Sambhal कोतवाली रोड पर नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू, वन-वे सिस्टम से मिलेगी जाम से राहत

संभल।शहर की सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाली सड़कों में शुमार कोतवाली रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने व्यापारियों से वार्ता कर नई ट्रैफिक प्रणाली लागू की है, जिसके तहत अब नगर पालिका से कोतवाली तक वन-वे ट्रैफिक चलेगा। वाहन वापसी के लिए चमन सराय मार्ग तय किया गया है, जिससे सड़क पर होने वाली अव्यवस्था पर रोक लग सकेगी।

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के तहत टंडन तिराहा से पोस्ट ऑफिस तक ई-रिक्शा की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि इस मार्ग पर लगातार बढ़ते ई-रिक्शा संचलन के कारण जाम की स्थिति बनती थी, जिससे आम जनता व दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

बैठक के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नालियों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे व्यापारियों पर चालान के साथ-साथ जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सड़क किनारे अतिक्रमण ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी वजह है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नई व्यवस्था लागू करने के दौरान सदर कोतवाल गजेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी मणिभूषण तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रास्तों का निरीक्षण किया और वन-वे सिस्टम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

प्रशासन का मानना है कि इस नई ट्रैफिक व्यवस्था से कोतवाली रोड पर जाम की समस्या में काफी हद तक कमी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी। वहीं व्यापारियों ने भी ट्रैफिक सुधार के लिए प्रशासन के इस प्रयास का समर्थन किया है और सहयोग का आश्वासन दिया है।

बीएलओ न मतदान केन्द्र पर और न घर घर फार्म वितरित कर रहे-विनय कुशवाहा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।बीएलओ न तो घर जाकर प्रपत्र दे रहे है और न ही मतदान केन्द्र पर बैठ रहे है जिससे मतदाता मायुस है उसकी समझ में नही आ रहा है कि एसआईआर में उसकी इन्ट्री होगी कि नही।उक्त बातें प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने जार्ज टाउन अपने आवास पर एसआईआर के लिए गणना प्रपत्रो के वितरण अभियान शुरू होने के 19 दिन इंतजार करने के बाद अपने मतदान केन्द्र जगत तारन गल्र्स इण्टर कालेज जार्ज टाउन गये तो वहाँ भी कोई नहीं मिला कालेज के चौकीदार से पुछने पर पता चला कि यहाँ कोई भी बीएलओ नही आता आप जैसे लोग आकर पूछकर निराश हो चले जाते है।

जबकि नियम यह बनाया गया है कि प्रत्येक घर बीएलओ तीन तीन बार जायेंगे लेकिन यहाँ तो एक बार भी कोई नहीं आया और न कोई फार्म मिला।सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जब एसआईआर का फार्म ही नही मिलेगा तो उसमें व्यक्तिगत जानकारी कैसे भरी जायेगी उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा 100 फार्म प्रत्येक बीएलओ को डिजिटाइज करने की अनिवार्यता दी है तो वो कैसे कर रहे है।

घर बैठे ही मनमाने तरीके से फार्म भरे जा रहे है और नाम काटे और जोड़े जा रहे है इससे कैसे निष्पक्ष पारदर्शी सही वोटर लिस्ट बनेगी।

लैब टेक्नीशियन के विरुद्ध छेड़खानी का मुकदमा दर्ज

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की मां की तहरीर पर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में तैनात लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार पटेल के विरुद्ध शुक्रवार की देर रात छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की मां ने शुक्रवार शाम को थाने में तहरीर देकर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में तैनात लैब टेक्नीशियन पर जांच के नाम पर बेटी के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।दी गई तहरीर में युवती की मां ने आरोप लगाया था कि बीते गुरुवार को 18 वर्षीया बेटी पिता के साथ जांच रिपोर्ट दिखाने और दवा इलाज के लिए नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज गई थी। एलटी ने पिता को चाय लाने के लिए अस्पताल से बाहर भेज दिया। उसी दौरान एलटी जांच के नाम पर बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा। पिता के साथ घर पहुंची पुत्री ने एलटी द्वारा की छेड़खानी के बारे में बताया। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार पटेल के विरुद्ध छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज के लैब टेक्नीशियन के विरुद्ध छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

सपा नेताओं ने बच्चों संग मनाई मुलायम सिंह यादव की जयंती,बाल शिशु गृह में वितरित किया फल

*मुलायम सिंह यादव को बहुत प्रिय थे बच्चे

गोंडा।जिले में आज समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम से हटकर मुलायम सिंह यादव की जयंती बाल शिशु गृह में भी मनाई गई इस अवसर पर बाल शिशु गृह में सपा नेताओं द्वारा फल वितरण किया गया।सपा जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद व कस्तूरी यादव द्वारा बच्चों को फल, कुरकुरे व चिप्स बांटा गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मुलायम सिंह यादव के जीवन, संघर्ष व समाज के कमजोर वर्गों के लिए किये गए कार्यों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सम्मान स्वरूप गीत भी प्रस्तुत किया जिससे माहौल उत्साहपूर्ण हो गया।पत्रकारों से बात करते हुये सपा जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद ने कहा कि छोटे बच्चों को देखकर मन भर आता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बच्चे को अनाथ न होने दें और हर जरूरतमंद बच्चे की मदद के लिए आगे आएं। वहीं कस्तूरी यादव ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के बीच इसलिए किया गया क्योंकि मुलायम सिंह यादव का बच्चों से गहरा लगाव था। वह एक जमीन से जुड़े नेता थे और बच्चों को बहुत पसंद करते थे।सपा नेता रवि यादव ने मुलायम सिंह यादव के केंद्र सरकार में रहते हुए लिये गए फैसलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के शवों को तिरंगे में परिजनों तक पहुंचाना मुलायम सिंह यादव की देन है। उन्होंने देश, प्रदेश व समाज के लिए बहुत कुछ किया जिसके लिए आज उन्हें याद किया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंगल यादव, राजेश मिश्रा, रवि यादव, शिव, अखिलेश विश्वकर्मा, रामधन यादव एडवोकेट, सोनू यादव, राजा यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

