आजमगढ़:-विद्युत बिल राहत योजना में फ्राड करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा, चाहे दलाल हों या फिर विभागीय अधिकारी अथवा कर्मचारी

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। विद्युत विभाग द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं को आरसी जारी की गई है। लेकिन ऐसे उपभोक्ताओं को भी विद्युत बिल राहत योजना का लाभ दिया जा रहा है। यदि कोई भी विभागीय अधिकारी अथवा कर्मचारी कहीं से भी फ्राड करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सहित वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। एक्सईएन फूलपुर हरीश प्रजापति ने बताया कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि विद्युत बिल राहत योजना में दलाल विद्युत बिल कराने के नाम पर उपभोक्ताओं को बरगला रहे हैं। उपभोक्ता उपकेंद्र, खण्ड कार्यालय, एसडीओ, जेई, एक्सईएन, विद्युत सखी और ऑनलाइन विद्युत बिल चेक कर लें। इसके बाद जितना भी उनका बिल है, उसे जमा करें। उसी समय उतने की रसीद प्राप्त करें। दलालों के चक्कर मे फ्राड से बचें। बताया कि डिफाल्टर उपभोक्ताओं की पूर्व में आरसी जारी की जा चुकी है। ऐसे उपभोक्ता भी विद्युत बिल राहत योजना का लाभ ले सकते हैं। अन्यथा ऐसे उपभोक्ताओं को पूरा बिल जमा करना पड़ेगा। किसी भी तरह के फ्राड से बचे, अन्यथा उपभोक्ता इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी चेताया है कि यदि कोई निविदा कर्मचारी या फिर जेई, एसडीओ की कहीं से भी फ्राड में संलिप्तता पायी गयी तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ ही वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। बताया कि विद्युत बिल राहत योजना में अधिकतम लाभ पाने के लिए उपभोक्ता 31 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। जनवरी और फरवरी में उपभोक्ताओं को योजना का लाभ कम मिलेगा।
देवघर: कांग्रेस के 140 वां स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में झंडोत्तोलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन।
देवघर: कांग्रेस के 140 वां स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष मुकुन्द दास द्वारा झंडोत्तोलन किया गया तथा विचार गोष्ठी आयोजित की गई। विचार गोष्ठी में कांग्रेस का संविधान, विचारधारा एवं राष्ट्रीय संविधान पर परिचर्चा की गई। विचार गोष्ठी में कांग्रेस नेताओं के साथ मुख्य अतिथि के रूप में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के गौरवपूर्ण अवसर पर हम सभी एकत्रित हुए हैं। 28 दिसंबर 1885 को स्थापित कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की जीवंत विचारधारा रही है। कांग्रेस ने देश को स्वतंत्रता दिलाने, संविधान रचने, लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने और गरीब, किसान, मजदूर, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक एवं महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे नेताओं ने आधुनिक भारत की नींव रखी। जिलाध्यक्ष मुकुन्द दास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत उसका संविधान में विश्वास, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक समरसता और सर्वजन हिताय की नीति रही है। आज जब देश में लोकतंत्र, संविधान और संस्थाओं पर खतरे मंडरा रहे हैं, तब कांग्रेस की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। हम संकल्प लेते हैं कि हम संविधान की रक्षा, लोकतंत्र की मजबूती, महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे। कांग्रेस हमेशा सत्य, अहिंसा और जनहित की राह पर चलती रही है और आगे भी चलती रहेगी। इस स्थापना दिवस पर हम सभी कार्यकर्ता संकल्प लें कि पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुँचाएँगे और एक सशक्त, समावेशी एवं न्यायपूर्ण भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँगे। राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव और बंगाल प्रभारी एहसान अहमद खान कार्यक्रम में शामिल होते हुए कांग्रेस के विचारधारा एवं युवक कांग्रेस के जिम्मेदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र का निर्माण से लेकर विकास तक कांग्रेस का योगदान महत्वपूर्ण रहा। गांधी और नेहरू के सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी हम युवाओं के उपर भी है। *युवक कांग्रेस के सैकड़ों नेता एवं पदाधिकारियों ने पुरे शहर में बाइक रैली जिलाध्यक्ष आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में निकाली गई। यह रैली वैद्यनाथ पुर चौक से शिवराम झा चौक,टावर चौक होते कांग्रेस कार्यालय तक निकाली गई। टावर चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उन्हें नमन किया।* कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर,जिला महासचिव-सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, जिला पदाधिकारी जियाउल हसन, विवेक मिश्रा,सुधीर देव, रवि गुप्ता,नगर अध्यक्ष रवि केसरी, आदित्य सरोलिया,राजा साहिल,गणेश दास, राकेश केशरी,आफताब आलम,धर्मेंद्र सिंह,ध्रुव प्रसाद देव सोसल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय,युवा जिलाध्यक्ष आशीष भारद्वाज,एन एस यू आइ के जिलाध्यक्ष रवि बर्मा, ओबीसी जिलाध्यक्ष विकास राउत,अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष नित्यानंद सेवक, सेवा दल जिलाध्यक्ष सुरेश पंडित,भवेष भूषण,कुमार बाबा,अजय कुमार पंकज,शैफ दानिश, अखिल भारतीय युवक कांग्रेस द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में नवनिर्वाचित युवक जिलाध्यक्ष आशीष भारद्वाज के साथ उपाध्यक्ष राजा साहिल, प्रदेश सचिव आदित्य सरोलिया,आविद जावेद,अनुराग आनंद, जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव, राहुल सिंह,अरबाज अंसारी, महासचिव पप्पू पासवान, देवघर विधानसभा अध्यक्ष कुमार सूरज चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष दीवाकर दास, नगर अध्यक्ष राजन कुमार,शक्ति यादव, जरमुंडी विधानसभा अध्यक्ष अंकुर राय, मधुपुर विधानसभा अध्यक्ष सूरज साह,मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार साव,अजीत दास, पंकज दास आदि का सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष तथा मुख्य अतिथि के द्वारा माला पहनाकर बधाई देते हुए सम्मानित एवं स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों ने कहा कि नवनिर्वाचित युवक कांग्रेस के द्वारा देवघर कांग्रेस को काफी मजबूती मिलेगी। भवदीय दिनेश कुमार मंडल महासचिव-सह-प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमिटी देवघर।
देवघर के चमारीडीह गांव में ठंड से राहत हेतु इनर व्हील क्लब ने कंबल वितरण किया।
देवघर: आज इनर व्हील क्लब की ओर से अध्यक्ष ज्ञानी मिश्रा के नेतृत्व में चमारीडीह गांव में ठंड से राहत हेतु कंबल वितरण किया गया कड़ाके की ठंड के बीच इनर व्हील क्लब देवघर ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए शहर की चकाचौंध से दूर चमारीडीह गांव में जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाई। क्लब की सदस्यों ने गांव की गलियों में जाकर ग्रास रूट लेवल पर असहाय एवं गरीब लोगों को 80 कंबल वितरित किए। इस सेवा कार्य का उद्देश्य उन लोगों तक मदद पहुँचाना था। जो ठंड के मौसम में सबसे अधिक प्रभावित होते हैं और जिन तक सहायता अक्सर नहीं पहुँच पाती। क्लब की सदस्यों ने स्वयं मौके पर पहुँचकर जरूरतमंदों की पहचान की और उन्हें कंबल देकर राहत प्रदान की। स्थानीय ग्रामीणों ने इनर व्हील क्लब देवघर की इस संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सेवा और करुणा की भावना को मजबूत करते हैं। इनर व्हील क्लब देवघर ने यह संदेश दिया कि सच्ची सेवा वही है, जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। क्लब ने आगे भी इसी तरह जनसेवा के कार्य जारी रखने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर अध्यक्ष ज्ञानी मिश्रा' सचिव कंचन मूर्ति साह डॉ मंजू बैंकर विभा सिंह निशा जयसवाल सावित्री गुप्ता निशा गुप्ता उपस्थित थी मीडिया प्रभारी- बेबी रोमा इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर
देवघर के मैत्रेय स्कूल का वार्षिक खेलकूद समारोह उत्सव और उल्लास के साथ हुआ संपन्न।
देवघर : मैत्रेय स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह हर्षोल्लास और अनुशासन के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक एवं अनुशासित मार्च पास्ट से हुआ। इसके पश्चात ध्वज वंदन एवं मशाल प्रज्वलन समारोह संपन्न हुआ। जिसने पूरे वातावरण को खेल भावना से ओत-प्रोत कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप भैया तथा विशिष्ट अतिथि आर्थोपेडिक डा. के शशि ने विभिन्न हाउस के कैप्टनों से हाउस ध्वज ग्रहण कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। समारोह का समापन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।विद्यालय के निदेशक एसडी मिश्रा द्वारा खेल भावना की शपथ दिलाई गई। जिसमें ईमानदारी, अनुशासन एवं टीम वर्क की भावना को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इस शपथ ने सभी प्रतिभागियों में एकजुटता एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।प्राइमरी वर्ग के बच्चों द्वारा आकर्षक ड्रिल की प्रस्तुति के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें रिले रेस, बाधा दौड़, चम्मच गेंद दौड़, थ्री-लेग्ड रेस, व्हील-बैरो रेस सहित अनेक रोचक एवं रोमांचक स्पर्धाएं शामिल रहीं। विद्यार्थियों ने खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल भावना, अनुशासन एवं आत्मविश्वास का सुंदर परिचय दिया। विद्यालय की प्राचार्या विनीता मिश्रा ने कहा कि, विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत है। खेलकूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाते हैं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम स्पिरिट का भी विकास करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में नियमित रूप से प्रशिक्षित खेल प्रशिक्षकों की देखरेख में खेल गतिविधियां कराई जाती हैं, जिससे प्रत्येक विद्यार्थी का संतुलित एवं समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।इस सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों गैर- शिक्षकीय कर्मचारियों तथा अभिभावकों का सहयोग सराहनीय रहा.
