sports news

Jul 23 2024, 18:41

राहुल द्रविड़ अब IPL के बन सकते हैं इस टीम के हेड कोच,जाने

राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. ये खबर उनके नए रोल से जुड़ी है. टीम इंडिया के साथ कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ का वो बयान काफी चर्चा में रहा था कि वो अब बेरोजगार हैं और उन्हें नई जॉब चाहिए. ऐसे में उन्हें लेकर कई तरह के कयास लगे. ये भी कहा गया कि वो KKR के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन, सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट के बाद उन सारे कयासों पर विराम लगता दिख रहा है. अब खबर है कि राहुल द्रविड़ IPL में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन सकते हैं

RR के हेड कोच बन सकते हैं द्रविड़

भारतीय टीम के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही खत्म हो गया था. अब उनके राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के नए हेड कोच होंगे. इसे लेकर आधिकारिक घोषणा भी जल्दी ही की जा सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि राहुल द्रविड़ और राजस्थान रॉयल्स के बीच बातचीत जारी है और अब इसे लेकर आधिकारिक ऐलान हो सकता है.

राहुल द्रविड़ पहले भी रहे RR के साथ

ये कोई पहली बार नहीं है जब राहुल द्रविड़, राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा होंगे. इससे पहले वो इस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. राहुल द्रविड़ राजस्थान की टीम के दूसरे कप्तान रह चुके हैं. 39 साल के द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स ने 2012 में अपना कप्तान बनाया था. उन्होंने 40 मैचों में इस टीम की कमान संभाली है, जिसमें 23 उन्होंने जीते हैं. कप्तानी छोड़ने के बाद द्रविड़ 2014 और 2015 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के मेंटॉर भी बने. इसके बाद द्रविड़ भारत की अंडर-19 और A टीम के कोच बने.

sports news

Jul 10 2024, 09:34

गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के बने नए हेड कोच,BCCI सचिव का दिया धन्यवाद

कई महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है क्योंकि BCCI सचिव जय शाह ने एलान कर दिया है कि गौतम गंभीर ही भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच होंगे. शाह ने अपने पोस्ट में गंभीर की जमकर तारीफ की और कहा कि गंभीर ही भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए आदर्श व्यक्ति प्रतीत होते हैं. इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के नए हेड कोच गंभीर ने उनपर भरोसा जताने के लिए BCCI सचिव का धन्यवाद किया है.

गौतम गंभीर ने जताया आभार

गंभीर ने जय शाह का धन्यवाद करते हुए X पर लिखा, "जय भाई, इन विनम्रतापूर्ण शब्दों और मेरा समर्थन करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं भारतीय टीम के साथ इस सफर की शुरुआत को लेकर उत्साहित हूं. मुझे भरोसा है कि पूरी टीम बेहतर करेगी और सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकेगी." इससे पहले जय शाह ने कहा था कि मॉडर्न क्रिकेट बहुत तेजी से उभरा है और गंभीर ने इस बदलाव को बहुत करीब से परखा है. इसलिए फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए उनसे बेहतर विकल्प कोई दूसरा नजर नहीं आता.

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ की जगह ली है. बता दें कि द्रविड़ को हेड कोच के रूप में काम करने के लिए सालाना 12 करोड़ रुपये की सैलरी मिल रही थी. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर की सैलरी इससे भी अधिक हो सकती है. हालांकि गंभीर ने IPL में मेंटॉरशिप की है, लेकिन एक कोच के तौर पर यह उनके लिए एक नई चुनौती होगी. BCCI सचिव पहले ही एलान कर चुके थे कि टीम इंडिया को नया कोच श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले ही मिल जाएगा और उन्होंने अपनी बात को सच साबित करके दिखाया है.

WestBengalBangla

May 26 2024, 09:47

*Today in the IPL final, the Knights have their eyes on trophy number '3'*
*Sports*

# Sports # Cricket #IPL-Final,2024
*Khabar kolkata:* Indian Premier League,2024 final today. Kolkata Knight Riders and Sunrisers Hyderabad face each other at Chipok Stadium in Chennai. Kolkata Knight Riders have won the trophy twice in IPL. The first trophy in 2012 is at this Chennai ground. Kolkata was the last champion in 2014. After that, only disappointment. However, in 2021, Kolkata Knight Riders made a great comeback. Although the start was not good, KKR reached the final. However, the trophy did not come.Kolkata Knight Riders in the final for the fourth time with this. Search for trophy number three.

The dream of KKR stuck in all three. KKR started this season's IPL against Sunrisers Hyderabad. Knight Riders snatched victory in the last over in a tight match at Eden Gardens. KKR topped the league stage. Sunrisers in second place. The two teams met in the first qualifier. Kolkata Knight Riders became the first team to secure the final by defeating Sunrisers in an all-round performance.The opponent in this final is the Sunrisers. The third match of the season is the most important. Trophy match. KKR's third trophy with a win.

Kolkata Knight Riders won the championship twice under the leadership of Gautam Gambhir. Gambhir has returned to KKR. With Gambhir returning to KKR as a mentor, everything is going well for the Knights. Final dreams come true. Kolkata Knight Riders ready for trophy match after a decade. Mitchell Starc is the most relaxed in the purple camp.In the beginning, this world-winning pacer was criticized. That's because KKR took him for 24.75 crores. Performance was not found accordingly. Gradually returned to form later. His performance in the qualifiers was eye-catching. He also won the man of the match award.

