/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz आजमगढ़:आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन Krishan Upadhyay
आजमगढ़:आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन
आजमगढ़:आंगनवाड़ी संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के आवाह्न पर जनपद आज़मगढ़ की इकाई ने अपनी लंबित जायज मांगों तथा वर्तमान की ज्वलंत समस्याओं के समाधान हेतु आज जिला मुख्यालय पर पदाधिकारियों द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित मांगपत्र जिलाधिकारी को सौपा गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीमती हेमा गुप्ता ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकत्रिया एवं सहायिकायें विगत कई दशकों से महिला एवं बाल विकास विभाग की आधारशिला के रूप में कार्य करते हुए पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा, टीकाकरण, मातृ-शिशु देखभाल सहित केंद्र एवं राज्य सरकार की अनेकों योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करती चली आ रही हैं।इसके बावजूद आज भी आंगनवाड़ी कर्मचारियों को न तो पूर्णकालिक सरकारी कर्मचारी का दर्जा प्राप्त है और न ही उन्हें वैधानिक सामाजिक सुरक्षा एवं सम्मानजनक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी हैं। यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारी मांगों से संबंधित ज्ञापन सरकार को अनगिनत बार पूर्व में दिया जा चुका है, किंतु सरकार की तरफ से कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं की गई। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का मानसिक और आर्थिक शोषण बढ़ता जा रहा है। इसलिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को कोई भी काम कराने से पहले संसाधन मुहैया कराया जाए साथ ही सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए और जब तक सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं दिया जाता तब तक उनका मानदेय में बढ़ोत्तरी करते हुए सम्मानजनक मानदेय दिया जाए। जिससे इस महंगाई में वह अपना व परिवार का भरण पोषण कर सकें और प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों द्वारा लिखित या मौखिक आदेश के माध्यम से सेवा समाप्ति का भय दिखाकर राजनीतिक कार्यक्रमों/समारोहों में भीड़ के रूप में उपयोग किए जाने की बढ़ती प्रवृत्ति पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए जिलाध्यक्ष नीतू पांडेय ने कहा विभागीय कार्यों को आफलाइन से आनलाइन कार्य करने की बदलती प्रक्रिया में हम आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने अथक मेहनतकर ई केवाईसी तथा एफ आर एस की योजना को सफल बनाने का पुरजोर प्रयास किया है किन्तु विभाग द्वारा प्राप्त घटिया खराब मोबाइल तथा कमजोर नेटवर्क के कारण टी एच आर वितरण के समय एफ आर एस जैसी प्रक्रिया को कर पाना नामुमकिन हो रहा है।इसलिए पोषण ट्रैकर पर आनलाइन कार्य हेतु उच्च गुणवत्ता के 5G मोबाइल फोन की खरीद के लिए कम से कम 20,000 रू तथा प्रतिमाह 2,500 रू रीचार्ज एवं डाटा भत्ता अविलंब प्रदान किया जाए। जिलाध्यक्ष कंचन यादव ने कहा कि सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को 20 से 40 वर्ष हो गये विभाग के कार्य करते हुए ऐसे में न तो प्रमोशन मिला, न पेंशन है, न ग्रेच्युटी है, न ही उचित मानदेय है, न कोई भविष्य निधि है, न कोई सामाजिक सुरक्षा फण्ड है, कमरतोड़ महंगाई में इतना अल्प मानदेय है कि भविष्य के लिए कुछ किया भी नहीं जा सकता है।