क्राइम ब्रांच के नाम से आशा कार्यकर्ता को फोन कर मांगे 55 सौ रुपए

मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट खरका गांव निवासी आशा कार्यकर्ता रंजना देवी को शनिवार दोपहर एक बजे के करीब क्राइम ब्रांच के नाम पर एक व्यक्ति ने फोन किया और रंजना देवी से साढ़े पांच हजार रुपए भेजने के लिए कहा। फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने आशा कार्यकर्ता को साढ़े पांच हजार रुपए नही भेजने पर घर से एक घंटे के भीतर उठा ले जाने की धमकी दी। क्राइम ब्रांच के नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई धमकी से डरी सहमी महिला ड्रमंडगंज थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की।आशा कार्यकर्ता रंजना देवी ने बताया कि दोपहर एक बजे के करीब मोबाइल नंबर 6389463166 से कॉल आई जिसमें एक व्यक्ति अपने को क्राइम ब्रांच का बताकर साढ़े पांच हजार रुपए फोन पे करने के लिए कहा। क्राइम ब्रांच के नाम पर फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने रूपए नही भेजने पर एक घंटे के भीतर घर से उठा ले जाने की धमकी दी। ड्रमंडगंज थाना पर साइबर सेल में तैनात कांस्टेबल साकेत कुमार सैनी ने आशा कार्यकर्ता को बताया कि किसी ठग ने आपको डरा धमकाकर रूपए ऐंठने के लिए अपने को क्राइम ब्रांच का बताकर आपको ठगने का प्रयास कर रहा था। घबराएं नही पुलिस आपकी सहायता करेगी। साइबर अपराध से संबंधित कार्य देख रहे कांस्टेबल साकेत कुमार सैनी ने बताया कि आशा कार्यकर्ता की शिकायत पर क्राइम ब्रांच के नाम पर फोन करने वाले मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है।

जस्टिस सूर्यकांत का शपथ ग्रहण होगा ऐतिहासिक, 6 देशों के जज होंगे शामिल

#nextcjisuryakantswearingwillbe_different

सोमवार यानी 24 नवंबर को जस्टिस सूर्यकांत भारत के नए और 53वें चीफ जस्टिस (सीजेआई) के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के सात देशों के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज शामिल होंगे। पहली बार ऐसा हो रहा कि राष्ट्रपति भवन में नए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के शपथग्रहण के दौरान 6 देशों के चीफ जस्टिस, जज और उनके परिजन उपस्थित रहेंगे

Image 2Image 3Image 4Image 5

भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में पहला मौका

बार एंड बेंच की रिपोर्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत के शपथग्रहण समारोह में इस बार 6 देशों के एक दर्जन से ज्यादा जज और चीफ जस्टिस मौजूद रहेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारत के प्रधान न्यायाधीश के शपथग्रहण समारोह में न्यायपालिका से जुड़ा इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहेगा।

जस्टिस कांत के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन शामिल होंगे?

डेलीगेशन में भूटान, केन्या, मलेशिया, मॉरिशस, नेपाल और श्रीलंका से चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट के जज और उनके साथ आए परिवार के सदस्य शामिल होंगे। यहां देखिए पूरी लिस्ट

1. भूटान

• जस्टिस ल्योनपो नोरबू शेरिंग, भूटान के चीफ जस्टिस

• ल्हाडेन लोटे, भूटान के चीफ जस्टिस की पत्नी

2. केन्या

• जस्टिस मार्था कूमे, केन्या के सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस और प्रेसिडेंट

• जस्टिस सुसान न्जोकी न्दुंगु, केन्या के सुप्रीम कोर्ट की जज

3. मलेशिया

• जस्टिस टैन श्री दातुक नलिनी पथमनाथन, मलेशिया के फेडरल कोर्ट की जज

• पशुपति शिवप्रगसम, मलेशिया के फेडरल कोर्ट के जज की पत्नी

4. मॉरिशस

• जस्टिस बीबी रेहाना मुंगली-गुलबुल, मॉरिशस की चीफ जस्टिस

• रेबेका हन्ना बीबी गुलबुल, मॉरिशस के चीफ जस्टिस की बेटी

5. नेपाल

• जस्टिस प्रकाश मान सिंह राउत, नेपाल के चीफ जस्टिस

• जस्टिस सपना प्रधान मल्ला, जज, सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ नेपाल

• अशोक बहादुर मल्ला, जस्टिस सपना प्रधान मल्ला के पति

• अनिल कुमार सिन्हा, नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और अभी नेपाल सरकार में कानून, न्याय और संसदीय मामलों के मंत्री;

• उर्सिला सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा की पत्नी।

6. श्रीलंका

• जस्टिस पी पद्मन सुरसेना, श्रीलंका के चीफ जस्टिस

• सेपालिका सुरसेना, श्रीलंका के चीफ जस्टिस की पत्नी

• जस्टिस एस. थुरैराजा, PC, जज, श्रीलंका- सुप्रीम कोर्ट

• शशिकला थुरैराजा, जस्टिस एस. थुरैराजा की पत्नी

• जस्टिस अहमद नवाज़, जज, सुप्रीम कोर्ट ऑफ श्रीलंका

• रिज़ान मोहम्मद धलिप नवाज़, जस्टिस अहमद नवाज़ की पत्नी

कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?

