आजमगढ़ : नहर का तटबन्ध टूटने से सैकड़ो बीघा गेंहू की फसल हुई जलमग्न , अम्बारी के पास फूलपुर रजवाहा का टूटा तटबंध
![]()
सिद्धेश्वर पाण्डेय
व्यूरो चीफ
आजमगढ़। आजमगढ़ जिले में शारदा सहायक खण्ड 32 फूलपुर रजवाहा का तटबन्ध अम्बारी के पास टूटने से सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल डूबने के साथ लोगो के घरों में पानी घुस गया । मंगलवार को नहर विभागीय उदासीनता की उदासीनता चलते नहर तटबन्ध न बँधाये जाने से नाराज ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मुआवजा देने की मांग किया । शारदा सहायक खण्ड 32 के फूलपुर रजवाहा के नहर का तट बन्ध सोमवार देर रात कट गया । जिसके चलते किसानों के गेंहू,आलू ,मटर और चना की फसल डूब गयी ,और अम्बारी स्थित गैस एजेंसी और घरों में पानी घुस गया । जिससे लोगो का काफी नुकसान हो गया । मंगलवार दोपहर तक नहर विभाग के अधिकारियों को सूचना देने के बावजूद तटबन्ध न बाँधे जाने को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान ग्रामीणों ने शासन और प्रशासन से मुआयजा दिए जाने की मांग किया है । तट बंध टूटने के चलते सैकड़ों बीघा गेंहू के खेत में पानी लगा हुआ है। प्रधान अम्बारी अमित जायसवाल और प्रधान सरैया प्रमोद कुमार बिन्द कहना है कि मंगलवार दोपहर तक नहर का तटबन्ध अधिकारियों की उदासीनता के चलते नही बाँधा गया है । गरीब किसानों का भारी नुकसान हुआ है । सैकड़ों बीघा गेंहू की फसल जलमग्न हो गया है । किसान तौहीद, जौवाद, शमीम ,तालिब,हमजा ,पंचम ,इमरान ,शगीर , जलीश ने मुआवजे की मांग की है। नहर विभाग के जेई राजू राजभर ने बताया कि नहर कटने की सूचना मिली है। सुल्तानपुर जनपद के मीरपुर से तकिया रजबाहा में पानी डायवर्ट करा दिया गया है। लेकिन नहर लंबी होने के कारण पानी कम होने में समय लग रहा है। जहां पर नहर की पटरी कट गई थी, उस हिस्से को मजबूत किया जाएगा।


