sports news

Sep 13 2024, 21:40

आईपीएल 2025: एमएस धोनी के भविष्य पर चेन्नई सुपर किंग्स का बड़ा बयान

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक रिटेंशन पॉलिसी जारी नहीं की है. ऐसे में एमएस धोनी आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे या नहीं यह अभी भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है. पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी कि बीसीसीआई की ओर से पांच से छह खिलाड़ी रिटेन किए जाने के नियम को लागू किया जाता है, तभी धोनी अगला सीजन खेलेंगे. लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से एमएस धोनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

हर हाल में रिटने होंगे एमएस धोनी

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एमएस धोनी का आईपीएल 2025 में खेलने का फैसला किसी भी पॉलिसी पर निर्भर नहीं होगा. पहले, यह खबर थी कि सीएसके और धोनी अपने भविष्य के बारे में तब फैसला करेंगे जब बीसीसीआई आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए रिटेंशन पॉलिसी का खुलासा करेगा. लेकिन अब CSK के अधिकारियों का यह भी कहना है कि अगर धोनी अगले सीजन में खेलने का फैसला करते हैं, तो वह उनके रिटेंशन में से एक होंगे, भले ही BCCI केवल दो रिटेंशन की अनुमति दे.

रिटेंशन पॉलिसी का कब होगा ऐलान?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिटेंशन नियमों के जारी होने में अभी और समय लगेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) महीने के अंत तक घोषणा को टाल सकता है. 29 सितंबर को बेंगलुरु में होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) पर भी सभी की नजर रहने वाली है. माना जा रहा है कि बीसीसीआई अधिकारियों ने फ्रेंचाइजी को देरी का संकेत दिया है, जिन्होंने हाल ही में रिटेंशन नियमों के बारे में उनसे संपर्क किया है.

दूसरी ओर ये खबर भी सामने आई है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके खिलाड़ियों को अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. दरअसल आईपीएल में पहले ये नियम था कि अगर कोई खिलाड़ी जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट में रिटायर हुए 5 या उससे ज्यादा हो चुके हैं उसे अनकैप्ड प्लेयर माना जाए. इस नियम को 2021 के बाद खत्म कर दिया गया था, लेकिन माना जा रहा है कि एक बार फिर इस नियम की शुरुआत हो सकती है.

WestBengalBangla

Sep 09 2024, 16:22

Raft Cosmic EV announces Saurav Ganguly as its brand ambassador on World EV Day

Business

Khabar kolkata: Raft Cosmic EV, a pioneer in the electric vehicle (EV) industry is thrilled to announce the appointment of Indian cricketing legend Sourav Ganguly as its brand ambassador. The partnership was unveiled at a grand event at Taj Bengal Kolkata today, coinciding with World EV Day.

Distinguished guests attended the event included- Aditya Vikram Birla, Chairman and MD of Cosmic Birla Group & Chairman and Mentor for Raft Motors Pvt. Ltd. and Saurav Ganguly, Former Indian Cricket Captain & Former BCCI President.

In his address, Mr. Aditya Vikram Birla, expressed his excitement about the partnership and Raft Cosmic EV's commitment to sustainable transportation. He stated, "At Raft Cosmic EV, we are dedicated to revolutionizing the way you experience electric mobility. Our mission is to create high-performance, eco-friendly vehicles that not only meet but exceed your expectations. We are committed to delivering superior quality and unparalleled performance in every vehicle we produce. Our electric vehicles are designed with the latest technology & innovation to ensure maximum efficiency, reliability, and style. From the sleek design to the powerful motors, every detail is meticulously crafted to provide you with an exceptional driving experience."

Saurav Ganguly shared his enthusiasm for the brand and its vision of a greener future. Talking about this partnership, he said, "At Raft Cosmic EV, sustainability is at the core of the values. They believe in creating a greener future, and these electric vehicles are a testament to that belief. By choosing Raft Cosmic EV, one is not only opting for cutting-edge technology but also contributing to a cleaner, more sustainable environment." He emphasized on discovering the joy of driving a Raft Cosmic EV and be a part of the movement towards a sustainable future by experiencing the perfect blend of innovation, performance, and style with Raft Cosmic EV.

