झारखण्ड केवल खनिजों और प्राकृतिक संसाधनों का निर्यातक राज्य बनकर नहीं रहना चाहता: हेमन्त सोरेन

Image 2Image 3

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित उच्चस्तरीय राउंडटेबल मीटिंग “Delivering Sustainability at Scale: Pathways for Global Transformation” में भाग लिया।

झारखण्ड के लोगों को प्रत्यक्ष लाभ देने का लक्ष्य

इस अवसर पर वैश्विक नीति-निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं एवं संस्थागत निवेशकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड केवल खनिजों और प्राकृतिक संसाधनों का निर्यातक राज्य बनकर नहीं रहना चाहता। राज्य सरकार का लक्ष्य संसाधनों के मूल्य संवर्धन, सतत औद्योगिकीकरण और जन-केंद्रित विकास की दिशा में आगे बढ़ना है, जिससे झारखण्ड के लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिले। “हमारा उद्देश्य केवल प्राकृतिक संसाधनों का दोहन नहीं, बल्कि उनका जिम्मेदार और सतत उपयोग सुनिश्चित करना है, ताकि रोजगार के अवसर सृजित हों और लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो।” उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सततता का अर्थ केवल पर्यावरण संरक्षण नहीं, बल्कि आजीविका, कौशल विकास और सामाजिक समावेशन से भी है, विशेषकर स्थानीय एवं आदिवासी समुदायों के लिए।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उन पहलों का उल्लेख किया जिनके माध्यम से खनिज आधारित डाउनस्ट्रीम उद्योगों, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित प्रौद्योगिकी और मानव संसाधन विकास के जरिए रोजगार सृजन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने आर्थिक विकास के साथ पर्यावरणीय एवं सामाजिक संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।

पर्यटन के विकास पर भी जोर

मुख्यमंत्री ने झारखण्ड की विशाल और अब तक काफी हद तक अप्रयुक्त पर्यटन संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य इको-टूरिज्म, प्रकृति आधारित पर्यटन और सांस्कृतिक पर्यटन को सतत विकास के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में विकसित करना चाहता है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित हो और प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। दीर्घकालिक विकास दृष्टि को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने वैश्विक निवेशकों और साझेदारों को जिम्मेदार खनन, सतत विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा तथा पर्यटन अवसंरचना के क्षेत्र में झारखंड के साथ सहयोग के लिए आमंत्रित किया।

CII द्वारा आयोजित इस वैश्विक सततता संवाद में झारखण्ड की भागीदारी राज्य की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत आर्थिक विकास को पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सामाजिक समावेशन के साथ जोड़ा जा रहा है।

मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के दावोस - यूके के मोर्चे पर किए प्रयासों से कुछ सीखें बाबूलाल : विनोद कुमार पाण्डेय

Image 2Image 3

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय  महासचिव विनोद कुमार पाण्डेय ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के पास व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के फॉरवर्ड मैसेज से कहीं अधिक ज्ञान है। इसलिए उनसे यह अपेक्षा भी है कि वे यह समझें कि माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विदेश यात्रा और वहां होने वाली सभी बैठकें उच्चतम स्तर पर स्वीकृत हैं। मुख्यमंत्री ऑक्सफोर्ड केवल किसी एक औपचारिक मुलाकात के लिए नहीं, बल्कि कई महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित कार्यक्रमों व संवादों के लिए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री पूरी तैयारी और स्पष्ट उद्देश्य के साथ इस यात्रा पर हैं। वे सभी दृष्टिकोणों को सम्मान देने, सभी की बात सुनने और समझने की लोकतांत्रिक भावना के साथ भारत और झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह वही भारत की भावना है जो समावेशी, सहयोगी और मिलनसार है—और जिस पर पूरे देश को गर्व है।

उन्होंने कहा कि झामुमो बाबूलाल जी और भाजपा को यह भी सलाह देती है कि वे गंभीरता से यह समझने का प्रयास करें कि कोई राज्य सिर्फ छह हफ्तों की तैयारी में दावोस कैसे पहुंचता है, और फिर भारत–यूके मुक्त व्यापार समझौते के तुरंत बाद यूके पहुंचने वाला पहला राज्य कैसे बनता है। यह उपलब्धि बयानबाजी से नहीं, बल्कि दूरदर्शी नेतृत्व और सक्षम शासन से हासिल होती है। इसलिए ट्रोल की तरह व्यवहार करने के बजाय नेता प्रतिपक्ष को चाहिए कि वे माननीय मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के दावोस और यूके—दोनों मोर्चों पर किए गए प्रयासों से कुछ सीखें।

महासचिव विनोद पाण्डेय ने कहा कि यह झारखंड के लिए गर्व की बात है कि माननीय मुख्यमंत्री को ऑल सोल्स कॉलेज और सेंट जॉन कॉलेज में आधिकारिक मान्यता मिली—वही सेंट जॉन कॉलेज जहां मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ने शिक्षा प्राप्त की थी—और उन्होंने ब्लावटनिक स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में व्याख्यान दिया, जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गवर्नेंस संस्थानों में से एक है।

झामुमो नेता ने कहा कि हम बाबूलाल जी को मित्रवत सलाह देते हैं कि वे थोड़ा ब्रेक लें, और आरोप लगाने से पहले माननीय मुख्यमंत्री की दावोस और यूके यात्रा के उद्देश्य, उपलब्धियों और महत्व को समझने की कोशिश करें। जलन और नकारात्मक राजनीति छोड़िए, और ग्लोबल मंच पर झारखंड के गर्वपूर्ण प्रतिनिधित्व के बारे में सोचिए—यही एक जिम्मेदार विपक्ष की पहचान होती है।

प्रदेश भाजपा नेताओं ने नई दिल्ली में नव निर्वाचित राष्ट्रीय नितिन नबीन को दी बधाई

Image 2Image 3

श्री साहू ने कहा कि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में भाजपा को नई ऊर्जा मिलेगी।देश की युवा शक्ति करोड़ों की संख्या में सक्रिय रूप से पार्टी से जुड़कर माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करने में योगदान करेगी।

उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का विशेष लगाव है।झारखंड इनकी जन्मभूमि है। इसलिए झारखंड के कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है।

