बंगाल की खाड़ी में उठा एक और तूफान, 'दित्वाह' का दक्षिणी राज्यों में दिखाई दे सकता है असर

#cycloneditvaahthreatincreasesheavyrainwarninginseveral_states

Image 2Image 4

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'सेन्यार' के बाद एक और तूफान उठ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चक्रवाती तूफान 'दित्वाह' श्रीलंका के तटीय क्षेत्र और दक्षिण–पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय है। तूफान पिछले 6 घंटों में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ा है।

तूफान का केंद्र त्रिंकोमाली से 50 किमी दक्षिण, बैटिकलोआ से 70 किमी उत्तर-पश्चिम और हंबनटोटा से 220 किमी उत्तर में स्थित था, जबकि यह भारत के पुडुचेरी से 460 किमी दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से 560 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित था।

30 नवंबर की सुबह इन राज्यों में होगी दस्तक

मौसम विभाग ने बताया कि तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है और 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के पास बंगाल की खाड़ी में पहुंच जाएगा। आईएमडी ने कई राज्यों के लिए बारिश और हवा के खतरे की चेतावनी जारी की है।

दो बार लैंडफॉल करेगा 'दित्वाह'

मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान दित्वाह दो बार लैंडफॉल (कर सकता है, इसका पहला लैंडफॉल श्रीलंका में और दूसरा तमिलनाडु में होने की संभावना है। इसके सिस्टम को लगातार ट्रैक किया जा रहा है और समय-समय पर अपडेट जारी किए जा रहे हैं। इस दौरान अचानक बाढ़, भूस्खलन, पेड़ गिरना, बिजली लाइनों में खराबी, और सड़क-रेल-हवाई यातायात में व्यवधान जैसे हालात बन सकते हैं। इन अवरोधों के कारण सामान्य जीवन प्रभावित होगा।

दक्षिणी राज्यों में होगा असर

तमिलनाडु और पुडुचेरी में शुक्रवार और शनिवार को भारी से अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि कुछ जगहों पर 20 सेमी से अधिक बरसात हो सकती है। 30 नवंबर को बारिश थोड़ा कम होने की संभावना है, लेकिन कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। केरल और लक्षद्वीप क्षेत्र में भी भारी बारिश की संभावना है। तेलंगाना में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को भारी बारिश के आसार हैं

60-100 किमी प्रति घंटा की हवा चलने की संभावना

तूफान के असर से विभिन्न तटीय क्षेत्रों में 60-100 किमी प्रति घंटा की हवा चलने की संभावना है। दक्षिण तमिलनाडु, पुडुचेरी, श्रीलंका और दक्षिण आंध्र तटों पर गेल-फोर्स हवाएं चलेंगी। आईएमडी ने 1 दिसंबर तक समुद्र में मछली पकड़ने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। पहले से समुद्र में मौजूद नावों को तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की सलाह दी गई है। लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।

अमेरिका में 19 देशों के ग्रीन कार्ड होल्डर्स की फिर होगी जांच, नेशनल गार्ड पर हमले के बाद ट्रंप का बड़ा फैसला

#afternationalguardattacktrumpordersreviewofgreencardholdersfrom19_countries

वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड पर हुए हमले के बाद अब अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि 19 देशों से आने वाले सभी लोगों के ग्रीन कार्ड की दोबारा गहन जांच की जाएगी। यह फैसला वॉशिंगटन में नेशनल गार्ड सैनिकों पर हुए हमले के बाद आया है, जिसमें एक महिला सैनिक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

Image 2Image 4

अमेरिकी नागरिकता एवं इमिग्रेशन सेवा (USCIS) के निदेशक जोसेफ एडलो ने कहा कि राष्ट्रपति के निर्देश पर यह जांच ‘पूरी तरह कठोर और फुल-स्केल’ होगी। सीएनएन के मुताबिक, जिन 19 देशों को ‘कंट्रीज ऑफ कंसर्न’ की सूची में रखा गया है, उन्हें ट्रंप प्रशासन ने जून में ही चिन्हित किया थ। जिसमें अफगानिस्तान, क्यूबा, हैती, ईरान, सोमालिया और वेनेजुएला, बर्मा, चाड, रिपब्लिक ऑफ कांगो और लीबिया शामिल थे। अमेरिका ने अफगानिस्तान से सभी इमिग्रेशन रिक्वेस्ट को प्रोसेस करना भी रोक दिया है।

अफगान नागरिकों की बढ़ी मुश्किलें

वहीं, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने भी कहा है कि बाइडेन प्रशासन के दौरान मंजूर किये गये सभी आश्रय मामलों की समीक्षा की जा रही है। DHS ने बताया कि अफगान नागरिकों के इमिग्रेशन अनुरोधों की प्रोसेसिंग तात्कालिक रूप से रोक दी गयी है जब तक सुरक्षा और वेटिंग प्रोटोकॉल की समीक्षा पूरी नहीं होती। प्रशासन ने यह कदम ‘बैकलॉग और संभावित गलत वेटिंग’ का हवाला देकर लिया है।

एफबीआई कर रही हमले की जांच

हमले की जांच अब एफबीआई संभाल रही है। एफबीआई निदेशक कश पटेल ने कहा कि यह हमला ‘आतंक की घटना’ के रूप में जांचा जा रहा है और कई राज्यों में सर्च वारंट जारी किए गए हैं। उन्होंने इसे ‘कोस्ट-टू-कोस्ट इन्वेस्टिगेशन’ बताया।

