मतदाता गहन पुनरीक्षण महाअभियान के तहत वार्ड-5 के कैंप का चेयरमैन डॉ.धीरू ने किया स्थलीय निरीक्षण
बलरामपुर। विशेष मतदाता प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) महाअभियान के अंतर्गत नगर के वार्ड संख्या 5 में माननीय सभासद मनोज यादव (प्रतिनिधि) एवं सभासद सुभाष पाठक,पूरब टोला पूर्वी द्वारा आयोजित कैंप का आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर के चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने सोमवार को स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डॉ.धीरू ने कैंप में चल रही मतदाता सूची पुनरीक्षण की प्रक्रियाओं को बारीकी से देखा तथा उपस्थित सभासदगण,बी.एल.ओ.एवं कैंप स्टाफ से अभियान की प्रगति संबंधी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभासदों और बी.एल.ओ.द्वारा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा,तत्परता और समर्पण के साथ किया जा रहा है।
नागरिकों से सहयोग का अनुरोध
अध्यक्ष डॉ.धीरू ने नगर के सभी सम्मानित नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि“लोकतंत्र को सुदृढ़ और सशक्त बनाने के लिए इस महाअभियान में आप सभी का सहयोग अत्यंत आवश्यक है।यदि किसी प्रकार की समस्या या कठिनाई आ रही हो तो तत्काल अधिशासी अधिकारी या संबंधित वार्ड सभासद से संपर्क कर समाधान प्राप्त करें।
आपका एक कदम लोकतंत्र की नींव को और अधिक मजबूत बनाता है।”
उन्होंने लोगों से मतदान सूची में आवश्यक सुधार,नाम जुड़वाने,संशोधन तथा हटवाने से संबंधित कार्य समय पर कराने की भी अपील की।इस अवसर पर भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,नगर अध्यक्ष आनन्द राज स्वरूप,जिला महामंत्री महिला मोर्चा साधना पान्डेय,नगर महामंत्री जयंत सिंह धर्मू सहित पार्टी एवं नगरपालिका प्रशासन के कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।
















सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापार बन्धु की बैठक आयोजित की गयी। उक्त बैठक में व्यापारियों द्वारा ट्रांसपोर्ट नगर में दुकानों के आवंटन में देरी तथा आवंटन की प्रकिया व दुकानों के मरम्मत के सम्बंध में अवगत कराया गया, जिसके सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा तहसीलदार सदर तथा लोक निर्माण विभाग को दुकानों के निर्माण का निरीक्षण कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में व्यापारी कल्याण एवं सेवा समिति सुलतानपुर सुन्दरलाल द्वारा सुपर मार्केट में अतिक्रमण, दुकानों के मरम्मत तथा सुरक्षा हेतु अवगत कराया गया, जिसे मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा दिशा की बैठक की कार्यवाही हेतु प्रस्तावित किया गया। बैठक में नगरीय क्षेत्र में ई-रिक्शा के अवैध संचालन,अवैध स्टैण्ड तथा ई-रिक्शा के रूट निर्धारण की समस्या के सम्बंध में अवगत कराया गया।
जिस पर मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा ट्रैफिक पुलिस तथा नगर पालिका को समन्वय स्थापित करते हुये कार्य कराने तथा अगली बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग विभाग, जिला सूचना अधिकारी, अधिशाषी अभियंता विद्युत विभाग, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, प्रमुख बैंकों के प्रबन्धक, जिले के प्रमुख व्यवसायी, उद्यमी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया।
2 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1