श्री साहू ने उनके यशस्वी कार्यकाल की मंगलकामना की।

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नितिन नबीन जी के कुशल नेतृत्व में सर्व स्पर्शी सर्व व्यापी भाजपा और मजबूत होगी।

कहा कि आनेवाले विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा मजबूती के साथ जनता का विश्वास हासिल करेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बधाई शुभकामनाएं देने वालों में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,संजय सेठ,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा,रघुवर दास,मधु कोड़ा, चंपई सोरेन, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश,पी एन सिंह,अभयकांत प्रसाद, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, यदुनाथ पांडेय, डॉ रविंद्र कुमार राय,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा , मनोज कुमार सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,विकास प्रीतम, बालमुकुंद सहाय,गणेश मिश्र, सहित झारखंड के सभी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य गण शामिल हैं।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम: ऊर्जा और समावेशी विकास के वैश्विक संवाद में झारखंड की सशक्त भागीदारी"

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की बैठक के दूसरे दिन झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय नीति निर्माताओं और निवेशकों के बीच राज्य की स्वच्छ ऊर्जा और भविष्य-उन्मुख नीतियों को मजबूती से रखा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वैश्विक जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने में राज्यों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

Image 2Image 3

वैश्विक मंच पर इंटर-मिनिस्टीरियल डायलॉग

मुख्यमंत्री ने एक विशेष सत्र में हिस्सा लिया, जिसमें स्लोवाकिया के पूर्व मंत्री वाजिल हुडाक सहित कई वैश्विक नेता उपस्थित थे। चर्चा का मुख्य केंद्र 'सतत और समावेशी आर्थिक विकास' रहा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने झारखंड में निम्नलिखित क्षेत्रों में निवेश और सहयोग की संभावनाओं पर जोर दिया:

नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) का विस्तार।

भारी वाहन निर्माण (Heavy Vehicle Manufacturing) में निवेश।

बागवानी (Horticulture) में टिकाऊ और आधुनिक पद्धतियाँ।

ऊर्जा प्रणालियों का विस्तार और क्षेत्रीय नेतृत्व

मुख्यमंत्री ने “कैपिटल इन एक्शन: स्केलिंग एनर्जी सिस्टम्स” विषयक चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि स्वच्छ ऊर्जा के विस्तार के लिए प्रभावी नीतिगत समन्वय और नवाचार आधारित वित्तपोषण (Innovation-based Financing) समय की मांग है।

झारखंड का संकल्प: संतुलन और रोजगार

मुख्यमंत्री ने वैश्विक नेताओं के सामने झारखंड का पक्ष रखते हुए कहा:

"झारखंड औद्योगिक विकास को पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ संतुलित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हमारा लक्ष्य केवल उद्योग लगाना नहीं, बल्कि रोजगार सृजन और क्षेत्रीय आर्थिक मजबूती को सुनिश्चित करना है।"

राँची जिला प्रशासन की पहल: हर मंगलवार प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में जनता दरबार का नियमित आयोजन

Image 2Image 3

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों की समस्याओं को सुनना, उनका त्वरित निस्तारण करना तथा प्रशासन को जन-केंद्रित एवं पारदर्शी बनाना है।

जनता दरबार में ग्रामीणों एवं आम नागरिकों की विभिन्न प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:

- भूमि विवाद एवं दाखिल-खारिज संबंधी मामले

- जाति, आय, आवासीय एवं स्थानीय प्रमाण-पत्र निर्गमन एवं सुधार

- पेंशन (वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग) से जुड़ी शिकायतें

- मनरेगा, कृषि ऋण माफी, केसीसी एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लंबित भुगतान

- अन्य राजस्व एवं प्रशासनिक मामलों से संबंधित परेशानियाँ

इनमें से अधिकांश मामलों का त्वरित गति से निष्पादन किया जा रहा है। कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान हुआ। जो मामले जटिल हैं, लंबित हैं या तुरंत समाधान संभव नहीं है, उन पर नियम-संगत कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों/कार्यालयों को अग्रसारित कर दिया जाता है।

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी अंचल अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जनता दरबार के दौरान प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में वे स्वयं उपस्थित रहें। इससे आम नागरिकों को बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी तथा उनकी समस्याओं का प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित होगा।

विभिन्न अंचलों में निष्पादित आवेदनों का विवरण निम्नलिखित है:

