तिलक वर्मा की कप्तानी में उतरेगी इंडिया ए: एमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होगा पहला मैच,जाने कब है मैच

क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाकिस्तान का एक और घमासान देखने के लिए तैयार हो जाएं. बिसात बिछ चुकी है और महामुकाबले की तारीख भी तय हो चुकी है. दोनों चिर प्रतिद्वन्दियों में ये भिड़ंत महिला T20 वर्ल्ड कप के बीच ओमान की सरजमीं पर होगी. ये मुकाबला ना तो महिला टीमों का होगा और ना ही भारत-पाकिस्तान की सीनियर टीमों के बीच. बल्कि एमर्जिंग एशिया कप में ये मुकाबला इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच खेला जाएगा.

19 अक्टूबर को एमर्जिंग एशिया कप में मैच

एमर्जिंग एशिया कप 2024 का आयोजन T20 फॉर्मेट में होगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमों की टक्कर 19 अक्टूबर को होगी. ये महामुकाबला मस्कट के ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेला जाएगा. एमर्जिंग एशिया कप की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो रही है. लेकिन, भारतीय टीम इसमें अपने अभियान का आगाज 19 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही करती दिखेगी. पाकिस्तान का भी ये टूर्नामेंट में पहला मैच होगा.

तिलक वर्मा की कप्तानी में उतरेगी इंडिया ए

एमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडिया ए की कप्तानी तिलक वर्मा करते दिखेंगे, जिनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 वनडे और 16 T20I का अनुभव है. वहीं तिलक वर्मा के डिप्टी यानी उप कप्तान का रोल अभिषेक शर्मा निभाते दिखेंगे. इसके अलावा राहुल चाहर एक ऐसे खिलाड़ी होंगे, जिनके पास इंटरनेशनल अनुभव होगा.

इन तीनों भारतीय खिलाड़ी के अलावा बाकी खिलाड़ियों के पास IPL खेलने का अनुभव है, जिनमें आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वडेरा, अनुज रावत, ऋतिक शौकीन, साईं किशोर, रासिक सलाम, वैभव अरोड़ा और आकिब खान जैसे नाम शामिल हैं.

पहली बार T20 फॉर्मेट में टूर्नामेंट

भारत और पाकिस्तान को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में रखा गया है. इन दोनों के अलावा UAE और ओमान की टीम भी इसी ग्रुप का हिस्सा है. ये पहली बार है जब एमर्जिंग एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इससे पहले खेले 5 एडिशन 50 ओवर फॉर्मेट में खेले गए.

भारत ने 2013 में एमर्जिंग एशिया कप का पहला एडिशन जीता था. वहीं, पाकिस्तान पिछले दो बार से इस टूर्नामेंट का विजेता है. पाकिस्तान ए ने पिछली बार फाइनल में इंडिया ए को हराकर खिताब जीता था. इस बार इंडिया ए के पास बदले का मौका है, जिसकी शुरुआत वो पाकिस्तान ए का आगाज खराब करके कर सकता है.

टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष और हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन पर दबाव

महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अब पाकिस्तान भरोसे है. उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत चाहिए, मगर ज्यादा बड़ी नहीं. क्योंकि, वैसा होने पर भी भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ेंगी. वैसे इस मुश्किल में टीम इंडिया को डाला किसने? जवाब है SRH. आप कहेंगे कि काव्या मारन की IPL टीम का भला इसमें क्या रोल? दरअसल, हम IPL फ्रेंचाइजी SRH की बात नहीं बल्कि उन 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं, जिनके नाम अंग्रेजी के इन तीन लेटर से शुरू होते हैं.

SRH बनी टीम इंडिया के लिए मुसीबत

SRH यानी स्मृति, ऋचा और हरमनप्रीत. देखा जाए तो ये तीनों खिलाड़ी अपने आप में मैच विनर हैं. लेकिन, फिलहाल ये तीनों ही महिला T20 वर्ल्ड कप में उपजे संकट की बड़ी वजह हैं. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं आइए वो भी आपको बता दें. मुश्किलों से भरे मौजूदा हालात के पीछे है इन तीनों खिलाड़ियों का परफॉर्मेन्स. एक मैच छोड़ दें तो स्मृति मंधाना बाकी मैचों में गुम सी दिखती हैं. ऋचा घोष भी विकेट के पीछे और आगे अपनी पूरी छाप छोड़ने में नाकाम रही हैं. वहीं कप्तान हरमनप्रीत के एफर्ट में भी भारी कमी देखने को मिली है.

S फॉर स्मृति के बल्ले को लगा जंग!

स्मृति मंधाना का बल्ला महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ चला. उस मैच में उन्होंने 38 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 5 बाउंड्री शामिल रही. लेकिन, उसके अलावा बाकी 3 मैचों में उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने इतने कम रन बनाए कि सबके मिलाकर भी श्रीलंका के खिलाफ बनाए 50 रनों के आधे यानी 25 रन ही रहते हैं. इतना ही नहीं इन तीनों मैचों में उन्होंने सिर्फ 2 बाउंड्री लगाई. जो कि श्रीलंका के खिलाफ उनके बल्ले से निकली कुल बाउंड्री से 3 कम हैं.

R फॉर ऋचा का अंदाज दिखा गुम

विकेटकीपर ऋचा घोष की इमेज विस्फोटक बल्लेबाज की है. लेकिन, महिला T20 वर्ल्ड कप में उनका यही इमेज नहीं दिखा, बाकी सब देखने को मिला. ऋचा घोष से अब तक खेले 4 मैचों में 20 रन भी नहीं बने हैं. इन 4 में से 3 मैचों में वो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विकेट के पीछे उनसे हुई बार-बार चूक ने भी टीम इंडिया को संकट की ओर धकेलने में अपना पूरा रोल निभाया है.

H फॉर हरमन का अर्धशतक अपशकुन!

ये बात एक बार फिर से साफ हो गई कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 में जमाया हरमनप्रीत का अर्धशतक टीम इंडिया को कभी रास नहीं आता. हरमनप्रीत अब तक 5 बार T20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगा चुकी हैं और सभी में भारतीय टीम को हार मिली है. शारजाह का मैच इसका लेटेस्ट उदाहरण बना, जिसके चलते टीम इंडिया को अब पाकिस्तान का सहारा है.

T20 लीग की नई क्रांति: ग्लोबल सुपर लीग में 5 देशों की टीमें होंगी शामिल, 8 करोड़ से ज्यादा रुपये दांव पर

T20 लीग के नाम पर पहले सिर्फ IPL था. लेकिन, अब IPL की देखा-देखी कई सारी T20 लीग हो गई हैं. करीब-करीब हर देश की क्रिकेट लीग की अपनी लीग है. उसी कड़ी में अब एक और T20 लीग का नाम जुड़ने जा रहा है. क्रिकेट वेस्टइंडीज की पहल पर शुरू होने जा रही ग्लोबल सुपर लीग का आगाज 26 नवंबर से होगा. 11 दिन तक चलने वाली इस T20 लीग में 8 करोड़ से ज्यादा रुपये दांव पर होंगे और जिसे जीतने के लिए 5 देशों की क्रिकेट टीमें मैदान में होंगी.

26 नवंबर से 7 दिसंबर तक ग्लोबल सुपर लीग

5 देशों की टीमों के बीच खेले जाने वाले ग्लोबल सुपर लीग का आयोजन गयाना में होगा. 26 नवंबर से शुरू होकर ये लीग 7 दिसंबर तक चलेगी. इन 11 दिनों में 11 मुकाबले होंगे, जिससे विजेता का फैसला होगा. इस नई T20 लीग को क्रिकेट वेस्ट इंडीज से मान्यता और गयाना सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त है.

5 टीमों में से दो के नाम आए सामने

ग्लोबल सुपर लीग में कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीम गयाना अमेजन वॉरियर्स भी खेलती दिखेगी. इसके अलावा 4 और टीमें दुनिया के दूसरे देशों की लीग से जुड़ी होंगी. ESPNcricinfo की मानें तो ग्लोबल सुपर लीग में खेलने वाली एक और टीम हैम्पशर हो सकती है, जिसने 3 बार इंग्लैंड के T20 ब्लास्ट का खिताब जीता है.

ग्रुप स्टेज पर 4-4 मैच, फिर टॉप-2 के बीच फाइनल

ग्लोबल सुपर लीग में 11 मुकाबले होंगे, जिसमें सभी टीमें ग्रुप स्टेज पर 4-4 मैच खेलेंगी. जो टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप टू स्थान पर होंगी, वो फाइनल में जाएंगी. लीग के सभी मुकाबले प्रोविडेंस में गयाना नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. मीडिया रिलीज के मुताबिक ग्लोबल सुपर लीग का आयोजन हर साल किया जाएगा. हालांकि, हर बार इसमें अलग-अलग देशों से खेलने वाली 5 टीमें अलग-अलग होंगी.

