सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर निरंजन कुमार (रि.) ने विधानसभा में की मुख्यमंत्री से मुलाकात


आज झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर निरंजन कुमार (सेवानिवृत्त) ने शिष्टाचार मुलाकात की। ब्रिगेडियर निरंजन कुमार ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' का बैज लगाया।

शुभकामनाएं: बैज लगाए जाने के बाद, मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने देश की रक्षा में जुटे सभी सैनिकों और उनके परिवारों को 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस मौके पर सैनिक कल्याण निदेशालय के अपर निदेशक कर्नल एस.पी. गुप्ता, राज्य प्रबंधक, सैनिक बाजार ले. कर्नल पी.के. झा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


गोंडा।स्थानीय जगदम्बा शरण इंस्टीट्यूट में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद कुमार पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष बेलसर प्रतिनिधि शैलेन्द्र प्रताप सिंह मोनू सिंह एवं शिक्षक संगठन के पदाधिकारियो ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।50 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में आशीष प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा ने प्रथम स्थान, कंपोजिट विद्यालय दुर्जनपुर के शिवम में द्वितीय स्थान और कंपोजिट मुजेड़ के लक्ष्मण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

50 मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग में गुड़िया कंपोजिट विद्यालय अकोनी ने प्रथम स्थान कंपोजिट लव कपड़ा की आस्था मिश्रा ने द्वितीय स्थान हासिल किया और कंपोजिट विद्यालय मुजेड की संध्या ने तृतीय स्थान हासिल किया।

प्राथमिक बालक वर्ग 100मीटर में अमन यादव प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा ने प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय अकौनी के दिवस ने द्वितीय स्थान ,पंकज पलवार पुरवा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

बालिका वर्ग 100 मीटरम गुड़िया कंपोजिट स्कूल अकौनी ने प्रथम स्थान, तनिहन पुरवा की नीलू ने द्वितीय स्थान, कंपोजिट मुजेड़ की मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में 200मीटर बालक वर्ग में आशीष प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा ने प्रथम, कंपोजिट विद्यालय अकौनी के दिवस ने द्वितीय स्थान, कंपोजिट मुजेड़ के राज कमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।200मीटर बालिका वर्ग कंपोजिट विद्यालय अकौनी की गुड़िया ने प्रथम स्थान, कंपोजिट दुर्जनपुर की आरती ने द्वितीय स्थान, कंपोजिट लौवा टेपरा की मधु सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

व्यायाम शिक्षक रामेश्वरम शुक्ला के मार्गदर्शन में खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई।

खंड शिक्षा अधिकारी महोदया ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, उमाशंकर सिंह, शिव शंकर उपाध्याय, रवि प्रकाश सिंह ,यशवंत पाण्डेय, अमित कुमार पाण्डेय, बंशीधर उपाध्याय, विनय कुमार सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुष्कर तिवारी,अनिल कुमार मिश्र, आनन्द प्रताप सिंह ,कृष्ण कुमार पाण्डेय,विजय कुमार चौहान ,जितेन्द्र पाण्डेय,विपुल मिश्र,अजय कुमार पाण्डेय,राजेन्द्र कुमार सिंह,राम गोपाल सिंह,पदम भूषण सिंह, दीना नाथ यादव,विंध्याचल शुक्ला,मनोज कनौजिया,शिव शंकर,दीपक शुक्ला, राम कृष्ण सिंह, हरि ओम सिंह, योगेश सिंह,बलबीर पाण्डेय, जया सिंह,ज्योति चौहान, रीता यादव , संध्या मिश्र ,धीरेन्द्र सिंह,निरंकार सिंह ,अनंत प्रताप सिंह,बी आर सी के लेखाकार अमित सिंह,अनिल कुमार पाठक ,ध्रुव उपाध्याय उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन पुष्कर तिवारी ने किया।

आजमगढ़: आनलाइन हाजिरी के विरोध में सचिवों ने तहबरपुुुुर में दिया धरना
आजमगढ़। आन लाइन हाजिरी एंव गैर विभागीय कार्य करवाए जाने के विरोध में सचिवों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर तहबरपुुुुर ब्लाक मुख्यालय के सामने धरना दिया। शासन द्वारा पंचायत सचिवों की आनलाइन हाजिरी दिये जाने हेतु आदेश जारी किया गया है। उन्होंने इस आदेश को वर्तमान परिवेश में अव्यवहारिक तथा शासकीय कार्यों को बाधित करने वाला बताया। आनलाइन उपस्थिति एवं अन्य विभागों के थोपे गए कार्यों के विरोध में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संगठनों ने शुक्रवार को स्थानीय खंड विकास अधिकारी कार्यालय तहबरपुर के सामने राजेश वर्मा की अध्यक्षता में धरना दिया। धरने का संचालन समन्वय समिति के मंत्री संतोष सिंह किया। धरने को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी ( आई एस बी)दुर्गा प्रसाद द्वारा कहा कि शासन द्वारा जारी यह आदेश कही से भी व्यवहारिक नहीं है । आदेश कार्य की प्रकृति कार्यालय आधारित नहीं है। सूचनाओं के एकत्रीकरण लाभार्थी परक योजनाओं में लाभार्थीयो की पहचान, शासन एवं उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यों के त्वरित कियान्वयन हेतु क्लस्टर में कहीं भी, कभी भी तथा समय-समय पर ब्लॉक मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर कार्यवश जाना पड़ता है। इसलिए यह आदेश बाध्यकारी है। उन्होंने ने कहा आश्वस्त किया समस्या के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा।धरने को संबोधित करते हुए जितेंद्र कुमार ने कहा कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर सभी सचिव शासकीय ग्रुपों को छोड़ देंगे। अजीत प्रताप ने कहा कि अगर आन लाइन हाजिर वापस नहीं होती है तो 15 दिसम्बर को हम सभी सचिव अपना डोंगल वापस करते हुए भुगतान का बहिष्कार करेंगे। छविनाथ यादव ने कहा कि अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ अन्य विभागों के कार्य भी दिए जाते हैं, शासन से हम यह मांग करते हैं कि अन्य विभागों के कार्य हमें न दिए जाएं। हेमन्त श्रीवास्त द्वारा कहा कि 10 दिसम्बर से मोटर चलित वाहन का प्रयोग को बन्द करते हुए तब तक साईकिल प्रयोग किया जायेगा जबतक शासन द्वारा पेट्रोल हेतु धनराशि का निर्धारण भत्ते के रूप में नहीं किया जाता है। धरने में दुर्विजय, संजय कुमार, चंद्रशेखर पाण्डेय, विकास यादव, अजीत सोनी, सत्य प्रकाश सिंह, बृजेश मौर्य, यशवर्धन सिंह आदि ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
भारत-रूस के बीच कई समझौते, मोदी-पुतिन की ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस में एलान