अंचल कार्यालय, राहे

कुल निष्पादित मामले: -58

(1) पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र: 01

(2) ऑनलाइन पंजी-II सुधार: 02

(3) जाति प्रमाण पत्र: 10

(4) आय प्रमाण पत्र: 15

(5) आवासीय प्रमाण पत्र: 30

अंचल कार्यालय, अनगड़ा

कुल निष्पादित आवेदन: 106

(1) दाखिल-खारिज: 32

(2) आवासीय प्रमाण पत्र: 20

(3)जाति प्रमाण पत्र: 15

(4) आय प्रमाण पत्र: 25

(5) पंजी-II सुधार: 09

(6) परमिशन: 04

(7) पारिवारिक सदस्यता: 01

अंचल कार्यालय, खलारी

कुल निष्पादित आवेदन: 28

(1) जाति प्रमाण पत्र: 04

(2) आवासीय प्रमाण पत्र: 09

(3) तत्काल आवेदन: 06

(4) आय प्रमाण पत्र: 06

(5) पारिवारिक प्रमाण पत्र: 02

(6) आचरण प्रमाण पत्र: 01

अंचल कार्यालय, सिल्ली

कुल निष्पादित आवेदन: 42

(1) तत्काल (जाति, आय, आवासीय): 05

(2) आचरण प्रमाण पत्र: 04

(3) आवासीय प्रमाण पत्र: 11

(4) जाति प्रमाण पत्र: 07

(5) आय प्रमाण पत्र: 15

अंचल कार्यालय, नगड़ी

कुल निष्पादित आवेदन: 160

(1) तत्काल (जाति, आय, आवासीय): 01

(2) आवासीय प्रमाण पत्र: 24

(3) जाति प्रमाण पत्र: 54

(4)+आय प्रमाण पत्र: 69

(5) पारिवारिक सदस्यता: 03

(6) दाखिल-खारिज: 01

(7) सुधार वशुधा: 08

अंचल कार्यालय, बेड़ो

कुल निष्पादित आवेदन: 80

(1) दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र: 12

(2) पंजी-II सुधार: 01

(3) पारिवारिक सदस्यता: 01

(4) EWS प्रमाण पत्र: 08

(5) आवासीय प्रमाण पत्र: 16

(6) जाति प्रमाण पत्र: 17

(7)आय प्रमाण पत्र: 10

(8):तत्काल आवेदन: 11

(9)परमिशन: 04

अंचल कार्यालय, चान्हो

कुल निष्पादित आवेदन: 136

(1) दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र: 09

(2) पारिवारिक सदस्यता: 08

(3) आवासीय प्रमाण पत्र: 45

(4) जाति प्रमाण पत्र: 30

(5) आय प्रमाण पत्र: 30

(6) तत्काल आवेदन: 14

अंचल, कार्यालय बुढमू*

कुल निष्पादित आवेदन की क्रमवार संख्या- 60

(1) आवासीय प्रमाण पत्र- 10

(2) जाति प्रमाण पत्र- 8

(3) आय प्रमाण पत्र- 21

(4) पारिवारिक सदस्यता प्रमाण

पत्र – 03

(5) DCLR Module- 4

(6) 46(i) a अनुमति वाद - 1

(7) दाखिल खारिज- 11

(8) पंजी II सुधार - 2

श्री भजन्त्री ने कहा, “जनता दरबार प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। हमारा प्रयास है कि कोई भी नागरिक बिना वजह परेशान न हो और उसकी शिकायत का समाधान पारदर्शी एवं त्वरित रूप से हो। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

यह पहल राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों के अनुरूप है तथा जिला प्रशासन द्वारा लगातार इसकी निगरानी की जा रही है। नागरिकों से अपील है कि वे अपनी समस्याओं के साथ निकटतम प्रखंड/अंचल कार्यालय में हर मंगलवार को जनता दरबार में पहुंचें तथा लाभ उठाएं।

स्वच्छ भारत मिशन के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का डीएम ने किया निरीक्षण

फर्रूखाबाद l स्वच्छ भारत मिशन 2.0 (शहरी) के अंतर्गत जिलाधिकारी अशोक कुमार द्विवेदी ने शमशाबाद पहुंचकर जलनिगम शहरी द्वारा निर्मित किये जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया।अधिशासी अभियंता जलनिगम शहरी द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 शहरी के अंतर्गत 05 एम0एल0डी0 का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है, शमसाबाद में 02 नाले है जिनका पानी इस प्लांट में आयेगा, प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल 3.2 किलोमीटर पाइपलाइन डाली जाएगी, ड्राइंग तैयार हो गई है,, पम्पिंग स्टेशन का कार्य शुरू हो गया है,अभी कस्बे का डिस्चार्ज 4.8 एम0एल0डी0 है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रोजेक्ट का कार्य समय से पूरा करे, गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखे, जो सड़के खोदी जाये उन्हे पाइप डालने के तुरंत बाद मोटरेबिल किया जाये, खोदी गई सड़को पर साइनेज लगाए जाए।इस मौके पर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशाषी अभियंता जलनिगम शहरी व संवंधित मौजूद रहे।
जायद, दलहन बीज के चयनित लाभार्थियों को दी गई मिनीकिट

फर्रुखाबाद।कृषि विभाग द्वारा जायद दलहन बीज (उर्द, मॅूग)
मिनीकिट जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वितरण किये जाने के लिए लाभार्थियों का ई-लाटरी के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूर्ण की गयी।वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि विभाग के द्वारा संचालित निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत दलहन बीज(उर्द लक्ष्य संख्या 160 के सापेक्ष बुकिंग संख्या 176) एवं (मूॅग लक्ष्य संख्या 160 के सापेक्ष बुकिंग संख्या 205) का जिलधिकारी की अध्यक्षता में  मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लाटरी के माध्यम से कृषकों का लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति करते हुए लाभार्थियों का चयन किया गया।

जायद उर्द, मूॅग मिनीकिट में चयनित लाभार्थी कृषकों को राजकीय कृषि बीज भण्डारों के माध्यम से निःशुल्क उर्द, मूॅग मिनीकिट बीज का वितरण पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से कराया जायेगा। सम्बन्धित कृषक अपने से सम्बन्धित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर संम्पर्क कर उर्द, मूॅग मिनीकिट बीज प्राप्त करे।
मिशन वात्सल्य की बैठक में डीएम ने वात्सल्यो को दिलाई शपथ, घरों को छोड़कर रहने वाले बच्चों और बुजुर्गों को पुनर्वास भेजने का कार्य करें अधिकारी

फर्रुखाबाद।”मिशन वात्सल्यं“ के तहत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जिला टास्क फोर्स की बैठक, बाल विवाह-डिस्ट्रिक टास्क फोर्स, जिला स्तरीय रेस्क्यू टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l ”मिशन वात्सल्य“ के अन्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक।

बाल विवाह-डिस्ट्रिक टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय रेस्क्यू टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वार्ड स्तर एवं ग्राम स्तर पर समितियों की बैठक रोस्टर जारी कर प्रत्येक त्रैमास में ही सम्पन्न करायी जायें l साथ ही ग्राम चैपाल के एजेण्डा में शामिल किया जाये। साथ ही समस्त खण्ड विकास अधिकारी ब्लाॅक बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठकों को 01 वर्ष के रोस्टर के अनुसार नियमित रूप से सम्पन्न करायें।जिलाधिकारी द्वारा 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ भी दिलायी गयी।


जनपद के होटल/ढाबों/कारखानों पर श्रम विभाग द्वारा बाल श्रमिकों के सम्बन्ध में निरन्तर अभियान चलाया जाये। ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि गम्भीरता और सघनता के साथ अभियान चलाकर जनपद में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा स्कूटी/किसी भी प्रकार वाहन एवं ई-रिक्शा चलाते हुए पाये जाने पर कार्यवाही की जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विद्यालय में बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रत्येक माह एक गोष्ठी का आयोजन किया जाये एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में बच्चों को जागरूक किया जाये। बाल विवाह को रोकने हेतु चाईल्ड हेल्पलाइन नम्बर-1098, इमरजेंसी नम्बर 112 अथवा विभागीय सी0यू0जी0 नम्बर 7518024057 पर सूचना दें। अपर पुलिस अधीक्षक को बाल विवाह की रोकथाम हेतु एक सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिये गये