ग्लोबल सुपर लीग की दो अड़चन

ग्लोबल सुपर लीग के आयोजन में हालांकि एक बड़ी अड़चन अबू धाबी T10 लीग से इसका टकराव है. दरअसल, जिस वक्त ये खेला जाएगा, उसी वक्त अबू धाबी T10 लीग भी चल रहा होगा. अबू धाबी T10 लीग 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक खेली जाएगी. इसके अलावा बांग्लादेश का वेस्टइंडीज दौरा भी ग्लोबल सुपर लीग का रोड़ा बन सकता है. बांग्लादेश को 22 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके बाद 8 से 12 दिसंबर के बीच 3 वनडे की सीरीज होगी. वहीं 3 T20 मुकाबले 16 से 20 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे.

टीम इंडिया के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव का बयान: जाने आईपीएल में कप्तानी पर क्या कहा?

रविवार 5 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैच की सीरीज शुरू हो रही है और इसके साथ ही टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की वापसी होगी. जुलाई में ही भारतीय कप्तान बने सूर्या की पहली सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराया था. अब पहली बार वो भारतीय जमीन पर बतौर नियमित कप्तान टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे लेकिन इस सीरीज से पहले ही सूर्या की कप्तानी को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं. उन्हें हार्दिक पंड्या की जगह ये जिम्मेदारी मिली है, जो पिछले साल तक टीम की कप्तानी कर रहे थे और टी20 वर्ल्ड कप में भी उप-कप्तान थे. इसके बाद से ही ये चर्चाएं होने लगी हैं कि क्या सूर्या अगले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान भी बन सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले सूर्या ने आईपीएल में कप्तानी की संभावनाओं पर अपना जवाब दिया.

IPL में कप्तानी पर क्या बोले सूर्या?

ग्वालियर में मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव के सामने टीम इंडिया की कप्तानी के अनुभव के बारे में पूछा गया और साथ ही आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी की ख्वाहिश के बारे में पूछा गया. जाहिर तौर पर टीम इंडिया के कप्तान ने सीधे-सीधे कोई जवाब नहीं दिया लेकिन अपने एक जवाब से इशारा दे दिया कि वो आईपीएल में भी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या ने कहा कि वो इस नहीं भूमिका को इंजॉय कर रहे हैं. फिर सूर्या ने मुंबई इंडियंस का जिक्र किया और कहा कि जब रोहित शर्मा फ्रेंचाइजी के कप्तान थे तो उन्हें अगर कुछ भी लगता था तो वो कप्तान को सुझाव देते थे.

इसके बाद सूर्या ने जो कहा वो ज्यादा सिर्फ 2-3 शब्द थे लेकिन उससे ये संकेत भी मिल गए कि उनके पास कप्तानी का प्रस्ताव आया है या फिर आ सकता है. सूर्या ने सिर्फ इतना कहा- ‘बाकी देखते हैं.’ अब इससे ही सवाल उठ गए हैं कि कहीं टीम इंडिया के बाद मुंबई इंडियंस में भी कप्तानी में बदलाव की तैयारी तो नहीं है? पिछले सीजन में ही हार्दिक पंड्या को फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाकर चौंका दिया था. रोहित को कप्तानी से हटाए जाने पर खूब बवाल मचा था और फैंस को भी ये रास नहीं आया था. मुंबई की टीम सीजन में आखिरी स्थान पर रही थी. हालांकि फिर रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था और फिर रोहित के संन्यास के बाद हार्दिक की जगह सूर्या को टी20 टीम की कप्तानी मिल गई, जो उससे पहले हार्दिक के उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे थे.

इन टीमों से भी जुड़ा नाम

वैसे सिर्फ मुंबई इंडियंस ही नहीं, बल्कि कुछ और फ्रेंचाइजी से भी सूर्या के संपर्क की अटकलें सामने आई हैं. ये तक दावा किया जा चुका है कि कोलकाता को आईपीएल 2024 का खिताब जिताने के बावजूद श्रेयस अय्यर को मुंबई से ट्रेड किया जा सकता है और सूर्या को फ्रेंचाइजी में लाकर कप्तान बनाया जा सकता है. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स से भी संपर्क की खबरें आई हैं, जो कि केएल राहुल की जगह एक नए कप्तान की तलाश में है. ऐसे में इस बात पर ही सबकी नजर है कि क्या सूर्या मुंबई के कप्तान बनेंगें या फिर वो दूसरी फ्रेंचाइजी का रुख करेंगे? दूसरे सवाल का जवाब अक्टूबर के अंत तक मिल सकता है क्योंकि तब तक ही सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेंशन का ऐलान करना है.

आईपीएल ऑक्शन के नए नियम: आरटीएम कार्ड में बदलाव से टीमों की चिंता, बीसीसीआई से शिकायत

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए लीग की गर्वनिंग काउंसिल ने हाल ही में नए नियमों को जारी किया था. इस बार राइट टू मैच (RTM) कार्ड की वापसी हुई थी. हालांकि, इसके नियमों में कुछ बदलाव किए गए थे. अब इसमें से एक बदलाव को लेकर बवाल मच गया है. इस बदलाव को लेकर कई टीमें खुश नहीं हैं और उन्होंने बीसीसीआई से शिकायत कर अपनी चिंता भी जताई है. दरअसल, पहले टीमें ऑक्शन में खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली से मेल खाने पर सहमत होकर RTM कार्ड का इस्तेमाल करती थीं और खिलाड़ी को वापस अपनी टीम में शामिल करती थीं. लेकिन अब इस कार्ड के इस्तेमाल के बाद सबसे बड़ी बोली लगाने वाली टीम को बोली बढ़ाने का एक और मौका दिया जाएगा. इसी बदलाव को लेकर कई टीमों ने बीसीसीआई से शिकायत की है.

फ्रैंचाइजियों ने शिकायत में क्या कहा?

फ्रैंचाइजी ने RTM कार्ड को लेकर कहा है कि इसका उद्देश्य खिलाड़ी का मार्केट वैल्यू को तय करना है. लेकिन बीसीसीआई ने सबसे बड़ी बोली लगाने वाली टीम को आखिरी बार कीमत बढ़ाने पर कोई कैप नहीं लगाई है. इससे ऑक्शन के दौरान मनमाने ढंग से बोली बढ़ाई जा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो इसका मतलब नहीं रह जाएगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के रिपोर्ट के मुताबिक कई टीमों ने इसी चीज को लेकर बीसीसीआई को आधिकारिक रूप से लिखित में शिकायत की है. वहीं कुछ फ्रैंचाइजी बोर्ड के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रही हैं.

यह भी कहा जा रहा है कि बीसीसीआई की इस नियम की वजह से कोई भी फ्रैंचाइजी RTM कार्ड की जगह रिटेंशन का इस्तेमाल करना पसंद करेगी. क्योंकि बीसीसीआई ने इस नियम को लाने पीछे ज्यादा से ज्यादा स्टार खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए आकर्षित करने का टारगेट रखा था. दूसरी ओर नंबर 4 और नंबर 5 रिटेंशन रैंक वाले खिलाड़ियों के लिए 18 करोड़ और 14 करोड़ रुपए तय कर दिए थे. इससे फ्रैंचाइजी RTM कार्ड के विकल्प के बजाय अधिक रिटेंशन का विकल्प चुन सकती हैं. इससे स्टार खिलाड़ी ऑक्शन में नहीं आ सकेंगे.

नए नियमों के तहत कैसे काम करता है RTM कार्ड?

आईपीएल 2025 में फ्रैंचाइजियों को ज्यादा से ज्यादा 6 प्लेयर्स को रिटेन करने का विकल्प दिया गया है. इसमें राइट टू मैच कार्ड भी शामिल रहेगा. फ्रैंचाइजी ज्यादा से ज्यादा पांच कैप्ड खिलाड़ियों (भारतीय/विदेशी) और ज्यादा से ज्यादा दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. फ्रैंचाइजी जितने कम खिलाड़ी रिटेन करेंगी, उसके पास उतने ही राइट टू मैच कार्ड बढ़ जाएंगे, जिसका वह ऑक्शन में इस्तेमाल कर सकती है.

नए नियम के तहत अगर किसी खिलाड़ी का ऑक्शन हो रहा है और एक टीम ने उसके लिए 6 करोड़ रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाई है, तो खिलाड़ी की मौजूदा फ्रैंचाइजी से सबसे पहले पूछा जाएगा कि क्या वे अपना RTM इस्तेमाल करना चाहते हैं. अगर वह सहमत हो जाती है, तो पहली टीम को बोली बढ़ाने का एक और मौका दिया जाएगा. अगर वह अब इसे बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए कर देती है, तो खिलाड़ी की मौजूदा टीम अपने RTM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है और उसे 10 करोड़ रुपए में फिर से साइन कर सकती है. इससे खिलाड़ी को तो फायदा होगा लेकिन मौजूदा फ्रेंचाइजी को इसका नुकसान हो जाएगा.

मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा सवाल: रोहित शर्मा या हार्दिक पंड्या - कौन होगा बाहर?

क्या मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को करेगी बाहर? क्योंकि, अगर रोहित को रखा तो फिर हार्दिक पंड्या का काटना पड़ेगा पत्ता? जी नहीं, ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि मुंबई इंडियंस के सामने टेंशन से भरा ये सवाल आईपीएल रिटेंशन से जुड़े एक नियम के चलते उभरकर सामने आया है. भले ही अभी IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन से जुड़े नियमों का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिटेंशन से जुड़े नियमों के तहत फ्रेंचाइजियों के पास RTM यानी राइट टू मैच कार्ड इस बार नहीं होगा. वहीं हरेक फ्रेंचाइजी 5 खिलाड़ी रिटेन कर सकते हैं, जिसमें 3 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी होंगे.

अब अगर BCCI के ऐलान के बाद भी यही नियम रहे, जो मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आए हैं तो फिर मुंबई इंडियंस की सिरदर्दी बढ़ती दिखेगी. बड़ा सवाल ये होगा कि वो किन 3 भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन करेगी और किसे बाहर करेगी? क्योंकि उसके पास जसप्रीत बुमराह भी हैं और सूर्यकुमार यादव भी. ईशान किशन भी हैं और रोहित शर्मा भी. ऊपर से कप्तान तो हार्दिक पंड्या हैं ही, जिन्हें उसने गुजरात टाइटंस से मोटी रकम पर ट्रेड किया था.

रोहित या पंड्या… कौन होगा बाहर?

जाहिर है 3 भारतीय खिलाड़ियों के रिटेंशन का सॉल्यूशन ढूंढने मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का थिंक टैंक जब बैठेगा तो दो नाम तो उसे जल्दी मिल जाएंगे लेकिन तीसरे पर माथापच्ची करनी ही पड़ेगी. रिटेन करने के लिए जिन दो भारतीय खिलड़ियों के नामों को लेकर ज्यादा सिर खपाने की जरूरत नहीं होगी, उनमें एक नाम जसप्रीत बुमराह का होगा वहीं दूसरा सूर्यकुमार यादव का. तीसरे नाम को लेकर रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के बीच माथापच्ची होगी.

किसे रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस ?

सवाल है रोहित और पंड्या में मुंबई इंडियंस किसे रिटेन करेगी? ये तो अब इस पर निर्भर करेगा कि टीम का थिंक टैंक चाहता क्या है? एक तरफ वो कप्तान है जिसने उसे सबसे ज्यादा बार IPL जिताया है तो दूसरी तरफ वो कप्तान जो टीम को चलाने के साथ-साथ बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल कर सकता है. अब देखना ये है कि मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट का इस बारे में क्या फैसला होता है?

SA20 2025: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और मुंबई इंडियंस केप टाउन के बीच होगा पहला मैच,शेड्यूल जारी

IPL 2025 के आयोजन में से पहले भले ही ढेर सारी हलचल मचनी है. लेकिन, अगले साल साउथ अफ्रीका में होने वाली T20 लीग SA20 का शेड्यूल आ चुका है, जहां पहले ही मैच में काव्या मारन की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप का सामना मुंबई इंडियंस केप टाउन से होगा.

ये मुकाबला 9 जनवरी 2025 को खेला जाएगा. और, इसी के साथ लीग के नए सीजन का आगाज भी हो जाएगा. IPL के फ्रेंचाइजी मालिकों ने अपने पांव इस लीग में भी पसार रखे हैं. ऐसे में SA20 की टीमों के नाम IPL वाली टीमों से मिलते-जुलते हैं.

SEC और MICT में पहला मैच, 9 जनवरी से SA20 2025 का आगाज

काव्या मारन की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप SA 20 की डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने एडन मार्करम की कप्तानी में ये खिताब जीता था. लीग के तीसरे सीजन में वो पिछले सीजन के पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचले पायदान पर रही मुंबई इंडियंस केप टाउन की चुनौती का सामना करेगी. तीसरे सीजन का दूसरा मैच प्रिटोरिया कैपिटल्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच होगा. ये मुकाबला 10 जनवरी 2025 को खेला जाएगा.

11 जनवरी को SA20 के तीसरे सीजन में दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले पार्ल रॉयल्स, सनराइजर्स ईस्टर्न केप से भिड़ेगी. ये लीग के इस सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप का दूसरा मुकाबला होगा. वहीं दिन का दूसरा मैच जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस केप टाउन का होगा. मुंबई इंडियंस केप टाउन भी इसके जरिए अपना दूसरा मैच खेलेगी.

4,5 और 6 फरवरी को खेले जाएंगे प्लेऑफ मुकाबले

SA20 लीग 2025 में हर बार की तरह कुल 6 टीमों टक्कर देखने को मिलेगी. हरेक टीम को ग्रुप स्टेज पर 10-10 मुकाबले खेलने होंगे, जिसमें से टॉप की 4 टीमें प्लेऑफ में जाएंगी. SA20 के प्लेऑफ मुकाबले 4, 5 और 6 फरवरी को खेले जाएंगे. 4 फरवरी को क्वालिफायर 1 होगा, जिसमें जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में जाएगी. वहीं 5 फरवरी को एलिमिनेटर मैच होगा. यहां हारने वाली टीम के घर जाने का टिकट कटेगा. और जो जीतेगी वो क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 हारने वाली टीम का सामना करेगी

8 फरवरी को होगा फाइनल

SA20 के तीसरे सीजन का फाइनल मुकाबला 8 फरवरी को खेला जाएगा. फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. यानी अगर मुकाबला 8 फरवरी को नहीं हो पाता है तो वो 9 फरवरी को खेला जा सकता है.

केएल राहुल को क्या रिटेन करेगी LSG?

ऐसे करोड़ों रुपये कमाने का क्या फायदा, जब केएल राहुल टीम मालिक का भरोसा ही नहीं जीत पाए? आप सोच रहे होंगे हम ये बात क्यों कर रहे हैं? तो इसके पीछे वजह है, जो कि IPL 2025 के पहले रिटेंशन से जुड़ी है. दरअसल, ऐसी खबर है कि केएल राहुल ने कोलकाता जाकर लखनऊ सुपर जायंट्स के टीम मालिक संजीव गोयनका से उनके हेड ऑफिस में बात की. इस मुलाकात की खबर तो पहले ही आ चुकी थी. लेकिन, इसमें जो बातें हुई और उसका जो निष्कर्ष निकलता दिख रहा है, उससे जुड़ी बातें अब छनकर बाहर आ रही हैं. उन्हीं बातों से ये बात निकली है कि केएल राहुल ने करोड़ों तो कमाए मगर लगता है भरोसा नहीं कमा पाएं हैं.

जाहिर है आप भी जानने को उत्सुक होंगे कि केएल राहुल और संजीव गोयनका की मुलाकात में क्या हुआ? IPL गवर्निंग काउंसिल के एक सदस्य ने अपने नाम की गोपनीयता को बनाए रखने की शर्त पर PTI को बताया कि कोलकाता में RPG के हेड ऑफिस में ये मुलाकात हुई, जिसमें राहुल ने मिस्टर गोयनका से कहा कि वो उन्हें आने वाले सीजन में रिटेन करें. लेकिन, लगता नहीं कि LSG के मालिक संजीव गोयनका इस बारे में इंटरेस्टेड हैं.

IPL से जुड़े सूत्र ने आगे बताया कि LSG को पता है कि उसके पर्स में कितने रुपये हैं और उसे कितने खिलाड़ी रिटेन करने हैं. लेकिन, उसका किसी भी खिलाड़ी से रिटेंशन को लेकर कमिटमेंट का कोई इरादा नहीं है. हालांकि, LSG मैनजमेंट की ओर से किसी ने भी इस मसले पर अभी तक कुछ नहीं कहा है.

LSG के साथ 3 सीजन, 51 करोड़ कमाए

केएल राहुल पिछले तीन सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बने हैं. इस दौरान वो सभी में कप्तान रहे हैं. उन्हें हरेक सीजन के लिए फ्रेंचाइजी की ओर से 17 करोड़ रुपये मिले हैं. लेकिन, 3 सीजन खेलकर जिस फ्रेंचाइजी से केएल राहुल ने 51 करोड़ कमाए, उसके मालिक का भरोसा लगता नहीं कि अब उन पर रहा है. क्योंकि अगर ऐसा होता तो जिस रिटेंशन का इरादा लिए वो उनके हेड ऑफिस पहुंचे थे, उस पर उन्हें आश्वासन जरूर मिला होगा.

