*When Test swap turned into a big hit for Eden Gardens*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: India hosting reigning World Test Champions South Africa at the iconic Eden Gardens in the first Test on November 14 will be no less than an exciting and nail-biting match.

With South Africa winning the historic title after beating Australia in the final, the excitement here in Kolkata has already scaled sky-high with the mega match coming up just in five months’ time.

Interestingly, this match between India and South Africa, was originally scheduled to take place in New Delhi on Nov 14 and Eden Gardens was scheduled to host West Indies in the second Test on October 10.

But CAB President Snehasish Ganguly took the initiative to speak to BCCI, persuading the Apex Body of cricket to allow Eden Gardens host India vs South Africa in November.

Eventually, BCCI swapped Kolkata Eden Gardens’ and New Delhi Arun Jaitley Cricket Stadium’s allocated Test matches against West Indies and South Africa respectively during India’s upcoming home season.

The Test swap finally turned out to be a mega hit for Eden Gardens with the news of South Africa clinching the World Test Championship.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की मुलाकात

नई दिल्ली-  छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाक़ात की।

दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास, केंद्र–राज्य समन्वय और युवाओं को प्रोत्साहित करने संबंधी विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि उनके अनुभव से देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ को भी लाभ मिलेगा। श्री शुक्ला ने राज्य में खेल अधोसंरचना को मजबूत करने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

*Delhi High Court issued a notice to the BCCI for IPL's robot dog 'Champak'*

Sports Desk: The Delhi High Court recently issued a notice to the BCCI. It was given on the basis of a petition submitted by a magazine to children. Children's popular magazine is named Champak. And the trademark was taken for this name. The BCCI uses the Champak name in the case of the AI robot dog, despite having that trademark. The Delhi court has asked the BCCI in response to the case filed by Champak Magazine. The BCCI asked for a written form by July 9.

Pic : Sanjay Hazra (Khabar kolkata).

*Bengal Pro T20 League Women’s draft featured 188 cricketers*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: A total of 128 women players were drafted from a pool of 188 cricketers in the second edition of the Bengal Pro T20 League at a glitzy ceremony at a city hotel on Monday.

The players were picked by the eight franchisees namely Sobisco Smashers Malda, Adamas Howrah Warriors, ServoTech Siliguri Strikers, Harbour Diamonds, Rarh Tigers Burdwan| Birbhum, Lux-Shyam Kolkata Tigers, Murshidabad Kueens and Reshmi Medinipur Wizards.

CAB Office bearers led by President Snehasish Ganguly, CAB Joint Secretary Debabrata Das, women’s cricket icon Jhulan Goswami, CAB Tour, Fixture and Technical Committee Chairman Sanjay Das were present along with Chairpersons of various CAB committees, former international players and former office bearers.

Also present were Bengal Pro T20 League committee members - Deep Chatterjee, Subhradeep Ganguly, Lopamudra Banerjee, Keya Ray, Surajit Lahiri, Ambarish Mitra, Soumendu Chatterjee, Joydeep Mukherjee, along with other CAB members.

Speaking about the draft, CAB President Mr Ganguly said: “A warm welcome to all former office bearers, international players, CAB members, all franchises for the women’s draft. The League has surely helped to uplift the standard of the game specially in the limited overs, the results in the last BCCI domestic season shows.

Pic Courtesy by: CAB

बीसीसीआई ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, 5 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

#bcciannounces202425annualcontractlist

बीसीसीआई ने साल 2024-2025 के लिए खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की सूची का एलान कर दिया है। इस लिस्ट में कुल 34 खिलाड़ी हैं। 34 नामों को चार ग्रेड में बांटा गया है। हमेशा की तरह खिलाड़ियों को A+, A, B और C कैटेगरी में बांटा गया है। इनकी सैलरी एक करोड़ से 7 करोड़ तक है। 34 खिलाड़ियों में 5 ऐसे नाम शामिल हैं जिन्हें बीसीसीआई ने पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी है। बड़ी बात ये है कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की कॉन्ट्रेक्ट में फिर से वापसी हुई है।

किस ग्रेड को कितना पैसा?

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में 34 खिलाड़ियों को 4 ग्रेड में बांटा गया है। हर खिलाड़ी को उसके ग्रेड के मुताबिक सालाना रकम दी जाएगी। सबसे ज्यादा 7 करोड़ रुपये A+ ग्रेड के खिलाड़ियों को मिलते हैं। वहीं A ग्रेड में 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। जबकि B ग्रेड के खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये। वहीं C ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 1-1 करोड़ रुपये मिलते हैं। बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध की सूची में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिलती है जो एक साल के अंदर कम से कम तीन टेस्ट, आठ वनडे या 10 टी20 मैच जरूर खेले हों।

ऋषभ पंत ग्रेड- B से ग्रेड- A में प्रमोट

A+ ग्रेड में 4 खिलाड़ियों को जगह दी है। उसने रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को इस ग्रेड में रखा है। वहीं A ग्रेड में 6 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिसमें मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस कॉन्ट्रेक्ट में फायदा हुआ है। वह ग्रेड- B से ग्रेड- A में प्रमोट किए गए हैं।

ईशान और श्रेयस की वापसी

वहीं, पांच खिलाड़ी B ग्रेड और 19 खिलाड़ी C ग्रेड में हैं। नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती को पहली बार बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में जगह मिली है। इन सभी को ग्रेड- C में रखा गया है। इस केंद्रीय अनुबंध की सबसे बड़ी खबर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की इस सूची मे वापसी है। ईशान और श्रेयस को बीसीसीआई से अनबन के बाद 2023-24 के केंद्रीय अनुबंध की सूची से बाहर होना पड़ा था। बीसीसीआई के कहने के बावजूद ईशान और श्रेयस ने घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि, अब इन दोनों की वापसी हो गई है। ईशान को ग्रेड- C और श्रेयस को ग्रेड- B में रखा गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्या रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? गौतम गंभीर ने दिया जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि 9 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का फैसला क्या होगा? क्या वो संन्यास लेंगे या अभी 50 ओवर फॉर्मेट में अपने खेल को जारी रखेंगे? सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद देशहित से जुड़े इस बड़े सवाल का जवाब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया है.

