नशा चढ़ते ही आग पर चलने लगा शख्स, फिर जो हुआ यकीन ना करेंगे

डेस्क:–सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें से कुछ वाकई होश उड़ा देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स आग पर चलता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए क्योंकि आमतौर पर आग की आंच पर चलना एक बेहद खतरनाक और असंभव सा काम लगता है. लेकिन इस वीडियो में जो देखा जा रहा है, वह न सिर्फ हैरान करने वाला है, बल्कि देखने वालों के लिए बहुत ही अजीब भी है. शख्स बिना किसी डर के आग पर आराम से चल रहा है, और उसे कोई नुकसान नहीं हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स आग की आंच पर चल रहा है, और उसे कोई तकलीफ या जलन महसूस नहीं हो रही है. ऐसा लगता है कि वह नशे की हालत में है, क्योंकि उसके चलने का तरीका और उसका संतुलन कुछ ठीक नहीं लगता. नशे में होने के बावजूद वह आग पर चलने की चुनौती को सहजता से पार कर रहा है, और इससे उसकी स्थिति और भी हैरान करने वाली हो जाती है. वीडियो में आसपास खड़े लोग उसकी इस हरकत को देख रहे हैं और कुछ लोग तो इस दृश्य को देखकर अपनी हैरानी भी जता रहे हैं. यह स्थिति किसी स्टंट की तरह लग रही है, लेकिन इसके बावजूद यह काफी खतरनाक हो सकती है.

यह वीडियो the_indore_update_ नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है, और जैसे ही इसे पोस्ट किया गया, यह तुरंत वायरल हो गया. लोग इसे देखने के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इस वीडियो को मजाक के तौर पर ले रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे बेहद खतरनाक और गलत हरकत माना है. आग पर चलने की यह घटना किसी स्टंट या प्रदर्शन का हिस्सा लग सकती है, लेकिन यह काफी खतरनाक है. इस पर यूजर्स खूब रिएक्शन पोस्ट कर रहे हैं.

source: social media
भोपाल गैस कांड का जहरीला कचरा नष्ट करने पर बवाल, इंदौर के पास पीथमपुर में प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

#indorewewillnotallowbhopalgastragedywaste_burnt

भोपाल गैस कांड के कचरे को पीथमपुर में जलाने का विरोध तेज हो गया है। यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा लाने के विरोध में पीथमपुर में जमकर हंगामा मच गया है। हजारों की तादाद में लोग सड़क पर उतर आए हैं। बेकाबू पब्लिक को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 40 साल पहले हुई गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को अब जलाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। धार के पीथमपुरा में इस कचरे को ले जाकर खत्म किया जाना है। हालांकि, इसको लेकर मध्य प्रदेश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। जनता यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से निकले इस जहरीले कचरे को धार के पीथमपुरा में ट्रांसफर किए जाने का विरोध कर रही है। आज सुबह से पूरा पीथमपुर बंद है। कहीं पर भी दुकानें नहीं खुली हैं। लोगों ने स्वेच्छा से दुकानों को बंद रखा है। लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है। शुक्रवार की सुबह गुस्साए लोगों को हटाने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

बंद को आम लोगों का पूरा समर्थन

सभी संगठन, संस्थाएं एक मंच पर आकर इसका विरोध कर रही हैं। इंदौर से कई संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के लोग पीथमपुर गए हैं। बंद को रहवासियों का पूरा साथ मिला है। हर जगह बंद का असर नजर आ रहा है। कोई भी सड़कों पर कारोबार करता नजर नहीं आ रहा। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि कचरा जलाना शुरू किया तो आंदोलन और भी भड़क जाएगा।

सीएम की अपील का नहीं दिखा असर

कल सीएम मोहन यादव ने विरोध कर रहे लोगों को संतुष्ट करने का प्रयास किया लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखा। भोपाल से इंदौर आए 337 टन विषैले कचरे को लेकर जारी विरोध के बीच इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि हमें भी शहर की चिंता है। रातभर हमने सरकार को सोने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जहरीले कचरे से जनता भयग्रस्त न हो, शंका का समाधान जरूरी है। उन्होंने सभी से बात की लेकिन उनकी बात से भी आंदोलन पर खासा असर नहीं पड़ा। सुबह होते ही लाखों लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए निकल गए।

Brilliant Shami bags 4 to put Bengal on top against MP in Ranji Trophy
*Sports News*



*Khabar kolkata Sports Desk:* India star pacer Mohammad Shami marked an outstanding return to competitive cricket by bagging an impressive 4 for 54 to put Bengal in a commanding position against Madhya Pradesh in the Ranji Trophy Elite Group C match in Indore on Thursday.

