फातिमा क्लिनिक की ओर से शेखआलमचक चौक पर निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर, करीब 200 लोगों ने उठाया लाभ
जहानाबाद के फातिमा क्लिनिक की ओर से आज शेखआलमचक चौक पर निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर (FREE MEGA HEALTH CAMP) का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था। शिविर में ब्लड जांच सहित कई आवश्यक चिकित्सीय जांचें पूरी तरह मुफ्त रखी गईं, साथ ही मरीजों को आवश्यक दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर में बतौर विशेषज्ञ डॉ. नुसरत जबीन (MBBS, PMCH पटना, DGO – DMCH) उपस्थित रहीं। वे बिहार सरकार की अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और पूर्व में महावीर कैंसर संस्थान सहित पटना, दिल्ली एवं अन्य बड़े शहरों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। शिविर के दौरान उन्होंने महिलाओं की निःशुल्क जांच की। इस अवसर पर डॉ. नुसरत जबीन ने बताया कि वर्तमान समय में महिलाओं में बांझपन (इनफर्टिलिटी) की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जिसका इलाज वे सरल और कम खर्च में उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कई महिलाएं बड़े अस्पतालों में जाने से डरती हैं और अधिक खर्च की आशंका के कारण इलाज नहीं करा पातीं, ऐसे में यह शिविर उनके लिए सुरक्षित और भरोसेमंद माध्यम है। शिविर से जुड़े मरीजों को आगे इलाज के लिए क्लिनिक आ
ने पर विशेष छूट और रियायती सुविधाएं दी जाएंगी। वहीं हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ. फैज अहमद (MBBS, D.Ortho, DNB), जो वर्तमान में मेदांता अस्पताल पटना से जुड़े हैं और पूर्व में इंद्रप्रस्थ अस्पताल में सेवाएं दे चुके हैं, ने भी मरीजों की जांच की। उन्होंने कहा कि आज सड़क दुर्घटनाओं और ट्रॉमा से जुड़े मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जबकि जहानाबाद में ट्रॉमा सेंटर जैसी सुविधाएं सीमित हैं। उन्होंने बताया कि फातिमा क्लिनिक में आधुनिक मशीनों की सहायता से कम बजट में बेहतर इलाज और आवश्यकता पड़ने पर ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।
डॉ. फैज अहमद ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और ऐसे लोगों तक पहुंचना है, जो अस्पताल जाने से हिचकते हैं। शिविर में पंजीकृत मरीजों को भविष्य में भी क्लिनिक पर इलाज कराने पर विशेष छूट दी जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आने वाले समय में जहानाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में इसी तरह के और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इस अवसर पर स्थानीय समाजसेवी मोहम्मद नसीम जैदी ने कहा कि मोहल्ले में इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही लोगों को जागरूक किया गया, जिसके बाद करीब 200 से अधिक लोग शिविर में पहुंचे और निःशुल्क जांच व दवाओं का लाभ उठाया। उन्होंने डॉक्टरों की टीम की सराहना करते हुए कहा कि जहानाबाद के लिए यह सौभाग्य की बात है कि इतने अनुभवी चिकित्सक यहां आकर सेवा दे रहे हैं।
*जीतो ₹ 1 करोड़ डेली,बम्पर प्राइज विनर्स रमेश चंद्र माहेश्वरी गोमती मित्र मंडल मीडिया प्रभारी का हुआ सम्मान*
सुल्तानपुर,दैनिक भास्कर ऐप पर नवंबर माह से चल रहे 'जीतो ₹ 1 करोड़ डेली QUIZ' बंपर प्राइज विनर्स की लिस्ट जारी हो गई हैं।चल रहे इस बम्पर क्विज में सुल्तानपुर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं गोमती मित्र मंडल तथा काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के प्रदेश प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी प्रथम पुरस्कार के रूप में ई-स्कूटी विजेता घोषित हुए। सूचना मिलते ही उनके परिजनों व मित्रगणो में खुशी की लहर दिखाई दी और उन्हें बधाई दी,सीताकुण्ड धाम पर गोमती मित्रों ने उन्हें लड्डू खिला कर बधाई व शुभकामनाएं दिया। वही रमेश माहेश्वरी ने इसे माँ गोमती का प्रसाद बताया।
डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज, आगरा द्वारा जहानाबाद में एसोसिएट मीट का आयोजन, शिक्षा व रोजगार के अवसरों पर हुई चर्चा