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित के संन्यास को लेकर कयास

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले इस तरह की रिपोर्ट सामने आई थी कि वनडे फॉर्मेट में BCCI अब रोहित शर्मा से आगे की सोच रही है. वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए टीम का नया कप्तान चाह रही है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी रोहित के वनडे करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. मतलब इसके बाद वो वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.

गौतम गंभीर से हुआ सवाल, रोहित का क्या है प्लान?

हालांकि, रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जिस तरह से टीम की कमान संभाली है. उसे फाइनल तक पहुंचाया है. उसे देखने के बाद फैंस फिर से ये सोचने पर मजबूर हुए कि क्या वाकई रोहित वनडे से संन्यास ले लेंगे? फैंस की वही सोच जब दुबई में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर के सामने सवाल बनकर आई, तो उन्होंने उसका जवाब दिया. गौतम गंभीर से सीधा सवाल था कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा का क्या प्लान है? उनमें अभी कितना क्रिकेट बचा है?

जब मैच में छाप छोड़ रहा कप्तान तो बात ही क्या, बोले गंभीर

गौतम गंभीर ने कहा कि अभी तो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल सामने है.. मैं अभी से इस बारे में क्या कहूं? लेकिन, एक चीज कहूंगा कि अगर आपका कप्तान इस तरह के टेंपो में बल्लेबाजी करता है तो वो ड्रेसिंग रूम के लिए एक मैसेज है कि अभी उसमें क्रिकेट बची है. गंभीर ने कहा कि रोहित ने भले ही बड़ी पारी नहीं खेली मगर उनकी इनिंग प्रभावशाली रही है. हम उसी प्रभाव से अपने खिलाड़ी को आंकते हैं.

गंभीर ने आगे कहा कि बतौर एक्सपर्ट और जर्नलिस्ट आप रन और औसत देखते हैं पर हम सिर्फ ये देखते हैं कि उस खिलाड़ी ने मैच में कैसी छाप छोड़ी है. अगर वो चीज कमाल है तो फिर फर्क नहीं पड़ता. हम जिस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं अगर उसमें कप्तान अपने हाथ सबसे पहले खड़ी करता है तो फिर उससे बढ़कर बात नहीं हो सकती.

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में 29 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए थे, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा था.

लाइव स्पोर्ट्स कवरेज और अनंत मनोरंजन की नई दुनिया :JioHotstar

डेस्क:–भारत के दो प्रमुख प्लेटफॉर्म, जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार का विलय जियोहॉटस्टार में हो गया है। हाल ही में वायकॉम18 और स्टार इंडिया के विलय से बने संयुक्त उद्यम जियोस्टार ने जियोहॉटस्टार के लॉन्च की घोषणा की, जिसमें जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार एक साथ आ गए हैं। इन दोनों ब्रांडों के इस विलय से कंटेंट और सब्सक्राइबर में बढ़ावा होगा,जो स्ट्रीमिंग उद्योग में वैश्विक स्तर पर अभूतपूर्व मील का पत्थर साबित होगा। जियोहॉटस्टार द्वारा साझा की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, करीब 3 लाख घंटे के मनोरंजन, लाइव स्पोर्ट्स कवरेज और 50 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ, जियोहॉटस्टार दर्शकों के लिए अनंत संभावनाओं को खोलता है।

JioStar CEO किरण मणि ने कहा कि JioHotstar के मूल में एक शक्तिशाली विज़न है। प्रीमियम मनोरंजन को सभी भारतीयों के लिए वास्तव में सुलभ बनाना। अनंत संभावनाओं का हमारा वादा सुनिश्चित करता है कि मनोरंजन अब एक विशेषाधिकार नहीं है, बल्कि सभी के लिए एक साझा अनुभव है। AI-संचालित अनुशंसाओं को एकीकृत करके और 19 से अधिक भाषाओं में स्ट्रीमिंग की पेशकश करके, हम पहले की तरह कंटेंट को निजीकृत कर रहे हैं।

JioHotstar 10 भाषाओं में 1.4 बिलियन भारतीयों के लिए क्यूरेट की गई व्यापक और कई सामग्री के साथ मनोरंजन को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। दुनिया भर में टीवी प्रोग्रामिंग के सबसे बड़े चयन से लेकर मूल, व्यापक रूप से पसंद किए जाने वाले रियलिटी एंटरटेनमेंट, ब्लॉकबस्टर फ़िल्में, एनीमेशन और अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर तक, JioHotstar सुनिश्चित करता है कि हर दर्शक के लिए कुछ न कुछ हो। JioHotstar ICC इवेंट, IPL और WPL जैसे प्रमुख टूर्नामेंटों का घर है। यह इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग और BCCI, ICC और राज्य संघों के पाथवे इवेंट के साथ जमीनी स्तर के क्रिकेट को भी स्पॉटलाइट करता है।
चैंपियंस ट्रॉफी: BCCI ने बदला नियम, खिलाड़ियों को मिली परिवार के साथ रहने की अनुमति!

BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नियम बदल दिए हैं. BCCI से जुड़़े सूत्रों के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है बोर्ड ने टूर्नामेंट के दौरान परिवार को खिलाड़ियों संग रहने की इजाजत दे दी है. मतलब अगर खिलाड़ी चाहे तो चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपने परिवार को साथ रख सकता है . हालांकि इसमें कंडीशन ये है कि वो सिर्फ एक मैच के लिए ऐसा कर सकता है. ऑस्ट्रेलिया में खेली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद BCCI ने 10 सूत्री नियम लागू किए थे, जिसमें से एक किसी विदेशी दौरे पर परिवार को साथ नहीं रखने से भी जुड़ा था.

सिर्फ एक मैच के लिए इजाजत- सूत्र

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया दुबई में है. पहले के नियम के मुताबिक खबर ये थी कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस दौरे पर अपने परिवार को साथ ना ले जा सकता है और ना ही रख सकता है. हालांकि, अब BCCI के सूत्रों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट ने लिखा है कि कोई भारतीय खिलाड़ी अगर अपने परिवार को दुबई ले जाना चाहता है तो वो सिर्फ एक मैच के लिए ऐसा कर सकता है.

BCCI ने क्यों की नियम में तब्दीली?

अब सवाल है कि BCCI ने अपने ही बनाए नियम में तब्दीली क्यों की? तो वो इस वजह से क्योंकि एक बड़े अधिकारी ने BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया से इस बारे में बात की थी. जिसके बाद इस बात पर सहमति बनी कि किसी एक मैच के लिए खिलाड़ी ऐसा कर सकते हैं. मगर उसके लिए उन्हें BCCI को जानकारी देनी होगी. उनसे इजाजत लेनी होगी.

अभी तक किसी खिलाड़ी ने नहीं मांगी इजाजत

सामने आई रिपोर्ट में BCCI के एक अधिकारी की ओर से कहा गया कि टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी शुरुआत में अपने परिवार के साथ नहीं गया है. उन्हें एक मैच के लिए परिवार को वहां बुलाने की इजाजत मिली है. बोर्ड के अधिकारी के हवाले से ये भी कहा गया कि हालांकि अभी तक किसी खिलाड़ी ने परिवार को दुबई बुलाने की इजाजत नहीं मांगी है

कोई फर्क नहीं पड़ेगा,बुमराह पर BCCI के बयान ने मचा दी हलचल

डेस्क:–चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी आठ टीमों को अपने स्क्वाड का ऐलान करने के बाद बड़ा झटका लगा है। लगभग सभी टीमों का कोइ ना कोई स्टार खिलाड़ी चोट के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया। सबसे बड़ा झटका टीम इंडिया ने झेला। बैक इंजरी के चलते दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इस दिग्गज गेंदबाज की कमी फैंस और टीम इंडिया को इस बड़े टूर्नामेंट में जरूर खलेगी। हालांकि BCCI का मानना है कि टीम इंडिया को बुमराह की कमी महसूस नहीं होगी।

जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बड़ा बयाना दिया है। उन्होंने कहा कि बुमराह के ना होने पर भी टीम कॉम्बिनेशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सैकिया ने IANS से बात करते हुए कहा, ‘हमने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिस टीम का सेलेक्शन किया है वो सर्वश्रेष्ठ टीम है। हमारे पास इतनी बड़ी बेंच स्ट्रेंथ है और मुझे नहीं लगता कि इससे (बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने से) टीम कॉम्बिनेशन पर कुछ असर होगा’।

जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैक स्पाज्म का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया में उनका स्कैन किया गाय था। बाद में भारत में भी उनकी चोट का स्कैन हुआ। 11 फरवरी को बुमराह पर चैंपियंस टॉफी को लेकर BCCI का फाइनल फैसला आया। बुमराह चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाए इसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बाहर करने का फैसला लिया था। बुमराह की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया है।

टीम इंडिया में आखिरी समय में एक और अहम बदलाव हुआ था। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहले स्क्वाड में जगह दी गई थी। हालांकि उन्हें अचानक से ही BCCI ने स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाते हुए ‘मिस्ट्री स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश, दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को तीसरा मैच न्यूजीलैंड से खेलेगी। भारत के सभी मैच दुबई में होंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने लिए 10 बड़े फैसले

भारतीय टीम पिछले कुछ महीनों से लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है. पहले श्रीलंका से वनडे सीरीज, फिर घर पर न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में अनबन होने की खबरें भी सामने आईं. टीम के प्रदर्शन में गिरावट और ड्रेसिंग रूम में विवाद की बातें सामने आने के बाद से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोई सख्त कदम उठाएगा. अब बीसीसीआई एक रिव्यू मीटिंग के बाद टीम में एकता बढ़ाने और प्रदर्शन को फिर से बेहतर करने के लिए 10 सख्त नियम लेकर आई है. आइये जानते हैं क्या हैं ये नियम.