Pic: Prosenjit Biswas.

sports news

Aug 28 2024, 17:41

जय शाह ICC का चेयरमैन बनने के बाद भारतीय क्रिकेट में खुशी की लहर,विराट कोहली ने कही ये बात

जय शाह ICC के अगले चेयरमैन चुने गए हैं. इस पद पर उनका चयन निर्विरोध हुआ है. वो सबसे युवा चेयरमैन भी होंगे, जो ICC की कुर्सी पर बैठेंगे. जय शाह के ICC चेयरमैन बनाए जाने से भारतीय क्रिकेट में खुशी की लहर है. जय शाह को बधाई देने वालों का तांता लगा है. भारतीय क्रिकेटर भी अपने-अपने एक्स हैंडल के जरिए लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी बधाई दी है. वहीं विराट कोहली ने इस खुशी में जो कहा है वो भी दिलचस्प हैं. विराट ने उन्हें बधाई दी है.

विराट और बुमराह ने दी जय शाह को बधाई

विराट कोहली ने जय शाह को ICC चेयरमैन चुने जाने की बधाई एक्स हैंडल के जरिए दी. विराट ने मुबारकबाद देते हुए नए रोल में जय शाह की सफलता की कामना की. कुछ ऐसी ही बात अपने एक्स हैंडल पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी एक्स हैंडल पर कही. बुमराह ने लिखा- बधाई हो जय शाह भाई. क्रिकेट के लिए आपका जुनून देखकर लगता है कि आप इसे नई ऊंचाई देंगे. आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.

गंभीर और पंड्या ने बधाई संदेश में ये कहा

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी जय शाह को ICC चेयरमैन बनने की बधाई देते हुए ये उम्मीद की है कि उनके नेतृत्व में क्रिकेट सफलता के नए आयाम गढ़ेगा. वहीं हार्दिक पंड्या ने बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद करते हैं कि जैसे आपने नेतृत्व में BCCI सफलता की सीढ़ियां चढ़ा है, वैसे ही अब ICC भी तरक्की करेगा.

ICC चेयरमैन के तौर पर जय शाह 1 दिसंबर से अपना कार्यकाल संभालेंगे और अगले 6 साल तक वो इस पद पर बने रह सकते हैं.

sports news

Aug 27 2024, 09:39

BCCI छोड़ने से पहले जय शाह ने कर दिया ये बड़ा ऐलान,जाने

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सचिव जय शाह जल्द ही इस पद को छोड़ सकते हैं. खबरें है कि बीसीसीआई के कर्ता-धर्ता जय शाह अभ विश्व क्रिकेट के बॉस बनने वाले हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल खत्म हो रहा है और जय शाह का उनकी जगह लेना लगभग तय है. अब इसका फैसला कब होगा, ये तो आने वाले दिनों में साफ हो जाएगा लेकिन जाने से पहले जय शाह ने भारतीय क्रिकेटरों की झोली में और ज्यादा पैसे का इंतजाम कर दिया है. बीसीसीआई सचिव ने घरेलू क्रिकेट में इनाम का ऐलान किया है, जिसका फायदा महिला क्रिकेटरों से लेकर जूनियर और सीनियर मेंस क्रिकेटरों तक को भी मिलेगा.

अब अवॉर्ड के साथ मिलेगा पैसा

बीसीसीआई के सचिव शाह ने सोमवार 26 अगस्त को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए बोर्ड के नए फैसले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बोर्ड की ओर से अब घरेलू क्रिकेट में महिलाओं के सभी टूर्नामेंट और जूनियर क्रिकेट के सभी टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड और प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड जीतने वाले खिलाड़ियों को इनाम में पैसा भी दिया जाएगा. इतना ही नहीं, सीनियर मेंस क्रिकेट के दो सबसे अहम टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में भी ऐसे अवॉर्ड के साथ प्राइज मनी दी जाएगी. रणजी ट्रॉफी में पहले से ही प्राइज मनी दी जाती रही है.

जय शाह के इस फैसले से घरेलू क्रिकेटरों की कमाई में कुछ इजाफा जरूर होगा और ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन में और भी सुधार की प्रेरणा मिलेगी. बीसीसीआई सचिव ने इस फैसले की वजह भी बताई. उन्होंने बताया कि इस फैसले से बोर्ड घरेलू क्रिकेटरों के अच्छे प्रदर्शन को पहचान और इनाम देना चाहता है. उन्होंने इस फैसले को पास करने के लिए बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल का भी धन्यवाद दिया और देश के क्रिकेटरों के लिए अच्छा माहौल बनाने के प्रयास को जारी रखने की बात भी कही.