जहानाबाद डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज, आगरा की ओर से जहानाबाद में एक एसोसिएट मीट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से B.Ed., D.El.Ed., B.Sc. एग्रीकल्चर, BBA, BCA, LLB, D. फार्मेसी, नर्सिंग सहित अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से जुड़े प्रोजेक्ट एवं नामांकन की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षा से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
इस एसोसिएट मीट का आयोजन अभिमन्यु कुमार (जोनल हेड) के नेतृत्व में किया गया, जबकि सौरव कुमार (रीजनल हेड, बिहार) विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों को उच्च शिक्षा के महत्व, करियर विकल्पों और रोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या सीमित होने के कारण कई योग्य छात्र अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्रों के लिए डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज, आगरा एक बेहतर विकल्प प्रदान करता है, जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ रहने एवं खाने की समुचित व्यवस्था भी उपलब्ध है। इससे छात्र बिना किसी बाधा के पूरी एकाग्रता के साथ अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में विभिन्न विभागों में लगातार भर्तियां निकलती रहती हैं, जिनमें विशेष रूप से B.Ed. डिग्री की मांग रहती है। हाल ही में हुई शिक्षक बहाली में भी B.Ed उत्तीर्ण छात्रों को रोजगार प्राप्त करने में अपेक्षाकृत सुविधा हुई है। इस दृष्टि से B.Ed जैसे पाठ्यक्रम रोजगार की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य ऐसे छात्रों को अवसर देना है, जो पढ़ाई करने की क्षमता रखते हैं, लेकिन बिहार में उपयुक्त कॉलेज न मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते। डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज में आधुनिक लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब एवं अन्य शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही अनुभवी और योग्य फैकल्टी द्वारा छात्रों को न केवल शिक्षा दी जाती है, बल्कि सही करियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्रों ने कॉलेज की सुविधाओं और भविष्य की संभावनाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया और इसे अपने करियर निर्माण के लिए उपयोगी बताया।
कन्नौज में मंत्री असीम अरूण ने किया बारातघर व अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, बेहतर निर्माण कार्य की प्रशंसा की
पंकज कुमार श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज जिले के बंशीपुर्वा बैसापुर पट्टी गांव में बारात घर और अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन करने पहुंचे समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण का जोरदार स्वागत हुआ, जिसके बाद फीता काटकर मंत्री असीम अरुण ने बारात घर के साथ अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन करते हुए निर्माण कार्य को बेहतर बताया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरूण ने बताया कि आज हमारे बैसापुर पट्टी गांव में बहुत ही सुंदर भेंट योगी जी ने हम सबको दी है अन्नपूर्णा भवन बनकर तैयार है, सामुदायिक केंद्र बनकर तैयार है और जिस योजना के साथ जिस खूबसूरती के साथ इसको बनाया गया है मुझे बहुत खुशी है और प्रधान रामपाल जी को धन्यवाद देता हॅूं और पूरी टीम को धन्यवाद देता हॅू कि सरकारी धन का सदुपयोग कैसे किया जाता है उसका उदाहरण आपके सामने है। योजना के अनुसार काम किया गया है जो छत है उसक भी उपयोग किया गया है। जिससे कि भावी आयोजन हो पाए मुझे विश्वास है कि आने वाले समय मे चाहें राशन वितरण का काम हो चाहें कोई सरकारी कार्यक्रम हो, चाहें कोई वैवाहिक या कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम हो। यह स्थान नगर के लिए गांव के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
मीरजापुर के हर घर से एक ब्लड डोनर निकालने के लक्ष्य पर विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट गंभीर
विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में रक्तदाता समागम का किया गया आयोजन

11 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का होना है आयोजन

मीरजापुर ।शहर के नारघाट स्थित श्याम उत्सव वाटिका में रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में 'एक समाज-एक संकल्प' विषयक आधारित 'रक्तदाता समागम' का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में रक्तदाताओ की उपस्थित रही।
कार्यक्रम में आगामी 11 जनवरी 2026 को शहर के ऐतिहासिक घंटाघर प्रांगण में आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदान करने के संकल्प के साथ मीरजापुर में ब्लड की मांग और सप्लाई के बीच बढ़ी हुई अंतर को कम करने का भी संकल्प लिया गया। इस सम्बन्ध में वक्ताओं ने "हर घर ब्लड डोनर" अभियान को बढ़ावा देने की बात कहते हुए मीरजापुर के युवाओं से आगे आने की अपील की। वक्ताओं ने रक्तदान के प्रति लोगों के मन में बैठे भ्रांतियों एवं नकारात्मक बातों पर चर्चा करते हुए कहा कि रक्तदान से कोई नुकसान नही होता अपितु इसके द्वारा रक्त जमाव सहित कई अन्य विकारो एवं रोगो को शरीर में आने के पहले ही दूर किया जा सकता है। वक्ताओं ने रक्तदान के फायदे बताते हुए रक्तदाताओ को भगवान की दर्जा भी दी और कहा कि किसी की जान बचाने वाला उक्त मरीज के लिए भगवान ही होता है। कार्यक्रम में 'हर घर ब्लड डोनर' के साथ ही 'रक्तदान बने अभियान' के नारे के साथ उपस्थित सभी लोगों से स्वयं रक्तदान करते हुए अपने आस-पास के लोगों से भी रक्तदान करवाने की अपील की गई। इसके अलावा आगामी 10 जनवरी दिन शनिवार को घंटाघर से दोपहर 12 बजे निकलने वाले रक्तदान जागरूकता रैली में भी सम्मिलित होने की अपील की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत अराध्य देव गणेश भगवान की वंदना एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में संस्था के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी सहित उपाध्यक्ष शिव कुमार शुक्ल, सचिव अभिषेक साहू, प्रभुनारायण द्विवेदी, निशांत गुप्ता,विभुम गुप्ता, निहाल दुबे,अक्षत गुप्ता इत्यादि लोगों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णानंद हैहयवंशी एवं संचालन संस्था के उपाध्यक्ष आशुतोष हैहयवंशी ने।किया।
कार्यक्रम में हर्षित वर्मा,विनय कुमार,  मोहित कसेरा, आदित्य बरनवाल,शशांक गुप्ता, दीपक सिंह, कृष्णकांत मिश्र, सुनील द्विवेदी, जगन्नाथ, महेश गुप्ता इत्यादि रक्तदाता उपस्थित रहें।
पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था ने पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 के सफल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत में पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा माघ मेला कन्ट्रोल रूम से जरिये आर0टी0 सेट समस्त यातायात पुलिस जल पुलिस नागरिक पुलिस पी0ए0सी बल एवं रैपिड एक्शन फोर्स(R.A.F.) पुलिस कर्मियो को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये।पौष पूर्णिमा स्नान के सकुशल सम्पन्न होने पर पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा समस्त पुलिस बल को बधाई दी गयी एवं सेवा समर्पण के साथ आगामी स्नानों में ड्यूटी करने हेतु प्रेरित किया गया।माघ मेला में ड्यूटीरत पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे श्रद्धालुओ के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुये सेवा-भाव से कार्य करे।माघ मेला ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे संदिग्ध व्यक्ति वाहनो की निरन्तर सघन चेकिंग करते हुये सतर्क दृष्टि बनाये रखे।पुलिस आयुक्त द्वारा माघ मेला में ड्यूटीरत समस्त जल पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे अपने डूयूटी के दौरान लाउड-हेलर का प्रयोग करते हुये सभी स्नान घाटो पर लगातार मौजूद रहते हुए निरन्तर चेंकिग करते रहे।माघ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओ के सुगम आवागमन के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे निरन्तर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखे एवं यह सुनिश्चित करे कि आवागमन के मार्गों पर किसी भी दशा में अतिक्रमण न होने पाये।तीर्थ यात्रियो श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियो की सघन चेकिंग की जाये तथा मेला क्षेत्र में किसी प्रकार की चोरी ठगी करने वाले समूह क्रियाशील न होने पाये।माघ मेला क्षेत्र में तैनात पी0 ए0 सी0 आर0ए0एफ0 को निर्दशित किया गया कि वे निर्धारित डयूटी प्वाइंट पर सतर्क स्थिति में रहे तथा आवश्यकता पड़ने क्विक रिस्पांस करे।माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओ के वाहनो की पार्किंग सुविधा दृष्टिगत पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस बल को निर्देशित करते हुये कहा गया कि प्रारम्भ में मेला क्षेत्र के सबसे नजदीकी पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्क कराया जाये तत्पश्चात् दूरी के क्रमानुसार पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कराये जाये।माघ मेला कन्ट्रोल रूम में ड्यूटीरत पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि विभिन्न स्थानों पर लगाये गये सी0 सी0 टी0 वी0 पर सतर्क दृष्टि रखते हुये मॉनीटरिंग करते रहे एवं किसी भी संदिग्ध व्यक्ति वस्तु स्थिति पाये जाने पर तत्काल उच्चाधिकारीगण को सूचित करे।