सिद्धेश्वर पाण्डेय

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे सुरक्षा बल द्वारा संचालित ‘ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते’रेलवे परिसरों और ट्रेनो में मिलने वाले असुरक्षित संकटग्रस्त या बिछड़े हुए बच्चों को सुरक्षित बचाने का एक निरन्तर और संवेदनशील अभियान है।यह केवल एक ऑपरेशन नही बल्कि उन अनगिनत बच्चों के लिए जीवनरेखा है जो किसी कारणवश अपने घरो से दूर भटक जाते है।इस पहल के माध्यम से रेलवे सुरक्षा बल ने बाल सुरक्षा एवं संरक्षण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया है जिससे बाल श्रम बाल तस्करी तथा लापता बच्चो से सम्बंधित मामलों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित हुआ है।प्रयागराज मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वर्ष 2024–25 के दौरान रेल गाड़ियो एवं रेलवे परिक्षेत्र से कुल 621बच्चो को सुरक्षित रेस्क्यू किया गया।वही वर्ष 2025–26 में नवम्बर माह तक 441 बच्चो को रेस्क्यू कर उनके परिजनो सम्बंधित एनजीओ एवं चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सुपुर्द किया गया है।रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर उप निरीक्षक कार्तिक मिश्रा ड्यूटी पर उपस्थित थे।इस दौरान एक व्यक्ति राहुल यादव एक नाबालिग बच्चे को लेकर रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज पर आया।पूछताछ के दौरान बच्चे ने अपना नाम गुड्डू उम्र लगभग 14 वर्ष निवासी घूरी सलेमपुर थाना हुसैनगंज उत्तर प्रदेश बताया तथा बताया कि वह घर से नाराज होकर चला आया था।मामले की गम्भीरता को देखते हुए बालक की सुरक्षा एवं कल्याण हेतु अग्रिम कार्रवाई करते हुए उसे चाइल्ड हेल्पलाइन प्रयागराज की सुपरवाइज़र को विधिवत एवं सुरक्षित रूप से सुपुर्द कर दिया गया।रेलवे प्रशासन यात्रियो एवं आमजन से अपील करता है कि किसी भी नाबालिग बच्चे को असहाय या भटकते हुए देखें तो तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दे।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।माघ मेला–2026 के दौरान श्रद्धालुओं की निर्बाध सुरक्षित एवं सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रयागराज मंडल द्वारा दिशावार ट्रेनो के सुव्यवस्थित एवं नियोजित संचालन की व्यापक व्यवस्था की गई है।यह व्यवस्था मंडल रेल प्रबन्धक/प्रयागराज मंडल रजनीश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक हरिमोहन के नेतृत्व में लागू की जा रही है।इस योजना के अन्तर्गत प्रयागराज परिक्षेत्र के विभिन्न स्टेशनों से अलग–अलग दिशाओं के लिए ट्रेनो का संचालन किया जाएगा जिससे यात्रियों को उनके गंतव्य की ओर सीधे एवं सहज रेल सुविधा उपलब्ध हो सके तथा किसी एक स्टेशन पर अत्यधिक भीड़ का दबाव न बने।
गोण्डा ।विकासखण्ड पण्डरीकृपाल अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय खैरा कुम्भनगर में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक उपस्थित पाए गए, परंतु पंजीकृत बच्चों की अपेक्षा उपस्थिति कम रही तथा कुछ बच्चे बिना निर्धारित यूनिफार्म के विद्यालय में पाए गए। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं एवं बच्चों को यूनिफार्म में विद्यालय भेजने हेतु अभिभावकों को प्रेरित करें।
गोण्डा ।विकासखण्ड पण्डरीकृपाल अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय खैरा कुम्भनगर में निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापक उपस्थित पाए गए, परंतु पंजीकृत बच्चों की अपेक्षा उपस्थिति कम रही तथा कुछ बच्चे बिना निर्धारित यूनिफार्म के विद्यालय में पाए गए। इस पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अभिभावकों से समन्वय स्थापित कर विद्यालयों में बच्चों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित कराएं एवं बच्चों को यूनिफार्म में विद्यालय भेजने हेतु अभिभावकों को प्रेरित करें।
रिपोर्ट/लालजी/सुल्तानपुर,स्टेला मैरिस कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल,नारायणपुर में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी के साथ क्रिसमस का पर्व प्रार्थना और चिंतन के वातावरण में मनाया गया। यह समारोह क्रिसमस के वास्तविक अर्थ और वर्तमान विश्व में उसकी प्रासंगिकता पर केंद्रित था।
इस अवसर पर रेव. फादर ज्ञान प्रकाश, असम्प्शन चर्च, दोस्तपुर के पल्ली पुरोहित, मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संदेश में उन्होंने आज के विश्व की वास्तविकता पर प्रकाश डाला, जो घृणा, देशों के बीच संघर्ष और समाज में बढ़ती असामंजस्यता से ग्रस्त है। उन्होंने याद दिलाया कि दो हजार वर्ष पहले भी यीशु का जन्म ऐसे ही अराजक और अशांत संसार में हुआ था। ताकि वे मानवता के लिए आशा और शांति का संदेश लेकर आएँ।
विद्यार्थियों ने अपने सार्थक अभिनय और प्रस्तुतियों के माध्यम से आज के विश्व को आवश्यक आशा का सुंदर चित्रण किया। उनके कार्यक्रमों ने यह संदेश दिया कि क्रिसमस विश्वास, एकता और करुणा को नवीनीकृत करने का आह्वान है। समारोह का एक विशेष आकर्षण शिक्षकों द्वारा वैज्ञानिक दृष्टिकोण के साथ तैयार किया गया क्रिसमस क्रिब था।
जिसे “जीसस मेट्रो” नाम दिया गया। यह अभिनव मॉडल आधुनिक संसार से यीशु के संदेश को जोड़ते हुए यह दर्शाता है कि प्रगति तभी सार्थक है जब वह मूल्यों, आशा और सामंजस्य से निर्देशित हो। समारोह के अंत में स्टेला मैरिस कॉन्वेंट सेकेंडरी स्कूल, नारायणपुर की प्राचार्या सिस्टर रोज़लिन क्लारा बी.एस.ने अपने संदेश में कहा कि क्रिसमस हमें टूटे हुए संसार में आशा का वाहक बनने के लिए प्रेरित करता है।
उन्होंने विद्यार्थियों और शिक्षकों से एक साथ प्रार्थना करने, एक-दूसरे के लिए प्रार्थना करने तथा अपने दैनिक जीवन में प्रेम, शांति और आशा के संदेश को जीने का आग्रह किया।
“माँ गंगा”थीम पर आधारित निबंध प्रतियोगिता एवं थेरेप्यूटिक राइटिंग वर्कशॉप का आयोजन

संभल। भाकियू (बी आर एस एस) भारत राष्ट्रीय सेवक संघ द्वारा युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता चौधरी चरण सिंह की 123 वी जयंती पर हल्लू सराय स्थित चौधरी चरण सिंह पार्क में एकत्रित हुए !

1 hour and 1 min ago
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
7.0k