जस्टिस सूर्यकांत का शपथ ग्रहण होगा ऐतिहासिक, 6 देशों के जज होंगे शामिल
#nextcjisuryakantswearingwillbe_different

सोमवार यानी 24 नवंबर को जस्टिस सूर्यकांत भारत के नए और 53वें चीफ जस्टिस (सीजेआई) के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के सात देशों के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज शामिल होंगे। पहली बार ऐसा हो रहा कि राष्ट्रपति भवन में नए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के शपथग्रहण के दौरान 6 देशों के चीफ जस्टिस, जज और उनके परिजन उपस्थित रहेंगे
भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में पहला मौका
बार एंड बेंच की रिपोर्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत के शपथग्रहण समारोह में इस बार 6 देशों के एक दर्जन से ज्यादा जज और चीफ जस्टिस मौजूद रहेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारत के प्रधान न्यायाधीश के शपथग्रहण समारोह में न्यायपालिका से जुड़ा इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहेगा।
जस्टिस कांत के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन शामिल होंगे?
डेलीगेशन में भूटान, केन्या, मलेशिया, मॉरिशस, नेपाल और श्रीलंका से चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट के जज और उनके साथ आए परिवार के सदस्य शामिल होंगे। यहां देखिए पूरी लिस्ट
1. भूटान
• जस्टिस ल्योनपो नोरबू शेरिंग, भूटान के चीफ जस्टिस
• ल्हाडेन लोटे, भूटान के चीफ जस्टिस की पत्नी
2. केन्या
• जस्टिस मार्था कूमे, केन्या के सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस और प्रेसिडेंट
• जस्टिस सुसान न्जोकी न्दुंगु, केन्या के सुप्रीम कोर्ट की जज
3. मलेशिया
• जस्टिस टैन श्री दातुक नलिनी पथमनाथन, मलेशिया के फेडरल कोर्ट की जज
• पशुपति शिवप्रगसम, मलेशिया के फेडरल कोर्ट के जज की पत्नी
4. मॉरिशस
• जस्टिस बीबी रेहाना मुंगली-गुलबुल, मॉरिशस की चीफ जस्टिस
• रेबेका हन्ना बीबी गुलबुल, मॉरिशस के चीफ जस्टिस की बेटी
5. नेपाल
• जस्टिस प्रकाश मान सिंह राउत, नेपाल के चीफ जस्टिस
• जस्टिस सपना प्रधान मल्ला, जज, सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ नेपाल
• अशोक बहादुर मल्ला, जस्टिस सपना प्रधान मल्ला के पति
• अनिल कुमार सिन्हा, नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और अभी नेपाल सरकार में कानून, न्याय और संसदीय मामलों के मंत्री;
• उर्सिला सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा की पत्नी।
6. श्रीलंका
• जस्टिस पी पद्मन सुरसेना, श्रीलंका के चीफ जस्टिस
• सेपालिका सुरसेना, श्रीलंका के चीफ जस्टिस की पत्नी
• जस्टिस एस. थुरैराजा, PC, जज, श्रीलंका- सुप्रीम कोर्ट
• शशिकला थुरैराजा, जस्टिस एस. थुरैराजा की पत्नी
• जस्टिस अहमद नवाज़, जज, सुप्रीम कोर्ट ऑफ श्रीलंका
• रिज़ान मोहम्मद धलिप नवाज़, जस्टिस अहमद नवाज़ की पत्नी
कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?
जस्टिस सूर्यकांत सीजेआई बीआर गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं और उन्हें देश के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में नामित किया गया है। 10 फरवरी, 1962 को हरियाणा के हिसार जिले में एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे जस्टिस सूर्यकांत को 24 मई, 2019 को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था। इससे पहले वे हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे। जस्टिस सूर्यकांत 1981 में हिसार के गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से ग्रेजुएट हुए। 1984 में उन्होंने रोहतक के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने हिसार जिला अदालत से ही लॉ की प्रैक्टिस शुरू कर दी।
जस्टिस सूर्यकांत के अहम फैसले
सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत कई कॉन्स्टिट्यूशनल बेंच का हिस्सा रहे हैं। अपने कार्यकाल के दौरान वे संवैधानिक, मानवाधिकार और प्रशासनिक कानून से जुड़े मामलों को कवर करने वाले 1000 से ज्यादा फैसलों में शामिल रहे। उनके बड़े फैसलों में आर्टिकल 370 को निरस्त करने के 2023 के फैसले को बरकरार रखना भी शामिल है। जस्टिस सूर्यकांत ने बिहार में SIR से जुड़े मामले की सुनवाई भी की। चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता को रेखांकित करने वाले एक आदेश में जस्टिस सूर्यकांत ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से बाहर किए गए 65 लाख नामों की डीटेल सार्वजनिक की जाए
1 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k