जस्टिस सूर्यकांत सीजेआई बीआर गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं और उन्हें देश के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में नामित किया गया है। 10 फरवरी, 1962 को हरियाणा के हिसार जिले में एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे जस्टिस सूर्यकांत को 24 मई, 2019 को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था। इससे पहले वे हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे। जस्टिस सूर्यकांत 1981 में हिसार के गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से ग्रेजुएट हुए। 1984 में उन्होंने रोहतक के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने हिसार जिला अदालत से ही लॉ की प्रैक्टिस शुरू कर दी।

जस्टिस सूर्यकांत के अहम फैसले

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत कई कॉन्स्टिट्यूशनल बेंच का हिस्सा रहे हैं। अपने कार्यकाल के दौरान वे संवैधानिक, मानवाधिकार और प्रशासनिक कानून से जुड़े मामलों को कवर करने वाले 1000 से ज्यादा फैसलों में शामिल रहे। उनके बड़े फैसलों में आर्टिकल 370 को निरस्त करने के 2023 के फैसले को बरकरार रखना भी शामिल है। जस्टिस सूर्यकांत ने बिहार में SIR से जुड़े मामले की सुनवाई भी की। चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता को रेखांकित करने वाले एक आदेश में जस्टिस सूर्यकांत ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से बाहर किए गए 65 लाख नामों की डीटेल सार्वजनिक की जाए

साई कॉलेज में जनजाति समाज के योगदान पर सेमिनार हुई आयोजित

अम्बिकापुर- जनजाति समाज देश का प्रहरी है, उन्हीं से लोककला, परम्परा और विरासत जीवन्त है। यह बातें शनिवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत, ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान विषय पर आयोजित एकदिवसीय सेमिनार के दौरान मुख्य वक्ता विषय विशेषज्ञ के रूप में आदिवासी समाज के इंदर भगत ने कही। उन्होंने जनजाति समाज के योगदान को फलक पर लाते हुए कहा कि इस समाज में कभी भी दहेज, भ्रूण हत्या जैसी स्थितियां नहीं रहीं। यह समाज अपने बेटियां के प्रति हमेशा सजग रहा है। जनसंख्या अनुपात में बेटियों का औसत बहुत अच्छा है। हम जहां देश की आबादी में ३२ फीसदी हैं तो बस्तर और सरगुजा में ६५ फीसदी हैं। जनजाति समाज के त्याग, बलिदान और स्वतंत्रता आंदोलन में भागदीदारी को इतिहास में उपेक्षा मिली है जिसे अब जानना होगा। उन्होंने कहा कि जंगल की जनजातियों ने भारत के विरासत और परम्परा को संजोया है।

उन्होंने बिरसा मुंंडा, संत गहिरा गुरू, माता राजमोहिनी देवी, लागूर किसान, जगदेवराम उरांव, राजनाथ भगत, माझीराम गोड़ से लगायत महात्मा बुद्ध, आचार्य चाणक्य, रानी दुर्गावती, झांसी की रानी, सरदार पटेल के संस्मरणों से अवगत कराया।

इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती, श्री साई नाथ और जनजाति समाज के प्रेरक व्यक्तित्वों के तैल चित्र माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगा कर किया गया।

अतिथियों को स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि आदिवासी जनजाति समाज हमें जीवन देता है। उन्होंने कभी गुलामी स्वीकार नहीं की बल्कि अपना सर्वोच्च बलिदान हमेश दिये। डॉ. श्रीवास्तव ने नीलाम्बर-पीताम्बर, तिलखा मांझी के संस्मरण से अवगत कराया।

सेमिनार का विषय प्रवर्तन करते हुए कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आर.एन. शर्मा ने कहा कि बिरसा मुंडा ने समाज के साथ राजनीति की भी लड़ाई लड़ी। उन्होंने जनजागरण से समाज को एकजुट किया और अपनी संस्कृति-सभ्यता के प्रति सचेत किया। उन्होंने कहा विदेशी आक्रांताओं ने न सिर्फ हमारे मंदिरों को तोड़ा बल्कि दिल और आत्मा पर भी प्रहार किये। जनजाति समाज ने गांव में बसने वाले भारत को एक किया।

इस दौरान जनजाति समाज की छात्राओं ने अतिथियों के समक्ष कर्मा और जनजाति नृत्य कर अपनी लोकसंस्कृति से अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान शाल, श्रीफल और स्मृति चिह्न प्रदान कर मुख्य अतिथि इन्दर भगत का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेंद्र दास सोनवानी और पल्लवी द्विवेदी ने किया। अतिथियों का आभार डॉ. श्रीराम बघेल ने किया। इस अवसर पर आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. शैलेष देवांगन, कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बालिकाओं को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने के लिए जिला अधिकारी सीतापुर के निर्देशन और प्राथमिक शिक्षक संघ के सहयोग से स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर महक कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी ‌‌‍ सुरेन्द्र नाथ प्रजापति ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अनवर अली उपस्थित रहे।इस मौके पर सुलेख, रंगोली,कला,योगा, भाषण और गायन आदि प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका त्रिवेंद्रम चौधरी,नूर सबा और शिल्पी सिंह ने किया।

     

इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र नाथ प्रजापति ने कहा कि देश और समाज की तरक्की के लिए बालिकाओं को शिक्षित, सशक्त और आत्म निर्भर होना आवश्यक है। पूर्व जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अनवर अली ने अपने सम्बोधन में कहा कि, देश की आधी आबादी महिलाओं की है भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बालिकाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना आवश्यक है। जिस समाज में महिलाएं जितनी शिक्षित और आत्मनिर्भर हैं वह समाज उतना ही विकसित है।

 

भाषण प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय डिंगुरा पुर की छात्रा नाहिद परवीन, सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय छावनी की मानसी, चित्रकला में प्राथमिक विद्यालय शहर बाजार की गुलफसां, मेहंदी में प्राथमिक विद्यालय लहरपुर की लुबना और रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल दोस्त पुर की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी प्रतियोगिताओं में द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर ए आर पी ऋषिकेश बाजपेई,अंकुर शुक्ला ,शालिनी , मौजूद रहे। अर्पित त्रिवेदी,आलोक वर्मा,अजय राजवंशी,किरन लता वर्मा, प्रीति यादव,माला और शिवानी पटेल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