सुसाइड या मर्डर? देवघर में कुएं से मिली मां-बेटी की लाश, मायके वालों का आरोप- दहेज के लिए बेटी का हुआ कत्ल

झारखंड के देवघर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जसीडीह थाना क्षेत्र के पदनबेहरा गांव में एक कुएं से एक महिला और उसकी मासूम बेटी के शव बरामद किए गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक महिला की पहचान विष्णु यादव की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई है, जबकि उसकी लगभग एक वर्ष की मासूम बेटी का शव भी उसी कुएं से बरामद किया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार गुड़िया देवी मूल रूप से बिहार के बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. उसकी शादी वर्ष 2023 में देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पदनबेहरा गांव निवासी विष्णु यादव से हुई थी. शादी के बाद से ही गुड़िया देवी ससुराल में रह रही थी.

मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए

कुएं से मां-बेटी के शव मिलने के बाद मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि दहेज की मांग को लेकर गुड़िया देवी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष चार पहिया वाहन (कार) और नगद रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहा था. मांग पूरी नहीं होने पर साजिश के तहत गुड़िया देवी और उसकी मासूम बेटी की हत्या कर दी गई और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से दोनों के शव कुएं में फेंक दिए गए, ताकि इसे एक दुर्घटना का रूप दिया जा सके.

मृतक महिला के परिजनों ने इस मामले को लेकर जसीडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में पति विष्णु यादव समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते उनकी बेटी की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया होता, तो यह दर्दनाक घटना टाली जा सकती थी.

कुएं से दोनों शवों को बरामद किया गया

घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से दोनों शवों को बाहर निकलवाया. इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल दर्ज शिकायत के आधार पर पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2024 में झारखंड के ही लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में स्थित एक कुएं से चार शव बरामद किए गए थे. उस घटना में एक महिला और उसके तीन मासूम बच्चों की मौत हुई थी. मृतक महिला की पहचान कैरो थाना क्षेत्र के हुदू गांव निवासी फुलदेव मुंडा की पत्नी उषा मुंडा के रूप में हुई थी, जबकि बच्चों की पहचान दिव्या मुंडा (7 वर्ष), शिवम मुंडा (4 वर्ष) और सत्यम मुंडा (1 वर्ष) के रूप में की गई थी.

एमएम यादव की पदयात्रा में सभी वर्गों के हजारों लोग शामिल
मुंबई। मुंबई महानगरपालिका के वार्ड क्रमांक 63 से अजितदादा पवार गट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे एमएम यादव ने आज जनसंपर्क और लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए पदयात्रा निकाली। पदयात्रा विकास नगर से चलकर आपके कंधे से कंधे मिलाकर चलने वाले बहराम बाग भाजी मार्केट महात्मा गांधी स्कूल वीरा देसाई रोड दादा सालवी मार्ग बिरादेसाई लिंक रोड टेप दरगाह पदयात्रा में जिस तरह से लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी तथा लोगों ने खुलकर उनका साथ और समर्थन देने की बात कही, उससे साफ नजर आ रहा है कि जनता के बीच उनकी कितनी अच्छी छवि है।

1985 में कांग्रेस से जुड़कर राजनीति की शुरुआत करने वाले एमएम यादव इस वार्ड में किसी परिचय के मोहताज नहीं है। कांग्रेस में 40 वर्षों तक वार्ड अध्यक्ष से लेकर तालुकाध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष की बागडोर संभालने वाले श्री यादव साफ सुथरा जनसमर्पित छवि के उत्तर भारतीय नेता माने जाते हैं। कांग्रेस द्वारा नये चेहरे को टिकट दिए जाने से नाराज यादव को अजीत पवार ने अपने बंगले पर बुलाकर अपनी पार्टी का टिकट दिया है। आज पदयात्रा के दौरान जिस तरह से चारों तरफ चुनाव चिन्ह घड़ी का जोर दिखाई दिया, उसे देखते हुए कांग्रेस के पास पछताने के अलावा कोई विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है। एमएम यादव की उत्तर भारतीय समाज के अलावा अल्पसंख्यक और अन्य समाज के वर्गों में अच्छी लोकप्रियता है, जिसका उन्हें पूरा लाभ मिलता दिखाई दे रहा है।
Homeo Doctor in Hyderabad Offering Effective Headache Management Naturally

Consult a trusted homeo doctor in Hyderabad for headache care. Understand headache symptoms, causes, and holistic homeopathy treatment options.