BCCI ने बढ़ाई खिलाड़ियों की कमाई

पिछले 3-4 साल में बीसीसीआई ने पुरुष टीम के साथ ही महिला क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट में भी खिलाड़ियों की कमाई को बढ़ाने का काम किया है. इस साल की शुरुआत में ही बोर्ड ने टेस्ट क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए ज्यादा से ज्यादा मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस में इजाफे का ऐलान किया था. वहीं दो साल पहले बोर्ड ने तीनों फॉर्मेट के इंटरनेशनल मुकाबलों में महिला खिलाड़ियों की मैच फीस को भी पुरुष खिलाड़ियों के बराबर करने का ऐलान किया था. इससे पहले बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी खेलने वाले खिलाड़ियों की मैच फीस भी लगभग दोगुनी कर दी थी.

sports news

Aug 26 2024, 17:59

जय शाह की जगह अब इस दिग्गज नेता का बेटा बनेगा BCCI सचिव

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म होने जा रहा है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह के भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं. माना जा रहा है कि जय शाह आईसीसी चेयरमैन का पद संभाल सकते हैं. शाह इस पद के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे या नहीं यह 27 अगस्त तक साफ हो जाएगा. ऐसे में बड़ा सवाल है कि जय शाह अगर आईसीसी चेयरमैन बनते हैं तो बीसीसीआई का सचिव कौन बनेगा. इन सब के बीच इस मुद्दे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने निकलकर आई है.

BCCI में कौन लेगा जय शाह की जगह

 अगर जय शाह ICC चेयरमैन बनते हैं तो DDCA के प्रेसिडेंट रोहन जेटली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए सचिव बन सकते हैं. रोहन जेटली पिछले कई सालों से दिल्ली और डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं. रोहन जेटली पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली के बेटे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, रोहन बीसीसीआई सचिव बनने की रेस में काफी आगे चल रहे हैं.

रोहन जेटली अनुभवी स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेटर में से एक हैं. वह दो बार दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएश के प्रेसिडेंट रह चुके हैं. उनके कार्यकाल के दौरान दिल्ली में वर्ल्ड कप के 5 मैच खेले गए हैं और दिल्ली प्रीमियर लीग की भी शुरुआत हुई है. जिसमें भारतीय क्रिकेट के कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं. ऐसे में खबरें है कि बीसीसीआई में रोहन के नाम पर सभी सहमत हैं. वहीं, रोहन जेटली बीसीसीआई सचिव बनते हैं तो बाकी पदाधिकारी अपने-अपने पद पर बरकरार रहेंगे.

जय शाह को 16 में 15 मेंबर्स का सपोर्ट

गमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर ऐसे भारतीय हैं, जिन्होंने आईसीसी का नेतृत्व किया है. इस बार जय शाह बड़े दावेदार हैं. ICC के नियमों के अनुसार चेयरमैन के चुनाव में 16 डायरेक्टर वोट देते हैं. ऐसे में चेयरमैन बनने के लिए 9 वोट मिलना आवश्यक है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ICC बोर्ड के 16 में से 15 मेंबर का सपोर्ट जय शाह के पास है. ऐसे में उनके पास 35 साल की उम्र में आईसीसी के इतिहास में सबसे कम उम्र के चेयरमैन बनने का भी मौका है.

sports news

Aug 17 2024, 09:40

एमएस धोनी क्या खेलेंगे IPL 2025?BCCI धोनी के लिए IPL में लाएगी ये नियम

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन पॉलिसी को लेकर लगातार चर्चा जारी है. बीसीसीआई ने हाल ही में लीग की फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ बैठक की थी. इस दौरान मेगा ऑक्शन खत्म करने, इम्पैक्ट प्लेयर और रिटेंशन पॉलिसी को लेकर बातचीत हुई थी. चेन्नई सुपर किंग्स ने मीटिंग में बीसीसीआई से एक नियम लाने की मांग की थी, जिससे वो धोनी को आने वाले सीजन में भी रिटेन कर सके. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई ने सीएसके की मांग को मान ली है. बोर्ड धोनी को आईपीएल में खिलाने के लिए बड़ा कदम उठा सकता है. बोर्ड अगर ऐसा करता है, तो सीएसके को मेगा ऑक्शन से पहले एक बड़ी खुशखबरी मिल जाएगी

क्या है वो नियम और कब होगा ऐलान?