क्षेत्र के ग्राम रमना फॉर्म स्थित द मिलेनियम एकेडमी में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम रमना फॉर्म स्थित द मिलेनियम एकेडमी में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 195 नेत्र रोगियों की जांच की गई। शनिवार को आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम रमना फॉर्म में द मिलेनियम एकेडमी में किया गया। जिसमें पंजीकृत 195 नेत्र रोगियों की जांच आंख अस्पताल सीतापुर की डॉक्टर अंजली व उनकी टीम के द्वारा की गयी व नेत्र रोगियों को उचित परामर्श दिया गया जांच के दौरान 75 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाया गया जिन्हें निःशुल्क ऑपरेशन के लिए आंख अस्पताल ले जाया गया।

 इस मौक़े पर पालिया से आए समाजसेवी सरदार बहादुर सिंह ने  मरीजों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया। शिविर में प्रधानाचार्य राजीव नयन श्रीवास्तव, प्रबंधक तरन जीत सिंह, अमित मिश्रा तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा व विद्यालय के बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए मरीजों की सेवा व व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई। प्रबंधक तरनजीत सिंह ने भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक और स्वास्थ्य सेवा संबंधी अभियान जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।

सीएचसी के निरीक्षण में डीएम को मिली खामियां, फटकार, नोटिस व स्पस्टीकरण किया तलब

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिसावां का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, भर्ती वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम, औषधि कक्ष, केएमसी, टीबी यूनिट कक्ष, ड्यूटी कक्ष आदि का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया।

 जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि शासन की मंशानुरूप क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। चिकित्सालय में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा अवस्थापना सुविधाओं में सुधार किया जाये। सभी स्थलों पर सफाई का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। 

जिलाधिकारी ने बीपीएम एवं बीसीपीएम को व्यवस्थाएं सुधारनें तथा भर्ती मरीजों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन एवं नाश्ते का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। चीफ फार्मासिस्ट दयाशंकर को स्पष्टीकरण जारी के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। लापरवाही पर स्टाफ नर्स रेनू देवी को कड़ी फटकार लगायी तथा फैमिली काउंसलर रामखुशी को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आरसीएच पोर्टल पर नियमित डाटा अद्यतन कराया जाये। शतप्रतिशत प्रसव सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि ई-कवच पोर्टल की नियमित डाटा फीडिंग की जाये। सभी वार्डों में ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों का विवरण अवश्य प्रदर्शित किया जाये। रिफर किये गये मरीजों का रजिस्टर अ़द्यतन रखा जाये। उन्होंने कहा कि बेडशीट नियमित रूप से बदलवायी जाये। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित यूनीफार्म में रहें। डिलीवरी रजिस्टर पर पूरा विवरण दर्ज कराया जाये तथा जन्म पंजीकरण प्रमाण-पत्र डिस्चार्ज के समय ही उनके परिवारजन को दे दिया जाये। उन्होंने मरीजों से वार्ता कर चिकित्सालय में मिल रही सेवाओं के विषय में फीडबैक भी लिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जन्म प्रमाण-पत्र की आईडी डिलीवरी रजिस्टर अवश्य दर्ज की जाये। 

जिलाधिकारी ने कहा कि भोजन एवं नाश्ते की मात्रा एवं गुणवत्ता मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जाये। फैमिली प्लानिंग के संबंध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि डिलीवरी के उपरान्त समुचित काउंसलिंग की जाये। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों, फार्मासिस्टों एवं अन्य कार्मिकों का विवरण भी प्राप्त किया। उन्होंने फार्मेसी में जाकर दवाओं के रख-रखाव का भी गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि मानकों के अनुरूप दवाओं का समुचित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाये तथा दवाओं से संबंधित समस्त रिकार्ड अद्यतन रखा जाये। समय पर मांग पत्र भी प्रेषित कराया जाये, जिससे किसी प्रकार की दवाओं की कमी न हो।

Sambhal कोतवाली रोड पर नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू, वन-वे सिस्टम से मिलेगी जाम से राहत

संभल।शहर की सबसे व्यस्त और भीड़भाड़ वाली सड़कों में शुमार कोतवाली रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार ने व्यापारियों से वार्ता कर नई ट्रैफिक प्रणाली लागू की है, जिसके तहत अब नगर पालिका से कोतवाली तक वन-वे ट्रैफिक चलेगा। वाहन वापसी के लिए चमन सराय मार्ग तय किया गया है, जिससे सड़क पर होने वाली अव्यवस्था पर रोक लग सकेगी।

ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के तहत टंडन तिराहा से पोस्ट ऑफिस तक ई-रिक्शा की आवाजाही पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी गई है। प्रशासन का कहना है कि इस मार्ग पर लगातार बढ़ते ई-रिक्शा संचलन के कारण जाम की स्थिति बनती थी, जिससे आम जनता व दुकानदारों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

बैठक के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट निर्देश दिए कि नालियों पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे व्यापारियों पर चालान के साथ-साथ जब्तीकरण की कार्रवाई भी की जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि सड़क किनारे अतिक्रमण ट्रैफिक जाम की सबसे बड़ी वजह है और इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

नई व्यवस्था लागू करने के दौरान सदर कोतवाल गजेंद्र सिंह, अधिशासी अधिकारी मणिभूषण तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर रास्तों का निरीक्षण किया और वन-वे सिस्टम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

प्रशासन का मानना है कि इस नई ट्रैफिक व्यवस्था से कोतवाली रोड पर जाम की समस्या में काफी हद तक कमी आएगी और लोगों को राहत मिलेगी। वहीं व्यापारियों ने भी ट्रैफिक सुधार के लिए प्रशासन के इस प्रयास का समर्थन किया है और सहयोग का आश्वासन दिया है।

