintaining good gut health is essential for a healthy and active lifestyle. Your digestive system is responsible not only for breaking down food but also for supporting immunity, energy levels, and emotional balance. When gut function becomes disturbed, the whole body starts showing signs of stress. Many people live with digestive discomfort for years, unaware that a skilled homeo doctor in Hyderabad can help restore balance naturally.

Digestive issues often appear in small ways—occasional acidity, mild bloating, or irregular bowel movements—but when left untreated, they become chronic. These problems disrupt daily routines, cause fatigue, and reduce overall productivity.

Common Symptoms That Indicate Poor Gut Health

Weak gut health can show up through a variety of symptoms, such as:

  • Persistent acidity or burning
  • Gas and bloating after meals
  • Constipation or irregular stools
  • Heavy feeling in the stomach
  • Nausea or low appetite
  • Abdominal pain or cramps
  • Tiredness and digestive discomfort

These signs should not be ignored. Consulting an experienced homeo doctor in Hyderabad at the right time can prevent long-term digestive issues.

What Leads to Gut Imbalance

Gut problems usually develop gradually due to lifestyle habits and internal factors. The most common causes include:

  • Irregular eating schedules
  • High intake of spicy or processed foods
  • Stress, anxiety, and emotional strain
  • Lack of water and disturbed sleep
  • Infections or weak immunity
  • Heavy or prolonged medication use

A professional homeo doctor in Hyderabad identifies the specific cause for each individual before planning treatment.

How Homeopathy Promotes Natural Gut Healing

Homeopathy is known for its gentle and holistic healing approach. Instead of providing temporary relief, it works on improving digestion from within. A well-trained homeo doctor in Hyderabad studies the patient’s physical symptoms, lifestyle, emotional triggers, and overall health before recommending a treatment plan.

Homeopathic support for gut health includes:

  • Improving digestion and bowel function
  • Reducing stomach inflammation
  • Balancing gut bacteria naturally
  • Enhancing nutrient absorption
  • Restoring energy and metabolic strength

Homeopathy is safe for all age groups and free from side effects, making it ideal for chronic gut-related concerns.

Spiritual Homeopathy – A Trusted Center for Digestive Wellness

Spiritual Homeopathy provides individualized care with a focus on long-lasting healing. The clinic follows a patient-centered approach, ensuring every detail is understood before treatment begins. People looking for a dependable homeo doctor in Hyderabad often choose Spiritual Homeopathy because of the clinic’s clear guidance, compassionate support, and consistent improvement in digestive concerns.

Begin Your Gut Healing Journey Today

You don’t have to live with digestive discomfort. With proper guidance and natural homeopathic care, your gut can regain strength, comfort, and balance.

गया कॉलेज में बढ़ती अव्यवस्था पर ABVP का प्रहार, प्राचार्य का पुतला दहन, छात्र हितों की उपेक्षा पर फूटा आक्रोश, आंदोलन को मिलेगी और तीव्रता

गया: गया कॉलेज गया में लगातार बढ़ती अव्यवस्था, फैली प्रशासनिक लापरवाही, और छात्रों की बुनियादी सुविधाओं की अनदेखी के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने आज जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। कॉलेज के सामने सैकड़ों छात्रों और कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य का पुतला दहन कर प्रशासन को कड़ी चेतावनी दी कि अब उदासीनता और घमंड की नीति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्रदर्शन के दौरान कॉलेज परिसर कई बार छात्र विरोधी प्रशासन होश में आओ, ABVP जिंदाबाद, और भ्रष्टाचार बंद करो के नारों से गूंज उठा। गया कॉलेज के मंत्री चंदन शर्मा ने कहा मगध विश्वविद्यालय प्रशासन की चुप्पी ही अराजकता को जन्म दे रही है. कॉलेज में व्याप्त अराजकता का मुख्य कारण प्राचार्य की उदासीनता और निष्क्रिय रवैया है। कक्षाएँ समय पर नहीं चलतीं, छात्रों की शिकायतें अनसुनी कर दी जाती हैं, और समस्याओं के समाधान के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिलता है। जब छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हो और प्राचार्य चुप हों, तब हमें सड़क पर उतरना ही पड़ता है। अगर छात्र अपनी मांगों को लेकर प्राचार्य के पास जाते हैं तो प्राचार्य तुम ताम करते हैं जो लोकतंत्र के लिए हानिकारक है. उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रशासन अपनी जिम्मेदारी से भाग रहा है और किसी भी स्तर पर सुधार की कोशिश नहीं दिख रही।