करोड़ों जीते पर भरोसा टूट गया, क्या ये है वजह?

बहरहाल, इसके पीछे की वजह राहुल और गोयनका के बीच IPL 2024 के दौरान खड़े हुए विवाद को माना जा रहा है. IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली 10 विकेट से हार के बाद संजीव गोयनका बुरी तरह से केएल राहुल पर आग बबूला हो गए थे. बात इतनी बड़ी थी कि केएल राहुल के प्रति उनके रवैये की जमकर आलोचना भी हुई थी. उस घटना के बाद संजीव गोयनका ने केएल राहुल के लिए स्पेशल डिनर भी ऑर्गेनाइज किया था. लेकिन, लगता नहीं उस डिनर का असर IPL 2025 के रिटेंशन पर होने वाला है.

मोहम्मद शमी ने रोहित को लेकर जाने क्या कहा?

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में कई फाइनल मुकाबले खेले. वहीं वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप खिताब भी जीता. उन्होंने जब से टीम की कप्तानी संभाली है, उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला है. वो अक्सर युवा खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आते हैं. उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलने की पूरी आजादी देते हैं. खेल के दौरान और मैदान के बाहर भी उनके साथ खूब मस्ती करते हुए दिखते हैं. कई खिलाड़ी उनकी कप्तानी और फनी अंदाज की तारीफ भी कर चुके हैं. अब मोहम्मद शमी ने उनके एक डराने वाला सच के बारे में खुलासा किया है.

शमी ने रोहित को लेकर क्या कहा?

रोहित शर्मा को सीएट अवॉर्ड्स के फंक्शन में इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवॉर्ड फंक्शन में कई भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद थे. इस दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारतीय कप्तान की खूब तारीफ की. उनके कई गुण गिनाए लेकिन उन सभी के सामने एक डरावने सच का भी खुलासा किया. शमी ने कहा कि रोहित को लेकर कहा कि वो हर खिलाड़ी भरपूर छूट देते हैं. उसे अपने हिसाब खेलने की आजादी होती है, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं होने पर उनके रिएक्शन से ही खिलाड़ियों को सब समझ में आ जाता है. बता दें टीम इंडिया के कप्तान कई बार खिलाड़ियों को मैदान पर ही उनकी गलती के लिए डांटते हुए देखे जा चुके हैं. स्टम्प माइक से उनके ऑडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं.

रोहित शर्मा ने दिया IPL में कप्तानी का इशारा

रोहित शर्मा ने इस अवॉर्ड समारोह में इंटरनेशनल क्रिकेट में मिली सफलता के राज का खुलासा किया. उन्होंने पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई के सचिव जय शाह को क्रेडिट दिया. वहीं रोहित ने इशारों ही इशारों में आईपीएल में कप्तानी की बात कह दी.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने कहा कि पांच ट्रॉफी की जीत के बाद वो रुकने वाले नहीं हैं. वो आगे भी इस चीज को हासिल करने की कोशिश करते रहेंगे. उनके इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा फिर कप्तान बनने वाले हैं. क्योंकि रोहित आईपीएल में फिलहाल किसी टीम के कप्तान नहीं हैं. लेकिन 2024 के सीजन में ऐसी रिपोर्ट्स जरूर आई थी कि वो किसी और टीम से जुड़ सकते हैं हालांकि इन रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है ये अभी साफ नहीं है.

BCCI का बैंक बैलेंस जानकर उड़ जाएंगे होश, एक IPL से कमाए इतना करोड़

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, ये तो सब जानते हैं लेकिन कितना पैसा उसके खजाने में है, ये जानने की ख्वाहिश सबकी है. आईपीएल से लेकर अलग-अलग स्पॉन्सर के जरिए भारतीय बोर्ड की कमाई करोड़ों में है. पिछले कुछ सालों में आईपीएल उसकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया बनकर उभरा है और इसका असर बोर्ड के खजाने पर भी दिख रहा है. बीसीसीआई ने 2022-23 के अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट रिलीज किए है और इसमें जो रकम सामने आई है, उससे जानकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे. बोर्ड के खजाने में पिछले वित्तीय वर्ष के बाद 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बैंक बैलेंस है. वहीं आईपीएल 2023 सीजन से ही बोर्ड ने 11 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली.

एक IPL सीजन से जबरदस्त कमाई

जाहिर तौर पर आईपीएल से ही बीसीसीआई की सबसे ज्यादा कमाई रही और यहां बोर्ड को कमाई के साथ ही जबरदस्त प्रॉफिट भी हुआ है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय बोर्ड ने सिर्फ आईपीएल 2023 सीजन से ही 11769 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली, जिसमें साल दर साल (Year on Year) 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. बोर्ड की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, उसे आईपीएल 2023 से प्रॉफिट और सरप्लस के रूप में 5120 करोड़ रुपये मिले. ये आईपीएल 2022 की तुलना में 116 फीसदी ज्यादा है, जब उसके पास 2367 करोड़ रुपये सरप्लस में थे.

बीसीसीआई की कमाई में आईपीएल समेत टीम इंडिया के कई स्पॉन्सरों से मिलने वाली रकम की बड़ी भूमिका है लेकिन सबसे ज्यादा पैसा बोर्ड को ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से होता है और इसमें आईपीएल की मौजूदा डील (2023-27) सबसे अहम साबित हुई है. बीसीसीआई ने 2022 में आईपीएल के लिए 48390 करोड़ रुपये की ब्रॉडकास्टिंग डील की थी और इसने ही बोर्ड की कमाई को इस ऊंचाई पर पहुंचाया है. इसके चलते आईपीएल 2023 में बीसीसीआई की इस डील से 8744 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जो आईपीएल 2022 में 3780 करोड़ थी. यानी बोर्ड की कमाई में 131 फीसदी का इजाफा हुआ है.

बैंक बैलेंस भी जबरदस्त, और बढ़ेगी कमाई

सिर्फ कमाई ही नहीं, बल्कि आईपीएल में बीसीसीआई के खर्चे भी बढ़े हैं, जो 66 पर्सेंट बढ़कर 6648 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कुल मिलाकर बैंक में करंट अकाउंट से लेकर एफडी तक भारतीय बोर्ड के पास 16493.2 करोड़ रुपये हैं. सेविंग्स साधनों में बीसीसीआई ने जितनी कमाई की है, उसकी एवज में करोड़ों में जीएसटी भी चुकाया है. बीसीसीआई ने बताया है कि उसने कुल 2038 करोड़ का जीएसटी भरा है.

बीसीसीआई ने अभी 2023-24 से हुई कमाई की रिपोर्ट पेश नहीं की है, जिससे बोर्ड की कमाई के इससे भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. इतना ही नहीं, अगले कुछ सीजन में ये कमाई और बढ़ जाएगी क्योंकि फिलहाल 10 टीमों वाले टूर्नामेंट में 74 मैच आयोजित हो रहे हैं. बीसीसीआई इसे अगले सीजन में 84 मैच तक करने की योजना बना रहा है और अगर ऐसा होता है तो मीडिया राइट्स से लेकर स्पॉन्सरशिप तक बोर्ड की कमाई में और ज्यादा इजाफा होना तय है.

तिलक वर्मा की कप्तानी में उतरेगी इंडिया ए: एमर्जिंग एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ होगा पहला मैच,जाने कब है मैच

क्रिकेट के मैदान पर भारत-पाकिस्तान का एक और घमासान देखने के लिए तैयार हो जाएं. बिसात बिछ चुकी है और महामुकाबले की तारीख भी तय हो चुकी है. दोनों चिर प्रतिद्वन्दियों में ये भिड़ंत महिला T20 वर्ल्ड कप के बीच ओमान की सरजमीं पर होगी. ये मुकाबला ना तो महिला टीमों का होगा और ना ही भारत-पाकिस्तान की सीनियर टीमों के बीच. बल्कि एमर्जिंग एशिया कप में ये मुकाबला इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच खेला जाएगा.

19 अक्टूबर को एमर्जिंग एशिया कप में मैच

एमर्जिंग एशिया कप 2024 का आयोजन T20 फॉर्मेट में होगा, जिसमें भारत और पाकिस्तान की टीमों की टक्कर 19 अक्टूबर को होगी. ये महामुकाबला मस्कट के ओमान क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड पर खेला जाएगा. एमर्जिंग एशिया कप की शुरुआत 18 अक्टूबर से हो रही है. लेकिन, भारतीय टीम इसमें अपने अभियान का आगाज 19 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ ही करती दिखेगी. पाकिस्तान का भी ये टूर्नामेंट में पहला मैच होगा.

