चौकीदार बहाली प्रक्रिया में पैसे मांगने की शिकायतें, प्रशासन ने किया सतर्क।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हज़ारीबाग़ ज़िला में चौकीदार पदों पर बहाली प्रक्रिया चल रही है। इस बीच प्रशासन को ऐसी शिकायतें मिली हैं, जिनमें नियुक्ति के लिए पैसे मांगे जाने की बात सामने आई है। ज़िला प्रशासन ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी नागरिकों और उम्मीदवारों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी मांग पर ध्यान न दें।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चौकीदार बहाली प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सख्त निगरानी में की जा रही है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना देने के लिए ज़िला नियंत्रण कक्ष (06546-264159/8002529349) से संपर्क करने का आग्रह किया गया है।

सख्त चेतावनी:

प्रशासन ने कहा है कि बहाली प्रक्रिया को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अपील है कि वे सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचें।

कोहरे की चादर से ढका गाजियाबाद, थम गए गाड़ियों के पहिए

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। शहर में आज सीजन के पहले कोहरे ने दस्तक दे दी। आज की सुबह शहर में घने कोहरे के बीच हुई। पूरे शहर को कोहरे की चादर ने अपने आगोश में ले लिया। इस घने कोहरे ने सुबह ही वाहन चालकों और लोगों को परेशान कर रख दिया। कई इलाकों में दृश्यता 100 मीटर से भी कम रही। घने कोहरे और दृश्यता कम होने के कारण वाहनो को सुबह में भी गाड़ियों की लाइट जलाकर धीमी गति से सफर करना पड़ा। कोहरे के साथ लोगों ने ठंड का भी एहसास किया। गाजियाबाद और एनसीआर को आज कोहरे ने अपनी चपेट में लिया। एक तरफ लगातार सर्दी की दस्तक बढ़ती जा रही है। वहीं हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। पिछले 3 दिन की अपेक्षा आज फिर AQI 331 पहुंच गया। गाजियाबाद में आज सुबह न्यूनतम तापमान 18.8 सेल्सियस दर्ज किया गया है। हवा की गति सामान्य यानी 5 किमी प्रति घंटा से चलने का अनुमान है। 20 नवंबर से NCR में तापमान में 2 डिग्री की कमी आने का अनुमान जताया जा रहा है। शहर के अलग-अलग इलाकों में अभी भी AQI कम होता नहीं दिख रहा। दिन में हल्की धूप के साथ मौसम साफ रहेगा। दीपावली पर एयर क्वालिटी के मामले में देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद रहा। दूसरे नंबर पर दिल्ली और तीसरे नंबर पर ग्रेटर नोएडा थे। दीपावली को 10 दिन बीत चुके हैं। एनसीआर में एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में पहुंच गई थी। इंडेक्स पर गाजियाबाद की एयर क्वालिटी (AQI) दीपावली की अपेक्षा कम हुई है। 300 से ऊपर जब एयर क्वालिटी पहुंचती है तो वो गंभीर श्रेणी में आती है। गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा का AQI अब इसी श्रेणी में लगातार रहा।
जाम लगने पर 700 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बुढाना/मुजफ्फरनगर। बुढाना में आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है पुलिस द्वारा 500 से 700 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

बता दें शनिवार की रात्रि में अखिल त्यागी नामक व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने के मामले में उसकी गिरफ्तारी की मांग करने को लेकर हजारों की संख्या में भीड़ बुढाना कोतवाली की ओर जा रही थी जहां नगर पंचायत बुढ़ाना के आगे प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और उनके द्वारा उग्र भीड़ को समझाया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है आप इस भीड़ को खत्म करें उग्र भीड़ द्वारा रोड जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई जहां इस मामले में बुढ़ाना कोतवाली में रविवार को एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा प्रेस वार्ता की गई ।

जहां प्रेस वार्ता में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रोड़ जाम करने वाले 500 से 700 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं आरोपी की दुकान पर तोड़फोड़ करने के मामले में भी एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल बुढ़ाना कस्बे के मुख्य चौराहा पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है कोतवाली बुढाना में एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की गई है जहां बैठक में उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाने की अपील की है जहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी घंटो विचार विमर्श किया ! फिलहाल कस्बे में माहौल शांतिपूर्ण है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव से रायपुर और बिलासपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर-     उप मुख्यमंत्री अरुण साव से आज रायपुर और बिलासपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने सौजन्य मुलाकात की। श्री साव के रायपुर स्थित निवास कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने दोनों संभागों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति तथा विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
पक्का मकान के सपनों को पूरा करने प्रधानमंत्री श्री मोदी दृढ़ संकल्पित: प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन

रायपुर-  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आज कोण्डागांव के ऑडिटोरियम में आयोजित एक दिवसीय आवास मेला में जिले के प्रभारी मंत्री तथा वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र एवं आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया। आवास मेला के शुभारंभ से पहले मंत्री श्री देवांगन ने जिले में लगभग 04 करोड़ रूपए से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि विकास के साथ हर गरीब का पक्का मकान हो, हर घर में शौचालय हो, हर घर में शुद्ध पेयजल हो और रसोई धुंआमुक्त हो, इसी सोच के साथ कार्य करते हुए उन्होंने कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जरूरतमंदों के पक्का मकान के सपने को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उनके नेतृत्व में हमारा देश हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि आवास योजना के हितग्राहियों केे साथ धोखाधड़ी न हो, इसलिए प्रधानमंत्री द्वारा सीधे उनके खाते में किश्त की राशि भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी सबसे पहले राज्य के गरीबों के हित में निर्णय लेते हुए 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी। मंत्री श्री देवांगन ने आवास का सपना पूरा होने पर सभी हितग्राहियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम एवं नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी ने भी सम्बोधित किया।

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जिले की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2011 के सर्वे सूची के अनुसार 36 हजार 811 परिवारों का नाम प्रतीक्षा सूची में शामिल था, जिसमें वर्ष 2016-17 से वर्ष 2022-23 तक कुल 15 हजार 994 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के 320 हितग्राहियों को दिया गया प्रमाण पत्र

कार्यक्रम में मंत्री श्री देवांगन एवं उपस्थित अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिले के 12 हितग्राहियों को आवास पूर्ण होने पर प्रतिकात्मक चाबी और 42 हितग्राहियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र दिया गया। इसी प्रकार 266 हितग्राहियों को नवीन आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। साथ ही सभी हितग्राहियों को मिट्टी से बने दीये का भी वितरण किया गया।

मंत्री श्री देवांगन ने 441.07 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

रायपुर-     वाणिज्य, उद्योग, एवं श्रम मंत्री एवं कोण्डागांव जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने आज कोण्डागांव प्रवास के दौरान जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत जिले में लगभग 441.07 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें कोण्डागांव व केशकाल विधानसभा अंतर्गत माध्यमिक शाला निर्माण, जर्जर एवं भवन विहीन प्राथमिक शाला भवन का जीर्णाेद्धार, आंगनबाड़ी भवन निर्माण सहित विभिन्न कार्यों के कुल 181.38 लाख रूपए, केशकाल विधानसभा अंतर्गत उद्यानिकी रोपणी नर्सरी में आहता निर्माण एवं रनिंग मीटर में चैनलिंक फेसिंग कार्य सहित कुल 124.42 लाख रूपए और ईको पर्यटन केन्द्र टाटामारी में विभिन्न निर्माण कार्यों के कुल 96.32 लाख रूपए शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधानसभा कोण्डागांव हेतु 22 विकास कार्यों के कुल 38.95 लाख रूपए सहित कुल 441.07 लाख रूपए के कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

बस्तर ओलंपिक रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बस्तर क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने और संवारने के उद्देश्य से बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ किया गया है। बस्तर ओलंपिक के बारे में जिले के विभिन्न क्षेत्र के लोगों को जानकारी देने और अधिक से अधिक पंजीयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज मंत्री लखन देवांगन ने बस्तर ओलंपिक रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जनपद पंचायत कोण्डागांव के अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, दीपेश अरोरा, मनोज जैन, सोनामनी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित एडीएम चित्रकांत चाली ठाकुर सहित बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही और आवास मित्र उपस्थित थे।

एक्शन में सीएम योगी, लापरवाह पांच एडीएम एफआर और तीन एसडीएम से जवाब तलब
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने प्रदेश में विभिन्न आपदाओं में हुई जनहानि एवं क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने में लापरवाही करने वाले छह से ज्यादा अधिकारियों से जवाब तलब किया है।
इसमें पांच जिलों के एडीएम एफआर को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है, जबकि तीन एसडीएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बाढ़ संबंधी कार्यों में लापरवाही पर कानपुर देहात के आपदा विशेषज्ञ को निलंबित कर दिया।