#pmmodiandrussianpresidentvladimirputinjointpress_meet

दिल्ली के हैदराबाद हाउस में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस ब्रीफिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस संबंधों को नए आयाम तक ले जाने की बात कही। पीएम मोदी ने भारत और रूस के बीच दोस्ती को ध्रुव तारे की तरह स्थिर बताया है। उन्होंने कहा, पिछले 8 दशकों में दुनिया ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। मानवता को कई तरह की चुनौतियों और संकटों से गुजरना पड़ा है। लेकिन इन सबके बीच भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह हमेशा अटल और स्थिर बनी रही है।

2030 तक के आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमति

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज हमने इस नींव को और मजबूत करने के लिए सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा की है। आज हमने 2030 तक के लिए एक आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमति बनाई है। इससे हमारा व्यापार और निवेश संतुलित और टिकाऊ बढ़ेगा तथा सहयोग के क्षेत्र में नए आयाम जुड़ेंगे। भारत-रूस व्यापारिक मंच में भी हमें शामिल होने का अवसर मिलेगा। यह हमारे कारोबारी रिश्तों को नई ताकत देगा। इससे निर्यात, सह-निर्माण और सह-नवाचार के नए दरवाजे भी खुलेंगे।

रूसी नागरिकों के लिए 30 दिन का मुफ्त वीजा का ऐलान

प्रधानमंत्री ने कहा, दोनों देशों के बीच स्नेह और आत्म-सम्मान का भाव रहा है। हाल ही में रूस में भारत के दो नए वाणिज्य दूतावास खोले गए हैं। इससे दोनों देशों के नागरिकों के बीच संपर्क और सुगम और आपस में नजदीकियां बढ़ेंगी। शीघ्र ही हम रूसी नागरिकों के लिए नि:शुल्क 30 दिन का ई टूरिस्ट वीजा और 30 दिन के ग्रुप टूरिस्ट वीजा की शुरुआत करने जा रहे हैं। हम मिलकर वोकेशनल एजुकेशन, स्किलिंग और ट्रेनिंग पर भी काम करेंगे। दोनों देशों के स्कॉलर्स और खिलाड़ियों का आदान-प्रदान बढ़ेगा।

आतंकवाद के खिलाफ भारत-रूस साथ- मोदी

मोदी ने कहा, भारत और रूस लंबे समय से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। चाहे पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला हो या क्रोकस सिटी हॉल पर हुआ कायरतापूर्ण हमला, इन सभी घटनाओं की जड़ एक ही है। उन्होंने कहा, भारत का यह पक्का विश्वास है कि आतंकवाद मानवता के मूल्यों पर सीधा हमला है और इसके खिलाफ दुनिया की एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यूएन, जी20, ब्रिक्स,एससीओ और दूसरे मंचों पर भारत और रूस का करीबी सहयोग है। हम इन सभी मंचों पर अपनी बातचीत और सहयोग जारी रखेंगे।

बीएएमएस छात्रा आत्महत्या मामले में प्रेमी हिरासत में

पिता ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का लगाया था आरोप

गोंडा।जिले के एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में एक बीएएमएस की छात्रा ने गत दिवस फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या करने की पुष्टि है।छात्रा के पिता की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रक्रिया तेज कर दिया था।पिता ने नगर कोतवाली में आरोप लगाया कि उनकी बेटी का प्रेमी तहसीन रजा खान उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा था।इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मृतका के प्रेमी तहसीन रजा खान को हिरासत में ले लिया।हिरासत में लेने के पश्चात पुलिस प्रेमी से पूछताछ कर रही है कि उसका मृतका से कब से संबंध था और उसने किस तरह से दबाव बनाया।आरोपी का मोबाइल फोन भी पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है और उसकी भी जांच की जा रही है।पुलिस पूछताछ और जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी बार बार हुक्का पीने जाता था जिसका छात्रा विरोध करती थी।घटना वाले दिन भी जब आरोपी हुक्का पीने गया और छात्रा के वीडियो कॉल का जवाब नहीं दिया तो नाराज होकर छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।इस संबंध में नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे,उनके आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।मामले की जांच एससीपीएम चौकी प्रभारी वैभव सिंह कर रहे हैं।

नई बाजार दक्षिणी वार्ड में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम पर बैठक सम्पन्न

सभासदों,बीएलओ,बीएलए और जनप्रतिनिधियों ने किया विस्तृत विचार-विमर्श

बलरामपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत नई बाजार दक्षिणी वार्ड में मतदेय स्थल संख्या 133,134,135,136,136,138,139 एवं 140 के बीएलओ,बीएलए,सभासद एवं जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक रामलीला ग्राउन्ड के सामने आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिह बैसने सभी उपस्थित कर्मचारियों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पुनरीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है तथा प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित होना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में उपस्थित सभासदों,बूथ लेवल अधिकारियों और बीएलए ने बूथवार कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए। सभी ने तय किया कि पात्र मतदाताओं का घर-घर सर्वे,नए मतदाताओं के नामांकन,मृतकों के नाम विलोपन तथा त्रुटियों के संशोधन को प्राथमिकता देते हुए अभियान को गति दी जाएगी।

इस अवसर पर बीड़ीओ मनोज कुमार,सभासद नन्द लाल तिवारी,सभासद मनोज साहू,सुपरवाइजर राहुल वर्मा लेखपाल,बीएलओ सारिका शक्ल 133,अजय कुमार पान्डेय 134,राज कुमार 135,अनुपमा पान्डेय 136,कुन्तेश शुकल 137, रीता मिश्र 138,अखिलेश त्रिपाठी 139,अम्बर लता 140,कोटेदार अमित गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी ने एकमत होकर कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को जनसहयोग से सफल बनाते हुए अधिक से अधिक नागरिकों तक इसकी जानकारी पहुँचाई जाएगी।