। 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु जनपद के समस्त विद्यालयों/कालेजों के शिक्षकों द्वारा अनिवार्य रूप से पोर्टल पर ऑनलाइन शपथ लेने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया ।

जनपद स्तर पर कठिन परिस्थितियों में सड़क पर मिलने वाले अनाथ, परित्यक्त या आपात स्थिति में रह रहे लोगों के सम्बन्ध में उनके पुनर्वासन की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों की एक संयुक्त समिति द्वारा औचक ड्राइव का संचालन किया जाये। रेस्क्यू के दौरान मिलने वाले बच्चों एवं महिलाओं को यथासम्भव परिवार में पुनर्वासित कराने अथवा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्थाओं एवं महिला आश्रय गृहों में आवासित कराने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार गौड़, मुख्य विकास अधिकारी अवनीन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी रजनीकान्त सी0ओ0 सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, ए0आर0टी0ओ0, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
उद्घाटन मैच में भैसोड़ बलाय पहाड़ ने महेशपुर को 21 रनों से हराया


ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार में देवता प्रसाद स्कूल के पीछे स्थित मैदान में राम रहीम क्रिकेट क्लब द्वारा 20 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को आयोजक भाजपा नेता मनीष त्रिपाठी ने आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों संग फीता काट कर शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच भैसोड़ बलाय पहाड़ व महेशपुर गांव की टीम के बीच खेला गया।टास जीतकर भैसोड़ बलाय पहाड़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।भैसोड़ बलाय की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में कुल 120 रन बनाए। वहीं महेशपुर की टीम 99 रनों पर ही सिमट गई। भैसोड़ बलाय पहाड़ के तौसीफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 गेंदों पर 55 रन बनाकर मैन आफ द मैच रहे। वहीं महेशपुर टीम के आसिफ ने सर्वाधिक साठ रन बनाए।अम्पायर की भूमिका पंकज सोनी पिंटू खान ने निभाई।कमेंट्री शिवदास दूबे व रामलाल सरोज ने की।

मौजूद दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।इस दौरान प्रतियोगिता के अध्यक्ष सोनू सिंह, धीरज मिश्र, मैनेजर मंगलदास जायसवाल, सुशील पटेल, संजय तिवारी,नियाज खान, मुस्तफा अंसारी, राजेश गुप्ता, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
बार काउंसिल चुनाव के लिए मतदान जारी,25 पदों के लिए 333 प्रत्याशी मैदान में
जिले के दो अधिवक्ता भी चुनावी समर में आजमा रहे हैं किस्मत

गोंडा।जिले में मंगलवार सुबह से ही बार काउंसिल चुनाव के लिए मतदान जारी है।जहाँ 2796 अधिवक्ता कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।प्रदेश भर में इन 25 पदों के लिए कुल 333 प्रत्याशी मैदान में हैं।जिले में अधिवक्ता मतदाता सूची में अपना नाम देखकर और वोट की पर्ची लेकर मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश कर रहे हैं।विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा बनाए गये काउंटरों पर भी भीड़ देखी जा रही है।मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इन 333 प्रत्याशियों में जिले के दो अधिवक्ता क्रमशः अजय शंकर श्रीवास्तव बंटी व सुरेश चंद्र तिवारी शामिल हैं।जिले में दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है,जबकि बाहरी प्रत्याशियों को अपेक्षाकृत कम समर्थन मिलता दिख रहा है।ज्ञातव्य हो कि पिछली बार हुए चुनाव में भी यह दोनों प्रत्याशी मैदान में थे।सदस्य पद के प्रत्याशी सुरेश चंद्र तिवारी ने अधिवक्ताओं से अपील किया कि अधिवक्ता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी का चुनाव करें।उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया जा सकेगा।वहीं सिविल बार के वरिष्ठ अधिवक्ता जगदंबा प्रसाद पाण्डेय ने भी सभी अधिवक्ताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।सुरक्षा व्यवस्था की अगर बात करें तो भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों से भी लगातार नजर रखी जा रही है।इसके साथ ही साथ अधिवक्ताओं के परिचय पत्र को देखकर ही मतदान केंद्र के अंदर मतदान करने की अनुमति दी जा रही है।आज और कल दो दिन तक जिले में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के लिए चुनाव होगा।किसी भी अधिवक्ता को दिक्कत न हो इसको लेकर के अलग अलग डेस्क भी बनाया गया है।
झारखण्ड केवल खनिजों और प्राकृतिक संसाधनों का निर्यातक राज्य बनकर नहीं रहना चाहता: हेमन्त सोरेन

Image 2Image 3

मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा आयोजित उच्चस्तरीय राउंडटेबल मीटिंग “Delivering Sustainability at Scale: Pathways for Global Transformation” में भाग लिया।

झारखण्ड के लोगों को प्रत्यक्ष लाभ देने का लक्ष्य

इस अवसर पर वैश्विक नीति-निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं एवं संस्थागत निवेशकों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखण्ड केवल खनिजों और प्राकृतिक संसाधनों का निर्यातक राज्य बनकर नहीं रहना चाहता। राज्य सरकार का लक्ष्य संसाधनों के मूल्य संवर्धन, सतत औद्योगिकीकरण और जन-केंद्रित विकास की दिशा में आगे बढ़ना है, जिससे झारखण्ड के लोगों को प्रत्यक्ष लाभ मिले। “हमारा उद्देश्य केवल प्राकृतिक संसाधनों का दोहन नहीं, बल्कि उनका जिम्मेदार और सतत उपयोग सुनिश्चित करना है, ताकि रोजगार के अवसर सृजित हों और लोगों का जीवन स्तर बेहतर हो।” उन्होंने इस बात पर बल दिया कि सततता का अर्थ केवल पर्यावरण संरक्षण नहीं, बल्कि आजीविका, कौशल विकास और सामाजिक समावेशन से भी है, विशेषकर स्थानीय एवं आदिवासी समुदायों के लिए।

