झारखंड के कोयला क्षेत्रों का बदलेगा स्वरूप: मुख्यमंत्री और केंद्रीय कोयला मंत्री के बीच झरिया मास्टर प्लान और विस्थापितों के पुनर्वास पर हुई निर
रांची | : मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बुधवार को मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन और केंद्रीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी० किशन रेड्डी के बीच एक उच्चस्तरीय औपचारिक मुलाकात हुई। इस बैठक में झारखंड में कोयला खनन, विस्थापितों के अधिकार और पर्यावरण सुरक्षा से जुड़े गंभीर मुद्दों पर राज्य और केंद्र सरकार के बीच सहमति बनाने का प्रयास किया गया।
![]()
विस्थापितों का सम्मान और झरिया मास्टर प्लान
मुख्यमंत्री ने झरिया मास्टर प्लान और बेलगढ़िया टाउनशिप को राज्य की प्राथमिकता बताया। उन्होंने कहा कि इन परियोजनाओं के माध्यम से विस्थापित परिवारों को सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन देना सरकार का लक्ष्य है। बैठक में झरिया मास्टर प्लान के लिए जल्द ही एक पूर्णकालिक सीईओ (CEO) की नियुक्ति करने पर भी चर्चा हुई।
बैठक के मुख्य बिंदु एवं चर्चा के विषय:
जमीन की वापसी: जिन क्षेत्रों में खनन कार्य पूर्ण हो चुका है, उन जमीनों को राज्य सरकार को वापस करने की प्रक्रिया पर सकारात्मक बातचीत हुई।
रैयतों का अधिकार: कोल परियोजनाओं के लिए अधिग्रहित भूमि के बदले रैयतों को उचित मुआवजा और नौकरी सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।
राजस्व और रॉयल्टी: खनिजों पर मिलने वाली रॉयल्टी और सरकारी भूमि पर जमाबंदी को लेकर नीतिगत निर्णय लेने पर सहमति बनी।
अवैध खनन पर लगाम: खदानों में अवैध उत्खनन से होने वाले हादसों को रोकने और सुरक्षा मानकों को कड़ा करने पर चर्चा हुई।
CSR फंड: खनन क्षेत्रों के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों के विकास के लिए सीएसआर (CSR) फंड के प्रभावी इस्तेमाल की योजना पर बात हुई।
समन्वय से निकलेगा समाधान
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि केंद्र और राज्य सरकार के बेहतर समन्वय से ही कोल परियोजनाओं के संचालन में आ रही अड़चनों को दूर किया जा सकता है। वहीं, केंद्रीय मंत्री ने खनन परियोजनाओं के विस्तार में आ रही व्यावहारिक समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया।
उपस्थिति:
इस बैठक में मुख्य सचिव श्री अविनाश कुमार, कोल इंडिया अध्यक्ष श्री बी० साईराम, सीसीएल (CCL) के सीएमडी श्री एन० के० सिंह, बीसीसीएल (BCCL) के सीएमडी श्री मनोज अग्रवाल सहित कोयला मंत्रालय और कोल इंडिया की अनुषंगी इकाइयों के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे।




सुल्तानपुर,हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी क्रिसमस डे का पर्व धूमधाम के मनाया जा रहा है। आज बीती रात 12 बजे गिरजाघरों में प्रभु यीशु के जन्म होते ही खुशी के साथ सभी ने प्रार्थना की। सेंट पॉल कैथोलिक चर्च और क्राइस्ट चर्च में एक साथ रात में कार्यक्रम हुआ। कैंडल जलाकर और केक काटकर प्रभु यीशु के आगमन की खुशियां मनाई गईं।
बीते बुधवार को देर शाम दोनों सेंट पॉल कैथोलिक चर्च और क्राइस्ट चर्च रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया। नगरक्षेत्र के दोनों चर्चों में क्रिसमस दिवस पर आधी रात चरनी में प्रभु यीशु के जन्म लेते ही उनके गीत गाए जाने लगे और यीशु के जीवन से जुड़ी मनमोहक कई झांकियां भी सजाई गईं है।
ईसाई समाज के लोगों के साथ साथ अन्य समाज के लोग भी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और वे लोग एक-दूसरे का मुंह मीठा कराया व केक खिलाया। चर्च के फादर डेमियन गोम्स ने प्रभु यीशु के जीवन से जुड़ी कई संस्करण को साझा किया।
बताया कि क्रिसमस का त्योहार शांति का प्रतीक होता है। हजारों साल पहले आए प्रभु यीशु ने इस धरती पर शांति का पैगाम दिया।