आईपीएल के पहले सीजन में एक नियम लाया गया था. इसके तहत कोई भी फ्रेंचाइजी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके खिलाड़ियों को अनकैप्ड प्लेयर की कैटगरी में कम पैसे में खरीद सकती थी. इसके लिए केवल एक शर्त ये थी कि उनके संन्यास को 5 साल हो गए हो. इस नियम का कभी भी इस्तेमाल नहीं होने के कारण BCCI ने 2021 में हटा दिया था. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक 31 जुलाई को हुए मीटिंग में चेन्नई ने अपने सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी धोनी को खिलाने के लिए इस नियम को वापस लाने की मांग की थी.हालांकि, बहुत कम ही फ्रेंचाइजी ने इसमें सीएसके का साथ दिया. अब सूत्रों के हवाले से इस नियम के वापस आने की उम्मीद जताई गई है. बोर्ड खिलाड़ियों के रेगुलेशन की घोषणा के समय इसका ऐलान कर सकता है.

IPL 2025 में क्या होगी रिटेंशन पॉलिसी?

आईपीएल की कुछ टीमें मेगा ऑक्शन को हटाना चाहती हैं. लेकिन क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई फिलहाल इस खत्म नहीं करेगा. हालांकि, इस पर चर्चा जारी है. इसके अलावा बोर्ड मेगा ऑक्शन से पहले टीमों को अधिकतम छह खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दे सकता है. इसके अलावा राइट टू मैच कार्ड नियम की भी वापसी हो सकती है.

धोनी खेलेंगे IPL 2025?

धोनी ने आईपीएल 2025 में खेलने को लेकर हाल ही में बयान दिया था. उन्होंने कहा था उनके हाथ में कुछ नहीं है, सब नए रिटेंशन के नियमों पर निर्भर करेगा. फिलहाल, मेगा ऑक्शन से पहले 4 खिलाड़ी रिटेन करने का ही नियम है. लेकिन ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अनकैप्ड कैटेगरी और रिटेंशन के नियमों में बदलाव की खबरें सामने आ रही हैं. इससे उनके खेलने की उम्मीद बढ़ गई है.

sports news

Aug 14 2024, 16:58

IND vs BAN मैच का शेड्यूल में बदलाव, BCCI का बड़ा फैसला

भारतीय क्रिकेट टीम के फिर से मैदान में लौटने का इंतजार हर किसी को है. अभी तो इसमें कुछ और हफ्ते बाकी हैं. फैंस को टीम के ऐलान का भी इंतजार है और उसमें भी वक्त लगेगा. ऐसे में फैंस टीम इंडिया के एक्शन को मिस कर रहे हैं लेकिन उनके लिए खबरें लगातार भारतीय क्रिकेट से निकलकर आ रही हैं. ऐसी ही एक बड़ी खबर अब सीधे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने दी है. बोर्ड ने अगले कुछ महीनों में होने वाले भारतीय टीम के 3 मुकाबलों के शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है. इसमें सबसे खास है भारत-बांग्लादेश का मैच, जो एक नए स्टेडियम में खेला जाएगा. ये इस स्टेडियम में पहला इंटरनेशनल मैच होगा.

फिलहाल ब्रेक पर चल रही टीम इंडिया अगले महीने यानी सितंबर से फिर से मैदान पर लौटेगी. इसकी शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज से होगी, जिसका पहला टेस्ट मैच 19 सितंबर को खेला जाएगा. बांग्लादेश टीम के इस भारत दौरे के मुकाबले में ही बीसीसीआई ने बदलाव किया है लेकिन ये टेस्ट मैच को लेकर नहीं, बल्कि टी20 सीरीज से जुड़ा है. बीसीसीआई ने मंगलवार 13 अगस्त को इसका ऐलान किया.

पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट

दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 6 अक्टूबर से होगी. इस मैच के वेन्यू में ही बड़ा बदलाव किया गया है. पहले ये मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन अब इसे मध्य प्रदेश के ग्वालियर में खेला जाएगा. इस बदलाव की वजह धर्मशाला स्टेडियम के मैदान में हो रहे बदलाव को बताया गया है.

ये इस शहर में 14 साल में पहला इंटरनेशनल मैच होगा. इससे पहले 2010 में भारत-साउथ अफ्रीका के बीच वनडे मैच हुआ था, जिसमें सचिन तेंदुलकर दोहरा शतक लगाने वाले पहले पुरुष क्रिकेटर बने थे. लेकिन ये मैच इस रूप सिंह स्टेडियम में नहीं होगा, बल्कि ये तो ग्वालियर में बने नए श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगा, जो पहली बार इंटरनेशनल क्रिकेट की मेजबानी करेगा.