*Pic Courtesy by: PTI.*

JyotiShukla

May 23 2024, 13:45

क्या थम गया दिनेश कार्तिक के IPL का सुनहरा सफर ! पर्सनल लाइफ में पत्नी से मिला धोखा, जानिए उनकी पूरी कहानी
डेस्क: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर पर विराम लग गया है। कार्तिक ने अपने आखिरी आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरे थे। इस सीजन के शुरुआत से पहले ही दिनेश कार्तिक ने यह घोषणा कर दी थी कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है।एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को मिली हार के बाद जब वह वापस ड्रेसिंग रूप में लौट रहे थे तो उन्होंने अपने ग्लव्स को हाथ में लेकर दर्शकों का अभिवादन किया। इससे यह संकेत मिलता है कि उन्होंने आईपीएल करियर का अपना आखिरी मैच खेल लिया। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो उसमें भी कई उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। 2007 में दिनेश ने अपने बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी। कुछ साल बाद कार्तिक के दोस्त और टीम में उनके साथी खिलाड़ी मुरली विजय से निकिता का अफेयर चलने लगा। वह मुरली के बच्चे की मां बनने वाली थीं। ये बात कार्तिक को छोड़ तमिलनाडु के सभी खिलाड़ियों को पता थी। अचानक एक दिन निकिता ने कार्तिक को इस सच्चाई के बारे में बताया और उनसे तलाक लेने की बात कही।
दोनों के बीच तलाक के बाद निकिता मुरली विजय के साथ रहने लगीं। मुरली IPL में चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन करने लगे। वे लगातार रन बना रहे थे। उनका चयन टीम इंडिया के लिए भी हुआ। वहीं, कार्तिक का प्रदर्शन लगातार गिरने लगा। वे टीम से बाहर कर दिए गए। खराब फॉर्म के कारण तमिलनाडु की टीम की कप्तानी उनसे छीन कर मुरली विजय को दे दी गई। कार्तिक डिप्रेशन में चले गए थे और IPL में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। उनके ट्रेनर ने बताया कि वो अपनी जिंदगी से इतना परेशान हो गए कि सुसाइड की सोचने लगे थे।
कार्तिक ने अपनी ट्रेनिंग तक छोड़ दी थी। उन्होंने जिम जाना भी बंद कर दिया था। उनके ट्रेनर को चिंता हुई और वे उनके घर गए। ट्रेनर ने देखा कि कार्तिक देवदास की तरह दाढ़ी बढ़ाए हुए एक कोने में बैठे हैं। फिर, ट्रेनर ने उनको जोर देकर कहा कि वे अपनी ट्रेनिंग फिर शुरू करें। कार्तिक जैसे-तैसे मान गए और जिम जाने लगे। जिम में ही दिनेश की मुलाकात दीपिका पल्लीकल से हुई।
दीपिका और दिनेश की अच्छी दोस्ती हो गई। कार्तिक नेट्स पर दोबारा अभ्यास करने लगे और घरेलू मैचों में भी रन बनाने लगे। दीपिका ने कदम-कदम पर उनका साथ दिया। एक बार फिर उनको टीम इंडिया के लिए चुना गया। कुछ दिन बाद उन्होंने दीपिका से शादी की। IPL में वो कोलकाता के कप्तान भी बने।34 साल की उम्र में जब IPL में उनकी कप्तानी गई, तब वे रिटायर होना चाहते थे और सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना चाहते थे। इस दौरान दीपिका प्रेग्नेंट हुईं और 2021 में जुड़वां बेटों को जन्म दिया। कार्तिक ने खेलना बंद कर दिया। वे कॉमेंट्री करने लगे और इस फील्ड में भी वह पूरी तरह छा गए। वहीं दिनेश कार्तिक आईपीएल में कुल 257 मैचों में मैदान पर उतरे जिसमें उन्होंने 4842 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक भी लगाए हैं। कार्तिक आईपीएल के इतिहास में शीर्ष 10 रन बनाने वालों की सूची में शामिल हैं। खासकर आरसीबी में शामिल होने के बाद कार्तिक का खेल और निखर कर दुनिया के सामने आया।विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कमेंट्री के अपने काम और आईपीएल की तैयारी को बखुबी संभाला क्योंकि वह 2022 टी20 विश्व कप के बाद से नियमित रूप से राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं थे। साल 2022 में कार्तिक ने आईपीएल गजब का खेल दिखाया था। इस सीजन में उन्होंने 183 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे। उनके इस दमदार खेल के कारण ही उन्हें भारत के लिए टी20 विश्व कप टीम में चुना गया था। कार्तिक ने आईपीएल 2024 में भी अपने खेल से कमाल किया। इस सीजन में वह 15 मैचों में 326 रन बनाए।आईपीएल में कार्तिक कुल छह टीमों के लिए मैदान पर उतरे। उन्होंने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब चले गए। इसके बाद उन्होंने मुंबई के साथ दो सीजन बिताए और 2014 में वापस दिल्ली चले गए।
आरसीबी ने उन्हें 2015 में खरीदा और 2016 और 2017 में गुजरात लायंस के लिए खेले फिर चार सीजन केकेआर के साथ खेले, जिनकी उन्होंने कप्तानी भी की। कार्तिक 2022 में आरसीबी में वापस आए और फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई।

Chhattisgarh

May 22 2024, 17:53

IPL में सट्टेबाजी कराने वाले गिरोह का भांडाफोड़, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बैंक खातों में लाखों रुपये किए फ्रीज

महासमुंद-  महासमुंद में कोतवाली पुलिस और सायबर सेल ने आईपीएल सट्टा खिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 6 लोगो को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 नग लैपटाॅप, 13 नग मोबाइल, 20 नग सीम कार्ड, 1 नग बैंक पासबुक , 3 चेक बुक जब्त करने के साथ 5 चालू खाता मे 5 लाख रुपये को फ्रीज किया है.

दरअसल कोतवाली पुलिस को 9 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुभाष नगर महासमुंद में एक व्यक्ति अपने मोबाईल से आनलाईन IPL सट्टा खिला रहा है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर छापा मारा तो मौके पर एक व्यक्ति मिला. जिसने अपना नाम साकेत साहू (उम्र 25 वर्ष) निवासी वार्ड नं 22 सुभाष नगर बताया. जिसके कब्जे से एक नग मोबाईल और 1700 रूपये नकद बरामद किया. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल का अवलोकन किया तो APPA बुक एप नामक साईट के जरिए आनलाईन सटटा संचालित करना पाया गया.