सीएम योगी ने सभी लापरवाह अधिकारियों को दो दिनों में अपना स्पष्टीकरण शासन को सौंपने के निर्देश दिये हैं। अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो सीएम योगी सख्त कार्रवाई कर सकते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि आपदा से हुई जनहानि का मुआवजा 24 घंटे के अंदर प्रदान किया जाए। इन लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में आपदा से हुई जनहानि का सर्वे पूरा कर 24 घंटे में मुआवजा दिया जा रहा है। वहीं इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न आपदाओं के दौरान हुई जनहानि और क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर एक्शन लिया गया है। इनमें बांदा, चित्रकूट, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर और मुजफ्फरनगर के एडीएम एफआर क्रमश: संतोष सिंह, उमेश चंद्र निगम, उमा शंकर, एस सुधाकरन और गजेंद्र कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि सौंपी गयी है। इसके साथ ही लापरवाही पर सिद्धार्थनगर की सदर तहसील के एसडीएम ललित कुमार मिश्रा, हाथरस की शादाबाद तहसील के एसडीएम संजय कुमार सिंह और अलीगढ़ की अतरौली तहसील के एसडीएम अनिल कुमार कटियार से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वहीं बाढ़ संबंधी कार्यों में लापरवाही पर कानपुर देहात के आपदा विशेषज्ञ अश्विनी कुमार को निलंबित कर दिया है। सभी को दो दिनों के अंदर अपना जवाब शासन को सौंपना होगा।
उपायुक्त की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता तथा जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक

हज़ारीबाग: पेयजल एवं स्वच्छता तथा जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। 

सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने हर घर जल, चापानलो की अद्यतन स्थिति, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हजारीबाग अंतर्गत साधारण मरम्मती कर चालू किए गए ड्रिल्ड नलकूपों की स्थिति, विद्यालयों और आंगनवाडी केंद्रों में पानी की आपूर्ति की स्थिति, जिला योजना अनाबद्ध निधि द्वारा डीप बोरिंग का निर्माण कार्य की स्थिति आदि की समीक्षा की।

उपायुक्त ने नल जल योजना व अन्य पेयजल संबंधी योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए माह वार, प्रखंड वार तथा ग्राम वार माइक्रो प्लान के साथ 

 बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।

कार्यपालक अभियंता ने बताया की 344632 घरों को नल जल योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरुद्ध 58.88 प्रतिशत घरों में नल का कनेक्शन किया जा चुका है। इस पर उपायुक्त ने नल जल योजना के द्वारा पेयजल आपूर्ति की नियमित निगरानी रखने को कहा तथा शेष छूटे घरों में कनेक्शन कार्य में गति लाने का 

 दिया। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी और कॉन्ट्रैक्टर बेहतर कार्ययोजना बनाकर बैठक करें। गर्मी के मद्देनजर खराब पड़े चापानलों के मरम्मती कार्य में ढुलमूल रवैया न रखें उन्होंने कहा छोटे मोटे मरम्मती कार्य मुखिया 14वें वित्त के माध्यम से भी करा सकते है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 01.03.24 से 09.06.24 तक कुल 1900 चापानलों को मरम्मती कर क्रियाशील किया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि रोजाना दैनिक अखबार में पेयजल से संबंधित खबरें प्रकाशित होती है,इसके लिए किसी आदेश का इंतजार न करें बल्कि खुद संवेदनशील होकर तत्परता से तत्संबंधी शिकायत या समस्या का निराकरण करने पर ध्यान केंद्रित करें। 

पेयजल समस्या के निराकरण के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेकर कार्य करने का निर्देश दिया।

प्रत्येक पंचायतों में लगेंगे ट्यूबबेल कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पेयजल समस्या से निजात पाने के लिए प्रत्येक पंचायतों में दस दस ट्यूबबेल लगाए जायेंगे।

उपायुक्त ने विद्यालयों एवं आंगनवाडी केंद्रों में भी पाइप वाटर सप्लाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हजारीबाग के स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06546 262291 है इस नंबर पर संपर्क कर पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं।

इस बैठक में उपायुक्त ने पेयजल से संबंधित कार्यों को गंभीरता से लेने को कहा तथा प्रखंड पर सभी संबंधितों को क्रियाशील रहकर कार्य करने का निर्देश दिया।बैठक प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बरंगे मौजूद थे।

AICC ने जारी की NSUI के राष्ट्रीय सचिवों की सूची, छत्तीसगढ़ से हनी बग्गा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर-  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की अनुशंसा पर एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने आज एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिवों की सूची जारी की है. छत्तीसगढ़ के छात्र नेता हनी बग्गा को भी राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है. हनी बग्गा लगातार 12 वर्षों से छात्र राजनीति में सक्रिय हैं.