1. घरेलू खेलना मैच जरूरी

बीसीसीआई ने भारतीय टीम में सेलेक्शन के लिए योग्य होने के लिए घरेलू मुकाबलों में खेलना अनिवार्य कर दिया है. इस गाइडलाइन का मुख्य मकसद है कि सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट के इकोसिस्टम से जुड़े रहें. इससे मैच फिटनेस मेंटेन करने के साथ-साथ नए खिलाड़ियों को देश के टॉप क्रिकेटर्स के साथ मुकाबला करने का मौका मिल सकेगा. इससे छूट पाने के लिए नेशनल टीम के खिलाड़ियों को पहले से सेलेक्सन कमेटी को बताना जरूरी होगा.

2. परिवार के साथ अलग ट्रेवल करने पर रोक

बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को मैच से लेकर प्रैक्टिस सेशन तक हर वक्त एक साथ ट्रेवल करना अनिवार्य कर दिया गया है. कोई खास कारण होने पर परिवार के साथ अलग से ट्रेवल करने के लिए हेड कोच, सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन से अनुमति लेनी होगी.

3. सामान पर लिमिट तय

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के सामान पर भी लिमिट तय कर दी है. सीरीज के दौरान लिमिट से बाहर सामान ले जाने पर उन्हें खुद इसका खर्च उठाना पड़ेगा. बोर्ड के गाइडलाइन के तहत 30 दिन से ज्यादा विदेशी दौरों के लिए खिलाड़ी 5 बैग (3 सूटकेस और 2 किट बैग) या 150 किलो तक वजन ले जा सकते हैं. वहीं सपोर्ट स्टाफ 3 बैग (2 बड़े और एक छोट सूटकेस) या 80 किलो वजन के साथ ट्रेवल कर सकते हैं. 30 दिन से कम का दौरा होने पर 4 बैग (2 सूटकेस और 2 किट बैग) या 120 किलो तक वजन की अनुमति होगी. वहीं सपोर्ट स्टाफ 2 बैग (2 सूटकेस) या 60 किलो तक वजन ले जा सकते हैं. दूसरा नियम घरेलू सीरीज के दौरान भी लागू होगा.

4. पर्सनल स्टाफ पर रोक

अब से कोई भी खिलाड़ी सीरीज के दौरान अपना पर्सनल स्टाफ जैसे- शेफ, पर्सनल मैनेजर, ट्रेनर, सेक्रेटरी या कोई असिस्टेंट लेकर नहीं जा सकता है. इसके लिए उसे पहले बोर्ड से अनुमति लेनी होगी.

5. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अलग से सामान भेजना बेंगलुरु में मौजूद बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खिलाड़ियों को कोई व्यक्तिगत सामान या उपकरण भेजने के लिए टीम मैनेजमेंट के साथ बातचीत करना होगा. एक्स्ट्रा खर्च आने पर उन्हें खुद इसका पेमेंट करना होगा.

6. जल्दी प्रैक्टिस सेशन छोड़ने पर रोक

बोर्ड ने सख्ती बरतते हुए साफ शब्दों में कह दिया है कि अब से खिलाड़ियों को पूरे प्रैक्टिस सेशन के दौरान साथ रहना होगा और वेन्यू पर साथ में ही ट्रेवल करना होगा. वो समय से पहले ट्रेनिंग छोड़कर नहीं जा सकते हैं.

7. पर्सनल ऐड शूट पर बैन

बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक खिलाड़ी अब से किसी दौरे पर या सीरीज के दौरान पर्सनल ऐड शूट नहीं कर सकते हैं.

8. परिवार के लिए नियम

अगर टीम किसी विदेशी दौरे पर 45 दिन या उससे ज्यादा वक्त के लिए जाती है तो किसी भी खिलाड़ी की पत्नी, पार्टनर या परिवार उस दौरे पर एक बार सिर्फ 14 दिन तक साथ रह सकते हैं. बीसीसीआई इस दौरान उनके रहने के अलावा कोई भी खर्च नहीं देगी.

9. BCCI के ऑफिशियल एक्टिविटी में रहना अनिवार्य

बोर्ड के ऑफिशियल ऐड शूट, प्रमोशनल एक्टिविटी या किसी फंक्शन में खिलाड़ियों का मौजूद रहना जरूरी है.

10. दौरे के अंत तक टीम के साथ रहना अनिवार्य

इसके अलावा सीरीज या मैच अगर जल्दी खत्म हो जाता है तो वो प्लानिंग के अनुसार ही ट्रेवल करेंगे. समय से पहले टीम को छोड़कर कहीं नहीं जा सकते हैं, उन्हें टीम के साथ ही रहना होगा.

*When Test swap turned into a big hit for Eden Gardens*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: India hosting reigning World Test Champions South Africa at the iconic Eden Gardens in the first Test on November 14 will be no less than an exciting and nail-biting match.

With South Africa winning the historic title after beating Australia in the final, the excitement here in Kolkata has already scaled sky-high with the mega match coming up just in five months’ time.

Interestingly, this match between India and South Africa, was originally scheduled to take place in New Delhi on Nov 14 and Eden Gardens was scheduled to host West Indies in the second Test on October 10.

But CAB President Snehasish Ganguly took the initiative to speak to BCCI, persuading the Apex Body of cricket to allow Eden Gardens host India vs South Africa in November.

Eventually, BCCI swapped Kolkata Eden Gardens’ and New Delhi Arun Jaitley Cricket Stadium’s allocated Test matches against West Indies and South Africa respectively during India’s upcoming home season.