तिलक वर्मा की कप्तानी में उतरेगी इंडिया ए

एमर्जिंग एशिया कप के लिए इंडिया ए की कप्तानी तिलक वर्मा करते दिखेंगे, जिनके पास इंटरनेशनल क्रिकेट में 4 वनडे और 16 T20I का अनुभव है. वहीं तिलक वर्मा के डिप्टी यानी उप कप्तान का रोल अभिषेक शर्मा निभाते दिखेंगे. इसके अलावा राहुल चाहर एक ऐसे खिलाड़ी होंगे, जिनके पास इंटरनेशनल अनुभव होगा.

इन तीनों भारतीय खिलाड़ी के अलावा बाकी खिलाड़ियों के पास IPL खेलने का अनुभव है, जिनमें आयुष बडोनी, रमनदीप सिंह, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वडेरा, अनुज रावत, ऋतिक शौकीन, साईं किशोर, रासिक सलाम, वैभव अरोड़ा और आकिब खान जैसे नाम शामिल हैं.

पहली बार T20 फॉर्मेट में टूर्नामेंट

भारत और पाकिस्तान को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में रखा गया है. इन दोनों के अलावा UAE और ओमान की टीम भी इसी ग्रुप का हिस्सा है. ये पहली बार है जब एमर्जिंग एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जा रहा है. इससे पहले खेले 5 एडिशन 50 ओवर फॉर्मेट में खेले गए.

भारत ने 2013 में एमर्जिंग एशिया कप का पहला एडिशन जीता था. वहीं, पाकिस्तान पिछले दो बार से इस टूर्नामेंट का विजेता है. पाकिस्तान ए ने पिछली बार फाइनल में इंडिया ए को हराकर खिताब जीता था. इस बार इंडिया ए के पास बदले का मौका है, जिसकी शुरुआत वो पाकिस्तान ए का आगाज खराब करके कर सकता है.

टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ीं, स्मृति मंधाना, ऋचा घोष और हरमनप्रीत कौर के प्रदर्शन पर दबाव

महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया अब पाकिस्तान भरोसे है. उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की जीत चाहिए, मगर ज्यादा बड़ी नहीं. क्योंकि, वैसा होने पर भी भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ेंगी. वैसे इस मुश्किल में टीम इंडिया को डाला किसने? जवाब है SRH. आप कहेंगे कि काव्या मारन की IPL टीम का भला इसमें क्या रोल? दरअसल, हम IPL फ्रेंचाइजी SRH की बात नहीं बल्कि उन 3 भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र कर रहे हैं, जिनके नाम अंग्रेजी के इन तीन लेटर से शुरू होते हैं.

SRH बनी टीम इंडिया के लिए मुसीबत

SRH यानी स्मृति, ऋचा और हरमनप्रीत. देखा जाए तो ये तीनों खिलाड़ी अपने आप में मैच विनर हैं. लेकिन, फिलहाल ये तीनों ही महिला T20 वर्ल्ड कप में उपजे संकट की बड़ी वजह हैं. हम ऐसा क्यों कह रहे हैं आइए वो भी आपको बता दें. मुश्किलों से भरे मौजूदा हालात के पीछे है इन तीनों खिलाड़ियों का परफॉर्मेन्स. एक मैच छोड़ दें तो स्मृति मंधाना बाकी मैचों में गुम सी दिखती हैं. ऋचा घोष भी विकेट के पीछे और आगे अपनी पूरी छाप छोड़ने में नाकाम रही हैं. वहीं कप्तान हरमनप्रीत के एफर्ट में भी भारी कमी देखने को मिली है.

S फॉर स्मृति के बल्ले को लगा जंग!

स्मृति मंधाना का बल्ला महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 में सिर्फ श्रीलंका के खिलाफ चला. उस मैच में उन्होंने 38 गेंदों पर 50 रन बनाए, जिसमें 5 बाउंड्री शामिल रही. लेकिन, उसके अलावा बाकी 3 मैचों में उनके बल्ले से एक भी बड़ी पारी देखने को नहीं मिली. ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ मैच में उन्होंने इतने कम रन बनाए कि सबके मिलाकर भी श्रीलंका के खिलाफ बनाए 50 रनों के आधे यानी 25 रन ही रहते हैं. इतना ही नहीं इन तीनों मैचों में उन्होंने सिर्फ 2 बाउंड्री लगाई. जो कि श्रीलंका के खिलाफ उनके बल्ले से निकली कुल बाउंड्री से 3 कम हैं.

R फॉर ऋचा का अंदाज दिखा गुम

विकेटकीपर ऋचा घोष की इमेज विस्फोटक बल्लेबाज की है. लेकिन, महिला T20 वर्ल्ड कप में उनका यही इमेज नहीं दिखा, बाकी सब देखने को मिला. ऋचा घोष से अब तक खेले 4 मैचों में 20 रन भी नहीं बने हैं. इन 4 में से 3 मैचों में वो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकीं. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में विकेट के पीछे उनसे हुई बार-बार चूक ने भी टीम इंडिया को संकट की ओर धकेलने में अपना पूरा रोल निभाया है.

H फॉर हरमन का अर्धशतक अपशकुन!

ये बात एक बार फिर से साफ हो गई कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20 में जमाया हरमनप्रीत का अर्धशतक टीम इंडिया को कभी रास नहीं आता. हरमनप्रीत अब तक 5 बार T20 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अर्धशतक लगा चुकी हैं और सभी में भारतीय टीम को हार मिली है. शारजाह का मैच इसका लेटेस्ट उदाहरण बना, जिसके चलते टीम इंडिया को अब पाकिस्तान का सहारा है.

T20 लीग की नई क्रांति: ग्लोबल सुपर लीग में 5 देशों की टीमें होंगी शामिल, 8 करोड़ से ज्यादा रुपये दांव पर

T20 लीग के नाम पर पहले सिर्फ IPL था. लेकिन, अब IPL की देखा-देखी कई सारी T20 लीग हो गई हैं. करीब-करीब हर देश की क्रिकेट लीग की अपनी लीग है. उसी कड़ी में अब एक और T20 लीग का नाम जुड़ने जा रहा है. क्रिकेट वेस्टइंडीज की पहल पर शुरू होने जा रही ग्लोबल सुपर लीग का आगाज 26 नवंबर से होगा. 11 दिन तक चलने वाली इस T20 लीग में 8 करोड़ से ज्यादा रुपये दांव पर होंगे और जिसे जीतने के लिए 5 देशों की क्रिकेट टीमें मैदान में होंगी.

26 नवंबर से 7 दिसंबर तक ग्लोबल सुपर लीग

5 देशों की टीमों के बीच खेले जाने वाले ग्लोबल सुपर लीग का आयोजन गयाना में होगा. 26 नवंबर से शुरू होकर ये लीग 7 दिसंबर तक चलेगी. इन 11 दिनों में 11 मुकाबले होंगे, जिससे विजेता का फैसला होगा. इस नई T20 लीग को क्रिकेट वेस्ट इंडीज से मान्यता और गयाना सरकार का पूरा समर्थन प्राप्त है.

5 टीमों में से दो के नाम आए सामने

ग्लोबल सुपर लीग में कैरेबियन प्रीमियर लीग की टीम गयाना अमेजन वॉरियर्स भी खेलती दिखेगी. इसके अलावा 4 और टीमें दुनिया के दूसरे देशों की लीग से जुड़ी होंगी. ESPNcricinfo की मानें तो ग्लोबल सुपर लीग में खेलने वाली एक और टीम हैम्पशर हो सकती है, जिसने 3 बार इंग्लैंड के T20 ब्लास्ट का खिताब जीता है.

ग्रुप स्टेज पर 4-4 मैच, फिर टॉप-2 के बीच फाइनल

ग्लोबल सुपर लीग में 11 मुकाबले होंगे, जिसमें सभी टीमें ग्रुप स्टेज पर 4-4 मैच खेलेंगी. जो टीमें पॉइंट्स टेबल में टॉप टू स्थान पर होंगी, वो फाइनल में जाएंगी. लीग के सभी मुकाबले प्रोविडेंस में गयाना नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे. मीडिया रिलीज के मुताबिक ग्लोबल सुपर लीग का आयोजन हर साल किया जाएगा. हालांकि, हर बार इसमें अलग-अलग देशों से खेलने वाली 5 टीमें अलग-अलग होंगी.

ग्लोबल सुपर लीग की दो अड़चन

ग्लोबल सुपर लीग के आयोजन में हालांकि एक बड़ी अड़चन अबू धाबी T10 लीग से इसका टकराव है. दरअसल, जिस वक्त ये खेला जाएगा, उसी वक्त अबू धाबी T10 लीग भी चल रहा होगा. अबू धाबी T10 लीग 21 नवंबर से 2 दिसंबर तक खेली जाएगी. इसके अलावा बांग्लादेश का वेस्टइंडीज दौरा भी ग्लोबल सुपर लीग का रोड़ा बन सकता है. बांग्लादेश को 22 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेलनी है. इसके बाद 8 से 12 दिसंबर के बीच 3 वनडे की सीरीज होगी. वहीं 3 T20 मुकाबले 16 से 20 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे.