देवघर के डीएवी भंडारकोला स्कूल में त्रिदिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम संपन्न।
देवघर: के गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में झारखंड जोन बी के अंतर्गत डीएवी सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस द्वारा आयोजित एवं सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्रशिक्षण समन्वयक एम के सिन्हा के संरक्षण में त्रिदिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन एवं बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के 250 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इसमें भाग लिया।अंग्रेज़ी, हिंदी,गणित,विज्ञान,भौतिकी,रसायन विज्ञान,जीवविज्ञान,सामाजिक विज्ञान,संस्कृत, कंप्यूटर,लेखाशास्त्र / लेखांकन,शारीरिक शिक्षा, दृश्य एवं प्रदर्शन कला, पुस्तकालय विज्ञान एवं उद्यमिता एवं उद्यम विकास कार्यक्रम विषयों की कार्यशाला आयोजित की गई ।इसमें विद्यालय के शिक्षकों द्वारा नई तकनीक का प्रयोग करते हुए एवं खेल विधि का अनुसरण कर शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से विचार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को शिक्षण वातावरण को अधिक व्यवस्थित और अनुकूल बनाने के लिए प्रशिक्षित करना था। प्रभावी कक्षा, प्रबंधन की आधुनिक तकनीक और छात्र सहभागिता बढ़ाने के तरीकों को बताया गया ।प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए समापन समारोह में विद्यालय के प्राचार्य सह क्लस्टर हेड बलराम कुमार झा ने शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त कर उसे बच्चों के बीच अवतरित करने को कहा। प्रशिक्षण में बताया गया कि शिक्षक बदलते हुए शैक्षिक परिवेश के अनुरूप अपने कौशल को अद्यतन कर सकें और विद्यार्थियों के लिए अधिक प्रभावी, प्रेरणादायक और अनुशासित सीखने का वातावरण तैयार कर सकें। सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया।कार्यक्रम में शिक्षकों ने नवीन विधि के द्वारा कई गतिविधियां प्रस्तुत की। समापन समारोह में सभी शिक्षकों का प्राचार्यों के साथ फोटोग्राफी हुआ और धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह की समाप्ति हुई। इस पूरे कार्यक्रम में आब्जर्वर के रूप में बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सचिन गर्ग और गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह मौजूद रहे। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।
आजमगढ़:-डिफाल्टर उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग द्वारा जारी की गई आरसी, ऐसे उपभोक्ता भी ले सकते हैं विद्युत बिल राहत योजना का लाभ
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। विद्युत विभाग द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं को आरसी जारी की गई है। लेकिन ऐसे उपभोक्ताओं को भी विद्युत बिल राहत योजना का लाभ दिया जा रहा है। यदि कोई भी विभागीय अधिकारी अथवा कर्मचारी कहीं से भी फ्राड करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सहित वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। 
एक्सईएन फूलपुर हरीश प्रजापति ने बताया कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि विद्युत बिल राहत योजना में दलाल विद्युत बिल कराने के नाम पर उपभोक्ताओं को बरगला रहे हैं। उपभोक्ता उपकेंद्र, खण्ड कार्यालय, एसडीओ, जेई, एक्सईएन, विद्युत सखी और ऑनलाइन विद्युत बिल चेक कर लें। इसके बाद जितना भी उनका बिल है, उसे जमा करें। उसी समय उतने की रसीद प्राप्त करें।  दलालों के चक्कर मे फ्राड से बचें। बताया कि डिफाल्टर उपभोक्ताओं की पूर्व में आरसी जारी की जा चुकी है। ऐसे उपभोक्ता भी विद्युत बिल राहत योजना का लाभ ले सकते हैं। अन्यथा ऐसे उपभोक्ताओं को पूरा बिल जमा करना पड़ेगा। किसी भी तरह के फ्राड से बचे, अन्यथा उपभोक्ता इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी चेताया है कि यदि कोई निविदा कर्मचारी या फिर जेई, एसडीओ की कहीं से भी फ्राड में संलिप्तता पायी गयी तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ ही वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। बताया कि विद्युत बिल राहत योजना में अधिकतम लाभ पाने के लिए उपभोक्ता 31 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। जनवरी और फरवरी में उपभोक्ताओं को योजना का लाभ कम मिलेगा। 
जहानाबाद शीतलहर के कारण जहानाबाद में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद, डीएम का आदेश जारी।