Shami, Suraj Sindhu Jaiswal (2-35), Md Kaif (2-41) and debutant Rohit Kumar (1-27) helped Bengal bundle out Madhya Pradesh for just 167 in their first innings to bag the all-important first innings lead.

Earlier, Bengal posted 228 in their first innings.

At stumps on Day 2, Bengal, in their second innings, were 170/5 with a lead of 231 runs.

Sudip Chatterjee (40) and Sudip Kumar Gharami (40) impressed while Writtick Chatterjee (33 not out) and Wriddhiman Saha (21 not out) remained unbeaten at stumps.

*Pic Courtesy by: CAB*
*Shami back in action, Shahbaz hits 92 for Bengal against MP in Ranji Trophy*

Sports News

Khabar kolkata sports Desk: India star pacer Mohammad Shami made a remarkable return to competitive cricket for Bengal while all-rounder Shahbaz Ahmed played a fighting knock of 92 against Madhya Pradesh on Day 1 in the Ranji Trophy Elite Group C match in Indore on Wednesday.

Shami, who was out of competitive action since India’s ODI World Cup final in Ahmedabad last November, bowled 10 overs including a maiden while giving away 34 runs.

While other Bengal batters found the going tough, Shahbaz hit 16 fours and 1 six in his 80-ball innings while skipper Anustup Majumdar (44) also impressed as Bengal scored 228 in their first innings.

For MP, Aryan Pandey and Kulwant Khejroliya bagged four wickets each.

In reply, MP, were 103/1 at stumps on the opening day. Md Kaif bagged the only wicket for Bengal. Rohit Kumar, who made his debut for Bengal, received his cap from Shami.

PIC Courtesy by:CAB

Mohammad Shami with the Bengal Senior Ranji Trophy team members
*Sports News*



*Khabar kolkata sports Desk:* India and Bengal star pacer India and Bengal star pacer Mohammad Shami with the Bengal Senior Ranji Trophy team members outside the team hotel in Bengaluru on Sunday. Shami met the Bengal team and had a lengthy interaction with the players. The Bengal team is off to Indore to take on Madhya Pradesh in their fifth Ranji Trophy match from Wednesday. Pic Credit: CAB outside the team hotel in Bengaluru on Sunday. Shami met the Bengal team and had a lengthy interaction with the players. The Bengal team is off to Indore to take on Madhya Pradesh in their fifth Ranji Trophy match from Wednesday.

*Pic Courtesy by: CAB*
सूरत, इंदौर के बाद अब पुरी में कांग्रेस उम्मीदवार का चुनाव लड़ने से इनकार, बोलीं- कैंपेन के लिए फंड नहीं दे पा रही पार्टी

#after_surat_and_indore_puri_congress_candidate_sucharita_mohanty_withdraw

सूरत, इंदौर के बाद अब कांग्रेस को फिर से झटका लगा है।ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। मोहंती ने आरोप लगाया है कि पार्टी उन्होंने आर्थिक तौर पर चुनाव लड़ने में कोई मदद नहीं कर रही है। कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने इसको लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को चिठ्ठी लिखी है। पुरी लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होना है, उससे पहले ही कांग्रेस को यह झटका लगा है। बता दें कि यहां से संबित पात्रा बीजेपी के उम्मीदवार हैं।

सुचारिता मोहंती ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी का टिकट लौटा दिया और दावा किया कि उन्हें पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए कोई पैसा नहीं दिया गया है। सुचारिता मोहंती ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को ईमेल भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह सांसद का टिकट लौटा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुचारिता मोहंती ने लिखा कि पुरी लोकसभा सीट पर हमारा चुनाव प्रचार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है क्योंकि पार्टी ने मुझे चुनाव के लिए फंडिंग देने से इनकार कर दिया। ओडिशा कांग्रेस के प्रभारी डॉ अजॉय कुमार ने मुझे खुद ही चुनाव प्रचार का खर्चा उठाने को कहा। 

सुचारिता ने आगे कहा, मैं एक सैलरीड प्रोफेशनल जर्नलिस्ट थी। 10 साल पहले मैंने चुनावी राजनीति में प्रवेश किया। मैंने पुरी में अपने अभियान में अपना सब कुछ झोंक दिया है। मैंने प्रगतिशील राजनीति के लिए पब्लिक डोनेशन ड्राइव भी चलाया लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली। मैंने अनुमानित अभियान खर्च को न्यूनतम करने का भी प्रयास किया। इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ।