रंग लाई महानआर्यमन की मेहनत

बीसीसीआई के इस फैसले के साथ ही ग्वालियर डिविजन क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया और उपाध्यक्ष महानआर्यमन सिंधिया की मेहनत रंग ले आई है. लगभग एक दशक से भी लंबे इंतजार के बाद इस नए स्टेडियम का काम पूरा होने के साथ ही अब इसमें पहला मुकाबला होने जा रहा है. महानआर्यमन की कोशिशों से मध्यप्रदेश का सबसे बड़ी टी20 क्रिकेट लीग एमपीएल का आयोजन ग्वालियर में किया गया था. इसके लोकार्पण कार्यक्रम में बीसीसीआई सचिव जय शाह भी आए थे. उस दौरान ही सिंधिया ने यहां अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच कराने की मांग की थी

इन मैचों में भी बदलाव

सिर्फ यही मैच नहीं, बल्कि इसके अलावा दो अन्य मुकाबलों के कार्यक्रम में भी बदलाव किया गया है. ये मैच अगले साल भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जाएंगे. जनवरी में इंग्लैंड की टीम भारत दौरे पर आएगी, जिसमें पहले 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के पहले और दूसरे मुकाबले के वेन्यू की अदला बदली की गई है. पहला टी20 22 जनवरी को चेन्नई में खेला जाना था लेकिन अब ये मैच कोलकाता में होगा. वहीं कोलकाता में 25 जनवरी को होने वाला दूसरा टी20 अब उसी तारीख को चेन्नई में खेला जाएगा. BCCI ने इसकी वजह बताई कि कोलकाता पुलिस ने गणतंत्र दिवस की तैयारियों का हवाला देकर इस बदलाव की मांग की थी.

India

Aug 11 2024, 15:52

मुश्किल में फंसे MS धोनी, इस शख्स ने दर्ज कराई शिकायत, BCCI ने मांगा जवाब, चौंका देगा पूरा विवाद?

भारतीय क्रिकेट टीम , के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। मामला धोखाधड़ी के आरोपों से जुड़ा हुआ है। बीसीसीआई (BCCI) की एथिक्स कमेटी में उत्तर प्रदेश के अमेठी के रहने वाले राजेश कुमार मौर्य ने धोनी के खिलाफ परिवाद पत्र दिया है। इसमें उन्होंने 15 करोड़ रुपयों के मामले को लेकर धोनी की शिकायत की है। इस मामले में BCCI ने धोनी से 30 अगस्त तक जवाब देने की बात कही है। यह शिकायत BCCI के नियम 39 के तहत दर्ज कराई गई है।

शिकायत उस 15 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले से संबंधित है, जिसे भारतीय क्रिकेटर एमएस धोनी ने रांची के सिविल कोर्ट में मिहिर दिवाकर नाम के व्यक्ति के खिलाफ दर्ज करवाया था। एथिक्स समिति ने धोनी से 30 अगस्त तक जवाब मांगा है। इसके अलावा राजेश कुमार मौर्य को भी 16 सितंबर तक जवाब देने के लिए कहा है।

बता दें कि रांची सिविल कोर्ट में मिहिर दिवाकर नाम के व्यक्ति के खिलाफ एमएस धोनी ने फ्रॉड का मुकदमा दायर किया हुआ है। इसमें मिहिर दिवाकर के अलावा सौम्या दास और आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे, जो धोनी के साथ बिजनेस कर रहे थे। बताया गया था कि भारतीय क्रिकेटर के साथ 15 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की गई थी।

20 मार्च 2024 को हुई सुनवाई मे रांची सिविल कोर्ट ने इस मामले को सही पाया था, जिसके चलते मिहिर दिवाकर, सौम्या दास और आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को समन भेजा था। विशेष रूप से मिहिर दिवाकर पर धोनी की तरफ से आरोप लगाए गए कि उन्होंने एग्रीमेंट का उल्लंघन किया था। एग्रीमेंट साल 2021 में ही समाप्त हो गया था, इसके बावजूद मिहिर दिवाकर की कंपनी (आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड) ने उनके नाम का इस्तेमाल करना जारी रखा था।