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी साकेत साहु ने अपने मोबाईल में एप के जरिए सटटा खिलाना और अपने बैंक अकाउंट को किसी अन्य व्यक्ति को देना स्वीकार किया। पुलिस ने जब उससे जब इससे संबंधित कोई वैध दस्तावेज की मांग की तो वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया. जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने धारा 7, 8 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया.

विवेचना के दौरान पुलिस ने प्राप्त सबूत के आधार पर पड़ोसी राज्य झारखंड के जमशेदपुर जिले में घाटशीला जाकर छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से 4 और आरोपियो को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों मे राहुल शर्मा (उम्र 22 वर्ष) निवासी खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग, मुकेश चौहान (उम्र 22 वर्ष) निवासी केकराघाट धुरकोट जिला जांजगीर चांपा, जेागेन्द्र छुरा (उम्र 30 साल) निवासी सुभाष नगर महासमुंद और एक नाबालिग बालक शामिल है. सभी आरोपियों ने APPA बुक एप नामक साईट से ऑनलाईन सटटा खिलाने की बात कबूल की है.

5 लाख रुपये पुलिस ने किया फ्रीज

पुलिस ने आरोपियों के द्वारा दिये गये आई.डी. में 250 से अधिक खातों में 10 करोड़ के ट्राजेक्शन की जानकारी और आरोपियों के पास से वर्तमान में 5 चालू खाता में 5 लाख रूपये मिला, जिसे पुलिस टीम ने फ्रीज कराया है. मामले मे पुलिस ने छठे आरोपी उमाशंकर चंद्राकर उम्र 28 वर्ष निवासी सुभाष नगर महासमुंद को गिरफ्तार किया है. आरोपी राहुल शर्मा उमाशंकर चन्द्राकर को ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा IPL खिलवाने के एवज में 10 हजार रूपये दे रहा था. पुलिस ने मामले मे प्रयुक्त सभी संपत्ति को जप्त कर 6 आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में धारा 7, 8 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है .

WestBengalBangla

May 21 2024, 13:29

BCCI is planning to bring several important changes in IPL'2025 mega auction
*Sports News*



*Khabar kolkata:* IPL 2024 is in its final phase, with four matches remaining in the season. The IPL final match will be held on May 26. In this situation BCCI has already started preparations for 2025 IPL. The mega auction will be held later this year. BCCI is planning to bring several important changes in this mega auction. Every team is emphasizing on increasing the number of players retained in the mega auction. IPL franchises are also expressing their views on this.

*Pic Courtesy by: BCCI*

నిజంనిప్పులాంటిది

May 18 2024, 13:37

నేడే CSK vs RCB రణరంగం !

ఐపీఎల్-2024 (IPL 2024) ప్లేఆఫ్స్‌లో ఇప్పటికే మూడు బెర్తులు ఖరారయ్యాయి. కోల్‌కతా నైట్ రైడర్స్ (KKR), రాజస్థాన్ రాయల్స్ (RR), సన్‌రైజర్స్ హైదరాబాద్ (SRH) జట్లు ప్లేఆఫ్స్‌కు అర్హత సాధించాయి. ఇప్పుడు మిగిలింది కేవలం ఒక్క స్థానమే. దాని కోసం చెన్నై సూపర్ కింగ్స్ (Chennai Super Kings), రాయల్ ఛాలెంజర్స్ బెంగళూరు (Royal Challengers Bengaluru) జట్ల మధ్య ప్రధాన పోటీ నెలకొంది.

నేడు సాయంత్రం 7:30 గంటలకు చిన్నస్వామి స్టేడియం వేదికగా తలపడనున్న ఈ రెండు జట్లలో.. ఏదైతే విజయం సాధిస్తుందో అదే ప్లేఆఫ్స్‌కి చేరుతుంది. అయితే.. ఆర్సీబీ ముందు ఇక్కడ ఓ పెద్ద సవాల్ ఉంది. అదే.. రన్‌రేట్. చెన్నైతో జరగనున్న మ్యాచ్‌లో ఆర్సీబీ కేవలం ఆ జట్టుని ఓడిస్తే సరిపోదు.. నెట్ రన్‌రేట్‌ని కూడా బీట్ చేయాల్సి ఉంటుంది. ప్రస్తుతం చెన్నై రన్‌రేట్ 0.528 ఉండగా.. ఆర్సీబీ రన్‌రేట్ 0.387గా ఉంది. అది మెరుగుపడాలంటే, రెండు సమీకరణాలు ఉన్నాయి.

ఒకవేళ ఆర్సీబీ టాస్ గెలిచి తొలుత బ్యాటింగ్ చేస్తే.. 200 పరుగులకు మించి స్కోరు చేయాల్సి ఉంటుంది. అంతేకాదు.. 18 పరుగుల తేడాతో చెన్నైని ఓడించాల్సి ఉంటుంది. అలా కాకుండా ఒక్క పరుగు తేడాకొట్టినా.. అంటే 17 పరుగులతో విజయం సాధించినా ప్రయోజనం ఉండదు. అప్పుడు చెన్నై ఓడిపోయినప్పటికీ ప్లేఆఫ్స్‌కి చేరిపోతుంది. ఆర్సీబీ ఇంటిబాట పట్టాల్సి ఉంటుంది.

ఒకవేళ చెన్నై తొలుత బ్యాటింగ్ చేసి 201 పరుగుల లక్ష్యాన్ని నిర్దేశిస్తే.. దాన్ని ఆర్సీబీ 11 బంతులు మిగిలి ఉండగానే ఛేధించాల్సి ఉంటుంది. అలా కాకుండా ఒక బంతి తేడాకొట్టినా.. ఆర్సీబీ గెలిచినప్పటికీ ఇంటిబాట పట్టక తప్పదు. కాబట్టి.. ఎట్టి పరిస్థితుల్లో అయినా లక్ష్యాన్ని 18.1 బంతుల్లో తప్పకుండా ఛేంజ్ చేయాలి. మరి.. ఆర్సీబీకి ఇది సాధ్యమవుతుందా? లేదా?