कांग्रेस उम्मीदवार ने सुचारिता ने कहा कि मैं अपने दम पर धन नहीं जुटा सकी, इसलिए मैंने आपके और हमारी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के सभी दरवाजे खटखटाए और उनसे पुरी संसद सीट पर चुनावी कैंपेन के लिए आवश्यक फंड देने का आग्रह किया। मगर मुझे कोई सहयोग नहीं मिला। 

सुचारिता ने कहा कि यह साफ है कि केवल फंड की कमी हमें पुरी में विजयी अभियान से रोक रही है। मोहंती ने पार्टी टिकट लौटाते हुए कहा कि वह एक कांग्रेसी महिला हैं और कांग्रेस के मूल्य उनके डीएनए में हैं। मोहंती ने लिखा कि 'मैं आगे भी कांग्रेस की सिपाही रहूंगी।

ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट को हॉट सीट माना जा रहा है। यहां से भाजपा के चर्चित नेता संबित पात्रा चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस प्रत्‍याशी सुचारिता मोहंती द्वारा चुनाव न लड़ने की घोषणा के बाद पात्रा की राह आसान हो सकती है। इससे पहले सूरत और इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार ऐन वक्‍त पर अपना नाम वापस ले चुके हैं। सूरत में तो भाजपा प्रत्‍याशी को विजयी भी घोषित किया जा चुका है।

सूरत के बाद इंदौर लोकसभा सीट पर भी “खेला”, आखिरी दिन कांग्रेस कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया

#indore_congress_candidate_akshay_bam_withdrew_nomination

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बाम ने अपना नामांकन वापस ले लिया।बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नॉमिनेशन जाकर वापस लिया है। बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नॉमिनेशन जाकर वापस लिया है। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय कांति बम बीजेपी में शामिल हो गए। इसके साथ ही इंदौर लोकसभा क्षेत्र से अब कांग्रेस मैदान में नहीं है।इससे यहां भाजपा की जीत का रास्ता साफ माना जा रहा है।  

कांग्रेस प्रत्याक्षी अक्षय बम सोमवार सुबह कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उनके साथ भाजपा विधायक रमेश मेंदोला और एमआईसी मेंबर जीतू यादव थे। अक्षय ने नाम वापस लिया और फिर मेंदोला के साथ कार्यालय के बाहर निकल गए। नॉमिनेशन वापस लेने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। वह एमपी सरकार के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ उनकी गाड़ी में नजर आए हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने गाड़ी में उनकी साथ सेल्फी ली है। साथ ही उसकी तस्वीर शेयर की है।

कैलाश विजयवर्गीय ने फेसबुक पर अक्षय के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि अक्षय का भाजपा में स्वागत है। उन्होंने लिखा, इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है। बताया जा रहा है कि इस राजनीतिक घटनाक्रम में कैलाश विजयवर्गीय की बड़ी भूमिका रही है।

दरअसल, विधानसभा चुनाव में इंदौर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। इंदौर में किसी सीट पर कांग्रेस को जीत नहीं मिली थी। वहीं, बीजेपी के सामने चुनाव लड़ने के लिए भी कोई नहीं बचा था। इसके बाद पार्टी ने अक्षय कांति बम पर दांव लगाया था। नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद अक्षय कांति बम लगातार चुनाव प्रचार कर रहे थे। आज नामांकन वापस लेने का आखिरी वक्त था। कलेक्ट्रेट जाकर अक्षय कांति बम ने नॉमिनेशन वापस ले लिया है।

कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम समेत कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म वापस लिए हैं। आज दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया जारी रहेगी। फिलहाल, इंदौर में 23 उम्मीदवार बचे हैं। लेकिन, सूत्रों का कहना है कि तीन बजे तक कई और उम्मीदवार अपने नाम वापस लेंगे।

इंदौर ने लगातार सातवें साल जीता सबसे साफ शहर का अवार्ड, गुजरात का ये शहर भी नंबर 1

#indorewinscleanest_city

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम आ गए हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में एक बार फिर इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड दिया गया है। इंदौर को सातवीं बार देश के सबसे साफ शहर का खिताब मिला है। सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम में यह अवॉर्ड लिए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह पुरुस्कार दिया है। वहीं, इस बार इंदौर के साथ सूरत को भी संयुक्त रूप से स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला है।

लोगों की सोच में है स्वच्छता- सीएम मोहन योदव

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने स्वच्छता सर्वेक्षण में सातवीं बार इंदौर के नंबर वन आने पर राज्य और इंदौर के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इंदौर के लोगों ने फिर से साबित कर दिया है कि स्वच्छता न सिर्फ उनकी आदत बन चुकी है, बल्कि अब उनकी सोच में भी स्वच्छता ही है।