बीएलओ न मतदान केन्द्र पर और न घर घर फार्म वितरित कर रहे-विनय कुशवाहा

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।बीएलओ न तो घर जाकर प्रपत्र दे रहे है और न ही मतदान केन्द्र पर बैठ रहे है जिससे मतदाता मायुस है उसकी समझ में नही आ रहा है कि एसआईआर में उसकी इन्ट्री होगी कि नही।उक्त बातें प्रयागराज सांसद उज्जवल रमण सिंह प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने जार्ज टाउन अपने आवास पर एसआईआर के लिए गणना प्रपत्रो के वितरण अभियान शुरू होने के 19 दिन इंतजार करने के बाद अपने मतदान केन्द्र जगत तारन गल्र्स इण्टर कालेज जार्ज टाउन गये तो वहाँ भी कोई नहीं मिला कालेज के चौकीदार से पुछने पर पता चला कि यहाँ कोई भी बीएलओ नही आता आप जैसे लोग आकर पूछकर निराश हो चले जाते है।

जबकि नियम यह बनाया गया है कि प्रत्येक घर बीएलओ तीन तीन बार जायेंगे लेकिन यहाँ तो एक बार भी कोई नहीं आया और न कोई फार्म मिला।सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि जब एसआईआर का फार्म ही नही मिलेगा तो उसमें व्यक्तिगत जानकारी कैसे भरी जायेगी उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा 100 फार्म प्रत्येक बीएलओ को डिजिटाइज करने की अनिवार्यता दी है तो वो कैसे कर रहे है।

घर बैठे ही मनमाने तरीके से फार्म भरे जा रहे है और नाम काटे और जोड़े जा रहे है इससे कैसे निष्पक्ष पारदर्शी सही वोटर लिस्ट बनेगी।

लैब टेक्नीशियन के विरुद्ध छेड़खानी का मुकदमा दर्ज

ड्रमंडगंज, मीरजापुर।क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की मां की तहरीर पर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में तैनात लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार पटेल के विरुद्ध शुक्रवार की देर रात छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की मां ने शुक्रवार शाम को थाने में तहरीर देकर नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज में तैनात लैब टेक्नीशियन पर जांच के नाम पर बेटी के साथ छेड़खानी का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की थी।दी गई तहरीर में युवती की मां ने आरोप लगाया था कि बीते गुरुवार को 18 वर्षीया बेटी पिता के साथ जांच रिपोर्ट दिखाने और दवा इलाज के लिए नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ड्रमंडगंज गई थी। एलटी ने पिता को चाय लाने के लिए अस्पताल से बाहर भेज दिया। उसी दौरान एलटी जांच के नाम पर बेटी के साथ छेड़खानी करने लगा। पिता के साथ घर पहुंची पुत्री ने एलटी द्वारा की छेड़खानी के बारे में बताया। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस लैब टेक्नीशियन राकेश कुमार पटेल के विरुद्ध छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पांडेय ने बताया कि युवती की मां की तहरीर पर न्यू पीएचसी ड्रमंडगंज के लैब टेक्नीशियन के विरुद्ध छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

सपा नेताओं ने बच्चों संग मनाई मुलायम सिंह यादव की जयंती,बाल शिशु गृह में वितरित किया फल

*मुलायम सिंह यादव को बहुत प्रिय थे बच्चे

गोंडा।जिले में आज समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा सपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम से हटकर मुलायम सिंह यादव की जयंती बाल शिशु गृह में भी मनाई गई इस अवसर पर बाल शिशु गृह में सपा नेताओं द्वारा फल वितरण किया गया।सपा जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद व कस्तूरी यादव द्वारा बच्चों को फल, कुरकुरे व चिप्स बांटा गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को मुलायम सिंह यादव के जीवन, संघर्ष व समाज के कमजोर वर्गों के लिए किये गए कार्यों के बारे में बताया गया। इस अवसर पर बच्चों ने सम्मान स्वरूप गीत भी प्रस्तुत किया जिससे माहौल उत्साहपूर्ण हो गया।पत्रकारों से बात करते हुये सपा जिला उपाध्यक्ष फहीम अहमद ने कहा कि छोटे बच्चों को देखकर मन भर आता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसी भी बच्चे को अनाथ न होने दें और हर जरूरतमंद बच्चे की मदद के लिए आगे आएं। वहीं कस्तूरी यादव ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन बच्चों के बीच इसलिए किया गया क्योंकि मुलायम सिंह यादव का बच्चों से गहरा लगाव था। वह एक जमीन से जुड़े नेता थे और बच्चों को बहुत पसंद करते थे।सपा नेता रवि यादव ने मुलायम सिंह यादव के केंद्र सरकार में रहते हुए लिये गए फैसलों का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के शवों को तिरंगे में परिजनों तक पहुंचाना मुलायम सिंह यादव की देन है। उन्होंने देश, प्रदेश व समाज के लिए बहुत कुछ किया जिसके लिए आज उन्हें याद किया जा रहा है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से मंगल यादव, राजेश मिश्रा, रवि यादव, शिव, अखिलेश विश्वकर्मा, रामधन यादव एडवोकेट, सोनू यादव, राजा यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