आंगनवाड़ी कार्यकर्ता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा, शादी तथा मकान का सपना लिए दूसरे का बोझ बनकर असमय मृत्यु का शिकार हो रहीं हैं। इसलिए आंगनवाड़ी संघों के साथ उनकी समस्याओं के समाधान एवं योजनाओं के प्रभावी संचालन हेतु नियमित सरकारी बैठकें सुनिश्चित की जाएं। यदि समय रहते हमारी मांगों पर विचार नहीं किया गया तो आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विवश होकर दिनाँक 08 मार्च 2026 को लखनऊ की ओर कूच करेंगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन सौंपने में श्रीमती गूंजा बरनवाल, प्रेमशीला यादव,सुशीला देवी, रेखा बिंद,शशिकला यादव, पूनम सिंह, सुनीला देवी, वंदना मौर्या, अमिता सिंह, किरन, सुनीता, गीता, नीलम, शोभावती, संध्या, पूनम,अनीता, सीता, रिंकू, मधुबाला, मीरा, मनीता,संगीता सुषमा, आशा,सरिता, विमला,सीमा, प्रमिला, प्रतिभा ऊषा इत्यादि सभी लोग उपस्थित रहीं।
आजमगढ़: रणवीर सेना की बैठक 30 जनवरी को
आजमगढ़। रणबीर सेना की बैठक 30 जनवरी दिन शुक्रवार को दिन में 11 बजे से निजामाबाद पुल के पास स्थित मैरेज हाल में होगी। जिसमें सवर्ण समाज के समस्याओं पर विचार-विमर्श किया जायेगा।रणवीर सेना के महासचिव दुर्गा चौवे ने सवर्ण समाज के लोग से बैठक में भाग लेने की अपील किया है।
आजमगढ़: सीधा सुल्तानपुर गांव में मनरेगा बचाओ मोर्चा के बैनर तले कांग्रेस पार्टी ने लगाया चौपाल,दी जानकारी
जमगढ़। कांग्रेस पार्टी द्वारा मिर्जापुर विकास खण्ड के सीधा सुल्तानपुर गांव मनरेगा बचाओ मोर्चा के बैनर तले चौपाल लगाकर लोगों को जानकारी दी गयी। मिर्जापुर विकास खण्ड में पड़ने वाले सीधा सुल्तानपुर गांव में गुरुवार को कांग्रेस पार्टी द्वारा मनरेगा बचाओ मोर्चा के बैनर तले चौपाल का आयोजन किया गया। जन चौपाल में मुख्य अतिथि पी सी सी सदस्य सीमा भारती ने कहा कि सरकार के पास कोई जनकल्याणकारी योजनाएं नहीं है। उन्होंने मनरेगा का नाम बदलने पर आपत्ति दर्ज किया और कहा कि किसी महापुरुष के नाम पर संचालित योजनाओं का नाम बदलना कहां उचित है। कहा कि कमरतोड़ महंगाई से जनता त्रस्त है। भ्रष्टाचार का बोलबाला है। जनता सब जान गयी है। आने वाले समय में मुंहतोड़ जवाब देंगी। उन्होंने दावा किया कि आने वाला समय कांग्रेस का होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष अजमल व संचालन संतलाल त्यागी ने किया।चौपाल में पी सी सी सदस्य नदीम ख़ान , राजकुमार,अमर जीत यादव ने अपना विचार व्यक्त करते कांग्रेस पार्टी द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी और कहा मनरेगा का नाम वापस कर ही दम लेंगे। चौपाल में तहबरपुुुुर ब्लाक अध्यक्ष केदार नाथ मौर्य ,जिलाजीत मौर्य, नदीम कुदुस, कपिल देव यादव, अब्बास, अजवद अरशद, जफरान,हौसिला प्रसाद, जमालुद्दीन वंशु खलीफा,नेकी, श्यामा प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: जिला स्तरीय टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर का किया औचक निरीक्षण , मचा हड़कंप
आजमगढ़। जिला स्तरीय स्वास्थ्य टीम ने तहबरपुुुुर विकास खंड में पड़ने वाले आयुष्मान आरोग्य मंदिरों का औचक निरीक्षण किया। टीम के औचक निरीक्षण की खबर से अफरातफरी का माहौल रहा। लोग एक दूसरे से जानकारी लेते रहे। स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के उद्देश्य से उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर ए अजीज, डी सी पी एम विपिन बिहारी पाठक, जिला लेखा प्रबंधन अधिकारी अमरनाथ की संयुक्त जिला स्तरीय टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पुरा अचानक , बैरमपुर एवं बीबीपुर का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान टीम ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर साफ सफाई,दवाओं का स्टाक, रख रखाव एवं संबंधित रजिस्टरो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रजिस्टर पूरा न होने पर टीम ने नाराजगी जताई और एक हफ्ते के अंदर ठीक करने का कड़ा निर्देश दिया। चेतावनी दी की अगर एक हफ्ते के अंदर अभिलेख ठीक नहीं होते हैं तो वेतन रोक दिया जाएगा। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाक्टर ए अजीज ने कहा कि आप लोग सरकार के मंशा के अनुरूप कार्य करें। गांव के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा दे। लापरवाही क्षम्य नहीं है। दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। स्वास्थ्य टीम के औचक निरीक्षण से खलबली मची रही।
आजमगढ़:डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए दिया गया भारत सेवा रत्न सम्मान अवार्ड 2026 डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के ल
आजमगढ़ ।निजामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत फरिहां बाजार के फैजी मेमोरियल हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर इरफान अहमद को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए भारत सेवा रत्न सम्मान अवार्ड 2026 से सम्मानित किया गया। बीते वर्ष 15 अगस्त 2025 को भी डॉक्टर इरफान अहमद को YSS फाउंडेशन की तरफ से बवासीर के प्राचीन काल से चली आ रही पद्धति क्षार सूत्र विधि के सफल ऑपरेशन के लिए राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। डॉक्टर इरफान अहमद को यह भारत सेवा रत्न  सम्मान 26 जनवरी 2026 को राजस्थान के जयपुर में दिया गया है। डाक्टर इरफान अहमद को उनके गृह जनपद आजमगढ़ पहुंचने पर लोगों ने फूल माला पहना कर जोरदार स्वागत किया। स्थानीय लोगों ने कहा कि हमारे जिले को पहले लोग दूसरी निगाह से देखते थे।आज हमारा जिला क्षेत्र और प्रदेश एवं राष्ट्र में शिक्षा के नाम से जाना जाएगा।मीडिया से बातचीत में डॉक्टर इरफान अहमद ने बताया कि हमारे यहां अगर कोई भी गरीब तबके का मरीज आता है तो हमसे जो भी सहयोग होता है वह सहयोग हमारे द्वारा किया जाता है और हमेशा इसी तरह किया भी जाएगा। डॉक्टर इरफान अहमद को गरीबों की सेवा के लिए यह भारत सेवा रत्न अवार्ड 2026 दिया गया है। इरफान अहमद ने बताया कि इस भारत सेवा रत्न अवार्ड के लिए पूरे उत्तर प्रदेश में मात्र एक नाम डॉक्टर इरफान साहब का था। इस सम्मान समारोह में मुख्य रूप से दीदारगंज से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी डाक्टर कृष्णमुरारी विश्वकर्मा, रानी की सराय ब्लॉक प्रमुख विपिन सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख इसरार अहमद, पूर्व ब्लॉक प्रमुख ठेकमा भूपेन्द्र सिंह मुन्ना, वसीम अहमद चेयरमैन ख़ेतासराय,हरिमंदिर पाण्डेय,कामरेड हरिगेन पाण्डेय , मुस्तनीर फराही , ग्रामीण पत्रकार एसोशियन जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय,अबूबकर खान प्रधान फरिहा,डॉक्टर इमरान अहमद, डॉक्टर सलमान फैजी, इलियास अहमद,सोफियान अहमद, बालगोविंद यादव, नूरुद्दीन अहमद,शमीम अहमद उर्फ तालिब,फरिहा चौकी इंचार्ज चित्रांशु मिश्रा, दरोगा लच्छीराम राजभर, कांस्टेबल संजीव शर्मा, कांस्टेबल नरेन्द्र नारायण यादव, रूमान अहमद, एहसान अहमद, मोहम्मद कैफ, कामरान फैजी, मोहम्मद राशिद, विवेक कुमार,अबुल कैश फैजी, ओमप्रकाश यादव, मास्टर राकेश यादव, मानवाधिकार के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज पटेल,मोनू सिंह, सोनू सिंह,सहित क्षेत्र के हजारों की संख्या में लोग इस स्वागत समारोह में शामिल हुए।