हनी 2012 में प्रगति कॉलेज में कॉलेज अध्यक्ष नियुक्त हुए. 2014 से कई वर्षों तक कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय में छात्र संघ के प्रभारी के रूप में कार्य किया, जिसमें उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. उन्होंने विश्वविद्यालय चुनाव में NSUI प्रत्याशियों को प्रभारी रहते जितवाया. इसके अलावा रायपुर ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष के रूप में 5 वर्षों तक कार्य किया. अभी लगातार 2 वर्षों से राष्ट्रीय संयोजक के रूप में काम कर रहे थे.

हनी 12 सालों से छात्र राजनीति में हैं सक्रिय

नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा ने कहा, लगातार 12 वर्षों से छात्र राजनीति में कार्य किया हूं. कई जिम्मेदारी संगठन ने दी है. सभी जिम्मेदारियाें को मेहनत और ईमानदारी से निभाने का प्रयास किया. आज देश के सबसे बड़े छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) में राष्ट्रीय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके लिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे सभी को धन्यवाद देता हूं. राष्ट्रीय एवं प्रदेश के नेतृत्व को यह विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले समय में एनएसयूआई को मजबूत करने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास करूंगा.

पैसे की मांग कर अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने का मामला,उपायुक्त ने लिया संज्ञान


हज़ारीबाग: अबुआ आवास योजना के धरातल पर उतरते ही असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है।

इसी कड़ी में कटकमदाग प्रखंड से एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें मोबाईल संख्या 9608372085 से कई लाभूकों को फोन कर योजना का लाभ दिलाने के एवज में पैसे की मांग की गई है। अवैधकर्ता ने अपने की डीसी ऑफिस का स्टॉफ भी बताया है जो अत्यंत गंभीर मामला है।

उपायुक्त ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए कारवाई के निर्देश दिए है साथ ही उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि गरीब जनता को आवास का लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार ने अबुआ आवास योजना शुरू की है लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा योजना का लाभ दिलाने के एवज में पैसे की मांग की सूचना प्राप्त हुई है। मेरी अपील है कि इस प्रकार के जालसाजों के झांसे में न आए बल्कि अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल कर इसकी जानकारी जिला प्रशासन को जिला कंट्रोल रूम के टेलीफोन संख्या 06546-264159 पर उपलब्ध कराएं।

चौकीदार बहाली प्रक्रिया में पैसे मांगने की शिकायतें, प्रशासन ने किया सतर्क।

रिपोर्टर पिंटू कुमार

हज़ारीबाग़ ज़िला में चौकीदार पदों पर बहाली प्रक्रिया चल रही है। इस बीच प्रशासन को ऐसी शिकायतें मिली हैं, जिनमें नियुक्ति के लिए पैसे मांगे जाने की बात सामने आई है। ज़िला प्रशासन ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सभी नागरिकों और उम्मीदवारों से अपील की है कि वे ऐसी किसी भी मांग पर ध्यान न दें।

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चौकीदार बहाली प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और सख्त निगरानी में की जा रही है। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की सूचना देने के लिए ज़िला नियंत्रण कक्ष (06546-264159/8002529349) से संपर्क करने का आग्रह किया गया है।

सख्त चेतावनी:

प्रशासन ने कहा है कि बहाली प्रक्रिया को प्रभावित करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नागरिकों से अपील है कि वे सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचें।