sports news

Aug 02 2024, 17:40

BCCI को मिली एक चिट्ठी,भारतीय क्रिकेट बोर्ड को होगा करोड़ों का नुकसान

बीसीसीआई दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. इसकी कमाई कई हजारों-करोड़ों में है. विश्व क्रिकेट की सबसे टी20 लीग, आईपीएल से बीसीसीआई तगड़ी कमाई करती है. वहीं टीम इंडिया के मैचों के प्रसारण से, उसके लिए किट बनाने वाली डील से और अलग-अलग स्पॉन्सर्स के जरिए बीसीसीआई हर साल जमकर पैसा कमाती है. इसके अलावा आईसीसी के रेवेन्यू पूल से भी बीसीसीआई को ही सबसे ज्यादा रकम मिलती है. यानी सिर्फ पैसा ही पैसा. लेकिन भारतीय बोर्ड की इस कमाई का एक हिस्सा उससे छिन सकता है और उसे करोड़ों का नुकसान हो सकता है. इसकी वजह है भारत सरकार के डिपार्टमेंट की एक चिट्ठी.

DGHS की BCCI को चिट्ठी

असल में बीसीसीआई के अध्यक्ष रोजर बिन्नी को भारत सरकार के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय (DGHS) की ओर से गुरुवार 1 अगस्त को एक चिट्ठी भेजी गई. इस चिट्ठी के जरिए DGHS ने भारतीय बोर्ड से कहा है कि वो तबाकू उत्पादों के सीधे या छद्म विज्ञापनों (सरोगेट एडवर्टाइजमेंट) को बढ़ावा न दे. असल में बीसीसीआई को जितने भी स्पॉन्सर मिलते हैं, उसमें से कई कंपनियां तबाकू उत्पाद भी बनाती हैं. ऐसी कंपनियों से जुड़े विज्ञापनों के पोस्टर अक्सर अलग-अलग स्टेडियमों में टीम इंडिया या आईपीएल मैच के दौरान अक्सर देखने को मिलते हैं.

सिर्फ बीसीसीआई को मिलने वाले विज्ञापन ही नहीं, बल्कि भारत के कई पूर्व और मौजूदा क्रिकेटर भी तबाकू और शराब उत्पादक कंपनियों के सरोगेट विज्ञापनों में नजर आते रहे हैं और इसे लेकर ही कई बार अलग-अलग संस्थाएं आवाज उठाती रही हैं. अब आखिरकार स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस मामले में कदम उठाया गया है. DGHS के महानिदेशक डॉ अतुल गोयल की ओर से बीसीसीआई को लिखी इस चिट्ठी में बताया गया है कि भारत पूरी दुनिया में तबाकू से होने वाली मौतों के मामले में दूसरे नंबर पर है.

DGHS ने अपनी चिट्ठी में बीसीसीआई से कहा है कि देश में क्रिकेटरों को रोल मॉडल की तरह देखा जाता है और युवाओं में खास तौर पर फिटनेस और स्वस्थ लाइफ स्टाइल को प्रमोट करने का जरिया भी रहे हैं लेकिन आईपीएल जैसे बड़े टूर्नामेंट में और कई क्रिकेटरों को तबाकू उत्पादों के सरोगेट एडवर्टाइजिंग में हिस्सा लेते देखना दुखद है. डॉ गोयल ने बीसीसीआई से कहा कि वो खिलाड़ियों द्वारा ऐसे उत्पादों के विज्ञापनों में हिस्सा लेने पर रोक लगाने के लिए जरूरी कदम उठा सकती है. उन्होंने स्टेडियमों में भी ऐसे विज्ञापनों के लगाए जाने पर रोक की बात भी कही और साथ ही कहा कि बीसीसीआई को न सिर्फ अपने खिलाड़ियों को बल्कि आईपीएल जैसे अपने इवेंट में दूसरे सेलिब्रिटी को ऐसे विज्ञापनों का हिस्सा होने पर रोक लगानी चाहिए.

sports news

Aug 01 2024, 16:34

क्या आईपीएल में विदेशी खिलाड़ियों पर लग सकती है प्रतिबंध

नीलामी से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अपने मुख्यालय में फ्रेंचाइजी के मालिकों के साथ बैठक की। इस बैठक में फ्रेंचाइजी के मालिकों ने नीलामी, प्लेयर को रीटेन करने और राइट टू मैच आदि नियमों में बदलाव करने की मांग की। इस बीच फ्रेंचाइजियों ने बीसीसीआई से कुछ विदेशी खिलाड़ियों के खिलाफ एक्शन लेने का अनुरोध किया है। अगर बीसीसीआई फ्रेंचाइजियों की ये मांग मान लेता है तो आईपीएल से कुछ विदेशी खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है।

