sports news

Jul 19 2024, 21:16

अब टीम इंडिया के सेलेक्शन पर क्यों उठ रही है सवाल,जानें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 जुलाई को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, तो वहीं टी20 सीरीज कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई देंगे। वहीं अब टीम इंडिया के सेलेक्शन पर काफी सवाल भी उठ रहे हैं। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो फॉर्म में होने के बावजूद टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। जिसको लेकर अब टीम के सेलेक्शन पर सवाल खड़ा हो रहा है।

रिंकू की जगह रियान को ODI में मिली जगह

श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम थोड़ी चौंकाने वाली रही। रियान पराग जो जिम्बाब्वे दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, उनको श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। वहीं दूसरी तरफ रिंकू सिंह जो अच्छी फॉर्म में हैं उनको टी20 टीम में तो जगह दी गई है लेकिन वनडे सीरीज से रिंकू को नजरअंदाज कर दिया गया। जिसपर काफी सवाल उठ रहे हैं।

संजू सैमसन को वनडे टीम में नहीं मिला मौका

संजू सैमसन को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन इस टूर्नामेंट में संजू बेंच पर ही बैठे नजर आए थे। इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए संजू को टीम में शामिल किया गया था, इस सीरीज में संजू ने प्रदर्शन भी काफी अच्छा किया था। जिसके बाद संजू को अब श्रीलंका दौरे के लिए महज टी20 टीम में ही मौका मिला है, जबकि वनडे टीम से संजू को ड्रॉप कर दिया गया है। इतना ही नहीं संजू ने अपने आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, बावजूद इसके उनको वनडे टीम में मौका नहीं मिला है।

हार्दिक को नहीं मिली कप्तानी

टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था। इस टूर्नामेंट में हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए हर मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में पांड्या ने अहम भूमिका निभाई थी। बावजूद इसके चैंपियन खिलाड़ी को कप्तान तो दूर की बात, टी20 सीरीज में उपकप्तान भी नहीं बनाया गया। शुभमन गिल को टी20 सीरीज में उपकप्तान बनाया गया है।

अभिषेक शर्मा को नहीं मिला मौका

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया था। अभिषेक का डेब्यू मैच भले ही कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन दूसरे ही मैच में बल्लेबाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि अभिषेक को श्रीलंका दौरे के लिए भी टीम में चुना जाएगा, लेकिन स्टार बल्लेबाज को न टी20 और न ही वनडे सीरीज के लिए टीम में मौका मिला है।

sports news

Jul 18 2024, 18:39

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलते नजर आएंगे रोहित और विराट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सूचित किया है कि वे अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति की गुरुवार शाम को जूम कॉल के जरिए बैठक होने की उम्मीद है, क्योंकि बोर्ड सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वार्षिक सम्मेलन के लिए श्रीलंका गए हैं।

अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने बीसीसीआई के परामर्श से आखिरकार फैसला किया है कि सूर्यकुमार यादव तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम की कमान संभालेंगे, जबकि रोहित वनडे में भारतीय टीम की कमान संभालना जारी रखेंगे। 

इंडियन एक्सप्रेस ने पहले बताया था कि सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल में टीम की कप्तानी करने की कतार में थे, क्योंकि चयनकर्ता हार्दिक पंड्या को उनके पिछले फिटनेस रिकॉर्ड को देखते हुए कप्तान नियुक्त करने को लेकर निश्चित नहीं थे।

sports news

Jul 10 2024, 09:34

गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के बने नए हेड कोच,BCCI सचिव का दिया धन्यवाद

कई महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है क्योंकि BCCI सचिव जय शाह ने एलान कर दिया है कि गौतम गंभीर ही भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच होंगे. शाह ने अपने पोस्ट में गंभीर की जमकर तारीफ की और कहा कि गंभीर ही भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए आदर्श व्यक्ति प्रतीत होते हैं. इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के नए हेड कोच गंभीर ने उनपर भरोसा जताने के लिए BCCI सचिव का धन्यवाद किया है.

गौतम गंभीर ने जताया आभार

गंभीर ने जय शाह का धन्यवाद करते हुए X पर लिखा, "जय भाई, इन विनम्रतापूर्ण शब्दों और मेरा समर्थन करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं भारतीय टीम के साथ इस सफर की शुरुआत को लेकर उत्साहित हूं. मुझे भरोसा है कि पूरी टीम बेहतर करेगी और सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकेगी." इससे पहले जय शाह ने कहा था कि मॉडर्न क्रिकेट बहुत तेजी से उभरा है और गंभीर ने इस बदलाव को बहुत करीब से परखा है. इसलिए फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए उनसे बेहतर विकल्प कोई दूसरा नजर नहीं आता.