क्राइम ब्रांच के नाम से आशा कार्यकर्ता को फोन कर मांगे 55 सौ रुपए

मीरजापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट खरका गांव निवासी आशा कार्यकर्ता रंजना देवी को शनिवार दोपहर एक बजे के करीब क्राइम ब्रांच के नाम पर एक व्यक्ति ने फोन किया और रंजना देवी से साढ़े पांच हजार रुपए भेजने के लिए कहा। फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने आशा कार्यकर्ता को साढ़े पांच हजार रुपए नही भेजने पर घर से एक घंटे के भीतर उठा ले जाने की धमकी दी। क्राइम ब्रांच के नाम पर अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई धमकी से डरी सहमी महिला ड्रमंडगंज थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की।आशा कार्यकर्ता रंजना देवी ने बताया कि दोपहर एक बजे के करीब मोबाइल नंबर 6389463166 से कॉल आई जिसमें एक व्यक्ति अपने को क्राइम ब्रांच का बताकर साढ़े पांच हजार रुपए फोन पे करने के लिए कहा। क्राइम ब्रांच के नाम पर फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने रूपए नही भेजने पर एक घंटे के भीतर घर से उठा ले जाने की धमकी दी। ड्रमंडगंज थाना पर साइबर सेल में तैनात कांस्टेबल साकेत कुमार सैनी ने आशा कार्यकर्ता को बताया कि किसी ठग ने आपको डरा धमकाकर रूपए ऐंठने के लिए अपने को क्राइम ब्रांच का बताकर आपको ठगने का प्रयास कर रहा था। घबराएं नही पुलिस आपकी सहायता करेगी। साइबर अपराध से संबंधित कार्य देख रहे कांस्टेबल साकेत कुमार सैनी ने बताया कि आशा कार्यकर्ता की शिकायत पर क्राइम ब्रांच के नाम पर फोन करने वाले मोबाइल नंबर की जांच की जा रही है।

जस्टिस सूर्यकांत का शपथ ग्रहण होगा ऐतिहासिक, 6 देशों के जज होंगे शामिल

#nextcjisuryakantswearingwillbe_different

सोमवार यानी 24 नवंबर को जस्टिस सूर्यकांत भारत के नए और 53वें चीफ जस्टिस (सीजेआई) के तौर पर शपथ लेने वाले हैं। राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में दुनिया के सात देशों के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज शामिल होंगे। पहली बार ऐसा हो रहा कि राष्ट्रपति भवन में नए चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के शपथग्रहण के दौरान 6 देशों के चीफ जस्टिस, जज और उनके परिजन उपस्थित रहेंगे

Image 2Image 3Image 4Image 5

भारतीय न्यायपालिका के इतिहास में पहला मौका

बार एंड बेंच की रिपोर्ट की रिपोर्ट में बताया गया है कि अगले सीजेआई जस्टिस सूर्यकांत के शपथग्रहण समारोह में इस बार 6 देशों के एक दर्जन से ज्यादा जज और चीफ जस्टिस मौजूद रहेंगे। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब भारत के प्रधान न्यायाधीश के शपथग्रहण समारोह में न्यायपालिका से जुड़ा इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधिमंडल उपस्थित रहेगा।

जस्टिस कांत के शपथ ग्रहण समारोह में कौन-कौन शामिल होंगे?

डेलीगेशन में भूटान, केन्या, मलेशिया, मॉरिशस, नेपाल और श्रीलंका से चीफ जस्टिस, सुप्रीम कोर्ट के जज और उनके साथ आए परिवार के सदस्य शामिल होंगे। यहां देखिए पूरी लिस्ट

1. भूटान

• जस्टिस ल्योनपो नोरबू शेरिंग, भूटान के चीफ जस्टिस

• ल्हाडेन लोटे, भूटान के चीफ जस्टिस की पत्नी

2. केन्या

• जस्टिस मार्था कूमे, केन्या के सुप्रीम कोर्ट की चीफ जस्टिस और प्रेसिडेंट

• जस्टिस सुसान न्जोकी न्दुंगु, केन्या के सुप्रीम कोर्ट की जज

3. मलेशिया

• जस्टिस टैन श्री दातुक नलिनी पथमनाथन, मलेशिया के फेडरल कोर्ट की जज

• पशुपति शिवप्रगसम, मलेशिया के फेडरल कोर्ट के जज की पत्नी

4. मॉरिशस

• जस्टिस बीबी रेहाना मुंगली-गुलबुल, मॉरिशस की चीफ जस्टिस

• रेबेका हन्ना बीबी गुलबुल, मॉरिशस के चीफ जस्टिस की बेटी

5. नेपाल

• जस्टिस प्रकाश मान सिंह राउत, नेपाल के चीफ जस्टिस

• जस्टिस सपना प्रधान मल्ला, जज, सुप्रीम कोर्ट ऑफ़ नेपाल

• अशोक बहादुर मल्ला, जस्टिस सपना प्रधान मल्ला के पति

• अनिल कुमार सिन्हा, नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज और अभी नेपाल सरकार में कानून, न्याय और संसदीय मामलों के मंत्री;

• उर्सिला सिन्हा, अनिल कुमार सिन्हा की पत्नी।

6. श्रीलंका

• जस्टिस पी पद्मन सुरसेना, श्रीलंका के चीफ जस्टिस

• सेपालिका सुरसेना, श्रीलंका के चीफ जस्टिस की पत्नी

• जस्टिस एस. थुरैराजा, PC, जज, श्रीलंका- सुप्रीम कोर्ट

• शशिकला थुरैराजा, जस्टिस एस. थुरैराजा की पत्नी

• जस्टिस अहमद नवाज़, जज, सुप्रीम कोर्ट ऑफ श्रीलंका

• रिज़ान मोहम्मद धलिप नवाज़, जस्टिस अहमद नवाज़ की पत्नी

कौन हैं जस्टिस सूर्यकांत?