यूटा की रुपईडीह कार्यकारिणी का हुआ गठन, ब्लॉक अध्यक्ष बने प्रवेश

गोंडा। शुक्रवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा की रूपईडीह कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसके अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कौड़िया द्वितीय में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत प्रवेश चंद्र तिवारी को सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष नामित किया गया, नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष श्री तिवारी ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की उनकी प्राथमिकता शिक्षकों के हित में कार्य करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करना है जल्द हीं कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए आगे की रणनीति बनाई जाएगी, इस अवसर पर जिला संरक्षक हेमंत तिवारी, जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय, महामंत्री आत्रेय मिश्रा, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह एवं अन्य ब्लॉक के पदाधिकारियों ने बधाई दी, यह जानकारी यूटा के जिला मीडिया प्रभारी अरुण मिश्रा ने दी

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू: सरना कोड पर सरकार ने केंद्र को घेरा


मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा- 'केंद्र सरना कोड लटका रहा है'; BJP ने वादों पर माँगा जवाब

झारखंड विधानसभा के षष्ठम झारखंड विधानसभा के चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र की शुरुआत आज शुक्रवार से हो गई। नाम के विपरीत, सदन की कार्यवाही में भाग लेने आए सदस्यों के बयानों में शुरू से ही गर्माहट छाई रही, जो इस पांच-दिवसीय सत्र के हंगामेदार रहने का स्पष्ट संकेत है।

सरकार: सवाल-जवाब के लिए तैयार

सदन के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सरना कोड पर सवाल: मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "हम यह भी जानना चाहते हैं कि जिस सरना कोड को यहाँ से पास करने के बाद केंद्र को भेजा गया, उसका क्या हुआ।"

सत्र का एजेंडा: उन्होंने कहा कि यह सत्र काफी अहम है, जिसमें द्वितीय अनुपूरक के अलावा कई विधेयक भी आएंगे, और जनहित के मुद्दों पर चर्चा होगी।

आदिवासी हित: मंत्री ने पूछा कि क्या सिर्फ आदिवासी हितों की बात की जाएगी या उन्हें सरना धर्म कोड देकर उनके मान सम्मान की रक्षा की जाएगी, क्योंकि केंद्र सरकार इसे लटकाने का काम कर रही है।

झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने भी सत्र को खास बताते हुए कहा कि सरकार विपक्ष के सवालों का समुचित जवाब देने के लिए तैयार है।

विपक्ष: वादों पर माँगा जवाब

भाजपा विधायक नीरा यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कार्यकाल का एक साल हो चुका है और राज्य की जनता जानना चाहती है कि उनसे किए गए वादों का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से सदन में सरकार से इस पर जवाब माँगा जाएगा।

सत्र का संभावित कार्यक्रम (5 से 11 दिसंबर)

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 से 11 दिसंबर तक चलेगा, लेकिन शनिवार-रविवार को कार्य दिवस नहीं होने के कारण यह सत्र महज पाँच दिनों का होगा।

तिथि मुख्य कार्य

सोमवार, 8 दिसंबर प्रश्नकाल, चालू वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी सदन के पटल पर रखा जाएगा।

मंगलवार, 9 दिसंबर प्रश्नकाल, द्वितीय अनुपूरक पर चर्चा, वाद-विवाद के बाद पारित किया जाएगा, विनियोग विधेयक लाया जाएगा।

बुधवार, 10 दिसंबर प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक पर चर्चा और उपरांत पारित किया जाएगा।

गुरुवार, 11 दिसंबर यदि विधेयकों की संख्या अधिक हुई तो राजकीय विधेयक पेश किया जाएगा।

लोढ़ा बेलव्यू में पहली वर्षगांठ पर भव्य प्रतिष्ठा ध्वजा महोत्सव सम्पन्न

मुंबई। लोढ़ा बेलव्यू में आज आध्यात्मिकता और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु और निवासी प्रतिष्ठा ध्वजा महोत्सव के पावन अवसर पर एकत्रित हुए। यह शुभ अवसर समुदाय के लिए अत्यंत लाभदायक और मंगलमय रहा।पूरे हृदय से समर्पित होकर, भगवान की कृपा से मंजु मंगल प्रभात लोढ़ा ने ध्वजा चढ़ाई और पूजा-अर्चना की। दिव्य मंत्रों, पारंपरिक विधि-विधानों और पवित्र ध्वजा आरोहण ने पूरे वातावरण को शांति, सकारात्मक ऊर्जा और भक्ति से भर दिया। समुदाय के अनेक सदस्य व श्रद्धालु इस पावन क्षण के साक्षी बने। ध्वजा महोत्सव के उपरांत आरती और प्रसाद वितरण हुआ, जिसने दिन को और भी पवित्र एवं हृदयस्पर्शी बना दिया। लोढ़ा बेलव्यू का यह प्रथम वर्षगांठ उत्सव आस्था, संस्कृति और एकता का सुंदर प्रतीक बनकर सभी के मन में बस गया।

गांव - गांव तक पहुंच रही है बैंकिंग
*बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड के चेयरमैन शिखर अग्रवाल से स्ट्रीटबज्ज न्यूज की खास बातचीत*


सवाल 1: भारत में अगर आज वित्तीय समावेशन और डिजिटल इंडिया की सफलता की कहानी कही जाए, तो उसमें बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड का नाम सबसे आगे आता है। यह कंपनी किस तरह आम भारतीयों को बैंकिंग और डिजिटल सेवाओं से जोड़ रही है?

उत्तर : देश का सबसे बड़ा बिज़नेस करेस्पॉन्डेंट नेटवर्क चलाने वाली हमारी कंपनी ने अब तक 45,000 से अधिक बीसी एजेंटों के माध्यम से गाँव-गाँव तक बैंकिंग सेवाएं पहुँचाई हैं। लाखों बुज़ुर्गों को घर बैठे पेंशन, करोड़ों महिलाओं को जन-धन खाते और बीमा योजनाएँ, तथा हज़ारों छोटे कारोबारियों को लोन और डिजिटल पेमेंट की सुविधा दी है। इस वजह से आम आदमी भी यूपीआई, क्यूआर कोड, आधार आधारित लेन-देन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पा रहा है।

सवाल 2: आप डिजिटल इंडिया की ताक़त को कैसे देखते हैं?

