India

Apr 09 2023, 16:34

IPL 2023: धोनी को लगा बड़ा झटका, 4-5 मैचों के लिए CSK से बाहर हो सकता है ये स्टार खिलाड़ी

 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) शनिवार (8 अप्रैल) को IPL 2023 का अपना तीसरा मैच खेलने उतरी थी और पहले ही ओवर में इसे एक बड़ा झटका उस वक़्त लगा, जब तेज गेंदबाज दीपक चाहर पहले ओवर की पांचवीं गेंद के दौरान दर्द में दिखे। हालांकि, उन्होंने कुछ ट्रीटमेंट लेने के बाद अंतिम गेंद फेंकी, मगर फिर वो मैदान से बाहर चले गए। अब माना जा रहा है कि CSK को अगले 4-5 मैचों में दीपक चाहर की सेवाएं नहीं मिलेगी। 

बताया जा रहा है कि, CSK अपने अगले कुछ IPL मुकाबलों में तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मिस कर सकती है, क्योंकि उनकी बाईं हैमस्ट्रिंग की चोट एक बार फिर से उभर आई है। चाहर हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से IPL 2022 से बाहर हो गए थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा लिया था, जब वे जनवरी में राजस्थान और सर्विसेज के बीच हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में खेले थे। उसमें उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की थी। 

अब CSK के दिग्गज सुरेश रैना ने कमेंट्री के दौरान कहा कि, 'ऐसा लग रहा है कि दीपक 4-5 मुकाबलों से बाहर हो जाएंगे। ऐसा लगता है कि उन्हें वापस हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है और वे असहज नज़र आ रहे हैं। अन्य सभी IPL स्थल चेन्नई से बहुत दूर हैं और इसमें बहुत यात्रा शामिल है।" कप्तान एमएस धोनी ने मुकाबले के बाद की कहा कि जीत संतोषजनक थी, क्योंकि उनकी टीम ने पहले ही ओवर में ही चाहर की सर्विस गंवा दी थी।

India

Mar 31 2023, 12:01

आईपीएल 2023 का आगाजा आज से, चेन्नई और गुजरात के बीच पहला मैच

#ipl_2023_csk_vs_gt

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत आज से होने वाली है। आज शाम 5 बजे से इस लीग की ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी वहीं बाद में पहला मैच पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम होगा।

पहले मैच में चेन्नई और गुजरात आमने-सामने

आज शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में क्रिकेट फैंस को कुछ नई चीज़ें देखने को मिलेंगी। दरअसल, इस बार आईपीएल में कुछ नियमों के चलते काफी कुछ बदला हुआ नजर आने वाला है। इस सीजन में कप्तान द्वारा प्लेइंग-11 शेयर करने की टाइमिंग और डीआरएस जैसे दो नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है। साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर जैसा नया नियम भी लागू हुआ है। इन तीन नियमों के चलते आईपीएल इस बार और रोचक हो सकता है।

चेन्नई और गुजरात की टीमें

गुजरात टाइटन्स- हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, कोना भरत, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, आर साई किशोर, विजय शंकर, साई सुदर्शन, राशिद खान, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर (पहले 2 मैचों में उपलब्ध नहीं), जोश लिटिल (पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं), यश दयाल, जयंत यादव, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ।

चेन्नई सुपरकिंग्स-महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अहय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महेश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे।

10 टीमें खेलेगी 70 मैच

इस बार आईपीएल में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। इस दौरान फैन्स को 18 डबल हेडर देखने को मिलेंगे। इस दौरान पहला मैच दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि आईपीएल 2023 का आयोजन अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ सहित कुल 12 शहरों में होगा।आईपीएल 2023 के लीग मैच दोपहर बाद 3.30 और शाम में 7.30 बजे से खेले जाएंगे। वहीं सभी प्लेऑफ मुकाबले शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे।

India

Feb 13 2023, 16:01

वुमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शनः खिलाड़ियों पर बरस रहा पैसा, अब तक सबसे महंगी बिकीं मंधाना, बैंगलोर ने खर्च किए 3.40 करोड़

#womensiplauction_2023

वुमेंस प्रीमियर लीग के लिए ऑक्शन शुरू हो गया है। मुंबई में वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले ऑक्शन की शुरुआत हो गई है। दुनियाभर के 400 से अधिक खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। कुल पांच टीमें 90 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए तैयार हैं।

मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा

सबसे पहली बोली टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना के नाम लगी है, उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। स्मृति के लिए लगभग सभी टीमों ने बोली लगाई है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा। स्मृति मंधाना के लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच बिडिंग बैटल देखने को मिली। स्मृति मांधना पर मुंबई ने दो करोड़ की बोली लगाई। बैंगलोर पीछा नहीं हटा और अब बोली 2 करोड़ 60 लाख तक पहुंच गई थी। आखिरकार उन्हें 3.4 करोड़ रुपए में आरसीबी ने खरीदा। स्मृति मंधाना पहले सेट की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं।

मुंबई इंडियंस की हुईं हरमनप्रीत कौर

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम दूसरी बोली लगी है। उनका बेस प्राइस भी 50 लाख रुपये था, हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा है। हरमनप्रीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स और बैंगलोर के बीच जंग हुई।मुंबई इंडियंस ने एक करोड़ 60 लाख पर एंट्री की। उत्तर प्रदेश की टीम एक करोड़ 70 लाख के साथ रेस में एंट्री हुई। आखिरकार मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपये में हरमनप्रीत को खरीदा।

सोफी एकलस्टोन को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा

इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एकलस्टोन को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। वे ऑलराउंडर हैं, उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा।

नताली स्कीवर को मुंबई इंडियंस ने खरीदा

इंग्लैंड की ऑलराउंडर और कप्तान नताली स्कीवर को मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।

ताहिला मैक्ग्रा को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को यूपी वॉरियर्स ने 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था।

India

Apr 09 2023, 16:34

IPL 2023: धोनी को लगा बड़ा झटका, 4-5 मैचों के लिए CSK से बाहर हो सकता है ये स्टार खिलाड़ी

 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) शनिवार (8 अप्रैल) को IPL 2023 का अपना तीसरा मैच खेलने उतरी थी और पहले ही ओवर में इसे एक बड़ा झटका उस वक़्त लगा, जब तेज गेंदबाज दीपक चाहर पहले ओवर की पांचवीं गेंद के दौरान दर्द में दिखे। हालांकि, उन्होंने कुछ ट्रीटमेंट लेने के बाद अंतिम गेंद फेंकी, मगर फिर वो मैदान से बाहर चले गए। अब माना जा रहा है कि CSK को अगले 4-5 मैचों में दीपक चाहर की सेवाएं नहीं मिलेगी। 

बताया जा रहा है कि, CSK अपने अगले कुछ IPL मुकाबलों में तेज गेंदबाज दीपक चाहर को मिस कर सकती है, क्योंकि उनकी बाईं हैमस्ट्रिंग की चोट एक बार फिर से उभर आई है। चाहर हैमस्ट्रिंग की चोट की वजह से IPL 2022 से बाहर हो गए थे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा लिया था, जब वे जनवरी में राजस्थान और सर्विसेज के बीच हुए प्रथम श्रेणी क्रिकेट मैच में खेले थे। उसमें उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी की थी। 

अब CSK के दिग्गज सुरेश रैना ने कमेंट्री के दौरान कहा कि, 'ऐसा लग रहा है कि दीपक 4-5 मुकाबलों से बाहर हो जाएंगे। ऐसा लगता है कि उन्हें वापस हैमस्ट्रिंग की चोट लगी है और वे असहज नज़र आ रहे हैं। अन्य सभी IPL स्थल चेन्नई से बहुत दूर हैं और इसमें बहुत यात्रा शामिल है।" कप्तान एमएस धोनी ने मुकाबले के बाद की कहा कि जीत संतोषजनक थी, क्योंकि उनकी टीम ने पहले ही ओवर में ही चाहर की सर्विस गंवा दी थी।

India

Mar 31 2023, 12:01

आईपीएल 2023 का आगाजा आज से, चेन्नई और गुजरात के बीच पहला मैच

#ipl_2023_csk_vs_gt

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट प्रीमियर लीग आईपीएल के 16वें सीजन की शुरुआत आज से होने वाली है। आज शाम 5 बजे से इस लीग की ओपनिंग सेरेमनी शुरू होगी वहीं बाद में पहला मैच पिछले साल की विजेता गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।इससे पहले ओपनिंग सेरेमनी का रंगारंग कार्यक्रम होगा।

पहले मैच में चेन्नई और गुजरात आमने-सामने

आज शाम 7.30 बजे अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस आमने-सामने होंगी। इस मुकाबले में क्रिकेट फैंस को कुछ नई चीज़ें देखने को मिलेंगी। दरअसल, इस बार आईपीएल में कुछ नियमों के चलते काफी कुछ बदला हुआ नजर आने वाला है। इस सीजन में कप्तान द्वारा प्लेइंग-11 शेयर करने की टाइमिंग और डीआरएस जैसे दो नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है। साथ ही इम्पैक्ट प्लेयर जैसा नया नियम भी लागू हुआ है। इन तीन नियमों के चलते आईपीएल इस बार और रोचक हो सकता है।