मुख्यमंत्री ने राज्य सरकार की उन पहलों का उल्लेख किया जिनके माध्यम से खनिज आधारित डाउनस्ट्रीम उद्योगों, नवीकरणीय ऊर्जा, हरित प्रौद्योगिकी और मानव संसाधन विकास के जरिए रोजगार सृजन को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने आर्थिक विकास के साथ पर्यावरणीय एवं सामाजिक संतुलन बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया।

पर्यटन के विकास पर भी जोर

मुख्यमंत्री ने झारखण्ड की विशाल और अब तक काफी हद तक अप्रयुक्त पर्यटन संभावनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि राज्य इको-टूरिज्म, प्रकृति आधारित पर्यटन और सांस्कृतिक पर्यटन को सतत विकास के एक महत्वपूर्ण स्तंभ के रूप में विकसित करना चाहता है, जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजित हो और प्राकृतिक एवं सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण सुनिश्चित किया जा सके। दीर्घकालिक विकास दृष्टि को दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने वैश्विक निवेशकों और साझेदारों को जिम्मेदार खनन, सतत विनिर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा तथा पर्यटन अवसंरचना के क्षेत्र में झारखंड के साथ सहयोग के लिए आमंत्रित किया।

CII द्वारा आयोजित इस वैश्विक सततता संवाद में झारखण्ड की भागीदारी राज्य की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत आर्थिक विकास को पर्यावरणीय जिम्मेदारी और सामाजिक समावेशन के साथ जोड़ा जा रहा है।

मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के दावोस - यूके के मोर्चे पर किए प्रयासों से कुछ सीखें बाबूलाल : विनोद कुमार पाण्डेय

Image 2Image 3

झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय  महासचिव विनोद कुमार पाण्डेय ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी के पास व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी के फॉरवर्ड मैसेज से कहीं अधिक ज्ञान है। इसलिए उनसे यह अपेक्षा भी है कि वे यह समझें कि माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विदेश यात्रा और वहां होने वाली सभी बैठकें उच्चतम स्तर पर स्वीकृत हैं। मुख्यमंत्री ऑक्सफोर्ड केवल किसी एक औपचारिक मुलाकात के लिए नहीं, बल्कि कई महत्वपूर्ण और प्रतिष्ठित कार्यक्रमों व संवादों के लिए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री पूरी तैयारी और स्पष्ट उद्देश्य के साथ इस यात्रा पर हैं। वे सभी दृष्टिकोणों को सम्मान देने, सभी की बात सुनने और समझने की लोकतांत्रिक भावना के साथ भारत और झारखंड का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। यह वही भारत की भावना है जो समावेशी, सहयोगी और मिलनसार है—और जिस पर पूरे देश को गर्व है।

उन्होंने कहा कि झामुमो बाबूलाल जी और भाजपा को यह भी सलाह देती है कि वे गंभीरता से यह समझने का प्रयास करें कि कोई राज्य सिर्फ छह हफ्तों की तैयारी में दावोस कैसे पहुंचता है, और फिर भारत–यूके मुक्त व्यापार समझौते के तुरंत बाद यूके पहुंचने वाला पहला राज्य कैसे बनता है। यह उपलब्धि बयानबाजी से नहीं, बल्कि दूरदर्शी नेतृत्व और सक्षम शासन से हासिल होती है। इसलिए ट्रोल की तरह व्यवहार करने के बजाय नेता प्रतिपक्ष को चाहिए कि वे माननीय मुख्यमंत्री और राज्य सरकार के दावोस और यूके—दोनों मोर्चों पर किए गए प्रयासों से कुछ सीखें।

महासचिव विनोद पाण्डेय ने कहा कि यह झारखंड के लिए गर्व की बात है कि माननीय मुख्यमंत्री को ऑल सोल्स कॉलेज और सेंट जॉन कॉलेज में आधिकारिक मान्यता मिली—वही सेंट जॉन कॉलेज जहां मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा ने शिक्षा प्राप्त की थी—और उन्होंने ब्लावटनिक स्कूल ऑफ गवर्नमेंट में व्याख्यान दिया, जो दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गवर्नेंस संस्थानों में से एक है।

झामुमो नेता ने कहा कि हम बाबूलाल जी को मित्रवत सलाह देते हैं कि वे थोड़ा ब्रेक लें, और आरोप लगाने से पहले माननीय मुख्यमंत्री की दावोस और यूके यात्रा के उद्देश्य, उपलब्धियों और महत्व को समझने की कोशिश करें। जलन और नकारात्मक राजनीति छोड़िए, और ग्लोबल मंच पर झारखंड के गर्वपूर्ण प्रतिनिधित्व के बारे में सोचिए—यही एक जिम्मेदार विपक्ष की पहचान होती है।

प्रदेश भाजपा नेताओं ने नई दिल्ली में नव निर्वाचित राष्ट्रीय नितिन नबीन को दी बधाई

Image 2Image 3

श्री साहू ने कहा कि नए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के नेतृत्व में भाजपा को नई ऊर्जा मिलेगी।देश की युवा शक्ति करोड़ों की संख्या में सक्रिय रूप से पार्टी से जुड़कर माननीय प्रधानमंत्री जी के संकल्प आत्मनिर्भर भारत के सपनों को साकार करने में योगदान करेगी।

उन्होंने कहा कि झारखंड की धरती से राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का विशेष लगाव है।झारखंड इनकी जन्मभूमि है। इसलिए झारखंड के कार्यकर्ताओं में विशेष उत्साह है।

श्री साहू ने उनके यशस्वी कार्यकाल की मंगलकामना की।

नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नितिन नबीन जी के कुशल नेतृत्व में सर्व स्पर्शी सर्व व्यापी भाजपा और मजबूत होगी।

कहा कि आनेवाले विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों में भाजपा मजबूती के साथ जनता का विश्वास हासिल करेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को बधाई शुभकामनाएं देने वालों में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र जी,प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह,केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी,संजय सेठ,पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा,रघुवर दास,मधु कोड़ा, चंपई सोरेन, एसटी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव,पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवम सांसद दीपक प्रकाश,पी एन सिंह,अभयकांत प्रसाद, डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, यदुनाथ पांडेय, डॉ रविंद्र कुमार राय,प्रदेश महामंत्री एवम सांसद डॉ प्रदीप वर्मा , मनोज कुमार सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश प्रसाद,विकास प्रीतम, बालमुकुंद सहाय,गणेश मिश्र, सहित झारखंड के सभी राष्ट्रीय परिषद के सदस्य गण शामिल हैं।