उत्तर : मेरी मानना है कि डिजिटल भारत की असली ताक़त गाँव के आम आदमी के हाथ में मोबाइल और घर तक पहुँची बैंकिंग है।

सवाल 3: घर-घर बैंकिंग कैसे हो रही है? बीसी इसमें क्या भूमिका निभा रहे हैं?

उत्तर: पहले गाँव-कस्बे के लोगों को बैंक जाने के लिए 15–20 किलोमीटर दूर शहर जाना पड़ता था। अब बीसी यानी बिज़नेस करेस्पॉन्डेंट आपके घर या मोहल्ले में ही बैंक बन गए हैं। बीएलएस के एजेंट मशीन लेकर आते हैं, आपका आधार और फिंगरप्रिंट से पहचान करते हैं और तुरंत पैसे निकाल देते हैं। यही है डोर-स्टेप बैंकिंग।

सवाल 4: जन-धन योजना ने इसमें क्या भूमिका निभाई है?

उत्तर: जन-धन योजना ने असली आधार तैयार किया। पहले करोड़ों लोगों का कोई बैंक खाता नहीं था। 2014 से अब तक 55 करोड़ से ज़्यादा जन-धन खाते खुले हैं, जिनमें आधे से ज़्यादा महिलाएं हैं। यह पहली बार हुआ जब गाँव की गृहिणी या मज़दूर महिला का भी अपना बैंक खाता बना।

सवाल 5: जन-धन खातों से आम लोगों को क्या फायदा मिला?
उत्तर: सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब सरकारी पैसा सीधे खाते में आता है। पेंशन, छात्रवृत्ति, गैस सब्सिडी सीधे खाते में जमा हो रही है। पहले बिचौलियों का चक्कर था, अब पैसा सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से पहुँच रहा है।

सवाल 6: महिलाएं खुद बीसी (बिज़नेस करेस्पॉन्डेंट) कैसे बन सकती हैं?

उत्तर: कोई भी पढ़ी-लिखी महिला, जिसके पास आधार और बैंक से जुड़ी बुनियादी जानकारी है, बीसी एजेंट बन सकती है। बीएलएस जैसी कंपनियाँ महिलाओं को ट्रेनिंग और मशीन देती हैं। इसके बाद वे अपने गाँव में खाता खोलना, पैसे निकालना-जमा करना, बीमा व पेंशन नामांकन जैसे काम करती हैं। हर ट्रांजैक्शन पर उन्हें कमीशन और आय मिलती है। इससे महिलाएं न सिर्फ़ आत्मनिर्भर बनती हैं बल्कि अपने गाँव की औरतों को भी बैंकिंग से जोड़ती हैं।

सवाल 7: डिजिटल लेन-देन को सुरक्षित बनाने के लिए लोग क्या सावधानियाँ रखें?

उत्तर: बहुत ज़रूरी है कि लोग सुरक्षित बैंकिंग की आदतें अपनाएँ - अपना ओटीपी या पिन कभी किसी को न बताएं। अजनबी लिंक पर क्लिक न करें। केवल भरोसेमंद ऐप और बैंक की वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें। अगर कोई धोखाधड़ी हो तो तुरंत बैंक और पुलिस को बताएं।
बीएलएस अपने एजेंटों और ग्राहकों को सुरक्षित लेन-देन के बारे में जागरूक कर रहा है।

सवाल 8: बीएलएस इस काम में सबसे आगे कैसे है?

उत्तर: बीएलएस के पास भारत में सबसे बड़ा बिज़नेस कॉरेस्पॉन्डेंट (बीसी) नेटवर्क है। आज हमारे पास 45,000 से अधिक बीसी एजेंट्स हैं और केवल वित्तीय वर्ष 25 में ही 140 मिलियन से ज्यादा ट्रांज़ैक्शन पूरे किए गए हैं। हमारी सोच बिल्कुल साफ है - “कोई भी परिवार बैंकिंग से दूर न रहे।”

सवाल 9: छोटे कारोबारी और महिला उद्यमियों को बीसी कैसे मदद करता है?

उत्तर: महिलाएं सिलाई, अचार या दुकान जैसे छोटे कारोबार करती हैं। अब वे बैंक खाता खोलकर लोन ले सकती हैं। बीसी उन्हें सरकारी योजना और बैंक तक जोड़ते हैं। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे रोज़गार देने वाली उद्यमी बन रही हैं।

सवाल 10: आगे का भविष्य कैसा देखते हैं?

उत्तर: अभी पहला कदम था पहुंच - हर घर तक बैंकिंग। अब अगला कदम है सशक्तिकरण हर आदमी और औरत को सेविंग्स, बीमा, लोन और डिजिटल लेन-देन का भरोसा दिलाना। जब गाँव का आम आदमी सुरक्षित और आत्मनिर्भर होगा, तब ही विकसित भारत 2047 का सपना पूरा होगा।
सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर निरंजन कुमार (रि.) ने विधानसभा में की मुख्यमंत्री से मुलाकात


आज झारखंड विधानसभा में मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन से सैनिक कल्याण निदेशालय के निदेशक ब्रिगेडियर निरंजन कुमार (सेवानिवृत्त) ने शिष्टाचार मुलाकात की। ब्रिगेडियर निरंजन कुमार ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री को 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' का बैज लगाया।

शुभकामनाएं: बैज लगाए जाने के बाद, मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने देश की रक्षा में जुटे सभी सैनिकों और उनके परिवारों को 'सशस्त्र सेना झंडा दिवस' की शुभकामनाएं प्रेषित कीं।

इस मौके पर सैनिक कल्याण निदेशालय के अपर निदेशक कर्नल एस.पी. गुप्ता, राज्य प्रबंधक, सैनिक बाजार ले. कर्नल पी.के. झा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


गोंडा।स्थानीय जगदम्बा शरण इंस्टीट्यूट में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि विनोद कुमार पाण्डेय, खंड शिक्षा अधिकारी नूतन जायसवाल नगर पालिका अध्यक्ष बेलसर प्रतिनिधि शैलेन्द्र प्रताप सिंह मोनू सिंह एवं शिक्षक संगठन के पदाधिकारियो ने सरस्वती जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया।50 मीटर प्राथमिक बालक वर्ग में आशीष प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा ने प्रथम स्थान, कंपोजिट विद्यालय दुर्जनपुर के शिवम में द्वितीय स्थान और कंपोजिट मुजेड़ के लक्ष्मण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

