देवघर- के दीनबंधु उच्च विद्यालय के रबीन्द्र सभागार में हिन्दी विद्यापीठ बी एड महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों का विदाई समारोह।
देवघर: आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को दीनबंधु उच्च विद्यालय के रबीन्द्र सभागार में हिन्दी विद्यापीठ बी एड महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। सर्व प्रथम नवम और दशम वर्ग के साक्षी सिंह,नीतू कुमारी, आस्था, मुस्कान, शिवानी और दिव्या कुमारी ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिये। तत्पश्चात सामान्य उपहार देकर आज की सभा कीव अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के सचिव संदीप कुमार गोस्वामी ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक काजल कान्ति सिकदार ने स्वागत भाषण दिया। विद्यालय के नवम और दशम के छात्र छात्राओं ने विदाई गीत गाकर सवको भाव विभोर कर दिए। मुख्य अतिथि देवघर सेन्ट्रल सकुल के प्राचार्य सुवोध कुमार झा ने कहा कि शिक्षक, छात्र छात्राएं व अभिभावक शिक्षा के अभिन्न अंग है। इनके ये सामंजस्य शिक्षा को उंचाई प्रदान करेगी। विशिष्ट अतिथि मैत्रेई किड्स सकुल के निदेशक डॉ एस डी मिश्रा ने कहा शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य के अनुसार ऊंचाई हासिल करने के लिए एक से एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। हंस ध्वनि कला केंद्र के निदेशक विश्वनाथ बनर्जी ने कहा प्रशिक्षणार्थियों को एक सफल व लोकप्रिय शिक्षक शिक्षिका बनने के लिए बहुमुखी प्रतिभावों में निपुण होना बहुत ही आवश्यक है। अधिवक्ता गणेश कुमार उमर ने प्रशिक्षणाथियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा आपलौग आदर्श शिक्षक शिक्षिका बनें। प्रोफेसर रामनदंन सिंह ने कहा कोई भी विद्यालय का शिक्षक शिक्षिका बनने पर विद्यालय में स्वच्छ शान्त शैक्षिक वातावरण का निर्माण करने का कोशिश करना चाहिए, जिससे हर विद्यालय के अधिकतर विद्यार्थी आदर्शवादी बने। विद्यालय के सचिव ने प्रशिक्षणाथियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिषय का अध्ययन करने के वाद वर्ग में अध्यापन कार्य करे तो अच्छा होगा। प्रसून वसु शत्रुघ्न प्रसाद और अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षक सुनील कुमार सूर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच का संचालन शिक्षक जीतेन्द्र कुमार चन्द्र ने किया।
देवघर-के मदर टच स्कूल द्वारा क्रिसमस डे के अवसर पर छात्रों के लिए एक विशेष शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन।
देवघर: के मदर टच स्कूल द्वारा क्रिसमस डे के अवसर पर छात्रों के लिए एक विशेष शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को सेंट फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह भ्रमण हेतु ले जाया गया, जहाँ उन्होंने क्रिसमस उत्सव को नज़दीक से देखने और अनुभव करने का अवसर प्राप्त किया। सिस्टर aneela ने केक काटकर इशू मसीह के जन्म का जश्न मनाने का मेरी क्रिसमस की कहानी बच्चों के साथ साझा किया. कार्यक्रम में निर्देशक डॉ रूपा श्री ने पूरे सैंट फ्रांसिस स्कूल के परिवार को एवं मदर टच के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हुए नए साल की शुभकामनाएं दी सादर, मदर टच स्कूल
देवघर- के डिवाईन पब्लिक स्कूल 10 + 2 में पाँच दिवसीय वार्षिक खेलकूद दिवस सम्पन्न।
देवघर: के नंदन पहाड़ रोड स्थित डिवाईन पब्लिक स्कूल 10+2 में पाँच दिवसीय वार्षिक खेलकूद दिवस आज सम्पन्न हुआ। बहुप्रतिक्षित वार्षिक खेलकूद दिवस के पाँचवे दिन पर आज कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति देवघर मंडल कारा के कारा अधीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही बच्चों के द्वारा मुख्य अतिथि को तिलक लगा कर तथा बैगपाइपर की मधुर धुन पर परेड के साथ उनका स्वागत किया गया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. ममता किरण ने शॉल, पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत ओलम्पिक कलश को प्रज्वल्लित कर बच्चों को सौंपते हुए की , जिसे लेकर बच्चों ने पुरे जोश के साथ कलश एक दूसरे को सौंपते हुए पुरे मैदान का चक्कर लगा कर ओलम्पिक मशाल (फायर स्टैंड) को प्रज्वल्लित किया। वार्षिक खेलकूद दिवस में बच्चों के लिए कबड्डी, रिले रेस, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, टैग ऑफ़ वॉर, चैस, कैरम, स्लो साइकिलिंग, क्रिकेट मैच, बोरी दौड़, स्पून एंड मार्बल रेस के साथ ही छोटे बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर, अरेंजिंग बॉल, पासिंग बॉल, जलेबी रेस, नार्मल रेस, फ्रॉग रेस, 50 मीटर रेस, 60 मीटर रेस, 80 मीटर रेस, बैलेंसिंग बुक, कलरिंग फ़ास्ट, टाई एंड बरस्टिंग बैलून, बैलेंसिंग द बैलून, पिकअप थिंग्स, शू रेस, डक वाक रेस, फलों व सब्जियों को पहचानना, आदि खेलों को शामिल किया गया था। मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार जी बच्चों के खेल से काफ़ी प्रभावित हुए। बच्चों की तारीफ करते हुए उन्होंने दैनिक खेलकूद को मुफ्त में उपलब्ध होने वाली दवा बताते हुए कहा कि खेल कूद से ना केवल शारीरिक बल्कि बच्चों का मानसिक व्यायाम भी होती है और पूरा शरीर फिट रहता है। स्कूल में बच्चों के लिए ऐसे खेल कार्यक्रमों को कराये जाने के लिए उन्होंने स्कूल की तारीफ करते हुए अपनी शुभकामनायें व्यक्त किया। प्राचार्या डॉ. ममता किरण ने बताया की विद्यालय प्रत्येक वर्ष “वार्षिक खेलकूद दिवस” का आयोजन करता है परन्तु कोरोना काल के बाद से ऐसा नहीं हो पाया था। जिस कारण सभी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। खेलों की समाप्ति के बाद सभी खेलों के विजेताओं के मध्य पुरुस्कार का वितरण मुख्य अतिथि व अन्य के हाथों से किया गया। जिसमें कबड्डी, क्रिकेट, रस्साकस्सी के विजेता टीम, क्रिकेट के मैन ऑफ़ द मैच सहित सभी विजेता खिलाड़ी शामिल रहे। विद्यालय की नर्सरी की छात्रा सनाया श्री ने सात गेम मे विनर रह कर बेस्ट स्पोर्ट्स परसन का खिताब जीता वही कक्षा पाँचवी ने इस पाँच दिवसीय खेलकूद दिवस में सर्वाधिक 10 स्वर्ण 4 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Notices Info Launches as a Free Global App to Share Important Public Information United Arab Emirates