नगर निगम के साथ लोगों की अहम भूमिका

इंदौर को साफ बनाने में वहां के लोगों के साथ-साथ नगर निगम की भूमिका भी बड़ी है। जनभागीदारी की वजह से इंदौर को लगातार यह खिताब मिलता रहा है। बीच में बीच नगर निगम और शहर के जनप्रतिनिधि इसे लेकर अभियान चलाते रहते हैं। इंदौर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। वहीं, इंदौर की सफाई प्रणाली को देखने दूसरे राज्यों से भी लोग आते हैं।

इंदौर की सबसे अहम बात है कि यहां शहर से निकले वाले कचरे से गैस बनाया जाता है। उसी गैस से शहर में सीएनजी बसों का परिचालन होता है। कचरे से गैस बनाने के लिए इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा प्लांट है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।इंदौर के घरों से हर रोज 500 टन गीला कचरा निकलता है। जिससे रोज 17 हजार किलो बायो सीएनजी और 100 टन जैविक खाद भी बन रही है। इससे हर महीने 4 करोड़ रुपए की कमाई होती है। देवगुराड़िया के पास यह प्लांट बना है।

United India Insurance Company Limited (UIIC) Administrative Officer Scale I Recruitment 2024

Important Dates :

  • Application Starts : 08/01/2024
  • Last Date : 23/01/2024
  • Exam Date : February 2024

Total Vacancy : 250

UR : 102 | EWS : 24 | OBC : 67 | SC : 37 | ST : 20 | Total : 250

Qualifications :

  • Bachelor Degree in Any Stream with 60% Marks
  • For SC / ST : 55% Marks
  • Computer Working Knowledge

Age Limit (as on 31/12/2023) : 21-30 Yrs.

Application Fee :

  • General / OBC / EWS : ₹1000/-
  • SC / ST / PH : ₹250/-

Exam Centre Districts :

  • Uttar Pradesh : Agra, Aligarh, Prayagraj, Bareilly, Ayodhya, Ghaziabad, Gorakhpur, Noida, Jhansi, Kanpur, Lucknow, Mathura, Meerut, Muradabad, Muzaffarnagar, Sitapur & Varanasi
  • Madhya Pradesh : Ujjain, Sagar, Bhopal, Gwalior, Indore, Jabalpur & Satna
  • Rajasthan : Ajmer, Bikaner, Jaipur, Jodhpur, Kota, Sikar, Udaipur & Alwar
  • Bihar : Arrah, Bhagalpur, Darbhanga, Gaya, Muzaffarpur, Patna, Purnea, Samastipur, Biharsharif & Aurangabad
  • Delhi / NCR : Delhi NCR
  • Uttarakhand : Roorkee, Dehradun & Haldwani
  • For Other State Exam District Details Must Read the Notification.

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Official Website

Atomic Energy DPSDAE JPA / JSK Online Form 2023

Advt No. : 2/DPS/2023

Important Dates :

  • Application Starts : 10/12/2023
  • Last Date for Apply Online : 31/12/2023
  • Exam Date : January Third Week

Total Vacancy : 62

Name of Post : Junior Purchase Assistant (JPA) / Junior Storekeeper (JSK)

Qualifications :

Bachelor Degree in Science B.SC with 60% Marks OR

Bachelor Degree in Commerce B.Com with 60% Marks OR

Diploma in Mechanical Engineering / Electrical Engineering/ Electronics / Computer Science with 60% Marks.

Age Limit (as on 31/12/2023) : 18-27 Yrs.

Application Fee :

  • Gen / OBC / EWS : ₹200/-
  • Others : Free

Exam Centres : Mumbai, Delhi, Kolkata, Chennai, Indore, Bengaluru, Hyderabad, Chandigarh, Guwahati and Nagpur Only.

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Click Here

Download Notification : DPSDAE JPA/JSK Notification

Official Website : Official Website

नशा चढ़ते ही आग पर चलने लगा शख्स, फिर जो हुआ यकीन ना करेंगे

डेस्क:–सोशल मीडिया पर कई तरह के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें से कुछ वाकई होश उड़ा देने वाले होते हैं. ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है, जिसमें एक शख्स आग पर चलता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो को देखकर लोग दंग रह गए क्योंकि आमतौर पर आग की आंच पर चलना एक बेहद खतरनाक और असंभव सा काम लगता है. लेकिन इस वीडियो में जो देखा जा रहा है, वह न सिर्फ हैरान करने वाला है, बल्कि देखने वालों के लिए बहुत ही अजीब भी है. शख्स बिना किसी डर के आग पर आराम से चल रहा है, और उसे कोई नुकसान नहीं हो रहा है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि यह शख्स आग की आंच पर चल रहा है, और उसे कोई तकलीफ या जलन महसूस नहीं हो रही है. ऐसा लगता है कि वह नशे की हालत में है, क्योंकि उसके चलने का तरीका और उसका संतुलन कुछ ठीक नहीं लगता. नशे में होने के बावजूद वह आग पर चलने की चुनौती को सहजता से पार कर रहा है, और इससे उसकी स्थिति और भी हैरान करने वाली हो जाती है. वीडियो में आसपास खड़े लोग उसकी इस हरकत को देख रहे हैं और कुछ लोग तो इस दृश्य को देखकर अपनी हैरानी भी जता रहे हैं. यह स्थिति किसी स्टंट की तरह लग रही है, लेकिन इसके बावजूद यह काफी खतरनाक हो सकती है.