इन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल टीम के फ्रेंचाइजी मालिकों ने बीसीसीआई से उन खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने की अपील की है जो फ्रेंचाइजियों का नुकसान करते हैं। आईपीएल की नीलामी में कई विदेशी खिलाड़ियों को ये टीमें खरीदती हैं, लेकिन ये विदेशी खिलाड़ी संस्करण शुरू होने से पहले अपना नाम वापस ले लेते हैं। इससे फ्रेंचाइजियों को काफी नुकसान होता है और नए सिरे से रणनीतियां तैयार करनी पड़ती है।

इस कारण छोड़ देते हैं संस्कण

आईपीएल के पिछले संस्करण में जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और वानिंदु हसरांगा जैसे खिलाड़ियों ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था। हालांकि, इन्होंने आईपीएल छोड़ने का कारण अपनी चोट और फिटनेस को बताया था लेकिन माना जा रहा था कि इन खिलाड़ियों ने कम बोली लगने पर अपना नाम वापस लिया था।

इस वजह से भी लौट जाते हैं विदेशी खिलाड़ी

आईपीएल के दौरान कई बार अहम मैचों से पहले विदेशी खिलाड़ी अपनी टीम की ओर से खेलने के लिए स्वदेश लौट जाते हैं।

 ऐसे में इन खिलाड़ियों के चले जाने से टीम के प्रदर्शन पर भी काफी असर पड़ता है। फ्रेंचाइजियां इन तमाम खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाए जाने की मांग कर रही हैं ताकि जो भी आईपीएल में खेलने के लिए अपना नाम नीलामी में दे तो वो पूरा संस्करण टीम की बेंच के साथ शामिल रहे।

ऐसे में टीम रणनीति में भी कोई फर्क नहीं होगा। फ्रेंचाइजियों की इस मांग पर बीसीसीआई अगर फैसला ले लेता है तो विदेशी खिलाड़ियों पर इसका गहरा असर पड़ेगा। एक बार वह टूर्नामेंट छोड़ेंगे तो वह प्रतिबंध के दायरे में शामिल हो जाएंगे। इससे उन्हें तगड़ा नुकसान होगा।

sports news

Sep 13 2024, 21:40

आईपीएल 2025: एमएस धोनी के भविष्य पर चेन्नई सुपर किंग्स का बड़ा बयान

आईपीएल 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है, लेकिन बीसीसीआई ने अभी तक रिटेंशन पॉलिसी जारी नहीं की है. ऐसे में एमएस धोनी आईपीएल का अगला सीजन खेलेंगे या नहीं यह अभी भी एक बड़ा सवाल बना हुआ है. पहले एक रिपोर्ट सामने आई थी कि बीसीसीआई की ओर से पांच से छह खिलाड़ी रिटेन किए जाने के नियम को लागू किया जाता है, तभी धोनी अगला सीजन खेलेंगे. लेकिन अब चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से एमएस धोनी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है.

हर हाल में रिटने होंगे एमएस धोनी

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एमएस धोनी का आईपीएल 2025 में खेलने का फैसला किसी भी पॉलिसी पर निर्भर नहीं होगा. पहले, यह खबर थी कि सीएसके और धोनी अपने भविष्य के बारे में तब फैसला करेंगे जब बीसीसीआई आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए रिटेंशन पॉलिसी का खुलासा करेगा. लेकिन अब CSK के अधिकारियों का यह भी कहना है कि अगर धोनी अगले सीजन में खेलने का फैसला करते हैं, तो वह उनके रिटेंशन में से एक होंगे, भले ही BCCI केवल दो रिटेंशन की अनुमति दे.

रिटेंशन पॉलिसी का कब होगा ऐलान?

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिटेंशन नियमों के जारी होने में अभी और समय लगेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) महीने के अंत तक घोषणा को टाल सकता है. 29 सितंबर को बेंगलुरु में होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) पर भी सभी की नजर रहने वाली है. माना जा रहा है कि बीसीसीआई अधिकारियों ने फ्रेंचाइजी को देरी का संकेत दिया है, जिन्होंने हाल ही में रिटेंशन नियमों के बारे में उनसे संपर्क किया है.

दूसरी ओर ये खबर भी सामने आई है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके खिलाड़ियों को अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल किया जा सकता है. दरअसल आईपीएल में पहले ये नियम था कि अगर कोई खिलाड़ी जिसे इंटरनेशनल क्रिकेट में रिटायर हुए 5 या उससे ज्यादा हो चुके हैं उसे अनकैप्ड प्लेयर माना जाए. इस नियम को 2021 के बाद खत्म कर दिया गया था, लेकिन माना जा रहा है कि एक बार फिर इस नियम की शुरुआत हो सकती है.