जहानाबाद जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र एक अहम निर्णय लिया है। जिला पदाधिकारी, जहानाबाद के आदेशानुसार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित, कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 31 दिसंबर 2025 तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार यह प्रतिबंध 29 दिसंबर 2025 से प्रभावी माना जाएगा। जिला प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय विशेष रूप से छोटे बच्चों को शीतलहर और अत्यधिक ठंड के दुष्प्रभाव से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लिया गया है। हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 9 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक जारी रहेंगी। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन को छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाएं तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करें। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मौसम की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर
सरस मेला में तानसेन के बच्चों ने संस्कारों से परिपूर्ण कला का भव्य प्रदर्शन किया






पटना 28दिसम्बर, गांधी मैदान में आयोजित सरस मेला 2025 के अवसर पर तानसेन के बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और संस्कारों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भरतनाट्यम, कथक एवं गायन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में संवी सोमानी, ज़िकरा, नैतिक, आद्या देव, ब्रजेश, संभवी, निकिशा, आराध्या झा, अमायरा, जूही, अक्षिता, रमा, शौर्य, निकिता, कृतिका मिश्रा, ब्रजेश एवं नितिका कुमारी सहित कई प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी कला का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित कैप्टन अशुतोष कुमार ने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास पर कार्य करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। केवल शैक्षणिक डिग्री पर्याप्त नहीं होती, यदि व्यक्ति के पास कौशल की कमी हो तो उसकी शिक्षा अधूरी रह जाती है। तानसेन संस्था इसी सोच के साथ वर्षों से कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक तानसेन के माध्यम से 30,000 से अधिक बच्चों को संगीत एवं नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा चुका है और यह प्रशिक्षण प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी। सरस मेला 2025 में तानसेन के बच्चों की यह प्रस्तुति कला, संस्कार और कौशल विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बनी।
रामराज चौकी इंचार्ज ने गश्त कर चलाया चेकिंग अभियान
बहसुमा/ मेरठ।रामराज चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह ने पुलिस बल के साथ सघन गश्त करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, बाजारों और संदिग्ध स्थानों पर वाहनों व व्यक्तियों की गहन जांच की गई। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट, संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त प्रतीत हो रहे लोगों से पूछताछ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह ने आमजन से संवाद कर सुरक्षा, नशा मुक्ति एवं यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, अपराध या अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

इस चेकिंग अभियान में उप निरीक्षक धर्मवीर कुमार, कांस्टेबल सुधीर कुमार हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए भविष्य में भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री नंदी का दवा व्यापार मंडल ने स्वागत किया, ज्ञापन सौंपा
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के दवा के रिटेल केमिस्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन आरसीडीए एवं फुटकर दवा व्यापार मण्डल, द्वारा औद्योगिक विकास , निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का स्वागत किया और पूरे दवा व्यापार मंडी में भ्रमण कराया। संगठन के द्वारा मंत्री नंदी को दवा व्यापार से संबंधित समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गयाl आरसीडीए के महामंत्री राजेन्द्र सैनी ने मंत्री जी को दवा से दवा कंपनियों की मनमानी और एक्सपायरी ब्रेकेज की समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

कानपुर दवा व्यापार मंडल के महामंत्री नंदकिशोर ओझा ने मांग की कि पूरे देश में दवाओं की एमआरपी एक समान होनी चाहिएl प्रवीण वाजपेयी कोषाध्यक्ष संगठन एक्सपायरी दवाओं के निष्पादन पर गंभीर चिंता व्यक्त की l प्रयागराज से विशेष रूप से आए प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं आरसीडीए के वरिष्ठ मंत्री लालू मित्तल ने मंत्री नंदी के प्रति आभार प्रकट किया और अपेक्षा की कि दवा व्यापारियों की समस्याओं को वो  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तक पहुँचाकर उसका निराकरण करवाने की कृपा करें l संगठन के चेयरमैन संजय मेहरोत्रा ने अंगवस्त्रम भेंट किया lकार्यक्रम भारी संख्या में दवा व्यवसायी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से हरविंदर सिंह भल्ला रोहित टंडन अशोक अग्रवाल राजेश गुप्ता,उपाध्यक्ष आरसीडीए दीपक निगम संचित गुप्ता उदय गुप्ता जितेन्द्र गुप्ता राजेश गोस्वामी गोविन्द रविभद्रा सिंह भाटिया शेष नारायण तिवारी इरफान इरफान अंकित सोनी अंकित सोनी लोग उपस्थित आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी आरसीडीए के प्रदेश मंत्री लालू मित्तल ने दी।