Notices Info has officially launched as a free mobile application designed to help people share and access important public notices that affect everyday life. Built in the interest of the community, the platform allows anyone to post and view notices across key categories such as education, jobs, public safety, lost and found, and legal updates.

The application is based on a simple idea: information should be easy to find, easy to share, and accessible to everyone. With the tagline “EVERYONE IS A REPORTER,” Notices Info empowers individuals, institutions, and organizations to communicate directly with the public in a responsible and transparent way.

The app is currently free to use and will be available globally. Support for approximately 20 languages is being added, making the platform accessible to users across different regions, cultures, and communities.

In many cases, people miss important updates because information is scattered across multiple sources. Notices Info brings all essential notices into one organized and user-friendly platform. Students can check exam or admission announcements. Job seekers can track openings and interview updates. Citizens can receive accident alerts, safety advisories, and emergency notices in real time.

The platform also plays a key role in community support through its lost and found feature. Users can post details about lost items, search for found belongings, and help reconnect people with important documents or personal property.

Notices Info is designed to serve both urban and rural populations. By focusing on clarity, ease of use, and categorized browsing, the app ensures that critical information reaches people quickly, without confusion.

Notices Info also features dedicated Birthday Wishes and Obituaries sections, expanding the platform beyond informational updates into meaningful community interaction. Through Birthday Wishes, users can share celebrations and greetings that bring people together, even when they are geographically apart. The Obituaries section serves as a reliable and respectful channel for announcing deaths, sharing service details, and honoring lives within the community. These categories are expected to significantly contribute to organic traffic growth, as users regularly return to the platform for personal updates that matter most in everyday life.

As the platform continues to expand language support and global reach, Notices Info aims to become a trusted digital space for public communication, awareness, and responsibility.

More information about the platform is available at www.noticesinfo.com. Also you can download their application at Play Store.

झारखंड में पेसा (PESA) राज का आगाज़: मुख्यमंत्री ने नगाड़ा बजाकर मनाया जश्न, कहा– "अब ग्राम सभाएं होंगी असली सरकार"

रांची | 24 दिसंबर 2025: मुख्यमंत्री आवासीय परिसर आज एक ऐतिहासिक उत्सव का गवाह बना। राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा पेसा नियमावली 2025 को मंजूरी दिए जाने के बाद राज्यभर से आए पारंपरिक ग्राम प्रधानों, मानकी-मुंडाओं और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का आभार जताया। खुद मुख्यमंत्री ने पारंपरिक नगाड़ा बजाकर इस फैसले की खुशी राज्यवासियों के साथ साझा की।

जल-जंगल-जमीन पर अब जनजातीय समाज का अधिकार

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पेसा कानून का धरातल पर उतरना हमारे पूर्वजों और वीर शहीदों के सपनों को साकार करने की दिशा में सबसे बड़ा कदम है। उन्होंने जोर देकर कहा:

  • शक्तियों का विकेंद्रीकरण: अब अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभाएं शक्तिशाली होंगी। उन्हें अपनी परंपराओं, संस्कृति और प्राकृतिक संसाधनों (जल, जंगल, जमीन) के प्रबंधन का पूर्ण अधिकार होगा।