ఒక రకంగా చెప్పాలంటే.. ప్లేఆఫ్స్‌లో ఆర్సీబీ చోటు సంపాదించడం అనేది చాలా కష్టంతో కూడుకున్న పని. ఆర్సీబీతో పోలిస్తే చెన్నైకే ప్లేఆఫ్స్‌లో స్థానం సంపాదించే అవకాశాలు ఎక్కువగా ఉన్నాయి. ఆ రెండు సమీకరణాల్ని ఆర్సీబీ అందుకోకపోతే.. చెన్నై ఓడినా సింపుల్‌గా ప్లేఆఫ్స్‌కి వెళ్లిపోతుంది. ఈ లెక్కన.. అద్భుతం జరిగితే కానీ ఆర్సీబీ ప్లేఆఫ్స్‌కి చేరదు. మరి.. తాడోపేడో తేల్చుకోవాల్సిన ఈ మ్యాచ్‌లో ఎవరెలా రాణిస్తారో చూడాలి.

Chhattisgarh

May 04 2024, 19:26

छत्तीसगढ़ पुलिस ने महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को पकड़ा

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस में महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी महादेव, अन्ना रेड्डी, लेजर 10 जैसे एप्लीकेशन की मदद से करोड़ों रुपयों का IPL मैच में सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने पुणे के फ्लैट में रेड मारकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का इन आरोपियों का दुबई से भी कनेक्शन मिला है।

ये पूरा सट्टा का रैकेट करोड़ों रुपए के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में टिका हुआ था। जिस वजह से पुलिस की रडार में अब अलग-अलग बैंक के कई कर्मचारी भी हैं। जिन्होंने अवैध तरीके से मल्टी अकाउंट्स खुलवाए और सटोरियों से जुड़े खातों में करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन के लेन-देन करने में मदद की।

दरअसल रायपुर पुलिस लगातार आईपीएल में सट्टेबाजी रोकने के लिए आरोपियों की धड़पकड़ कर रही है। इस कड़ी में एंटी क्राइम यूनिट और गंज थाना की टीम ने रायपुर में आठ सटोरियों को पकड़ा। जिनसे पुलिस को जानकारी मिली कि पुणे के 2 अलग-अलग इलाको के फ्लैट में सट्टा खिलाने का बड़ा कारोबार चल रहा है। ये फ्लैट पुणे के भारती विद्यापीठ क्षेत्र और राजदीप अपार्टमेंट में था।

WestBengalBangla

May 02 2024, 20:39

*CAB announced for the final two Franchises in Bengal Pro T20 League*
*Sports News*

*Khabar kolkata:* The Cricket Association of Bengal(CAB) announced the final two Franchises in the Bengal Pro T20 League.Lux Industries of the Lux Cozi fame and Shyam Steel come together to bag the rights for the seventh team and the final eighth team is awarded to consortium formed by Pritam Industries famous for their Pritam Switches and Jalan Builders, completing the eightFranchises of the League. Snehasish Ganguly, President of the Cricket Association of Bengal expressed his happiness in adding the final two Franchises of Bengal Pro T20 League saying, “It is really great to see such renowned corporate houses come forward and be part of the League. I am more than certain that they will add tremendous value to the League and work with the Association as partners to provide the best platform to the mighty talented cricketers of Bengal.” Bengal Pro T20 League organised by the CAB and exclusively managed by Arivaa Sports, will take place from the 11th to 28th June, 2024. Each Franchise will be fielding both men’s and women’s team. While all men’s matches shall take place at the historic Eden Gardens, women’s matches will be played at the Jadavpur University, Salt Lake Campus Ground. The brand ‘Lux’ a stalwart in the hosiery industry since its inception in 1957, has evolved into a global force, showcasing a market share of approximately 15% in the organized hosiery sector. The Company, Lux Industries Limited, was incorporated in 1995 in the state of West-Bengal, has positioned itself as a premier player in India's branded innerwear and outerwear segments. Yash Jain(Pritam Industries) said,"We are overwhelmed to be a part of Bengal Pro League. This event is going to be a superb platform for encouraging young talent, which our state has in abundance. The league has been designed beautiful, almost like the IPL, and it looks very promising to promote the sport in the state”. Pratiik Jalan(Jalan Builders) said, “Cricket in India is an expletory emotion, in Bengal its like a religion. BPL will really take this to another level and give opportunities to so many youngsters. This will be a beautiful platform for players to show their talent who have bigger aspirations as a cricketer. I personally love the sport and am excited to being able to be a part of this league”. The Bengal Pro T20 League has now the strong line up of Franchises inShrachi Sports, Servotech Power Systems, Rice Adamas Group, Rashmi Group, GD Sports, Sona Biscuits (Sobisco), consortium of Shyam Steel and Lux Cozi, and finally the consortium of Pritam Industries and Jalan Builders. Pic logo courtesy by : CAB

WestBengalBangla

Apr 30 2024, 08:42

Sports News
#Sports News #IPL


আইপিএলে ইডেনে কেকেআর জয় পেল ,সৌরভের দিল্লি পরাজিত *ছবি: সঞ্জয় হাজরা (খবর কলকাতা)।*

sports news

Jul 23 2024, 18:41

राहुल द्रविड़ अब IPL के बन सकते हैं इस टीम के हेड कोच,जाने

राहुल द्रविड़ को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. ये खबर उनके नए रोल से जुड़ी है. टीम इंडिया के साथ कार्यकाल खत्म होने के बाद राहुल द्रविड़ का वो बयान काफी चर्चा में रहा था कि वो अब बेरोजगार हैं और उन्हें नई जॉब चाहिए. ऐसे में उन्हें लेकर कई तरह के कयास लगे. ये भी कहा गया कि वो KKR के साथ जुड़ सकते हैं. लेकिन, सामने आई लेटेस्ट रिपोर्ट के बाद उन सारे कयासों पर विराम लगता दिख रहा है. अब खबर है कि राहुल द्रविड़ IPL में राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच बन सकते हैं

RR के हेड कोच बन सकते हैं द्रविड़

भारतीय टीम के साथ राहुल द्रविड़ का कार्यकाल T20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के साथ ही खत्म हो गया था. अब उनके राजस्थान रॉयल्स से जुड़ने की खबर है. रिपोर्ट के मुताबिक द्रविड़ IPL 2025 में राजस्थान रॉयल्स के नए हेड कोच होंगे. इसे लेकर आधिकारिक घोषणा भी जल्दी ही की जा सकती है. टाइम्स ऑफ इंडिया ने सूत्रों के हवाले से लिखा कि राहुल द्रविड़ और राजस्थान रॉयल्स के बीच बातचीत जारी है और अब इसे लेकर आधिकारिक ऐलान हो सकता है.