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ की जगह ली है. बता दें कि द्रविड़ को हेड कोच के रूप में काम करने के लिए सालाना 12 करोड़ रुपये की सैलरी मिल रही थी. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर की सैलरी इससे भी अधिक हो सकती है. हालांकि गंभीर ने IPL में मेंटॉरशिप की है, लेकिन एक कोच के तौर पर यह उनके लिए एक नई चुनौती होगी. BCCI सचिव पहले ही एलान कर चुके थे कि टीम इंडिया को नया कोच श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले ही मिल जाएगा और उन्होंने अपनी बात को सच साबित करके दिखाया है.

India

Jul 08 2024, 16:11

कोच द्रविड़ को 5 करोड़ तो, अगरकर को 1.., जानिए, टीम इंडिया में कैसे होगा 125 करोड़ रुपए की राशि का बंटवारा ?

भारतीय क्रिकेट टीम ने ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 में जीत हासिल की, इस प्रारूप में अपना दूसरा खिताब हासिल किया। भारत ने 29 जून, 2024 को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में आयोजित एक रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया। टीम ने इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2007 में T20 विश्व कप जीता था।

अपनी विजयी जीत के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के लिए एक बड़े पुरस्कार की घोषणा की। BCCI सचिव जय शाह ने खुलासा किया कि भारतीय टीम को पुरस्कार राशि के रूप में 125 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह राशि आधिकारिक तौर पर मुंबई में विजय परेड के दौरान टीम को सौंपी गई। शाह ने कहा कि पुरस्कार राशि खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, कोच और चयनकर्ताओं के बीच वितरित की जाएगी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, 125 करोड़ रुपये में से मुख्य टीम के 15 सदस्यों में से प्रत्येक को 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, फील्डिंग कोच टी. दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को 2.5-2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। तीन फिजियोथेरेपिस्ट, तीन थ्रोडाउन विशेषज्ञ, दो मसाज थेरेपिस्ट और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच को 2 करोड़ रुपये मिलेंगे। अजीत अगरकर की अगुआई वाली पांच सदस्यीय चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा चार रिजर्व खिलाड़ी रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे।

बता दें कि, भारतीय टीम में 42 व्यक्ति शामिल थे, जिनमें वीडियो विश्लेषक, BCCI स्टाफ सदस्य (जैसे मीडिया अधिकारी) और टीम के लॉजिस्टिक्स मैनेजर शामिल थे। पुरस्कार राशि से शेष 10.5 करोड़ रुपये इन सदस्यों के बीच आवंटित किए जाएंगे। भारतीय टीम का प्रभावशाली प्रदर्शन और उसके बाद का जश्न उनके क्रिकेट इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो वैश्विक मंच पर उनके कौशल और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

15 सदस्यीय भारतीय टीम

 रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

India

Jul 08 2024, 16:10

कोच द्रविड़ को 5 करोड़ तो, अगरकर को 1.., जानिए, टीम इंडिया में कैसे होगा 125 करोड़ रुपए की राशि का बंटवारा ?


भारतीय क्रिकेट टीम ने ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 में जीत हासिल की, इस प्रारूप में अपना दूसरा खिताब हासिल किया। भारत ने 29 जून, 2024 को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में आयोजित एक रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया। टीम ने इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2007 में T20 विश्व कप जीता था।


अपनी विजयी जीत के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के लिए एक बड़े पुरस्कार की घोषणा की। BCCI सचिव जय शाह ने खुलासा किया कि भारतीय टीम को पुरस्कार राशि के रूप में 125 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह राशि आधिकारिक तौर पर मुंबई में विजय परेड के दौरान टीम को सौंपी गई। शाह ने कहा कि पुरस्कार राशि खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, कोच और चयनकर्ताओं के बीच वितरित की जाएगी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, 125 करोड़ रुपये में से मुख्य टीम के 15 सदस्यों में से प्रत्येक को 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, फील्डिंग कोच टी. दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को 2.5-2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। तीन फिजियोथेरेपिस्ट, तीन थ्रोडाउन विशेषज्ञ, दो मसाज थेरेपिस्ट और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच को 2 करोड़ रुपये मिलेंगे। अजीत अगरकर की अगुआई वाली पांच सदस्यीय चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा चार रिजर्व खिलाड़ी रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे।