  • देश के लिए नजीर: मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि झारखंड की पेसा नियमावली अपनी समावेशी प्रकृति के कारण पूरे देश के लिए एक रोल मॉडल साबित होगी।
  • भावनाओं का कानून: "पेसा सिर्फ एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, यह हमारी अस्मिता और भावनाओं का परिचायक है," मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा

विकास की लंबी और गाढ़ी लकीर

संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के भविष्य के लिए अपना विजन साझा किया:

  • ग्रामीण मजबूती: गांव मजबूत होंगे, तभी राज्य सशक्त बनेगा।
  • युवाओं को संबल: आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी बच्चों के लिए मुफ्त मेडिकल और इंजीनियरिंग कोचिंग की शुरुआत एक बड़े बदलाव की शुरुआत है।
  • मइयां सम्मान: योजना के जरिए 50 लाख महिलाओं का सशक्तिकरण ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन रहा है।

"आलोचना से नहीं, योजनाओं की असफलता से डरता हूँ"

अपनी कार्यशैली पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे विरोधियों की आलोचनाओं से विचलित नहीं होते, बल्कि उनका ध्यान इस बात पर रहता है कि योजनाएं शत-प्रतिशत सफल हों और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचे।

ग्राम प्रधानों ने जताया आभार

गुमला, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम से आए ग्राम प्रधानों (राम प्रसाद बड़ाईक, दिवाकर सोरेन, कान्हू मुर्मू आदि) ने एक स्वर में कहा कि वर्षों पुरानी मांग पूरी कर मुख्यमंत्री ने जनजातीय समाज को वास्तविक मान-सम्मान दिया है।


डी मोनफोर अकादमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व

बहसूमा।।डी मोनफोर अकादमी मेंबुधवार को क्रिसमस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिससे पूरे वातावरण में उत्सव का रंग नजर आया। विद्यालय में बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए सर्दियों के अवकाश से पूर्व विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कोई बच्चा सांता क्लॉज की वेशभूषा में नजर आया तो कोई परी बनकर सभी का मन मोहता दिखा। बच्चों की मासूमियत, रंग-बिरंगी पोशाकें और उत्साहपूर्ण प्रस्तुतियों ने उपस्थित शिक्षकों व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने क्रिसमस से जुड़े गीत, कविताएं एवं लघु नाट्य प्रस्तुतियां देकर प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस प्रेम, सेवा और आपसी सौहार्द का पर्व है तथा ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चिकारा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों की रचनात्मकता के साथ-साथ आत्मविश्वास को भी बढ़ाती हैं।

कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और इस यादगार आयोजन का आनंद लिया।
बांग्लादेश में हुए  घटना के विरोध में विशाल जन आक्रोश रैली  26 दिसंबर को
बलरामपुर 24 दिसंबर विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर द्वारा जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह के नेतृत्व में बांग्लादेश में हुए हृदय विदारक घटना के विरोध में जन आक्रोश रैली 26 दिसंबर को तुलसीपुर के देवीपाटन  से मिल चुंगी नाका पुरानी बाजार नई बाजार होते हुए बलरामपुर कलश चौराहे पर समापन किया जाएगा जिसका ज्ञापन  राष्ट्रपति , भारत सरकार तथा प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एस डी एम तुलसीपुरको सौपा जाएगा जिसमें विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर के समस्त पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता व आम जनमानस की सहभागिता रहेगी।
वेदांता पब्लिक स्कूल में बाल मेले का भव्य आयोजन, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को दी गई भावांजलि

ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ मुजफ्फरनगर  । सिखेड़ा स्थित वेदांता पब्लिक स्कूल में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में 'चिल्ड्रन फेयर' (बाल मेला) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा, जहाँ विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और उद्यमशीलता का परिचय दिया।
बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  सीओ जानसठ,  यतेंद्र  नागर एवं विशिष्ट अतिथि  सुधीर अहलावत (मै. धर्म कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स) व  अनूप अहलावत (ग्राम प्रधान, सिखेड़ा) द्वारा किया गया। अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात, फीता काटकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया। मेले में विद्यालय के चारों सदनों— गांधी सदन, कलाम सदन, सुभाष सदन और टैगोर सदन— के बीच भारी उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों ने खाद्य पदार्थों, होममेड क्राफ्ट, रेडीमेड आइटम और दिलचस्प गेम्स के स्टॉल लगाए। उचित मूल्य पर स्वादिष्ट व्यंजनों का विक्रय कर बच्चों ने व्यापार और प्रबंधन के व्यावहारिक गुर सीखे।वहीबच्चों के मनोरंजन के लिए मेले में कैमल राइडिंग,ड्रैगन ट्रेन, मिकी माउस और जंपिंग जैक जैसी विभिन्न राइड्स की व्यवस्था की गई थी। अभिभावकों के लिए विशेष रूप से 'लकी ड्रॉ' का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक  सुशील सिंह आर्य ने कहा कि मेला विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक आवश्यक शैक्षणिक गतिविधि है। इससे बच्चों में व्यवहारिकता आती है।इस अवसर पर  प्रधानाचार्य  विवेक चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस मेले का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, सहयोग की भावना, रचनात्मक सोच और सामाजिक व्यवहार विकसित करना है। विद्यालय भविष्य में भी ऐसी ज्ञानवर्धक गतिविधियां आयोजित करता रहेगा। कोऑर्डिनेटर टीम में शामिल श्रीमती सुनीता सैनी, गुंजन तोमर, कीर्ति रानी, प्रीति शर्मा आदि ने  संयुक्त रूप से कहा कि बाल मेले के माध्यम से बच्चे धन के सही उपयोग, टीमवर्क और सामाजिक शिष्टाचार का अनुभव प्राप्त करते हैं। इस सफल आयोजन में समस्त वेदांता परिवार, शिक्षकों और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। बड़ी संख्या में पधारे अभिभावकों ने बच्चों के उत्साह की सराहना की और विद्यालय की इस पहल को सराहा।
-जानसठ नगर पंचायत कार्यालय पर रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब, 20 युवाओं ने किया रक्तदान