आजमगढ़:-विद्युत बिल राहत योजना में फ्राड करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा, चाहे दलाल हों या फिर विभागीय अधिकारी अथवा कर्मचारी

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। विद्युत विभाग द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं को आरसी जारी की गई है। लेकिन ऐसे उपभोक्ताओं को भी विद्युत बिल राहत योजना का लाभ दिया जा रहा है। यदि कोई भी विभागीय अधिकारी अथवा कर्मचारी कहीं से भी फ्राड करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सहित वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। एक्सईएन फूलपुर हरीश प्रजापति ने बताया कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि विद्युत बिल राहत योजना में दलाल विद्युत बिल कराने के नाम पर उपभोक्ताओं को बरगला रहे हैं। उपभोक्ता उपकेंद्र, खण्ड कार्यालय, एसडीओ, जेई, एक्सईएन, विद्युत सखी और ऑनलाइन विद्युत बिल चेक कर लें। इसके बाद जितना भी उनका बिल है, उसे जमा करें। उसी समय उतने की रसीद प्राप्त करें। दलालों के चक्कर मे फ्राड से बचें। बताया कि डिफाल्टर उपभोक्ताओं की पूर्व में आरसी जारी की जा चुकी है। ऐसे उपभोक्ता भी विद्युत बिल राहत योजना का लाभ ले सकते हैं। अन्यथा ऐसे उपभोक्ताओं को पूरा बिल जमा करना पड़ेगा। किसी भी तरह के फ्राड से बचे, अन्यथा उपभोक्ता इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी चेताया है कि यदि कोई निविदा कर्मचारी या फिर जेई, एसडीओ की कहीं से भी फ्राड में संलिप्तता पायी गयी तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ ही वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। बताया कि विद्युत बिल राहत योजना में अधिकतम लाभ पाने के लिए उपभोक्ता 31 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। जनवरी और फरवरी में उपभोक्ताओं को योजना का लाभ कम मिलेगा।
देवघर: कांग्रेस के 140 वां स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में झंडोत्तोलन एवं विचार गोष्ठी का आयोजन।
देवघर: कांग्रेस के 140 वां स्थापना दिवस पर कांग्रेस कार्यालय में जिलाध्यक्ष मुकुन्द दास द्वारा झंडोत्तोलन किया गया तथा विचार गोष्ठी आयोजित की गई। विचार गोष्ठी में कांग्रेस का संविधान, विचारधारा एवं राष्ट्रीय संविधान पर परिचर्चा की गई। विचार गोष्ठी में कांग्रेस नेताओं के साथ मुख्य अतिथि के रूप में जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष डॉ मुन्नम संजय ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस के गौरवपूर्ण अवसर पर हम सभी एकत्रित हुए हैं। 28 दिसंबर 1885 को स्थापित कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि भारत के स्वतंत्रता संग्राम, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय की जीवंत विचारधारा रही है। कांग्रेस ने देश को स्वतंत्रता दिलाने, संविधान रचने, लोकतांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने और गरीब, किसान, मजदूर, दलित, आदिवासी, अल्पसंख्यक एवं महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई है। पंडित जवाहरलाल नेहरू, महात्मा गांधी, सरदार पटेल, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी जैसे नेताओं ने आधुनिक भारत की नींव रखी। जिलाध्यक्ष मुकुन्द दास ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की सबसे बड़ी ताकत उसका संविधान में विश्वास, धर्मनिरपेक्षता, सामाजिक समरसता और सर्वजन हिताय की नीति रही है। आज जब देश में लोकतंत्र, संविधान और संस्थाओं पर खतरे मंडरा रहे हैं, तब कांग्रेस की जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है। हम संकल्प लेते हैं कि हम संविधान की रक्षा, लोकतंत्र की मजबूती, महंगाई, बेरोजगारी और सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे। कांग्रेस हमेशा सत्य, अहिंसा और जनहित की राह पर चलती रही है और आगे भी चलती रहेगी। इस स्थापना दिवस पर हम सभी कार्यकर्ता संकल्प लें कि पार्टी की विचारधारा को घर-घर तक पहुँचाएँगे और एक सशक्त, समावेशी एवं न्यायपूर्ण भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएँगे। राष्ट्रीय युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव और बंगाल प्रभारी एहसान अहमद खान कार्यक्रम में शामिल होते हुए कांग्रेस के विचारधारा एवं युवक कांग्रेस के जिम्मेदारी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्र का निर्माण से लेकर विकास तक कांग्रेस का योगदान महत्वपूर्ण रहा। गांधी और नेहरू के सपनों को साकार करने की जिम्मेदारी हम युवाओं के उपर भी है। *युवक कांग्रेस के सैकड़ों नेता एवं पदाधिकारियों ने पुरे शहर में बाइक रैली जिलाध्यक्ष आशीष भारद्वाज के नेतृत्व में निकाली गई। यह रैली वैद्यनाथ पुर चौक से शिवराम झा चौक,टावर चौक होते कांग्रेस कार्यालय तक निकाली गई। टावर चौक स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उन्हें नमन किया।