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम: ऊर्जा और समावेशी विकास के वैश्विक संवाद में झारखंड की सशक्त भागीदारी"

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) की बैठक के दूसरे दिन झारखंड के मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने अंतरराष्ट्रीय नीति निर्माताओं और निवेशकों के बीच राज्य की स्वच्छ ऊर्जा और भविष्य-उन्मुख नीतियों को मजबूती से रखा। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि वैश्विक जलवायु लक्ष्यों को प्राप्त करने में राज्यों की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है।

Image 2Image 3

वैश्विक मंच पर इंटर-मिनिस्टीरियल डायलॉग

मुख्यमंत्री ने एक विशेष सत्र में हिस्सा लिया, जिसमें स्लोवाकिया के पूर्व मंत्री वाजिल हुडाक सहित कई वैश्विक नेता उपस्थित थे। चर्चा का मुख्य केंद्र 'सतत और समावेशी आर्थिक विकास' रहा। इस दौरान मुख्यमंत्री ने झारखंड में निम्नलिखित क्षेत्रों में निवेश और सहयोग की संभावनाओं पर जोर दिया:

नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) का विस्तार।

भारी वाहन निर्माण (Heavy Vehicle Manufacturing) में निवेश।

बागवानी (Horticulture) में टिकाऊ और आधुनिक पद्धतियाँ।

ऊर्जा प्रणालियों का विस्तार और क्षेत्रीय नेतृत्व

मुख्यमंत्री ने “कैपिटल इन एक्शन: स्केलिंग एनर्जी सिस्टम्स” विषयक चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि स्वच्छ ऊर्जा के विस्तार के लिए प्रभावी नीतिगत समन्वय और नवाचार आधारित वित्तपोषण (Innovation-based Financing) समय की मांग है।

झारखंड का संकल्प: संतुलन और रोजगार

मुख्यमंत्री ने वैश्विक नेताओं के सामने झारखंड का पक्ष रखते हुए कहा:

"झारखंड औद्योगिक विकास को पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ संतुलित करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। हमारा लक्ष्य केवल उद्योग लगाना नहीं, बल्कि रोजगार सृजन और क्षेत्रीय आर्थिक मजबूती को सुनिश्चित करना है।"

राँची जिला प्रशासन की पहल: हर मंगलवार प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में जनता दरबार का नियमित आयोजन

Image 2Image 3

उपायुक्त-सह-जिला दंडाधिकारी, राँची श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंड एवं अंचल कार्यालयों में प्रत्येक मंगलवार को जनता दरबार का लगातार आयोजन किया जा रहा है। इस पहल का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों, विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों के निवासियों की समस्याओं को सुनना, उनका त्वरित निस्तारण करना तथा प्रशासन को जन-केंद्रित एवं पारदर्शी बनाना है।

जनता दरबार में ग्रामीणों एवं आम नागरिकों की विभिन्न प्रकार की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, जिनमें मुख्य रूप से शामिल हैं:

- भूमि विवाद एवं दाखिल-खारिज संबंधी मामले

- जाति, आय, आवासीय एवं स्थानीय प्रमाण-पत्र निर्गमन एवं सुधार

- पेंशन (वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग) से जुड़ी शिकायतें

- मनरेगा, कृषि ऋण माफी, केसीसी एवं सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के लंबित भुगतान

- अन्य राजस्व एवं प्रशासनिक मामलों से संबंधित परेशानियाँ

इनमें से अधिकांश मामलों का त्वरित गति से निष्पादन किया जा रहा है। कई शिकायतों का मौके पर ही समाधान हुआ। जो मामले जटिल हैं, लंबित हैं या तुरंत समाधान संभव नहीं है, उन पर नियम-संगत कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों/कार्यालयों को अग्रसारित कर दिया जाता है।

उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री ने सभी अंचल अधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि जनता दरबार के दौरान प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में वे स्वयं उपस्थित रहें। इससे आम नागरिकों को बार-बार कार्यालय के चक्कर लगाने से राहत मिलेगी तथा उनकी समस्याओं का प्रभावी एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित होगा।

विभिन्न अंचलों में निष्पादित आवेदनों का विवरण निम्नलिखित है:

अंचल कार्यालय, राहे

कुल निष्पादित मामले: -58

(1) पारिवारिक सदस्यता प्रमाण पत्र: 01

(2) ऑनलाइन पंजी-II सुधार: 02

(3) जाति प्रमाण पत्र: 10

(4) आय प्रमाण पत्र: 15

(5) आवासीय प्रमाण पत्र: 30

अंचल कार्यालय, अनगड़ा

कुल निष्पादित आवेदन: 106

(1) दाखिल-खारिज: 32

(2) आवासीय प्रमाण पत्र: 20

(3)जाति प्रमाण पत्र: 15

(4) आय प्रमाण पत्र: 25

(5) पंजी-II सुधार: 09

(6) परमिशन: 04

(7) पारिवारिक सदस्यता: 01

अंचल कार्यालय, खलारी

कुल निष्पादित आवेदन: 28

(1) जाति प्रमाण पत्र: 04

(2) आवासीय प्रमाण पत्र: 09

(3) तत्काल आवेदन: 06

(4) आय प्रमाण पत्र: 06

(5) पारिवारिक प्रमाण पत्र: 02

(6) आचरण प्रमाण पत्र: 01

अंचल कार्यालय, सिल्ली

कुल निष्पादित आवेदन: 42

(1) तत्काल (जाति, आय, आवासीय): 05

(2) आचरण प्रमाण पत्र: 04

(3) आवासीय प्रमाण पत्र: 11

(4) जाति प्रमाण पत्र: 07

(5) आय प्रमाण पत्र: 15

अंचल कार्यालय, नगड़ी

कुल निष्पादित आवेदन: 160

(1) तत्काल (जाति, आय, आवासीय): 01

(2) आवासीय प्रमाण पत्र: 24

(3) जाति प्रमाण पत्र: 54

(4)+आय प्रमाण पत्र: 69

(5) पारिवारिक सदस्यता: 03

(6) दाखिल-खारिज: 01

(7) सुधार वशुधा: 08

अंचल कार्यालय, बेड़ो

कुल निष्पादित आवेदन: 80

(1) दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र: 12

(2) पंजी-II सुधार: 01

(3) पारिवारिक सदस्यता: 01

(4) EWS प्रमाण पत्र: 08

(5) आवासीय प्रमाण पत्र: 16

(6) जाति प्रमाण पत्र: 17

(7)आय प्रमाण पत्र: 10

(8):तत्काल आवेदन: 11

(9)परमिशन: 04

अंचल कार्यालय, चान्हो

कुल निष्पादित आवेदन: 136

(1) दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र: 09

(2) पारिवारिक सदस्यता: 08

(3) आवासीय प्रमाण पत्र: 45

(4) जाति प्रमाण पत्र: 30

(5) आय प्रमाण पत्र: 30

(6) तत्काल आवेदन: 14

अंचल, कार्यालय बुढमू*

कुल निष्पादित आवेदन की क्रमवार संख्या- 60

(1) आवासीय प्रमाण पत्र- 10

(2) जाति प्रमाण पत्र- 8

(3) आय प्रमाण पत्र- 21

(4) पारिवारिक सदस्यता प्रमाण

पत्र – 03

(5) DCLR Module- 4

(6) 46(i) a अनुमति वाद - 1

(7) दाखिल खारिज- 11

(8) पंजी II सुधार - 2

श्री भजन्त्री ने कहा, “जनता दरबार प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। हमारा प्रयास है कि कोई भी नागरिक बिना वजह परेशान न हो और उसकी शिकायत का समाधान पारदर्शी एवं त्वरित रूप से हो। लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

यह पहल राज्य सरकार की जन-कल्याणकारी नीतियों के अनुरूप है तथा जिला प्रशासन द्वारा लगातार इसकी निगरानी की जा रही है। नागरिकों से अपील है कि वे अपनी समस्याओं के साथ निकटतम प्रखंड/अंचल कार्यालय में हर मंगलवार को जनता दरबार में पहुंचें तथा लाभ उठाएं।

स्वच्छ भारत मिशन के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का डीएम ने किया निरीक्षण

फर्रूखाबाद l स्वच्छ भारत मिशन 2.0 (शहरी) के अंतर्गत जिलाधिकारी अशोक कुमार द्विवेदी ने शमशाबाद पहुंचकर जलनिगम शहरी द्वारा निर्मित किये जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण किया गया।अधिशासी अभियंता जलनिगम शहरी द्वारा बताया गया कि स्वच्छ भारत मिशन 2.0 शहरी के अंतर्गत 05 एम0एल0डी0 का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जा रहा है, शमसाबाद में 02 नाले है जिनका पानी इस प्लांट में आयेगा, प्रोजेक्ट के अंतर्गत कुल 3.2 किलोमीटर पाइपलाइन डाली जाएगी, ड्राइंग तैयार हो गई है,, पम्पिंग स्टेशन का कार्य शुरू हो गया है,अभी कस्बे का डिस्चार्ज 4.8 एम0एल0डी0 है।

जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि प्रोजेक्ट का कार्य समय से पूरा करे, गुडवत्ता का विशेष ख्याल रखे, जो सड़के खोदी जाये उन्हे पाइप डालने के तुरंत बाद मोटरेबिल किया जाये, खोदी गई सड़को पर साइनेज लगाए जाए।इस मौके पर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, अधिशाषी अभियंता जलनिगम शहरी व संवंधित मौजूद रहे।
जायद, दलहन बीज के चयनित लाभार्थियों को दी गई मिनीकिट

फर्रुखाबाद।कृषि विभाग द्वारा जायद दलहन बीज (उर्द, मॅूग)
मिनीकिट जिला अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में वितरण किये जाने के लिए लाभार्थियों का ई-लाटरी के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूर्ण की गयी।वित्तीय वर्ष 2025-26 में कृषि विभाग के द्वारा संचालित निःशुल्क दलहन बीज मिनीकिट वितरण एवं प्रसार कार्यक्रम के अन्तर्गत दलहन बीज(उर्द लक्ष्य संख्या 160 के सापेक्ष बुकिंग संख्या 176) एवं (मूॅग लक्ष्य संख्या 160 के सापेक्ष बुकिंग संख्या 205) का जिलधिकारी की अध्यक्षता में  मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ई-लाटरी के माध्यम से कृषकों का लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत पूर्ति करते हुए लाभार्थियों का चयन किया गया।

जायद उर्द, मूॅग मिनीकिट में चयनित लाभार्थी कृषकों को राजकीय कृषि बीज भण्डारों के माध्यम से निःशुल्क उर्द, मूॅग मिनीकिट बीज का वितरण पी0ओ0एस0 मशीन के माध्यम से कराया जायेगा। सम्बन्धित कृषक अपने से सम्बन्धित राजकीय कृषि बीज भण्डार पर संम्पर्क कर उर्द, मूॅग मिनीकिट बीज प्राप्त करे।
मिशन वात्सल्य की बैठक में डीएम ने वात्सल्यो को दिलाई शपथ, घरों को छोड़कर रहने वाले बच्चों और बुजुर्गों को पुनर्वास भेजने का कार्य करें अधिकारी

फर्रुखाबाद।”मिशन वात्सल्यं“ के तहत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना जिला टास्क फोर्स की बैठक, बाल विवाह-डिस्ट्रिक टास्क फोर्स, जिला स्तरीय रेस्क्यू टास्क फोर्स की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई l ”मिशन वात्सल्य“ के अन्तर्गत जिला बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति, उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजनान्तर्गत जिला टास्क फोर्स की बैठक।

बाल विवाह-डिस्ट्रिक टास्क फोर्स एवं जिला स्तरीय रेस्क्यू टास्क फोर्स की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा अपर जिलाधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वार्ड स्तर एवं ग्राम स्तर पर समितियों की बैठक रोस्टर जारी कर प्रत्येक त्रैमास में ही सम्पन्न करायी जायें l साथ ही ग्राम चैपाल के एजेण्डा में शामिल किया जाये। साथ ही समस्त खण्ड विकास अधिकारी ब्लाॅक बाल कल्याण संरक्षण समिति की बैठकों को 01 वर्ष के रोस्टर के अनुसार नियमित रूप से सम्पन्न करायें।जिलाधिकारी द्वारा 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु शपथ भी दिलायी गयी।