राहुल द्रविड़ पहले भी रहे RR के साथ

ये कोई पहली बार नहीं है जब राहुल द्रविड़, राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा होंगे. इससे पहले वो इस टीम की कप्तानी भी कर चुके हैं. राहुल द्रविड़ राजस्थान की टीम के दूसरे कप्तान रह चुके हैं. 39 साल के द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स ने 2012 में अपना कप्तान बनाया था. उन्होंने 40 मैचों में इस टीम की कमान संभाली है, जिसमें 23 उन्होंने जीते हैं. कप्तानी छोड़ने के बाद द्रविड़ 2014 और 2015 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के मेंटॉर भी बने. इसके बाद द्रविड़ भारत की अंडर-19 और A टीम के कोच बने.

sports news

Jul 10 2024, 09:34

गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के बने नए हेड कोच,BCCI सचिव का दिया धन्यवाद

कई महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है क्योंकि BCCI सचिव जय शाह ने एलान कर दिया है कि गौतम गंभीर ही भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच होंगे. शाह ने अपने पोस्ट में गंभीर की जमकर तारीफ की और कहा कि गंभीर ही भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए आदर्श व्यक्ति प्रतीत होते हैं. इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के नए हेड कोच गंभीर ने उनपर भरोसा जताने के लिए BCCI सचिव का धन्यवाद किया है.

गौतम गंभीर ने जताया आभार

गंभीर ने जय शाह का धन्यवाद करते हुए X पर लिखा, "जय भाई, इन विनम्रतापूर्ण शब्दों और मेरा समर्थन करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं भारतीय टीम के साथ इस सफर की शुरुआत को लेकर उत्साहित हूं. मुझे भरोसा है कि पूरी टीम बेहतर करेगी और सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकेगी." इससे पहले जय शाह ने कहा था कि मॉडर्न क्रिकेट बहुत तेजी से उभरा है और गंभीर ने इस बदलाव को बहुत करीब से परखा है. इसलिए फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए उनसे बेहतर विकल्प कोई दूसरा नजर नहीं आता.

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ की जगह ली है. बता दें कि द्रविड़ को हेड कोच के रूप में काम करने के लिए सालाना 12 करोड़ रुपये की सैलरी मिल रही थी. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर की सैलरी इससे भी अधिक हो सकती है. हालांकि गंभीर ने IPL में मेंटॉरशिप की है, लेकिन एक कोच के तौर पर यह उनके लिए एक नई चुनौती होगी. BCCI सचिव पहले ही एलान कर चुके थे कि टीम इंडिया को नया कोच श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले ही मिल जाएगा और उन्होंने अपनी बात को सच साबित करके दिखाया है.

WestBengalBangla

May 26 2024, 09:47

*Today in the IPL final, the Knights have their eyes on trophy number '3'*
*Sports*

# Sports # Cricket #IPL-Final,2024
*Khabar kolkata:* Indian Premier League,2024 final today. Kolkata Knight Riders and Sunrisers Hyderabad face each other at Chipok Stadium in Chennai. Kolkata Knight Riders have won the trophy twice in IPL. The first trophy in 2012 is at this Chennai ground. Kolkata was the last champion in 2014. After that, only disappointment. However, in 2021, Kolkata Knight Riders made a great comeback. Although the start was not good, KKR reached the final. However, the trophy did not come.Kolkata Knight Riders in the final for the fourth time with this. Search for trophy number three.

The dream of KKR stuck in all three. KKR started this season's IPL against Sunrisers Hyderabad. Knight Riders snatched victory in the last over in a tight match at Eden Gardens. KKR topped the league stage. Sunrisers in second place. The two teams met in the first qualifier. Kolkata Knight Riders became the first team to secure the final by defeating Sunrisers in an all-round performance.The opponent in this final is the Sunrisers. The third match of the season is the most important. Trophy match. KKR's third trophy with a win.

Kolkata Knight Riders won the championship twice under the leadership of Gautam Gambhir. Gambhir has returned to KKR. With Gambhir returning to KKR as a mentor, everything is going well for the Knights. Final dreams come true. Kolkata Knight Riders ready for trophy match after a decade. Mitchell Starc is the most relaxed in the purple camp.In the beginning, this world-winning pacer was criticized. That's because KKR took him for 24.75 crores. Performance was not found accordingly. Gradually returned to form later. His performance in the qualifiers was eye-catching. He also won the man of the match award.