बता दें कि, भारतीय टीम में 42 व्यक्ति शामिल थे, जिनमें वीडियो विश्लेषक, BCCI स्टाफ सदस्य (जैसे मीडिया अधिकारी) और टीम के लॉजिस्टिक्स मैनेजर शामिल थे। पुरस्कार राशि से शेष 10.5 करोड़ रुपये इन सदस्यों के बीच आवंटित किए जाएंगे। भारतीय टीम का प्रभावशाली प्रदर्शन और उसके बाद का जश्न उनके क्रिकेट इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो वैश्विक मंच पर उनके कौशल और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।


15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

sports news

Jul 06 2024, 09:38

IND Vs ZIM के बीच पहला टी-20 मैच आज,रियान पराग, अभिषेक शर्मा का हो सकता है डेब्यू

शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे पहुंच गई है। दोनों टीमें शनिवार को पहले टी20 मैच में हरारे स्पोटर्स क्लब में आमने-सामने होंगीं।आंकड़ों में भारतीय टीम मेजबान जिम्बाब्वे पर भारी है। हालांकि टीम इंडिया के इस स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ी यंग हैं। इस दौरे पर रियान पराग, अभिषेक शर्मा और तुषार देशपांडे अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 बार भिड़ चुकी हैं जहां भारत ने 6 मैच जीते हैं वहीं जिम्बाब्वे के हिस्से में 2 जीत आई हैं।

2015 से जिम्बाब्वे में सीरीज जीत में अजेय है इंडिया

जिम्बाब्वे में भारत का रिकॉर्ड बेहतरीन है। टीम इंडिया वहां अभी तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। 2015 में दोनों टीमों के बीच खेली गई दो मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। जबकि 2010 में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे में 2 मैचों सीरीज में मेजबानों को 2-0 से हराया था।

दोनों टीम के बीच आखिरी टी-20 सीरीज 2016 में खेली गई थी। उस समय भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। सीरीज के पहले मैच में भारत को हार मिली थी। लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए आखिरी के दोनों मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। जिम्बाब्वे की कप्तानी 38 साल के ऑलराउंडर सिकंदर रजा करेंगे। मौजूदा सीरीज के पांचों टी20 मैच हरारे में भारतीय समय के मुताबिक शाम 4:30 बजे से खेले जाएंगे।

पहले 2 टी-20 के लिए 3 नए खिलाड़ी शामिल

जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम में सिर्फ 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो हाल में हुए टी20 विश्व कप 2024 स्क्वॉड में शामिल थे। हालांकि ये तीनों खिलाड़ी सीरीज के शुरुआती 2 मैच नहीं खेलेंगे। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे बारबाडोस में आए बेरिल तूफान की वजह से वेस्टइंडीज में फंस गए थे, जो की बीते गुरुवार स्वदेश लौटे हैं। इसलिए BCCI ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 2 टी-20 के लिए 3 नए प्लेयर्स को रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजा है। ओपनर साई सुदर्शन , विकेटकीपर जितेश शर्मा और पेसर हर्षित राणा को रिप्लेसमेंट के लिए चुना गया है।

Delhincr

Jul 01 2024, 12:21

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खोला पिटारा, टी-20 विश्व कप विजेता टीम के लिए किया , 125 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा


नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी-20 विश्व कप 2024 जीतने पर टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये के पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है. 

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने शनिवार को बारबाडोस में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर आईसीसी ट्रॉफी के लिए अपने 11 साल के इंतजार को खत्म कर दिया.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रविवार को विजेता टीम के लिए 125 करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की और भारत की उत्कृष्ट उपलब्धि में उनके योगदान के लिए खिलाड़ियों और सभी कोचिंग स्टाफ को बधाई दी.

जय शाह ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 'मुझे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.' उन्होंने कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है. इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई.

बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को टी-20 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने असाधारण प्रदर्शन से अपने आलोचकों को चुप करा दिया है. शाह ने एक बयान में कहा था कि रोहित शर्मा के असाधारण नेतृत्व में इस टीम ने उल्लेखनीय संकल्प और लचीलापन दिखाया है, जो आईसीसी टी-20 विश्व कप के इतिहास में टूर्नामेंट को अपराजित रहते हुए जीतने वाली पहली टीम बन गई है. शाह ने भारत के खिताबी जीत को प्रेरणादायक बताया.