जल निगम की लापरवाही से पानी के लिए त्राहि त्राहि। मौके पर अधिकारी गायब

बलरामपुर।तुलसीपुर में जल निगम ठेकेदार कथा सुपरवाइजर की लापरवाही से आज दिनांक 28 नवंबर को सुबह से ही टंकी का पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा है जबकि पूरी तरह से नगर पानी की टंकी पर ही निर्भर है यह बात जब नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ तिराहे पर पानी की लाइन ब्रेक हो गई है जिससे पानी कुछ देर के लिए रोका गया है जबकि समाचार लिखे जाने तक 12:30 बजे रहे थे और अभी भी कार्य शुरू नहीं हो पाया है बताते चले की जल निगम को बार-बार फोन लगाने पर भी फोन नहीं उठा रहा है जिससे आगे की सुविधाओं का पता लगाया जा सके आज सुबह से ही पूरा नगर पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है तथा हनुमानगढ़ी तिराहे पर ही बहुत बड़ा गड्ढा खोदकर उसे ठीक किया जा रहा है जिसके वजह से सारे रास्ते लगभग बंद है मजबूरी में लोग कीचड़ और मिट्टी से गुजर रहे हैं पानी न मिलने से लोगों में व्यापक आक्रोश देखा जा रहा है प्रशासन से लोगों में अनुरोध किया है की तत्काल मौके पर पहुंचकर इसे ठीक कराया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके। इसी क्रम में आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे से फोन पर बात करने पर उन्होंने कहा कि मैं नागरिकों की समस्या समझ रहा हूं बहुत जल्दी अभी ठीक करने का प्रयास कर रहा हूं।

लखनऊ पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया भव्य स्वागत


लखनऊ। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू आज लखनऊ पहुंचीं। अमौसी एयरपोर्ट पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।

एयरपोर्ट पर पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया गया, जिसके बाद वे निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना हुईं। राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर प्रशासन और सरकार के उच्च अधिकारियों ने तैयारियों का जायज़ा लिया और सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया।
जिले में 1 से 18 दिसंबर तक आयोजित होगा रबी कृषि निवेश मेला

M N पाण्डेय ,देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने बताया कि कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में कृषि सूचना तंत्र सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत जनपद देवरिया में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय रबी कृषि निवेश मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का उद्देश्य कृषकों को उन्नत कृषि तकनीक, कृषि निवेश की उपलब्धता, विभागीय योजनाओं, अनुदानों, फसल सुरक्षा, कृषि यंत्रों तथा पोषक तत्व प्रबंधन संबंधी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना है।

प्रत्येक विकासखंड में मेला प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मेले का आयोजन जिले के विभिन्न विकासखंडों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत 1 दिसंबर को बनकटा से होगी। इसके बाद 2 दिसंबर को भाटपार रानी, 3 दिसंबर को भागलपुर, 4 दिसंबर को लार, 5 दिसंबर को सलेमपुर, 6 दिसंबर को भटनी, 8 दिसंबर को भलुअनी, 9 दिसंबर को बरहज, 10 दिसंबर को रुद्रपुर, 11 दिसंबर को गौरीबाजार तथा 12 दिसंबर को बैतालपुर में मेला आयोजित होगा। इसके पश्चात 15 दिसंबर को देसही देवरिया, 16 दिसंबर को तरकुलवा, 17 दिसंबर को पथरदेवा तथा 18 दिसंबर 2025 को रामपुर कारखाना में मेले का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेले में विज्ञान केन्द्र मल्हना एवं कृषि ज्ञान केन्द्र, देवरिया के वैज्ञानिक और विषयवस्तु विशेषज्ञ खेती से जुड़ी तकनीकी जानकारी, उर्वरक प्रबंधन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि यंत्रों का उपयोग तथा विभागीय अनुदानों के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी देंगे। किसानों की समस्याओं का समाधान भी स्थल पर ही किया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, भूमि संरक्षण सहित सभी सहयोगी विभागों के अधिकारी अनिवार्य रूप से मेले में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा यू.पी. एग्रो, बीज विकास निगम तथा कृषि यंत्र निर्माता कंपनियाँ भी अपने स्टॉल लगाएंगी। आत्मा योजना के समूह, गैर-सरकारी संगठनों और कृषि सखियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।

मेले में किसानों की लिखित एवं मौखिक शिकायतें प्राप्त कर संबंधित विभागों द्वारा वहीं निस्तारित की जाएंगी। योजनाओं एवं सुविधाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट एवं साहित्य का वितरण किया जाएगा। लीड बैंक अधिकारी और डी.डी.एम. नाबार्ड के सहयोग से कृषि ऋण शिविर भी आयोजित होगा, जिसमें किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथि पर मेले का सुचारु आयोजन कराते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक किसान इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से लाभान्वित हो सकें।

Homeopathy in Hyderabad for Irritation in the Throat – Safe and Effective Relief

Get natural and lasting relief from irritation in the throat with homeopathy in Hyderabad. Spiritual Homeopathy offers holistic care for all ages.

Understanding Irritation in the Throat

Irritation in the throat is a common health concern that can affect anyone, causing discomfort, dryness, tickling, or soreness. In Hyderabad, factors such as pollution, dust, smoke, seasonal changes, and lifestyle habits often worsen throat irritation. People may experience difficulty speaking, swallowing, or even sleeping due to constant throat discomfort. Homeopathy in Hyderabad offers a natural, gentle, and effective solution that targets the root cause of irritation rather than just providing temporary relief.

Causes and Symptoms of Throat Irritation

Throat irritation can result from a variety of causes, including:

  • Environmental triggers: Dust, pollution, smoke, and allergens.
  • Infections: Viral or mild bacterial infections.
  • Voice strain: Excessive talking, singing, or shouting.
  • Allergies: Seasonal or food-related allergies.
  • Acid reflux: Stomach acid causing burning sensations.
  • Dehydration: Low water intake leading to dryness and scratchiness.

Symptoms often include a scratchy or dry throat, mild pain, persistent cough, frequent throat clearing, hoarseness, and difficulty swallowing. Recognizing the causes is essential to choosing the right treatment approach.

Homeopathy Approach for Irritation in the Throat

Homeopathy in Hyderabad provides a holistic and personalized approach to throat irritation. Unlike conventional treatments that focus only on relieving symptoms, homeopathy works on improving overall immunity and treating the underlying causes.