*Pic Courtesy by: PTI.*

JyotiShukla

May 23 2024, 13:45

क्या थम गया दिनेश कार्तिक के IPL का सुनहरा सफर ! पर्सनल लाइफ में पत्नी से मिला धोखा, जानिए उनकी पूरी कहानी
डेस्क: भारत के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के आईपीएल करियर पर विराम लग गया है। कार्तिक ने अपने आखिरी आईपीएल के एलिमिनेटर मैच में आरसीबी के लिए राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैदान पर उतरे थे। इस सीजन के शुरुआत से पहले ही दिनेश कार्तिक ने यह घोषणा कर दी थी कि यह उनका आखिरी आईपीएल सीजन होने वाला है।एलिमिनेटर मैच में आरसीबी को मिली हार के बाद जब वह वापस ड्रेसिंग रूप में लौट रहे थे तो उन्होंने अपने ग्लव्स को हाथ में लेकर दर्शकों का अभिवादन किया। इससे यह संकेत मिलता है कि उन्होंने आईपीएल करियर का अपना आखिरी मैच खेल लिया। हालांकि अभी इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की पर्सनल लाइफ की अगर बात करें तो उसमें भी कई उतार चढ़ाव देखने को मिलता है। 2007 में दिनेश ने अपने बचपन की दोस्त निकिता वंजारा से शादी की थी। कुछ साल बाद कार्तिक के दोस्त और टीम में उनके साथी खिलाड़ी मुरली विजय से निकिता का अफेयर चलने लगा। वह मुरली के बच्चे की मां बनने वाली थीं। ये बात कार्तिक को छोड़ तमिलनाडु के सभी खिलाड़ियों को पता थी। अचानक एक दिन निकिता ने कार्तिक को इस सच्चाई के बारे में बताया और उनसे तलाक लेने की बात कही।
दोनों के बीच तलाक के बाद निकिता मुरली विजय के साथ रहने लगीं। मुरली IPL में चेन्नई के लिए शानदार प्रदर्शन करने लगे। वे लगातार रन बना रहे थे। उनका चयन टीम इंडिया के लिए भी हुआ। वहीं, कार्तिक का प्रदर्शन लगातार गिरने लगा। वे टीम से बाहर कर दिए गए। खराब फॉर्म के कारण तमिलनाडु की टीम की कप्तानी उनसे छीन कर मुरली विजय को दे दी गई। कार्तिक डिप्रेशन में चले गए थे और IPL में भी उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे। उनके ट्रेनर ने बताया कि वो अपनी जिंदगी से इतना परेशान हो गए कि सुसाइड की सोचने लगे थे।
कार्तिक ने अपनी ट्रेनिंग तक छोड़ दी थी। उन्होंने जिम जाना भी बंद कर दिया था। उनके ट्रेनर को चिंता हुई और वे उनके घर गए। ट्रेनर ने देखा कि कार्तिक देवदास की तरह दाढ़ी बढ़ाए हुए एक कोने में बैठे हैं। फिर, ट्रेनर ने उनको जोर देकर कहा कि वे अपनी ट्रेनिंग फिर शुरू करें। कार्तिक जैसे-तैसे मान गए और जिम जाने लगे। जिम में ही दिनेश की मुलाकात दीपिका पल्लीकल से हुई।
दीपिका और दिनेश की अच्छी दोस्ती हो गई। कार्तिक नेट्स पर दोबारा अभ्यास करने लगे और घरेलू मैचों में भी रन बनाने लगे। दीपिका ने कदम-कदम पर उनका साथ दिया। एक बार फिर उनको टीम इंडिया के लिए चुना गया। कुछ दिन बाद उन्होंने दीपिका से शादी की। IPL में वो कोलकाता के कप्तान भी बने।34 साल की उम्र में जब IPL में उनकी कप्तानी गई, तब वे रिटायर होना चाहते थे और सिर्फ फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना चाहते थे। इस दौरान दीपिका प्रेग्नेंट हुईं और 2021 में जुड़वां बेटों को जन्म दिया। कार्तिक ने खेलना बंद कर दिया। वे कॉमेंट्री करने लगे और इस फील्ड में भी वह पूरी तरह छा गए। वहीं दिनेश कार्तिक आईपीएल में कुल 257 मैचों में मैदान पर उतरे जिसमें उन्होंने 4842 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 22 अर्धशतक भी लगाए हैं। कार्तिक आईपीएल के इतिहास में शीर्ष 10 रन बनाने वालों की सूची में शामिल हैं। खासकर आरसीबी में शामिल होने के बाद कार्तिक का खेल और निखर कर दुनिया के सामने आया।विकेटकीपर-बल्लेबाज ने कमेंट्री के अपने काम और आईपीएल की तैयारी को बखुबी संभाला क्योंकि वह 2022 टी20 विश्व कप के बाद से नियमित रूप से राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं थे। साल 2022 में कार्तिक ने आईपीएल गजब का खेल दिखाया था। इस सीजन में उन्होंने 183 की स्ट्राइक रेट से 330 रन बनाए थे। उनके इस दमदार खेल के कारण ही उन्हें भारत के लिए टी20 विश्व कप टीम में चुना गया था। कार्तिक ने आईपीएल 2024 में भी अपने खेल से कमाल किया। इस सीजन में वह 15 मैचों में 326 रन बनाए।आईपीएल में कार्तिक कुल छह टीमों के लिए मैदान पर उतरे। उन्होंने 2008 में दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी। 2011 में किंग्स इलेवन पंजाब चले गए। इसके बाद उन्होंने मुंबई के साथ दो सीजन बिताए और 2014 में वापस दिल्ली चले गए।
आरसीबी ने उन्हें 2015 में खरीदा और 2016 और 2017 में गुजरात लायंस के लिए खेले फिर चार सीजन केकेआर के साथ खेले, जिनकी उन्होंने कप्तानी भी की। कार्तिक 2022 में आरसीबी में वापस आए और फिनिशर की भूमिका बखूबी निभाई।

Chhattisgarh

May 22 2024, 17:53

IPL में सट्टेबाजी कराने वाले गिरोह का भांडाफोड़, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, बैंक खातों में लाखों रुपये किए फ्रीज

महासमुंद-  महासमुंद में कोतवाली पुलिस और सायबर सेल ने आईपीएल सट्टा खिलाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान 6 लोगो को गिरफ्तार किया है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 नग लैपटाॅप, 13 नग मोबाइल, 20 नग सीम कार्ड, 1 नग बैंक पासबुक , 3 चेक बुक जब्त करने के साथ 5 चालू खाता मे 5 लाख रुपये को फ्रीज किया है.