कोहरे की चादर से ढका गाजियाबाद, थम गए गाड़ियों के पहिए

विभु मिश्रा
गाजियाबाद। शहर में आज सीजन के पहले कोहरे ने दस्तक दे दी। आज की सुबह शहर में घने कोहरे के बीच हुई। पूरे शहर को कोहरे की चादर ने अपने आगोश में ले लिया। इस घने कोहरे ने सुबह ही वाहन चालकों और लोगों को परेशान कर रख दिया। कई इलाकों में दृश्यता 100 मीटर से भी कम रही। घने कोहरे और दृश्यता कम होने के कारण वाहनो को सुबह में भी गाड़ियों की लाइट जलाकर धीमी गति से सफर करना पड़ा। कोहरे के साथ लोगों ने ठंड का भी एहसास किया। गाजियाबाद और एनसीआर को आज कोहरे ने अपनी चपेट में लिया। एक तरफ लगातार सर्दी की दस्तक बढ़ती जा रही है। वहीं हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। पिछले 3 दिन की अपेक्षा आज फिर AQI 331 पहुंच गया। गाजियाबाद में आज सुबह न्यूनतम तापमान 18.8 सेल्सियस दर्ज किया गया है। हवा की गति सामान्य यानी 5 किमी प्रति घंटा से चलने का अनुमान है। 20 नवंबर से NCR में तापमान में 2 डिग्री की कमी आने का अनुमान जताया जा रहा है। शहर के अलग-अलग इलाकों में अभी भी AQI कम होता नहीं दिख रहा। दिन में हल्की धूप के साथ मौसम साफ रहेगा। दीपावली पर एयर क्वालिटी के मामले में देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद रहा। दूसरे नंबर पर दिल्ली और तीसरे नंबर पर ग्रेटर नोएडा थे। दीपावली को 10 दिन बीत चुके हैं। एनसीआर में एयर क्वालिटी गंभीर श्रेणी में पहुंच गई थी। इंडेक्स पर गाजियाबाद की एयर क्वालिटी (AQI) दीपावली की अपेक्षा कम हुई है। 300 से ऊपर जब एयर क्वालिटी पहुंचती है तो वो गंभीर श्रेणी में आती है। गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा का AQI अब इसी श्रेणी में लगातार रहा।
जाम लगने पर 700 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बुढाना/मुजफ्फरनगर। बुढाना में आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसे न्यायालय में पेश किया है पुलिस द्वारा 500 से 700 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है

बता दें शनिवार की रात्रि में अखिल त्यागी नामक व्यक्ति द्वारा आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने के मामले में उसकी गिरफ्तारी की मांग करने को लेकर हजारों की संख्या में भीड़ बुढाना कोतवाली की ओर जा रही थी जहां नगर पंचायत बुढ़ाना के आगे प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने उन्हें रोक लिया और उनके द्वारा उग्र भीड़ को समझाया गया कि आरोपी की गिरफ्तारी हो गई है आप इस भीड़ को खत्म करें उग्र भीड़ द्वारा रोड जाम कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की गई जहां इस मामले में बुढ़ाना कोतवाली में रविवार को एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा प्रेस वार्ता की गई ।

जहां प्रेस वार्ता में उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि रोड़ जाम करने वाले 500 से 700 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है वहीं आपत्तिजनक धार्मिक टिप्पणी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है वहीं आरोपी की दुकान पर तोड़फोड़ करने के मामले में भी एक तहरीर प्राप्त हुई है जिसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी, फिलहाल बुढ़ाना कस्बे के मुख्य चौराहा पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस फोर्स को तैनात कर दिया गया है कोतवाली बुढाना में एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की गई है जहां बैठक में उन्होंने लोगों से शांतिपूर्ण माहौल बनाने की अपील की है जहां उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से भी घंटो विचार विमर्श किया ! फिलहाल कस्बे में माहौल शांतिपूर्ण है।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव से रायपुर और बिलासपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने की सौजन्य मुलाकात
रायपुर-     उप मुख्यमंत्री अरुण साव से आज रायपुर और बिलासपुर संभाग के आयुक्त महादेव कावरे ने सौजन्य मुलाकात की। श्री साव के रायपुर स्थित निवास कार्यालय में हुई मुलाकात के दौरान उन्होंने दोनों संभागों में राजस्व प्रकरणों के निराकरण एवं कानून-व्यवस्था की स्थिति तथा विकास कार्यों की प्रगति की जानकारी दी।
पक्का मकान के सपनों को पूरा करने प्रधानमंत्री श्री मोदी दृढ़ संकल्पित: प्रभारी मंत्री लखनलाल देवांगन