Understanding Headache and Its Daily Impact

Headache is a common health concern that affects people across all age groups. Whether it appears occasionally or becomes a frequent problem, headache pain can interfere with work performance, sleep quality, and emotional well-being. Due to rising lifestyle stress and work pressure, many individuals seek guidance from an experienced homeo doctor in Hyderabad for safe and long-term headache management.

In metropolitan areas, factors such as prolonged screen exposure, irregular eating habits, mental stress, and lack of proper rest often contribute to headaches. Instead of depending on short-term relief measures, consulting a qualified homeo doctor in Hyderabad helps identify underlying causes and supports lasting improvement.

Symptoms and Causes of Headache

Common Symptoms

  • Continuous or throbbing pain in the head
  • Pressure around the forehead or temples
  • Sensitivity to light and sound
  • Nausea, fatigue, or irritability
  • Difficulty concentrating

Common Causes

  • Stress, anxiety, and emotional tension
  • Disturbed or insufficient sleep
  • Dehydration and skipped meals
  • Hormonal imbalance
  • Sinus-related issues
  • Poor posture and long working hours

A skilled homeo doctor in Hyderabad carefully evaluates these factors before planning treatment.

Role of Homeopathy in Headache Care

Homeopathy follows a holistic and personalized approach, focusing on the individual rather than just the headache. A qualified homeo doctor in Hyderabad studies the nature, frequency, triggers, and impact of headaches along with the patient’s overall health.

Homeopathy helps to:

  • Reduce the frequency and intensity of headaches
  • Address stress-related and lifestyle-induced triggers
  • Improve sleep patterns and emotional balance
  • Support the body’s natural healing process

This approach makes homeopathy suitable for long-term headache care without suppressing symptoms.

Spiritual Homeopathy – Trusted Support in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a well-established clinic known for patient-centered homeopathic care. With experienced doctors and a holistic treatment approach, the clinic supports individuals seeking a reliable homeo doctor in Hyderabad for headache management. The focus remains on identifying root causes and improving overall quality of life.

Call to Action

Don’t let headaches disrupt your routine. Choose natural and holistic care today.

श्रद्धालुओ की मदद को मुस्तैद रहे सिविल डिफेन्स के स्वयं सेवक

जिलाधिकारी ने संगम नोज घाट का निरीक्षण किया सिविल डिफेन्स के कार्यो की प्रशंसा की

तीर्थ यात्रियो का सहारा बना सिविल डिफेन्स

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी कन्ट्रोलर सिविल डिफेन्स के आदेशानुसार डिप्टी कन्ट्रोलर नीरज मिश्रा चीफ वार्डेन अनिल कुमार एडीसी राकेश तिवारी के निर्देशन में माघ मेला बंसत पंचमी मुख्य स्नान पर्व पर चप्पे चप्पे पर तैनात रहे सिविल डिफेन्स के वालेन्टियर्स।प्रातः4 बजे से दो शिफ्ट में स्वय सेवक सभी स्नान घाटो रेलवे स्टेशन बस स्टेन्ड पर पूरी मुस्तेदी के साथ क्राउड कन्ट्रोल श्रद्धालुओ बुर्जुगो को संगम तक पहुंचाने और वापसी मार्ग का रास्ता बता कर सेवा कार्य किया।

स्नान के बाद परिजनो से बिछड़े युवक और दो बच्चियो को उनके परिजनो से मिलाया, सिरसा से आए परिवार का बच्चा जो कि अत्यधिक भीड़ में नहाने गए माता पिता से बिछड़ जाने के बाद ठंड से कहां पर रहेबच्चों को घाट पर भोर से ही तैनात सिविल डिफेंस कर्नलगंज प्रखंड के वार्डेन भोलेश्वर नाथ उपाध्याय दुर्गेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा घटा से बाहर निकाल कर कंबल ओढ़ा कर ठंड से बचने व तत्काल उनके परिवार को सूचित कर परिवार से मिलवाया सुमन नाम की लड़की भी परिजनो से बिछड़ गयी फोन पर उनके परिजनो को सूचना देकर मिलवाया।डिविजनल वार्डेन डा शंशाक ओझा ने वार्डेन्स के सराहनीय कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की।डिप्टी चीफ वार्डेन संजीव बाजपेई डिविजनल वार्डेन डा०शंशाक ओझा एल के अहेरवार रवि शंकर द्विवेदी दुकानजी के निर्देशन में दो पालियो में 700 स्वंय सेवक मुस्तैदी से डटे रहे लोगों की सहायता में।श्रीकृष्ण तिवारी सुधीर द्विवेदी नागेन्द्र अस्थाना सुनील कुमार गुप्ता सुरेन्द्र यादव पूनम गुप्ता अजितेन्द्र जयसवाल सहित वार्डेन्स वालेन्टियर्स ने लोगो की सेवा की मौजूद रहे।