जय शाह ने कहा कि उन्होंने बार-बार शानदार प्रदर्शन करके अपने आलोचकों का सामना किया और उन्हें चुप कराया. उन्होंने कहा कि उनका सफर प्रेरणादायक रहा है और आज वे महान खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने टीम के मजबूत कार्य नैतिकता की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि इस टीम ने अपनी लगन, कड़ी मेहनत और अदम्य भावना से हम सभी को गौरवान्वित किया है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में और विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और अन्य खिलाड़ियों की मदद से उन्होंने 1.4 अरब भारतीयों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा किया है.

WestBengalBangla

Jun 20 2024, 18:15

BCCI has announced the men's international cricket schedule for the 2024-25 home season
*Sports News*

#Sports # Cricket# BCCI # INDIA # Street Buzz News



*SB News Bureau:* The Indian Cricket Board has announced the men's international cricket schedule for the 2024-25 home season. Currently the T20 World Cup is going on. The Indian cricket team will start the campaign in the Super Eight phase today. There are tours to Zimbabwe and Sri Lanka after the World Cup. India will play a five-match T20 series in Zimbabwe. ODI series in Sri Lanka. India's domestic season in international cricket starts from September. The schedule has been published by the Indian Cricket Board. India will play series against three countries in all formats. Total 16 matches. Among them, Kolkata's Eden Gardens is getting only one T20. Eden Gardens got India-England second T20. That match on 25 January 2025. *Pic Courtesy by: X*

WestBengalBangla

May 21 2024, 13:29

BCCI is planning to bring several important changes in IPL'2025 mega auction
*Sports News*



*Khabar kolkata:* IPL 2024 is in its final phase, with four matches remaining in the season. The IPL final match will be held on May 26. In this situation BCCI has already started preparations for 2025 IPL. The mega auction will be held later this year. BCCI is planning to bring several important changes in this mega auction. Every team is emphasizing on increasing the number of players retained in the mega auction. IPL franchises are also expressing their views on this.

*Pic Courtesy by: BCCI*

WestBengalBangla

Apr 30 2024, 18:17

बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप टीम का किया ऐलान
#T-20worldcup # BCCI #Team India
खबर कोलकाता: टी20 वर्ल्ड कप इस साल जून में शुरू होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी अटकलों को खत्म करते हुए विश्व कप टीम की घोषणा कर दी। टीम में आश्चर्य का एक समूह.बोर्ड की पार्टी चुनाव बैठक अहमदाबाद में हुई. बोर्ड सचिव जय शाह, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर वहां मौजूद थे. टीम चयन को लेकर कई सवाल थे. लम्बी चर्चा चली. भारतीय टीम में बहुत सारे आश्चर्य हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में प्रदर्शन को कितनी अहमियत दी गई है इसका पता टीम चयन से ही लग जाता है.

sports news

Jul 19 2024, 21:16

अब टीम इंडिया के सेलेक्शन पर क्यों उठ रही है सवाल,जानें

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 18 जुलाई को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया था। वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है, तो वहीं टी20 सीरीज कप्तानी सूर्यकुमार यादव करते हुए दिखाई देंगे। वहीं अब टीम इंडिया के सेलेक्शन पर काफी सवाल भी उठ रहे हैं। कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो फॉर्म में होने के बावजूद टीम में जगह नहीं बना पाए हैं। जिसको लेकर अब टीम के सेलेक्शन पर सवाल खड़ा हो रहा है।

रिंकू की जगह रियान को ODI में मिली जगह

श्रीलंका दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम थोड़ी चौंकाने वाली रही। रियान पराग जो जिम्बाब्वे दौरे पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए थे, उनको श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 दोनों सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। वहीं दूसरी तरफ रिंकू सिंह जो अच्छी फॉर्म में हैं उनको टी20 टीम में तो जगह दी गई है लेकिन वनडे सीरीज से रिंकू को नजरअंदाज कर दिया गया। जिसपर काफी सवाल उठ रहे हैं।