जस्टिस सूर्यकांत सीजेआई बीआर गवई के बाद सुप्रीम कोर्ट के सबसे सीनियर जज हैं और उन्हें देश के 53वें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के रूप में नामित किया गया है। 10 फरवरी, 1962 को हरियाणा के हिसार जिले में एक मध्यवर्गीय परिवार में जन्मे जस्टिस सूर्यकांत को 24 मई, 2019 को सुप्रीम कोर्ट का जज बनाया गया था। इससे पहले वे हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस थे। जस्टिस सूर्यकांत 1981 में हिसार के गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज से ग्रेजुएट हुए। 1984 में उन्होंने रोहतक के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से लॉ की डिग्री ली। इसके तुरंत बाद ही उन्होंने हिसार जिला अदालत से ही लॉ की प्रैक्टिस शुरू कर दी।

जस्टिस सूर्यकांत के अहम फैसले

सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस सूर्यकांत कई कॉन्स्टिट्यूशनल बेंच का हिस्सा रहे हैं। अपने कार्यकाल के दौरान वे संवैधानिक, मानवाधिकार और प्रशासनिक कानून से जुड़े मामलों को कवर करने वाले 1000 से ज्यादा फैसलों में शामिल रहे। उनके बड़े फैसलों में आर्टिकल 370 को निरस्त करने के 2023 के फैसले को बरकरार रखना भी शामिल है। जस्टिस सूर्यकांत ने बिहार में SIR से जुड़े मामले की सुनवाई भी की। चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता को रेखांकित करने वाले एक आदेश में जस्टिस सूर्यकांत ने चुनाव आयोग को निर्देश दिया था कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के बाद ड्राफ्ट वोटर लिस्ट से बाहर किए गए 65 लाख नामों की डीटेल सार्वजनिक की जाए

साई कॉलेज में जनजाति समाज के योगदान पर सेमिनार हुई आयोजित

अम्बिकापुर- जनजाति समाज देश का प्रहरी है, उन्हीं से लोककला, परम्परा और विरासत जीवन्त है। यह बातें शनिवार को श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जनजाति समाज का गौरवशाली अतीत, ऐतिहासिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदान विषय पर आयोजित एकदिवसीय सेमिनार के दौरान मुख्य वक्ता विषय विशेषज्ञ के रूप में आदिवासी समाज के इंदर भगत ने कही। उन्होंने जनजाति समाज के योगदान को फलक पर लाते हुए कहा कि इस समाज में कभी भी दहेज, भ्रूण हत्या जैसी स्थितियां नहीं रहीं। यह समाज अपने बेटियां के प्रति हमेशा सजग रहा है। जनसंख्या अनुपात में बेटियों का औसत बहुत अच्छा है। हम जहां देश की आबादी में ३२ फीसदी हैं तो बस्तर और सरगुजा में ६५ फीसदी हैं। जनजाति समाज के त्याग, बलिदान और स्वतंत्रता आंदोलन में भागदीदारी को इतिहास में उपेक्षा मिली है जिसे अब जानना होगा। उन्होंने कहा कि जंगल की जनजातियों ने भारत के विरासत और परम्परा को संजोया है।

उन्होंने बिरसा मुंंडा, संत गहिरा गुरू, माता राजमोहिनी देवी, लागूर किसान, जगदेवराम उरांव, राजनाथ भगत, माझीराम गोड़ से लगायत महात्मा बुद्ध, आचार्य चाणक्य, रानी दुर्गावती, झांसी की रानी, सरदार पटेल के संस्मरणों से अवगत कराया।

इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती, श्री साई नाथ और जनजाति समाज के प्रेरक व्यक्तित्वों के तैल चित्र माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ और बैच लगा कर किया गया।

अतिथियों को स्वागत करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि आदिवासी जनजाति समाज हमें जीवन देता है। उन्होंने कभी गुलामी स्वीकार नहीं की बल्कि अपना सर्वोच्च बलिदान हमेश दिये। डॉ. श्रीवास्तव ने नीलाम्बर-पीताम्बर, तिलखा मांझी के संस्मरण से अवगत कराया।

सेमिनार का विषय प्रवर्तन करते हुए कार्यक्रम के संयोजक डॉ. आर.एन. शर्मा ने कहा कि बिरसा मुंडा ने समाज के साथ राजनीति की भी लड़ाई लड़ी। उन्होंने जनजागरण से समाज को एकजुट किया और अपनी संस्कृति-सभ्यता के प्रति सचेत किया। उन्होंने कहा विदेशी आक्रांताओं ने न सिर्फ हमारे मंदिरों को तोड़ा बल्कि दिल और आत्मा पर भी प्रहार किये। जनजाति समाज ने गांव में बसने वाले भारत को एक किया।

इस दौरान जनजाति समाज की छात्राओं ने अतिथियों के समक्ष कर्मा और जनजाति नृत्य कर अपनी लोकसंस्कृति से अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान शाल, श्रीफल और स्मृति चिह्न प्रदान कर मुख्य अतिथि इन्दर भगत का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेंद्र दास सोनवानी और पल्लवी द्विवेदी ने किया। अतिथियों का आभार डॉ. श्रीराम बघेल ने किया। इस अवसर पर आईक्यूएसी समन्वयक डॉ. शैलेष देवांगन, कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेक कुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। बालिकाओं को सशक्त और आत्म निर्भर बनाने के लिए जिला अधिकारी सीतापुर के निर्देशन और प्राथमिक शिक्षक संघ के सहयोग से स्थानीय ब्लाक संसाधन केंद्र पर महक कार्यक्रम के अन्तर्गत बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन।

 कार्यक्रम की अध्यक्षता खण्ड शिक्षा अधिकारी ‌‌‍ सुरेन्द्र नाथ प्रजापति ने की और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अनवर अली उपस्थित रहे।इस मौके पर सुलेख, रंगोली,कला,योगा, भाषण और गायन आदि प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका त्रिवेंद्रम चौधरी,नूर सबा और शिल्पी सिंह ने किया।

     

इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी सुरेन्द्र नाथ प्रजापति ने कहा कि देश और समाज की तरक्की के लिए बालिकाओं को शिक्षित, सशक्त और आत्म निर्भर होना आवश्यक है। पूर्व जिला समन्वयक बालिका शिक्षा अनवर अली ने अपने सम्बोधन में कहा कि, देश की आधी आबादी महिलाओं की है भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए बालिकाओं को शिक्षित और आत्मनिर्भर बनाना आवश्यक है। जिस समाज में महिलाएं जितनी शिक्षित और आत्मनिर्भर हैं वह समाज उतना ही विकसित है।

 

भाषण प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय डिंगुरा पुर की छात्रा नाहिद परवीन, सुलेख प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय छावनी की मानसी, चित्रकला में प्राथमिक विद्यालय शहर बाजार की गुलफसां, मेहंदी में प्राथमिक विद्यालय लहरपुर की लुबना और रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल दोस्त पुर की छात्राओं ने प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी प्रतियोगिताओं में द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर ए आर पी ऋषिकेश बाजपेई,अंकुर शुक्ला ,शालिनी , मौजूद रहे। अर्पित त्रिवेदी,आलोक वर्मा,अजय राजवंशी,किरन लता वर्मा, प्रीति यादव,माला और शिवानी पटेल ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

क्षेत्र के ग्राम रमना फॉर्म स्थित द मिलेनियम एकेडमी में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया

कमलेश मेहरोत्रा लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के ग्राम रमना फॉर्म स्थित द मिलेनियम एकेडमी में निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 195 नेत्र रोगियों की जांच की गई। शनिवार को आंख अस्पताल सीतापुर के सौजन्य से एक निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन ग्राम रमना फॉर्म में द मिलेनियम एकेडमी में किया गया। जिसमें पंजीकृत 195 नेत्र रोगियों की जांच आंख अस्पताल सीतापुर की डॉक्टर अंजली व उनकी टीम के द्वारा की गयी व नेत्र रोगियों को उचित परामर्श दिया गया जांच के दौरान 75 नेत्र रोगियों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के योग्य पाया गया जिन्हें निःशुल्क ऑपरेशन के लिए आंख अस्पताल ले जाया गया।

 इस मौक़े पर पालिया से आए समाजसेवी सरदार बहादुर सिंह ने  मरीजों से मुलाकात कर उनका मनोबल बढ़ाया और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश भी दिया। शिविर में प्रधानाचार्य राजीव नयन श्रीवास्तव, प्रबंधक तरन जीत सिंह, अमित मिश्रा तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा व विद्यालय के बच्चों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता करते हुए मरीजों की सेवा व व्यवस्था में अहम भूमिका निभाई। प्रबंधक तरनजीत सिंह ने भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक और स्वास्थ्य सेवा संबंधी अभियान जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया।

सीएचसी के निरीक्षण में डीएम को मिली खामियां, फटकार, नोटिस व स्पस्टीकरण किया तलब

सीके सिंह(रूपम)

सीतापुर। जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पिसावां का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, भर्ती वार्ड, महिला वार्ड, लेबर रूम, औषधि कक्ष, केएमसी, टीबी यूनिट कक्ष, ड्यूटी कक्ष आदि का गहनतापूर्वक निरीक्षण किया।

 जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि शासन की मंशानुरूप क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं एवं समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। चिकित्सालय में आवश्यक दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाये तथा अवस्थापना सुविधाओं में सुधार किया जाये। सभी स्थलों पर सफाई का समुचित प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। 

जिलाधिकारी ने बीपीएम एवं बीसीपीएम को व्यवस्थाएं सुधारनें तथा भर्ती मरीजों को निर्धारित मेन्यू के अनुसार भोजन एवं नाश्ते का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। चीफ फार्मासिस्ट दयाशंकर को स्पष्टीकरण जारी के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। लापरवाही पर स्टाफ नर्स रेनू देवी को कड़ी फटकार लगायी तथा फैमिली काउंसलर रामखुशी को नोटिस जारी करने के निर्देश भी दिये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आरसीएच पोर्टल पर नियमित डाटा अद्यतन कराया जाये। शतप्रतिशत प्रसव सुनिश्चित कराने के निर्देश भी जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि ई-कवच पोर्टल की नियमित डाटा फीडिंग की जाये। सभी वार्डों में ड्यूटी पर तैनात कार्मिकों का विवरण अवश्य प्रदर्शित किया जाये। रिफर किये गये मरीजों का रजिस्टर अ़द्यतन रखा जाये। उन्होंने कहा कि बेडशीट नियमित रूप से बदलवायी जाये। सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित यूनीफार्म में रहें। डिलीवरी रजिस्टर पर पूरा विवरण दर्ज कराया जाये तथा जन्म पंजीकरण प्रमाण-पत्र डिस्चार्ज के समय ही उनके परिवारजन को दे दिया जाये। उन्होंने मरीजों से वार्ता कर चिकित्सालय में मिल रही सेवाओं के विषय में फीडबैक भी लिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जन्म प्रमाण-पत्र की आईडी डिलीवरी रजिस्टर अवश्य दर्ज की जाये। 

जिलाधिकारी ने कहा कि भोजन एवं नाश्ते की मात्रा एवं गुणवत्ता मानकों के अनुसार सुनिश्चित की जाये। फैमिली प्लानिंग के संबंध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिये। उन्होंने कहा कि डिलीवरी के उपरान्त समुचित काउंसलिंग की जाये। जिलाधिकारी ने चिकित्सालय में तैनात चिकित्सकों, फार्मासिस्टों एवं अन्य कार्मिकों का विवरण भी प्राप्त किया। उन्होंने फार्मेसी में जाकर दवाओं के रख-रखाव का भी गहनतापूर्वक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिये कि मानकों के अनुरूप दवाओं का समुचित रख-रखाव सुनिश्चित किया जाये तथा दवाओं से संबंधित समस्त रिकार्ड अद्यतन रखा जाये। समय पर मांग पत्र भी प्रेषित कराया जाये, जिससे किसी प्रकार की दवाओं की कमी न हो।