सुल्तानपुर पुलिस अधीक्षक कुँवर अनुपम सिंह द्वारा बीते 24 दिसम्बर 2025 को जनपद के वांछित प्रत्येक अभियुक्त पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया गया है जो जनपद में अन्य मामलों में फरार चल रहे है ******
सुल्तानपुर जिले के धम्मौर पलिया गांव की माधुरी यादव ने हॉफ मैराथन दौड़ में जीत का परचम लहराया है। अभिनव भारत न्यास एवं कबड्डी एसोसिएशन की ओर से 14 दिसंबर 2025 को कुमारगंज कृषि विश्वविद्यालय के अटल स्टेडियम में 21 किमी की हॉफ मैराथन व 20 दिसंबर 2025 को गोंडा के जानकी नगर में पांच किमी मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया था जिसमें वह हिस्सा था लिया।
विभिन्न प्रदेशों से आए खिलाड़ियों ने भाग लिया था। कृषि विश्वविद्यालय में हुई प्रतियोगिता में माधुरी यादव ने द्वितीय व गोंडा में प्रथम स्थान हासिल किया था। डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में एमपीएड की छात्रा हैं। जनपद की बेटी को सफलता हासिल होने पर पिता अयोध्या प्रसाद,प्रधान प्रतिनिधि भारत भूषण सिंह, लाल दूबे,भोले सिंह,दिलीप प्रजापति,राकेश शर्मा आदि ने खुशी जताई है।
सुल्तानपुर,हिंदू युवा वाहिनी को मिला सुल्तानपुर जनपद का नया जिलाध्यक्ष देवेश सिंह बनाए गए***********************
आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को दीनबंधु उच्च विद्यालय के रबीन्द्र सभागार में हिन्दी विद्यापीठ बी एड महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया।
सर्व प्रथम नवम और दशम वर्ग के साक्षी सिंह,नीतू कुमारी, आस्था, मुस्कान, शिवानी और दिव्या कुमारी ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिये। तत्पश्चात सामान्य उपहार देकर आज की सभा कीव अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के सचिव संदीप कुमार गोस्वामी ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया।
प्रधानाध्यापक काजल कान्ति सिकदार ने स्वागत भाषण दिया। विद्यालय के नवम और दशम के छात्र छात्राओं ने विदाई गीत गाकर सवको भाव विभोर कर दिए। मुख्य अतिथि देवघर सेन्ट्रल सकुल के प्राचार्य सुवोध कुमार झा ने कहा कि शिक्षक, छात्र छात्राएं व अभिभावक शिक्षा के अभिन्न अंग है।
इनके ये सामंजस्य शिक्षा को उंचाई प्रदान करेगी। विशिष्ट अतिथि मैत्रेई किड्स सकुल के निदेशक डॉ एस डी मिश्रा ने कहा शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य के अनुसार ऊंचाई हासिल करने के लिए एक से एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। हंस ध्वनि कला केंद्र के निदेशक विश्वनाथ बनर्जी ने कहा प्रशिक्षणार्थियों को एक सफल व लोकप्रिय शिक्षक शिक्षिका बनने के लिए बहुमुखी प्रतिभावों में निपुण होना बहुत ही आवश्यक है।
अधिवक्ता गणेश कुमार उमर ने प्रशिक्षणाथियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा आपलौग आदर्श शिक्षक शिक्षिका बनें। प्रोफेसर रामनदंन सिंह ने कहा कोई भी विद्यालय का शिक्षक शिक्षिका बनने पर विद्यालय में स्वच्छ शान्त शैक्षिक वातावरण का निर्माण करने का कोशिश करना चाहिए, जिससे हर विद्यालय के अधिकतर विद्यार्थी आदर्शवादी बने। विद्यालय के सचिव ने प्रशिक्षणाथियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिषय का अध्ययन करने के वाद वर्ग में अध्यापन कार्य करे तो अच्छा होगा। प्रसून वसु शत्रुघ्न प्रसाद और अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षक सुनील कुमार सूर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच का संचालन शिक्षक जीतेन्द्र कुमार चन्द्र ने किया।