जनपद के होटल/ढाबों/कारखानों पर श्रम विभाग द्वारा बाल श्रमिकों के सम्बन्ध में निरन्तर अभियान चलाया जाये। ए0आर0टी0ओ0 को निर्देशित किया गया कि गम्भीरता और सघनता के साथ अभियान चलाकर जनपद में 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा स्कूटी/किसी भी प्रकार वाहन एवं ई-रिक्शा चलाते हुए पाये जाने पर कार्यवाही की जाये। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रत्येक विद्यालय में बाल विवाह रोकथाम हेतु प्रत्येक माह एक गोष्ठी का आयोजन किया जाये एवं बाल विवाह के दुष्परिणामों के सम्बन्ध में बच्चों को जागरूक किया जाये। बाल विवाह को रोकने हेतु चाईल्ड हेल्पलाइन नम्बर-1098, इमरजेंसी नम्बर 112 अथवा विभागीय सी0यू0जी0 नम्बर 7518024057 पर सूचना दें। अपर पुलिस अधीक्षक को बाल विवाह की रोकथाम हेतु एक सर्कुलर जारी करने के निर्देश दिये गये

। 100 दिवसीय बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत बाल विवाह रोकथाम हेतु जनपद के समस्त विद्यालयों/कालेजों के शिक्षकों द्वारा अनिवार्य रूप से पोर्टल पर ऑनलाइन शपथ लेने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया ।

जनपद स्तर पर कठिन परिस्थितियों में सड़क पर मिलने वाले अनाथ, परित्यक्त या आपात स्थिति में रह रहे लोगों के सम्बन्ध में उनके पुनर्वासन की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित विभागों की एक संयुक्त समिति द्वारा औचक ड्राइव का संचालन किया जाये। रेस्क्यू के दौरान मिलने वाले बच्चों एवं महिलाओं को यथासम्भव परिवार में पुनर्वासित कराने अथवा महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित बाल देखरेख संस्थाओं एवं महिला आश्रय गृहों में आवासित कराने हेतु कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द कुमार गौड़, मुख्य विकास अधिकारी अवनीन्द्र कुमार, अपर जिलाधिकारी अरूण कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी रजनीकान्त सी0ओ0 सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, ए0आर0टी0ओ0, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, विधि सह परिवीक्षा अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
उद्घाटन मैच में भैसोड़ बलाय पहाड़ ने महेशपुर को 21 रनों से हराया


ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार में देवता प्रसाद स्कूल के पीछे स्थित मैदान में राम रहीम क्रिकेट क्लब द्वारा 20 दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को आयोजक भाजपा नेता मनीष त्रिपाठी ने आयोजन कमेटी के पदाधिकारियों संग फीता काट कर शुभारंभ किया। उद्घाटन मैच भैसोड़ बलाय पहाड़ व महेशपुर गांव की टीम के बीच खेला गया।टास जीतकर भैसोड़ बलाय पहाड़ की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।भैसोड़ बलाय की टीम ने निर्धारित 12 ओवरों में कुल 120 रन बनाए। वहीं महेशपुर की टीम 99 रनों पर ही सिमट गई। भैसोड़ बलाय पहाड़ के तौसीफ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 गेंदों पर 55 रन बनाकर मैन आफ द मैच रहे। वहीं महेशपुर टीम के आसिफ ने सर्वाधिक साठ रन बनाए।अम्पायर की भूमिका पंकज सोनी पिंटू खान ने निभाई।कमेंट्री शिवदास दूबे व रामलाल सरोज ने की।

मौजूद दर्शकों ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।इस दौरान प्रतियोगिता के अध्यक्ष सोनू सिंह, धीरज मिश्र, मैनेजर मंगलदास जायसवाल, सुशील पटेल, संजय तिवारी,नियाज खान, मुस्तफा अंसारी, राजेश गुप्ता, रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।
बार काउंसिल चुनाव के लिए मतदान जारी,25 पदों के लिए 333 प्रत्याशी मैदान में
जिले के दो अधिवक्ता भी चुनावी समर में आजमा रहे हैं किस्मत

गोंडा।जिले में मंगलवार सुबह से ही बार काउंसिल चुनाव के लिए मतदान जारी है।जहाँ 2796 अधिवक्ता कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।प्रदेश भर में इन 25 पदों के लिए कुल 333 प्रत्याशी मैदान में हैं।जिले में अधिवक्ता मतदाता सूची में अपना नाम देखकर और वोट की पर्ची लेकर मतदान केंद्र के अंदर प्रवेश कर रहे हैं।विभिन्न प्रत्याशियों द्वारा बनाए गये काउंटरों पर भी भीड़ देखी जा रही है।मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

इन 333 प्रत्याशियों में जिले के दो अधिवक्ता क्रमशः अजय शंकर श्रीवास्तव बंटी व सुरेश चंद्र तिवारी शामिल हैं।जिले में दोनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है,जबकि बाहरी प्रत्याशियों को अपेक्षाकृत कम समर्थन मिलता दिख रहा है।ज्ञातव्य हो कि पिछली बार हुए चुनाव में भी यह दोनों प्रत्याशी मैदान में थे।सदस्य पद के प्रत्याशी सुरेश चंद्र तिवारी ने अधिवक्ताओं से अपील किया कि अधिवक्ता अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें और स्वच्छ छवि वाले प्रत्याशी का चुनाव करें।उन्होंने कहा कि अधिवक्ता समाज की समस्याओं को प्रभावी ढंग से उठाया जा सकेगा।वहीं सिविल बार के वरिष्ठ अधिवक्ता जगदंबा प्रसाद पाण्डेय ने भी सभी अधिवक्ताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की है।सुरक्षा व्यवस्था की अगर बात करें तो भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।

ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों से भी लगातार नजर रखी जा रही है।इसके साथ ही साथ अधिवक्ताओं के परिचय पत्र को देखकर ही मतदान केंद्र के अंदर मतदान करने की अनुमति दी जा रही है।आज और कल दो दिन तक जिले में बार काउंसिल आफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के लिए चुनाव होगा।किसी भी अधिवक्ता को दिक्कत न हो इसको लेकर के अलग अलग डेस्क भी बनाया गया है।