* कार्यक्रम को पूर्व जिलाध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश, प्रदेश उपाध्यक्ष मणिशंकर,जिला महासचिव-सह-प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, जिला पदाधिकारी जियाउल हसन, विवेक मिश्रा,सुधीर देव, रवि गुप्ता,नगर अध्यक्ष रवि केसरी, आदित्य सरोलिया,राजा साहिल,गणेश दास, राकेश केशरी,आफताब आलम,धर्मेंद्र सिंह,ध्रुव प्रसाद देव सोसल मीडिया प्रभारी अमित पांडेय,युवा जिलाध्यक्ष आशीष भारद्वाज,एन एस यू आइ के जिलाध्यक्ष रवि बर्मा, ओबीसी जिलाध्यक्ष विकास राउत,अनुसूचित जाति जिलाध्यक्ष नित्यानंद सेवक, सेवा दल जिलाध्यक्ष सुरेश पंडित,भवेष भूषण,कुमार बाबा,अजय कुमार पंकज,शैफ दानिश, अखिल भारतीय युवक कांग्रेस द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में नवनिर्वाचित युवक जिलाध्यक्ष आशीष भारद्वाज के साथ उपाध्यक्ष राजा साहिल, प्रदेश सचिव आदित्य सरोलिया,आविद जावेद,अनुराग आनंद, जिला उपाध्यक्ष संजीव यादव, राहुल सिंह,अरबाज अंसारी, महासचिव पप्पू पासवान, देवघर विधानसभा अध्यक्ष कुमार सूरज चंद्रवंशी, उपाध्यक्ष दीवाकर दास, नगर अध्यक्ष राजन कुमार,शक्ति यादव, जरमुंडी विधानसभा अध्यक्ष अंकुर राय, मधुपुर विधानसभा अध्यक्ष सूरज साह,मोहनपुर प्रखंड अध्यक्ष सोनू कुमार साव,अजीत दास, पंकज दास आदि का सम्मान समारोह में जिलाध्यक्ष तथा मुख्य अतिथि के द्वारा माला पहनाकर बधाई देते हुए सम्मानित एवं स्वागत किया गया। मुख्य अतिथियों ने कहा कि नवनिर्वाचित युवक कांग्रेस के द्वारा देवघर कांग्रेस को काफी मजबूती मिलेगी। भवदीय दिनेश कुमार मंडल महासचिव-सह-प्रवक्ता जिला कांग्रेस कमिटी देवघर।
देवघर के चमारीडीह गांव में ठंड से राहत हेतु इनर व्हील क्लब ने कंबल वितरण किया।
देवघर: आज इनर व्हील क्लब की ओर से अध्यक्ष ज्ञानी मिश्रा के नेतृत्व में चमारीडीह गांव में ठंड से राहत हेतु कंबल वितरण किया गया कड़ाके की ठंड के बीच इनर व्हील क्लब देवघर ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए शहर की चकाचौंध से दूर चमारीडीह गांव में जरूरतमंदों तक सहायता पहुँचाई। क्लब की सदस्यों ने गांव की गलियों में जाकर ग्रास रूट लेवल पर असहाय एवं गरीब लोगों को 80 कंबल वितरित किए। इस सेवा कार्य का उद्देश्य उन लोगों तक मदद पहुँचाना था। जो ठंड के मौसम में सबसे अधिक प्रभावित होते हैं और जिन तक सहायता अक्सर नहीं पहुँच पाती। क्लब की सदस्यों ने स्वयं मौके पर पहुँचकर जरूरतमंदों की पहचान की और उन्हें कंबल देकर राहत प्रदान की। स्थानीय ग्रामीणों ने इनर व्हील क्लब देवघर की इस संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्य समाज में सेवा और करुणा की भावना को मजबूत करते हैं। इनर व्हील क्लब देवघर ने यह संदेश दिया कि सच्ची सेवा वही है, जो समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचे। क्लब ने आगे भी इसी तरह जनसेवा के कार्य जारी रखने का संकल्प दोहराया। इस मौके पर अध्यक्ष ज्ञानी मिश्रा' सचिव कंचन मूर्ति साह डॉ मंजू बैंकर विभा सिंह निशा जयसवाल सावित्री गुप्ता निशा गुप्ता उपस्थित थी मीडिया प्रभारी- बेबी रोमा इनर व्हील क्लब ऑफ देवघर
देवघर के मैत्रेय स्कूल का वार्षिक खेलकूद समारोह उत्सव और उल्लास के साथ हुआ संपन्न।
देवघर : मैत्रेय स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह हर्षोल्लास और अनुशासन के साथ संपन्न हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत आकर्षक एवं अनुशासित मार्च पास्ट से हुआ। इसके पश्चात ध्वज वंदन एवं मशाल प्रज्वलन समारोह संपन्न हुआ। जिसने पूरे वातावरण को खेल भावना से ओत-प्रोत कर दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदीप भैया तथा विशिष्ट अतिथि आर्थोपेडिक डा. के शशि ने विभिन्न हाउस के कैप्टनों से हाउस ध्वज ग्रहण कर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। समारोह का समापन विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ।विद्यालय के निदेशक एसडी मिश्रा द्वारा खेल भावना की शपथ दिलाई गई। जिसमें ईमानदारी, अनुशासन एवं टीम वर्क की भावना को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इस शपथ ने सभी प्रतिभागियों में एकजुटता एवं सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।प्राइमरी वर्ग के बच्चों द्वारा आकर्षक ड्रिल की प्रस्तुति के बाद विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिनमें रिले रेस, बाधा दौड़, चम्मच गेंद दौड़, थ्री-लेग्ड रेस, व्हील-बैरो रेस सहित अनेक रोचक एवं रोमांचक स्पर्धाएं शामिल रहीं। विद्यार्थियों ने खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए खेल भावना, अनुशासन एवं आत्मविश्वास का सुंदर परिचय दिया। विद्यालय की प्राचार्या विनीता मिश्रा ने कहा कि, विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत है। खेलकूद न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ बनाते हैं, बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम स्पिरिट का भी विकास करते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि विद्यालय में नियमित रूप से प्रशिक्षित खेल प्रशिक्षकों की देखरेख में खेल गतिविधियां कराई जाती हैं, जिससे प्रत्येक विद्यार्थी का संतुलित एवं समग्र विकास सुनिश्चित हो सके।इस सफल आयोजन में विद्यालय के शिक्षकों गैर- शिक्षकीय कर्मचारियों तथा अभिभावकों का सहयोग सराहनीय रहा.