50 मीटर प्राथमिक बालिका वर्ग में गुड़िया कंपोजिट विद्यालय अकोनी ने प्रथम स्थान कंपोजिट लव कपड़ा की आस्था मिश्रा ने द्वितीय स्थान हासिल किया और कंपोजिट विद्यालय मुजेड की संध्या ने तृतीय स्थान हासिल किया।

प्राथमिक बालक वर्ग 100मीटर में अमन यादव प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा ने प्रथम स्थान कंपोजिट विद्यालय अकौनी के दिवस ने द्वितीय स्थान ,पंकज पलवार पुरवा ने तृतीय स्थान हासिल किया।

बालिका वर्ग 100 मीटरम गुड़िया कंपोजिट स्कूल अकौनी ने प्रथम स्थान, तनिहन पुरवा की नीलू ने द्वितीय स्थान, कंपोजिट मुजेड़ की मीनाक्षी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

इसी क्रम में 200मीटर बालक वर्ग में आशीष प्राथमिक विद्यालय तनिहन पुरवा ने प्रथम, कंपोजिट विद्यालय अकौनी के दिवस ने द्वितीय स्थान, कंपोजिट मुजेड़ के राज कमल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।200मीटर बालिका वर्ग कंपोजिट विद्यालय अकौनी की गुड़िया ने प्रथम स्थान, कंपोजिट दुर्जनपुर की आरती ने द्वितीय स्थान, कंपोजिट लौवा टेपरा की मधु सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

व्यायाम शिक्षक रामेश्वरम शुक्ला के मार्गदर्शन में खेल प्रतियोगिता संपन्न हुई।

खंड शिक्षा अधिकारी महोदया ने सभी बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए सभी विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर नरेन्द्र सिंह, उमाशंकर सिंह, शिव शंकर उपाध्याय, रवि प्रकाश सिंह ,यशवंत पाण्डेय, अमित कुमार पाण्डेय, बंशीधर उपाध्याय, विनय कुमार सिंह, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुष्कर तिवारी,अनिल कुमार मिश्र, आनन्द प्रताप सिंह ,कृष्ण कुमार पाण्डेय,विजय कुमार चौहान ,जितेन्द्र पाण्डेय,विपुल मिश्र,अजय कुमार पाण्डेय,राजेन्द्र कुमार सिंह,राम गोपाल सिंह,पदम भूषण सिंह, दीना नाथ यादव,विंध्याचल शुक्ला,मनोज कनौजिया,शिव शंकर,दीपक शुक्ला, राम कृष्ण सिंह, हरि ओम सिंह, योगेश सिंह,बलबीर पाण्डेय, जया सिंह,ज्योति चौहान, रीता यादव , संध्या मिश्र ,धीरेन्द्र सिंह,निरंकार सिंह ,अनंत प्रताप सिंह,बी आर सी के लेखाकार अमित सिंह,अनिल कुमार पाठक ,ध्रुव उपाध्याय उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन पुष्कर तिवारी ने किया।

आजमगढ़: आनलाइन हाजिरी के विरोध में सचिवों ने तहबरपुुुुर में दिया धरना
आजमगढ़। आन लाइन हाजिरी एंव गैर विभागीय कार्य करवाए जाने के विरोध में सचिवों ने अपने हाथों में काली पट्टी बांध कर तहबरपुुुुर ब्लाक मुख्यालय के सामने धरना दिया। शासन द्वारा पंचायत सचिवों की आनलाइन हाजिरी दिये जाने हेतु आदेश जारी किया गया है। उन्होंने इस आदेश को वर्तमान परिवेश में अव्यवहारिक तथा शासकीय कार्यों को बाधित करने वाला बताया। आनलाइन उपस्थिति एवं अन्य विभागों के थोपे गए कार्यों के विरोध में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी संगठनों ने शुक्रवार को स्थानीय खंड विकास अधिकारी कार्यालय तहबरपुर के सामने राजेश वर्मा की अध्यक्षता में धरना दिया। धरने का संचालन समन्वय समिति के मंत्री संतोष सिंह किया। धरने को संबोधित करते हुए सहायक विकास अधिकारी ( आई एस बी)दुर्गा प्रसाद द्वारा कहा कि शासन द्वारा जारी यह आदेश कही से भी व्यवहारिक नहीं है । आदेश कार्य की प्रकृति कार्यालय आधारित नहीं है। सूचनाओं के एकत्रीकरण लाभार्थी परक योजनाओं में लाभार्थीयो की पहचान, शासन एवं उच्च अधिकारियों द्वारा कार्यों के त्वरित कियान्वयन हेतु क्लस्टर में कहीं भी, कभी भी तथा समय-समय पर ब्लॉक मुख्यालय व जिला मुख्यालय पर कार्यवश जाना पड़ता है। इसलिए यह आदेश बाध्यकारी है। उन्होंने ने कहा आश्वस्त किया समस्या के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा।धरने को संबोधित करते हुए जितेंद्र कुमार ने कहा कि अगर हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर सभी सचिव शासकीय ग्रुपों को छोड़ देंगे। अजीत प्रताप ने कहा कि अगर आन लाइन हाजिर वापस नहीं होती है तो 15 दिसम्बर को हम सभी सचिव अपना डोंगल वापस करते हुए भुगतान का बहिष्कार करेंगे। छविनाथ यादव ने कहा कि अपने विभागीय कार्यों के साथ-साथ अन्य विभागों के कार्य भी दिए जाते हैं, शासन से हम यह मांग करते हैं कि अन्य विभागों के कार्य हमें न दिए जाएं। हेमन्त श्रीवास्त द्वारा कहा कि 10 दिसम्बर से मोटर चलित वाहन का प्रयोग को बन्द करते हुए तब तक साईकिल प्रयोग किया जायेगा जबतक शासन द्वारा पेट्रोल हेतु धनराशि का निर्धारण भत्ते के रूप में नहीं किया जाता है। धरने में दुर्विजय, संजय कुमार, चंद्रशेखर पाण्डेय, विकास यादव, अजीत सोनी, सत्य प्रकाश सिंह, बृजेश मौर्य, यशवर्धन सिंह आदि ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी मौजूद रहे।
भारत-रूस के बीच कई समझौते, मोदी-पुतिन की ज्वाइंट कॉन्फ्रेंस में एलान