यह वीडियो the_indore_update_ नामक इंस्टाग्राम एकाउंट पर अपलोड किया गया है, और जैसे ही इसे पोस्ट किया गया, यह तुरंत वायरल हो गया. लोग इसे देखने के बाद अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोग इस वीडियो को मजाक के तौर पर ले रहे हैं, जबकि कुछ ने इसे बेहद खतरनाक और गलत हरकत माना है. आग पर चलने की यह घटना किसी स्टंट या प्रदर्शन का हिस्सा लग सकती है, लेकिन यह काफी खतरनाक है. इस पर यूजर्स खूब रिएक्शन पोस्ट कर रहे हैं.

source: social media
भोपाल गैस कांड का जहरीला कचरा नष्ट करने पर बवाल, इंदौर के पास पीथमपुर में प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

#indorewewillnotallowbhopalgastragedywaste_burnt

भोपाल गैस कांड के कचरे को पीथमपुर में जलाने का विरोध तेज हो गया है। यूनियन कार्बाइड का जहरीला कचरा लाने के विरोध में पीथमपुर में जमकर हंगामा मच गया है। हजारों की तादाद में लोग सड़क पर उतर आए हैं। बेकाबू पब्लिक को संभालने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज तक करना पड़ा है।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 40 साल पहले हुई गैस त्रासदी के जहरीले कचरे को अब जलाने की प्रक्रिया शुरू हो रही है। धार के पीथमपुरा में इस कचरे को ले जाकर खत्म किया जाना है। हालांकि, इसको लेकर मध्य प्रदेश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन चल रहा है। जनता यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से निकले इस जहरीले कचरे को धार के पीथमपुरा में ट्रांसफर किए जाने का विरोध कर रही है। आज सुबह से पूरा पीथमपुर बंद है। कहीं पर भी दुकानें नहीं खुली हैं। लोगों ने स्वेच्छा से दुकानों को बंद रखा है। लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं। यह विरोध प्रदर्शन हिंसक रूप ले चुका है। शुक्रवार की सुबह गुस्साए लोगों को हटाने के लिए मध्य प्रदेश पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।

बंद को आम लोगों का पूरा समर्थन

सभी संगठन, संस्थाएं एक मंच पर आकर इसका विरोध कर रही हैं। इंदौर से कई संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के लोग पीथमपुर गए हैं। बंद को रहवासियों का पूरा साथ मिला है। हर जगह बंद का असर नजर आ रहा है। कोई भी सड़कों पर कारोबार करता नजर नहीं आ रहा। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि कचरा जलाना शुरू किया तो आंदोलन और भी भड़क जाएगा।

सीएम की अपील का नहीं दिखा असर

कल सीएम मोहन यादव ने विरोध कर रहे लोगों को संतुष्ट करने का प्रयास किया लेकिन उसका कोई असर नहीं दिखा। भोपाल से इंदौर आए 337 टन विषैले कचरे को लेकर जारी विरोध के बीच इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित की गई। उन्होंने कहा कि हमें भी शहर की चिंता है। रातभर हमने सरकार को सोने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जहरीले कचरे से जनता भयग्रस्त न हो, शंका का समाधान जरूरी है। उन्होंने सभी से बात की लेकिन उनकी बात से भी आंदोलन पर खासा असर नहीं पड़ा। सुबह होते ही लाखों लोग सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने के लिए निकल गए।

Brilliant Shami bags 4 to put Bengal on top against MP in Ranji Trophy
*Sports News*



*Khabar kolkata Sports Desk:* India star pacer Mohammad Shami marked an outstanding return to competitive cricket by bagging an impressive 4 for 54 to put Bengal in a commanding position against Madhya Pradesh in the Ranji Trophy Elite Group C match in Indore on Thursday.

Shami, Suraj Sindhu Jaiswal (2-35), Md Kaif (2-41) and debutant Rohit Kumar (1-27) helped Bengal bundle out Madhya Pradesh for just 167 in their first innings to bag the all-important first innings lead.