टीम इंडिया के नए कप्तान सूर्यकुमार यादव का बयान: जाने आईपीएल में कप्तानी पर क्या कहा?

रविवार 5 अक्टूबर से भारत और बांग्लादेश के बीच 3 टी20 मैच की सीरीज शुरू हो रही है और इसके साथ ही टीम इंडिया के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव की वापसी होगी. जुलाई में ही भारतीय कप्तान बने सूर्या की पहली सीरीज में टीम इंडिया ने श्रीलंका को 3-0 से हराया था. अब पहली बार वो भारतीय जमीन पर बतौर नियमित कप्तान टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे लेकिन इस सीरीज से पहले ही सूर्या की कप्तानी को लेकर चर्चाएं होने लगी हैं. उन्हें हार्दिक पंड्या की जगह ये जिम्मेदारी मिली है, जो पिछले साल तक टीम की कप्तानी कर रहे थे और टी20 वर्ल्ड कप में भी उप-कप्तान थे. इसके बाद से ही ये चर्चाएं होने लगी हैं कि क्या सूर्या अगले आईपीएल सीजन में मुंबई इंडियंस के कप्तान भी बन सकते हैं. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से ठीक पहले सूर्या ने आईपीएल में कप्तानी की संभावनाओं पर अपना जवाब दिया.

IPL में कप्तानी पर क्या बोले सूर्या?

ग्वालियर में मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव के सामने टीम इंडिया की कप्तानी के अनुभव के बारे में पूछा गया और साथ ही आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी की ख्वाहिश के बारे में पूछा गया. जाहिर तौर पर टीम इंडिया के कप्तान ने सीधे-सीधे कोई जवाब नहीं दिया लेकिन अपने एक जवाब से इशारा दे दिया कि वो आईपीएल में भी इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार हैं. पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सूर्या ने कहा कि वो इस नहीं भूमिका को इंजॉय कर रहे हैं. फिर सूर्या ने मुंबई इंडियंस का जिक्र किया और कहा कि जब रोहित शर्मा फ्रेंचाइजी के कप्तान थे तो उन्हें अगर कुछ भी लगता था तो वो कप्तान को सुझाव देते थे.

इसके बाद सूर्या ने जो कहा वो ज्यादा सिर्फ 2-3 शब्द थे लेकिन उससे ये संकेत भी मिल गए कि उनके पास कप्तानी का प्रस्ताव आया है या फिर आ सकता है. सूर्या ने सिर्फ इतना कहा- ‘बाकी देखते हैं.’ अब इससे ही सवाल उठ गए हैं कि कहीं टीम इंडिया के बाद मुंबई इंडियंस में भी कप्तानी में बदलाव की तैयारी तो नहीं है? पिछले सीजन में ही हार्दिक पंड्या को फ्रेंचाइजी ने कप्तान बनाकर चौंका दिया था. रोहित को कप्तानी से हटाए जाने पर खूब बवाल मचा था और फैंस को भी ये रास नहीं आया था. मुंबई की टीम सीजन में आखिरी स्थान पर रही थी. हालांकि फिर रोहित की कप्तानी में भारत ने टी20 वर्ल्ड कप जीता था और फिर रोहित के संन्यास के बाद हार्दिक की जगह सूर्या को टी20 टीम की कप्तानी मिल गई, जो उससे पहले हार्दिक के उप-कप्तान की भूमिका निभा रहे थे.

इन टीमों से भी जुड़ा नाम

वैसे सिर्फ मुंबई इंडियंस ही नहीं, बल्कि कुछ और फ्रेंचाइजी से भी सूर्या के संपर्क की अटकलें सामने आई हैं. ये तक दावा किया जा चुका है कि कोलकाता को आईपीएल 2024 का खिताब जिताने के बावजूद श्रेयस अय्यर को मुंबई से ट्रेड किया जा सकता है और सूर्या को फ्रेंचाइजी में लाकर कप्तान बनाया जा सकता है. इसके अलावा लखनऊ सुपर जायंट्स से भी संपर्क की खबरें आई हैं, जो कि केएल राहुल की जगह एक नए कप्तान की तलाश में है. ऐसे में इस बात पर ही सबकी नजर है कि क्या सूर्या मुंबई के कप्तान बनेंगें या फिर वो दूसरी फ्रेंचाइजी का रुख करेंगे? दूसरे सवाल का जवाब अक्टूबर के अंत तक मिल सकता है क्योंकि तब तक ही सभी फ्रेंचाइजी को अपने रिटेंशन का ऐलान करना है.

आईपीएल ऑक्शन के नए नियम: आरटीएम कार्ड में बदलाव से टीमों की चिंता, बीसीसीआई से शिकायत

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए लीग की गर्वनिंग काउंसिल ने हाल ही में नए नियमों को जारी किया था. इस बार राइट टू मैच (RTM) कार्ड की वापसी हुई थी. हालांकि, इसके नियमों में कुछ बदलाव किए गए थे. अब इसमें से एक बदलाव को लेकर बवाल मच गया है. इस बदलाव को लेकर कई टीमें खुश नहीं हैं और उन्होंने बीसीसीआई से शिकायत कर अपनी चिंता भी जताई है. दरअसल, पहले टीमें ऑक्शन में खिलाड़ी पर लगी सबसे बड़ी बोली से मेल खाने पर सहमत होकर RTM कार्ड का इस्तेमाल करती थीं और खिलाड़ी को वापस अपनी टीम में शामिल करती थीं. लेकिन अब इस कार्ड के इस्तेमाल के बाद सबसे बड़ी बोली लगाने वाली टीम को बोली बढ़ाने का एक और मौका दिया जाएगा. इसी बदलाव को लेकर कई टीमों ने बीसीसीआई से शिकायत की है.

फ्रैंचाइजियों ने शिकायत में क्या कहा?

फ्रैंचाइजी ने RTM कार्ड को लेकर कहा है कि इसका उद्देश्य खिलाड़ी का मार्केट वैल्यू को तय करना है. लेकिन बीसीसीआई ने सबसे बड़ी बोली लगाने वाली टीम को आखिरी बार कीमत बढ़ाने पर कोई कैप नहीं लगाई है. इससे ऑक्शन के दौरान मनमाने ढंग से बोली बढ़ाई जा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो इसका मतलब नहीं रह जाएगा. क्रिकबज की रिपोर्ट के रिपोर्ट के मुताबिक कई टीमों ने इसी चीज को लेकर बीसीसीआई को आधिकारिक रूप से लिखित में शिकायत की है. वहीं कुछ फ्रैंचाइजी बोर्ड के अधिकारियों के साथ चर्चा कर रही हैं.

यह भी कहा जा रहा है कि बीसीसीआई की इस नियम की वजह से कोई भी फ्रैंचाइजी RTM कार्ड की जगह रिटेंशन का इस्तेमाल करना पसंद करेगी. क्योंकि बीसीसीआई ने इस नियम को लाने पीछे ज्यादा से ज्यादा स्टार खिलाड़ियों को ऑक्शन के लिए आकर्षित करने का टारगेट रखा था. दूसरी ओर नंबर 4 और नंबर 5 रिटेंशन रैंक वाले खिलाड़ियों के लिए 18 करोड़ और 14 करोड़ रुपए तय कर दिए थे. इससे फ्रैंचाइजी RTM कार्ड के विकल्प के बजाय अधिक रिटेंशन का विकल्प चुन सकती हैं. इससे स्टार खिलाड़ी ऑक्शन में नहीं आ सकेंगे.

नए नियमों के तहत कैसे काम करता है RTM कार्ड?

आईपीएल 2025 में फ्रैंचाइजियों को ज्यादा से ज्यादा 6 प्लेयर्स को रिटेन करने का विकल्प दिया गया है. इसमें राइट टू मैच कार्ड भी शामिल रहेगा. फ्रैंचाइजी ज्यादा से ज्यादा पांच कैप्ड खिलाड़ियों (भारतीय/विदेशी) और ज्यादा से ज्यादा दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती हैं. फ्रैंचाइजी जितने कम खिलाड़ी रिटेन करेंगी, उसके पास उतने ही राइट टू मैच कार्ड बढ़ जाएंगे, जिसका वह ऑक्शन में इस्तेमाल कर सकती है.