रायपुर-  प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत आज कोण्डागांव के ऑडिटोरियम में आयोजित एक दिवसीय आवास मेला में जिले के प्रभारी मंत्री तथा वाणिज्य और उद्योग एवं श्रम विभाग मंत्री लखनलाल देवांगन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत हितग्राहियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र एवं आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया। आवास मेला के शुभारंभ से पहले मंत्री श्री देवांगन ने जिले में लगभग 04 करोड़ रूपए से अधिक के विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री देवांगन ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच है कि विकास के साथ हर गरीब का पक्का मकान हो, हर घर में शौचालय हो, हर घर में शुद्ध पेयजल हो और रसोई धुंआमुक्त हो, इसी सोच के साथ कार्य करते हुए उन्होंने कई जनकल्याणकारी योजनाएं शुरू की है। प्रधानमंत्री श्री मोदी जरूरतमंदों के पक्का मकान के सपने को पूरा करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। उनके नेतृत्व में हमारा देश हर क्षेत्र में निरंतर प्रगति कर रहा है। उन्होंने कहा कि आवास योजना के हितग्राहियों केे साथ धोखाधड़ी न हो, इसलिए प्रधानमंत्री द्वारा सीधे उनके खाते में किश्त की राशि भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी सबसे पहले राज्य के गरीबों के हित में निर्णय लेते हुए 18 लाख आवासों की स्वीकृति दी। मंत्री श्री देवांगन ने आवास का सपना पूरा होने पर सभी हितग्राहियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष देवचंद मातलाम एवं नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष जसकेतु उसेण्डी ने भी सम्बोधित किया।

कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत जिले की प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2011 के सर्वे सूची के अनुसार 36 हजार 811 परिवारों का नाम प्रतीक्षा सूची में शामिल था, जिसमें वर्ष 2016-17 से वर्ष 2022-23 तक कुल 15 हजार 994 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना के 320 हितग्राहियों को दिया गया प्रमाण पत्र

कार्यक्रम में मंत्री श्री देवांगन एवं उपस्थित अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत जिले के 12 हितग्राहियों को आवास पूर्ण होने पर प्रतिकात्मक चाबी और 42 हितग्राहियों को आवास पूर्णता प्रमाण पत्र दिया गया। इसी प्रकार 266 हितग्राहियों को नवीन आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किया गया। साथ ही सभी हितग्राहियों को मिट्टी से बने दीये का भी वितरण किया गया।

मंत्री श्री देवांगन ने 441.07 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन

रायपुर-     वाणिज्य, उद्योग, एवं श्रम मंत्री एवं कोण्डागांव जिले के प्रभारी मंत्री लखन लाल देवांगन ने आज कोण्डागांव प्रवास के दौरान जिला खनिज न्यास निधि अंतर्गत जिले में लगभग 441.07 लाख रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इसमें कोण्डागांव व केशकाल विधानसभा अंतर्गत माध्यमिक शाला निर्माण, जर्जर एवं भवन विहीन प्राथमिक शाला भवन का जीर्णाेद्धार, आंगनबाड़ी भवन निर्माण सहित विभिन्न कार्यों के कुल 181.38 लाख रूपए, केशकाल विधानसभा अंतर्गत उद्यानिकी रोपणी नर्सरी में आहता निर्माण एवं रनिंग मीटर में चैनलिंक फेसिंग कार्य सहित कुल 124.42 लाख रूपए और ईको पर्यटन केन्द्र टाटामारी में विभिन्न निर्माण कार्यों के कुल 96.32 लाख रूपए शामिल है। इसी प्रकार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधानसभा कोण्डागांव हेतु 22 विकास कार्यों के कुल 38.95 लाख रूपए सहित कुल 441.07 लाख रूपए के कार्यों का भूमिपूजन किया गया।

बस्तर ओलंपिक रथ को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल से छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा बस्तर क्षेत्र के युवाओं की खेल प्रतिभा को निखारने और संवारने के उद्देश्य से बस्तर ओलंपिक का शुभारंभ किया गया है। बस्तर ओलंपिक के बारे में जिले के विभिन्न क्षेत्र के लोगों को जानकारी देने और अधिक से अधिक पंजीयन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आज मंत्री लखन देवांगन ने बस्तर ओलंपिक रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष भगवती पटेल, जनपद पंचायत कोण्डागांव के अध्यक्ष शिवलाल मंडावी, दीपेश अरोरा, मनोज जैन, सोनामनी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों सहित एडीएम चित्रकांत चाली ठाकुर सहित बड़ी संख्या में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राही और आवास मित्र उपस्थित थे।