#pmmodiandrussianpresidentvladimirputinjointpress_meet

दिल्ली के हैदराबाद हाउस में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस ब्रीफिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत-रूस संबंधों को नए आयाम तक ले जाने की बात कही। पीएम मोदी ने भारत और रूस के बीच दोस्ती को ध्रुव तारे की तरह स्थिर बताया है। उन्होंने कहा, पिछले 8 दशकों में दुनिया ने कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। मानवता को कई तरह की चुनौतियों और संकटों से गुजरना पड़ा है। लेकिन इन सबके बीच भारत-रूस की दोस्ती ध्रुव तारे की तरह हमेशा अटल और स्थिर बनी रही है।

2030 तक के आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमति

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा आज हमने इस नींव को और मजबूत करने के लिए सहयोग के सभी पहलुओं पर चर्चा की है। आज हमने 2030 तक के लिए एक आर्थिक सहयोग कार्यक्रम पर सहमति बनाई है। इससे हमारा व्यापार और निवेश संतुलित और टिकाऊ बढ़ेगा तथा सहयोग के क्षेत्र में नए आयाम जुड़ेंगे। भारत-रूस व्यापारिक मंच में भी हमें शामिल होने का अवसर मिलेगा। यह हमारे कारोबारी रिश्तों को नई ताकत देगा। इससे निर्यात, सह-निर्माण और सह-नवाचार के नए दरवाजे भी खुलेंगे।

रूसी नागरिकों के लिए 30 दिन का मुफ्त वीजा का ऐलान

प्रधानमंत्री ने कहा, दोनों देशों के बीच स्नेह और आत्म-सम्मान का भाव रहा है। हाल ही में रूस में भारत के दो नए वाणिज्य दूतावास खोले गए हैं। इससे दोनों देशों के नागरिकों के बीच संपर्क और सुगम और आपस में नजदीकियां बढ़ेंगी। शीघ्र ही हम रूसी नागरिकों के लिए नि:शुल्क 30 दिन का ई टूरिस्ट वीजा और 30 दिन के ग्रुप टूरिस्ट वीजा की शुरुआत करने जा रहे हैं। हम मिलकर वोकेशनल एजुकेशन, स्किलिंग और ट्रेनिंग पर भी काम करेंगे। दोनों देशों के स्कॉलर्स और खिलाड़ियों का आदान-प्रदान बढ़ेगा।

आतंकवाद के खिलाफ भारत-रूस साथ- मोदी

मोदी ने कहा, भारत और रूस लंबे समय से आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। चाहे पहलगाम में हुआ आतंकवादी हमला हो या क्रोकस सिटी हॉल पर हुआ कायरतापूर्ण हमला, इन सभी घटनाओं की जड़ एक ही है। उन्होंने कहा, भारत का यह पक्का विश्वास है कि आतंकवाद मानवता के मूल्यों पर सीधा हमला है और इसके खिलाफ दुनिया की एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। यूएन, जी20, ब्रिक्स,एससीओ और दूसरे मंचों पर भारत और रूस का करीबी सहयोग है। हम इन सभी मंचों पर अपनी बातचीत और सहयोग जारी रखेंगे।

बीएएमएस छात्रा आत्महत्या मामले में प्रेमी हिरासत में

पिता ने अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने का लगाया था आरोप

गोंडा।जिले के एससीपीएम नर्सिंग कॉलेज के गर्ल्स हॉस्टल में एक बीएएमएस की छात्रा ने गत दिवस फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी आत्महत्या करने की पुष्टि है।छात्रा के पिता की शिकायत पर नगर कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच प्रक्रिया तेज कर दिया था।पिता ने नगर कोतवाली में आरोप लगाया कि उनकी बेटी का प्रेमी तहसीन रजा खान उसे अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर परेशान कर रहा था।इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मृतका के प्रेमी तहसीन रजा खान को हिरासत में ले लिया।हिरासत में लेने के पश्चात पुलिस प्रेमी से पूछताछ कर रही है कि उसका मृतका से कब से संबंध था और उसने किस तरह से दबाव बनाया।आरोपी का मोबाइल फोन भी पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया है और उसकी भी जांच की जा रही है।पुलिस पूछताछ और जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी बार बार हुक्का पीने जाता था जिसका छात्रा विरोध करती थी।घटना वाले दिन भी जब आरोपी हुक्का पीने गया और छात्रा के वीडियो कॉल का जवाब नहीं दिया तो नाराज होकर छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।इस संबंध में नगर कोतवाल विवेक त्रिवेदी ने बताया कि पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे,उनके आधार पर आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।मामले की जांच एससीपीएम चौकी प्रभारी वैभव सिंह कर रहे हैं।

नई बाजार दक्षिणी वार्ड में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम पर बैठक सम्पन्न

सभासदों,बीएलओ,बीएलए और जनप्रतिनिधियों ने किया विस्तृत विचार-विमर्श

बलरामपुर। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्यक्रम के अंतर्गत नई बाजार दक्षिणी वार्ड में मतदेय स्थल संख्या 133,134,135,136,136,138,139 एवं 140 के बीएलओ,बीएलए,सभासद एवं जनप्रतिनिधियों की संयुक्त बैठक रामलीला ग्राउन्ड के सामने आयोजित की गई।

बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिह बैसने सभी उपस्थित कर्मचारियों पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से पुनरीक्षण कार्य को सफलतापूर्वक एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए सहयोग प्रदान करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची लोकतंत्र की आधारशिला है तथा प्रत्येक योग्य मतदाता का नाम सूची में सम्मिलित होना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में उपस्थित सभासदों,बूथ लेवल अधिकारियों और बीएलए ने बूथवार कार्यों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश साझा किए। सभी ने तय किया कि पात्र मतदाताओं का घर-घर सर्वे,नए मतदाताओं के नामांकन,मृतकों के नाम विलोपन तथा त्रुटियों के संशोधन को प्राथमिकता देते हुए अभियान को गति दी जाएगी।