देवघर के डीएवी भंडारकोला स्कूल में त्रिदिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम संपन्न।
देवघर: के गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला में झारखंड जोन बी के अंतर्गत डीएवी सेंटर ऑफ एकेडमिक एक्सीलेंस द्वारा आयोजित एवं सहायक क्षेत्रीय अधिकारी सह प्रशिक्षण समन्वयक एम के सिन्हा के संरक्षण में त्रिदिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला, गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल कास्टर टाउन एवं बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के 250 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने इसमें भाग लिया।अंग्रेज़ी, हिंदी,गणित,विज्ञान,भौतिकी,रसायन विज्ञान,जीवविज्ञान,सामाजिक विज्ञान,संस्कृत, कंप्यूटर,लेखाशास्त्र / लेखांकन,शारीरिक शिक्षा, दृश्य एवं प्रदर्शन कला, पुस्तकालय विज्ञान एवं उद्यमिता एवं उद्यम विकास कार्यक्रम विषयों की कार्यशाला आयोजित की गई ।इसमें विद्यालय के शिक्षकों द्वारा नई तकनीक का प्रयोग करते हुए एवं खेल विधि का अनुसरण कर शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से विचार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को शिक्षण वातावरण को अधिक व्यवस्थित और अनुकूल बनाने के लिए प्रशिक्षित करना था। प्रभावी कक्षा, प्रबंधन की आधुनिक तकनीक और छात्र सहभागिता बढ़ाने के तरीकों को बताया गया ।प्रशिक्षकों को संबोधित करते हुए समापन समारोह में विद्यालय के प्राचार्य सह क्लस्टर हेड बलराम कुमार झा ने शिक्षकों को प्रशिक्षण प्राप्त कर उसे बच्चों के बीच अवतरित करने को कहा। प्रशिक्षण में बताया गया कि शिक्षक बदलते हुए शैक्षिक परिवेश के अनुरूप अपने कौशल को अद्यतन कर सकें और विद्यार्थियों के लिए अधिक प्रभावी, प्रेरणादायक और अनुशासित सीखने का वातावरण तैयार कर सकें। सभी विद्यालयों के शिक्षकों ने बड़े उत्साह के साथ प्रशिक्षण में भाग लिया।कार्यक्रम में शिक्षकों ने नवीन विधि के द्वारा कई गतिविधियां प्रस्तुत की। समापन समारोह में सभी शिक्षकों का प्राचार्यों के साथ फोटोग्राफी हुआ और धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह की समाप्ति हुई। इस पूरे कार्यक्रम में आब्जर्वर के रूप में बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सचिन गर्ग और गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल के प्राचार्य दिलीप कुमार सिंह मौजूद रहे। इसकी जानकारी मीडिया प्रभारी अभिषेक सूर्य ने दी।
आजमगढ़:-डिफाल्टर उपभोक्ताओं को विद्युत विभाग द्वारा जारी की गई आरसी, ऐसे उपभोक्ता भी ले सकते हैं विद्युत बिल राहत योजना का लाभ
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। विद्युत विभाग द्वारा डिफाल्टर उपभोक्ताओं को आरसी जारी की गई है। लेकिन ऐसे उपभोक्ताओं को भी विद्युत बिल राहत योजना का लाभ दिया जा रहा है। यदि कोई भी विभागीय अधिकारी अथवा कर्मचारी कहीं से भी फ्राड करता हुआ पाया गया तो उसके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई सहित वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। 
एक्सईएन फूलपुर हरीश प्रजापति ने बताया कि प्रायः यह देखा जा रहा है कि विद्युत बिल राहत योजना में दलाल विद्युत बिल कराने के नाम पर उपभोक्ताओं को बरगला रहे हैं। उपभोक्ता उपकेंद्र, खण्ड कार्यालय, एसडीओ, जेई, एक्सईएन, विद्युत सखी और ऑनलाइन विद्युत बिल चेक कर लें। इसके बाद जितना भी उनका बिल है, उसे जमा करें। उसी समय उतने की रसीद प्राप्त करें।  दलालों के चक्कर मे फ्राड से बचें। बताया कि डिफाल्टर उपभोक्ताओं की पूर्व में आरसी जारी की जा चुकी है। ऐसे उपभोक्ता भी विद्युत बिल राहत योजना का लाभ ले सकते हैं। अन्यथा ऐसे उपभोक्ताओं को पूरा बिल जमा करना पड़ेगा। किसी भी तरह के फ्राड से बचे, अन्यथा उपभोक्ता इसके लिए खुद जिम्मेदार होंगे। उन्होंने अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी चेताया है कि यदि कोई निविदा कर्मचारी या फिर जेई, एसडीओ की कहीं से भी फ्राड में संलिप्तता पायी गयी तो उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई के साथ ही वैधानिक कार्रवाई भी की जाएगी। बताया कि विद्युत बिल राहत योजना में अधिकतम लाभ पाने के लिए उपभोक्ता 31 दिसंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य करा लें। जनवरी और फरवरी में उपभोक्ताओं को योजना का लाभ कम मिलेगा। 
जहानाबाद शीतलहर के कारण जहानाबाद में कक्षा 8 तक के स्कूल बंद, डीएम का आदेश जारी।
जहानाबाद जिले में लगातार बढ़ रही ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा के मद्देनज़र एक अहम निर्णय लिया है। जिला पदाधिकारी, जहानाबाद के आदेशानुसार भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित, कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों पर 31 दिसंबर 2025 तक प्रतिबंध लगा दिया गया है।
जारी आदेश के अनुसार यह प्रतिबंध 29 दिसंबर 2025 से प्रभावी माना जाएगा। जिला प्रशासन का कहना है कि यह निर्णय विशेष रूप से छोटे बच्चों को शीतलहर और अत्यधिक ठंड के दुष्प्रभाव से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लिया गया है। हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कक्षा 9 एवं उससे ऊपर की कक्षाओं की शैक्षणिक गतिविधियां पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक जारी रहेंगी। इस दौरान विद्यालय प्रबंधन को छात्रों की सेहत को ध्यान में रखते हुए सभी आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए पर्याप्त गर्म कपड़े पहनाएं तथा प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करें। प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि मौसम की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आवश्यकता पड़ने पर