The Test swap finally turned out to be a mega hit for Eden Gardens with the news of South Africa clinching the World Test Championship.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से की मुलाकात

नई दिल्ली-  छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाक़ात की।

दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ में खेलों के विकास, केंद्र–राज्य समन्वय और युवाओं को प्रोत्साहित करने संबंधी विषयों पर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि उनके अनुभव से देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ को भी लाभ मिलेगा। श्री शुक्ला ने राज्य में खेल अधोसंरचना को मजबूत करने में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

*Delhi High Court issued a notice to the BCCI for IPL's robot dog 'Champak'*

Sports Desk: The Delhi High Court recently issued a notice to the BCCI. It was given on the basis of a petition submitted by a magazine to children. Children's popular magazine is named Champak. And the trademark was taken for this name. The BCCI uses the Champak name in the case of the AI robot dog, despite having that trademark. The Delhi court has asked the BCCI in response to the case filed by Champak Magazine. The BCCI asked for a written form by July 9.

Pic : Sanjay Hazra (Khabar kolkata).

*Bengal Pro T20 League Women’s draft featured 188 cricketers*

Sports

Khabar kolkata sports Desk: A total of 128 women players were drafted from a pool of 188 cricketers in the second edition of the Bengal Pro T20 League at a glitzy ceremony at a city hotel on Monday.

The players were picked by the eight franchisees namely Sobisco Smashers Malda, Adamas Howrah Warriors, ServoTech Siliguri Strikers, Harbour Diamonds, Rarh Tigers Burdwan| Birbhum, Lux-Shyam Kolkata Tigers, Murshidabad Kueens and Reshmi Medinipur Wizards.

CAB Office bearers led by President Snehasish Ganguly, CAB Joint Secretary Debabrata Das, women’s cricket icon Jhulan Goswami, CAB Tour, Fixture and Technical Committee Chairman Sanjay Das were present along with Chairpersons of various CAB committees, former international players and former office bearers.

Also present were Bengal Pro T20 League committee members - Deep Chatterjee, Subhradeep Ganguly, Lopamudra Banerjee, Keya Ray, Surajit Lahiri, Ambarish Mitra, Soumendu Chatterjee, Joydeep Mukherjee, along with other CAB members.

Speaking about the draft, CAB President Mr Ganguly said: “A warm welcome to all former office bearers, international players, CAB members, all franchises for the women’s draft. The League has surely helped to uplift the standard of the game specially in the limited overs, the results in the last BCCI domestic season shows.

Pic Courtesy by: CAB

बीसीसीआई ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, 5 भारतीय खिलाड़ियों को मिली जगह

#bcciannounces202425annualcontractlist

बीसीसीआई ने साल 2024-2025 के लिए खिलाड़ियों के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की सूची का एलान कर दिया है। इस लिस्ट में कुल 34 खिलाड़ी हैं। 34 नामों को चार ग्रेड में बांटा गया है। हमेशा की तरह खिलाड़ियों को A+, A, B और C कैटेगरी में बांटा गया है। इनकी सैलरी एक करोड़ से 7 करोड़ तक है। 34 खिलाड़ियों में 5 ऐसे नाम शामिल हैं जिन्हें बीसीसीआई ने पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी है। बड़ी बात ये है कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की कॉन्ट्रेक्ट में फिर से वापसी हुई है।

किस ग्रेड को कितना पैसा?

बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में 34 खिलाड़ियों को 4 ग्रेड में बांटा गया है। हर खिलाड़ी को उसके ग्रेड के मुताबिक सालाना रकम दी जाएगी। सबसे ज्यादा 7 करोड़ रुपये A+ ग्रेड के खिलाड़ियों को मिलते हैं। वहीं A ग्रेड में 5 करोड़ रुपये मिलते हैं। जबकि B ग्रेड के खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये। वहीं C ग्रेड में शामिल खिलाड़ियों को सालाना 1-1 करोड़ रुपये मिलते हैं। बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध की सूची में उन्हीं खिलाड़ियों को जगह मिलती है जो एक साल के अंदर कम से कम तीन टेस्ट, आठ वनडे या 10 टी20 मैच जरूर खेले हों।

ऋषभ पंत ग्रेड- B से ग्रेड- A में प्रमोट

A+ ग्रेड में 4 खिलाड़ियों को जगह दी है। उसने रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा को इस ग्रेड में रखा है। वहीं A ग्रेड में 6 खिलाड़ी शामिल किए गए हैं, जिसमें मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस कॉन्ट्रेक्ट में फायदा हुआ है। वह ग्रेड- B से ग्रेड- A में प्रमोट किए गए हैं।

ईशान और श्रेयस की वापसी

वहीं, पांच खिलाड़ी B ग्रेड और 19 खिलाड़ी C ग्रेड में हैं। नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा, अभिषेक शर्मा और वरुण चक्रवर्ती को पहली बार बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में जगह मिली है। इन सभी को ग्रेड- C में रखा गया है। इस केंद्रीय अनुबंध की सबसे बड़ी खबर ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की इस सूची मे वापसी है। ईशान और श्रेयस को बीसीसीआई से अनबन के बाद 2023-24 के केंद्रीय अनुबंध की सूची से बाहर होना पड़ा था। बीसीसीआई के कहने के बावजूद ईशान और श्रेयस ने घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। हालांकि, अब इन दोनों की वापसी हो गई है। ईशान को ग्रेड- C और श्रेयस को ग्रेड- B में रखा गया है।

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद क्या रोहित शर्मा लेंगे संन्यास? गौतम गंभीर ने दिया जवाब

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. टीम इंडिया फाइनल में पहुंच चुकी है. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि 9 मार्च को खेले जाने वाले फाइनल के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का फैसला क्या होगा? क्या वो संन्यास लेंगे या अभी 50 ओवर फॉर्मेट में अपने खेल को जारी रखेंगे? सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद देशहित से जुड़े इस बड़े सवाल का जवाब टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने दिया है.