फातिमा क्लिनिक की ओर से शेखआलमचक चौक पर निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर, करीब 200 लोगों ने उठाया लाभ
जहानाबाद के फातिमा क्लिनिक की ओर से आज शेखआलमचक चौक पर निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर (FREE MEGA HEALTH CAMP) का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना था। शिविर में ब्लड जांच सहित कई आवश्यक चिकित्सीय जांचें पूरी तरह मुफ्त रखी गईं, साथ ही मरीजों को आवश्यक दवाओं का भी निःशुल्क वितरण किया गया। शिविर में बतौर विशेषज्ञ डॉ. नुसरत जबीन (MBBS, PMCH पटना, DGO – DMCH) उपस्थित रहीं। वे बिहार सरकार की अनुभवी स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं और पूर्व में महावीर कैंसर संस्थान सहित पटना, दिल्ली एवं अन्य बड़े शहरों में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। शिविर के दौरान उन्होंने महिलाओं की निःशुल्क जांच की। इस अवसर पर डॉ. नुसरत जबीन ने बताया कि वर्तमान समय में महिलाओं में बांझपन (इनफर्टिलिटी) की समस्या तेजी से बढ़ रही है, जिसका इलाज वे सरल और कम खर्च में उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही हैं। उन्होंने कहा कि कई महिलाएं बड़े अस्पतालों में जाने से डरती हैं और अधिक खर्च की आशंका के कारण इलाज नहीं करा पातीं, ऐसे में यह शिविर उनके लिए सुरक्षित और भरोसेमंद माध्यम है। शिविर से जुड़े मरीजों को आगे इलाज के लिए क्लिनिक आ
ने पर विशेष छूट और रियायती सुविधाएं दी जाएंगी। वहीं हड्डी एवं नस रोग विशेषज्ञ डॉ. फैज अहमद (MBBS, D.Ortho, DNB), जो वर्तमान में मेदांता अस्पताल पटना से जुड़े हैं और पूर्व में इंद्रप्रस्थ अस्पताल में सेवाएं दे चुके हैं, ने भी मरीजों की जांच की। उन्होंने कहा कि आज सड़क दुर्घटनाओं और ट्रॉमा से जुड़े मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है, जबकि जहानाबाद में ट्रॉमा सेंटर जैसी सुविधाएं सीमित हैं। उन्होंने बताया कि फातिमा क्लिनिक में आधुनिक मशीनों की सहायता से कम बजट में बेहतर इलाज और आवश्यकता पड़ने पर ऑपरेशन की सुविधा भी उपलब्ध है।
डॉ. फैज अहमद ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य विशेष रूप से बुजुर्गों, महिलाओं और ऐसे लोगों तक पहुंचना है, जो अस्पताल जाने से हिचकते हैं। शिविर में पंजीकृत मरीजों को भविष्य में भी क्लिनिक पर इलाज कराने पर विशेष छूट दी जाएगी। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आने वाले समय में जहानाबाद के विभिन्न क्षेत्रों में इसी तरह के और निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। इस अवसर पर स्थानीय समाजसेवी मोहम्मद नसीम जैदी ने कहा कि मोहल्ले में इस प्रकार के निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही लोगों को जागरूक किया गया, जिसके बाद करीब 200 से अधिक लोग शिविर में पहुंचे और निःशुल्क जांच व दवाओं का लाभ उठाया। उन्होंने डॉक्टरों की टीम की सराहना करते हुए कहा कि जहानाबाद के लिए यह सौभाग्य की बात है कि इतने अनुभवी चिकित्सक यहां आकर सेवा दे रहे हैं।
*जीतो ₹ 1 करोड़ डेली,बम्पर प्राइज विनर्स रमेश चंद्र माहेश्वरी गोमती मित्र मंडल मीडिया प्रभारी का हुआ सम्मान*
सुल्तानपुर,दैनिक भास्कर ऐप पर नवंबर माह से चल रहे 'जीतो ₹ 1 करोड़ डेली QUIZ' बंपर प्राइज विनर्स की लिस्ट जारी हो गई हैं।चल रहे इस बम्पर क्विज में सुल्तानपुर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं गोमती मित्र मंडल तथा काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच के प्रदेश प्रवक्ता/मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी प्रथम पुरस्कार के रूप में ई-स्कूटी विजेता घोषित हुए। सूचना मिलते ही उनके परिजनों व मित्रगणो में खुशी की लहर दिखाई दी और उन्हें बधाई दी,सीताकुण्ड धाम पर गोमती मित्रों ने उन्हें लड्डू खिला कर बधाई व शुभकामनाएं दिया। वही रमेश माहेश्वरी ने इसे माँ गोमती का प्रसाद बताया।
डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज, आगरा द्वारा जहानाबाद में एसोसिएट मीट का आयोजन, शिक्षा व रोजगार के अवसरों पर हुई चर्चा

जहानाबाद डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज, आगरा की ओर से जहानाबाद में एक एसोसिएट मीट का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विशेष रूप से B.Ed., D.El.Ed., B.Sc. एग्रीकल्चर, BBA, BCA, LLB, D. फार्मेसी, नर्सिंग सहित अन्य व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से जुड़े प्रोजेक्ट एवं नामांकन की जानकारी देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं शिक्षा से जुड़े लोग उपस्थित रहे।
इस एसोसिएट मीट का आयोजन अभिमन्यु कुमार (जोनल हेड) के नेतृत्व में किया गया, जबकि सौरव कुमार (रीजनल हेड, बिहार) विशेष रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कॉलेज प्रबंधन द्वारा छात्रों को उच्च शिक्षा के महत्व, करियर विकल्पों और रोजगार की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार में उच्च शिक्षा संस्थानों की संख्या सीमित होने के कारण कई योग्य छात्र अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। ऐसे छात्रों के लिए डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज, आगरा एक बेहतर विकल्प प्रदान करता है, जहां गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ रहने एवं खाने की समुचित व्यवस्था भी उपलब्ध है। इससे छात्र बिना किसी बाधा के पूरी एकाग्रता के साथ अपनी पढ़ाई कर सकते हैं।
उन्होंने यह भी बताया कि बिहार में विभिन्न विभागों में लगातार भर्तियां निकलती रहती हैं, जिनमें विशेष रूप से B.Ed. डिग्री की मांग रहती है। हाल ही में हुई शिक्षक बहाली में भी B.Ed उत्तीर्ण छात्रों को रोजगार प्राप्त करने में अपेक्षाकृत सुविधा हुई है। इस दृष्टि से B.Ed जैसे पाठ्यक्रम रोजगार की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी सिद्ध हो रहे हैं। कॉलेज प्रबंधन ने बताया कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य ऐसे छात्रों को अवसर देना है, जो पढ़ाई करने की क्षमता रखते हैं, लेकिन बिहार में उपयुक्त कॉलेज न मिलने के कारण आगे नहीं बढ़ पाते। डॉ. बी.पी.एस. ग्रुप ऑफ कॉलेज में आधुनिक लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब एवं अन्य शैक्षणिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। साथ ही अनुभवी और योग्य फैकल्टी द्वारा छात्रों को न केवल शिक्षा दी जाती है, बल्कि सही करियर मार्गदर्शन भी प्रदान किया जाता है।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित छात्रों ने कॉलेज की सुविधाओं और भविष्य की संभावनाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया और इसे अपने करियर निर्माण के लिए उपयोगी बताया।
कन्नौज में मंत्री असीम अरूण ने किया बारातघर व अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन, बेहतर निर्माण कार्य की प्रशंसा की
पंकज कुमार श्रीवास्तव/विवेक कुमार