Benefits of Homeopathy for Throat Irritation:

  • Tailored treatment: Each patient receives a care plan based on their individual symptoms and health condition.
  • Safe and gentle: Suitable for children, adults, and seniors without harmful side effects.
  • Long-lasting relief: Reduces recurrence of throat irritation and strengthens natural defenses.
  • Holistic care: Promotes overall respiratory and immune system health.

With homeopathy, patients in Hyderabad can experience effective, natural healing and long-term relief from irritation in the throat.

Spiritual Homeopathy: Trusted Clinic in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a renowned clinic in Hyderabad offering specialized care for irritation in the throat and other chronic conditions. The clinic provides patient-centered, personalized treatment, focusing on long-term wellness. With experienced practitioners and a holistic approach, Spiritual Homeopathy ensures effective relief and improved overall health.

For those struggling with persistent throat irritation, homeopathy in Hyderabad at Spiritual Homeopathy is a natural, safe, and reliable solution.

कहां हैं इमरान खान? पूर्व पाकिस्तानी पीएम के बेटे ने मांगा जिंदा होने का सबूत

#imrankhansonkasimallegesdeathcellisolationdemandsproofoffatherlife

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में बंद हुए दो साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। वो करीब 845 दिन से सलाखों के पीछे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है और न ही पीटीआई के ही किसी नेता को उनसे मिलने की इजाजत है। इस बीच इमरान खान के बेटे के एक पोस्ट ने मामले में हलचल मचाकर रख दी है।

Image 2Image 4

पिता के जिंदा होने के सबूत मांग रहे इमरान के बेटे

कासिम ने ट्विटर पर गुरुवार शाम को एक लंबा पोस्ट किया। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान ने सरकार से अपने पिता की जिंदगी का सबूत मांगा है। कासिम ने कहा है कि पाकिस्तानी सरकार उनके पिता को जेल में आइसोलेशन में रख रही है। परिवार से किसी को भी खान से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। कासिम ने कहा कि उनके पास इमरान खान के जिंदा होने का कोई सबूत नहीं है। पाकिस्तान से बाहर और राजनीति से दूर रहने वाले कासिम ने कहा कि उनके पिता को कुछ हुआ तो पाक सरकार इसकी जिम्मेदार होगी।

छह हफ्तों से मृत्युदंड सेल में हैं इमरान

कासिम ने बताया कि इमरान खान 845 दिन से गिरफ्तार रहे हैं। पिछले छह हफ्तों से उन्हें मृत्युदंड सेल में एकांत कारावास में रखा गया है, जहां कोई पारदर्शिता नहीं है। अदालत के आदेश के बावजूद उनकी बहनों को मुलाकात नहीं दी गई। न फोन कॉल, न विजिट, न ही इस बात का कोई प्रमाण कि इमरान खान जीवित और सुरक्षित हैं।

पिता की वास्तविक स्थिति छुपाने का आरोप

कासिम ने आरोप लगाया कि यह ‘सिक्योरिटी प्रोटोकॉल’ नहीं बल्कि उनके पिता की वास्तविक स्थिति छुपाने की जानबूझकर की गई कोशिश है। उन्होंने साफ कहा कि ‘मेरे पिता की सुरक्षा और इस अमानवीय एकांतवास से होने वाले हर परिणाम के लिए पाकिस्तानी सरकार पूरी तरह जिम्मेदार होगी।

अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से दखल का अनुरोध

इमरान खान के बेटे ने वैश्विक मानवाधिकार संगठनों, अंतरराष्ट्रीय नेताओं और लोकतांत्रिक देशों से अपील की कि वे तुरंत हस्तक्षेप करें। इमरान खान के जीवित होने का प्रमाण मांगें, अदालत के आदेश लागू करवाएं, एकांत कारावास खत्म करवाएं और पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय राजनीतिक नेता की रिहाई की मांग करें।

इमरान की सेहत को लेकर तमाम तरह की अफवाहें

बता दें कि क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर तमाम तरह की अफवाहें चल रही हैं। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने दावा किया है कि इमरान खान की जेल में मौत हो चुकी है। इससे उनके परिवार और समर्थकों में बेचैनी है।

वहीं, दूसरी ओर जेल प्रशासन ने इमरान खान की सेहत ठीक होने का दावा किया है और अफवाहों का खंडन किया है। हालांकि उनके परिवार से कोई मिल नहीं पाया है। इमरान खान की बहनों को उनसे मिलने नहीं दिया गया है। ऐसे में इमरान खान की सेहत के बारे में चल रही तमाम अफवाहों को ताकत मिल रही है।

घने कोहरे में भयावह टक्कर, मिर्जापुर में हाईवे पर चार की मौत

मिर्जापुर । यूपी के मिर्जापुर जनपद में शुक्रवार के तड़के घने कोहरे में बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही एक स्विफ्ट कार अचानक अनियंत्रित हो गई और कटका हाईवे पर सड़क पार कर रहे ट्रक चालक और खलासी को रौंदते हुए सीधे खड़े ट्रक में जा भिड़ी।

ट्रक चालक की भी घटनास्थल पर ही जान चली गई

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।ट्रक चालक की भी घटनास्थल पर ही जान चली गई, जबकि गंभीर रूप से घायल खलासी को भदोही मंडलीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। चारों ओर बिखरे शव और क्षतिग्रस्त वाहन देखकर स्थानीय लोग सहम गए।

ट्रक चालक व खलासी की अभी नहीं हो सकी पहचान

हादसा कछवां थाना क्षेत्र के कटका स्थित भारत पेट्रोलियम के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, भोजन करने के बाद ट्रक चालक और खलासी वापस अपने ट्रक की ओर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार कोहरे में अचानक अनियंत्रित होकर दोनों को कुचलते हुए ट्रक में जा घुसी। कार में सवार श्यामकृष्ण यादव और उनके बेटे अनुराग यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक और खलासी की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को रेस्क्यू अभियान चलाकर किया अलग

सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को ट्रक से अलग कराने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। तीन शवों को घटनास्थल से पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायल खलासी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।सीओ सदर अमर बहादुर ने मौके का निरीक्षण कर बताया कि दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

झारखंड रजत वर्ष पर 'अबुआ सरकार' की घोषणा: "सेवा का अधिकार सप्ताह"

21 से 28 नवंबर तक 'आपकी योजना – आपकी सरकार आपके द्वार' शिविरों में ऑन-द-स्पॉट निवारण

Image 2Image 4

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के रजत वर्ष के अवसर पर "सेवा का अधिकार सप्ताह" मनाने की घोषणा की है। इस विशेष अभियान के तहत, सरकार "आपकी योजना – आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों के अधिकार सीधे उनके गाँव तक पहुँचा रही है।

अभियान की अवधि और उद्देश्य

अवधि: 21 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक पूरे राज्य में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं।

लक्ष्य: मुख्यमंत्री का लक्ष्य है— बिना दौड़-भाग, बिना परेशानी, हर अधिकार सीधे आपके हाथ में।

शिविरों में उपलब्ध सेवाएं और लाभ

इन शिविरों में आमजन से जुड़ी सेवाओं और लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निवारण कर योजना का लाभ दिया जाएगा। प्रमुख सेवाएं निम्नलिखित हैं:

प्रमाण पत्र: जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र।

दस्तावेज: जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड।

राजस्व सेवाएं: भूमि की मापी।

सामाजिक सुरक्षा: विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन।

अन्य: आम जनों से जुड़ी सभी सेवाएं और लोक कल्याणकारी योजनाएं।

मुख्यमंत्री ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे शिविर में जाएं, आवेदन दें, और मौके पर ही समाधान प्राप्त करें।

चिनहट में दबंगों ने तोड़ा दरवाज़ा, चार्जिंग मशीनें उठा ले गए; दिनदहाड़े डकैती से दहशत में सोम यादव का परिवार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई आपराधिक वारदात से ई-रिक्शा चार्जिंग व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठित कारोबारी सोम यादव और उनका परिवार दहशत में है। घटना 24 नवंबर को उस समय हुई जब कुछ दबंग लोग उनके चार्जिंग स्टेशन में घुसकर पूरी मशीनरी उठा ले गए।
दिनदहाड़े चार्जिंग मशीन और बैटरियाँ ले उड़े दबंग
व्यवसायी सोम यादव ने बताया कि 24 नवंबर की सुबह करीब पौने 11 बजे वे अपने व्यापारिक कार्य से कानपुर के लिए निकले थे। थोड़ी देर बाद उनके चार्जिंग स्टेशन के ऑपरेटर लवकुश ने फोन कर उन्हें घटना की सूचना दी।लवकुश के अनुसार कई लोग चार्जिंग स्टेशन में पहुंचे और जबरन दरवाज़ा तोड़कर पूरी प्रणाली, मशीनें और बैटरियाँ उठा ले गए। जब तक सोम यादव चिनहट पहुंचे, तब तक उनके तीनों चार्जिंग स्टेशनों से सभी बैटरियाँ और चार्जिंग सिस्टम गायब थे।
पुलिस और वकीलों की वर्दी में थे आरोपी
प्रेस वार्ता के दौरान सोम यादव ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले लोग पुलिस और वकीलों जैसी वर्दी पहने हुए थे, जिससे उन्हें संदेह है कि अपराधी खुद को कानून से जुड़े लोगों के रूप में पेश कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि “विश्वास करना मुश्किल है कि कानूनी पेशे से जुड़े लोग ऐसी हरकत कर सकते हैं।”
कंपनी से विवाद, पर कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला
सोम यादव का दिल्ली की स्मार्ट बैटरी कंपनी के साथ भुगतान संबंधी विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस आर्थिक मामले में उन्हें अब तक न तो कोर्ट का कोई नोटिस मिला और न ही दिल्ली या लखनऊ पुलिस की ओर से किसी कार्रवाई की जानकारी दी गई।इसलिए अचानक की गई इस कार्रवाई को लेकर वे बेहद चिंतित हैं और जल्द ही न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर विचार कर रहे हैं।
कंपनी प्रबंधन पर शक
सोम यादव ने आशंका जताई कि स्मार्ट बैटरी कंपनी के प्रबंधन—पुलकित खुराना और सिद्धार्थ सिक्का—के इशारे पर ही दबंगों ने चार्जिंग मशीनें और बैटरियाँ उठाई होंगी।उन्होंने कहा कि कल यदि कंपनी अपने उपकरण वापस मांगती है, तो वे कैसे जवाब देंगे, क्योंकि सब कुछ जबरन ले जाया जा चुका है।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पीड़ित परिवार उम्मीद कर रहा है कि शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
बंगाल की खाड़ी में उठा एक और तूफान, 'दित्वाह' का दक्षिणी राज्यों में दिखाई दे सकता है असर

#cycloneditvaahthreatincreasesheavyrainwarninginseveral_states

Image 2Image 4

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान 'सेन्यार' के बाद एक और तूफान उठ रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने शुक्रवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि चक्रवाती तूफान 'दित्वाह' श्रीलंका के तटीय क्षेत्र और दक्षिण–पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर सक्रिय है। तूफान पिछले 6 घंटों में 10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर और उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ा है।

तूफान का केंद्र त्रिंकोमाली से 50 किमी दक्षिण, बैटिकलोआ से 70 किमी उत्तर-पश्चिम और हंबनटोटा से 220 किमी उत्तर में स्थित था, जबकि यह भारत के पुडुचेरी से 460 किमी दक्षिण-पूर्व और चेन्नई से 560 किमी दक्षिण-पूर्व में स्थित था।

30 नवंबर की सुबह इन राज्यों में होगी दस्तक

मौसम विभाग ने बताया कि तूफान तेजी से आगे बढ़ रहा है और 30 नवंबर की सुबह तक उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों के पास बंगाल की खाड़ी में पहुंच जाएगा। आईएमडी ने कई राज्यों के लिए बारिश और हवा के खतरे की चेतावनी जारी की है।