इस अवसर पर बीड़ीओ मनोज कुमार,सभासद नन्द लाल तिवारी,सभासद मनोज साहू,सुपरवाइजर राहुल वर्मा लेखपाल,बीएलओ सारिका शक्ल 133,अजय कुमार पान्डेय 134,राज कुमार 135,अनुपमा पान्डेय 136,कुन्तेश शुकल 137, रीता मिश्र 138,अखिलेश त्रिपाठी 139,अम्बर लता 140,कोटेदार अमित गुप्ता सहित अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

सभी ने एकमत होकर कहा कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम को जनसहयोग से सफल बनाते हुए अधिक से अधिक नागरिकों तक इसकी जानकारी पहुँचाई जाएगी।

यूटा की रुपईडीह कार्यकारिणी का हुआ गठन, ब्लॉक अध्यक्ष बने प्रवेश

गोंडा। शुक्रवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन यूटा की रूपईडीह कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसके अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कौड़िया द्वितीय में सहायक अध्यापक के रूप में कार्यरत प्रवेश चंद्र तिवारी को सर्वसम्मति से ब्लॉक अध्यक्ष नामित किया गया, नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्ष श्री तिवारी ने संगठन का आभार व्यक्त करते हुए कहा की उनकी प्राथमिकता शिक्षकों के हित में कार्य करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करना है जल्द हीं कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए आगे की रणनीति बनाई जाएगी, इस अवसर पर जिला संरक्षक हेमंत तिवारी, जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष गिरीश पाण्डेय, महामंत्री आत्रेय मिश्रा, कोषाध्यक्ष चंदन सिंह एवं अन्य ब्लॉक के पदाधिकारियों ने बधाई दी, यह जानकारी यूटा के जिला मीडिया प्रभारी अरुण मिश्रा ने दी

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू: सरना कोड पर सरकार ने केंद्र को घेरा


मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा- 'केंद्र सरना कोड लटका रहा है'; BJP ने वादों पर माँगा जवाब

झारखंड विधानसभा के षष्ठम झारखंड विधानसभा के चतुर्थ (शीतकालीन) सत्र की शुरुआत आज शुक्रवार से हो गई। नाम के विपरीत, सदन की कार्यवाही में भाग लेने आए सदस्यों के बयानों में शुरू से ही गर्माहट छाई रही, जो इस पांच-दिवसीय सत्र के हंगामेदार रहने का स्पष्ट संकेत है।

सरकार: सवाल-जवाब के लिए तैयार

सदन के बाहर मीडियाकर्मियों से बात करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि सरकार विपक्ष के सभी सवालों का जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है।

सरना कोड पर सवाल: मंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, "हम यह भी जानना चाहते हैं कि जिस सरना कोड को यहाँ से पास करने के बाद केंद्र को भेजा गया, उसका क्या हुआ।"

सत्र का एजेंडा: उन्होंने कहा कि यह सत्र काफी अहम है, जिसमें द्वितीय अनुपूरक के अलावा कई विधेयक भी आएंगे, और जनहित के मुद्दों पर चर्चा होगी।

आदिवासी हित: मंत्री ने पूछा कि क्या सिर्फ आदिवासी हितों की बात की जाएगी या उन्हें सरना धर्म कोड देकर उनके मान सम्मान की रक्षा की जाएगी, क्योंकि केंद्र सरकार इसे लटकाने का काम कर रही है।

झामुमो विधायक स्टीफन मरांडी ने भी सत्र को खास बताते हुए कहा कि सरकार विपक्ष के सवालों का समुचित जवाब देने के लिए तैयार है।

विपक्ष: वादों पर माँगा जवाब

भाजपा विधायक नीरा यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कार्यकाल का एक साल हो चुका है और राज्य की जनता जानना चाहती है कि उनसे किए गए वादों का क्या हुआ। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से सदन में सरकार से इस पर जवाब माँगा जाएगा।

सत्र का संभावित कार्यक्रम (5 से 11 दिसंबर)

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 5 से 11 दिसंबर तक चलेगा, लेकिन शनिवार-रविवार को कार्य दिवस नहीं होने के कारण यह सत्र महज पाँच दिनों का होगा।

तिथि मुख्य कार्य

सोमवार, 8 दिसंबर प्रश्नकाल, चालू वित्तीय वर्ष का द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी सदन के पटल पर रखा जाएगा।

मंगलवार, 9 दिसंबर प्रश्नकाल, द्वितीय अनुपूरक पर चर्चा, वाद-विवाद के बाद पारित किया जाएगा, विनियोग विधेयक लाया जाएगा।

बुधवार, 10 दिसंबर प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक पर चर्चा और उपरांत पारित किया जाएगा।

गुरुवार, 11 दिसंबर यदि विधेयकों की संख्या अधिक हुई तो राजकीय विधेयक पेश किया जाएगा।

लोढ़ा बेलव्यू में पहली वर्षगांठ पर भव्य प्रतिष्ठा ध्वजा महोत्सव सम्पन्न

मुंबई। लोढ़ा बेलव्यू में आज आध्यात्मिकता और श्रद्धा का अद्भुत संगम देखने को मिला, जहाँ बड़ी संख्या में श्रद्धालु और निवासी प्रतिष्ठा ध्वजा महोत्सव के पावन अवसर पर एकत्रित हुए। यह शुभ अवसर समुदाय के लिए अत्यंत लाभदायक और मंगलमय रहा।पूरे हृदय से समर्पित होकर, भगवान की कृपा से मंजु मंगल प्रभात लोढ़ा ने ध्वजा चढ़ाई और पूजा-अर्चना की। दिव्य मंत्रों, पारंपरिक विधि-विधानों और पवित्र ध्वजा आरोहण ने पूरे वातावरण को शांति, सकारात्मक ऊर्जा और भक्ति से भर दिया। समुदाय के अनेक सदस्य व श्रद्धालु इस पावन क्षण के साक्षी बने। ध्वजा महोत्सव के उपरांत आरती और प्रसाद वितरण हुआ, जिसने दिन को और भी पवित्र एवं हृदयस्पर्शी बना दिया। लोढ़ा बेलव्यू का यह प्रथम वर्षगांठ उत्सव आस्था, संस्कृति और एकता का सुंदर प्रतीक बनकर सभी के मन में बस गया।

गांव - गांव तक पहुंच रही है बैंकिंग
*बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड के चेयरमैन शिखर अग्रवाल से स्ट्रीटबज्ज न्यूज की खास बातचीत*


सवाल 1: भारत में अगर आज वित्तीय समावेशन और डिजिटल इंडिया की सफलता की कहानी कही जाए, तो उसमें बीएलएस ई-सर्विसेज लिमिटेड का नाम सबसे आगे आता है। यह कंपनी किस तरह आम भारतीयों को बैंकिंग और डिजिटल सेवाओं से जोड़ रही है?