नए नियम के तहत अगर किसी खिलाड़ी का ऑक्शन हो रहा है और एक टीम ने उसके लिए 6 करोड़ रुपए की सबसे ऊंची बोली लगाई है, तो खिलाड़ी की मौजूदा फ्रैंचाइजी से सबसे पहले पूछा जाएगा कि क्या वे अपना RTM इस्तेमाल करना चाहते हैं. अगर वह सहमत हो जाती है, तो पहली टीम को बोली बढ़ाने का एक और मौका दिया जाएगा. अगर वह अब इसे बढ़ाकर 10 करोड़ रुपए कर देती है, तो खिलाड़ी की मौजूदा टीम अपने RTM कार्ड का इस्तेमाल कर सकती है और उसे 10 करोड़ रुपए में फिर से साइन कर सकती है. इससे खिलाड़ी को तो फायदा होगा लेकिन मौजूदा फ्रेंचाइजी को इसका नुकसान हो जाएगा.

मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा सवाल: रोहित शर्मा या हार्दिक पंड्या - कौन होगा बाहर?

क्या मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को करेगी बाहर? क्योंकि, अगर रोहित को रखा तो फिर हार्दिक पंड्या का काटना पड़ेगा पत्ता? जी नहीं, ऐसा हम नहीं कह रहे, बल्कि मुंबई इंडियंस के सामने टेंशन से भरा ये सवाल आईपीएल रिटेंशन से जुड़े एक नियम के चलते उभरकर सामने आया है. भले ही अभी IPL 2025 के लिए खिलाड़ियों के रिटेंशन से जुड़े नियमों का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है. लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिटेंशन से जुड़े नियमों के तहत फ्रेंचाइजियों के पास RTM यानी राइट टू मैच कार्ड इस बार नहीं होगा. वहीं हरेक फ्रेंचाइजी 5 खिलाड़ी रिटेन कर सकते हैं, जिसमें 3 भारतीय और 2 विदेशी खिलाड़ी होंगे.

अब अगर BCCI के ऐलान के बाद भी यही नियम रहे, जो मीडिया रिपोर्ट्स से सामने आए हैं तो फिर मुंबई इंडियंस की सिरदर्दी बढ़ती दिखेगी. बड़ा सवाल ये होगा कि वो किन 3 भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन करेगी और किसे बाहर करेगी? क्योंकि उसके पास जसप्रीत बुमराह भी हैं और सूर्यकुमार यादव भी. ईशान किशन भी हैं और रोहित शर्मा भी. ऊपर से कप्तान तो हार्दिक पंड्या हैं ही, जिन्हें उसने गुजरात टाइटंस से मोटी रकम पर ट्रेड किया था.

रोहित या पंड्या… कौन होगा बाहर?

जाहिर है 3 भारतीय खिलाड़ियों के रिटेंशन का सॉल्यूशन ढूंढने मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी का थिंक टैंक जब बैठेगा तो दो नाम तो उसे जल्दी मिल जाएंगे लेकिन तीसरे पर माथापच्ची करनी ही पड़ेगी. रिटेन करने के लिए जिन दो भारतीय खिलड़ियों के नामों को लेकर ज्यादा सिर खपाने की जरूरत नहीं होगी, उनमें एक नाम जसप्रीत बुमराह का होगा वहीं दूसरा सूर्यकुमार यादव का. तीसरे नाम को लेकर रोहित शर्मा और हार्दिक पंड्या के बीच माथापच्ची होगी.

किसे रिटेन करेगी मुंबई इंडियंस ?

सवाल है रोहित और पंड्या में मुंबई इंडियंस किसे रिटेन करेगी? ये तो अब इस पर निर्भर करेगा कि टीम का थिंक टैंक चाहता क्या है? एक तरफ वो कप्तान है जिसने उसे सबसे ज्यादा बार IPL जिताया है तो दूसरी तरफ वो कप्तान जो टीम को चलाने के साथ-साथ बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल कर सकता है. अब देखना ये है कि मुंबई इंडियंस टीम मैनेजमेंट का इस बारे में क्या फैसला होता है?

SA20 2025: सनराइजर्स ईस्टर्न केप और मुंबई इंडियंस केप टाउन के बीच होगा पहला मैच,शेड्यूल जारी

IPL 2025 के आयोजन में से पहले भले ही ढेर सारी हलचल मचनी है. लेकिन, अगले साल साउथ अफ्रीका में होने वाली T20 लीग SA20 का शेड्यूल आ चुका है, जहां पहले ही मैच में काव्या मारन की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप का सामना मुंबई इंडियंस केप टाउन से होगा.

ये मुकाबला 9 जनवरी 2025 को खेला जाएगा. और, इसी के साथ लीग के नए सीजन का आगाज भी हो जाएगा. IPL के फ्रेंचाइजी मालिकों ने अपने पांव इस लीग में भी पसार रखे हैं. ऐसे में SA20 की टीमों के नाम IPL वाली टीमों से मिलते-जुलते हैं.

SEC और MICT में पहला मैच, 9 जनवरी से SA20 2025 का आगाज

काव्या मारन की टीम सनराइजर्स ईस्टर्न केप SA 20 की डिफेंडिंग चैंपियन है. उसने एडन मार्करम की कप्तानी में ये खिताब जीता था. लीग के तीसरे सीजन में वो पिछले सीजन के पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचले पायदान पर रही मुंबई इंडियंस केप टाउन की चुनौती का सामना करेगी. तीसरे सीजन का दूसरा मैच प्रिटोरिया कैपिटल्स और डरबन सुपर जायंट्स के बीच होगा. ये मुकाबला 10 जनवरी 2025 को खेला जाएगा.

11 जनवरी को SA20 के तीसरे सीजन में दो मुकाबले खेले जाएंगे. पहले पार्ल रॉयल्स, सनराइजर्स ईस्टर्न केप से भिड़ेगी. ये लीग के इस सीजन में सनराइजर्स ईस्टर्न केप का दूसरा मुकाबला होगा. वहीं दिन का दूसरा मैच जोहानिसबर्ग सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस केप टाउन का होगा. मुंबई इंडियंस केप टाउन भी इसके जरिए अपना दूसरा मैच खेलेगी.

4,5 और 6 फरवरी को खेले जाएंगे प्लेऑफ मुकाबले

SA20 लीग 2025 में हर बार की तरह कुल 6 टीमों टक्कर देखने को मिलेगी. हरेक टीम को ग्रुप स्टेज पर 10-10 मुकाबले खेलने होंगे, जिसमें से टॉप की 4 टीमें प्लेऑफ में जाएंगी. SA20 के प्लेऑफ मुकाबले 4, 5 और 6 फरवरी को खेले जाएंगे. 4 फरवरी को क्वालिफायर 1 होगा, जिसमें जीतने वाली टीम सीधा फाइनल में जाएगी. वहीं 5 फरवरी को एलिमिनेटर मैच होगा. यहां हारने वाली टीम के घर जाने का टिकट कटेगा. और जो जीतेगी वो क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 हारने वाली टीम का सामना करेगी

8 फरवरी को होगा फाइनल

SA20 के तीसरे सीजन का फाइनल मुकाबला 8 फरवरी को खेला जाएगा. फाइनल मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया है. यानी अगर मुकाबला 8 फरवरी को नहीं हो पाता है तो वो 9 फरवरी को खेला जा सकता है.

केएल राहुल को क्या रिटेन करेगी LSG?

ऐसे करोड़ों रुपये कमाने का क्या फायदा, जब केएल राहुल टीम मालिक का भरोसा ही नहीं जीत पाए? आप सोच रहे होंगे हम ये बात क्यों कर रहे हैं? तो इसके पीछे वजह है, जो कि IPL 2025 के पहले रिटेंशन से जुड़ी है. दरअसल, ऐसी खबर है कि केएल राहुल ने कोलकाता जाकर लखनऊ सुपर जायंट्स के टीम मालिक संजीव गोयनका से उनके हेड ऑफिस में बात की. इस मुलाकात की खबर तो पहले ही आ चुकी थी. लेकिन, इसमें जो बातें हुई और उसका जो निष्कर्ष निकलता दिख रहा है, उससे जुड़ी बातें अब छनकर बाहर आ रही हैं. उन्हीं बातों से ये बात निकली है कि केएल राहुल ने करोड़ों तो कमाए मगर लगता है भरोसा नहीं कमा पाएं हैं.

जाहिर है आप भी जानने को उत्सुक होंगे कि केएल राहुल और संजीव गोयनका की मुलाकात में क्या हुआ? IPL गवर्निंग काउंसिल के एक सदस्य ने अपने नाम की गोपनीयता को बनाए रखने की शर्त पर PTI को बताया कि कोलकाता में RPG के हेड ऑफिस में ये मुलाकात हुई, जिसमें राहुल ने मिस्टर गोयनका से कहा कि वो उन्हें आने वाले सीजन में रिटेन करें. लेकिन, लगता नहीं कि LSG के मालिक संजीव गोयनका इस बारे में इंटरेस्टेड हैं.

IPL से जुड़े सूत्र ने आगे बताया कि LSG को पता है कि उसके पर्स में कितने रुपये हैं और उसे कितने खिलाड़ी रिटेन करने हैं. लेकिन, उसका किसी भी खिलाड़ी से रिटेंशन को लेकर कमिटमेंट का कोई इरादा नहीं है. हालांकि, LSG मैनजमेंट की ओर से किसी ने भी इस मसले पर अभी तक कुछ नहीं कहा है.