कन्नौज जिले के बंशीपुर्वा बैसापुर पट्टी गांव में बारात घर और अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन करने पहुंचे समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरुण का जोरदार स्वागत हुआ, जिसके बाद फीता काटकर मंत्री असीम अरुण ने बारात घर के साथ अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन करते हुए निर्माण कार्य को बेहतर बताया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरूण ने बताया कि आज हमारे बैसापुर पट्टी गांव में बहुत ही सुंदर भेंट योगी जी ने हम सबको दी है अन्नपूर्णा भवन बनकर तैयार है, सामुदायिक केंद्र बनकर तैयार है और जिस योजना के साथ जिस खूबसूरती के साथ इसको बनाया गया है मुझे बहुत खुशी है और प्रधान रामपाल जी को धन्यवाद देता हॅूं और पूरी टीम को धन्यवाद देता हॅू कि सरकारी धन का सदुपयोग कैसे किया जाता है उसका उदाहरण आपके सामने है। योजना के अनुसार काम किया गया है जो छत है उसक भी उपयोग किया गया है। जिससे कि भावी आयोजन हो पाए मुझे विश्वास है कि आने वाले समय मे चाहें राशन वितरण का काम हो चाहें कोई सरकारी कार्यक्रम हो, चाहें कोई वैवाहिक या कोई सांस्कृतिक कार्यक्रम हो। यह स्थान नगर के लिए गांव के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
मीरजापुर के हर घर से एक ब्लड डोनर निकालने के लक्ष्य पर विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट गंभीर
विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में रक्तदाता समागम का किया गया आयोजन

11 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का होना है आयोजन

मीरजापुर ।शहर के नारघाट स्थित श्याम उत्सव वाटिका में रक्तदान के क्षेत्र में कार्यरत विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में 'एक समाज-एक संकल्प' विषयक आधारित 'रक्तदाता समागम' का आयोजन किया गया जहां बड़ी संख्या में रक्तदाताओ की उपस्थित रही।
कार्यक्रम में आगामी 11 जनवरी 2026 को शहर के ऐतिहासिक घंटाघर प्रांगण में आयोजित होने वाले स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में रक्तदान करने के संकल्प के साथ मीरजापुर में ब्लड की मांग और सप्लाई के बीच बढ़ी हुई अंतर को कम करने का भी संकल्प लिया गया। इस सम्बन्ध में वक्ताओं ने "हर घर ब्लड डोनर" अभियान को बढ़ावा देने की बात कहते हुए मीरजापुर के युवाओं से आगे आने की अपील की। वक्ताओं ने रक्तदान के प्रति लोगों के मन में बैठे भ्रांतियों एवं नकारात्मक बातों पर चर्चा करते हुए कहा कि रक्तदान से कोई नुकसान नही होता अपितु इसके द्वारा रक्त जमाव सहित कई अन्य विकारो एवं रोगो को शरीर में आने के पहले ही दूर किया जा सकता है। वक्ताओं ने रक्तदान के फायदे बताते हुए रक्तदाताओ को भगवान की दर्जा भी दी और कहा कि किसी की जान बचाने वाला उक्त मरीज के लिए भगवान ही होता है। कार्यक्रम में 'हर घर ब्लड डोनर' के साथ ही 'रक्तदान बने अभियान' के नारे के साथ उपस्थित सभी लोगों से स्वयं रक्तदान करते हुए अपने आस-पास के लोगों से भी रक्तदान करवाने की अपील की गई। इसके अलावा आगामी 10 जनवरी दिन शनिवार को घंटाघर से दोपहर 12 बजे निकलने वाले रक्तदान जागरूकता रैली में भी सम्मिलित होने की अपील की गई।
कार्यक्रम की शुरुआत अराध्य देव गणेश भगवान की वंदना एवं समापन राष्ट्रगान से हुआ।
कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में संस्था के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी सहित उपाध्यक्ष शिव कुमार शुक्ल, सचिव अभिषेक साहू, प्रभुनारायण द्विवेदी, निशांत गुप्ता,विभुम गुप्ता, निहाल दुबे,अक्षत गुप्ता इत्यादि लोगों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्णानंद हैहयवंशी एवं संचालन संस्था के उपाध्यक्ष आशुतोष हैहयवंशी ने।किया।
कार्यक्रम में हर्षित वर्मा,विनय कुमार,  मोहित कसेरा, आदित्य बरनवाल,शशांक गुप्ता, दीपक सिंह, कृष्णकांत मिश्र, सुनील द्विवेदी, जगन्नाथ, महेश गुप्ता इत्यादि रक्तदाता उपस्थित रहें।
पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त कानून-व्यवस्था ने पुलिस कर्मियों को महत्वपूर्ण दिशा निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला 2026 के सफल एवं निर्विघ्न आयोजन के दृष्टिगत में पुलिस आयुक्त प्रयागराज व अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था द्वारा माघ मेला कन्ट्रोल रूम से जरिये आर0टी0 सेट समस्त यातायात पुलिस जल पुलिस नागरिक पुलिस पी0ए0सी बल एवं रैपिड एक्शन फोर्स(R.A.F.) पुलिस कर्मियो को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये।पौष पूर्णिमा स्नान के सकुशल सम्पन्न होने पर पुलिस आयुक्त प्रयागराज द्वारा समस्त पुलिस बल को बधाई दी गयी एवं सेवा समर्पण के साथ आगामी स्नानों में ड्यूटी करने हेतु प्रेरित किया गया।माघ मेला में ड्यूटीरत पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे श्रद्धालुओ के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुये सेवा-भाव से कार्य करे।माघ मेला ड्यूटी में लगे समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे संदिग्ध व्यक्ति वाहनो की निरन्तर सघन चेकिंग करते हुये सतर्क दृष्टि बनाये रखे।पुलिस आयुक्त द्वारा माघ मेला में ड्यूटीरत समस्त जल पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे अपने डूयूटी के दौरान लाउड-हेलर का प्रयोग करते हुये सभी स्नान घाटो पर लगातार मौजूद रहते हुए निरन्तर चेंकिग करते रहे।माघ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओ के सुगम आवागमन के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि वे निरन्तर भ्रमणशील रहकर सतर्क दृष्टि बनाये रखे एवं यह सुनिश्चित करे कि आवागमन के मार्गों पर किसी भी दशा में अतिक्रमण न होने पाये।तीर्थ यात्रियो श्रद्धालुओ की सुरक्षा के दृष्टिगत समस्त पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि मेला क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियो की सघन चेकिंग की जाये तथा मेला क्षेत्र में किसी प्रकार की चोरी ठगी करने वाले समूह क्रियाशील न होने पाये।माघ मेला क्षेत्र में तैनात पी0 ए0 सी0 आर0ए0एफ0 को निर्दशित किया गया कि वे निर्धारित डयूटी प्वाइंट पर सतर्क स्थिति में रहे तथा आवश्यकता पड़ने क्विक रिस्पांस करे।माघ मेला में आने वाले श्रद्धालुओ के वाहनो की पार्किंग सुविधा दृष्टिगत पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस बल को निर्देशित करते हुये कहा गया कि प्रारम्भ में मेला क्षेत्र के सबसे नजदीकी पार्किंग स्थल पर वाहनों को पार्क कराया जाये तत्पश्चात् दूरी के क्रमानुसार पार्किंग स्थल में वाहन पार्क कराये जाये।माघ मेला कन्ट्रोल रूम में ड्यूटीरत पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि विभिन्न स्थानों पर लगाये गये सी0 सी0 टी0 वी0 पर सतर्क दृष्टि रखते हुये मॉनीटरिंग करते रहे एवं किसी भी संदिग्ध व्यक्ति वस्तु स्थिति पाये जाने पर तत्काल उच्चाधिकारीगण को सूचित करे।