दरअसल कोतवाली पुलिस को 9 अप्रैल को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सुभाष नगर महासमुंद में एक व्यक्ति अपने मोबाईल से आनलाईन IPL सट्टा खिला रहा है. पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर छापा मारा तो मौके पर एक व्यक्ति मिला. जिसने अपना नाम साकेत साहू (उम्र 25 वर्ष) निवासी वार्ड नं 22 सुभाष नगर बताया. जिसके कब्जे से एक नग मोबाईल और 1700 रूपये नकद बरामद किया. पुलिस ने आरोपी के मोबाइल का अवलोकन किया तो APPA बुक एप नामक साईट के जरिए आनलाईन सटटा संचालित करना पाया गया.

पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी साकेत साहु ने अपने मोबाईल में एप के जरिए सटटा खिलाना और अपने बैंक अकाउंट को किसी अन्य व्यक्ति को देना स्वीकार किया। पुलिस ने जब उससे जब इससे संबंधित कोई वैध दस्तावेज की मांग की तो वह कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया. जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने धारा 7, 8 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया.

विवेचना के दौरान पुलिस ने प्राप्त सबूत के आधार पर पड़ोसी राज्य झारखंड के जमशेदपुर जिले में घाटशीला जाकर छापामार कार्यवाही करते हुए मौके से 4 और आरोपियो को गिरफ्तार किया. पकड़े गए आरोपियों मे राहुल शर्मा (उम्र 22 वर्ष) निवासी खुर्सीपार भिलाई जिला दुर्ग, मुकेश चौहान (उम्र 22 वर्ष) निवासी केकराघाट धुरकोट जिला जांजगीर चांपा, जेागेन्द्र छुरा (उम्र 30 साल) निवासी सुभाष नगर महासमुंद और एक नाबालिग बालक शामिल है. सभी आरोपियों ने APPA बुक एप नामक साईट से ऑनलाईन सटटा खिलाने की बात कबूल की है.

5 लाख रुपये पुलिस ने किया फ्रीज

पुलिस ने आरोपियों के द्वारा दिये गये आई.डी. में 250 से अधिक खातों में 10 करोड़ के ट्राजेक्शन की जानकारी और आरोपियों के पास से वर्तमान में 5 चालू खाता में 5 लाख रूपये मिला, जिसे पुलिस टीम ने फ्रीज कराया है. मामले मे पुलिस ने छठे आरोपी उमाशंकर चंद्राकर उम्र 28 वर्ष निवासी सुभाष नगर महासमुंद को गिरफ्तार किया है. आरोपी राहुल शर्मा उमाशंकर चन्द्राकर को ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा IPL खिलवाने के एवज में 10 हजार रूपये दे रहा था. पुलिस ने मामले मे प्रयुक्त सभी संपत्ति को जप्त कर 6 आरोपियों के खिलाफ थाना सिटी कोतवाली महासमुंद में धारा 7, 8 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्यवाही कर न्यायिक रिमांड पर भेजा दिया है .

WestBengalBangla

May 21 2024, 13:29

BCCI is planning to bring several important changes in IPL'2025 mega auction
*Sports News*



*Khabar kolkata:* IPL 2024 is in its final phase, with four matches remaining in the season. The IPL final match will be held on May 26. In this situation BCCI has already started preparations for 2025 IPL. The mega auction will be held later this year. BCCI is planning to bring several important changes in this mega auction. Every team is emphasizing on increasing the number of players retained in the mega auction. IPL franchises are also expressing their views on this.

*Pic Courtesy by: BCCI*

నిజంనిప్పులాంటిది

May 18 2024, 13:37

నేడే CSK vs RCB రణరంగం !

ఐపీఎల్-2024 (IPL 2024) ప్లేఆఫ్స్‌లో ఇప్పటికే మూడు బెర్తులు ఖరారయ్యాయి. కోల్‌కతా నైట్ రైడర్స్ (KKR), రాజస్థాన్ రాయల్స్ (RR), సన్‌రైజర్స్ హైదరాబాద్ (SRH) జట్లు ప్లేఆఫ్స్‌కు అర్హత సాధించాయి. ఇప్పుడు మిగిలింది కేవలం ఒక్క స్థానమే. దాని కోసం చెన్నై సూపర్ కింగ్స్ (Chennai Super Kings), రాయల్ ఛాలెంజర్స్ బెంగళూరు (Royal Challengers Bengaluru) జట్ల మధ్య ప్రధాన పోటీ నెలకొంది.

నేడు సాయంత్రం 7:30 గంటలకు చిన్నస్వామి స్టేడియం వేదికగా తలపడనున్న ఈ రెండు జట్లలో.. ఏదైతే విజయం సాధిస్తుందో అదే ప్లేఆఫ్స్‌కి చేరుతుంది. అయితే.. ఆర్సీబీ ముందు ఇక్కడ ఓ పెద్ద సవాల్ ఉంది. అదే.. రన్‌రేట్. చెన్నైతో జరగనున్న మ్యాచ్‌లో ఆర్సీబీ కేవలం ఆ జట్టుని ఓడిస్తే సరిపోదు.. నెట్ రన్‌రేట్‌ని కూడా బీట్ చేయాల్సి ఉంటుంది. ప్రస్తుతం చెన్నై రన్‌రేట్ 0.528 ఉండగా.. ఆర్సీబీ రన్‌రేట్ 0.387గా ఉంది. అది మెరుగుపడాలంటే, రెండు సమీకరణాలు ఉన్నాయి.

ఒకవేళ ఆర్సీబీ టాస్ గెలిచి తొలుత బ్యాటింగ్ చేస్తే.. 200 పరుగులకు మించి స్కోరు చేయాల్సి ఉంటుంది. అంతేకాదు.. 18 పరుగుల తేడాతో చెన్నైని ఓడించాల్సి ఉంటుంది. అలా కాకుండా ఒక్క పరుగు తేడాకొట్టినా.. అంటే 17 పరుగులతో విజయం సాధించినా ప్రయోజనం ఉండదు. అప్పుడు చెన్నై ఓడిపోయినప్పటికీ ప్లేఆఫ్స్‌కి చేరిపోతుంది. ఆర్సీబీ ఇంటిబాట పట్టాల్సి ఉంటుంది.