दो बार लैंडफॉल करेगा 'दित्वाह'

मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवाती तूफान दित्वाह दो बार लैंडफॉल (कर सकता है, इसका पहला लैंडफॉल श्रीलंका में और दूसरा तमिलनाडु में होने की संभावना है। इसके सिस्टम को लगातार ट्रैक किया जा रहा है और समय-समय पर अपडेट जारी किए जा रहे हैं। इस दौरान अचानक बाढ़, भूस्खलन, पेड़ गिरना, बिजली लाइनों में खराबी, और सड़क-रेल-हवाई यातायात में व्यवधान जैसे हालात बन सकते हैं। इन अवरोधों के कारण सामान्य जीवन प्रभावित होगा।

दक्षिणी राज्यों में होगा असर

तमिलनाडु और पुडुचेरी में शुक्रवार और शनिवार को भारी से अत्यधिक भारी बारिश का पूर्वानुमान है, जबकि कुछ जगहों पर 20 सेमी से अधिक बरसात हो सकती है। 30 नवंबर को बारिश थोड़ा कम होने की संभावना है, लेकिन कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है। केरल और लक्षद्वीप क्षेत्र में भी भारी बारिश की संभावना है। तेलंगाना में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को भारी बारिश के आसार हैं

60-100 किमी प्रति घंटा की हवा चलने की संभावना

तूफान के असर से विभिन्न तटीय क्षेत्रों में 60-100 किमी प्रति घंटा की हवा चलने की संभावना है। दक्षिण तमिलनाडु, पुडुचेरी, श्रीलंका और दक्षिण आंध्र तटों पर गेल-फोर्स हवाएं चलेंगी। आईएमडी ने 1 दिसंबर तक समुद्र में मछली पकड़ने पर पूरी तरह रोक लगा दी है। पहले से समुद्र में मौजूद नावों को तुरंत सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की सलाह दी गई है। लोगों को घरों में सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है।

अमेरिका में 19 देशों के ग्रीन कार्ड होल्डर्स की फिर होगी जांच, नेशनल गार्ड पर हमले के बाद ट्रंप का बड़ा फैसला

#afternationalguardattacktrumpordersreviewofgreencardholdersfrom19_countries

वॉशिंगटन डीसी में नेशनल गार्ड पर हुए हमले के बाद अब अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की है कि 19 देशों से आने वाले सभी लोगों के ग्रीन कार्ड की दोबारा गहन जांच की जाएगी। यह फैसला वॉशिंगटन में नेशनल गार्ड सैनिकों पर हुए हमले के बाद आया है, जिसमें एक महिला सैनिक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

Image 2Image 4

अमेरिकी नागरिकता एवं इमिग्रेशन सेवा (USCIS) के निदेशक जोसेफ एडलो ने कहा कि राष्ट्रपति के निर्देश पर यह जांच ‘पूरी तरह कठोर और फुल-स्केल’ होगी। सीएनएन के मुताबिक, जिन 19 देशों को ‘कंट्रीज ऑफ कंसर्न’ की सूची में रखा गया है, उन्हें ट्रंप प्रशासन ने जून में ही चिन्हित किया थ। जिसमें अफगानिस्तान, क्यूबा, हैती, ईरान, सोमालिया और वेनेजुएला, बर्मा, चाड, रिपब्लिक ऑफ कांगो और लीबिया शामिल थे। अमेरिका ने अफगानिस्तान से सभी इमिग्रेशन रिक्वेस्ट को प्रोसेस करना भी रोक दिया है।

अफगान नागरिकों की बढ़ी मुश्किलें

वहीं, होमलैंड सिक्योरिटी विभाग ने भी कहा है कि बाइडेन प्रशासन के दौरान मंजूर किये गये सभी आश्रय मामलों की समीक्षा की जा रही है। DHS ने बताया कि अफगान नागरिकों के इमिग्रेशन अनुरोधों की प्रोसेसिंग तात्कालिक रूप से रोक दी गयी है जब तक सुरक्षा और वेटिंग प्रोटोकॉल की समीक्षा पूरी नहीं होती। प्रशासन ने यह कदम ‘बैकलॉग और संभावित गलत वेटिंग’ का हवाला देकर लिया है।

एफबीआई कर रही हमले की जांच

हमले की जांच अब एफबीआई संभाल रही है। एफबीआई निदेशक कश पटेल ने कहा कि यह हमला ‘आतंक की घटना’ के रूप में जांचा जा रहा है और कई राज्यों में सर्च वारंट जारी किए गए हैं। उन्होंने इसे ‘कोस्ट-टू-कोस्ट इन्वेस्टिगेशन’ बताया।

जल निगम की लापरवाही से पानी के लिए त्राहि त्राहि। मौके पर अधिकारी गायब

बलरामपुर।तुलसीपुर में जल निगम ठेकेदार कथा सुपरवाइजर की लापरवाही से आज दिनांक 28 नवंबर को सुबह से ही टंकी का पानी लोगों को नहीं मिल पा रहा है जबकि पूरी तरह से नगर पानी की टंकी पर ही निर्भर है यह बात जब नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगों से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हनुमानगढ़ तिराहे पर पानी की लाइन ब्रेक हो गई है जिससे पानी कुछ देर के लिए रोका गया है जबकि समाचार लिखे जाने तक 12:30 बजे रहे थे और अभी भी कार्य शुरू नहीं हो पाया है बताते चले की जल निगम को बार-बार फोन लगाने पर भी फोन नहीं उठा रहा है जिससे आगे की सुविधाओं का पता लगाया जा सके आज सुबह से ही पूरा नगर पानी के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है तथा हनुमानगढ़ी तिराहे पर ही बहुत बड़ा गड्ढा खोदकर उसे ठीक किया जा रहा है जिसके वजह से सारे रास्ते लगभग बंद है मजबूरी में लोग कीचड़ और मिट्टी से गुजर रहे हैं पानी न मिलने से लोगों में व्यापक आक्रोश देखा जा रहा है प्रशासन से लोगों में अनुरोध किया है की तत्काल मौके पर पहुंचकर इसे ठीक कराया जाए जिससे लोगों को राहत मिल सके। इसी क्रम में आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर के अधिशासी अधिकारी प्रवीण कुमार दुबे से फोन पर बात करने पर उन्होंने कहा कि मैं नागरिकों की समस्या समझ रहा हूं बहुत जल्दी अभी ठीक करने का प्रयास कर रहा हूं।