के मदर टच स्कूल द्वारा क्रिसमस डे के अवसर पर छात्रों के लिए एक विशेष शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर छात्रों को सेंट फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह भ्रमण हेतु ले जाया गया, जहाँ उन्होंने क्रिसमस उत्सव को नज़दीक से देखने और अनुभव करने का अवसर प्राप्त किया।
सिस्टर aneela ने केक काटकर इशू मसीह के जन्म का जश्न मनाने का मेरी क्रिसमस की कहानी बच्चों के साथ साझा किया. कार्यक्रम में निर्देशक डॉ रूपा श्री ने पूरे सैंट फ्रांसिस स्कूल के परिवार को एवं मदर टच के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हुए नए साल की शुभकामनाएं दी सादर, मदर टच स्कूल
के नंदन पहाड़ रोड स्थित डिवाईन पब्लिक स्कूल 10+2 में पाँच दिवसीय वार्षिक खेलकूद दिवस आज सम्पन्न हुआ। बहुप्रतिक्षित वार्षिक खेलकूद दिवस के पाँचवे दिन पर आज कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति देवघर मंडल कारा के कारा अधीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही बच्चों के द्वारा मुख्य अतिथि को तिलक लगा कर तथा बैगपाइपर की मधुर धुन पर परेड के साथ उनका स्वागत किया गया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. ममता किरण ने शॉल, पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत ओलम्पिक कलश को प्रज्वल्लित कर बच्चों को सौंपते हुए की , जिसे लेकर बच्चों ने पुरे जोश के साथ कलश एक दूसरे को सौंपते हुए पुरे मैदान का चक्कर लगा कर ओलम्पिक मशाल (फायर स्टैंड) को प्रज्वल्लित किया।
वार्षिक खेलकूद दिवस में बच्चों के लिए कबड्डी, रिले रेस, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, टैग ऑफ़ वॉर, चैस, कैरम, स्लो साइकिलिंग, क्रिकेट मैच, बोरी दौड़, स्पून एंड मार्बल रेस के साथ ही छोटे बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर, अरेंजिंग बॉल, पासिंग बॉल, जलेबी रेस, नार्मल रेस, फ्रॉग रेस, 50 मीटर रेस, 60 मीटर रेस, 80 मीटर रेस, बैलेंसिंग बुक, कलरिंग फ़ास्ट, टाई एंड बरस्टिंग बैलून, बैलेंसिंग द बैलून, पिकअप थिंग्स, शू रेस, डक वाक रेस, फलों व सब्जियों को पहचानना, आदि खेलों को शामिल किया गया था।
मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार जी बच्चों के खेल से काफ़ी प्रभावित हुए। बच्चों की तारीफ करते हुए उन्होंने दैनिक खेलकूद को मुफ्त में उपलब्ध होने वाली दवा बताते हुए कहा कि खेल कूद से ना केवल शारीरिक बल्कि बच्चों का मानसिक व्यायाम भी होती है और पूरा शरीर फिट रहता है।
स्कूल में बच्चों के लिए ऐसे खेल कार्यक्रमों को कराये जाने के लिए उन्होंने स्कूल की तारीफ करते हुए अपनी शुभकामनायें व्यक्त किया। प्राचार्या डॉ. ममता किरण ने बताया की विद्यालय प्रत्येक वर्ष “वार्षिक खेलकूद दिवस” का आयोजन करता है परन्तु कोरोना काल के बाद से ऐसा नहीं हो पाया था।
जिस कारण सभी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। खेलों की समाप्ति के बाद सभी खेलों के विजेताओं के मध्य पुरुस्कार का वितरण मुख्य अतिथि व अन्य के हाथों से किया गया। जिसमें कबड्डी, क्रिकेट, रस्साकस्सी के विजेता टीम, क्रिकेट के मैन ऑफ़ द मैच सहित सभी विजेता खिलाड़ी शामिल रहे।
विद्यालय की नर्सरी की छात्रा सनाया श्री ने सात गेम मे विनर रह कर बेस्ट स्पोर्ट्स परसन का खिताब जीता वही कक्षा पाँचवी ने इस पाँच दिवसीय खेलकूद दिवस में सर्वाधिक 10 स्वर्ण 4 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Notices Info has officially launched as a free mobile application designed to help people share and access important public notices that affect everyday life. Built in the interest of the community, the platform allows anyone to post and view notices across key categories such as education, jobs, public safety, lost and found, and legal updates.
16 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k