सुसाइड या मर्डर? देवघर में कुएं से मिली मां-बेटी की लाश, मायके वालों का आरोप- दहेज के लिए बेटी का हुआ कत्ल

झारखंड के देवघर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां जसीडीह थाना क्षेत्र के पदनबेहरा गांव में एक कुएं से एक महिला और उसकी मासूम बेटी के शव बरामद किए गए. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मृतक महिला की पहचान विष्णु यादव की पत्नी गुड़िया देवी के रूप में हुई है, जबकि उसकी लगभग एक वर्ष की मासूम बेटी का शव भी उसी कुएं से बरामद किया गया. स्थानीय लोगों के अनुसार गुड़िया देवी मूल रूप से बिहार के बांका जिले के जयपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली थी. उसकी शादी वर्ष 2023 में देवघर जिले के जसीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पदनबेहरा गांव निवासी विष्णु यादव से हुई थी. शादी के बाद से ही गुड़िया देवी ससुराल में रह रही थी.

मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए

कुएं से मां-बेटी के शव मिलने के बाद मृतका के मायके पक्ष ने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि दहेज की मांग को लेकर गुड़िया देवी को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. मायके वालों ने आरोप लगाया है कि ससुराल पक्ष चार पहिया वाहन (कार) और नगद रुपये की अतिरिक्त मांग कर रहा था. मांग पूरी नहीं होने पर साजिश के तहत गुड़िया देवी और उसकी मासूम बेटी की हत्या कर दी गई और साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से दोनों के शव कुएं में फेंक दिए गए, ताकि इसे एक दुर्घटना का रूप दिया जा सके.

मृतक महिला के परिजनों ने इस मामले को लेकर जसीडीह थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत में पति विष्णु यादव समेत ससुराल पक्ष के अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है. परिजनों का कहना है कि यदि समय रहते उनकी बेटी की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया होता, तो यह दर्दनाक घटना टाली जा सकती थी.

कुएं से दोनों शवों को बरामद किया गया

घटना की सूचना मिलते ही जसीडीह थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कुएं से दोनों शवों को बाहर निकलवाया. इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा. फिलहाल दर्ज शिकायत के आधार पर पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर छानबीन की जा रही है.

गौरतलब है कि इससे पहले वर्ष 2024 में झारखंड के ही लोहरदगा जिले के कुडू थाना क्षेत्र में स्थित एक कुएं से चार शव बरामद किए गए थे. उस घटना में एक महिला और उसके तीन मासूम बच्चों की मौत हुई थी. मृतक महिला की पहचान कैरो थाना क्षेत्र के हुदू गांव निवासी फुलदेव मुंडा की पत्नी उषा मुंडा के रूप में हुई थी, जबकि बच्चों की पहचान दिव्या मुंडा (7 वर्ष), शिवम मुंडा (4 वर्ष) और सत्यम मुंडा (1 वर्ष) के रूप में की गई थी.

एमएम यादव की पदयात्रा में सभी वर्गों के हजारों लोग शामिल
मुंबई। मुंबई महानगरपालिका के वार्ड क्रमांक 63 से अजितदादा पवार गट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे एमएम यादव ने आज जनसंपर्क और लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए पदयात्रा निकाली। पदयात्रा विकास नगर से चलकर आपके कंधे से कंधे मिलाकर चलने वाले बहराम बाग भाजी मार्केट महात्मा गांधी स्कूल वीरा देसाई रोड दादा सालवी मार्ग बिरादेसाई लिंक रोड टेप दरगाह पदयात्रा में जिस तरह से लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी तथा लोगों ने खुलकर उनका साथ और समर्थन देने की बात कही, उससे साफ नजर आ रहा है कि जनता के बीच उनकी कितनी अच्छी छवि है।