Earlier, Bengal posted 228 in their first innings.

At stumps on Day 2, Bengal, in their second innings, were 170/5 with a lead of 231 runs.

Sudip Chatterjee (40) and Sudip Kumar Gharami (40) impressed while Writtick Chatterjee (33 not out) and Wriddhiman Saha (21 not out) remained unbeaten at stumps.

*Pic Courtesy by: CAB*
*Shami back in action, Shahbaz hits 92 for Bengal against MP in Ranji Trophy*

Sports News

Khabar kolkata sports Desk: India star pacer Mohammad Shami made a remarkable return to competitive cricket for Bengal while all-rounder Shahbaz Ahmed played a fighting knock of 92 against Madhya Pradesh on Day 1 in the Ranji Trophy Elite Group C match in Indore on Wednesday.

Shami, who was out of competitive action since India’s ODI World Cup final in Ahmedabad last November, bowled 10 overs including a maiden while giving away 34 runs.

While other Bengal batters found the going tough, Shahbaz hit 16 fours and 1 six in his 80-ball innings while skipper Anustup Majumdar (44) also impressed as Bengal scored 228 in their first innings.

For MP, Aryan Pandey and Kulwant Khejroliya bagged four wickets each.

In reply, MP, were 103/1 at stumps on the opening day. Md Kaif bagged the only wicket for Bengal. Rohit Kumar, who made his debut for Bengal, received his cap from Shami.

PIC Courtesy by:CAB

Mohammad Shami with the Bengal Senior Ranji Trophy team members
*Sports News*



*Khabar kolkata sports Desk:* India and Bengal star pacer India and Bengal star pacer Mohammad Shami with the Bengal Senior Ranji Trophy team members outside the team hotel in Bengaluru on Sunday. Shami met the Bengal team and had a lengthy interaction with the players. The Bengal team is off to Indore to take on Madhya Pradesh in their fifth Ranji Trophy match from Wednesday. Pic Credit: CAB outside the team hotel in Bengaluru on Sunday. Shami met the Bengal team and had a lengthy interaction with the players. The Bengal team is off to Indore to take on Madhya Pradesh in their fifth Ranji Trophy match from Wednesday.

*Pic Courtesy by: CAB*
सूरत, इंदौर के बाद अब पुरी में कांग्रेस उम्मीदवार का चुनाव लड़ने से इनकार, बोलीं- कैंपेन के लिए फंड नहीं दे पा रही पार्टी

#after_surat_and_indore_puri_congress_candidate_sucharita_mohanty_withdraw

सूरत, इंदौर के बाद अब कांग्रेस को फिर से झटका लगा है।ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। मोहंती ने आरोप लगाया है कि पार्टी उन्होंने आर्थिक तौर पर चुनाव लड़ने में कोई मदद नहीं कर रही है। कांग्रेस उम्मीदवार सुचारिता मोहंती ने इसको लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को चिठ्ठी लिखी है। पुरी लोकसभा सीट पर 25 मई को मतदान होना है, उससे पहले ही कांग्रेस को यह झटका लगा है। बता दें कि यहां से संबित पात्रा बीजेपी के उम्मीदवार हैं।

सुचारिता मोहंती ने शनिवार को कांग्रेस पार्टी का टिकट लौटा दिया और दावा किया कि उन्हें पार्टी की तरफ से चुनाव लड़ने के लिए कोई पैसा नहीं दिया गया है। सुचारिता मोहंती ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल को ईमेल भेजा है, जिसमें उन्होंने लिखा कि वह सांसद का टिकट लौटा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुचारिता मोहंती ने लिखा कि पुरी लोकसभा सीट पर हमारा चुनाव प्रचार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है क्योंकि पार्टी ने मुझे चुनाव के लिए फंडिंग देने से इनकार कर दिया। ओडिशा कांग्रेस के प्रभारी डॉ अजॉय कुमार ने मुझे खुद ही चुनाव प्रचार का खर्चा उठाने को कहा। 

सुचारिता ने आगे कहा, मैं एक सैलरीड प्रोफेशनल जर्नलिस्ट थी। 10 साल पहले मैंने चुनावी राजनीति में प्रवेश किया। मैंने पुरी में अपने अभियान में अपना सब कुछ झोंक दिया है। मैंने प्रगतिशील राजनीति के लिए पब्लिक डोनेशन ड्राइव भी चलाया लेकिन कोई खास सफलता नहीं मिली। मैंने अनुमानित अभियान खर्च को न्यूनतम करने का भी प्रयास किया। इसके बाद भी कुछ नहीं हुआ।