-नगर पंचायत चैयरमेन डॉ. आबिद हुसैन ने फीता काटकर किया शिविर का शुभारंभ


ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ मुजफ्फरनगर । कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बुधवार को एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 'पावर होम्योपैथिक क्लीनिक' एवं 'सर्वोदय जन कल्याण समिति' के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में क्षेत्र के युवाओं और गणमान्य नागरिकों ने भारी उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

बुधवार को शिविर का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत चैयरमेन डॉ. आबिद हुसैन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि "रक्तदान महादान है"। हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी मरणासन्न व्यक्ति को नया जीवन प्रदान कर सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए। शिविर के दौरान सुबह से ही रक्तदान करने वालों का तांता लगा रहा। स्वास्थ्य टीम की देखरेख में लगभग 20 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। समिति द्वारा सभी रक्तदाताओं के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के उपरांत ही रक्तदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई। रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को उनकी इस सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पावर होम्योपैथिक क्लीनिक के संचालकों और सर्वोदय जन कल्याण समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ. ऋषिपाल , डॉ. हेमंत सिंह दीपक शर्मा, विकास धीमान


सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समिति के पदाधिकारियों ने भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।
बहसूमा पुलिस की तत्परता से साइबर फ्रॉड पीड़ित को मिले 10 हजार रुपये वापस
बहसूमा (मेरठ)। थाना बहसूमा पर गठित साइबर पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से साइबर फ्रॉड के शिकार हुए एक पीड़ित को बड़ी राहत मिली है। साइबर टीम ने पीड़ित के खाते से ठगे गए 10,000 रुपये सकुशल वापस कराए हैं।

जानकारी के अनुसार, थाना बहसूमा क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी हरबीर सिंह के बैंक खाते से 10,000 रुपये का साइबर फ्रॉड हो गया था। पीड़ित द्वारा इस संबंध में 25 नवंबर 2025 को साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत संख्या 23111250190238 दर्ज कराई गई थी। शिकायत प्राप्त होते ही थाना बहसूमा की साइबर टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशानुसार साइबर अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक देहात मेरठ, क्षेत्राधिकारी मवाना एवं थानाध्यक्ष बहसूमा के कुशल निर्देशन में साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई की। जांच के उपरांत 24 दिसंबर 2025 को फ्रॉड की गई पूरी धनराशि 10,000 रुपये पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ी है और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है। थाना बहसूमा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या ऑनलाइन लेन-देन के दौरान सतर्क रहें और साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।

थाना स्तर पर पैसे वापस कराने वाली साइबर टीम में शामिल रहे—
उप निरीक्षक कोमल (साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी)
उप निरीक्षक राजगौरव सिंह