ఒకవేళ చెన్నై తొలుత బ్యాటింగ్ చేసి 201 పరుగుల లక్ష్యాన్ని నిర్దేశిస్తే.. దాన్ని ఆర్సీబీ 11 బంతులు మిగిలి ఉండగానే ఛేధించాల్సి ఉంటుంది. అలా కాకుండా ఒక బంతి తేడాకొట్టినా.. ఆర్సీబీ గెలిచినప్పటికీ ఇంటిబాట పట్టక తప్పదు. కాబట్టి.. ఎట్టి పరిస్థితుల్లో అయినా లక్ష్యాన్ని 18.1 బంతుల్లో తప్పకుండా ఛేంజ్ చేయాలి. మరి.. ఆర్సీబీకి ఇది సాధ్యమవుతుందా? లేదా?

ఒక రకంగా చెప్పాలంటే.. ప్లేఆఫ్స్‌లో ఆర్సీబీ చోటు సంపాదించడం అనేది చాలా కష్టంతో కూడుకున్న పని. ఆర్సీబీతో పోలిస్తే చెన్నైకే ప్లేఆఫ్స్‌లో స్థానం సంపాదించే అవకాశాలు ఎక్కువగా ఉన్నాయి. ఆ రెండు సమీకరణాల్ని ఆర్సీబీ అందుకోకపోతే.. చెన్నై ఓడినా సింపుల్‌గా ప్లేఆఫ్స్‌కి వెళ్లిపోతుంది. ఈ లెక్కన.. అద్భుతం జరిగితే కానీ ఆర్సీబీ ప్లేఆఫ్స్‌కి చేరదు. మరి.. తాడోపేడో తేల్చుకోవాల్సిన ఈ మ్యాచ్‌లో ఎవరెలా రాణిస్తారో చూడాలి.

Chhattisgarh

May 04 2024, 19:26

छत्तीसगढ़ पुलिस ने महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को पकड़ा

रायपुर- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की पुलिस में महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। ये आरोपी महादेव, अन्ना रेड्डी, लेजर 10 जैसे एप्लीकेशन की मदद से करोड़ों रुपयों का IPL मैच में सट्टा खिला रहे थे। पुलिस ने पुणे के फ्लैट में रेड मारकर इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस का इन आरोपियों का दुबई से भी कनेक्शन मिला है।

ये पूरा सट्टा का रैकेट करोड़ों रुपए के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में टिका हुआ था। जिस वजह से पुलिस की रडार में अब अलग-अलग बैंक के कई कर्मचारी भी हैं। जिन्होंने अवैध तरीके से मल्टी अकाउंट्स खुलवाए और सटोरियों से जुड़े खातों में करोड़ों रुपए के ट्रांजैक्शन के लेन-देन करने में मदद की।

दरअसल रायपुर पुलिस लगातार आईपीएल में सट्टेबाजी रोकने के लिए आरोपियों की धड़पकड़ कर रही है। इस कड़ी में एंटी क्राइम यूनिट और गंज थाना की टीम ने रायपुर में आठ सटोरियों को पकड़ा। जिनसे पुलिस को जानकारी मिली कि पुणे के 2 अलग-अलग इलाको के फ्लैट में सट्टा खिलाने का बड़ा कारोबार चल रहा है। ये फ्लैट पुणे के भारती विद्यापीठ क्षेत्र और राजदीप अपार्टमेंट में था।

WestBengalBangla

May 02 2024, 20:39

*CAB announced for the final two Franchises in Bengal Pro T20 League*
*Sports News*

*Khabar kolkata:* The Cricket Association of Bengal(CAB) announced the final two Franchises in the Bengal Pro T20 League.Lux Industries of the Lux Cozi fame and Shyam Steel come together to bag the rights for the seventh team and the final eighth team is awarded to consortium formed by Pritam Industries famous for their Pritam Switches and Jalan Builders, completing the eightFranchises of the League. Snehasish Ganguly, President of the Cricket Association of Bengal expressed his happiness in adding the final two Franchises of Bengal Pro T20 League saying, “It is really great to see such renowned corporate houses come forward and be part of the League. I am more than certain that they will add tremendous value to the League and work with the Association as partners to provide the best platform to the mighty talented cricketers of Bengal.” Bengal Pro T20 League organised by the CAB and exclusively managed by Arivaa Sports, will take place from the 11th to 28th June, 2024. Each Franchise will be fielding both men’s and women’s team. While all men’s matches shall take place at the historic Eden Gardens, women’s matches will be played at the Jadavpur University, Salt Lake Campus Ground. The brand ‘Lux’ a stalwart in the hosiery industry since its inception in 1957, has evolved into a global force, showcasing a market share of approximately 15% in the organized hosiery sector. The Company, Lux Industries Limited, was incorporated in 1995 in the state of West-Bengal, has positioned itself as a premier player in India's branded innerwear and outerwear segments. Yash Jain(Pritam Industries) said,"We are overwhelmed to be a part of Bengal Pro League. This event is going to be a superb platform for encouraging young talent, which our state has in abundance. The league has been designed beautiful, almost like the IPL, and it looks very promising to promote the sport in the state”. Pratiik Jalan(Jalan Builders) said, “Cricket in India is an expletory emotion, in Bengal its like a religion. BPL will really take this to another level and give opportunities to so many youngsters. This will be a beautiful platform for players to show their talent who have bigger aspirations as a cricketer. I personally love the sport and am excited to being able to be a part of this league”. The Bengal Pro T20 League has now the strong line up of Franchises inShrachi Sports, Servotech Power Systems, Rice Adamas Group, Rashmi Group, GD Sports, Sona Biscuits (Sobisco), consortium of Shyam Steel and Lux Cozi, and finally the consortium of Pritam Industries and Jalan Builders. Pic logo courtesy by : CAB

WestBengalBangla

Apr 30 2024, 08:42

Sports News
#Sports News #IPL


আইপিএলে ইডেনে কেকেআর জয় পেল ,সৌরভের দিল্লি পরাজিত *ছবি: সঞ্জয় হাজরা (খবর কলকাতা)।*