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित के संन्यास को लेकर कयास

दरअसल, चैंपियंस ट्रॉफी के पहले इस तरह की रिपोर्ट सामने आई थी कि वनडे फॉर्मेट में BCCI अब रोहित शर्मा से आगे की सोच रही है. वो 2027 वनडे वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए टीम का नया कप्तान चाह रही है. रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जा रही चैंपियंस ट्रॉफी रोहित के वनडे करियर का आखिरी टूर्नामेंट होगा. मतलब इसके बाद वो वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं.

गौतम गंभीर से हुआ सवाल, रोहित का क्या है प्लान?

हालांकि, रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में जिस तरह से टीम की कमान संभाली है. उसे फाइनल तक पहुंचाया है. उसे देखने के बाद फैंस फिर से ये सोचने पर मजबूर हुए कि क्या वाकई रोहित वनडे से संन्यास ले लेंगे? फैंस की वही सोच जब दुबई में हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर के सामने सवाल बनकर आई, तो उन्होंने उसका जवाब दिया. गौतम गंभीर से सीधा सवाल था कि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा का क्या प्लान है? उनमें अभी कितना क्रिकेट बचा है?

जब मैच में छाप छोड़ रहा कप्तान तो बात ही क्या, बोले गंभीर

गौतम गंभीर ने कहा कि अभी तो चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल सामने है.. मैं अभी से इस बारे में क्या कहूं? लेकिन, एक चीज कहूंगा कि अगर आपका कप्तान इस तरह के टेंपो में बल्लेबाजी करता है तो वो ड्रेसिंग रूम के लिए एक मैसेज है कि अभी उसमें क्रिकेट बची है. गंभीर ने कहा कि रोहित ने भले ही बड़ी पारी नहीं खेली मगर उनकी इनिंग प्रभावशाली रही है. हम उसी प्रभाव से अपने खिलाड़ी को आंकते हैं.

गंभीर ने आगे कहा कि बतौर एक्सपर्ट और जर्नलिस्ट आप रन और औसत देखते हैं पर हम सिर्फ ये देखते हैं कि उस खिलाड़ी ने मैच में कैसी छाप छोड़ी है. अगर वो चीज कमाल है तो फिर फर्क नहीं पड़ता. हम जिस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं अगर उसमें कप्तान अपने हाथ सबसे पहले खड़ी करता है तो फिर उससे बढ़कर बात नहीं हो सकती.

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले सेमीफाइनल में 29 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए थे, जिसमें 3 चौके और 1 छक्का शामिल रहा था.

लाइव स्पोर्ट्स कवरेज और अनंत मनोरंजन की नई दुनिया :JioHotstar

डेस्क:–भारत के दो प्रमुख प्लेटफॉर्म, जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार का विलय जियोहॉटस्टार में हो गया है। हाल ही में वायकॉम18 और स्टार इंडिया के विलय से बने संयुक्त उद्यम जियोस्टार ने जियोहॉटस्टार के लॉन्च की घोषणा की, जिसमें जियोसिनेमा और डिज्नी+ हॉटस्टार एक साथ आ गए हैं। इन दोनों ब्रांडों के इस विलय से कंटेंट और सब्सक्राइबर में बढ़ावा होगा,जो स्ट्रीमिंग उद्योग में वैश्विक स्तर पर अभूतपूर्व मील का पत्थर साबित होगा। जियोहॉटस्टार द्वारा साझा की गई प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, करीब 3 लाख घंटे के मनोरंजन, लाइव स्पोर्ट्स कवरेज और 50 करोड़ से अधिक उपयोगकर्ताओं के साथ, जियोहॉटस्टार दर्शकों के लिए अनंत संभावनाओं को खोलता है।

JioStar CEO किरण मणि ने कहा कि JioHotstar के मूल में एक शक्तिशाली विज़न है। प्रीमियम मनोरंजन को सभी भारतीयों के लिए वास्तव में सुलभ बनाना। अनंत संभावनाओं का हमारा वादा सुनिश्चित करता है कि मनोरंजन अब एक विशेषाधिकार नहीं है, बल्कि सभी के लिए एक साझा अनुभव है। AI-संचालित अनुशंसाओं को एकीकृत करके और 19 से अधिक भाषाओं में स्ट्रीमिंग की पेशकश करके, हम पहले की तरह कंटेंट को निजीकृत कर रहे हैं।

JioHotstar 10 भाषाओं में 1.4 बिलियन भारतीयों के लिए क्यूरेट की गई व्यापक और कई सामग्री के साथ मनोरंजन को फिर से परिभाषित करने के लिए तैयार है। दुनिया भर में टीवी प्रोग्रामिंग के सबसे बड़े चयन से लेकर मूल, व्यापक रूप से पसंद किए जाने वाले रियलिटी एंटरटेनमेंट, ब्लॉकबस्टर फ़िल्में, एनीमेशन और अंतर्राष्ट्रीय प्रीमियर तक, JioHotstar सुनिश्चित करता है कि हर दर्शक के लिए कुछ न कुछ हो। JioHotstar ICC इवेंट, IPL और WPL जैसे प्रमुख टूर्नामेंटों का घर है। यह इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग और BCCI, ICC और राज्य संघों के पाथवे इवेंट के साथ जमीनी स्तर के क्रिकेट को भी स्पॉटलाइट करता है।
चैंपियंस ट्रॉफी: BCCI ने बदला नियम, खिलाड़ियों को मिली परिवार के साथ रहने की अनुमति!

BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नियम बदल दिए हैं. BCCI से जुड़़े सूत्रों के हवाले से कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है बोर्ड ने टूर्नामेंट के दौरान परिवार को खिलाड़ियों संग रहने की इजाजत दे दी है. मतलब अगर खिलाड़ी चाहे तो चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान अपने परिवार को साथ रख सकता है . हालांकि इसमें कंडीशन ये है कि वो सिर्फ एक मैच के लिए ऐसा कर सकता है. ऑस्ट्रेलिया में खेली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हार के बाद BCCI ने 10 सूत्री नियम लागू किए थे, जिसमें से एक किसी विदेशी दौरे पर परिवार को साथ नहीं रखने से भी जुड़ा था.

सिर्फ एक मैच के लिए इजाजत- सूत्र

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया दुबई में है. पहले के नियम के मुताबिक खबर ये थी कि कोई भी भारतीय खिलाड़ी इस दौरे पर अपने परिवार को साथ ना ले जा सकता है और ना ही रख सकता है. हालांकि, अब BCCI के सूत्रों के हवाले से एक मीडिया रिपोर्ट ने लिखा है कि कोई भारतीय खिलाड़ी अगर अपने परिवार को दुबई ले जाना चाहता है तो वो सिर्फ एक मैच के लिए ऐसा कर सकता है.

BCCI ने क्यों की नियम में तब्दीली?

अब सवाल है कि BCCI ने अपने ही बनाए नियम में तब्दीली क्यों की? तो वो इस वजह से क्योंकि एक बड़े अधिकारी ने BCCI के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया से इस बारे में बात की थी. जिसके बाद इस बात पर सहमति बनी कि किसी एक मैच के लिए खिलाड़ी ऐसा कर सकते हैं. मगर उसके लिए उन्हें BCCI को जानकारी देनी होगी. उनसे इजाजत लेनी होगी.

अभी तक किसी खिलाड़ी ने नहीं मांगी इजाजत

सामने आई रिपोर्ट में BCCI के एक अधिकारी की ओर से कहा गया कि टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी शुरुआत में अपने परिवार के साथ नहीं गया है. उन्हें एक मैच के लिए परिवार को वहां बुलाने की इजाजत मिली है. बोर्ड के अधिकारी के हवाले से ये भी कहा गया कि हालांकि अभी तक किसी खिलाड़ी ने परिवार को दुबई बुलाने की इजाजत नहीं मांगी है

कोई फर्क नहीं पड़ेगा,बुमराह पर BCCI के बयान ने मचा दी हलचल

डेस्क:–चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। सभी आठ टीमों को अपने स्क्वाड का ऐलान करने के बाद बड़ा झटका लगा है। लगभग सभी टीमों का कोइ ना कोई स्टार खिलाड़ी चोट के बाद टूर्नामेंट से बाहर हो गया। सबसे बड़ा झटका टीम इंडिया ने झेला। बैक इंजरी के चलते दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। इस दिग्गज गेंदबाज की कमी फैंस और टीम इंडिया को इस बड़े टूर्नामेंट में जरूर खलेगी। हालांकि BCCI का मानना है कि टीम इंडिया को बुमराह की कमी महसूस नहीं होगी।

जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बाद BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बड़ा बयाना दिया है। उन्होंने कहा कि बुमराह के ना होने पर भी टीम कॉम्बिनेशन पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. सैकिया ने IANS से बात करते हुए कहा, ‘हमने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जिस टीम का सेलेक्शन किया है वो सर्वश्रेष्ठ टीम है। हमारे पास इतनी बड़ी बेंच स्ट्रेंथ है और मुझे नहीं लगता कि इससे (बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होने से) टीम कॉम्बिनेशन पर कुछ असर होगा’।

जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैक स्पाज्म का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया में उनका स्कैन किया गाय था। बाद में भारत में भी उनकी चोट का स्कैन हुआ। 11 फरवरी को बुमराह पर चैंपियंस टॉफी को लेकर BCCI का फाइनल फैसला आया। बुमराह चोट से पूरी तरह रिकवर नहीं हो पाए इसके बाद उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने बाहर करने का फैसला लिया था। बुमराह की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वाड में युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को शामिल किया है।

टीम इंडिया में आखिरी समय में एक और अहम बदलाव हुआ था। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को पहले स्क्वाड में जगह दी गई थी। हालांकि उन्हें अचानक से ही BCCI ने स्क्वाड से बाहर का रास्ता दिखाते हुए ‘मिस्ट्री स्पिनर’ वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है। टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी में अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश, दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान और 2 मार्च को तीसरा मैच न्यूजीलैंड से खेलेगी। भारत के सभी मैच दुबई में होंगे।

भारतीय क्रिकेट टीम के खराब प्रदर्शन के बाद बीसीसीआई ने लिए 10 बड़े फैसले

भारतीय टीम पिछले कुछ महीनों से लगातार खराब प्रदर्शन कर रही है. पहले श्रीलंका से वनडे सीरीज, फिर घर पर न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज और हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में अनबन होने की खबरें भी सामने आईं. टीम के प्रदर्शन में गिरावट और ड्रेसिंग रूम में विवाद की बातें सामने आने के बाद से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोई सख्त कदम उठाएगा. अब बीसीसीआई एक रिव्यू मीटिंग के बाद टीम में एकता बढ़ाने और प्रदर्शन को फिर से बेहतर करने के लिए 10 सख्त नियम लेकर आई है. आइये जानते हैं क्या हैं ये नियम.