एक्शन में सीएम योगी, लापरवाह पांच एडीएम एफआर और तीन एसडीएम से जवाब तलब
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। उन्होंने प्रदेश में विभिन्न आपदाओं में हुई जनहानि एवं क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने में लापरवाही करने वाले छह से ज्यादा अधिकारियों से जवाब तलब किया है।
इसमें पांच जिलों के एडीएम एफआर को प्रतिकूल प्रविष्टि दी गयी है, जबकि तीन एसडीएम से स्पष्टीकरण मांगा गया है। बाढ़ संबंधी कार्यों में लापरवाही पर कानपुर देहात के आपदा विशेषज्ञ को निलंबित कर दिया।

सीएम योगी ने सभी लापरवाह अधिकारियों को दो दिनों में अपना स्पष्टीकरण शासन को सौंपने के निर्देश दिये हैं। अगर जवाब संतोषजनक नहीं हुआ तो सीएम योगी सख्त कार्रवाई कर सकते हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश है कि आपदा से हुई जनहानि का मुआवजा 24 घंटे के अंदर प्रदान किया जाए। इन लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ की गयी कार्रवाई राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में आपदा से हुई जनहानि का सर्वे पूरा कर 24 घंटे में मुआवजा दिया जा रहा है। वहीं इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश में विभिन्न आपदाओं के दौरान हुई जनहानि और क्षतिग्रस्त फसलों का मुआवजा देने में लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर एक्शन लिया गया है। इनमें बांदा, चित्रकूट, सिद्धार्थनगर, सुल्तानपुर और मुजफ्फरनगर के एडीएम एफआर क्रमश: संतोष सिंह, उमेश चंद्र निगम, उमा शंकर, एस सुधाकरन और गजेंद्र कुमार को प्रतिकूल प्रविष्टि सौंपी गयी है। इसके साथ ही लापरवाही पर सिद्धार्थनगर की सदर तहसील के एसडीएम ललित कुमार मिश्रा, हाथरस की शादाबाद तहसील के एसडीएम संजय कुमार सिंह और अलीगढ़ की अतरौली तहसील के एसडीएम अनिल कुमार कटियार से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। वहीं बाढ़ संबंधी कार्यों में लापरवाही पर कानपुर देहात के आपदा विशेषज्ञ अश्विनी कुमार को निलंबित कर दिया है। सभी को दो दिनों के अंदर अपना जवाब शासन को सौंपना होगा।
उपायुक्त की अध्यक्षता में पेयजल एवं स्वच्छता तथा जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक

हज़ारीबाग: पेयजल एवं स्वच्छता तथा जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में हुई। 

सोमवार को समाहरणालय सभागार में हुई समीक्षा बैठक में उपायुक्त ने हर घर जल, चापानलो की अद्यतन स्थिति, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हजारीबाग अंतर्गत साधारण मरम्मती कर चालू किए गए ड्रिल्ड नलकूपों की स्थिति, विद्यालयों और आंगनवाडी केंद्रों में पानी की आपूर्ति की स्थिति, जिला योजना अनाबद्ध निधि द्वारा डीप बोरिंग का निर्माण कार्य की स्थिति आदि की समीक्षा की।

उपायुक्त ने नल जल योजना व अन्य पेयजल संबंधी योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए माह वार, प्रखंड वार तथा ग्राम वार माइक्रो प्लान के साथ 

 बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया।

कार्यपालक अभियंता ने बताया की 344632 घरों को नल जल योजना से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित है जिसके विरुद्ध 58.88 प्रतिशत घरों में नल का कनेक्शन किया जा चुका है। इस पर उपायुक्त ने नल जल योजना के द्वारा पेयजल आपूर्ति की नियमित निगरानी रखने को कहा तथा शेष छूटे घरों में कनेक्शन कार्य में गति लाने का 

 दिया। 

उन्होंने कहा कि अधिकारी और कॉन्ट्रैक्टर बेहतर कार्ययोजना बनाकर बैठक करें। गर्मी के मद्देनजर खराब पड़े चापानलों के मरम्मती कार्य में ढुलमूल रवैया न रखें उन्होंने कहा छोटे मोटे मरम्मती कार्य मुखिया 14वें वित्त के माध्यम से भी करा सकते है। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 01.03.24 से 09.06.24 तक कुल 1900 चापानलों को मरम्मती कर क्रियाशील किया गया है।