महानगर मंत्री आदित्य मिश्रा ने उठाए गंभीर सवाल यह कॉलेज है या उपेक्षा का केंद्र? गया कॉलेज आज उपेक्षा का केंद्र बन चुका है। पीने के पानी की कमी इस कदर है कि छात्रों को बाहर से पानी खरीदकर पीना पड़ता है।

शौचालयों की स्थिति बेहद खराब है, सफाई का नाम तक नहीं है। कई विषयों की कक्षाएँ नियमित नहीं चलतीं जिससे छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है। लैब पूरी तरह जर्जर पड़ी हैं, उपकरण नहीं हैं, किताबें उपलब्ध नहीं हैं। बॉयज़ हॉस्टल की हालत दयनीय है न सुरक्षा है न स्वच्छता। वहीं छात्राओं की सुरक्षा को लेकर प्रशासन बिल्कुल चुप है, जो अत्यंत शर्मनाक है। ऐसी लचर व्यवस्था में शिक्षा का माहौल कैसे बनेगा?

आज गया कॉलेज के प्राचार्य पर लगे भ्रष्टाचार का जाँच हुआ था लेकिन रिपोट अभी तक नहीं आया ये भी गंभीर विषय हैं क्यों रिपोर्ट नहीं आया ये कौन बतायेंगे. कार्यकर्ताओं ने कहा कि गया कॉलेज अब धैर्य की सीमा पार कर चुका है। छात्रों को मूलभूत सुविधाएँ तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं, जिससे हजारों विद्यार्थियों का भविष्य प्रभावित हो रहा है. अगर जल्द समस्याओं के समाधान की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आंदोलन जिले से लेकर

विश्वविद्यालय स्तर तक तेज किया जाएगा। इस दौरान गया महानगर मंत्री आदित्य मिश्रा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विनायक कुमार, खेल प्रमुख रितिक कुमार, राहुल कुमार, अंकित कुमार, मोनू कुमार, सोनू कुमार, सागर कुमार, अनुराग कुमार, नीरज कुमार, राहुल कुमार, अनुज कुमार, चंदन कुमार, अलोक कुमार, सूर्य कुमार, कमाल कुमार, रिशु गुप्ता सिन्हा और अन्य लोग मौजूद रहे.

गयाजी में आकाश इंस्टीट्यूट का सम्मान समारोह: IOQM में 63% का प्रभावशाली क्वालिफिकेशन रेट, ANTHE 2025 में 21 विद्यार्थियों ने हासिल की 100% स्कॉल

गयाजी: परीक्षा-तैयारी सेवाएँ प्रदान करने वाली प्रमुख संस्था आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (एईएसएल) ने गयाजी में आयोजित एक विशेष समारोह में इंडियन ओलंपियाड क्वालिफायर इन मैथमेटिक्स (IOQM) 2025 और आकाश नेशनल टैलेंट हंट एग्जाम (ANTHE) 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया।

यह सम्मान समारोह गयाजी सेंटर की असाधारण शैक्षणिक उपलब्धियों को दर्शाता है, जहाँ छात्रों ने देश की दो सबसे प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में उत्कृष्टता हासिल की है।

IOQM में गयाजी का उत्कृष्ट प्रदर्शन

गयाजी सेंटर ने IOQM 2025 में प्रभावशाली परिणाम दर्ज किए हैं:

योग्यता दर: कुल 49 प्रतिभागियों में से 31 विद्यार्थियों ने रीजनल मैथमेटिक्स ओलंपियाड (RMO) के लिए पात्रता प्राप्त की, जो 63.27 प्रतिशत की प्रभावशाली क्वालिफिकेशन रेट है।

कक्षा-वार सफलता: कक्षा 10 सर्वाधिक सफल रही, जहाँ से 14 विद्यार्थियों ने क्वालिफाई किया। वहीं कक्षा 11 ने सर्वाधिक क्वालिफिकेशन प्रतिशत (72.73%) दर्ज किया।

सर्वश्रेष्ठ कार्यक्रम: जेईई मेन एवं एडवांस्ड के लिए संचालित 'टीवाई फेज-1 फर्स्ट स्टेप इंटीग्रेटेड क्लासरूम कोर्स' सबसे सफल कार्यक्रम रहा, जिससे कुल 5 विद्यार्थियों ने RMO के लिए क्वालिफाई किया।

ANTHE में 100% स्कॉलरशिप

ANTHE सेगमेंट में भी गयाजी के विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ दर्ज की हैं:

रिकॉर्ड स्कॉलरशिप: सभी 21 शीर्ष प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों ने 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप के लिए पात्रता हासिल की।

परफेक्ट स्कोर: इनमें से एक विद्यार्थी ने परीक्षा में दुर्लभ 100 प्रतिशत परफेक्ट स्कोर प्राप्त कर विशेष उपलब्धि दर्ज की।