कांग्रेस उम्मीदवार ने सुचारिता ने कहा कि मैं अपने दम पर धन नहीं जुटा सकी, इसलिए मैंने आपके और हमारी पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के सभी दरवाजे खटखटाए और उनसे पुरी संसद सीट पर चुनावी कैंपेन के लिए आवश्यक फंड देने का आग्रह किया। मगर मुझे कोई सहयोग नहीं मिला। 

सुचारिता ने कहा कि यह साफ है कि केवल फंड की कमी हमें पुरी में विजयी अभियान से रोक रही है। मोहंती ने पार्टी टिकट लौटाते हुए कहा कि वह एक कांग्रेसी महिला हैं और कांग्रेस के मूल्य उनके डीएनए में हैं। मोहंती ने लिखा कि 'मैं आगे भी कांग्रेस की सिपाही रहूंगी।

ओडिशा की पुरी लोकसभा सीट को हॉट सीट माना जा रहा है। यहां से भाजपा के चर्चित नेता संबित पात्रा चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस प्रत्‍याशी सुचारिता मोहंती द्वारा चुनाव न लड़ने की घोषणा के बाद पात्रा की राह आसान हो सकती है। इससे पहले सूरत और इंदौर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार ऐन वक्‍त पर अपना नाम वापस ले चुके हैं। सूरत में तो भाजपा प्रत्‍याशी को विजयी भी घोषित किया जा चुका है।

सूरत के बाद इंदौर लोकसभा सीट पर भी “खेला”, आखिरी दिन कांग्रेस कांग्रेस प्रत्याशी ने नामांकन वापस लिया

#indore_congress_candidate_akshay_bam_withdrew_nomination

मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बाम ने अपना नामांकन वापस ले लिया।बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नॉमिनेशन जाकर वापस लिया है। बीजेपी विधायक रमेश मेंदोला के साथ कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने नॉमिनेशन जाकर वापस लिया है। नामांकन वापस लेने के बाद अक्षय कांति बम बीजेपी में शामिल हो गए। इसके साथ ही इंदौर लोकसभा क्षेत्र से अब कांग्रेस मैदान में नहीं है।इससे यहां भाजपा की जीत का रास्ता साफ माना जा रहा है।  

कांग्रेस प्रत्याक्षी अक्षय बम सोमवार सुबह कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उनके साथ भाजपा विधायक रमेश मेंदोला और एमआईसी मेंबर जीतू यादव थे। अक्षय ने नाम वापस लिया और फिर मेंदोला के साथ कार्यालय के बाहर निकल गए। नॉमिनेशन वापस लेने के बाद कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय कांति बम ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। वह एमपी सरकार के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के साथ उनकी गाड़ी में नजर आए हैं। कैलाश विजयवर्गीय ने गाड़ी में उनकी साथ सेल्फी ली है। साथ ही उसकी तस्वीर शेयर की है।

कैलाश विजयवर्गीय ने फेसबुक पर अक्षय के साथ फोटो पोस्ट करते हुए लिखा कि अक्षय का भाजपा में स्वागत है। उन्होंने लिखा, इंदौर से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी अक्षय कांति बम का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में भाजपा में स्वागत है। बताया जा रहा है कि इस राजनीतिक घटनाक्रम में कैलाश विजयवर्गीय की बड़ी भूमिका रही है।

दरअसल, विधानसभा चुनाव में इंदौर में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया है। इंदौर में किसी सीट पर कांग्रेस को जीत नहीं मिली थी। वहीं, बीजेपी के सामने चुनाव लड़ने के लिए भी कोई नहीं बचा था। इसके बाद पार्टी ने अक्षय कांति बम पर दांव लगाया था। नॉमिनेशन दाखिल करने के बाद अक्षय कांति बम लगातार चुनाव प्रचार कर रहे थे। आज नामांकन वापस लेने का आखिरी वक्त था। कलेक्ट्रेट जाकर अक्षय कांति बम ने नॉमिनेशन वापस ले लिया है।

कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम समेत कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन फार्म वापस लिए हैं। आज दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी की प्रक्रिया जारी रहेगी। फिलहाल, इंदौर में 23 उम्मीदवार बचे हैं। लेकिन, सूत्रों का कहना है कि तीन बजे तक कई और उम्मीदवार अपने नाम वापस लेंगे।

इंदौर ने लगातार सातवें साल जीता सबसे साफ शहर का अवार्ड, गुजरात का ये शहर भी नंबर 1

#indorewinscleanest_city

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के परिणाम आ गए हैं। स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में एक बार फिर इंदौर को देश के सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड दिया गया है। इंदौर को सातवीं बार देश के सबसे साफ शहर का खिताब मिला है। सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण कार्यक्रम में यह अवॉर्ड लिए हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें यह पुरुस्कार दिया है। वहीं, इस बार इंदौर के साथ सूरत को भी संयुक्त रूप से स्वच्छ शहर का अवॉर्ड मिला है।