संजू सैमसन को वनडे टीम में नहीं मिला मौका

संजू सैमसन को टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम में चुना गया था, लेकिन इस टूर्नामेंट में संजू बेंच पर ही बैठे नजर आए थे। इसके बाद जिम्बाब्वे दौरे के लिए संजू को टीम में शामिल किया गया था, इस सीरीज में संजू ने प्रदर्शन भी काफी अच्छा किया था। जिसके बाद संजू को अब श्रीलंका दौरे के लिए महज टी20 टीम में ही मौका मिला है, जबकि वनडे टीम से संजू को ड्रॉप कर दिया गया है। इतना ही नहीं संजू ने अपने आखिरी वनडे मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी, बावजूद इसके उनको वनडे टीम में मौका नहीं मिला है।

हार्दिक को नहीं मिली कप्तानी

टी20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का उपकप्तान बनाया गया था। इस टूर्नामेंट में हार्दिक ने टीम इंडिया के लिए हर मैच में कमाल का प्रदर्शन किया था। टीम इंडिया को चैंपियन बनाने में पांड्या ने अहम भूमिका निभाई थी। बावजूद इसके चैंपियन खिलाड़ी को कप्तान तो दूर की बात, टी20 सीरीज में उपकप्तान भी नहीं बनाया गया। शुभमन गिल को टी20 सीरीज में उपकप्तान बनाया गया है।

अभिषेक शर्मा को नहीं मिला मौका

आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कमाल का प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा को जिम्बाब्वे दौरे के लिए टीम इंडिया में चुना गया था। अभिषेक का डेब्यू मैच भले ही कुछ खास नहीं रहा हो लेकिन दूसरे ही मैच में बल्लेबाज ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया था। जिसके बाद फैंस को उम्मीद थी कि अभिषेक को श्रीलंका दौरे के लिए भी टीम में चुना जाएगा, लेकिन स्टार बल्लेबाज को न टी20 और न ही वनडे सीरीज के लिए टीम में मौका मिला है।

sports news

Jul 18 2024, 18:39

श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज में खेलते नजर आएंगे रोहित और विराट

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को सूचित किया है कि वे अगले महीने श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए उपलब्ध रहेंगे। 

बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति की गुरुवार शाम को जूम कॉल के जरिए बैठक होने की उम्मीद है, क्योंकि बोर्ड सचिव जय शाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वार्षिक सम्मेलन के लिए श्रीलंका गए हैं।

अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति ने बीसीसीआई के परामर्श से आखिरकार फैसला किया है कि सूर्यकुमार यादव तीन मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टी20 टीम की कमान संभालेंगे, जबकि रोहित वनडे में भारतीय टीम की कमान संभालना जारी रखेंगे। 

इंडियन एक्सप्रेस ने पहले बताया था कि सूर्यकुमार टी20 इंटरनेशनल में टीम की कप्तानी करने की कतार में थे, क्योंकि चयनकर्ता हार्दिक पंड्या को उनके पिछले फिटनेस रिकॉर्ड को देखते हुए कप्तान नियुक्त करने को लेकर निश्चित नहीं थे।

sports news

Jul 10 2024, 09:34

गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के बने नए हेड कोच,BCCI सचिव का दिया धन्यवाद

कई महीनों से चल रही अटकलों पर विराम लग गया है क्योंकि BCCI सचिव जय शाह ने एलान कर दिया है कि गौतम गंभीर ही भारतीय क्रिकेट टीम के नए हेड कोच होंगे. शाह ने अपने पोस्ट में गंभीर की जमकर तारीफ की और कहा कि गंभीर ही भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए आदर्श व्यक्ति प्रतीत होते हैं. इस पर भारत के पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के नए हेड कोच गंभीर ने उनपर भरोसा जताने के लिए BCCI सचिव का धन्यवाद किया है.

गौतम गंभीर ने जताया आभार

गंभीर ने जय शाह का धन्यवाद करते हुए X पर लिखा, "जय भाई, इन विनम्रतापूर्ण शब्दों और मेरा समर्थन करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं भारतीय टीम के साथ इस सफर की शुरुआत को लेकर उत्साहित हूं. मुझे भरोसा है कि पूरी टीम बेहतर करेगी और सफलता की नई ऊंचाइयों को छू सकेगी." इससे पहले जय शाह ने कहा था कि मॉडर्न क्रिकेट बहुत तेजी से उभरा है और गंभीर ने इस बदलाव को बहुत करीब से परखा है. इसलिए फिलहाल टीम इंडिया के हेड कोच पद के लिए उनसे बेहतर विकल्प कोई दूसरा नजर नहीं आता.