लखनऊ पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया भव्य स्वागत


लखनऊ। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू आज लखनऊ पहुंचीं। अमौसी एयरपोर्ट पर राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। राष्ट्रपति के आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे।

एयरपोर्ट पर पारंपरिक तरीके से उनका स्वागत किया गया, जिसके बाद वे निर्धारित कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए रवाना हुईं। राष्ट्रपति के इस दौरे को लेकर प्रशासन और सरकार के उच्च अधिकारियों ने तैयारियों का जायज़ा लिया और सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया।
जिले में 1 से 18 दिसंबर तक आयोजित होगा रबी कृषि निवेश मेला

M N पाण्डेय ,देवरिया। मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय ने बताया कि कृषि निदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ से प्राप्त निर्देशों के क्रम में कृषि सूचना तंत्र सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के तहत जनपद देवरिया में एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय रबी कृषि निवेश मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का उद्देश्य कृषकों को उन्नत कृषि तकनीक, कृषि निवेश की उपलब्धता, विभागीय योजनाओं, अनुदानों, फसल सुरक्षा, कृषि यंत्रों तथा पोषक तत्व प्रबंधन संबंधी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराना है।

प्रत्येक विकासखंड में मेला प्रातः 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक आयोजित होगा। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मेले का आयोजन जिले के विभिन्न विकासखंडों में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत 1 दिसंबर को बनकटा से होगी। इसके बाद 2 दिसंबर को भाटपार रानी, 3 दिसंबर को भागलपुर, 4 दिसंबर को लार, 5 दिसंबर को सलेमपुर, 6 दिसंबर को भटनी, 8 दिसंबर को भलुअनी, 9 दिसंबर को बरहज, 10 दिसंबर को रुद्रपुर, 11 दिसंबर को गौरीबाजार तथा 12 दिसंबर को बैतालपुर में मेला आयोजित होगा। इसके पश्चात 15 दिसंबर को देसही देवरिया, 16 दिसंबर को तरकुलवा, 17 दिसंबर को पथरदेवा तथा 18 दिसंबर 2025 को रामपुर कारखाना में मेले का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि मेले में विज्ञान केन्द्र मल्हना एवं कृषि ज्ञान केन्द्र, देवरिया के वैज्ञानिक और विषयवस्तु विशेषज्ञ खेती से जुड़ी तकनीकी जानकारी, उर्वरक प्रबंधन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि यंत्रों का उपयोग तथा विभागीय अनुदानों के बारे में किसानों को विस्तृत जानकारी देंगे। किसानों की समस्याओं का समाधान भी स्थल पर ही किया जाएगा।मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मेले का उद्घाटन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा किया जाएगा। कृषि, उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, रेशम, भूमि संरक्षण सहित सभी सहयोगी विभागों के अधिकारी अनिवार्य रूप से मेले में उपस्थित रहेंगे। इसके अलावा यू.पी. एग्रो, बीज विकास निगम तथा कृषि यंत्र निर्माता कंपनियाँ भी अपने स्टॉल लगाएंगी। आत्मा योजना के समूह, गैर-सरकारी संगठनों और कृषि सखियों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी।

मेले में किसानों की लिखित एवं मौखिक शिकायतें प्राप्त कर संबंधित विभागों द्वारा वहीं निस्तारित की जाएंगी। योजनाओं एवं सुविधाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट एवं साहित्य का वितरण किया जाएगा। लीड बैंक अधिकारी और डी.डी.एम. नाबार्ड के सहयोग से कृषि ऋण शिविर भी आयोजित होगा, जिसमें किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड सहित विभिन्न ऋण योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथि पर मेले का सुचारु आयोजन कराते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक किसान इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से लाभान्वित हो सकें।

Homeopathy in Hyderabad for Irritation in the Throat – Safe and Effective Relief

Get natural and lasting relief from irritation in the throat with homeopathy in Hyderabad. Spiritual Homeopathy offers holistic care for all ages.

Understanding Irritation in the Throat

Irritation in the throat is a common health concern that can affect anyone, causing discomfort, dryness, tickling, or soreness. In Hyderabad, factors such as pollution, dust, smoke, seasonal changes, and lifestyle habits often worsen throat irritation. People may experience difficulty speaking, swallowing, or even sleeping due to constant throat discomfort. Homeopathy in Hyderabad offers a natural, gentle, and effective solution that targets the root cause of irritation rather than just providing temporary relief.

Causes and Symptoms of Throat Irritation

Throat irritation can result from a variety of causes, including:

  • Environmental triggers: Dust, pollution, smoke, and allergens.
  • Infections: Viral or mild bacterial infections.
  • Voice strain: Excessive talking, singing, or shouting.
  • Allergies: Seasonal or food-related allergies.
  • Acid reflux: Stomach acid causing burning sensations.
  • Dehydration: Low water intake leading to dryness and scratchiness.

Symptoms often include a scratchy or dry throat, mild pain, persistent cough, frequent throat clearing, hoarseness, and difficulty swallowing. Recognizing the causes is essential to choosing the right treatment approach.

Homeopathy Approach for Irritation in the Throat

Homeopathy in Hyderabad provides a holistic and personalized approach to throat irritation. Unlike conventional treatments that focus only on relieving symptoms, homeopathy works on improving overall immunity and treating the underlying causes.