उपायुक्त ने कहा कि रोजाना दैनिक अखबार में पेयजल से संबंधित खबरें प्रकाशित होती है,इसके लिए किसी आदेश का इंतजार न करें बल्कि खुद संवेदनशील होकर तत्परता से तत्संबंधी शिकायत या समस्या का निराकरण करने पर ध्यान केंद्रित करें। 

पेयजल समस्या के निराकरण के लिए ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेकर कार्य करने का निर्देश दिया।

प्रत्येक पंचायतों में लगेंगे ट्यूबबेल कार्यपालक अभियंता ने बताया कि पेयजल समस्या से निजात पाने के लिए प्रत्येक पंचायतों में दस दस ट्यूबबेल लगाए जायेंगे।

उपायुक्त ने विद्यालयों एवं आंगनवाडी केंद्रों में भी पाइप वाटर सप्लाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल हजारीबाग के स्तर पर नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 06546 262291 है इस नंबर पर संपर्क कर पेयजल से संबंधित शिकायत दर्ज कराई जा सकती हैं।

इस बैठक में उपायुक्त ने पेयजल से संबंधित कार्यों को गंभीरता से लेने को कहा तथा प्रखंड पर सभी संबंधितों को क्रियाशील रहकर कार्य करने का निर्देश दिया।बैठक प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बरंगे मौजूद थे।

AICC ने जारी की NSUI के राष्ट्रीय सचिवों की सूची, छत्तीसगढ़ से हनी बग्गा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

रायपुर-  भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की अनुशंसा पर एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने आज एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिवों की सूची जारी की है. छत्तीसगढ़ के छात्र नेता हनी बग्गा को भी राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है. हनी बग्गा लगातार 12 वर्षों से छात्र राजनीति में सक्रिय हैं.

हनी 2012 में प्रगति कॉलेज में कॉलेज अध्यक्ष नियुक्त हुए. 2014 से कई वर्षों तक कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय में छात्र संघ के प्रभारी के रूप में कार्य किया, जिसमें उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही. उन्होंने विश्वविद्यालय चुनाव में NSUI प्रत्याशियों को प्रभारी रहते जितवाया. इसके अलावा रायपुर ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष के रूप में 5 वर्षों तक कार्य किया. अभी लगातार 2 वर्षों से राष्ट्रीय संयोजक के रूप में काम कर रहे थे.

हनी 12 सालों से छात्र राजनीति में हैं सक्रिय

नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा ने कहा, लगातार 12 वर्षों से छात्र राजनीति में कार्य किया हूं. कई जिम्मेदारी संगठन ने दी है. सभी जिम्मेदारियाें को मेहनत और ईमानदारी से निभाने का प्रयास किया. आज देश के सबसे बड़े छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) में राष्ट्रीय सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है. इसके लिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी एवं प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय, युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे सभी को धन्यवाद देता हूं. राष्ट्रीय एवं प्रदेश के नेतृत्व को यह विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले समय में एनएसयूआई को मजबूत करने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास करूंगा.

पैसे की मांग कर अबुआ आवास योजना का लाभ दिलाने का मामला,उपायुक्त ने लिया संज्ञान


हज़ारीबाग: अबुआ आवास योजना के धरातल पर उतरते ही असामाजिक तत्वों के सक्रिय होने की सूचना जिला प्रशासन को प्राप्त हुई है।

इसी कड़ी में कटकमदाग प्रखंड से एक मामला प्रकाश में आया है जिसमें मोबाईल संख्या 9608372085 से कई लाभूकों को फोन कर योजना का लाभ दिलाने के एवज में पैसे की मांग की गई है। अवैधकर्ता ने अपने की डीसी ऑफिस का स्टॉफ भी बताया है जो अत्यंत गंभीर मामला है।

उपायुक्त ने इस गंभीर मामले को संज्ञान में लेते हुए कारवाई के निर्देश दिए है साथ ही उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा है कि गरीब जनता को आवास का लाभ दिलाने के लिए राज्य सरकार ने अबुआ आवास योजना शुरू की है लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा योजना का लाभ दिलाने के एवज में पैसे की मांग की सूचना प्राप्त हुई है। मेरी अपील है कि इस प्रकार के जालसाजों के झांसे में न आए बल्कि अपनी सूझबूझ का इस्तेमाल कर इसकी जानकारी जिला प्रशासन को जिला कंट्रोल रूम के टेलीफोन संख्या 06546-264159 पर उपलब्ध कराएं।