गौतम गंभीर ने टीम इंडिया के हेड कोच के तौर पर राहुल द्रविड़ की जगह ली है. बता दें कि द्रविड़ को हेड कोच के रूप में काम करने के लिए सालाना 12 करोड़ रुपये की सैलरी मिल रही थी. कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर की सैलरी इससे भी अधिक हो सकती है. हालांकि गंभीर ने IPL में मेंटॉरशिप की है, लेकिन एक कोच के तौर पर यह उनके लिए एक नई चुनौती होगी. BCCI सचिव पहले ही एलान कर चुके थे कि टीम इंडिया को नया कोच श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से पहले ही मिल जाएगा और उन्होंने अपनी बात को सच साबित करके दिखाया है.

India

Jul 08 2024, 16:11

कोच द्रविड़ को 5 करोड़ तो, अगरकर को 1.., जानिए, टीम इंडिया में कैसे होगा 125 करोड़ रुपए की राशि का बंटवारा ?

भारतीय क्रिकेट टीम ने ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 में जीत हासिल की, इस प्रारूप में अपना दूसरा खिताब हासिल किया। भारत ने 29 जून, 2024 को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में आयोजित एक रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया। टीम ने इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2007 में T20 विश्व कप जीता था।

अपनी विजयी जीत के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के लिए एक बड़े पुरस्कार की घोषणा की। BCCI सचिव जय शाह ने खुलासा किया कि भारतीय टीम को पुरस्कार राशि के रूप में 125 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह राशि आधिकारिक तौर पर मुंबई में विजय परेड के दौरान टीम को सौंपी गई। शाह ने कहा कि पुरस्कार राशि खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, कोच और चयनकर्ताओं के बीच वितरित की जाएगी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, 125 करोड़ रुपये में से मुख्य टीम के 15 सदस्यों में से प्रत्येक को 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, फील्डिंग कोच टी. दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को 2.5-2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। तीन फिजियोथेरेपिस्ट, तीन थ्रोडाउन विशेषज्ञ, दो मसाज थेरेपिस्ट और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच को 2 करोड़ रुपये मिलेंगे। अजीत अगरकर की अगुआई वाली पांच सदस्यीय चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा चार रिजर्व खिलाड़ी रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे।

बता दें कि, भारतीय टीम में 42 व्यक्ति शामिल थे, जिनमें वीडियो विश्लेषक, BCCI स्टाफ सदस्य (जैसे मीडिया अधिकारी) और टीम के लॉजिस्टिक्स मैनेजर शामिल थे। पुरस्कार राशि से शेष 10.5 करोड़ रुपये इन सदस्यों के बीच आवंटित किए जाएंगे। भारतीय टीम का प्रभावशाली प्रदर्शन और उसके बाद का जश्न उनके क्रिकेट इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो वैश्विक मंच पर उनके कौशल और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।

15 सदस्यीय भारतीय टीम

 रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

India

Jul 08 2024, 16:10

कोच द्रविड़ को 5 करोड़ तो, अगरकर को 1.., जानिए, टीम इंडिया में कैसे होगा 125 करोड़ रुपए की राशि का बंटवारा ?


भारतीय क्रिकेट टीम ने ICC पुरुष T20 विश्व कप 2024 में जीत हासिल की, इस प्रारूप में अपना दूसरा खिताब हासिल किया। भारत ने 29 जून, 2024 को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में आयोजित एक रोमांचक फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हराया। टीम ने इससे पहले महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में 2007 में T20 विश्व कप जीता था।


अपनी विजयी जीत के बाद, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम के लिए एक बड़े पुरस्कार की घोषणा की। BCCI सचिव जय शाह ने खुलासा किया कि भारतीय टीम को पुरस्कार राशि के रूप में 125 करोड़ रुपये मिलेंगे। यह राशि आधिकारिक तौर पर मुंबई में विजय परेड के दौरान टीम को सौंपी गई। शाह ने कहा कि पुरस्कार राशि खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ, कोच और चयनकर्ताओं के बीच वितरित की जाएगी।