Benefits of Homeopathy for Throat Irritation:

  • Tailored treatment: Each patient receives a care plan based on their individual symptoms and health condition.
  • Safe and gentle: Suitable for children, adults, and seniors without harmful side effects.
  • Long-lasting relief: Reduces recurrence of throat irritation and strengthens natural defenses.
  • Holistic care: Promotes overall respiratory and immune system health.

With homeopathy, patients in Hyderabad can experience effective, natural healing and long-term relief from irritation in the throat.

Spiritual Homeopathy: Trusted Clinic in Hyderabad

Spiritual Homeopathy is a renowned clinic in Hyderabad offering specialized care for irritation in the throat and other chronic conditions. The clinic provides patient-centered, personalized treatment, focusing on long-term wellness. With experienced practitioners and a holistic approach, Spiritual Homeopathy ensures effective relief and improved overall health.

For those struggling with persistent throat irritation, homeopathy in Hyderabad at Spiritual Homeopathy is a natural, safe, and reliable solution.

कहां हैं इमरान खान? पूर्व पाकिस्तानी पीएम के बेटे ने मांगा जिंदा होने का सबूत

#imrankhansonkasimallegesdeathcellisolationdemandsproofoffatherlife

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में बंद हुए दो साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। वो करीब 845 दिन से सलाखों के पीछे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के परिवार को उनसे मिलने नहीं दिया जा रहा है और न ही पीटीआई के ही किसी नेता को उनसे मिलने की इजाजत है। इस बीच इमरान खान के बेटे के एक पोस्ट ने मामले में हलचल मचाकर रख दी है।

Image 2Image 4

पिता के जिंदा होने के सबूत मांग रहे इमरान के बेटे

कासिम ने ट्विटर पर गुरुवार शाम को एक लंबा पोस्ट किया। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के छोटे बेटे कासिम खान ने सरकार से अपने पिता की जिंदगी का सबूत मांगा है। कासिम ने कहा है कि पाकिस्तानी सरकार उनके पिता को जेल में आइसोलेशन में रख रही है। परिवार से किसी को भी खान से मिलने की इजाजत नहीं दी जा रही है। कासिम ने कहा कि उनके पास इमरान खान के जिंदा होने का कोई सबूत नहीं है। पाकिस्तान से बाहर और राजनीति से दूर रहने वाले कासिम ने कहा कि उनके पिता को कुछ हुआ तो पाक सरकार इसकी जिम्मेदार होगी।

छह हफ्तों से मृत्युदंड सेल में हैं इमरान

कासिम ने बताया कि इमरान खान 845 दिन से गिरफ्तार रहे हैं। पिछले छह हफ्तों से उन्हें मृत्युदंड सेल में एकांत कारावास में रखा गया है, जहां कोई पारदर्शिता नहीं है। अदालत के आदेश के बावजूद उनकी बहनों को मुलाकात नहीं दी गई। न फोन कॉल, न विजिट, न ही इस बात का कोई प्रमाण कि इमरान खान जीवित और सुरक्षित हैं।

पिता की वास्तविक स्थिति छुपाने का आरोप

कासिम ने आरोप लगाया कि यह ‘सिक्योरिटी प्रोटोकॉल’ नहीं बल्कि उनके पिता की वास्तविक स्थिति छुपाने की जानबूझकर की गई कोशिश है। उन्होंने साफ कहा कि ‘मेरे पिता की सुरक्षा और इस अमानवीय एकांतवास से होने वाले हर परिणाम के लिए पाकिस्तानी सरकार पूरी तरह जिम्मेदार होगी।

अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से दखल का अनुरोध

इमरान खान के बेटे ने वैश्विक मानवाधिकार संगठनों, अंतरराष्ट्रीय नेताओं और लोकतांत्रिक देशों से अपील की कि वे तुरंत हस्तक्षेप करें। इमरान खान के जीवित होने का प्रमाण मांगें, अदालत के आदेश लागू करवाएं, एकांत कारावास खत्म करवाएं और पाकिस्तान के सबसे लोकप्रिय राजनीतिक नेता की रिहाई की मांग करें।

इमरान की सेहत को लेकर तमाम तरह की अफवाहें

बता दें कि क्रिकेटर से नेता बने इमरान खान अगस्त 2023 से जेल में हैं। बीते कुछ दिनों से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की सेहत को लेकर तमाम तरह की अफवाहें चल रही हैं। कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने दावा किया है कि इमरान खान की जेल में मौत हो चुकी है। इससे उनके परिवार और समर्थकों में बेचैनी है।

वहीं, दूसरी ओर जेल प्रशासन ने इमरान खान की सेहत ठीक होने का दावा किया है और अफवाहों का खंडन किया है। हालांकि उनके परिवार से कोई मिल नहीं पाया है। इमरान खान की बहनों को उनसे मिलने नहीं दिया गया है। ऐसे में इमरान खान की सेहत के बारे में चल रही तमाम अफवाहों को ताकत मिल रही है।

घने कोहरे में भयावह टक्कर, मिर्जापुर में हाईवे पर चार की मौत

मिर्जापुर । यूपी के मिर्जापुर जनपद में शुक्रवार के तड़के घने कोहरे में बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। प्रयागराज से वाराणसी की ओर जा रही एक स्विफ्ट कार अचानक अनियंत्रित हो गई और कटका हाईवे पर सड़क पार कर रहे ट्रक चालक और खलासी को रौंदते हुए सीधे खड़े ट्रक में जा भिड़ी।

ट्रक चालक की भी घटनास्थल पर ही जान चली गई

टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें बैठे पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई।ट्रक चालक की भी घटनास्थल पर ही जान चली गई, जबकि गंभीर रूप से घायल खलासी को भदोही मंडलीय अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया। चारों ओर बिखरे शव और क्षतिग्रस्त वाहन देखकर स्थानीय लोग सहम गए।