आजमगढ़: यूजीसी के विरोध में रणबीर सेना ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को दिया ज्ञापन
आजमगढ़। यू जी सी लागूं होने से सवर्ण समाज आक्रोषित है। उसका गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है। रणबीर सेना यू जी सी के खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर इस बिल को वापस किए जाने की मांग किया। बुधवार को रणबीर सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर पाठक के नेतृत्व में सामान्य वर्ग के लोगों ने यू जी सी के विरोध में प्रदर्शन किया और अपने मांगों के समर्थन में नारे लगाए। लोगों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा और यू जी सी को काला कानून बताया। और इसे वापस लेने की मांग किया। रणबीर सेना के राष्ट्रीय महासचिव दुर्गा प्रसाद चौवे ने कहा कि यू जी सी सामान्य वर्ग के हित में नहीं है।इसे काला कानून बताया कहा की इससे सामान्य वर्ग के छात्र-छात्राओं का कैरियर खराब होगा। चेतावनी दिया की अगर काला कानून वापस नहीं होता है तो हम लोग चुप नहीं बैठेंगे। इस अवसर पर कृष्ण माधव, अभिषेक अमन, सत्यम, सौरभ संतोष ,विशाल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
आजमगढ़: निजामाबाद में न्यायिक कार्य से विरत रहे अधिवक्ता, तहसील प्रशासन पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

आज़मगढ । निजामाबाद में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी की तथा तहसील प्रशासन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। निजामाबाद तहसील में बुधवार को दी बार एसोसिएशन निजामाबाद के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए अधिवक्ता भवन में बैठक किया है और तहसील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। बैठक कर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया है। कि जब तक उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह और नायब तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं हों जाता तब तक सभी अधिवक्ता न्यायिक कार्य का विरत रहेंगे। इसकी जानकारी जिला बार एसोसिएशन को भी दी गयी। बृहस्पतिवार को सुबह बार एसोसिएशन निजामाबाद के अध्यक्ष रामप्रताप सिंह के साथ नव सदस्यीय अधिवक्ताओं कि टीम जिला अधिकारी आजमगढ़ से मुलाकात उक्त प्रकरण कि जानकारी दी जायेगी।उपजिलाधिकारी निजामाबाद चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि नायब तहसीलदार के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद होकर उनके कोर्ट कर रहे थे। उसी बात को लेकर आज वार्ता कर रहे थे। इसी बीच कुछ उत्साहित अधिवक्ता आकर नारेबाजी करने लगे हैं। और वार्तालाप का वहिष्कार कर चले गए हैं। इस अवसर पर दी बार एसोसिएशन निजामाबाद मंत्री कमलेश यादव, पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष रामाश्रय चतुर्वेदी, पूर्व अध्यक्ष खालीकुज्जमा अंसारी, पूर्व मंत्री चंद्रेश कुमार, देवेंद्र राय उर्फ दीपू,अनिल कुमार, महेन्द्र पांडेय, इशरत हुसैन, सचिन पाण्डेय, मोहनलाल, लालमन यादव, जयहिंद यादव ,विनोद यादव आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।
आजमगढ़: बुद्ध ज्योति संघ की बैठक 24 को, रविदास जयंती मनाये जाने पर बनेगी रणनीति
आजमगढ़। बुद्ध ज्योति संघ के तत्वावधान में 24 जनवरी को शाम तीन बजे से आतापुर जनईगंज बाजार स्थित डाक्टर भीमराव अम्बेडकर पुस्तकालय हाल में एक बैठक आहूत किया गया है। जिसमें संत शिरोमणि गुरु रविदास की जयंती मनाये जाने पर चर्चा किया जायेगा।संघ के कोषाध्यक्ष शेर बहादुर त्यागी ने संघ के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों एवं क्षेत्र के प्रबुद्ध जनों से बैठक में भाग लेने की अपील किया है।