एक रिपोर्ट के अनुसार, 125 करोड़ रुपये में से मुख्य टीम के 15 सदस्यों में से प्रत्येक को 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को भी 5 करोड़ रुपये मिलेंगे। बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर, फील्डिंग कोच टी. दिलीप और गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे को 2.5-2.5 करोड़ रुपये मिलेंगे। तीन फिजियोथेरेपिस्ट, तीन थ्रोडाउन विशेषज्ञ, दो मसाज थेरेपिस्ट और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच को 2 करोड़ रुपये मिलेंगे। अजीत अगरकर की अगुआई वाली पांच सदस्यीय चयन समिति के प्रत्येक सदस्य को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे। इसके अलावा चार रिजर्व खिलाड़ी रिंकू सिंह, शुभमन गिल, आवेश खान और खलील अहमद को 1 करोड़ रुपये मिलेंगे।

बता दें कि, भारतीय टीम में 42 व्यक्ति शामिल थे, जिनमें वीडियो विश्लेषक, BCCI स्टाफ सदस्य (जैसे मीडिया अधिकारी) और टीम के लॉजिस्टिक्स मैनेजर शामिल थे। पुरस्कार राशि से शेष 10.5 करोड़ रुपये इन सदस्यों के बीच आवंटित किए जाएंगे। भारतीय टीम का प्रभावशाली प्रदर्शन और उसके बाद का जश्न उनके क्रिकेट इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जो वैश्विक मंच पर उनके कौशल और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है।


15 सदस्यीय भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज.

sports news

Jul 06 2024, 09:38

IND Vs ZIM के बीच पहला टी-20 मैच आज,रियान पराग, अभिषेक शर्मा का हो सकता है डेब्यू

शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे पहुंच गई है। दोनों टीमें शनिवार को पहले टी20 मैच में हरारे स्पोटर्स क्लब में आमने-सामने होंगीं।आंकड़ों में भारतीय टीम मेजबान जिम्बाब्वे पर भारी है। हालांकि टीम इंडिया के इस स्क्वॉड में शामिल खिलाड़ी यंग हैं। इस दौरे पर रियान पराग, अभिषेक शर्मा और तुषार देशपांडे अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। दोनों टीमें टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 बार भिड़ चुकी हैं जहां भारत ने 6 मैच जीते हैं वहीं जिम्बाब्वे के हिस्से में 2 जीत आई हैं।

2015 से जिम्बाब्वे में सीरीज जीत में अजेय है इंडिया

जिम्बाब्वे में भारत का रिकॉर्ड बेहतरीन है। टीम इंडिया वहां अभी तक कोई भी टी20 सीरीज नहीं हारी है। 2015 में दोनों टीमों के बीच खेली गई दो मैचों की सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। जबकि 2010 में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे में 2 मैचों सीरीज में मेजबानों को 2-0 से हराया था।

दोनों टीम के बीच आखिरी टी-20 सीरीज 2016 में खेली गई थी। उस समय भारतीय टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी थे। सीरीज के पहले मैच में भारत को हार मिली थी। लेकिन उसके बाद टीम इंडिया ने वापसी करते हुए आखिरी के दोनों मैच जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। जिम्बाब्वे की कप्तानी 38 साल के ऑलराउंडर सिकंदर रजा करेंगे। मौजूदा सीरीज के पांचों टी20 मैच हरारे में भारतीय समय के मुताबिक शाम 4:30 बजे से खेले जाएंगे।

पहले 2 टी-20 के लिए 3 नए खिलाड़ी शामिल

जिम्बाब्वे दौरे के लिए चुनी गई टीम में सिर्फ 3 खिलाड़ी ऐसे हैं जो हाल में हुए टी20 विश्व कप 2024 स्क्वॉड में शामिल थे। हालांकि ये तीनों खिलाड़ी सीरीज के शुरुआती 2 मैच नहीं खेलेंगे। यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे बारबाडोस में आए बेरिल तूफान की वजह से वेस्टइंडीज में फंस गए थे, जो की बीते गुरुवार स्वदेश लौटे हैं। इसलिए BCCI ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पहले 2 टी-20 के लिए 3 नए प्लेयर्स को रिप्लेसमेंट के तौर पर भेजा है। ओपनर साई सुदर्शन , विकेटकीपर जितेश शर्मा और पेसर हर्षित राणा को रिप्लेसमेंट के लिए चुना गया है।

Delhincr

Jul 01 2024, 12:21

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने खोला पिटारा, टी-20 विश्व कप विजेता टीम के लिए किया , 125 करोड़ रुपये इनाम की घोषणा


नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टी-20 विश्व कप 2024 जीतने पर टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये के पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है. 

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम ने शनिवार को बारबाडोस में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को सात रनों से हराकर आईसीसी ट्रॉफी के लिए अपने 11 साल के इंतजार को खत्म कर दिया.