उत्तर : देश का सबसे बड़ा बिज़नेस करेस्पॉन्डेंट नेटवर्क चलाने वाली हमारी कंपनी ने अब तक 45,000 से अधिक बीसी एजेंटों के माध्यम से गाँव-गाँव तक बैंकिंग सेवाएं पहुँचाई हैं। लाखों बुज़ुर्गों को घर बैठे पेंशन, करोड़ों महिलाओं को जन-धन खाते और बीमा योजनाएँ, तथा हज़ारों छोटे कारोबारियों को लोन और डिजिटल पेमेंट की सुविधा दी है। इस वजह से आम आदमी भी यूपीआई, क्यूआर कोड, आधार आधारित लेन-देन और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पा रहा है।

सवाल 2: आप डिजिटल इंडिया की ताक़त को कैसे देखते हैं?

उत्तर : मेरी मानना है कि डिजिटल भारत की असली ताक़त गाँव के आम आदमी के हाथ में मोबाइल और घर तक पहुँची बैंकिंग है।

सवाल 3: घर-घर बैंकिंग कैसे हो रही है? बीसी इसमें क्या भूमिका निभा रहे हैं?

उत्तर: पहले गाँव-कस्बे के लोगों को बैंक जाने के लिए 15–20 किलोमीटर दूर शहर जाना पड़ता था। अब बीसी यानी बिज़नेस करेस्पॉन्डेंट आपके घर या मोहल्ले में ही बैंक बन गए हैं। बीएलएस के एजेंट मशीन लेकर आते हैं, आपका आधार और फिंगरप्रिंट से पहचान करते हैं और तुरंत पैसे निकाल देते हैं। यही है डोर-स्टेप बैंकिंग।

सवाल 4: जन-धन योजना ने इसमें क्या भूमिका निभाई है?

उत्तर: जन-धन योजना ने असली आधार तैयार किया। पहले करोड़ों लोगों का कोई बैंक खाता नहीं था। 2014 से अब तक 55 करोड़ से ज़्यादा जन-धन खाते खुले हैं, जिनमें आधे से ज़्यादा महिलाएं हैं। यह पहली बार हुआ जब गाँव की गृहिणी या मज़दूर महिला का भी अपना बैंक खाता बना।

सवाल 5: जन-धन खातों से आम लोगों को क्या फायदा मिला?
उत्तर: सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब सरकारी पैसा सीधे खाते में आता है। पेंशन, छात्रवृत्ति, गैस सब्सिडी सीधे खाते में जमा हो रही है। पहले बिचौलियों का चक्कर था, अब पैसा सुरक्षित और पारदर्शी तरीके से पहुँच रहा है।

सवाल 6: महिलाएं खुद बीसी (बिज़नेस करेस्पॉन्डेंट) कैसे बन सकती हैं?

उत्तर: कोई भी पढ़ी-लिखी महिला, जिसके पास आधार और बैंक से जुड़ी बुनियादी जानकारी है, बीसी एजेंट बन सकती है। बीएलएस जैसी कंपनियाँ महिलाओं को ट्रेनिंग और मशीन देती हैं। इसके बाद वे अपने गाँव में खाता खोलना, पैसे निकालना-जमा करना, बीमा व पेंशन नामांकन जैसे काम करती हैं। हर ट्रांजैक्शन पर उन्हें कमीशन और आय मिलती है। इससे महिलाएं न सिर्फ़ आत्मनिर्भर बनती हैं बल्कि अपने गाँव की औरतों को भी बैंकिंग से जोड़ती हैं।

सवाल 7: डिजिटल लेन-देन को सुरक्षित बनाने के लिए लोग क्या सावधानियाँ रखें?

उत्तर: बहुत ज़रूरी है कि लोग सुरक्षित बैंकिंग की आदतें अपनाएँ - अपना ओटीपी या पिन कभी किसी को न बताएं। अजनबी लिंक पर क्लिक न करें। केवल भरोसेमंद ऐप और बैंक की वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें। अगर कोई धोखाधड़ी हो तो तुरंत बैंक और पुलिस को बताएं।
बीएलएस अपने एजेंटों और ग्राहकों को सुरक्षित लेन-देन के बारे में जागरूक कर रहा है।

सवाल 8: बीएलएस इस काम में सबसे आगे कैसे है?

उत्तर: बीएलएस के पास भारत में सबसे बड़ा बिज़नेस कॉरेस्पॉन्डेंट (बीसी) नेटवर्क है। आज हमारे पास 45,000 से अधिक बीसी एजेंट्स हैं और केवल वित्तीय वर्ष 25 में ही 140 मिलियन से ज्यादा ट्रांज़ैक्शन पूरे किए गए हैं। हमारी सोच बिल्कुल साफ है - “कोई भी परिवार बैंकिंग से दूर न रहे।”

सवाल 9: छोटे कारोबारी और महिला उद्यमियों को बीसी कैसे मदद करता है?

उत्तर: महिलाएं सिलाई, अचार या दुकान जैसे छोटे कारोबार करती हैं। अब वे बैंक खाता खोलकर लोन ले सकती हैं। बीसी उन्हें सरकारी योजना और बैंक तक जोड़ते हैं। इससे उनका आत्मविश्वास बढ़ता है और वे रोज़गार देने वाली उद्यमी बन रही हैं।

सवाल 10: आगे का भविष्य कैसा देखते हैं?

उत्तर: अभी पहला कदम था पहुंच - हर घर तक बैंकिंग। अब अगला कदम है सशक्तिकरण हर आदमी और औरत को सेविंग्स, बीमा, लोन और डिजिटल लेन-देन का भरोसा दिलाना। जब गाँव का आम आदमी सुरक्षित और आत्मनिर्भर होगा, तब ही विकसित भारत 2047 का सपना पूरा होगा।