आजमगढ़:सर्राफा दुकान से चोरों ने उड़ाई सोने की चेन, CCTV में कैद हुआ वारदात , जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
आजमगढ़। अहरौला बाजार में थाना से महज 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े सर्राफा की दुकान से सोने की चेन चोरी होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बाइक सवार दो अज्ञात चोर 10 ग्राम से अधिक वजन की सोने की चेन लेकर फरार हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरविंद सोनी पुत्र राजेंद्र प्रसाद सोनी, निवासी ग्राम भोगईचा, अहरौला बाजार स्थित सब्जी मंडी के पास किराए के मकान में सर्राफा की दुकान लेकर अपना व्यवसाय करते हैं। रोज की तरह मंगलवार को भी वह अपनी दुकान पर मौजूद थे। इसी दौरान करीब 3:15 बजे बिना नंबर प्लेट की होंडा साइन बाइक से दो युवक दुकान पर पहुंचे और सोने-चांदी के आभूषण दिखाने को कहा। मौका पाकर दोनों युवक दुकान से 10 ग्राम से अधिक की सोने की चेन उठा ले गए और फरार हो गए। चोरी का एहसास होते ही अरविंद सोनी ने उनका पीछा भी किया, लेकिन सब्जी मंडी क्षेत्र में मौजूद भीड़ का फायदा उठाकर चोर भाग निकले। घटना की सूचना तत्काल थाना अहरौला पुलिस को दी गई। पीड़ित द्वारा CCTV फुटेज भी पुलिस को उपलब्ध कराया गया है, जिसमें पूरी घटना कैद बताई जा रही है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल में जुट गई। गौरतलब है कि सब्जी मंडी क्षेत्र होने के कारण यहां हमेशा भारी भीड़ रहती है। इसके बावजूद थाने के इतने नजदीक हुई चोरी की इस घटना से स्थानीय व्यापारियों में दहशत का माहौल है ।
आजमगढ़: समाज में हिन्दू एकता को मजबूत करने एवं सनातन संस्कृति को संरक्षण के लिए हुआ हिन्दू सम्मेलन
जमगढ़। समाज में हिंदू एकता को मजबूत करने और सनातन संस्कृति के संरक्षण के प्रति जन जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से तहबरपुर ब्लाक के बैरमपुर में स्थित एक मैरिज हाल के परिसर में रविवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन करके हुआ। सम्मेलन के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के गोरक्ष प्रांत के सह प्रांत कार्यवाह रामविलास जी रहे। मुख्य वक्ता ने उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि इतिहास गवाह है की सनातन संस्कृति की रक्षा तभी संभव है जब हिंदू समाज जागरूक संगठित और सक्रिय रहेगा। जब जब हिंदू समाज बटा है तब तब विभाजनकारी शक्तियों ने अवसर का लाभ उठाकर भारतीय संस्कृति को चोट पहुंचयी है। मुगलों, अंग्रेजों के पश्चात आजाद भारत में भी किस प्रकार सुनियोजित योजना के तहत भारतीय शिक्षा एवं संस्कृति को चोट पहुंचाई गई उसका परिणाम अब स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। उन्होंने धारा 370, राम मंदिर वक्फ बोर्ड जैसे तमाम उदाहरण प्रस्तुत कर हिंदू जनमानस को संगठित रहने एवं सचेत रहने के लिए प्रेरित किया। मुख्य वक्ता महोदय ने समाज परिवर्तन के तहत समाज में समरसता, पर्यावरण के अनुकूल जीवनयापन, पारिवारिक मूल्यों को बढ़ावा देने के लिए कुटुंब प्रबोधन, जीवन के हर पक्ष में नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता पर जोर दिया। सम्मेलन की अध्यक्षता रामदरश यादव ने की। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संपर्क प्रमुख सतीश, सह जिला कार्यवाह बृजेश, पूर्व जिला पंचायत सदस्य रमेश सोनकर, प्रधान शशिकांत राय, प्रधान पूजा यादव, प्रधान अजय, बृजेश शर्मा, सतीश, पंकज राय, कमलाकान्त, प्रभात सोनी, आशुतोष,रजनीश, शुभम, शिव गौड़ आदि उपस्थित रहे।