ट्रक चालक व खलासी की अभी नहीं हो सकी पहचान

हादसा कछवां थाना क्षेत्र के कटका स्थित भारत पेट्रोलियम के पास हुआ। जानकारी के अनुसार, भोजन करने के बाद ट्रक चालक और खलासी वापस अपने ट्रक की ओर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार कार कोहरे में अचानक अनियंत्रित होकर दोनों को कुचलते हुए ट्रक में जा घुसी। कार में सवार श्यामकृष्ण यादव और उनके बेटे अनुराग यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। ट्रक चालक और खलासी की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है।

पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को रेस्क्यू अभियान चलाकर किया अलग

सूचना मिलते ही पुलिस व स्थानीय प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को ट्रक से अलग कराने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया। तीन शवों को घटनास्थल से पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, जबकि गंभीर रूप से घायल खलासी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।सीओ सदर अमर बहादुर ने मौके का निरीक्षण कर बताया कि दुर्घटना में कुल चार लोगों की मौत की पुष्टि हुई है तथा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

झारखंड रजत वर्ष पर 'अबुआ सरकार' की घोषणा: "सेवा का अधिकार सप्ताह"

21 से 28 नवंबर तक 'आपकी योजना – आपकी सरकार आपके द्वार' शिविरों में ऑन-द-स्पॉट निवारण

Image 2Image 4

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के रजत वर्ष के अवसर पर "सेवा का अधिकार सप्ताह" मनाने की घोषणा की है। इस विशेष अभियान के तहत, सरकार "आपकी योजना – आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों के अधिकार सीधे उनके गाँव तक पहुँचा रही है।

अभियान की अवधि और उद्देश्य

अवधि: 21 नवंबर से 28 नवंबर 2025 तक पूरे राज्य में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं।

लक्ष्य: मुख्यमंत्री का लक्ष्य है— बिना दौड़-भाग, बिना परेशानी, हर अधिकार सीधे आपके हाथ में।

शिविरों में उपलब्ध सेवाएं और लाभ

इन शिविरों में आमजन से जुड़ी सेवाओं और लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आवेदनों का ऑन-द-स्पॉट निवारण कर योजना का लाभ दिया जाएगा। प्रमुख सेवाएं निम्नलिखित हैं:

प्रमाण पत्र: जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र।

दस्तावेज: जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड।

राजस्व सेवाएं: भूमि की मापी।

सामाजिक सुरक्षा: विभिन्न प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन।

अन्य: आम जनों से जुड़ी सभी सेवाएं और लोक कल्याणकारी योजनाएं।

मुख्यमंत्री ने नागरिकों से आह्वान किया है कि वे शिविर में जाएं, आवेदन दें, और मौके पर ही समाधान प्राप्त करें।

चिनहट में दबंगों ने तोड़ा दरवाज़ा, चार्जिंग मशीनें उठा ले गए; दिनदहाड़े डकैती से दहशत में सोम यादव का परिवार
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के चिनहट क्षेत्र में दिनदहाड़े हुई आपराधिक वारदात से ई-रिक्शा चार्जिंग व्यवसाय से जुड़े प्रतिष्ठित कारोबारी सोम यादव और उनका परिवार दहशत में है। घटना 24 नवंबर को उस समय हुई जब कुछ दबंग लोग उनके चार्जिंग स्टेशन में घुसकर पूरी मशीनरी उठा ले गए।
दिनदहाड़े चार्जिंग मशीन और बैटरियाँ ले उड़े दबंग
व्यवसायी सोम यादव ने बताया कि 24 नवंबर की सुबह करीब पौने 11 बजे वे अपने व्यापारिक कार्य से कानपुर के लिए निकले थे। थोड़ी देर बाद उनके चार्जिंग स्टेशन के ऑपरेटर लवकुश ने फोन कर उन्हें घटना की सूचना दी।लवकुश के अनुसार कई लोग चार्जिंग स्टेशन में पहुंचे और जबरन दरवाज़ा तोड़कर पूरी प्रणाली, मशीनें और बैटरियाँ उठा ले गए। जब तक सोम यादव चिनहट पहुंचे, तब तक उनके तीनों चार्जिंग स्टेशनों से सभी बैटरियाँ और चार्जिंग सिस्टम गायब थे।
पुलिस और वकीलों की वर्दी में थे आरोपी
प्रेस वार्ता के दौरान सोम यादव ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले लोग पुलिस और वकीलों जैसी वर्दी पहने हुए थे, जिससे उन्हें संदेह है कि अपराधी खुद को कानून से जुड़े लोगों के रूप में पेश कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि “विश्वास करना मुश्किल है कि कानूनी पेशे से जुड़े लोग ऐसी हरकत कर सकते हैं।”
कंपनी से विवाद, पर कोई कानूनी नोटिस नहीं मिला
सोम यादव का दिल्ली की स्मार्ट बैटरी कंपनी के साथ भुगतान संबंधी विवाद चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस आर्थिक मामले में उन्हें अब तक न तो कोर्ट का कोई नोटिस मिला और न ही दिल्ली या लखनऊ पुलिस की ओर से किसी कार्रवाई की जानकारी दी गई।इसलिए अचानक की गई इस कार्रवाई को लेकर वे बेहद चिंतित हैं और जल्द ही न्यायालय का दरवाजा खटखटाने पर विचार कर रहे हैं।
कंपनी प्रबंधन पर शक
सोम यादव ने आशंका जताई कि स्मार्ट बैटरी कंपनी के प्रबंधन—पुलकित खुराना और सिद्धार्थ सिक्का—के इशारे पर ही दबंगों ने चार्जिंग मशीनें और बैटरियाँ उठाई होंगी।उन्होंने कहा कि कल यदि कंपनी अपने उपकरण वापस मांगती है, तो वे कैसे जवाब देंगे, क्योंकि सब कुछ जबरन ले जाया जा चुका है।घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है और पीड़ित परिवार उम्मीद कर रहा है कि शीघ्र ही उचित कार्रवाई की जाएगी।