पुलिस की इस सराहनीय पहल की क्षेत्रवासियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।
देवघर- के दीनबंधु उच्च विद्यालय के रबीन्द्र सभागार में हिन्दी विद्यापीठ बी एड महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों का विदाई समारोह।
देवघर: आज दिनांक 24 दिसंबर 2025 को दीनबंधु उच्च विद्यालय के रबीन्द्र सभागार में हिन्दी विद्यापीठ बी एड महाविद्यालय के प्रशिक्षणार्थियों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। सर्व प्रथम नवम और दशम वर्ग के साक्षी सिंह,नीतू कुमारी, आस्था, मुस्कान, शिवानी और दिव्या कुमारी ने स्वागत गीत गाकर अतिथियों को मंत्र मुग्ध कर दिये। तत्पश्चात सामान्य उपहार देकर आज की सभा कीव अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के सचिव संदीप कुमार गोस्वामी ने सभी अतिथियों को सम्मानित किया। प्रधानाध्यापक काजल कान्ति सिकदार ने स्वागत भाषण दिया। विद्यालय के नवम और दशम के छात्र छात्राओं ने विदाई गीत गाकर सवको भाव विभोर कर दिए। मुख्य अतिथि देवघर सेन्ट्रल सकुल के प्राचार्य सुवोध कुमार झा ने कहा कि शिक्षक, छात्र छात्राएं व अभिभावक शिक्षा के अभिन्न अंग है। इनके ये सामंजस्य शिक्षा को उंचाई प्रदान करेगी। विशिष्ट अतिथि मैत्रेई किड्स सकुल के निदेशक डॉ एस डी मिश्रा ने कहा शिक्षक शिक्षिकाओं को विद्यार्थियों को उनके लक्ष्य के अनुसार ऊंचाई हासिल करने के लिए एक से एक उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए। हंस ध्वनि कला केंद्र के निदेशक विश्वनाथ बनर्जी ने कहा प्रशिक्षणार्थियों को एक सफल व लोकप्रिय शिक्षक शिक्षिका बनने के लिए बहुमुखी प्रतिभावों में निपुण होना बहुत ही आवश्यक है। अधिवक्ता गणेश कुमार उमर ने प्रशिक्षणाथियो के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा आपलौग आदर्श शिक्षक शिक्षिका बनें। प्रोफेसर रामनदंन सिंह ने कहा कोई भी विद्यालय का शिक्षक शिक्षिका बनने पर विद्यालय में स्वच्छ शान्त शैक्षिक वातावरण का निर्माण करने का कोशिश करना चाहिए, जिससे हर विद्यालय के अधिकतर विद्यार्थी आदर्शवादी बने। विद्यालय के सचिव ने प्रशिक्षणाथियो को सम्बोधित करते हुए कहा कि बिषय का अध्ययन करने के वाद वर्ग में अध्यापन कार्य करे तो अच्छा होगा। प्रसून वसु शत्रुघ्न प्रसाद और अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। शिक्षक सुनील कुमार सूर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच का संचालन शिक्षक जीतेन्द्र कुमार चन्द्र ने किया।
देवघर-के मदर टच स्कूल द्वारा क्रिसमस डे के अवसर पर छात्रों के लिए एक विशेष शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन।
देवघर: के मदर टच स्कूल द्वारा क्रिसमस डे के अवसर पर छात्रों के लिए एक विशेष शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्रों को सेंट फ्रांसिस स्कूल, जसीडीह भ्रमण हेतु ले जाया गया, जहाँ उन्होंने क्रिसमस उत्सव को नज़दीक से देखने और अनुभव करने का अवसर प्राप्त किया। सिस्टर aneela ने केक काटकर इशू मसीह के जन्म का जश्न मनाने का मेरी क्रिसमस की कहानी बच्चों के साथ साझा किया. कार्यक्रम में निर्देशक डॉ रूपा श्री ने पूरे सैंट फ्रांसिस स्कूल के परिवार को एवं मदर टच के सभी सदस्यों को हार्दिक बधाई देते हुए नए साल की शुभकामनाएं दी सादर, मदर टच स्कूल
देवघर- के डिवाईन पब्लिक स्कूल 10 + 2 में पाँच दिवसीय वार्षिक खेलकूद दिवस सम्पन्न।
देवघर: के नंदन पहाड़ रोड स्थित डिवाईन पब्लिक स्कूल 10+2 में पाँच दिवसीय वार्षिक खेलकूद दिवस आज सम्पन्न हुआ। बहुप्रतिक्षित वार्षिक खेलकूद दिवस के पाँचवे दिन पर आज कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति देवघर मंडल कारा के कारा अधीक्षक प्रमोद कुमार के द्वारा किया गया। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचते ही बच्चों के द्वारा मुख्य अतिथि को तिलक लगा कर तथा बैगपाइपर की मधुर धुन पर परेड के साथ उनका स्वागत किया गया। विद्यालय की प्राचार्या डॉ. ममता किरण ने शॉल, पुष्प गुच्छ प्रदान कर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम की शुरुआत ओलम्पिक कलश को प्रज्वल्लित कर बच्चों को सौंपते हुए की , जिसे लेकर बच्चों ने पुरे जोश के साथ कलश एक दूसरे को सौंपते हुए पुरे मैदान का चक्कर लगा कर ओलम्पिक मशाल (फायर स्टैंड) को प्रज्वल्लित किया। वार्षिक खेलकूद दिवस में बच्चों के लिए कबड्डी, रिले रेस, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, टैग ऑफ़ वॉर, चैस, कैरम, स्लो साइकिलिंग, क्रिकेट मैच, बोरी दौड़, स्पून एंड मार्बल रेस के साथ ही छोटे बच्चों के लिए म्यूजिकल चेयर, अरेंजिंग बॉल, पासिंग बॉल, जलेबी रेस, नार्मल रेस, फ्रॉग रेस, 50 मीटर रेस, 60 मीटर रेस, 80 मीटर रेस, बैलेंसिंग बुक, कलरिंग फ़ास्ट, टाई एंड बरस्टिंग बैलून, बैलेंसिंग द बैलून, पिकअप थिंग्स, शू रेस, डक वाक रेस, फलों व सब्जियों को पहचानना, आदि खेलों को शामिल किया गया था। मुख्य अतिथि प्रमोद कुमार जी बच्चों के खेल से काफ़ी प्रभावित हुए। बच्चों की तारीफ करते हुए उन्होंने दैनिक खेलकूद को मुफ्त में उपलब्ध होने वाली दवा बताते हुए कहा कि खेल कूद से ना केवल शारीरिक बल्कि बच्चों का मानसिक व्यायाम भी होती है और पूरा शरीर फिट रहता है। स्कूल में बच्चों के लिए ऐसे खेल कार्यक्रमों को कराये जाने के लिए उन्होंने स्कूल की तारीफ करते हुए अपनी शुभकामनायें व्यक्त किया। प्राचार्या डॉ. ममता किरण ने बताया की विद्यालय प्रत्येक वर्ष “वार्षिक खेलकूद दिवस” का आयोजन करता है परन्तु कोरोना काल के बाद से ऐसा नहीं हो पाया था। जिस कारण सभी को इस दिन का बेसब्री से इंतजार था। खेलों की समाप्ति के बाद सभी खेलों के विजेताओं के मध्य पुरुस्कार का वितरण मुख्य अतिथि व अन्य के हाथों से किया गया। जिसमें कबड्डी, क्रिकेट, रस्साकस्सी के विजेता टीम, क्रिकेट के मैन ऑफ़ द मैच सहित सभी विजेता खिलाड़ी शामिल रहे। विद्यालय की नर्सरी की छात्रा सनाया श्री ने सात गेम मे विनर रह कर बेस्ट स्पोर्ट्स परसन का खिताब जीता वही कक्षा पाँचवी ने इस पाँच दिवसीय खेलकूद दिवस में सर्वाधिक 10 स्वर्ण 4 रजत और 3 कांस्य पदक जीतकर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
Notices Info Launches as a Free Global App to Share Important Public Information United Arab Emirates