राष्ट्रीय रैंक: विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया, जिसमें सर्वश्रेष्ठ ऑल इंडिया रैंक (AIR) 21 रही।

आकाश के मार्गदर्शन पर छात्रों का विश्वास

इस अवसर पर एईएसएल के रीजनल डायरेक्टर अजय बहादुर सिंह ने छात्रों को बधाई देते हुए कहा, "उनकी उल्लेखनीय उपलब्धि न केवल उनकी कड़ी मेहनत का परिणाम है, बल्कि हमारे समर्पित शिक्षकों तथा अभिभावकों के सहयोगात्मक प्रयासों का भी सच्चा प्रतिबिंब है।"

समारोह में शीर्ष स्कोर करने वाले विद्यार्थियों ने साझा किया कि आकाश के सुव्यवस्थित मार्गदर्शन, त्वरित शंका समाधान और परीक्षा-केंद्रित वातावरण ने उनकी तैयारी में आत्मविश्वास जगाया। ANTHE छात्रों को 100 प्रतिशत तक की छात्रवृत्ति और 2.5 करोड़ तक के नकद पुरस्कार प्राप्त करने का अवसर प्रदान कर रहा है।

दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव के चलते जनेश्वर मिश्र पार्क के आसपास आज कई मार्गों पर ट्रैफिक डायवर्जन

लखनऊ। राजधानी में दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम के मद्देनज़र यातायात पुलिस ने जनेश्वर मिश्र पार्क और आसपास के क्षेत्रों में विशेष यातायात एवं डायवर्जन व्यवस्था लागू करने की घोषणा की है। कार्यक्रम सुबह से शुरू होगा, जिसके चलते बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं और प्रतिभागियों के पहुंचने की संभावना है। इस भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारु रखने हेतु कई मार्गों पर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है और वैकल्पिक मार्ग निर्धारित किए गए हैं। जनेश्वर मिश्र पार्क की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन बंद यातायात पुलिस के अनुसार, दयाल पैराडाइज़ चौराहा से जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर-2 की ओर वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दिशा से आने वाला सामान्य यातायात सीएमएस विशालखंड तिराहा, अंबेडकर उद्यान चौराहा या ग्वारी चौराहा के जरिए आगे बढ़ सकेगा।इसी प्रकार, जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर-4 से गेट नंबर-5/6 की तरफ जाने वाले वाहनों पर भी रोक रहेगी। इस मार्ग के लिए वैकल्पिक रास्ता नीरज चौक चौराहा और अंबेडकर उद्यान चौराहा को बनाया गया है। पिपराघाट गोल चक्कर तिराहा से जनेश्वर मिश्र पार्क गेट नंबर-6/5 की ओर जाने वाला यातायात भी प्रतिबंधित रहेगा। वहां से वाहन जी-20 तिराहा, शहीद पथ या दिलकुशा की ओर होकर उसी दिशा में जा सकेंगे।इसके अतिरिक्त, ताज अंडरपास से जनेश्वर मिश्र पार्क की ओर जाने वाले वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। इस दिशा से आने वाले वाहन अंबेडकर उद्यान चौराहा, सामाजिक प्रतीक स्थल चौराहा, 1090 चौराहा या समतामूलक चौराहा का उपयोग कर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे। केवल इन वाहनों को रहेगी छूट ट्रैफिक पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि डायवर्जन के दौरान आम जनता की किसी भी प्रकार की चिकित्सकीय आवश्यकता या आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए एम्बुलेंस, फायर सर्विस, शव वाहन और स्कूली वाहनों को प्रतिबंधित मार्गों पर भी जाने की अनुमति दी जाएगी। आवश्यक होने पर इन वाहनों को मौके पर मौजूद ट्रैफिक पुलिस अथवा स्थानीय पुलिस की सहायता से मार्ग दिया जाएगा।लोकतंत्र के इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम के सुचारु संचालन और जनता की सुविधा के लिए यातायात पुलिस ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे निर्धारित वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और सहयोग बनाए रखें। किसी भी प्रकार की जानकारी या सहायता के लिए ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क किया जा सकता है।
बिना मान्यता के चल रहे कॉलेज, खुलेआम उड़ाई जा रही नियमों की धज्जियाँ, प्रशासन मौन

बहसुमा/मेरठ।रामराज बहसुमा क्षेत्र में कॉलेज बिना मान्यता के संचालित होने का मामला सामने आया है। शिक्षा विभाग के नियमों और मानकों को दरकिनार कर यह संस्थान खुलेआम चल रहा है, लेकिन संबंधित विभागों और प्रशासन की ओर से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बिना मान्यता के चल रहे कॉलेज छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है। इसके बावजूद अधिकारी स्तर पर चुप्पी बनी हुई है, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि कॉलेज की जांच कर तत्काल आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि छात्रों के भविष्य और क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था सुरक्षित रह सके। A.b.s.a. राकेश अधिकारी से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

