गया में जमीन खरीद-बिक्री में धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक के गबन का आरोप
गया जिले में जमीन की खरीद-बिक्री के नाम पर बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी संजय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने चंदौती थाना क्षेत्र के कटारी हिल मोहल्ला निवासी संजय यादव को उसके कटारी हिल स्थित आवास से गिरफ्तार किया। आरोपी पर जमीन कारोबार में धोखाधड़ी और एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि के गबन का गंभीर आरोप है।
इस संबंध में शनिवार सुबह सिविल लाइंस थानाध्यक्ष शमीम अहमद से पूछे जाने पर बताया कि संजय यादव लंबे समय से पुलिस की नजर में था और उसके खिलाफ जमीन खरीद-बिक्री में ठगी और 420 के कई मामले दर्ज हैं। आरोपी कई महीनों से फरार चल रहा था और लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। गुप्त सूचना के आधार पर उसके आवास पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तारी की गई.
थाना अध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि संजय यादव जमीन का कारोबार करता है और स्थानीय स्तर पर उसकी पहचान एक भू-माफिया के रूप में भी की जाती रही है।
आरोप है कि उसने लोगों को सस्ते दामों पर जमीन दिलाने का लालच देकर उनसे बड़ी रकम वसूली, लेकिन बाद में न तो जमीन की रजिस्ट्री कराई और न ही पैसे वापस किए। इस तरह उसने कई लोगों को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाया। संजय यादव पर एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि के गबन का आरोप है।
मामले में कई पीड़ित सामने आए हैं, जिन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को आशंका है कि जांच के दौरान और भी पीड़ित सामने आ सकते हैं।
फिलहाल आरोपी से सिविल लाइंस थाना में पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि उसके इस नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं
तथा जमीन कारोबार में उसने किन-किन तरीकों से धोखाधड़ी की। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि जमीन खरीदने या बेचने से पहले सभी कागजातों की अच्छी तरह जांच करें और किसी भी प्रकार के प्रलोभन में न आएं। साथ ही यदि किसी के साथ इस तरह की धोखाधड़ी हुई है तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे।










Jan 03 2026, 19:22
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
6.4k