Notices Info has officially launched as a free mobile application designed to help people share and access important public notices that affect everyday life. Built in the interest of the community, the platform allows anyone to post and view notices across key categories such as education, jobs, public safety, lost and found, and legal updates.

The application is based on a simple idea: information should be easy to find, easy to share, and accessible to everyone. With the tagline “EVERYONE IS A REPORTER,” Notices Info empowers individuals, institutions, and organizations to communicate directly with the public in a responsible and transparent way.

The app is currently free to use and will be available globally. Support for approximately 20 languages is being added, making the platform accessible to users across different regions, cultures, and communities.

In many cases, people miss important updates because information is scattered across multiple sources. Notices Info brings all essential notices into one organized and user-friendly platform. Students can check exam or admission announcements. Job seekers can track openings and interview updates. Citizens can receive accident alerts, safety advisories, and emergency notices in real time.

The platform also plays a key role in community support through its lost and found feature. Users can post details about lost items, search for found belongings, and help reconnect people with important documents or personal property.

Notices Info is designed to serve both urban and rural populations. By focusing on clarity, ease of use, and categorized browsing, the app ensures that critical information reaches people quickly, without confusion.

Notices Info also features dedicated Birthday Wishes and Obituaries sections, expanding the platform beyond informational updates into meaningful community interaction. Through Birthday Wishes, users can share celebrations and greetings that bring people together, even when they are geographically apart. The Obituaries section serves as a reliable and respectful channel for announcing deaths, sharing service details, and honoring lives within the community. These categories are expected to significantly contribute to organic traffic growth, as users regularly return to the platform for personal updates that matter most in everyday life.

As the platform continues to expand language support and global reach, Notices Info aims to become a trusted digital space for public communication, awareness, and responsibility.

More information about the platform is available at www.noticesinfo.com. Also you can download their application at Play Store.

झारखंड में पेसा (PESA) राज का आगाज़: मुख्यमंत्री ने नगाड़ा बजाकर मनाया जश्न, कहा– "अब ग्राम सभाएं होंगी असली सरकार"

रांची | 24 दिसंबर 2025: मुख्यमंत्री आवासीय परिसर आज एक ऐतिहासिक उत्सव का गवाह बना। राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा पेसा नियमावली 2025 को मंजूरी दिए जाने के बाद राज्यभर से आए पारंपरिक ग्राम प्रधानों, मानकी-मुंडाओं और सिविल सोसाइटी के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन का आभार जताया। खुद मुख्यमंत्री ने पारंपरिक नगाड़ा बजाकर इस फैसले की खुशी राज्यवासियों के साथ साझा की।

जल-जंगल-जमीन पर अब जनजातीय समाज का अधिकार

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पेसा कानून का धरातल पर उतरना हमारे पूर्वजों और वीर शहीदों के सपनों को साकार करने की दिशा में सबसे बड़ा कदम है। उन्होंने जोर देकर कहा:

  • शक्तियों का विकेंद्रीकरण: अब अनुसूचित क्षेत्रों में ग्राम सभाएं शक्तिशाली होंगी। उन्हें अपनी परंपराओं, संस्कृति और प्राकृतिक संसाधनों (जल, जंगल, जमीन) के प्रबंधन का पूर्ण अधिकार होगा।

  • देश के लिए नजीर: मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया कि झारखंड की पेसा नियमावली अपनी समावेशी प्रकृति के कारण पूरे देश के लिए एक रोल मॉडल साबित होगी।
  • भावनाओं का कानून: "पेसा सिर्फ एक कानूनी दस्तावेज नहीं है, यह हमारी अस्मिता और भावनाओं का परिचायक है," मुख्यमंत्री ने भावुक होते हुए कहा