WestBengalBangla

Sep 09 2024, 16:22

Raft Cosmic EV announces Saurav Ganguly as its brand ambassador on World EV Day

Business

Khabar kolkata: Raft Cosmic EV, a pioneer in the electric vehicle (EV) industry is thrilled to announce the appointment of Indian cricketing legend Sourav Ganguly as its brand ambassador. The partnership was unveiled at a grand event at Taj Bengal Kolkata today, coinciding with World EV Day.

Distinguished guests attended the event included- Aditya Vikram Birla, Chairman and MD of Cosmic Birla Group & Chairman and Mentor for Raft Motors Pvt. Ltd. and Saurav Ganguly, Former Indian Cricket Captain & Former BCCI President.

In his address, Mr. Aditya Vikram Birla, expressed his excitement about the partnership and Raft Cosmic EV's commitment to sustainable transportation. He stated, "At Raft Cosmic EV, we are dedicated to revolutionizing the way you experience electric mobility. Our mission is to create high-performance, eco-friendly vehicles that not only meet but exceed your expectations. We are committed to delivering superior quality and unparalleled performance in every vehicle we produce. Our electric vehicles are designed with the latest technology & innovation to ensure maximum efficiency, reliability, and style. From the sleek design to the powerful motors, every detail is meticulously crafted to provide you with an exceptional driving experience."

Saurav Ganguly shared his enthusiasm for the brand and its vision of a greener future. Talking about this partnership, he said, "At Raft Cosmic EV, sustainability is at the core of the values. They believe in creating a greener future, and these electric vehicles are a testament to that belief. By choosing Raft Cosmic EV, one is not only opting for cutting-edge technology but also contributing to a cleaner, more sustainable environment." He emphasized on discovering the joy of driving a Raft Cosmic EV and be a part of the movement towards a sustainable future by experiencing the perfect blend of innovation, performance, and style with Raft Cosmic EV.

Pic: Prosenjit Biswas.

sports news

Aug 28 2024, 17:41

जय शाह ICC का चेयरमैन बनने के बाद भारतीय क्रिकेट में खुशी की लहर,विराट कोहली ने कही ये बात

जय शाह ICC के अगले चेयरमैन चुने गए हैं. इस पद पर उनका चयन निर्विरोध हुआ है. वो सबसे युवा चेयरमैन भी होंगे, जो ICC की कुर्सी पर बैठेंगे. जय शाह के ICC चेयरमैन बनाए जाने से भारतीय क्रिकेट में खुशी की लहर है. जय शाह को बधाई देने वालों का तांता लगा है. भारतीय क्रिकेटर भी अपने-अपने एक्स हैंडल के जरिए लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी बधाई दी है. वहीं विराट कोहली ने इस खुशी में जो कहा है वो भी दिलचस्प हैं. विराट ने उन्हें बधाई दी है.

विराट और बुमराह ने दी जय शाह को बधाई

विराट कोहली ने जय शाह को ICC चेयरमैन चुने जाने की बधाई एक्स हैंडल के जरिए दी. विराट ने मुबारकबाद देते हुए नए रोल में जय शाह की सफलता की कामना की. कुछ ऐसी ही बात अपने एक्स हैंडल पर टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भी एक्स हैंडल पर कही. बुमराह ने लिखा- बधाई हो जय शाह भाई. क्रिकेट के लिए आपका जुनून देखकर लगता है कि आप इसे नई ऊंचाई देंगे. आपको ढेर सारी शुभकामनाएं.

गंभीर और पंड्या ने बधाई संदेश में ये कहा

टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी जय शाह को ICC चेयरमैन बनने की बधाई देते हुए ये उम्मीद की है कि उनके नेतृत्व में क्रिकेट सफलता के नए आयाम गढ़ेगा. वहीं हार्दिक पंड्या ने बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद करते हैं कि जैसे आपने नेतृत्व में BCCI सफलता की सीढ़ियां चढ़ा है, वैसे ही अब ICC भी तरक्की करेगा.

ICC चेयरमैन के तौर पर जय शाह 1 दिसंबर से अपना कार्यकाल संभालेंगे और अगले 6 साल तक वो इस पद पर बने रह सकते हैं.