LSG के साथ 3 सीजन, 51 करोड़ कमाए

केएल राहुल पिछले तीन सीजन से लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ बने हैं. इस दौरान वो सभी में कप्तान रहे हैं. उन्हें हरेक सीजन के लिए फ्रेंचाइजी की ओर से 17 करोड़ रुपये मिले हैं. लेकिन, 3 सीजन खेलकर जिस फ्रेंचाइजी से केएल राहुल ने 51 करोड़ कमाए, उसके मालिक का भरोसा लगता नहीं कि अब उन पर रहा है. क्योंकि अगर ऐसा होता तो जिस रिटेंशन का इरादा लिए वो उनके हेड ऑफिस पहुंचे थे, उस पर उन्हें आश्वासन जरूर मिला होगा.

करोड़ों जीते पर भरोसा टूट गया, क्या ये है वजह?

बहरहाल, इसके पीछे की वजह राहुल और गोयनका के बीच IPL 2024 के दौरान खड़े हुए विवाद को माना जा रहा है. IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली 10 विकेट से हार के बाद संजीव गोयनका बुरी तरह से केएल राहुल पर आग बबूला हो गए थे. बात इतनी बड़ी थी कि केएल राहुल के प्रति उनके रवैये की जमकर आलोचना भी हुई थी. उस घटना के बाद संजीव गोयनका ने केएल राहुल के लिए स्पेशल डिनर भी ऑर्गेनाइज किया था. लेकिन, लगता नहीं उस डिनर का असर IPL 2025 के रिटेंशन पर होने वाला है.

मोहम्मद शमी ने रोहित को लेकर जाने क्या कहा?

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पिछले कुछ सालों में कई फाइनल मुकाबले खेले. वहीं वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप खिताब भी जीता. उन्होंने जब से टीम की कप्तानी संभाली है, उनका एक अलग ही रूप देखने को मिला है. वो अक्सर युवा खिलाड़ियों से बातचीत करते हुए नजर आते हैं. उन्हें अपना स्वाभाविक खेल खेलने की पूरी आजादी देते हैं. खेल के दौरान और मैदान के बाहर भी उनके साथ खूब मस्ती करते हुए दिखते हैं. कई खिलाड़ी उनकी कप्तानी और फनी अंदाज की तारीफ भी कर चुके हैं. अब मोहम्मद शमी ने उनके एक डराने वाला सच के बारे में खुलासा किया है.

शमी ने रोहित को लेकर क्या कहा?

रोहित शर्मा को सीएट अवॉर्ड्स के फंक्शन में इंटरनेशनल क्रिकेटर ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया. इस अवॉर्ड फंक्शन में कई भारतीय खिलाड़ी भी मौजूद थे. इस दौरान तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारतीय कप्तान की खूब तारीफ की. उनके कई गुण गिनाए लेकिन उन सभी के सामने एक डरावने सच का भी खुलासा किया. शमी ने कहा कि रोहित को लेकर कहा कि वो हर खिलाड़ी भरपूर छूट देते हैं. उसे अपने हिसाब खेलने की आजादी होती है, लेकिन उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं होने पर उनके रिएक्शन से ही खिलाड़ियों को सब समझ में आ जाता है. बता दें टीम इंडिया के कप्तान कई बार खिलाड़ियों को मैदान पर ही उनकी गलती के लिए डांटते हुए देखे जा चुके हैं. स्टम्प माइक से उनके ऑडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं.

रोहित शर्मा ने दिया IPL में कप्तानी का इशारा

रोहित शर्मा ने इस अवॉर्ड समारोह में इंटरनेशनल क्रिकेट में मिली सफलता के राज का खुलासा किया. उन्होंने पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़, चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर और बीसीसीआई के सचिव जय शाह को क्रेडिट दिया. वहीं रोहित ने इशारों ही इशारों में आईपीएल में कप्तानी की बात कह दी.

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने कहा कि पांच ट्रॉफी की जीत के बाद वो रुकने वाले नहीं हैं. वो आगे भी इस चीज को हासिल करने की कोशिश करते रहेंगे. उनके इस बयान से कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा फिर कप्तान बनने वाले हैं. क्योंकि रोहित आईपीएल में फिलहाल किसी टीम के कप्तान नहीं हैं. लेकिन 2024 के सीजन में ऐसी रिपोर्ट्स जरूर आई थी कि वो किसी और टीम से जुड़ सकते हैं हालांकि इन रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई है ये अभी साफ नहीं है.

BCCI का बैंक बैलेंस जानकर उड़ जाएंगे होश, एक IPL से कमाए इतना करोड़

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है, ये तो सब जानते हैं लेकिन कितना पैसा उसके खजाने में है, ये जानने की ख्वाहिश सबकी है. आईपीएल से लेकर अलग-अलग स्पॉन्सर के जरिए भारतीय बोर्ड की कमाई करोड़ों में है. पिछले कुछ सालों में आईपीएल उसकी कमाई का सबसे बड़ा जरिया बनकर उभरा है और इसका असर बोर्ड के खजाने पर भी दिख रहा है. बीसीसीआई ने 2022-23 के अपने फाइनेंशियल स्टेटमेंट रिलीज किए है और इसमें जो रकम सामने आई है, उससे जानकर किसी के भी होश उड़ जाएंगे. बोर्ड के खजाने में पिछले वित्तीय वर्ष के बाद 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का बैंक बैलेंस है. वहीं आईपीएल 2023 सीजन से ही बोर्ड ने 11 हजार करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली.

एक IPL सीजन से जबरदस्त कमाई

जाहिर तौर पर आईपीएल से ही बीसीसीआई की सबसे ज्यादा कमाई रही और यहां बोर्ड को कमाई के साथ ही जबरदस्त प्रॉफिट भी हुआ है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय बोर्ड ने सिर्फ आईपीएल 2023 सीजन से ही 11769 करोड़ रुपये की कमाई कर डाली, जिसमें साल दर साल (Year on Year) 78 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है. बोर्ड की वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, उसे आईपीएल 2023 से प्रॉफिट और सरप्लस के रूप में 5120 करोड़ रुपये मिले. ये आईपीएल 2022 की तुलना में 116 फीसदी ज्यादा है, जब उसके पास 2367 करोड़ रुपये सरप्लस में थे.

बीसीसीआई की कमाई में आईपीएल समेत टीम इंडिया के कई स्पॉन्सरों से मिलने वाली रकम की बड़ी भूमिका है लेकिन सबसे ज्यादा पैसा बोर्ड को ब्रॉडकास्टिंग राइट्स से होता है और इसमें आईपीएल की मौजूदा डील (2023-27) सबसे अहम साबित हुई है. बीसीसीआई ने 2022 में आईपीएल के लिए 48390 करोड़ रुपये की ब्रॉडकास्टिंग डील की थी और इसने ही बोर्ड की कमाई को इस ऊंचाई पर पहुंचाया है. इसके चलते आईपीएल 2023 में बीसीसीआई की इस डील से 8744 करोड़ रुपये की कमाई हुई, जो आईपीएल 2022 में 3780 करोड़ थी. यानी बोर्ड की कमाई में 131 फीसदी का इजाफा हुआ है.

बैंक बैलेंस भी जबरदस्त, और बढ़ेगी कमाई

सिर्फ कमाई ही नहीं, बल्कि आईपीएल में बीसीसीआई के खर्चे भी बढ़े हैं, जो 66 पर्सेंट बढ़कर 6648 करोड़ रुपये तक पहुंच गया. कुल मिलाकर बैंक में करंट अकाउंट से लेकर एफडी तक भारतीय बोर्ड के पास 16493.2 करोड़ रुपये हैं. सेविंग्स साधनों में बीसीसीआई ने जितनी कमाई की है, उसकी एवज में करोड़ों में जीएसटी भी चुकाया है. बीसीसीआई ने बताया है कि उसने कुल 2038 करोड़ का जीएसटी भरा है.

बीसीसीआई ने अभी 2023-24 से हुई कमाई की रिपोर्ट पेश नहीं की है, जिससे बोर्ड की कमाई के इससे भी ज्यादा बढ़ने की उम्मीद है. इतना ही नहीं, अगले कुछ सीजन में ये कमाई और बढ़ जाएगी क्योंकि फिलहाल 10 टीमों वाले टूर्नामेंट में 74 मैच आयोजित हो रहे हैं. बीसीसीआई इसे अगले सीजन में 84 मैच तक करने की योजना बना रहा है और अगर ऐसा होता है तो मीडिया राइट्स से लेकर स्पॉन्सरशिप तक बोर्ड की कमाई में और ज्यादा इजाफा होना तय है.