IITF 2025 में झारखंड पवेलियन बना आकर्षण का केंद्र; माइनिंग टूरिज्म मॉडल और पतरातू वैली का VR अनुभव देखने उमड़ी भारी भीड़

नई दिल्ली: भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (IITF) 2025 में फोकस स्टेट के रूप में शामिल झारखंड पवेलियन शनिवार को अपने अनूठे माइनिंग टूरिज्म मॉडल के साथ सुर्खियों में रहा। पवेलियन में पूरे देश से आए आगंतुकों की भारी भीड़ देखी गई, जिन्होंने झारखंड पर्यटन को एक नए नजरिए से देखा और इसकी जमकर सराहना की।

Image 2Image 3Image 4Image 5

राज्य सरकार द्वारा बुनियादी ढांचा विकास, सांस्कृतिक संरक्षण और पर्यटन प्रमोशन पर जोर दिए जाने के कारण झारखंड देश के प्रमुख पर्यटन गंतव्यों में तेजी से उभर रहा है।

माइनिंग टूरिज्म: झारखंड की अनोखी पहल

पवेलियन में प्रदर्शित माइनिंग टूरिज्म की पहल राष्ट्रीय आकर्षण का केंद्र बनी। इस अनोखी पहल के तहत पर्यटक अब प्रशिक्षित गाइडों के साथ सक्रिय कोयला खदानों का भ्रमण कर सकते हैं।

यह पहल पर्यटकों को खनन प्रक्रियाओं, अत्याधुनिक मशीनों के संचालन और सुरक्षित खनन तकनीकों को समझने का मौका देगी, जिससे वे देश की अर्थव्यवस्था में झारखंड की अहम भूमिका का प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कर सकेंगे।

VR अनुभव ने बढ़ाई दर्शकों की रुचि

झारखंड पवेलियन में स्थापित वर्चुअल रियलिटी (VR) अनुभव विशेष रूप से आकर्षण का केंद्र रहे। पर्यटन विभाग द्वारा विकसित इस प्रस्तुतीकरण के माध्यम से आगंतुक:

पतरातू वैली की भव्यता।

नेतरहाट, सारंडा फॉरेस्ट और बेतला नेशनल पार्क।

चांडिल डैम और पारसनाथ जैसे प्रमुख स्थलों को वर्चुअल रूप से अनुभव कर पाए।

धार्मिक और प्राकृतिक पर्यटन की झलक

पवेलियन में झारखंड की आध्यात्मिक धरोहर को भी विशेष रूप से प्रदर्शित किया गया। इसमें बैद्यनाथ धाम (देवघर), शक्तिपीठ हृदयपीठ और श्री बंशीधर मंदिर (जहाँ भगवान श्रीकृष्ण की 32 मन या 1280 किलोग्राम शुद्ध सोने से निर्मित प्रतिमा स्थापित है) की जानकारी दी गई।

विशेष रूप से, पतरातू वैली की भव्यता, जिसमें हरी वादियां, विशाल झील, बांध और बोटिंग सुविधाएं शामिल हैं, दर्शकों को उभरते हुए प्राकृतिक पर्यटन गंतव्य के रूप में आकर्षित कर रही हैं।

आबकारी के छापे में 40 लीटर अवैध शराब बरामद , लहन किया नष्ट


फर्रुखाबाद।आबकारी आयुक्त के आदेश एवं जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आबकारी अधिकारी जी0पी0गुप्ता के निर्देश पर विशेष छापमार अभियान के दृष्टिगत को आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-2 सुधांशु चौधरी द्वारा मय स्टॉफ अवैध शराब की बिक्री एवं अवैध मद्य निष्कर्षण के दृष्टिगत कोतवाली कायमगंज अंतर्गत स्थित ग्राम नरसिंहपुर में दबिश कार्यवाही की गई।दबिश में 40 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा 250 किलोग्राम लहन बरामद की गईं।

 बरामद लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया साथ ही आबकारी अधिनियम के तहत 02 अभियोग पंजीकृत किए गए।इसके अतिरिक्त कायमगंज क्षेत्र में स्थित आबकारी दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया| स्टाक रजिस्टर, पास से बिक्री, ऑनलाइन पेमेंट, सीसीटीवी कैमरा का परीक्षण किया गया। जनपद में अवैध मदिरा के निर्माण/बिक्री/परिवहन की रोकथाम हेतु छापा मारा अभियान जारी रहेगा। ‎