लोगों की सोच में है स्वच्छता- सीएम मोहन योदव

मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने स्वच्छता सर्वेक्षण में सातवीं बार इंदौर के नंबर वन आने पर राज्य और इंदौर के लोगों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि इंदौर के लोगों ने फिर से साबित कर दिया है कि स्वच्छता न सिर्फ उनकी आदत बन चुकी है, बल्कि अब उनकी सोच में भी स्वच्छता ही है।

नगर निगम के साथ लोगों की अहम भूमिका

इंदौर को साफ बनाने में वहां के लोगों के साथ-साथ नगर निगम की भूमिका भी बड़ी है। जनभागीदारी की वजह से इंदौर को लगातार यह खिताब मिलता रहा है। बीच में बीच नगर निगम और शहर के जनप्रतिनिधि इसे लेकर अभियान चलाते रहते हैं। इंदौर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। वहीं, इंदौर की सफाई प्रणाली को देखने दूसरे राज्यों से भी लोग आते हैं।

इंदौर की सबसे अहम बात है कि यहां शहर से निकले वाले कचरे से गैस बनाया जाता है। उसी गैस से शहर में सीएनजी बसों का परिचालन होता है। कचरे से गैस बनाने के लिए इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा प्लांट है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था।इंदौर के घरों से हर रोज 500 टन गीला कचरा निकलता है। जिससे रोज 17 हजार किलो बायो सीएनजी और 100 टन जैविक खाद भी बन रही है। इससे हर महीने 4 करोड़ रुपए की कमाई होती है। देवगुराड़िया के पास यह प्लांट बना है।

United India Insurance Company Limited (UIIC) Administrative Officer Scale I Recruitment 2024

Important Dates :

  • Application Starts : 08/01/2024
  • Last Date : 23/01/2024
  • Exam Date : February 2024

Total Vacancy : 250

UR : 102 | EWS : 24 | OBC : 67 | SC : 37 | ST : 20 | Total : 250

Qualifications :

  • Bachelor Degree in Any Stream with 60% Marks
  • For SC / ST : 55% Marks
  • Computer Working Knowledge

Age Limit (as on 31/12/2023) : 21-30 Yrs.

Application Fee :

  • General / OBC / EWS : ₹1000/-
  • SC / ST / PH : ₹250/-

Exam Centre Districts :

  • Uttar Pradesh : Agra, Aligarh, Prayagraj, Bareilly, Ayodhya, Ghaziabad, Gorakhpur, Noida, Jhansi, Kanpur, Lucknow, Mathura, Meerut, Muradabad, Muzaffarnagar, Sitapur & Varanasi
  • Madhya Pradesh : Ujjain, Sagar, Bhopal, Gwalior, Indore, Jabalpur & Satna
  • Rajasthan : Ajmer, Bikaner, Jaipur, Jodhpur, Kota, Sikar, Udaipur & Alwar
  • Bihar : Arrah, Bhagalpur, Darbhanga, Gaya, Muzaffarpur, Patna, Purnea, Samastipur, Biharsharif & Aurangabad
  • Delhi / NCR : Delhi NCR
  • Uttarakhand : Roorkee, Dehradun & Haldwani
  • For Other State Exam District Details Must Read the Notification.

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Click Here

Download Notification : Click Here

Official Website : Official Website

Atomic Energy DPSDAE JPA / JSK Online Form 2023

Advt No. : 2/DPS/2023

Important Dates :

  • Application Starts : 10/12/2023
  • Last Date for Apply Online : 31/12/2023
  • Exam Date : January Third Week

Total Vacancy : 62

Name of Post : Junior Purchase Assistant (JPA) / Junior Storekeeper (JSK)

Qualifications :

Bachelor Degree in Science B.SC with 60% Marks OR

Bachelor Degree in Commerce B.Com with 60% Marks OR

Diploma in Mechanical Engineering / Electrical Engineering/ Electronics / Computer Science with 60% Marks.

Age Limit (as on 31/12/2023) : 18-27 Yrs.

Application Fee :

  • Gen / OBC / EWS : ₹200/-
  • Others : Free

Exam Centres : Mumbai, Delhi, Kolkata, Chennai, Indore, Bengaluru, Hyderabad, Chandigarh, Guwahati and Nagpur Only.

For More Details, Please Read Official Notification Carefully OR Visit Official Website.

Important Links :

Apply Online : Click Here

Download Notification : DPSDAE JPA/JSK Notification

Official Website : Official Website