चेन्नई और गुजरात की टीमें

गुजरात टाइटन्स- हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, कोना भरत, रिद्धिमान साहा, केन विलियमसन, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, आर साई किशोर, विजय शंकर, साई सुदर्शन, राशिद खान, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, दर्शन नालकंडे, डेविड मिलर (पहले 2 मैचों में उपलब्ध नहीं), जोश लिटिल (पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं), यश दयाल, जयंत यादव, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ।

चेन्नई सुपरकिंग्स-महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडु, मोईन अली, बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, सिसंडा मगाला, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, ड्वेन प्रिटोरियस, अहय मंडल, निशांत सिंधु, राजवर्धन हैंगरगेकर, मिशेल सेंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, मथिसा पथिराना, महेश तीक्षणा, भगत वर्मा, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद, तुषार देशपांडे।

10 टीमें खेलेगी 70 मैच

इस बार आईपीएल में 10 टीमों के बीच कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। इस दौरान फैन्स को 18 डबल हेडर देखने को मिलेंगे। इस दौरान पहला मैच दोपहर 3:30 बजे और दूसरा मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। बता दें कि आईपीएल 2023 का आयोजन अहमदाबाद, मोहाली, लखनऊ सहित कुल 12 शहरों में होगा।आईपीएल 2023 के लीग मैच दोपहर बाद 3.30 और शाम में 7.30 बजे से खेले जाएंगे। वहीं सभी प्लेऑफ मुकाबले शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे।

India

Feb 13 2023, 16:01

वुमेंस प्रीमियर लीग ऑक्शनः खिलाड़ियों पर बरस रहा पैसा, अब तक सबसे महंगी बिकीं मंधाना, बैंगलोर ने खर्च किए 3.40 करोड़

#womensiplauction_2023

वुमेंस प्रीमियर लीग के लिए ऑक्शन शुरू हो गया है। मुंबई में वुमेंस प्रीमियर लीग के पहले ऑक्शन की शुरुआत हो गई है। दुनियाभर के 400 से अधिक खिलाड़ियों की बोली लगाई जाएगी। कुल पांच टीमें 90 खिलाड़ियों को खरीदने के लिए तैयार हैं।

मंधाना को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा

सबसे पहली बोली टीम इंडिया की स्टार क्रिकेटर स्मृति मंधाना के नाम लगी है, उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। स्मृति के लिए लगभग सभी टीमों ने बोली लगाई है और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा। स्मृति मंधाना के लिए मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच बिडिंग बैटल देखने को मिली। स्मृति मांधना पर मुंबई ने दो करोड़ की बोली लगाई। बैंगलोर पीछा नहीं हटा और अब बोली 2 करोड़ 60 लाख तक पहुंच गई थी। आखिरकार उन्हें 3.4 करोड़ रुपए में आरसीबी ने खरीदा। स्मृति मंधाना पहले सेट की सबसे महंगी खिलाड़ी रहीं।

मुंबई इंडियंस की हुईं हरमनप्रीत कौर

टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम दूसरी बोली लगी है। उनका बेस प्राइस भी 50 लाख रुपये था, हरमनप्रीत कौर को मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा है। हरमनप्रीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स और बैंगलोर के बीच जंग हुई।मुंबई इंडियंस ने एक करोड़ 60 लाख पर एंट्री की। उत्तर प्रदेश की टीम एक करोड़ 70 लाख के साथ रेस में एंट्री हुई। आखिरकार मुंबई इंडियंस ने 1.80 करोड़ रुपये में हरमनप्रीत को खरीदा।

सोफी एकलस्टोन को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा

इंग्लैंड की स्पिनर सोफी एकलस्टोन को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था। वे ऑलराउंडर हैं, उन्हें यूपी वॉरियर्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीदा।

नताली स्कीवर को मुंबई इंडियंस ने खरीदा

इंग्लैंड की ऑलराउंडर और कप्तान नताली स्कीवर को मुंबई इंडियंस ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।

ताहिला मैक्ग्रा को यूपी वॉरियर्स ने खरीदा

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को यूपी वॉरियर्स ने 1.40 करोड़ रुपये में खरीदा। उनका बेस प्राइस 40 लाख रुपये था।