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रविवार को विजेता टीम के लिए 125 करोड़ रुपये के पुरस्कार की घोषणा की और भारत की उत्कृष्ट उपलब्धि में उनके योगदान के लिए खिलाड़ियों और सभी कोचिंग स्टाफ को बधाई दी.

जय शाह ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 'मुझे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2024 जीतने के लिए टीम इंडिया के लिए 125 करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है.' उन्होंने कहा कि टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण प्रतिभा, दृढ़ संकल्प और खेल भावना का प्रदर्शन किया है. इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सभी खिलाड़ियों, कोचों और सहयोगी स्टाफ को बधाई.

बता दें कि इससे पहले बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को टी-20 विश्व कप में भारत की ऐतिहासिक खिताबी जीत की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने असाधारण प्रदर्शन से अपने आलोचकों को चुप करा दिया है. शाह ने एक बयान में कहा था कि रोहित शर्मा के असाधारण नेतृत्व में इस टीम ने उल्लेखनीय संकल्प और लचीलापन दिखाया है, जो आईसीसी टी-20 विश्व कप के इतिहास में टूर्नामेंट को अपराजित रहते हुए जीतने वाली पहली टीम बन गई है. शाह ने भारत के खिताबी जीत को प्रेरणादायक बताया.

जय शाह ने कहा कि उन्होंने बार-बार शानदार प्रदर्शन करके अपने आलोचकों का सामना किया और उन्हें चुप कराया. उन्होंने कहा कि उनका सफर प्रेरणादायक रहा है और आज वे महान खिलाड़ियों की श्रेणी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने टीम के मजबूत कार्य नैतिकता की भी सराहना की. उन्होंने कहा कि इस टीम ने अपनी लगन, कड़ी मेहनत और अदम्य भावना से हम सभी को गौरवान्वित किया है. रोहित शर्मा के नेतृत्व में और विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और अन्य खिलाड़ियों की मदद से उन्होंने 1.4 अरब भारतीयों के सपनों और आकांक्षाओं को पूरा किया है.

WestBengalBangla

Jun 20 2024, 18:15

BCCI has announced the men's international cricket schedule for the 2024-25 home season
*Sports News*

#Sports # Cricket# BCCI # INDIA # Street Buzz News



*SB News Bureau:* The Indian Cricket Board has announced the men's international cricket schedule for the 2024-25 home season. Currently the T20 World Cup is going on. The Indian cricket team will start the campaign in the Super Eight phase today. There are tours to Zimbabwe and Sri Lanka after the World Cup. India will play a five-match T20 series in Zimbabwe. ODI series in Sri Lanka. India's domestic season in international cricket starts from September. The schedule has been published by the Indian Cricket Board. India will play series against three countries in all formats. Total 16 matches. Among them, Kolkata's Eden Gardens is getting only one T20. Eden Gardens got India-England second T20. That match on 25 January 2025. *Pic Courtesy by: X*

WestBengalBangla

May 21 2024, 13:29

BCCI is planning to bring several important changes in IPL'2025 mega auction
*Sports News*



*Khabar kolkata:* IPL 2024 is in its final phase, with four matches remaining in the season. The IPL final match will be held on May 26. In this situation BCCI has already started preparations for 2025 IPL. The mega auction will be held later this year. BCCI is planning to bring several important changes in this mega auction. Every team is emphasizing on increasing the number of players retained in the mega auction. IPL franchises are also expressing their views on this.

*Pic Courtesy by: BCCI*

WestBengalBangla

Apr 30 2024, 18:17

बीसीसीआई ने टी20 वर्ल्ड कप टीम का किया ऐलान
#T-20worldcup # BCCI #Team India
खबर कोलकाता: टी20 वर्ल्ड कप इस साल जून में शुरू होगा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी अटकलों को खत्म करते हुए विश्व कप टीम की घोषणा कर दी। टीम में आश्चर्य का एक समूह.बोर्ड की पार्टी चुनाव बैठक अहमदाबाद में हुई. बोर्ड सचिव जय शाह, मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर वहां मौजूद थे. टीम चयन को लेकर कई सवाल थे. लम्बी चर्चा चली. भारतीय टीम में बहुत सारे आश्चर्य हैं. इंडियन प्रीमियर लीग में प्रदर्शन को कितनी अहमियत दी गई है इसका पता टीम चयन से ही लग जाता है.