विकास की लंबी और गाढ़ी लकीर

संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के भविष्य के लिए अपना विजन साझा किया:

  • ग्रामीण मजबूती: गांव मजबूत होंगे, तभी राज्य सशक्त बनेगा।
  • युवाओं को संबल: आर्थिक रूप से कमजोर आदिवासी बच्चों के लिए मुफ्त मेडिकल और इंजीनियरिंग कोचिंग की शुरुआत एक बड़े बदलाव की शुरुआत है।
  • मइयां सम्मान: योजना के जरिए 50 लाख महिलाओं का सशक्तिकरण ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ बन रहा है।

"आलोचना से नहीं, योजनाओं की असफलता से डरता हूँ"

अपनी कार्यशैली पर बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वे विरोधियों की आलोचनाओं से विचलित नहीं होते, बल्कि उनका ध्यान इस बात पर रहता है कि योजनाएं शत-प्रतिशत सफल हों और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक लाभ पहुंचे।

ग्राम प्रधानों ने जताया आभार

गुमला, सरायकेला-खरसावां और पूर्वी सिंहभूम से आए ग्राम प्रधानों (राम प्रसाद बड़ाईक, दिवाकर सोरेन, कान्हू मुर्मू आदि) ने एक स्वर में कहा कि वर्षों पुरानी मांग पूरी कर मुख्यमंत्री ने जनजातीय समाज को वास्तविक मान-सम्मान दिया है।


डी मोनफोर अकादमी में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया क्रिसमस पर्व

बहसूमा।।डी मोनफोर अकादमी मेंबुधवार को क्रिसमस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास, उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जिससे पूरे वातावरण में उत्सव का रंग नजर आया। विद्यालय में बच्चों के लिए विभिन्न रचनात्मक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया गया, जिनमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

किंडरगार्टन के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए सर्दियों के अवकाश से पूर्व विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान कोई बच्चा सांता क्लॉज की वेशभूषा में नजर आया तो कोई परी बनकर सभी का मन मोहता दिखा। बच्चों की मासूमियत, रंग-बिरंगी पोशाकें और उत्साहपूर्ण प्रस्तुतियों ने उपस्थित शिक्षकों व अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने क्रिसमस से जुड़े गीत, कविताएं एवं लघु नाट्य प्रस्तुतियां देकर प्रेम, शांति और भाईचारे का संदेश दिया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. समीर वर्मा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस प्रेम, सेवा और आपसी सौहार्द का पर्व है तथा ऐसे आयोजन बच्चों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वहीं उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रितु चिकारा ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां बच्चों की रचनात्मकता के साथ-साथ आत्मविश्वास को भी बढ़ाती हैं।

कार्यक्रम के समापन पर सभी ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और इस यादगार आयोजन का आनंद लिया।
बांग्लादेश में हुए  घटना के विरोध में विशाल जन आक्रोश रैली  26 दिसंबर को
बलरामपुर 24 दिसंबर विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर द्वारा जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह के नेतृत्व में बांग्लादेश में हुए हृदय विदारक घटना के विरोध में जन आक्रोश रैली 26 दिसंबर को तुलसीपुर के देवीपाटन  से मिल चुंगी नाका पुरानी बाजार नई बाजार होते हुए बलरामपुर कलश चौराहे पर समापन किया जाएगा जिसका ज्ञापन  राष्ट्रपति , भारत सरकार तथा प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन एस डी एम तुलसीपुरको सौपा जाएगा जिसमें विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर के समस्त पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता व आम जनमानस की सहभागिता रहेगी।
वेदांता पब्लिक स्कूल में बाल मेले का भव्य आयोजन, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को दी गई भावांजलि

ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ मुजफ्फरनगर  । सिखेड़ा स्थित वेदांता पब्लिक स्कूल में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के उपलक्ष्य में 'चिल्ड्रन फेयर' (बाल मेला) का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल रहा, जहाँ विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और उद्यमशीलता का परिचय दिया।
बुधवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि  सीओ जानसठ,  यतेंद्र  नागर एवं विशिष्ट अतिथि  सुधीर अहलावत (मै. धर्म कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपर्स) व  अनूप अहलावत (ग्राम प्रधान, सिखेड़ा) द्वारा किया गया। अतिथियों ने माँ सरस्वती एवं किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर उन्हें नमन किया। इसके पश्चात, फीता काटकर मेले का विधिवत उद्घाटन किया गया। मेले में विद्यालय के चारों सदनों— गांधी सदन, कलाम सदन, सुभाष सदन और टैगोर सदन— के बीच भारी उत्साह देखने को मिला। विद्यार्थियों ने खाद्य पदार्थों, होममेड क्राफ्ट, रेडीमेड आइटम और दिलचस्प गेम्स के स्टॉल लगाए। उचित मूल्य पर स्वादिष्ट व्यंजनों का विक्रय कर बच्चों ने व्यापार और प्रबंधन के व्यावहारिक गुर सीखे।वहीबच्चों के मनोरंजन के लिए मेले में कैमल राइडिंग,ड्रैगन ट्रेन, मिकी माउस और जंपिंग जैक जैसी विभिन्न राइड्स की व्यवस्था की गई थी। अभिभावकों के लिए विशेष रूप से 'लकी ड्रॉ' का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। प्रबंधक  सुशील सिंह आर्य ने कहा कि मेला विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि एक आवश्यक शैक्षणिक गतिविधि है। इससे बच्चों में व्यवहारिकता आती है।इस अवसर पर  प्रधानाचार्य  विवेक चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस मेले का उद्देश्य बच्चों में आत्मविश्वास, सहयोग की भावना, रचनात्मक सोच और सामाजिक व्यवहार विकसित करना है। विद्यालय भविष्य में भी ऐसी ज्ञानवर्धक गतिविधियां आयोजित करता रहेगा। कोऑर्डिनेटर टीम में शामिल श्रीमती सुनीता सैनी, गुंजन तोमर, कीर्ति रानी, प्रीति शर्मा आदि ने  संयुक्त रूप से कहा कि बाल मेले के माध्यम से बच्चे धन के सही उपयोग, टीमवर्क और सामाजिक शिष्टाचार का अनुभव प्राप्त करते हैं। इस सफल आयोजन में समस्त वेदांता परिवार, शिक्षकों और कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा। बड़ी संख्या में पधारे अभिभावकों ने बच्चों के उत्साह की सराहना की और विद्यालय की इस पहल को सराहा।
-जानसठ नगर पंचायत कार्यालय पर रक्तदान शिविर में उमड़ा जनसैलाब, 20 युवाओं ने किया रक्तदान

-नगर पंचायत चैयरमेन डॉ. आबिद हुसैन ने फीता काटकर किया शिविर का शुभारंभ


ब्रह्म प्रकाश शर्मा ,जानसठ मुजफ्फरनगर । कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय परिसर में बुधवार को एक विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। 'पावर होम्योपैथिक क्लीनिक' एवं 'सर्वोदय जन कल्याण समिति' के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस शिविर में क्षेत्र के युवाओं और गणमान्य नागरिकों ने भारी उत्साह के साथ हिस्सा लिया।

बुधवार को शिविर का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर पंचायत चैयरमेन डॉ. आबिद हुसैन ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि "रक्तदान महादान है"। हमारे द्वारा दिया गया रक्त किसी मरणासन्न व्यक्ति को नया जीवन प्रदान कर सकता है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे सामाजिक सरोकारों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें ताकि समाज में एक सकारात्मक संदेश जाए। शिविर के दौरान सुबह से ही रक्तदान करने वालों का तांता लगा रहा। स्वास्थ्य टीम की देखरेख में लगभग 20 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। समिति द्वारा सभी रक्तदाताओं के स्वास्थ्य का परीक्षण करने के उपरांत ही रक्तदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई। रक्तदान करने वाले सभी प्रतिभागियों को उनकी इस सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में पावर होम्योपैथिक क्लीनिक के संचालकों और सर्वोदय जन कल्याण समिति के सदस्यों का विशेष योगदान रहा। इस दौरान मुख्य रूप से डॉ. ऋषिपाल , डॉ. हेमंत सिंह दीपक शर्मा, विकास धीमान


सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। समिति के पदाधिकारियों ने भविष्य में भी इस प्रकार के सेवा कार्यों को जारी रखने का संकल्प लिया।
बहसूमा पुलिस की तत्परता से साइबर फ्रॉड पीड़ित को मिले 10 हजार रुपये वापस
बहसूमा (मेरठ)। थाना बहसूमा पर गठित साइबर पुलिस टीम की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से साइबर फ्रॉड के शिकार हुए एक पीड़ित को बड़ी राहत मिली है। साइबर टीम ने पीड़ित के खाते से ठगे गए 10,000 रुपये सकुशल वापस कराए हैं।

जानकारी के अनुसार, थाना बहसूमा क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी निवासी हरबीर सिंह के बैंक खाते से 10,000 रुपये का साइबर फ्रॉड हो गया था। पीड़ित द्वारा इस संबंध में 25 नवंबर 2025 को साइबर अपराध पोर्टल पर शिकायत संख्या 23111250190238 दर्ज कराई गई थी। शिकायत प्राप्त होते ही थाना बहसूमा की साइबर टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ के निर्देशानुसार साइबर अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक देहात मेरठ, क्षेत्राधिकारी मवाना एवं थानाध्यक्ष बहसूमा के कुशल निर्देशन में साइबर टीम ने त्वरित कार्रवाई की। जांच के उपरांत 24 दिसंबर 2025 को फ्रॉड की गई पूरी धनराशि 10,000 रुपये पीड़ित के खाते में वापस करा दी गई।

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता बढ़ी है और आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास मजबूत हुआ है। थाना बहसूमा पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध कॉल, लिंक या ऑनलाइन लेन-देन के दौरान सतर्क रहें और साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं।

थाना स्तर पर पैसे वापस कराने वाली साइबर टीम में शामिल रहे—
उप निरीक्षक कोमल (साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी)
उप निरीक्षक राजगौरव सिंह

पुलिस की इस सराहनीय पहल की क्षेत्रवासियों द्वारा प्रशंसा की जा रही है।