सरस मेला में तानसेन के बच्चों ने संस्कारों से परिपूर्ण कला का भव्य प्रदर्शन किया






पटना 28दिसम्बर, गांधी मैदान में आयोजित सरस मेला 2025 के अवसर पर तानसेन के बच्चों ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों के माध्यम से भारतीय संस्कृति और संस्कारों को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने भरतनाट्यम, कथक एवं गायन की मनमोहक प्रस्तुतियाँ देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में संवी सोमानी, ज़िकरा, नैतिक, आद्या देव, ब्रजेश, संभवी, निकिशा, आराध्या झा, अमायरा, जूही, अक्षिता, रमा, शौर्य, निकिता, कृतिका मिश्रा, ब्रजेश एवं नितिका कुमारी सहित कई प्रतिभाशाली बच्चों ने अपनी कला का प्रभावशाली प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उपस्थित कैप्टन अशुतोष कुमार ने संबोधन में कहा कि शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास पर कार्य करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। केवल शैक्षणिक डिग्री पर्याप्त नहीं होती, यदि व्यक्ति के पास कौशल की कमी हो तो उसकी शिक्षा अधूरी रह जाती है। तानसेन संस्था इसी सोच के साथ वर्षों से कार्य कर रही है। उन्होंने यह भी बताया कि अब तक तानसेन के माध्यम से 30,000 से अधिक बच्चों को संगीत एवं नृत्य का प्रशिक्षण दिया जा चुका है और यह प्रशिक्षण प्रक्रिया आगे भी निरंतर जारी रहेगी। सरस मेला 2025 में तानसेन के बच्चों की यह प्रस्तुति कला, संस्कार और कौशल विकास का उत्कृष्ट उदाहरण बनी।
रामराज चौकी इंचार्ज ने गश्त कर चलाया चेकिंग अभियान
बहसुमा/ मेरठ।रामराज चौकी क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह ने पुलिस बल के साथ सघन गश्त करते हुए चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान क्षेत्र के प्रमुख मार्गों, बाजारों और संदिग्ध स्थानों पर वाहनों व व्यक्तियों की गहन जांच की गई। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट, संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त प्रतीत हो रहे लोगों से पूछताछ कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

चौकी इंचार्ज जगतपाल सिंह ने आमजन से संवाद कर सुरक्षा, नशा मुक्ति एवं यातायात नियमों के पालन को लेकर जागरूक किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की प्राथमिकता है। किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि, अपराध या अराजकता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे पुलिस का सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

इस चेकिंग अभियान में उप निरीक्षक धर्मवीर कुमार, कांस्टेबल सुधीर कुमार हेड कांस्टेबल बृजेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे। पुलिस की इस सक्रियता से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए भविष्य में भी पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
कैबिनेट मंत्री नंदी का दवा व्यापार मंडल ने स्वागत किया, ज्ञापन सौंपा
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के दवा के रिटेल केमिस्ट डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन आरसीडीए एवं फुटकर दवा व्यापार मण्डल, द्वारा औद्योगिक विकास , निर्यात प्रोत्साहन मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का स्वागत किया और पूरे दवा व्यापार मंडी में भ्रमण कराया। संगठन के द्वारा मंत्री नंदी को दवा व्यापार से संबंधित समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा गयाl आरसीडीए के महामंत्री राजेन्द्र सैनी ने मंत्री जी को दवा से दवा कंपनियों की मनमानी और एक्सपायरी ब्रेकेज की समस्याओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया।

कानपुर दवा व्यापार मंडल के महामंत्री नंदकिशोर ओझा ने मांग की कि पूरे देश में दवाओं की एमआरपी एक समान होनी चाहिएl प्रवीण वाजपेयी कोषाध्यक्ष संगठन एक्सपायरी दवाओं के निष्पादन पर गंभीर चिंता व्यक्त की l प्रयागराज से विशेष रूप से आए प्रयाग केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं आरसीडीए के वरिष्ठ मंत्री लालू मित्तल ने मंत्री नंदी के प्रति आभार प्रकट किया और अपेक्षा की कि दवा व्यापारियों की समस्याओं को वो  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी तक पहुँचाकर उसका निराकरण करवाने की कृपा करें l संगठन के चेयरमैन संजय मेहरोत्रा ने अंगवस्त्रम भेंट किया lकार्यक्रम भारी संख्या में दवा व्यवसायी उपस्थित रहे जिसमें प्रमुख रूप से हरविंदर सिंह भल्ला रोहित टंडन अशोक अग्रवाल राजेश गुप्ता,उपाध्यक्ष आरसीडीए दीपक निगम संचित गुप्ता उदय गुप्ता जितेन्द्र गुप्ता राजेश गोस्वामी गोविन्द रविभद्रा सिंह भाटिया शेष नारायण तिवारी इरफान इरफान अंकित सोनी अंकित सोनी लोग उपस्थित आदि उपस्थित रहे। उक्त जानकारी आरसीडीए के प्रदेश मंत्री लालू मित्तल ने दी।