1985 में कांग्रेस से जुड़कर राजनीति की शुरुआत करने वाले एमएम यादव इस वार्ड में किसी परिचय के मोहताज नहीं है। कांग्रेस में 40 वर्षों तक वार्ड अध्यक्ष से लेकर तालुकाध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष की बागडोर संभालने वाले श्री यादव साफ सुथरा जनसमर्पित छवि के उत्तर भारतीय नेता माने जाते हैं। कांग्रेस द्वारा नये चेहरे को टिकट दिए जाने से नाराज यादव को अजीत पवार ने अपने बंगले पर बुलाकर अपनी पार्टी का टिकट दिया है। आज पदयात्रा के दौरान जिस तरह से चारों तरफ चुनाव चिन्ह घड़ी का जोर दिखाई दिया, उसे देखते हुए कांग्रेस के पास पछताने के अलावा कोई विकल्प दिखाई नहीं दे रहा है। एमएम यादव की उत्तर भारतीय समाज के अलावा अल्पसंख्यक और अन्य समाज के वर्गों में अच्छी लोकप्रियता है, जिसका उन्हें पूरा लाभ मिलता दिखाई दे रहा है।
Homeo Doctor in Hyderabad Offering Effective Headache Management Naturally

Consult a trusted homeo doctor in Hyderabad for headache care. Understand headache symptoms, causes, and holistic homeopathy treatment options.

Understanding Headache and Its Daily Impact

Headache is a common health concern that affects people across all age groups. Whether it appears occasionally or becomes a frequent problem, headache pain can interfere with work performance, sleep quality, and emotional well-being. Due to rising lifestyle stress and work pressure, many individuals seek guidance from an experienced homeo doctor in Hyderabad for safe and long-term headache management.

In metropolitan areas, factors such as prolonged screen exposure, irregular eating habits, mental stress, and lack of proper rest often contribute to headaches. Instead of depending on short-term relief measures, consulting a qualified homeo doctor in Hyderabad helps identify underlying causes and supports lasting improvement.

Symptoms and Causes of Headache

Common Symptoms

  • Continuous or throbbing pain in the head
  • Pressure around the forehead or temples
  • Sensitivity to light and sound
  • Nausea, fatigue, or irritability
  • Difficulty concentrating

Common Causes

  • Stress, anxiety, and emotional tension
  • Disturbed or insufficient sleep
  • Dehydration and skipped meals
  • Hormonal imbalance
  • Sinus-related issues
  • Poor posture and long working hours

A skilled homeo doctor in Hyderabad carefully evaluates these factors before planning treatment.

Role of Homeopathy in Headache Care

Homeopathy follows a holistic and personalized approach, focusing on the individual rather than just the headache. A qualified homeo doctor in Hyderabad studies the nature, frequency, triggers, and impact of headaches along with the patient’s overall health.

Homeopathy helps to:

  • Reduce the frequency and intensity of headaches
  • Address stress-related and lifestyle-induced triggers
  • Improve sleep patterns and emotional balance
  • Support the body’s natural healing process

This approach makes homeopathy suitable for long-term headache care without suppressing symptoms.

Spiritual Homeopathy – Trusted Support in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a well-established clinic known for patient-centered homeopathic care. With experienced doctors and a holistic treatment approach, the clinic supports individuals seeking a reliable homeo doctor in Hyderabad for headache management. The focus remains on identifying root causes and improving overall quality of life.

Call to Action

Don’t let headaches disrupt your routine. Choose natural and holistic care today.

श्रद्धालुओ की मदद को मुस्तैद रहे सिविल डिफेन्स के स्वयं सेवक

जिलाधिकारी ने संगम नोज घाट का निरीक्षण किया सिविल डिफेन्स के कार्यो की प्रशंसा की

तीर्थ यात्रियो का सहारा बना सिविल डिफेन्स

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी कन्ट्रोलर सिविल डिफेन्स के आदेशानुसार डिप्टी कन्ट्रोलर नीरज मिश्रा चीफ वार्डेन अनिल कुमार एडीसी राकेश तिवारी के निर्देशन में माघ मेला बंसत पंचमी मुख्य स्नान पर्व पर चप्पे चप्पे पर तैनात रहे सिविल डिफेन्स के वालेन्टियर्स।प्रातः4 बजे से दो शिफ्ट में स्वय सेवक सभी स्नान घाटो रेलवे स्टेशन बस स्टेन्ड पर पूरी मुस्तेदी के साथ क्राउड कन्ट्रोल श्रद्धालुओ बुर्जुगो को संगम तक पहुंचाने और वापसी मार्ग का रास्ता बता कर सेवा कार्य किया।

स्नान के बाद परिजनो से बिछड़े युवक और दो बच्चियो को उनके परिजनो से मिलाया, सिरसा से आए परिवार का बच्चा जो कि अत्यधिक भीड़ में नहाने गए माता पिता से बिछड़ जाने के बाद ठंड से कहां पर रहेबच्चों को घाट पर भोर से ही तैनात सिविल डिफेंस कर्नलगंज प्रखंड के वार्डेन भोलेश्वर नाथ उपाध्याय दुर्गेन्द्र मणि त्रिपाठी द्वारा घटा से बाहर निकाल कर कंबल ओढ़ा कर ठंड से बचने व तत्काल उनके परिवार को सूचित कर परिवार से मिलवाया सुमन नाम की लड़की भी परिजनो से बिछड़ गयी फोन पर उनके परिजनो को सूचना देकर मिलवाया।डिविजनल वार्डेन डा शंशाक ओझा ने वार्डेन्स के सराहनीय कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की।डिप्टी चीफ वार्डेन संजीव बाजपेई डिविजनल वार्डेन डा०शंशाक ओझा एल के अहेरवार रवि शंकर द्विवेदी दुकानजी के निर्देशन में दो पालियो में 700 स्वंय सेवक मुस्तैदी से डटे रहे लोगों की सहायता में।श्रीकृष्ण तिवारी सुधीर द्विवेदी नागेन्द्र अस्थाना सुनील कुमार गुप्ता सुरेन्द्र यादव पूनम गुप्ता अजितेन्द्र जयसवाल सहित वार्डेन्स वालेन्टियर्स ने लोगो की सेवा की मौजूद रहे।