1. घरेलू खेलना मैच जरूरी

बीसीसीआई ने भारतीय टीम में सेलेक्शन के लिए योग्य होने के लिए घरेलू मुकाबलों में खेलना अनिवार्य कर दिया है. इस गाइडलाइन का मुख्य मकसद है कि सभी खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट के इकोसिस्टम से जुड़े रहें. इससे मैच फिटनेस मेंटेन करने के साथ-साथ नए खिलाड़ियों को देश के टॉप क्रिकेटर्स के साथ मुकाबला करने का मौका मिल सकेगा. इससे छूट पाने के लिए नेशनल टीम के खिलाड़ियों को पहले से सेलेक्सन कमेटी को बताना जरूरी होगा.

2. परिवार के साथ अलग ट्रेवल करने पर रोक

बीसीसीआई ने सभी खिलाड़ियों को मैच से लेकर प्रैक्टिस सेशन तक हर वक्त एक साथ ट्रेवल करना अनिवार्य कर दिया गया है. कोई खास कारण होने पर परिवार के साथ अलग से ट्रेवल करने के लिए हेड कोच, सेलेक्शन कमेटी के चेयरमैन से अनुमति लेनी होगी.

3. सामान पर लिमिट तय

बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के सामान पर भी लिमिट तय कर दी है. सीरीज के दौरान लिमिट से बाहर सामान ले जाने पर उन्हें खुद इसका खर्च उठाना पड़ेगा. बोर्ड के गाइडलाइन के तहत 30 दिन से ज्यादा विदेशी दौरों के लिए खिलाड़ी 5 बैग (3 सूटकेस और 2 किट बैग) या 150 किलो तक वजन ले जा सकते हैं. वहीं सपोर्ट स्टाफ 3 बैग (2 बड़े और एक छोट सूटकेस) या 80 किलो वजन के साथ ट्रेवल कर सकते हैं. 30 दिन से कम का दौरा होने पर 4 बैग (2 सूटकेस और 2 किट बैग) या 120 किलो तक वजन की अनुमति होगी. वहीं सपोर्ट स्टाफ 2 बैग (2 सूटकेस) या 60 किलो तक वजन ले जा सकते हैं. दूसरा नियम घरेलू सीरीज के दौरान भी लागू होगा.

4. पर्सनल स्टाफ पर रोक

अब से कोई भी खिलाड़ी सीरीज के दौरान अपना पर्सनल स्टाफ जैसे- शेफ, पर्सनल मैनेजर, ट्रेनर, सेक्रेटरी या कोई असिस्टेंट लेकर नहीं जा सकता है. इसके लिए उसे पहले बोर्ड से अनुमति लेनी होगी.

5. सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अलग से सामान भेजना बेंगलुरु में मौजूद बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खिलाड़ियों को कोई व्यक्तिगत सामान या उपकरण भेजने के लिए टीम मैनेजमेंट के साथ बातचीत करना होगा. एक्स्ट्रा खर्च आने पर उन्हें खुद इसका पेमेंट करना होगा.

6. जल्दी प्रैक्टिस सेशन छोड़ने पर रोक

बोर्ड ने सख्ती बरतते हुए साफ शब्दों में कह दिया है कि अब से खिलाड़ियों को पूरे प्रैक्टिस सेशन के दौरान साथ रहना होगा और वेन्यू पर साथ में ही ट्रेवल करना होगा. वो समय से पहले ट्रेनिंग छोड़कर नहीं जा सकते हैं.

7. पर्सनल ऐड शूट पर बैन

बीसीसीआई के नए नियमों के मुताबिक खिलाड़ी अब से किसी दौरे पर या सीरीज के दौरान पर्सनल ऐड शूट नहीं कर सकते हैं.

8. परिवार के लिए नियम

अगर टीम किसी विदेशी दौरे पर 45 दिन या उससे ज्यादा वक्त के लिए जाती है तो किसी भी खिलाड़ी की पत्नी, पार्टनर या परिवार उस दौरे पर एक बार सिर्फ 14 दिन तक साथ रह सकते हैं. बीसीसीआई इस दौरान उनके रहने के अलावा कोई भी खर्च नहीं देगी.

9. BCCI के ऑफिशियल एक्टिविटी में रहना अनिवार्य

बोर्ड के ऑफिशियल ऐड शूट, प्रमोशनल एक्टिविटी या किसी फंक्शन में खिलाड़ियों का मौजूद रहना जरूरी है.

10. दौरे के अंत तक टीम के साथ रहना अनिवार्य

इसके अलावा सीरीज या मैच अगर जल्दी खत्म हो जाता है तो वो प्लानिंग के अनुसार ही ट्रेवल करेंगे. समय से पहले टीम को छोड़कर कहीं नहीं जा सकते हैं, उन्हें टीम के साथ ही रहना होगा.